आपने ये कभी नहीं सोचा होगा… की Blog Posts से Video बनाना बस कुछ ही मिनटों का काम है! और आज मै आपको इसी के बारे में पुरे विस्तार से बताऊंगा – Blog Posts Se Video Kaise Banaye?
एक Blogger और Content Marketer को अपने Growth को लेकर हमेश मन में ये सवाल आते रहते हैं…
- कैसे मै कम समय में जयादा-से-ज्यादा Video बना सकता हूँ?
- मै नए Videos बनाने के लिए कहाँ से Idea लाऊं?
- नए Video बनाने या Edit करने के लिए का सबसे बेहतर Tools कौन-कौन से हैं?
यदि आप एक Blogger हैं, तो आपके इन सारे सवालों का जवाब आपके Blog Posts में छुपा है!
और अब तो मै पुरे यकीन से कह सकता हूँ… लेकिन क्या कह सकता हूँ यार?
हाहाहा… यही की… उन सवालों को सोचने के बजाय, आपको तो खुश होना चाहिए की आप एक Blogger हैं…
अभी तक नहीं समझा आपने? कोई बात नहीं… बहुत ज़ल्द आप समझ जाइएगा!
बस, इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ लीजिये…
एक ब्लॉगर होने के नाते मै आपको बता दूँ, की आने वाले वर्षों में अच्छी Search Ranking के लिए आपके Blog Posts में Video होना जरुरी माना जाएगा!
अरे बाप रे… ये कौन सी नयी मुसीबत आ गयी? – आप यही सोच रहे हैं न..?
यदि आपने कभी Video Editing किया है तो आपको ये पता होगा की, एक Video को Edit से लेकर Render करने में कितना ज्यादा समय लगता है!
Blog Posts Se Video Kaise Banaye – Step-by-step Tutorial
खैर समस्या या परेशानी जो भी है, आज मै आपने इन्ही समस्या का सबसे बेहतर समाधान लेकर आया!
और मेरे बताये गए इस Tool को जानकर आपको काफी ख़ुशी होने वाली है… क्योंकी बहुत ही कम समय में आप अपने Blog Post से एक बढ़िया Video बना सकते हैं!
आइये उस Tool को जानते हुए हम साथ-साथ मिलकर Step-by-step एक Video बनाकर देखते हैं…
Note: यह Tutorial आप Mobile में नहीं कर पायेंगे! इसलिए आपसे सिफारिश है की आप इसे Laptop/Computer में करिए!
1. Lumen5.com पर Account बनाइये!
सबसे पहले Lumen5.com को अपने Laptop/Computer के Browser में Open करिए! उसके बाद उसपर एक Account बना लीजिये!
आइये Lumen5 Account कैसे बनाते है इसके बारे में जान लेते हैं!
- अब आप Lumen5 के Home page पर दिख रहे SIGN UP FREE पर Click करिए! उसके बाद आप अपने Details को भरिये!
- अपना पूरा नाम (Full Name), इ-मेल पता (E-mail) और पासवर्ड (Password) को भरने के बाद Create Account पर Click कर दीजिये!
- उसके बाद आपका Account बनकर तैयार हो जाएगा! फिर आपके Account का Dashboard खुल जाएगा!
- अब आपके सामने आपका Dashboard है! यहाँ से आप CREATE VIDEO पर Click करिये और अपने Blog Posts के लिए Video बनाइये!
2. अपने Blog Post से Video बनाइये!
अब तो आप Account भी बना चुके हैं! अब हम Lumen5 पर अपने या किसी के भी Blog Posts से Video बनाने के बारे में जानेंगे!
ध्यान रहे, इन दोनों में से आपको किसी एक को ही चुनना है! या तो आप किसी Blog Posts से Information लीजिये अथवा अपने खुद के जानकारी से बना लीजिये!
- इसमें आप उस Blog Post का Address डालिए जिससे आप Video बनाना चाहते हैं! जैसे की, (hindibuddy.com/posts)
- आप इसमें Video के Headlines को लिख सकते हैं! अपने Blog Posts Address को Enter करने के बाद GO पर Click करिए!
- इनमे से Video Format चयन कर लीजिये! जैसे की, (Landscape, Square या Vertical)
- अब आप इनमे से किसी एक Theme को Select कर लीजिये! उसके बाद आपके Browser में Video Editing का Dashboard खुल जायेगा!
3. Lumen5 के Video Dashboard को समझिये!
अपने Blog Post के लिए Video को बनाने से पहले आपको Dashboard को समझना होगा! आइये एक-एक करके सबकुछ समझने की कोशिश करते हैं!
- यह आपका Blog Post है! यहाँ से आप किसी भी Paragraph को Select कर सकते हैं!
- यहाँ से आप Photo/Video को लेकर अपने Video में डाल सकते हैं!
- यह Music Tab है! जहां से आप किसी Music को अपने Video के लिए चुन सकते हैं!
- इस Tab से आप अपने Video Theme को Change कर सकते हैं!
- किसी भी Paragraph को Select करने के लिए अपने Mouse Cursor से Left Button का प्रयोग कर सकते हैं!
- इस Option को Video Format को Change करने के लिए दिया है!
- Video की Animation Speed को कम/ज्यादा करने के लिए इस विकल्प का प्रयोग करिए!
- आप किसी भी विशेष Scene का Preview देख सकते हो!
- Text Format को Change करने के लिए इस विकल्प का प्रयोग किया जाता है!
- इस विकल्प का प्रयोग Text Position को Change करने के लिए करिए!
- यह विकल्प Timer, Dimmer और Animation में फेर-बदल करने के लिए दिया गया है!
- पुरे Video का Preview देखने के लिए यहाँ Click करना होगा!
- आप Video को Save करके उसे छोड़ सकते हैं! फिर बाद में कभी भी उसको Edit कर सकते हैं!
- Finally, जब Video तैयार हो जाये तो आप उसे FINISH करके Download कर सकते हैं!
अब आप सभी विकल्पों को जान चुके हैं! अब आप आसानी से अपने Video को Edit कर सकते हैं! आइये Video Tab के Features को भी जान लेते हैं!
4. Lumen5 के Video Tab को जानिये!
अब हम Video Tab पर एक नजर डाल लेते हैं! ताकि आप और भी अच्छे से इसे समझ सकें! और इन Tab में छिपे हुए Features का प्रयोग कर आप Video को काफी Attractive बना सकते हैं!
Media Tab
यहाँ से आप किसी भी Media को Select कर अपने Video में लगा सकते हैं! आइये इसे अच्छी तरह से समझते हैं!
- आपके Blog Post से सम्बंधित Image/Video को Search कर उसे अपने Video में लगा सकते हैं!
- अगर आपको GIF Images की ज़रूरत है तो यहाँ आपको हर प्रकार के GIF मिल जायेंगी!
- यदि आप Lumen5 के Premium User हैं तो आप यहाँ से Getty Images के Paid Media को लगा सकते हैं!
- अगर आप खुद के Images/Video को लगाना चाहते हैं तो यहाँ से उन्हें Upload कर सकते हैं!
Music Tab
इस Tab में जाकर अपने Blog Post Video में Music लगा सकते हैं!
- अगर इनमे से कोई Music पसंद आती है, तो आप उसे Select कर सकते हैं!
- अन्यथा इस विकल्प में जाकर खुद के Music को Upload कर प्रयोग में ला सकते हैं!
Style Tab
यदि आप अपने Video Theme को Change करना चाहते हैं, तो यह Tab आपके काम आएगा!
- यदि आप Free Plan का Use करते हैं तो Video के आखिरी में Lumen5 दिखाई देता है! यह Option उसे ही हटाने के लिए दिया गया है! परन्तु आप इसे नहीं हटा सकते! क्योंकी आपने Premium Plan नहीं ले रखी है!
- अगर अपने पहले से ही Preset/Design बना राखी है तो इसे Select करिए!
इसके बाद दिखाए गए Theme में से किसी भी एक को चुन कर Video पर Apply कर सकते हैं!
5. Lumen5 Video को Customize करिए!
Video Tab को तो आपने समझ लिया, अब आइये अब Video को Customize करने के बारे में जान लेते हैं!
- इसे आप Title/Content Text कह सकते हैं! इसे Change करने के लिए Direct इस पर Click करके Edit कर सकते है!
- नया Scene/Page लेने के लिए प्लस (+) के बटन पर Click करिए! उसके बाद New Sub-scene/Scene को ले सकते हैं!
- New sub-scene: इसका मतलब एक Page का Sub-page लेना होता है! यानि किसी स्टेप के बारे में पूरी बात बताने के लिए Sub-page ले सकते हैं!
- New scene: यह आपका Parent page होगा! आप इसे अगले स्टेप के लिए Use कर सकते हैं!
- यहाँ से किसी भी Scene को Delete कर सकते हैं! ध्यान रहे की इसके साथ-साथ उस Scene का Sub-scene भी Delete हो जाएगा!
यहाँ इस विकल्प से आप Text के Format को Change कर सकते हैं!
इस Feature की मदद से आप Text के Position को बदल सकते हैं!
इस Advance के Option से आप Timing और Animation को Adjust/Change कर सकते हैं!
किसी भी Text को Highlight करने के लिए उस Text को Select कर लीजिये, फिर Highlight के विकल्प पर Click कर दीजिये!
Lumen5 के सबसे खास बातों में से एक यह भी आती है, की यह Logo के लिए Blog post link से उस Website का Favicon को Set कर देता है!
- अगर आपके पास कोई दूसरा Logo है तो आप Change कर सकते हैं!
- आप यहाँ से नाम भी Change कर सकते है!
यह OUTRO विकल्प है! यह Video ख़त्म होने के पहले दिखाई देगा!
6. Lumen5 Video को Save करें!
सबकुछ जानने के बाद अब उस Completed Video को Save और Download करने की बारी आती है!
परन्तु FINISH करने से पहले उस Video का Preview देख लेना बेहतर होता है! तो अब आप Preview के बटन पर Click करिए!
- यहाँ पर आप Letter Box में Frame लगा सकते हैं! – (Premium)
- इस Feature की मदद से आप Video Resolution को Change कर सकते हैं! – (Premium)
- अगर आपको लगता है की कुछ छुट रहा है जो Video में Add करनी है, तो इसके लिए Continue editing को चुनिए!
- सबकुछ ठीक होने की स्थिति में FINISH पर Click कर दीजिये!
- Finish करने के बाद आपकी Video Render होगी! इस क्रिया में Video की Length के हिसाब से कुछ समय लग सकता है!
- कुछ समय के बाद आपका Video Download करने के लिए Ready हो जाएगा! फिर आप उस Video पर Click करिए!
- आप यहाँ से Video को Direct Download कर सकते हैं!
- या फिर आप Video को ये से Instagram और Facebook पर Share कर सकते हैं!
Lumen5 Pricing Plan For Premium Membership
यदि आप Lumen5 के Premium Plan को लेना चाहते हैं तो इसे Pricing Plan को देख सके हैं!
तो ये थी आकी हमारी जानकारी आपके लिए – Blog Posts Se Video Kaise Banaye
आखिरी शब्द:
आज के दौर में Blogging में काफी Competition बढ़ गया है! बिलकुल उसी तरह जिस तरह IIT का Competitive का Examination होता है!
और या प्रतिस्पर्धा आने वाले दिनों में और बढ़ता ही रहेगा! ऐसे में हमे अपने Blog Posts को और भी बेहतर बनाने की ज़रूरत है!
और अपने Blog Posts की गुणवत्ता को बढाने का सबसे अच्छा उपाय है की आप उसमे कम-से-कम एक Video जरुर Add करें!
Blog Posts Se Video Kaise Banaye – आपको यह जानकारी कैसी लगी? ये बताने के लिए COMMENT करिए…
इसके साथ-साथ Facebook और Instagram पर Share करना मत भूलिए…
HAPPY MOMENT…
Such an wonderful blog post. very helpful for us. thanks for sharing with us. keep posting such an informative article.
Your most welcome Mr. Adip…
Aapne bhut hi achhi jankari share kiya hain Thanks.
Shukriya…
It’s very useful blog
Thank you
you’re welcome shrivas…
Bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad
thankyou mr. kamlesh…