बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा? | बिना ब्याज का लोन कौन सा है?

बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा: जैसे ही हमारे सामने कोई आर्थिक स्थिति आती है तो हमारे मन में सबसे पहले बैंक से लोन लेने का ब्याज आता है। लेकिन आजकल बैंक द्वारा लोन की ब्याज दरें ही इतनी बढ़ चुकी है कि उसे चुकाना मुश्किल हो जाता है।

बिना ब्याज के लोन कैसे ले

परंतु इस समस्या के निवारण के लिए हम आपको बताएंगे कि बिना ब्याज का लोन कौन सा है। इससे आपके लोन की कीमत काफी कम हो जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

आप क्या-क्या जानेंगे?

बिना ब्याज के लोन लेने के लिए पात्रता 

लोन के लिए आपकी योग्यता को चेक करने के लिए लोन देने वाली कंपनी द्वारा कुछ पात्रता मानदंड तय किए जाते हैं। इन पात्रता मापदंडों पर खरा उतरने पर ही आपको लोन मिलता है। अधिकांश बैंकों द्वारा लोन देने के लिए निम्न बताए गए पात्रता मापदंड तय किए जाते हैं:-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए। 
  • ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। 
  • अपनी पहचान का प्रमाण देने के लिए सेल्फी अपलोड करना भी आवश्यक है। 
  • आवेदन के लिए अच्छे इंटरनेट कनेक्शन वाला स्मार्टफोन होना चाहिए। 
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए। 

बिना ब्याज का लोन लेने के लिए दस्तावेज़ 

जब आप बिना ब्याज के लोन के लिए आवेदन करने जाएंगे तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। कि दस्तावेज इसलिए भी जरूरी है ताकि लैंडर का आपके प्रति विश्वास बन सके। बिना ब्याज के लोन लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी:-

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • अपने बैंक अकाउंट की डिटेल
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आईडी कार्ड

बिना ब्याज का लोन कौन सा है?

  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
  • तत्काल मोबाइल ऐप्स
  • सरकारी बैंक और संस्थान
  • Paytm Pay Later
  • ZestMoney
  • MobiKwik ZIP
  • धनि फ्रीडम शॉपिंग लोन
  • फ्लिपकार्ट Pay Later
  • अमेज़न पे लेटर

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना से बिना ब्याज का लोन कैसे मिलेगा?

यह बात किसी से भी नहीं छिपी कोरोना की वजह से जो लोकडाउन हुआ था उससे काफी लोगों के व्यापार बंद हुए हैं। इससे उन लोगों का काफी नुकसान हुआ है जो रोजाना कमा कर खाने वाले व्यापारी थे। ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जारी की गई।

इस योजना के तहत छोटे व्यापारी बिना किसी ब्याज के ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं। ताकि छोटे व्यापारी अपना जीवन यापन पुन: प्रारंभ कर सकें और अच्छी जिंदगी बिता सकें। इस योजना का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से उठाया जा सकता है जिनके बारे में अब हम चर्चा करने वाले हैं।

ऑनलाइन प्रक्रिया से बिना इंटरेस्ट के लोन पाए

प्रधानमंत्री सम्मन निधि योजना के तहत ऑनलाइन बिना ब्याज के लोन का आवेदन करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप निम्नलिखित बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल या फिर कंप्यूटर में प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना की अधिकारित वेबसाइट को ओपन कर लीजिये। आप इस लिंक का भी उपयोग कर सकते हैं – क्लिक करें 
  2. होमपेज पर यहां पर कई सारे विकल्प आपके सामने होंगे। इनमें से आपको Apply 10K Loan के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  3. इसके बाद आपको उस राज्य का चयन कर लेना है जहां पर आप रहते हैं। 
  4. अब आपको ओटीपी के द्वारा अपना मोबाईल नंबर वेरीफाई करना है और आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक कर देना है। 
  5. यहां पर आपके सामने एक फॉर्म उपलब्ध हो जाएगा जिसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी सही तरीके से भरनी है। 
  6. यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद लोन के लिए आपका आवेदन हो जाएगा। 
  7. यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपके बैंक खाते में लोन की राशि डाल दी जाएगी। 

ऑफलाइन प्रक्रिया से बिना ब्याज लोन लें

जिन लोगों को इंटरनेट की कम जानकारी है और वह खुद से ऑनलाइन तरीके से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते तो वह ऑफलाइन तरीके से भी यह आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाना है।

वहां पर आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे जो कि लोन के आवेदन के लिए जरूरी होते हैं। आपसे अन्य आवश्यक कुछ जानकारी भी मांगी जाएगी। के आवेदन के बाद यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में आपको प्राप्त हो जाएगी।

बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा?

कई लोग सोचते हैं कि मोबाइल एप्स के द्वारा बिना ब्याज के लोन प्राप्त करना बिल्कुल नामुमकिन है। परंतु ऐसा नहीं है! इंटरनेट पर कुछ ऐसे लोन लेने वाले एप्स भी उपलब्ध हैं जिनसे हम बिना किसी ब्याज के लोन ले सकते हैं। एप्स के बारे में अब हम बारी बारी से चर्चा करेंगे।

1. Paytm Postpaid पर बिना ब्याज का लोन

बिना ब्याज के लोन कैसे ले

पेटीएम बहुत ही मशहूर पेमेंट एप है जिसके बारे में हर कोई जानता है। हाल ही में पेटीएम द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी में पेटीएम पोस्टपेड को जारी किया गया है जिसकी मदद से हम ₹60000 तक का लोन बिना ब्याज के ले सकते हैं। 

हालांकि इस नोन को हमें 1 महीने के अंदर अंदर चुकाना होता है। वरना इस लोन पर ब्याज लागू कर दिया जाता है। इसमें मिले गए क्रेडिट को कई सारे जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे यह एक काफी पॉपुलर लोन लेने वाला ऐप बन चुका है।

Paytm Postpaid का विवरण

ऋण की राशि₹60000 तक
अवधि30 दिन तक 
प्रक्रिया शुल्क3% तक
न्यूनतम मासिक आयकोई जानकारी नहीं
आयु आवश्यक18 वर्ष से अधिक
देर से ईएमआई भुगतान शुल्कलोन की राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा

Paytm Postpaid की विशेषताएं

  • ₹60000 तक का लोन बिना ब्याज के प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस लोन को 30 दिनों तक बिना ब्याज के इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी पेटीएम पोस्टपेड उपयोग में लाया जा सकता है।
  • लोन लेने के लिए यह बिल्कुल ही सुरक्षित हो और सरल ऐप है।

Paytm Postpaid से बिना ब्याज के लोन कैसे लें?

  1. अपने मोबाइल में सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर द्वारा इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  2. अपना फ़ोन नंबर भरकर इसमें रजिस्ट्रेशन करें। 
  3. इसके बाद आपको अपनी कुछ निजी जानकारी भरनी है। 
  4. यहां पर आपको Required Documents को अपलोड करना है। 
  5. लोन का स्टेटस चेक करने के लिए आप पेटीएम की पासबुक चेक कर सकते हैं। 

2. Simpl Pay Later

बिना ब्याज के लोन कैसे लिया जाता है

Simpl Pay Later एक काफी पॉपुलर मोबाईल एप है जिसकी मदद से हम लोन लेकर मोबाइल रिचार्ज, बिल पैमेंट्स, गैस बुकिंग पेमेंट, लाइट-पानी के बिल भुगतान आदि जैसी 200 से भी ज़्यादा जगहों पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। 

परंतु लिए गए लोन को हमें 15 दिन के अंदर चुकाना पड़ता है। अन्यथा हमें पेनल्टी देनी पड़ती है। ख़ास बात तो यह है कि सिंपल पे लेटर के लोन को अपने मोबाईल में ही चुका सकते हैं। यदि आप कम समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको यह एप जरूर आज़माना चाहिए। 

Simpl Pay Later का विवरण

ऋण की राशियोग्यता पर निर्भर
अवधि15 दिन तक
प्रक्रिया शुल्कऋणदाता के विवेक पर
न्यूनतम मासिक आयकोई जानकारी नहीं
आयु आवश्यक18 वर्ष से अधिक
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क250 रूपये

Simpl Pay Later की विशेषताएं

  • पेमेंट फेल होने की संभावना ना के बराबर है।
  • इसमें किसी तरह के हिडेन चार्जेस नहीं शामिल किए जाते।
  • कार्ड और नेट बैंकिंग की तरह आपको बार-बार ओटीपी देने की भी जरूरत नहीं।
  • ऑनलाइन किए जाने वाले सभी आर्डर का पेमेंट एक साथ कर सकते हैं।
  • हर महीने 2 बार बिल जनरेट किए जाते हैं।

Simpl Pay Later से बिना ब्याज के लोन कैसे लेते हैं?

  1. सर्वप्रथम आपको Simpl Pay Later डाउनलोड करना होगा।
  2. यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  3. अब ओटीपी के माध्यम से इस नंबर को वेरीफाई करें।
  4. इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  5. यदि आप योग्य हैं तो बिना ब्याज का लोन तुरंत एक्टिव हो जाएगा।

3. Amazon Pay Later द्वारा बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं

बिना ब्याज के लोन कैसे ले

हम सभी जानते हैं कि Amazon अपने यूज़र्स के लिए समय समय पर New Offers जारी करता रहता है। इसी बीच अमेज़न ने अपना Pay Later का फीचर भी जारी किया है जिसकी मदद से हम 60,000 तक का लोन बिना ब्याज के ले सकते हैं। 

अमेज़न के इस फीचर से हम रिचार्ज, बिल पेमेंट, इंश्योरेंस, टिकट बुकिंग, गिफ्ट, स्मार्ट स्टोर इत्यादि जगहों पर पेमेंट कर सकते हैं। परंतु यह भुगतान केवल अमेज़न पर ही काम करेगा इसलिए आपको ट्रांजेक्शन अमेजन पे के माध्यम से करनी होगी।

Amazon Pay Later का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹100000 तक
अवधि1 महीने तक
प्रक्रिया शुल्कशून्य
न्यूनतम मासिक आयकोई जानकारी नहीं
आयु आवश्यक23 वर्ष से अधिक 
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क600 रूपये तक

Amazon Pay Later की विशेषताएं

  • बिना इनकम प्रूफ के यह सुविधा मिल जाएगी।
  • आईसीआईसीआई के साथ ऐमेज़ॉन की पार्टनरशिप की गई है जिससे इस सुविधा पर विश्वसनीयता और भी बढ़ जाती है।
  • यदि सही समय पर आप लोन को Repay हैं तो आप की लिमिट में बढ़ोतरी की जाती है।
  • इसमें किसी तरह का प्रोसेसिंग यह कैंसिलेशन शुल्क नहीं लिया जाता।
  • इसके लिए किसी तरह के क्रेडिट कार्ड के विवरण की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Amazon Pay Later से बिना ब्याज का लोन कैसे मिलेगा?

  1. अमेजॉन ऐप को अपने मोबाइल में ओपन कर लीजिए।
  2. इसमें पे लेटर किस सेक्शन में जाएं।
  3. इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करें।
  4. अब आपको बताया जाएगा कि इस लोन के लिए आप योग्य है भी या नहीं।
  5. इसके बाद तय लिमिट के अनुसार आपके Amazon Pay लेटर में पैसे शामिल हो जाएंगे।

4. LazyPay

बिना ब्याज के लोन कैसे मिलता है

इस ऐप को PayU Finance Private Limited कंपनी द्वारा 19 फरवरी 2014 को लांच किया गया था। यह ऐप उन लोगों के लिए बढ़िया है जो लोन लेकर ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं। बिना ब्याज के अर्जेंट ₹30000 का लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया ऐप है।

जो लोन आपने इस ऐप द्वारा लिया है उसे आप ऑनलाइन ही यूपीआई के माध्यम से चुका सकते हैं जिससे आपके बहुत सारे समय की बचत होती है। इन्हें कुछ विशेषताओं की वजह से लाखों भारतीय ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

LazyPay का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹100000 तक
अवधि3 से 24 महीने 
प्रक्रिया शुल्कऋणदाता के विवेक पर
न्यूनतम मासिक आयकोई जानकारी नहीं
आयु आवश्यक22 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्ककोई जानकारी नहीं

LazyPay की विशेषताएं

  • कोई भी जरूरत के लिए तुरंत ही बिना ब्याज पर लोन ले सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आपको कोई भी इनकम प्रूफ या सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होगी।
  • घर बैठे ही यूपीआई के माध्यम से लोन का भुगतान कर सकते हैं।
  • 15 दिनों तक बिना ब्याज के लोन को चुका सकते हैं।
  • ₹100000 तक का लोन बिना गारंटी के मिल जाएगा।

LazyPay से बिना ब्याज वाला लोन कैसे लें?

  1. इस प्रक्रिया में आप का सबसे पहला काम है लेज़ीपे ऐप को डाउनलोड करना।
  2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से इस ऐप में रजिस्ट्रेशन कर लीजिए।
  3. आपसे कुछ निजी जानकारी की मांग की जाएगी जिसे आप को सही तरीके से भरना है।
  4. इसके साथ आपको मांगे गए सभी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  5. आप यदि लोगों के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको लोन मिल जाएगा।

5. Mobikwik Zip Loan देता है विदाउट इंटरेस्ट लोन

बिना ब्याज के लोन कैसे लेते हैं

मोबिक्विक जोकि एक बहुत ही पॉपुलर पेमेंट एप है के द्वारा बिना ब्याज के ही ₹60000 तक का लोन लिया जा सकता है। इस लोन का उपयोग हम 100000 से भी अधिक ब्रांड पर कर सकते हैं। इसे Buy Now Pay Later सुविधा भी कहा जाता है।

यदि ग्राहक समय-समय पर लोन को चुका था रहता है तो ग्राहक की क्रेडिट लिमिट में भी बढ़ोतरी होती है। इससे हम अधिक कीमत का लोन ले सकते हैं। हालांकि यह क्रेडिट लिमिट आपकी योग्यता पर भी निर्भर करती है।

Mobikwik Zip Loan का विवरण

ऋण की राशि₹60000 तक
अवधि1 महीना
प्रक्रिया शुल्क500 रूपये तक
न्यूनतम मासिक आयकोई जानकारी नहीं
आयु आवश्यक22 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्कलोन राशि का 2.5% तक का हिस्सा

Mobikwik Zip Loan की विशेषताएं

  • आवेदन के लिए केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होती है।
  • लोन के लिए हमें किसी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटी देने की आवश्यकता नहीं।
  • समय पर लोन चुकाने पर हमारा क्रेडिट स्कोर बढ़ता है।
  • 100000 से भी ज्यादा ब्रांड पर लोन का उपयोग कर सकते हैं।

Mobikwik Zip Loan से बिना ब्याज के लोन कैसे लिया जाता है?

  1. Mobikwik ऐप को ओपन करके इसमें पर लेटर के सेक्शन में जाएं।
  2. यहां पर आपको एक्टिवेट नाव के बटन पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी भरकर eKYC को कंप्लीट करना है।
  4. यह सारी जानकारी को भरने के बाद एप्लीकेशन को सबमिट करें।
  5. यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

6. iMobile Pay Later

बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए पे लेटर की ऐसी सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से हम ₹20000 तक का लोन बिना किसी ब्याज के ले सकते हैं। 45 दिनों तक के लिए यह लोन बिना इंटरेस्ट के लिया जा सकता है।

यह एक क्रेडिट कार्ड की तरह काम कर सकता है जिसमें दी गई क्रेडिट लिमिट का उपयोग तो हम पहले कर सकते हैं लेकिन भुगतान हमें बाद में करना होगा। आईसीआईसीआई द्वारा यह सुविधा आपके ट्रैक रिकार्ड और सिबिल स्कोर देखने के बाद ही दी जाती है।

iMobile Pay Later का विवरण

ऋण की राशि₹20000 तक
अवधि45 दिन तक के लिए
प्रक्रिया शुल्क500 रूपये
न्यूनतम मासिक आयकोई जानकारी नहीं
आयु आवश्यक22 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क250 रूपये

iMobile Pay Later की विशेषताएं

  • 45 दिनों तक के लिए बिना ब्याज का लोन ले सकते हैं।
  • कई सारी जगहों पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
  • लोन के आवेदन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  • बेलेटर का भुगतान आवेदन करते समय आपके द्वारा प्रदान किए गए खाते से इसे डेबिट कर दिया जाता है।

iMobile Pay Later से बिना ब्याज के लोन कैसे लें

  1. अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करके इसमें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट कर लें।
  2. यहां पर अकाउंट एंड डिपॉजिट्स के सेक्शन में जाएं।
  3. अब आपको Pay Later Apply Now के बटन पर क्लिक करके अपनी योग्यता को चेक करना है।
  4. इसके बाद गोटेट पर क्लिक करके अपनी निजी जानकारी को दर्ज करें।
  5. इसके बाद बैंक द्वारा आपको बताया जाएगा कि आप पर लेटर को उपयोग करने के योग्य हैं भी या नहीं।
  6. इस सुविधा को एक्टिवेट करने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

7. Flipkart Pay Later पर मिलेगा लोन बिना ब्याज वाला

बिना ब्याज के लोन कैसे ले

फ्लिपकार्ट ऐप ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जिसके बारे में हर कोई जानता है। परंतु कुछ लोग ऐसे हैं जो फ्लिपकार्ट से शॉपिंग तो करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं। ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए फ्लिपकार्ट द्वारा पर लेटर का फीचर जारी किया गया है जिसके माध्यम से हम बिना ब्याज के लोन लेकर शॉपिंग कर सकते हैं।

आपकी योग्यता के अनुसार फ्लिपकार्ट आपको क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है जिसकी हम शॉपिंग कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस प्लान को हमें एक माह के भीतर चुकाना होता है। अन्यथा सरकार द्वारा कुछ पेनल्टी चार्ज की जाती है।

Flipkart Pay Later का विवरण

ऋण की राशि₹60000 तक
अवधि30 दिन तक के लिए
प्रक्रिया शुल्कशून्य 
न्यूनतम मासिक आयकोई जानकारी नहीं
आयु आवश्यक18 वर्ष से अधिक
देर से ईएमआई भुगतान शुल्कलोन राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा

Flipkart Pay Later की विशेषताएं

  • लोन के लिए यह बिल्कुल ही सरल, तेज और सुरक्षित ऐप है।
  • हम कहीं भी और कभी भी कस्टमर केयर को संपर्क करते हैं।
  • इसकी रीपेमेंट यूपीआई द्वारा आसानी से कर सकते हैं।
  • पुरे भारत में कहीं भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • लोन के लिए किसी क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं। 

Flipkart Pay Later से बिना ब्याज के लोन कैसे लें

  1. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसमें क्रेडिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  2. यहां पर आपको एक्टिवेट नाव के बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब इसमें आपको अपनी निजी जानकारी भरनी है और आधार ओटीपी के साथ eKYC को पूरा करना है।
  4. फ्लिपकार्ट द्वारा आपको लोन के लिए योग्यता बताई जाएगी।
  5. यदि आप इस लोन को प्राप्त करना चाहते हैं तो एक्टिवेट माय अकाउंट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

बिना ब्याज का लोन लेने के लिए कितना CIBIL Score होना चाहिए?

आप लोन चाहे ब्याज सहित ले रहे हैं या फिर बिना ब्याज के, लेकिन लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है जोकि कई कारकों पर निर्भर करता है। आमतौर पर लोन लेने के लिए हमारा सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।

यदि इससे कम सिबिल स्कोर होता है तो हमें लोन मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। हालांकि लोन प्रदान करते समय बैंक आपकी बैंकिंग हिस्ट्री, योग्यता और अन्य चीजों की भी जांच करता है परंतु बेहतर यही है कि लोन लेने से पहले अपना सिबिल स्कोर अच्छे से मेंटेन रखें।

बिना ब्याज वाला लोन का इस्तेमाल कहां पर कर सकते हैं?

ऐसी कई सारी परिस्थितियां हो सकती हैं जिनमें हम यह जानने की कोशिश में लग जाते हैं कि बिना ब्याज के लोन कैसे मिलता है। उनमें से कुछ कारण हम निम्न बताने जा रहे हैं जिनमें आप बिना ब्याज के लोन को लेकर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं:-

  • निजी कारण जैसे चिकित्सा बिल, शिक्षा शुल्क और घर का नवीनीकरण आदि।
  • किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए।
  • कोई वाहन या अन्य आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए।
  • कृषि गतिविधियों के लिए।
  • रियल स्टेट में निवेश करने के लिए।

बिना ब्याज के लोन का इंटरेस्ट रेट कितना होता है?

जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर होता है कि बिना ब्याज के लोन लेने पर हमें कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना होता। लेकिन यदि आप समय पर लोन चुकाने में और सक्षम रहते हैं तो आप से पेनल्टी फीस ली जा सकती है जोकि लोन की कुल राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा होता है। यह जानकारी लेंडर द्वारा आपको लोन प्रदान करते समय दी जाती है।

बिना ब्याज का लोन लेने के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होती है?

बिना ब्याज के लोन देने वाले कुछ प्लेटफार्म ऐसे हैं जो ₹500 तक की प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं और यदि आपका लोन रिजेक्ट भी हो जाता है तो आपको यह पैसे वापस नहीं किए जाते। 

ऐसे में आपको लोन के लिए आवेदन करने से पहले उसकी प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुरू को पर अवश्य ध्यान देना चाहिए ताकि बाद में आपको कोई परेशानी ना आए।

इसे भी पढ़े:- पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले?

बिना ब्याज के लोन लेने के फायदे 

छोटे व्यापारियों के बीच बिना ब्याज के लोन काफी प्रचलित हो रहे हैं जिससे वह कम पैसों में अपना व्यवसाय शुरू कर पाते हैं। लेकिन इसके हमें और भी बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं जिनके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं:-

  • बिना ब्याज के लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोन पर हमें किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ता जिससे हम जो लोन लेते हैं उसकी कीमत काफी कम हो जाती है।
  • आमतौर पर बिना ब्याज वाले लोन के ऊपर हमें किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी नहीं देनी पड़ती। इससे हमें लोन लेना काफी आसान हो जाता है खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास गिरवी रखने के लिए कुछ नहीं है।
  • हम जो बिना ब्याज के लोन लेते हैं उस लोन की राशि सीधा हमारे बैंक खाते में आती है जिसकी वजह से हमारे बहुत सारे समय की बचत होती है।
  • यदि आपने अधिक ब्याज पर लोन प्राप्त कर लिया है तो उसे चुकाने के लिए आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपको ज्यादा ब्याज नहीं देना पड़ेगा।

बिना ब्याज के लोन लेने के नुकसान 

जहां बिना ब्याज के लोन के हमें बहुत सारे फायदे मिलेंगे वही यदि हम लापरवाही के साथ इस लोन को लेते हैं तो इसके हमें कुछ नुकसान भी भुगतने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं इन नुकसान ओं के बारे में ताकि समय रहते आप इन से बच सकें:-

  • आज के समय में बिना ब्याज के लोन मिलना बहुत मुश्किल है। ऐसे में कई सारी कंपनियां आपको बिना ब्याज के लोन तो दे देती हैं लेकिन उसमें Hidden Charges शामिल कर देती हैं। 
  • बिना ब्याज के लोन आपको Limited Amount में मिलता है। यानिकि आप इसे अपने मन मुताबिक या फिर ज़्यादा अमाउंट में नहीं ले पाएंगे। 
  • आमतौर पर बिना ब्याज के लोन पर ज़्यादा Strictness होती है जिसके लिए हमें ज़्यादा दस्तावेज़ देने की जरूरत भी पड़ सकती है। 
  • इंटरेस्ट फ्री लोन हमें हर जगह उपलब्ध नहीं मिलते। बल्कि इन्हें हम कुछ Limited जगहों से ही प्राप्त कर सकते हैं। 
  • साधारण लोन के मुकाबले बिना ब्याज वाले लोन के Repayment विकल्प काफी Limited होते हैं जिसकी वजह से हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

बिना ब्याज के लोन लेते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें 

Eligibility criteria: लोन लेने से पहले आपको उसके पात्रता मापदंडों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके कि आप लोन के लिए योग्य है भी या फिर नहीं। अन्यथा आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है और बाद में लोन लेने में भी परेशानी सकती है।

Loan amount: आमतौर पर एक इंटरेस्ट फ्री लोन हमें सीमित राशि में मिलता है। यानी कि हम ज्यादा राशि का लोन बिना ब्याज के नहीं ले पाएंगे। इसलिए लोन लेने से पहले लोन की राशि जरूर चेक करें।

Repayment terms: साधारण लोन के मुकाबले बिना ब्याज के लोन की रीपेमेंट की शर्तें अलग हो सकती हैं। इसलिए लोन प्राप्त करने से पहले आपको इन रीपेमेंट शर्तों के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए।

Hidden charges: ऐसी कई कंपनियां होती हैं जो हमें बिना ब्याज पर लोन देती है लेकिन उसमें हिडेन चार्जेस शामिल होते हैं जिससे हमारा लोन महंगा हो जाता है। ऐसे में लोन लेने से पहले आपको लोन के बारे में अच्छे से जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए।

Alternative sources of funding: इंटरेस्ट फ्री लोन हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं होते बल्कि यह कुछ चुनिंदा लोगों को ही प्रदान किए जाते हैं। इसलिए फंडिंग का अन्य स्रोत विकल्प पहले से ही ढूंढ कर रखें।

Purpose of loan: बिना ब्याज पर लोन आमतौर पर किसी विशेष उद्देश्य के लिए होते हैं। जैसे कि किसी लोन को केवल शिक्षा के लिए ही उपयोग किया जा सकता है आदि। इसलिए लोन लेने से पहले यह जरूर जाने कि वह लोग आपकी जरूरतों को पूरा करता है।

बिना ब्याज के लोन देने वाली कंपनी का कस्टमर केयर नंबर 

यदि आपको बिना ब्याज के लोन लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो निम्न हम कुछ कंपनियों के नंबर बताने जा रहे हैं जीने संपर्क करके आप अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। यह नंबर कुछ इस प्रकार हैं:-

Amazon Pay Later1800 10 888
LazyPay080-6908 1111
Paytm Postpaid0120-4456-456
PM Swanidhi Yojana1800 267 6888

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

आज के समय में बिना ब्याज के ही लोन प्राप्त करना बहुत मुश्किल है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति के मन में बहुत सारे सवाल पैदा होते हैं। परंतु अधिकांश प्रश्न सभी के सामान्य होते हैं जिनके बारे में अब हम चर्चा करने वाले हैं।

क्या बिना ब्याज के लोन मिलना संभव है?

जी हां! इंटरनेट पर ऐसे कई सारे पे लेटर ऐप मौजूद है जहां पर आप कम समय के लिए बिना ब्याज पर लोन ले सकते हैं। इसके अलावा छोटे व्यापारियों को भी पीएम निधि योजना के अंतर्गत बिना ब्याज का लोन मिल सकता है।

बिना ब्याज का लोन कहाँ मिलता है?

बिना ब्याज के लोन आपको प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत मिल सकता है जिसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा। हालांकि आप ऑनलाइन भी पीएम निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मेरा बिना ब्याज के लोन रिजेक्ट हो गया है, अब मैं क्या करूँ?

यदि आपका बिना ब्याज के लोन आवेदन रिजेक्ट हो चुका है तो सबसे पहले आपको अपनी योग्यता को सुधारना चाहिए और उसके बाद ही लोन के लिए आवेदन करना चाहिए।

बिना ब्याज़ का लोन किसे मिलता है ?

बिना ब्याज का लोन लेने के लिए आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां पर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।

मेरी उम्र 18 वर्ष है, क्या मुझे बिना ब्याज के लोन मिलेगा?

जी नहीं! बिना ब्याज के आपको लोन तभी मिल पाएगा जब आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होगी।

बिना ब्याज के लोन लेने का फॉर्म कहा मिलेगा ?

प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत बिना ब्याज के लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर फॉर्म ले सकते हैं जिसे भरकर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

भारत में ऐसी कम ही कंपनियां और सरकारी योजनाएं उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप को बिना ब्याज का लोन मिल सकता है। कुछ कंपनियां बिना ब्याज के लोन तो दे देती हैं लेकिन के बाद लोन में हिडेन चार्जेस शामिल कर दिए जाते हैं जिससे लोन का दाम महंगा हो जाता है।

इसलिए बिना ब्याज का लोन कौन सा है? जानकर लोन प्राप्त करने से पहले हमें उसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ताकि बाद में हमें किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

अब हमने अच्छे से जान लिया है कि बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा। यह आर्टिकल यदि आपके लिए लाभदायक साबित होता है तो इसे शेयर जरूर करें।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel