हे दोस्तों, क्या आप नही चाहते? Google Search Engine में आपका नाम Search करने पर आपके Photos भी दिखाई दे! तो दोस्तों बने रहिये हमारे साथ! आज हम यही बताने वाले हैं – How To Show Images In Google Search Engine – अपने Photos को Google Search Engine में कैसे दिखाते हैं!
जब हम Google Image Search में किसी के नाम को Search करते हैं! तो उस नाम के Person के Photos दिखने लगते हैं!
How To Show Images In Google Search Engine – Apne Images Ko Search Engine Me Kaise Dikhaye?
Example: मान लीजिये, Search Engine में Bill Gates लिखकर Search करते हैं! तो Search Result में आपको Bill Gates के Photos दिखाई देने लगते है! लेकिन कैसे?
कभी न कभी आपने ये तो ज़रूर सोचा होगा कि:
- कैसे Search Result में किसी का Photos दिखने लगता है?
- आखिर Search Engine किसी के Photos को कहाँ से लता है?
- Search करने पर हमारा Photos क्यूँ नहीं दिखता?
अरे ज़रा रुकिए तो, इतना मत सोचिये! हम किस लिए हैं? आपके इन सभी सवालो का जवाब हम देंगे!
आपसे एक Request है की अगर आप सबकुछ पुरे Details में जानना चाहते हैं तो इस Post को पूरा पढ़िए!
तो दोस्तों, एक बार फिर हाजिर है आपका दोस्त! एक नयी Intersting Information लेकर! जिससे आप जान पाएंगे की “How To Show Images In Google Search Engine” अपने Images को Google Search Engine में कैसे दिखायें?
How Search Engine Works – Search Engine Kaise Kaam Karta Hai?
आइये कुछ Basics जान लेते हैं! कि एक Search Engine काम कैसे करता है?
1. Crawling: यहाँ पर Crawling का मतलब ढूँढना होता है! Internet पर करोड़ों से भी ज्यादा की तादाद में Websites और Blogs है! और उन सभी Websites और Blogs के Images के Title, Meta Descriptions, Alt Attributes और Cations का पता लगाना ही Crawling कहलाता है!
2. Indexing: ज्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है! यहाँ पर Indexing का मतलब काफी आसान है! किसी भी चीज़ को दूंढ (Crawl) करके उसकी List तैयार करना ही Search Engine की नज़र में Indexing कहलाता है!
3. Ranking: ये दो काम Crawling और Indexing करने के बाद Search Engine का आखिरी काम बाख जाता है! जो की Ranking के अनुसार उस Websites या Blogs को Retrieve करना! जो की काफी पेंचीदा (Complex) काम होता है! संछेप में कहा जाए तो कौन से Websites को पहले स्थान पर या आखिरी में दिखाना है!
वैसे तो How Search Engine Works यह काफी बड़ा Term है! लेकिन हमने आपको संक्षेप बताया ताकि आप आसानी से समझ सके! और हमारा Topic भी ये नहीं बल्कि Google Image Search Me Apne Photos Ko Kaise Dikhaye है!
Search Result Me Images Ko Kaise Dikhaye – How To Show Images In Google Search Engine?
तो चलिए फिर बारी-बारी से उन तरीकों को जान लेते हैं! जिसकी मदद से हम अपने Images और Photos को Google Image Search के दिखा सकें!
1. Social Network Sites पर ID या Account बनाइये!
दोस्तों, अगर आप चाहते हैं की कोई Person, Search Engine में आपका नाम Search करे और वहां पर आपके Images दिखे! तो फिर आपको सभी Social Networking Sites पर Account बनाना होगा!
Social Networking Sites जैसे की Facebook, Twitter, Google Plus, Instagram, LinkedIn और अभी बहुत सारे हैं! जिन पर आप अपना ID बनाकर अपने Images को Search में Show करा सकते हैं!
और हाँ, अपनी इन सभी Social Networking Sites पर ID या Account बनाते समय ये ध्यान देने की ज़रूरत है! की सभी Sites आपकी ID Same नाम होनी चाहिए! तभी आपके इमेज Google Search Engine में Show होंगे!
तो हमाररा Topic यानि “How To Show Images In Google Search Engine” का यह पहला Step है! ये सबसे पहला Steps को पूरा करने के लिए जाइए उन Social Networking Sites पर और अपनी ID बना लीजिये!
- आप भी खुद से अपना ईमेल बनाये – यह बिलकुल आसान है!
- चलिए आज हम आपको बताते हैं – मोबाइल से ईमेल कैसे किया जाता है?
एक बार फिर से, अगर आप अपने फोटोज को Google Search Engine में Show कराना चाहते हैं! तो इसके लिए Basically आप Flickr.com पर अपने Photos को Share करके भी कर सकते हैं!
ध्यान रहे जो भी Photos आप Flickr पर Share कर रहे हैं, वो हमेशा Public हो! और उसका नाम भी एकदम Same हो जो भी आपने दुसरे Social Networking Sites पर डाला हो!
- ऊपर दिखाए गए Screenshot की तरह अपना Name, Descriptions और Tags को Same रखिये!
- अपने Photos की Privacy को हमेशा Public ही रखिये!
Flickr एक Photo Sharing Website है! वैसे इसका Use आप अपने Android Smartphone में भी कर सकते हैं!
अभी Install करिए Flickr को अपने Smartphone में!
अब हम How To Show Images In Google Search Engine के तीसरे और आखिरी तरीके को जानते के लिए Next Step पर चलते हैं! तो चलिए फिर!
अगर आप चाहते हैं कि Google Search Engine में जल्द से जल्द आपके Photos को Show हों! आप ब्लॉग्गिंग का सहारा ले सकते है! यह बहुत ज़ल्द आपके Photos को Search Result में Show करा देगा!
मुझे लगता है की आप ये सोच रहे हैं कि:
- Blog कैसे बनाएं?
- सुना हैं Blog बनाने में पैसे लगते हैं!
- मै कैसे Blog बना सकता हूँ? मुझे तो कुछ भी पता नहीं है!
अरे-अरे अब रुक भी जाइए, इतना क्यों सोच रहे हैं गुरु? हम हैं न!
जी हाँ दोस्तों एक ब्लॉग बनाने में पैसे खर्च होते हैं! पर Google के पास भी हमारे इस Problem का Solution है! आखिर Google हमारी जान कैसे है! मजाक बहुत हुआ अब काम की बात करते हैं!
एक FREE का Blog बनाने के लिए, Basically यह Google का ही बनाया हुआ एक Platform है! जिसे हम Blogger.com के नाम से जानते हैं! आप इसपर अपने लिए FREE का Blog बना सकते हैं!
अगर आपको नहीं पता है की Blogger.com पर Blog कैसे बनाया जाता है तो,
आप इसे पढ़िए: फ्री में खुद की अपनी Website या Blog कैसे बनाएं – घर बैठे ढेरों पैसे कमाने के लिए!
Blog को बनाने के बाद, Blog के Articles में अपना फोटो डालें! और उस Image का Title और Alt Text दोनों को Same रखें! जैसा की नीचे के Screenshot (2) में दिखाया गया है!
तो अपने Photos को Google Search Engine में Show करने का आखिरी और सबसे कारगर तरीका है! इस आखिरी Step के ज़रिये हम अपने Images को Search Engine में जल्द-से-जल्द Show करा सकते हैं!
How To Show Images In Google Search Engine – Apne Photos Ko Search Engine Me Kaise Dikhaye?
सबसे पहले इस Post को पूरा पढने के लिए शुक्रिया! और मुझे उम्मीद है की आपको सबकुछ अच्छे से समझ आ चूका होगा की किस तरह से हम अपने Photos को Search करने पर उसके Result में Show करा सकते हैं!
इन्हें भी पढ़िए:
- ये हैं “टॉप 5” सबसे बेहतरीन फोटो एडिटर – दमदार एडिट करने के लिए!
- ये फ्री के एंटीवायरस सबसे ज्यादा भरोसेमंद हैं – अभी इनस्टॉल करें!
आखिरी शब्द (Conclusion):
Search Engine में अपने Photos को दिखने के और भी कुछ तरीके हैं! पर सबसे पहला Steps यही तीनो है! जिसके बारे में आज हमने बात किया! ये तीनो तरीको से Google के अलावा जितने भी Search Engine हैं, जैसे की Yahoo, Bing, Yandex इत्यादि! इन सब में भी आपका Photos आने लगेंगे!
तो दोस्त, आपको ये जानकारी How To Show Images In Google Search Engine कैसी लगी?
हमे Comment में अवश्य बताएं! ताकि हम आपके लिए इसी तरह की और भी नयी-नयी जानकारियां लाते रहें!
Post अच्छा लगे तो Like और Share करना न भूलिए! फिर मिलते हैं! BYEEE…
Thanks for your help
Your most welcome Mr. Deepak…