Google Account या Email Account कैसे बनाएं?

आये दिन कोई न कोई – कभी न कभी मुझसे ये ज़रूर पूछता है की Email Account Kaise Banaye या आप मेरे लिए एक EMAIL बना दीजियेगा ? और फिर अंत में वे लोग CYBER CAFE में कुछ रुपये देकर अपने लिए एक EMAIL बनवा लेते हैं ! कुछ रूपये सिर्फ इसलिए दे देते हैं की उन्हें एक EMAIL बनाने नहीं आता, जो की एक बहुत ही आसान काम है! कोई भी व्यक्ति चाहे एकदम आसानी से अपना EMAIL खुद से बना सकता है !

नमस्कार दोस्तों, मै हसीब आलम आपकी खिदमत में फिर से हाज़िर हूँ एक जानकारी लेकर, आज हम Email Account Kaise Banaye इसके बारे विस्तार से जानेंगे! और मै आपको यकीन दिलाता हूँ की इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप आसानी से अपना EMAIL खुद से बना पाएंगे और दूसरों की भी मदद कर पायेंगे !

Email Account Kaise Banaye

मुझे बेहद ख़ुशी है आज आप और हम सभी अपना काम खुद से करने की क्षमता रखते हैं, और रखे भी क्यों न, आखिर ऐसा कौन सा काम है जो एक इंसान नहीं कर सकता! अब बिना वक्त जाया किये अपनी टॉपिक पर आते हैं!

“सबकुछ करना आसान है, अगर हम चाहें तब!”

Email Account Kaise Banaye (How To Create An Email) आइये जानते हैं

आपको तो पता होगा की Gmail, Yahoo Mail, Outlook और Rediffmail इनके जैसे और भी हमे Email Address प्रदान करते हैं ! इन सभी में सबसे पहले Gmail का नाम आता है, तो आज हम Gmail Account बनाने के बारे में जानेंगे ! तो फिर आइये एक-एक स्टेप से जानते हैं!

ये टुटोरिअल लैपटॉप /डेस्कटॉप ब्राउज़र पर बनाया गया है, मोबाइल से बनाने पर अलग इंटरफ़ेस हो सकते हैं!

STEP 1 सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करें, और फिर www.google.com पर जाइए! अब आपको कुछ इस तरह का Screenshot दिखाई देगा जिसमे आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना है:

Email Account Kaise Banaye
Email Account Kaise Banaye


STEP 2 अब आपको Create account पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको Screenshot में दिखाए गए Form की तरह एक नया Tab खुलेगा जिसे आपको हमारे निर्देशानुसार भरना होगा:

Email Account Kaise Banaye
Email Account Kaise Banaye

1. आपका पहला और आखिरी नाम डालिए! उदाहरण के तौर पर, अगर आपका पूरा नाम Haseeb Alam है तो आपका (FIRST NAME)पहला नाम Haseeb और (LAST NAME)आखिरी नाम Alam होगा!

2. अपना USERNAME यानि जिस नाम से अपना EMAIL बनाना चाहते है उसे लिखिए! जैसे की मान लीजिये की आपको haseebalam@gmail.com के नाम से EMAIL बनानी है, तो आप बॉक्स में सिर्फ haseebalam ही लिखिए! USERNAME उपलब्ध न होने की स्थिति में अपने नाम में कोई अंक लगा दें! जैसे की haseebalam52, haseebalam147 इत्यादि!

3. अब एक अच्छा और मजबूत Password चुनकर भरिये! याद रखिये आपका Password काफी मजबूत होना चाहिए जो दूसरों को आसानी से समझ में ना आये!

कृपया करके अपने Passwords को किसी को भी नहीं बताये, किसी को नहीं मतलब अपनी गर्लफ्रेंड को भी नहीं ! ????

4. अपना जन्मदिन लिखिए (महिना-तारीख-वर्ष) के फॉर्मेट में!

5. आपका लिंग (Gender) क्या है? यदि आप पुरूष हो तब Male को या अगर आप महिला हो तब Female को चुनिए!

6. अब आप अपना Mobile Number को डालिए! और हाँ, आपके द्वारा डाला गया Mobile Number वर्तमान में चालु रहना चाहिए! इसलिए आपसे अनुरोध है जो नंबर आपका चालु हालत में है उसे ही डालिए!

7. अगर आपके पास वर्तमान में कोई EMAIL है तो उसे डालिए, आप चाहें तो अपने किसी दोस्त का भी ईमेल डाल सकते हैं! जोकि आपके लिए आपके Account को Recover करने में काम आएगा!

8. स्थान चुने की आप किस देश में रहते हैं, यदि आप भारत में रहते है तो INDIA को चुनिए और Next step पर क्लिक करिए!

इसे भी जानिए: जानिए पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका – आपके मोबाइल से!

STEP 3 Email Account Kaise Banaye के इस स्टेप आपको कुछ नहीं करना है आपको बस Google के Terms को Accept करना है और थोडा इंतजार करना है! नीचे दिए Screenshots को देखकर उसे Follow करें!

Email Account Kaise Banaye
Email Account Kaise Banaye
Email Account Kaise Banaye


STEP 4 इस स्टेप में आपको अपने Mobile Number को Verify करना होगा, Screenshots पर ध्यान दीजिये और अपने Mobile Number को Verify करिए:

Email Account Kaise Banaye
Email Account Kaise Banaye

1. अपना Mobile Number को डालिए जिसे आपने पहले डाला हुआ था अथवा जिसे आप Verify करवाना चाहते हैं!

2. आप चुनिए की आप अपने Mobile Number को किस प्रकार से Verify करवाना चाहते हैं? अगर आप SMS के जरिये करना चाहते है तो Text message (SMS) वाला विकल्प को चुने अन्यथा Voice Call को चुने फिर Continue के बटन पर क्लिक करें!

3. आपने जो Mobile Number को डाला था उसपर एक Message आया होगा! Message में छः अंक का CODE मिलेगा जिसे आपको बॉक्स में डाल कर अपने Mobile Number को Verify करने के लिए Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिये! अब आपका Mobile Number सत्यापित हो चूका है!

कभी-कभी Message को आने में कुछ समय लग सकता है इसलिए थोडा धैर्य रखे!

STEP 5 निचे के दोनों Screenshots को देखिये, लगता है आपका EMAIL तैयार है! जी हाँ सही समझा आपने अब आपका EMAIL बन चूका है! बधाई हो आपको आपने आपना ईमेल खुद से बना लिया ???????????? !!!

Email Account Kaise Banaye
Email Account Kaise Banaye

इसे भी जानिए: सिर्फ तीन कदम और आपका फ़ोन हो जायेगा अनलॉक – अभी जानिये!

आज हम Email Account Kaise Banaye (How To Create An Email) के बारे में जान चुके हैं|

तो दोस्तों आज का मेरा पोस्ट आपको कैसा लगा? क्या आप इस टुटोरिअल को समझ चुके हैं या नहीं? अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो अभी कमेंट करिए! जानकारी अछि लगी तो शेयर करिए अपने दोस्तों के साथ ताकि वो भी खुद से Email बना सके, धन्यवाद !!!

आप चाहें तो हमारा WhatsApp Group को भी ज्वाइन कर सकते हैं: अभी ग्रुप का सदस्य बनिए

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

2 thoughts on “Google Account या Email Account कैसे बनाएं?”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel