Cash Papa Loan Customer Care Number (कैश पापा लोन App Real or Fake)

आजकल Cash Papa Loan Pro नामक ऐप काफी प्रचलित हो रहा है जिसके माध्यम से हम आसानी से लोन ले सकते हैं। लेकिन जब हम इस ऐप में लोन के लिए आवेदन करते हैं तो यह ऐप हमसे कुछ शुल्क लेता है जो हमें वापस नहीं मिलता और साथ ही हमें लोन मिलने में भी मुश्किल होती है।

cash papa customer care number

ऐसे में कई सारे लोग ऐसे हैं जो कैश पापा लोन कस्टमर केयर नंबर ढूंढ रहे हैं और उनसे संपर्क करना चाहते हैं। इसलिए आपको हम इस लेख में Cash Papa Loan Customer Care Number के बारे में बताएंगे और साथ ही इस ऐप से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी साझा करेंगे।

Cash Papa Loan App क्या है?

कैश पापा एक लोन देने वाला ऐप है जिसकी मदद से हम डिजिटल प्रक्रिया के साथ घर बैठे ही ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं। लोन लेने की आसान प्रक्रिया होने की वजह से प्ले स्टोर से इस ऐप को 5000000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

लोन लेने के लिए इसमें हमें कुछ आवश्यक Documents कोई जमा करना होता है और इसके साथ ही कुछ फीस भी चार्ज की जाती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक Fake एप्लीकेशन है जो कि लोन के नाम पर लोगों से पैसों की ठगी करती है।

लोगों के नकारात्मक अनुभव होने की वजह से इस ऐप को अगस्त 2022 में Google Play Store से भी हटा दिया गया है। ना तो यह एनबीएसई द्वारा अप्रूव कंपनी है और ना ही यह आरबीआई के नियमों का पालन करती है। ऐसे में Cash Papa ऐप पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता।

Cash Papa Pro App Review in Hindi

कैश पापा के साथ बहुत सारे लोगों का Negative Experience रहा है। असल में यह एक फेक ऐप है जो कि लोन के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यदि आप अपना अकाउंट बनाते हैं तो इसमें Fees के तौर पर कुछ पैसे मांगे जाएंगे।

जब आप पैसे डालेंगे तो आपके अकाउंट से पैसे कट कर यह कैश पापा के अकाउंट में चले जाएंगे जिसके बाद ना तो आपको Loan मिलेगा और ना ही आपके पैसे कभी आपको वापस मिलेंगे। इसलिए कैश पापा जैसे एप्स से लोन ना लेने में ही भलाई है।

यहां पर हमें यह भी देखने को मिलता है कि किस तरह 5 Million से भी ज्यादा डाउनलोड वाला ऐप होने के बावजूद भी यह लोगों के साथ Scam करते हैं और लोग भी आसानी से इस ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए बेहतर है कि किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से Research कर लें ताकि आप भी किसी तरह की ठगी का शिकार ना बनें।

Cash Papa Loan Customer Care Number

जब यूज़र के पैसे वापस नहीं आते तो यूजर कैश पापा प्रो लोन के कस्टमर केयर नंबर को Search करते हैं ताकि इन से बात करके वह अपने पैसे प्राप्त कर सके। लेकिन आपको बता दें कि Scam ऐप होने की वजह से समय-समय पर कैश पापा अपना कस्टमर केयर नंबर बदलता रहता है। परंतु आप इन Contact Number द्वारा CashPapa Personal Loan Customer Care को संपर्क करने की कोशिश कर सकते हैं;

  • +91 9832272523
  • 9635468392
  • +91 9679938118
  • 9831957108

चुकी Cash Papa Company अब बंद हो चुकी है तो शायद हो सकता है आपको CashPapa Personal Loan Customer Support से बात होने में देरी हो।

हालाँकि यदि आपको 50000 तक लोन चाहिए तो आप जान सकते हैं सबसे अच्छा लोन देने वाला ऐप कौन सा है। या आप अर्जेन्ट मोबाइल से लोन लेने का तरीका भी जान सकते हैं।

Cash Papa Loan के Customer Care से Contact कैसे करें?

जैसा कि हम समझ चुके हैं कि कैश पापा के कस्टमर केयर से संपर्क होना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन फिर भी हमें यहां पर जान लेना चाहिए कि Cash Papa Customer Care से हम कैसे संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में कैश पापा के कस्टमर केयर नंबर को डायल कर सकते हैं जिनके बारे में उपरोक्त हमने जानकारी दी है।

उनकी तरफ से जवाब मिलने पर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा कैश पापा पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए आप उनकी Official Email Id पर मेल भी लिख कर भेज सकते हैं। हो सकता है उनकी तरफ से आपको कोई जवाब मिले।

क्या Cash Papa Loan Company Fake है?

इतनी सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद हमें यह समझना आसान हो जाता है कि Cash Papa Loan Fake App है। इस ऐप द्वारा अनेकों लोगों के साथ पैसों की ठगी की जा चुकी है और इसी वजह से इस ऐप को अगस्त 2022 में प्ले स्टोर से हटा दिया गया था।

हालांकि अन्य कुछ वेबसाइट पर यह ऐप अभी भी उपलब्ध है जिससे अभी भी लोगों के साथ कैश पापा द्वारा Fraud हो रहा है। ऐसे में हमें समझना चाहिए कि कैश पापा का इस्तेमाल ना हम खुद करें और ना ही दूसरों को करने दें। ताकि अन्य किसी व्यक्ति के साथ पैसों की ठगी ना हो सके।

Cash Papa एप ने हमारे साथ Fraud किया है तो क्या करें?

यदि आपको लगता है कि आपके साथ क्या एस पापा द्वारा Scam हो चुका है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते और डेबिट कार्ड को Block कर देना चाहिए ताकि आपके बैंक से और पैसे ना कटें। अपने बैंक को भी इस रोड के बारे में जानकारी दे देनी चाहिए।

अब आपको Cyber Police में रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी और उन्हें अपनी आवश्यक जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही इंटरनेट पर ऐप के बारे में Consumer Complaint भी करनी चाहिए ताकि अन्य लोग इस ठगी का शिकार ना हों। इस तरह की ऐप्स से लोन लेने से आपको बचना चाहिए।

Cash Papa Pro Loan App के Alternatives

कैश पापा के लोन स्कैम के बारे में जानकर किसी भी लोन एप पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन हमें यह भी जान लेना चाहिए कि सभी लोन देने वाले ऐप Fake नहीं होते हैं। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप उपलब्ध हैं जो कम ब्याज दरों पर हमें आसान Process के साथ लोन देते हैं। इनमें से कुछ एप्स के बारे में हम नींद ना बताने जा रहे हैं जिन्हें आप कैश पापा के Alternative के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं:-

#CashPapa Loan Application Alternatives
1PaySense
2CASHe
3Navi
4Money View
5Nira
6India Lends
7Home Credit
8Payme India

सम्बंधित प्रश्न उत्तर

इंटरनेट पर कैश पापा के बारे में इतने सारे नेगेटिव Reviews को पढ़कर लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा होते हैं। इन सवालों के बारे में अब हम चर्चा करेंगे ताकि इस ऐप के प्रति लोगों की दुविधा दूर हो सके।

Cash Papa Loan क्या है?

कैश पापा एक Loan Dene Wala App है जो हमें घर बैठे ही ऑनलाइन विधि से लोन लेने की सुविधा प्रदान करता है। हालांकि इंटरनेट पर इसके बहुत सारे नेगेटिव रिव्यू से हमें पता चलता है कि यह एक से एक एप्लीकेशन है जो पैसों की ठगी करती है।

क्या Cash Papa Pro App प्ले स्टोर पर उपलब्ध है?

जी नहीं! पहले के समय कैश पापा प्ले स्टोर पर उपलब्ध था और इसे 5000000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। लेकिन Fraudulent Activities चलते अगस्त 2022 में इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया।

Cash Papa लोन स्कैम से कैसे बच सकते हैं?

कैश पापा जैसे एप्स से बचने के लिए आपको कोई भी लोन एप डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए और उसके रिव्यूज के बारे में जान लेना चाहिए। इससे ऐसे लोन एप्स से बचने में आपको काफी सहायता मिलेगी।

यदि मेरे साथ कैश पापा ने Fraud किया है तो क्या करूं?

यदि आपके साथ क्या एस पापा द्वारा फ्रॉड हो चुका है तो सबसे पहले आपको अपने डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड को बदलना चाहिए ताकि आपके और पैसे ना कटे और साथ ही साथ साइबर पुलिस में भी रिपोर्ट कर देनी चाहिए।

कैश पापा ने जिन पैसों की मेरे साथ ठगी की है क्या वह रिकवर हो सकते हैं?

कैश पापा ने आपके साथ जो पैसों की ठगी की है उन्हें रिकवर करना एक बहुत ही मुश्किल काम है। हालांकि आपने अगर साइबर पुलिस में रिपोर्ट कर दिया तो वह आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे। लेकिन बेहतर है कि भविष्य में इन Fake Loan Apps से बचा जाए।

Cash Papa की Email Id क्या है?

एक से एक एप्लीकेशन होने की वजह से कैश पापा की सही ईमेल आईडी पता नहीं लगाई जा सकती। लेकिन क्या एस पापा की तरफ से इंटरनेट पर उनकी ईमेल jacobwork0823@gmail.Com आईडी उपलब्ध करवाई गई है।

क्या Cash Papa Pro एक Trusted एप है?

बिलकुल नहीं! Cash Papa के इतने सारे Negative Reviews होने की वजह से इस एप पर बिलकुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता। इस तरह के एप्स से आपको बचना चाहिए।

निष्कर्ष

भले ही कैश पापा को प्ले स्टोर से 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका हो लेकिन फिर भी इनके द्वारा लोगों के साथ फ्रॉड किया जाता है। और बहुत सारे लोग इस तरह के फ्रॉड का आसानी से शिकार भी हो जाते हैं।

ऐसे में सरकार को इस तरह के ऐप्स पर कड़े कदम उठाने चाहिए और लोगों को भी चाहिए कि किसी तरह के लोन एप पर लोन के लिए आवेदन करने से पहले उस ऐप के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। ताकि इस तरह के फ्रॉड से बचा जा सके।

यदि आपके में कोई Cash Papa Loan Customer Care Number से जुड़े सवाल है तो कृपया करके नीचे Comment बॉक्स में बताइये।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel