आखिरकार 18 June 2018 को Facebook ने Android Users के लिए Facebook Creator को Release कर ही दिया! तो आज हम यही जानेंगे की Facebook Creator क्या है? (What Is Facebook Creator In Hindi?) और इससे हमे क्या-क्या फायदे देखने को मिल सकते हैं?
दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने IGTV क्या है? इसके बारे में पुरे विस्तार से जाना और समझा पर हम IGTV के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं कि इसे भी Instagram ने हाल ही में Launch किया था! और यह Facebook Creator के बिलकुल Similar है!
Facebook Creator App क्या है और इसके क्या Features हैं?
दोस्तों, Facebook के बारे में कौन नहीं जानता! आजकल तो लगभग 8-10 वर्ष के बच्चे भी Facebook का इस्तेमाल करने लगे हैं! क्योंकी Facebook आज का #1 Social Networking Site है! और आये दिन यह हमारे लिए कोई न कोई नए Features को लाते रहता है! और आज इसी की एक नयी पेशकश जिसके बारे में हमलोग जानेंगे!
आज हमलोग पुरे विस्तार से जानेंगे की:
- Facebook Creator क्या है?
- इसे किस लिए Release किया गया है?
- इससे हम क्या-क्या कर सकते हैं?
- इसमें कौन-कौन से Features दिए गए है?
- और Facebook Creator की पूरी जानकारी हिंदी में!
क्या पता ये जानकारी आपको कब और कहाँ काम आ जाए? इसलिए पूरी जानकारी के लिए इस Post को पूरा पढ़िए!
अब तो आपको भी पता चल चूका है की Internet और Technology लगातार Upgrade हो रहे हैं! इस Upgarde के दौर में हर Company कुछ न कुछ नयी चीजो को हमसे रूबरू करने की कोशिश में लगी है! और इसी बदलते हुए Generation में Facebook भी अपना योगदान दे रहा है!
तो चलिए फिर पुरे विस्तार और आराम से जानते हैं की Facebook के इस नए Release में कौन से उपयोगी Features दिए गए गए हैं! जो हमारे लिए इसे और भी ज्यादा ख़ास और उपयोगी हो सकते हैं!
Facebook Creator क्या है?
यह Facebook के द्वारा की गयी एक नई नयी पेशकश है! इसको हम Website और Application दोनों के ज़रिये Access कर सकते हैं! जिसकी मदद से हम एक Video Community बना सकते हैं और उसे Analyse भी कर सकते हैं!
यह उन Influencers के लिए बनाया गया है जो Facebook पर अपना Video Community बनाना चाहते हैं! ये उनलोगों के ही बेहतर जगह है, जो लोग Passionate हैं Video बनाने को लेकर! और जो लोग Internet पर अपनी एक पहचान बनाना चाहते हैं!
इसे November 2017 में ही iOS Users के लिए Release कर दिया गया था! यह भी कहा गया था की आने वाले कुछ महीनो में इस Android Users के लिए भी Release कर दिया जाएगा! अंततः इसे 18 June 2018 को Google Play Store पर Release किया गया!
Video Community के अलावा और भी ख़ास Features दिए गए है इसके Android और iOS के Application में! जिनके बारे में हम निचे इसके Features वाले Topic में बात करेंगे! नीचे के Links से आप Android और iOS के लिए Creator App को Download कर सकते हैं!
Download Creator app For Android Download Creator App For iOS
अगर आप भी आदि हैं इन सभी चीजों का तो आप अभी Facebook Creator Join कर सकते हैं! और Creator Account बनाकर अपनी भी पहचान Internet पर बना सकते हैं!
इसे भी जानिये: अपने Mobile से PC या Laptop को Control कैसे करें?
Facebook Creator में कौन से Features हैं?
इस Post में हम Creator App के Features के बारे में पुरे Details में बारी-बारी से जानेगे! और यह भी जानेंगे कि इनके क्या प्रयोग है?
Live Creative Kit
इसकी मदद से आप खुद को Live कर सकते हैं! मेरा मतलब आपके Audience के Interest या Q&A के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं! आप Live Video Broadcast कर उनके सवालो के जवाब दे सकते हैं!
यह Feature इस Creator App को और भी ज्यादा Interesting बना देता है! और यह Feature काफी हद तक हमारे लिए उपयोगी साबित हो सकता है!
Camera and Stories
आज के दौर में Camera and Stories लगभग सभी Social Networking Sites का हिस्सा बन चूका है! यदि गौर करें तो यह Feature हमारे लिए ज़रूरी भी है!
Creator App में भी आप इस Feature का आनंद ले सकते हैं! आप Audience के साथ अपने Stories को बड़े आसानी के साथ Share कर सकते हैं! आप Stories को Share करते समय तरह-तरह के Stickers and Memes का प्रयोग भी कर सकते हैं!
Community Tab
मुझे यह Feature काफी ज़बरदस्त और Useful लगा! क्योंकि इसकी मदद से हम एक ही जगह से हमारे दुसरे Accounts के भी Messages को Read and Reply कर सकते हैं!
मेरे हिसाब से इसे Unified Inbox भी कह सकते हैं! कहने का मतलब यह है की इस Inbox की मदद से हम अपने Facebook Page, Facebook Profile और Instagram Profile के Comments का आसानी से Reply कर सकते हैं!
Analytics (Insights)
Finally, हमे Creator App में Insights का Option भी मिल चूका है! हमारे लिए यहाँ से अपने Fans और Audience के Interest को जानना काफी आसान हो जायेगा! हम तय कर पाएंगे की लोगो को किस तरह के Videos या Post पसंद हैं!
इस Feature की मदद से हम अपने सभी Videos और Posts को Analyze कर पाएंगे! हम अपने Page Likes, Page Reach, Page Views और Videos के Analytics को कभी भी, कही से Check कर पाएंगे!
इसे पढ़िए: अपने Photo या Video को कैसे छुपायें – बिना किसी Android Apps की मदद से!
Facebook Creator App का Design कैसा है?
इस Section में हम देखेंगे Android में Creator App का Design and Interface कैसा है! और उनके क्या प्रयोग हैं?
Creator App का Top Interface
यहाँ पर आपको Camera, Search और Settings का Options देखने को मिल जाएगा!
Creator App का Bottom Interface
Creator App के Bottom में आपको Home, Notification, Messages और Insights का Option मिलेगा! और इनके अलावा (⊕) के Button को Tap कर New Post और Video को Upload कर सकते हैं!
Facebook For Creators App का Screenshot
इस Screenshot से आपको पता चल चूका होगा की Android में किस तरह का Interface और Features देखने को मिलेगा!
एक नज़र इस पर भी: फेसबुक के बारे में “6” मजेदार और रोचक तथ्य – जिन्हें जानकर आप हैरान हो जायेंगे!
Facebook Creator App में Login कैसे करें?
इसके लिए आपको कोई Facebook Creator Account नहीं बनानी है! चूँकि Facebook की Service है इसलिए यह आपके Facebook Account से ही Login हो जायेगा!
इसमें Login करने के लिए Simply आप अपना E-mail Address/Mobile Number और Facebook Password को डालकर Login के Button पर Tap कर दें!
Then, अगर आपने Facebook Account में Two-step Verification को On करके रखा है, तो आपको बीच वाला Screenshot दिखाई देगा! अन्यथा इतना करने पर ही Login हो जायेगा!
इसके बाद यानि आगे के Step में अपने Page को Select कर ले! फिर जाकर आपको Facebook For Creators का Dashboard दिखाई देगा!
इसे जानिये: ये हैं “5” मास्टर टिप्स – आपके YouTube Channel को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए!
Facebook Creator App Review (Conclusion):
लगभग Facebook सबकुछ लेकर आ ही गया था! बस Creators के लिए कुछ कमी थी जिसे इस App ने पूरा कर दिया! यह Creators के लिए काफी Useful App है!
मै Personally अगर कहूँ तो यह मेरे लिए काफी ख़ास है! इसकी मदद से मै अपने Pages को अब अच्छे तरीके से Manage कर पाऊंगा! और फिलहाल मै इसका इस्तेमाल भी कर रहा हूँ!
इसका Design और Features मुझे काफी अच्छे और उपयोगी लगे! हालाँकि Creator App की Size (60MB+) है, जो की काफी बड़ी है! पर Features के हिसाब से ठीक है! आप इसका Review निचे देख सकते हैं!
हिंदी में पूरी जानकारी Facebook Creator क्या है और इसके क्या Features हैं?
मुझे आपके साथ यह जानकरी Share करने में बहुत मज़ा आया! क्या आपको भी Facebook Creator क्या है? (What is Facebook Creator In Hindi?) अच्छा लगा हमे ज़रूर बताइए!
इस बदलते हुए Technology के दौर में आप भी बदलिए और अपने देश को आगे बढाने में अपना योगदान दीजिये!
कोई सवाल है तो Comment करें! Post अच्छा लगा तो Share करना न भूलें! – Happy Moment…
This post helps me a lot to understand. Thank You so much.
Thanks for the giving a feedback to us…
facebook creator ke bareme aapne bohat hi achi information di hai.
Thank you sir g…