आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलेगा? – गरीब आदमी को भी मिलेगा

आधार कार्ड पर ₹50000 का लोन चाहिए? रु 50000 का लोन कैसे मिलेगा 2023 में: आज के समय में हर व्यक्ति को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है और इसके लिए हर व्यक्ति कड़ी मेहनत करता है। लेकिन फिर भी कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जिससे व्यक्ति के खर्चे पूरे नहीं हो पाते। ऐसी स्थिति में दूसरों से उधार मांगने में भी शर्म आती है।

ऐसे में कई सारे लोग सोचते हैं कि उन्हें 50000 का लोन मिल जाए ताकि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। लेकिन कम जानकारी होने की वजह से उन्हें पता नहीं लग पाता कि ₹50000 का लोन कैसे लिया जाता है।

₹50000 का लोन कैसे मिलेगा

ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड पर 50,000 का लोन कैसे लें। इसके लिए आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

आप क्या-क्या जानेंगे?

₹50000 का लोन लेने के लिए शर्तें और योग्यता

बैंक द्वारा 50000 का लोन देने के लिए कुछ पात्रता मापदंड तय किए जाते हैं जो कि अलग-अलग बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन ज्यादातर बैंकों द्वारा निम्नलिखित पात्रता मापदंड तय किए जाते हैं:-

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होने चाहिए।
  • आवेदक के पास किसी तरह का रोजगार भी होना आवश्यक है।

तत्काल 50000 का लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

50000 का लोन दे दे समय बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा कुछ दस्तावेज भी लिए जाते हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोन एक विश्वसनीय व्यक्ति को ही दिया जा रहा है। आप अगर 50000 का लोन लेने जा रहे हैं तो आपको भी कुछ दस्तावेज देने होंगे जिनके बारे में जानकारी निम्न बताई गई है:-

  • पहचान पत्र
  • पता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

तुरंत 50,000 का लोन चाहिए? आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे लेते हैं?

आजकल इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे मोबाइल ऐप उपलब्ध हो चुके हैं जहां पर आप 50000 का लोन मिनटों में ले सकते हैं। उनमें से कुछ पर्सनल लोन एप्स के बारे में हम आपको निम्न जानकारी देंगे जिनमें ब्याज दरें भी कम होगी और आपको लोन चुकाने में भी आसानी रहेगी। अब बारी बारी से हम इन एप्स के बारे में जानेंगे।

1. पेटीएम मनी से 50000 का लोन पाए

50000 का लोन कैसे मिलेगा

पेटीएम को भारत का नंबर वन पेमेंट एप माना जाता है जिसमें हाल ही में लोन की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। यदि आपने पेटीएम की केवाईसी कंप्लीट कर रखी है तो आप इसमें चुटकियों में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कि 5 मिनट के अंदर आपको प्राप्त भी हो जाएगा।

एक और खास बात इसकी यह है कि इसमें ब्याज दरें भी काफी कम रखी गई है जिसकी वजह से आपको लोन चुकाने में आसानी भी रहेगी। सिंपल यूजर इंटरफेस होने के कारण आपको लोन के लिए आवेदन करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी।

Paytm Money का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹500000 तक
अवधि18 से 36 महीने
ब्याज दर0% interest for up to 30 days
प्रक्रिया शुल्कZeroT
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक25 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

Paytm Money की विशेषताएं

  • 2 मिनट में ही 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  • लोन की राशि Instantly हमें प्राप्त हो जाती है।
  • लोन के अलावा Recharge, Bill Payment और Money Transfer आदि जैसे कार्य कर सकते हैं।
  • अपनी सुविधा के अनुसार लोन की अवधि का चयन कर सकते हैं।
  • अपने Credit Score को इसी एप में चेक किया जा सकता है।

Paytm Money से 50000 का लोन कैसे लें?

  1. सबसे पहले तो आपने अपने मोबाइल में ऐप में अपना अकाउंट बनाना है और KYC को कंप्लीट कर लेना है।
  2. इसके बाद पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करके लोन के लिए आवेदन करें।
  3. अब आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरनी है जिसके बाद आपको लोन ऑफर मिलेगा।
  4. यदि आप लोन लेने के इच्छुक हैं तो टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करने के बाद Proceed पर क्लिक कर लें।
  5. अन्य कुछ जानकारी भरने के बाद आपको लोन मिल जाएगा।

2. गूगल पे पर ₹50000 का लोन लें

50000 का लोन कैसे मिलेगा

एक पुरानी कंपनी होने की वजह से गूगल का नाम सुनते ही हमारे मन में एक ऐसा विश्वास उत्पन्न होता है कि यहां से लोन लेने के लिए हमें कोई चिंता नहीं करनी पड़ती। मिनट भर में ही आप 50000 का लोन ले सकते हैं जो कि तत्काल आपके खाते में जमा हो जाता है।

हालांकि गूगल यह ऑफर केवल उन्हीं लोगों को प्रदान करता है जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। गूगल Personal Loan की इस सुविधा को 15000 से भी अधिक Pin Code पर प्रदान करता है जिसका लाभ उठाते हुए आप मिनटों में लोन ले सकते हैं।

Google Pay का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹150000 तक
अवधि6 से 18 महीने
ब्याज दर1.33% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 8 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 13,500 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

Google Pay की विशेषताएं

  • इसकी मदद से Contactless Payments कर सकते हैं।
  • कुछ ही Steps में पता कर सकते हैं कि लोन के लिए योग्य हैं भी या नहीं।
  • लोन के लिए ब्याज दरें काफी कम देनी पड़ेंगी।
  • Payments करके Cashback भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • कुछ ही मिनटों में लोन की राशि प्राप्त हो जाती है।

Google Pay से 50000 का लोन कैसे लेंते हैं?

  1. Download करने के बाद इसमें अपना नया अकाउंट बना ले।
  2. होम पेज पर लोन लिखकर सर्च करें।
  3. यहां पर आप अपनी लोन एलिजिबिलिटी देख सकते हैं।
  4. यदि आप लोन के लिए योग्य है तो कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत बैंक अकाउंट में लोन मिल जाएगा।


3. बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)

50000 का लोन कैसे मिलता है

यदि आप मोबाइल और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj Finserv बहुत कारगर साबित हो सकता है। इस ऐप के द्वारा हम 50000 का लोन इससे अधिक राशि के लिए लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

वैसे तो इस ऐप का यूजर इंटरफेस ही इतना सरल है कि लोन लेने में आपको कोई भी समस्या नहीं आएगी। परंतु फिर भी अगर आपके सामने कोई समस्या आती है तो आप इनके Customer Support को संपर्क कर सकते हैं जो लोन लेने में आपकी हर तरह की सहायता करेंगे।

Bajaj Finserv का विवरण

ऋण की राशि₹7000 से लेकर ₹400000 तक
अवधि3 से 18 महीने
ब्याज दर2.25% प्रतिमाह
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 58 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

Bajaj Finserv की विशेषताएं

  • मोबाईल एप में ही अपना Credit Score चेक कर पाएंगे।
  • लोन के लिए Minimal Documents की जरूरत होगी।
  • EMI के साथ आसानी से लोन को चूका सकते हैं।
  • अपनी Investments की जानकारी भी आप इसी एप में देख सकते हैं।
  • लोन के अलावा Recharge, Bill Payments और Ticket Booking आदि जैसे कार्य भी इसी एप में किये जा सकते हैं।

Bajaj Finserv पर 50000 का लोन कैसे अप्लाई लें?

  1. इस प्रक्रिया में आप का सबसे पहला काम है Bajaj Finserv को डाउनलोड करना।
  2. यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई कीजिए।
  3. अब आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी।
  4. इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार आप किसी भी लोन योजना का चयन कर सकते हैं।
  5. दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद आपको लोन बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा।


4. कैश ई लोन देगा 50000 रु का पर्सनल लोन

50000 का लोन कैसे मिलता है

CASHe एक RBI द्वारा Approved ऐप है जो कि भारत के लगभग सभी शहरों में लोन की सेवाएं प्रदान करता है। इस ऐप को वर्ष 2016 में लांच किया गया है और अब तक 2000 करोड रुपए से भी ज्यादा कालोन यह लोगों को प्रदान कर चुके हैं।

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो चुटकियों में ही आप ₹7000 से लेकर ₹400000 तक का लोन ले सकते हैं जिसके लिए आप को सैलरी स्लिप की भी आवश्यकता नहीं होगी। इन्हीं कुछ कारणों की वजह से इसे Best Loan App भी कहा जाता है।

CASHe का विवरण

ऋण की राशि₹7000 से लेकर ₹400000 तक
अवधि3 से 18 महीने
ब्याज दर2.25% प्रतिमाह
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 58 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

CASHe की विशेषताएं

  • लोन के लिए हमें कोई Security या Guarantee देने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • Approval मिलते ही तुरंत Loan Amount आपके खाते में जमा हो जाएगा।
  • इस एप में आपको Pay Later का फीचर भी मिलेगा।
  • लोन लेने पर आपका Credit Score बढ़ता है।
  • अन्य एप्स के मुकाबले इस एप में ब्याज दरें काफी कम हैं।

CASHe से तुरत ₹50000 का लोन कैसे लें?

  1. सर्वप्रथम इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद गूगल के माध्यम से इसमें साइन अप कर लीजिए।
  2. अब Get Loan पर क्लिक करें और अपनी बेसिक डीटेल्स भरें।
  3. साथ ही साथ आपको अपने बैंक खाते की भी जानकारी भरनी होगी।
  4. तब आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार आपको लोन ऑफर मिलेगा।
  5. लोन ऑफर के तहत आप मिनटों में लोन को प्राप्त कर सकते हैं।


5. मनी व्यू पर 50000 का लोन (Money View)

50000 का लोन कैसे मिलेगा

इंटरनेट से 50000 का लोन लेने की बात हो और Money View का नाम ना आए, यह तो नामुमकिन है। क्योंकि इस एप के द्वारा बहुत कम समय में ₹1000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है। इसलिए इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

इस ऐप की एक और खास बात मुझे यह लगी कि इसमें ब्याज दरें भी काफी कम रखी गई है जिसकी वजह से आप आसानी से अपने लोन को चुका पाएंगे। Quick Loan Process की वजह से लोगों के बीच यह ऐप आजकल काफी प्रचलित हो रहा है।

Money View का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹150000 तक
अवधि6 से 18 महीने
ब्याज दर1.33% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 8 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 13,500 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

Money View की विशेषताएं

  • क्रेडिट स्कोर की बजाय इनका Own Credit Model तैयार किया गया है।
  • लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  • आपसे किसी भी तरह के Hidden Charges नहीं लिये जाएंगे।
  • 24 घंटे में आपको Loan Amount मिल जाएगा।
  • लोन बहुत जल्दी Approve हो जाता है।

Money View पर तत्काल 50,000 लोन कैसे मिलेगा?

  1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके बाद ऐप में रजिस्ट्रेशन करके अपनी पर्सनल जानकारी भरिए।
  3. अन्य कुछ जानकारी भरने के बाद आपको लोन के लिए आवेदन कर देना है।
  4. यदि आपका लोन आवेदन अप्रूव हो जाता है तो उसे आप स्वीकार कर सकते हैं।
  5. लोन की राशि आपके बैंक में जमा हो जाएगी।

6. एचडीएफसी लोन असिस्ट द्वारा 50 हजार का लोन पाए

भारत के सबसे प्रचलित प्राइवेट बैंकों में शुमार HDFC आजकल अपने मोबाइल एप के द्वारा भी लोन प्रदान कर रहा है। यदि आप HDFC के ग्राहक हैं तो आप 50000 के लोन के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

अपने ग्राहकों को HDFC बैंक मात्र 10 सेकेंड के समय में ही पर्सनल लोन प्रदान करता है। HDFC Loan Assist ऐप से आसानी से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है जो कि 4 घंटे के भीतर आपको प्राप्त हो जाएगा।

HDFC Loan Assist का विवरण

ऋण की राशि₹50000 से लेकर ₹6000000 तक
अवधि12 से 60 महीने
ब्याज दर10.5% – 21.00% p.a.
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 2.50 प्रतिशत तक
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क2% of the overdue amount per month

HDFC Loan Assist की विशेषताएं

  • कुछ ही Steps के अंदर लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
  • लोन के बारे में हर तरह की जानकारी इस एप में मिलेगी।
  • Online Shopping के लिए भी इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • समय समय पर Loan के भुगतान के लिए इनका एप आपको Alert करता है।
  • बैंकिंग सेवाओं के अलावा इस एप द्वारा Investments भी कर सकते हैं।

HDFC Loan Assist से 50 हजार का लोन कैसे लें?

  1. अपने 6 अंकों के पासवर्ड के साथ सबसे पहले इस ऐप में लॉगिन करें।
  2. यहां पर Loans & Cards के सेक्शन में आएं।
  3. इसके बाद पर्सनल लोन का विकल्प चुने।
  4. अब आपको अप्लाई ना ओके बटन पर क्लिक कर देना है।
  5. इसके बाद आपको KYC को कंप्लीट करना है।
  6. अब बैंक द्वारा लोन के लिए आपको संपर्क किया जाएगा और लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

7. आईसीआईसीआई ऑनलाइन लोन (ICICI Bank iMobile)

हर तरह की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हम ICICI iMobile पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जोकि मिनटों में ही हमें प्राप्त हो जाता है। अपने क्रेडिट स्कोर के हिसाब से आप ₹25000 से लेकर ₹250000 तक का लोन ले सकते हैं।

अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ICICI कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है और ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार ही लोन चुकाने की अवधि का चयन कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ICICI से लोन लेने के लिए आपके पास कोई ना कोई रोजगार जरूर होना चाहिए।

ICICI Bank iMobile का विवरण

ऋण की राशि₹50000 से लेकर ₹5000000 तक
अवधि3 से 18 महीने
ब्याज दर10.75% – 19.00% p.a.
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 2.50 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय30,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 58 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

ICICI Bank iMobile की विशेषताएं

  • मिनट भर में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अपने बैंक खाते की Statement इसी एप में चेक कर सकते हैं।
  • एप में चेक कर सकते हैं कि सबसे नज़दीकी ICICI ATM कहां पर है।
  • बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • Customer Support आपकी हर तरह से सहायता करता है।

ICICI Bank iMobile से 50000 का लोन कैसे मिलता है?

  1. अपने मोबाइल में ICICI iMobile App को ओपन कर लें।
  2. अपना पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर अपनी पात्रता जाचे।
  3. इसके बाद अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन की राशि और अवधि का चयन करें।
  4. अपने पर्सनल लोन की स्वीकृति स्थिति की जांच कीजिए।
  5. यदि लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके बैंक खाते में यह जमा हो जाएगा।

8. कोटक 811 लोन पर 50,000 का लोन अप्लाई करें

व्यवसायिक या फिर परसनल कोई आवश्यकता के लिए आपको धन चाहिए तो कोटक महिंद्रा बैंक से ₹50000 का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं। केवल 50000 ही नहीं, बल्कि वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए 4000000 रुपए तक का लोन कोटक महिंद्रा बैंक प्रदान करता है।

लोन की आसान प्रक्रिया के साथ-साथ आपको दस्तावेज भी न्यूनतम ही चाहिए होंगे। इसके लिए आप कोटक 811 एप पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ब्याज दरें कम होने की वजह से बहुत सारे लोग Kotak 811 से लोन प्राप्त करना पसंद करते हैं।

Kotak 811 का विवरण

ऋण की राशि₹50000 से लेकर ₹2500000 तक
अवधि12 से 60 महीने
ब्याज दर10.50% – 16.99% p.a.
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 2.50 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय25,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क3% of the overdue amount per month

Kotak 811 की विशेषताएं

  • बड़ी ही आसानी से इस एप से लोन लिया जा सकता है।
  • Loan के अलावा अन्य Banking Services का लाभ ले सकते हैं।
  • Digital Transactions के लिए कोई भी Charges नहीं लिये जाते।
  • Recharge और Money Transfer आदि के लिए भी इस एप का उपयोग किया जा सकता है।
  • लोन के लिए बहुत कम ब्याज दरें देनी होंगी।

Kotak 811 से 50,000 रुपये का ऋण कैसे लें?

  1. अपने फोन में Kotak 811 को डाउनलोड करने के बाद अपने बैंक खाते के साथ इसमें लॉगिन करें।
  2. होम पेज पर से अब लोन के विकल्प का चयन करें।
  3. अपनी बेसिक जानकारी को भरने के बाद कुछ आवश्यक दस्तावेज आपको सबमिट करने होंगे।
  4. इसके बाद अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन की अवधि राशि का चयन कर सकते हैं।
  5. यदि लोन अप्रूव होता है तो आपके बैंक खाते में यह जमा हो जाएगा।

9. एक्सिस बैंक लोन ऐप (Axis Bank Mobile App)

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है

Axis भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जिसके मोबाइल एप के द्वारा हम आसानी से 50000 का लोन ले सकते हैं। Axis हमें पर्सनल और सुरक्षित लोन देता है जिसके लिए हमें किसी सिक्योरिटी या फिर गारंटी की भी जरूरत नहीं होती।

आप विभिन्न उद्देश्यों के लिए इस एप के द्वारा लोन ले सकते हैं और लोन की राशि को अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग में ला सकते हैं। कुल मिलाकर Axis Bank Mobile App हमें हर तरह का लोन प्रदान करता है।

Axis Bank Mobile App का विवरण

ऋण की राशि₹50000 से लेकर ₹1500000 तक
अवधि12 से 60 महीने
ब्याज दर10.25% – 21% p.a.
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 2 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क2% of the overdue amount per month

Axis Bank Mobile App की विशेषताएं

  • आसान प्रक्रिया के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सभी उपलब्ध Loans के बारे में जानकारी इसी एप में मिल जाती है।
  • लोन के Outstanding Amount के बारे में इसी एप में पता लग जाता है।
  • लोन की Statement के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Recharge और Bill Payments जैसे अन्य कार्य भी कर सकते हैं।

Axis Bank Mobile App से ₹50000 का कर्ज़ कैसे मिलेगा?

  1. आपने सर्वप्रथम इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
  2. अब इसमें Loan Apply पर क्लिक करके कुछ Basic Details भरें।
  3. कुछ आवश्यक दस्तावेज भी आपको सबमिट करने होंगे।
  4. इसके बाद बैंक के अधिकारियों द्वारा आपको संपर्क किया जाएगा।
  5. यदि सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन हो जाती है तो आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि क्रेडिट कर दी जाएगी।

10. धनि शॉपिंग लोन (Dhani)

आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा

पेटीएम की तरह ही Dhani भी एक पेमेंट ऐप है जिसमें हम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में हमें लोन मिल जाएगा। दिसंबर 2017 में इस ऐप को लांच किया गया था जो कि आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है।

यदि आपको कोई परेशानी है या अचानक 50000 की जरूरत पड़ती है तो आप तुरंत Dhani ऐप को ओपन करके लोन के लिए आवेदन कर देना है। यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो कुछ ही मिनटों में आपको लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी।

Dhani का विवरण

ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹1500000 तक
अवधि3 से 24 महीने
ब्याज दर13.99% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹400 + GST

Dhani की विशेषताएं

  • सरल User Interface की वजह से लोन लेना बहुत आसान है।
  • लोन के अलावा Payments के लिए भी इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पेमेंट करने पर यह एप हमें Cashback भी देता है।
  • इस एप के माध्यम से Mutual Funds में भी Investment कर सकते हैं।
  • लोन की ब्याज दरें काफी कम होती हैं।

Dhani पर 50000 का उधार लोन कैसे लेते हैं?

  1. Dhani को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन कर लीजिए।
  2. अब इसमें उस लोन राशि का चयन करें जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  3. आपको अब अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी।
  4. अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को भी सबमिट करना होगा।
  5. सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि जमा कर दी जाएगी।

बैंक से 50000 का लोन कैसे मिलता है?

बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपको वह दस्तावेज एकत्रित कर लेने हैं जो एक लोन लेने के लिए आवश्यक होते हैं। इसके बाद आप अपने नजदीकी किसी बैंक में जाकर 50000 के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों की पुष्टि की जाएगी और आपके सिबिल स्कोर को चेक किया जाएगा। सारा कुछ चेक करने के बाद यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको लोन दे दिया जाएगा। इसके लिए कई बैंक Processing Fees भी लेते हैं।

आपकी सहायता के लिए हमने निम्न सभी बैंकों की ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी दी है ताकि आपको एक अच्छा और कम ब्याज वाला लोन मिलने में आसानी हो सके:-

Bankinterest RateProcessing Fee
State Bank of India10.65% – 13.65% p.a1.50%
HDFC Bank10.5% – 21.00% p.a.2.50%
ICICI Bank10.75% – 19.00% p.a.2.50%
Yes Bank10% – 24% p.a.6.50%
Axis Bank10.49% से शुरूUp to 2%
Kotak Mahindra Bank10.99% से शुरूUp to 3%
Tata Capital12% p.a.- 21% p.a.1.5% -2%
Bank of Baroda10.50% – 12.50% p.a.Up to 2%
IDBI Bank10.25% – 13.00% p.a.unknown
Punjab National Bank10.15% p.a. से शुरू1.00%
Central Bank of India11.75% p.a. से शुरू1%
Bank of Maharashtra9.25% p.a. से शुरू1%
IndusInd Bank10.49% – 26.5% p.a.3%
Canara Bank13% – 14.15% p.a.1%

आधार कार्ड से ₹50,000 का लोन कैसे मिलता है?

आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए आपको आधार के साथसाथ कुछ अन्य दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और इनकम प्रूफ आदि को तैयार करना है। यह सारे दस्तावेज एकत्रित करने के बाद आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना है और 50000 के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर देना है।

इसके बाद बैंक की तरफ से आपकी जानकारी देखी जाएगी और आपका सिबिल स्कोर अभी चेक किया जाएगा। लोन के लिए यदि आप योग्य होंगे तो आपको लोन दे दिया जाएगा।

यदि आप बैग की लंबी प्रक्रियाओं का सामना नहीं करना चाहते तो इंटरनेट से आप किसी लोन देने वाला ऐप को डाउनलोड करके उसमें 50000 के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेज जमा करने के बाद कुछ ही मिनटों में आपको लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी।

इन सबके अलावा आप भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत भी 50000 के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।

पैन कार्ड पर तत्काल 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

हम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से आधार कार्ड पर 50000 का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड और इनकम प्रूफ जैसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एकत्रित करना होगा।

सभी दस्तावेज एकत्रित करने के बाद आप मोबाइल ऐप में ऑनलाइन या फिर बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ा है तो आपको इसमें अपनी सुविधा के अनुसार एक सही लोन देने वाला बैंक या फिर मोबाइल ऐप का चयन करने में आसानी होगी।

दस्तावेजों को चेक करने के बाद यदि आप लोन के लिए योग्य होते हैं तो आपको लोन प्रदान किया जाता है जिसमें 5 मिनट से लेकर 3 से 4 दिन तक का समय लग सकता है। इस लोन का आप अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं।

PMSVAnidhi Yojana से 50000 का लोन चाहिए कैसे मिलेगा?

जो लोग दिहाड़ी और मजदूरी करने वाले गरीब लोग हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए 50000 का लोन लेना चाहते हैं तो वह आसानी से PMSVAnidhi Yojana का उपयोग करके 50000 का लोन ले सकते हैं जिसमें आपको केवल अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड वेरीफाई करना होता है।

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें लोन लेने के लिए किसी भी करंट और सिक्योरिटी की भी जरूरत नहीं पड़ती। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से PMSVAnidhi Yojana के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि इस योजना के अंतर्गत आपने ₹10000 का लोन लिया है तो आप पहले इस लोन को छुपा सकते हैं और बाद में ₹20000 के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह इस योजना में ₹50000 के लोन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

PMSVAnidhi Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर से ही आप ₹50000 के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस लोन के लिए योग्य है तो आसानी से अपने दस्तावेजों को सबमिट करके ₹50000 लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।

50,000 के लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

अमूमन देखा जाए तो यदि आप बैंक से 50 हजार का लोन लेते हैं तो आपको सलाना 20-50% तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता हैं। लेकिन फ़िलहाल तो आप मोबाइल से लोन ले सकते हैं काफी काम ब्याज दर में अर्थात आप 12% ब्याज दर में 10000 का लोन से लेकर 50000 तक का लोन मिल सकता है।

50000 का लोन कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?

वैसे तो हमें जब आवश्यकता होती है तभी लोन प्राप्त करते हैं। लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो सोचते हैं कि यदि हमें ₹50000 का लोन मिल गया तो उसका उपयोग कहां करेंगे। इसलिए अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि 50000 का लोन आप कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं:-

  • आपातकालीन स्थिति में दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए।
  • बड़ी खरीदारी करने के लिए।
  • किसी के कर्ज को चुकाने के लिए।
  • अपने घर की Renovation करवाने के लिए।
  • शादी का खर्च।
  • किसी निजी काम के लिए।
  • अपने कॉलेज या फिर ट्यूशन की फीस भरने के लिए।
  • चलती लागत को कवर करने के लिए।
  • किसी यात्रा पर जाने के लिए।

50000 का लोन लेने के फायदे

वैसे तो 50000 का लोन लेना अपने आप में ही एक फायदा है क्योंकि इसके द्वारा हमारी जरूरत पूरी हो जाती है। लेकिन इसके और भी हमें कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं जिनमें से कुछ फायदा की जानकारी हम निम्नलिखित आपको प्रदान करने जा रहे हैं:-

  • अपनी सुविधा के अनुसार अवधि और लोन की राशि का चयन कर सकते हैं।
  • बहुत सारे एप्स 50000 का लोन प्रदान करते हैं जिसकी वजह से हम घर पर बैठे ही आसानी से लोन ले सकते हैं।
  • यदि आप अच्छे से रिसर्च करके लोन लेते हैं तो आपको ज्यादा ब्याज दरें भी नहीं देनी पड़ेंगी।
  • टेक्नोलॉजी के विस्तार की वजह से आज ऑनलाइन लोन लेना इतना आसान हो चुका है कि 5 मिनट के अंदर ही ही आपके खाते में जमा हो जाएगा।

50000 का लोन लेते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें

यदि आप बिना सोचे समझे कहीं से भी 50000 का लोन ले लेते हैं तो आपको बाद में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लोन लेने से पहले कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। उनमें से कुछ बातों की जानकारी निम्न बताई गई है:-

  • कहीं से भी लोन लेने से पहले उस Loan के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त कर लें ताकि बाद में आपके लिए कोई मुश्किल ना आए।
  • यदि आप किसी मोबाईल एप द्वारा लोन लेने जा रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि एप NBFC द्वारा Approved की गई हो।
  • चीनी लोन एप्स द्वारा लोन प्राप्त करने से बचें।
  • वह व्यक्ति जो बीच में कमीशन प्राप्त करता है, उससे कभी लोन ना लें। क्योंकि इससे आपको ज़्यादा ब्याज देना होगा।

सवाल जवाब – तुरंत 50000 का लोन कैसे मिलता है

50000 के लोन के बारे में हम इतनी सारी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं कि इससे संबंधित मन में सवाल पैदा होना आम सी बात है। इनमें से कुछ सवाल तो लोगों के कॉमन ही होते हैं जिनके बारे में हम निम्न चर्चा करने वाले हैं।

₹50000 का लोन मिलने में कितना समय लगेगा?

50000 का लोन लेने में समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां से लोन ले रहे हैं। जैसे कि यदि आप किसी मोबाइल ऐप से लोन लेते हैं तो पांच 10 मिनट का समय लगता है। परंतु अगर आप किसी बैंक से लोन ले रहे हैं तो 2 से 3 दिन तक का समय लग सकता है।

तुरंत 50,000 का लोन लेने के लिए कितना CIBIL Score चाहिए?

50000 का लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए। इससे कम सिबिल स्कोर होने पर आपको लोन मिल तो सकता है लेकिन उसके लिए आपको ज्यादा ब्याज दरें चुकानी पड़ सकती हैं।

मुझे कम ब्याज पर 50000 का लोन लेना है, क्या करना होगा?

अपने नजदीकी सभी बैंकों की ब्याज दरें मालूम कर ले। उसके बाद जो भी बैंक आपकी सुविधा के अनुसार कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है वहां से आप लोन ले सकते हैं।

50,000 का लोन चाहिए, क्या करना होगा?

यदि आपको 50000 का लोन चाहिए तो अपने नजदीकी किसी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा आप किसी लोन देने वाले एप के द्वारा भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

क्या आधार कार्ड से 50000 से कम लोन मिल सकता है?

जी हां! इंटरनेट पर हमें बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे किसने आधार कार्ड से 50000 से कम लोन मिल जाएगा। इन एप्स में आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन की राशि और अवधि का चयन कर सकते हैं।

आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन किसी बढ़िया लोन देने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको आधार कार्ड के साथ अन्य कुछ दस्तावेज सबमिट करने होंगे। लोन के लिए योग्य होने पर लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

यदि मेरा सिबिल स्कोर कम है तो क्या मुझे 50000 का लोन मिल पाएगा?

यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो लोन मिलने में आपको परेशानी हो सकती है। परंतु फिर भी अगर आपको लोन मिल जाता है तो उसके लिए आपको ज्यादा ब्याज दरें देनी होंगी।

यदि 50,000 का लोन चाहिए तुरंत तो क्या कर सकते हैं?

यदि आपको तुरंत ही 50000 का लोन चाहिए तो आप पेटीएम ऐप पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में आपको 5 मिनट के अंदर अंदर 50000 का लोन मिल जाएगा।

मुझे 50,000 का लोन चाहिए, उसके लिए कौनसे Documents चाहिए होंगे?

50,000 कार लोन लेने के लिए आपको आधार, कार्ड पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक खाते की स्टेटमेंट और पहचान पत्र आदि जैसे दस्तावेज चाहिए होंगे।

Conclusion

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपके पास स्थिर आय है तो आपके लिए 50000 का लोन मिला कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन आपको यह जरूर सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप जहां से भी लोन प्राप्त करना चाहते हैं वह एक NBFC द्वारा Approved कंपनी हो।

ताकि लोन लेने के बाद आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस लेख में हमने आपको ऐसे बहुत सारे तरीके बता दिए हैं जिनसे आप ₹50000 का लोन आसानी से ले सकते हैं।

यह आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें वाली जानकारी अगर आपके लिए यूज़फुल है तो इस लेख को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर Share करें।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel