क्रेडिटबी से लोन कैसे लें 2023 | कम्पलीट KreditBee पर्सनल Loan की जानकारी

क्रेडिटबी पर्सनल लोन अप्लाई | KreditBee Se Loan Kaise Le 2023: आज के समय में कई सारे लोन एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनके द्वारा ऑनलाइन घर बैठे लोन प्राप्त किया जा सकता है।

पिछले लेख में हमने आपको SBI बैंक से लोन कैसे मिलेगा इस बारे में जानकारी प्रदान की थी लेकिन आज हम आपको KreditBee Se Loan Kaise Le इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी सरल से सरल शब्दों में देने जा रहे है।

क्रेडिटबी से लोन कैसे लें

NBFC और RBI द्वारा मान्यता प्राप्त लोन ऐप्स की सूची में KreditBee Instant Loan App का नाम भी शामिल है। परंतु काफी सारे लोगों को उस बारे में पूरी तरह से जानकारी नही है की आखिर क्रेडिटबी क्या है और क्रेडिटबी से लोन कैसे मिलेगा? ऐसे में अपने पाठकों की जरूरत को समझते हुए आज का यह लेख लिखा गया है जिसमे आपको निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दिए जायेंगे जैसे की;

  • KreditBee App क्या है?
  • KreditBee से लोन कैसे लें?
  • KreditBee App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
  • KreditBee से लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
  • KreditBee App से कितना लोन मिल सकता हैं?

उपरोक्त प्रश्नों के अलावा भी आपको कई सारे अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर इस लेख के द्वारा दिए जायेंगे ताकि आपको क्रेडिटबी लोन देने वाले ऐप के बारे में पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो सके। यदि आप वाकई में घर बैठे लोन पाना चाहते हो तो आखिर तक इस लेख में बने रहिएगा। चलिए फिर KreditBee Instant Personal Loan Apply के बारे में जानते हो।

आप क्या-क्या जानेंगे?

क्रेडिटबी पर्सनल लोन क्या है (What is KreditBee in Hindi)

KreditBee एक घर बैठे Instant Personal Loan देने वाला ऐप है जिसके द्वारा इस ऐप के उपयोगकर्ता कही से भी कभी भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। काफी सारे लोगों को शायद इस बारे में जानकारी नही होगी की KreditBee का आधिकारिक कानूनी नाम Finnovation Tech Solution Private Limited है और इसी संस्था द्वारा वर्ष 2018 में KreditBee को लॉन्च किया गया था।

साल 2018 में KreditBee ऐप को आधिकारिक रूप से गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था और तब से लेकर अभी तक इस ऐप के द्वारा लाखों लोग पर्सनल लोन प्राप्त कर चुके है।

अभी तक 10 मिलियन से अधिक बार इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है। साथ ही इस ऐप को 4.5 की बेहतरीन स्टार रेटिंग प्राप्त है। KreditBee पूरी तरह से सुरक्षित और NBFC तथा RBI द्वारा प्रमाणित लोन देने वाला ऐप है।

क्रेडिटबी लोन एप डाउनलोड कैसे करें (KreditBee Loan App Download)

घर बैठे तुरंत लोन चाहिए तो क्रेडिटबी पर जाइए। यदि आपको नही पता की क्रेडिटबी ऐप को डाउनलोड कैसे करना है तो आपको बताना चाहेंगे की आप प्ले स्टोर की मदद से बिलकुल फ्री में इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।

साथ ही KreditBee Loan App Download करने का लिंक हमने नीचे प्रदान किया है जिसके द्वारा आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो और इसका इस्तेमाल तुरंत लोन पाने के लिए कर सकते हो।

क्रेडिटबी से लोन कैसे मिलता है? – KreditBee Se Loan Kaise Le 2023

अगर आपको भी ऑनलाइन क्रेडिटबी ऐप के द्वारा व्यक्तिगत लोन चाहिए तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करिए।

स्टेप 1:– प्ले स्टोर की मदद से अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले आप KreditBee App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।

क्रेडिटबी से लोन कैसे लें

स्टेप 2:– इसके बाद जैसे ही ऐप इंस्टॉल हो जाए तो इसे ओपन करके आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करना होगा तथा Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

क्रेडिटबी से लोन कैसे लें

स्टेप 3:– इसके बाद KreditBee App में Sign Up करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue के बटन पर क्लिक कर दें।

क्रेडिटबी से लोन कैसे लें

स्टेप 4:– अब आपने जिस मोबाइल नंबर को दर्ज किया होगा उस पर OTP भेजा जाएगा जिसे भरना होगा तथा Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

क्रेडिटबी से लोन कैसे लें

स्टेप 5:– आगे आपको Term & Condition के बॉक्स को ✔️ करते हुए Agree पर क्लिक करना है। KreditBee द्वारा आगे आपसे कुछ Access मांगा जाएगा जिसे भी Allow करना होगा। एक बार फिर से आगे आपको कुछ अन्य Term & Condition को Agree करना होगा।

क्रेडिटबी से लोन कैसे लें

स्टेप 6:– अब अगले स्टेप पर अपना Pan Card Number भरे और Submit पर क्लिक कर दें।

क्रेडिटबी से लोन कैसे लिया जाता है

स्टेप 7:– आपको अब Employment Type सिलेक्ट करना है और Monthly Income को भरते हुए आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। लेकिन ध्यान दें की आपकी मासिक आय 10000 या इससे अधिक जरूर हो।

क्रेडिटबी पर्सनल लोन कैसे लें

स्टेप 8:– अब आपकी Loan Eligibility को KreditBee द्वारा चेक किया जायेगा।

KreditBee Loan Kaise Le

स्टेप 9:– आप अब नीचे दिए गए चित्र में साफ साफ देख सकते हो हमारे द्वारा भरी गई जानकारियों और मासिक आय के आधार पर KreditBee हमें 50000 रुपए का लोन देने के लिए तैयार हो चुका है। यदि आपको लोन चाहिए तो Continue to Apply पर क्लिक करना है।

क्रेडिटबी से लोन कैसे मिलेगा

स्टेप 10:– एक बार जैसे ही आप लोन पाने के योग्य हो जाओ तो KreditBee पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को सबमिट कर दें। जिसके बाद आपके दस्तावेजों को KreditBee की टीम द्वारा वेरिफाई किया जायेगा।

स्टेप 11:– जैसे ही क्रेडिटबी द्वारा आपके सभी दस्तावेजों को वेरिफाई कर लिया जाएगा तो लोन की राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ KreditBee के जरिए Online Instant Personal Loan प्राप्त किया जा सकता है।

क्रेडिट बी से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आपको क्रेडिटबी ऐप से लोन चाहिए तो निम्नलिखित योग्यताएं आपके पास होनी ही चाहिए।

  • लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास मासिक आय का स्त्रोत होना चाहिए

KreditBee के Eligibility Criteria को अगर आप पास कर लेते हो तो यहां से Instant Personal Loan लिया जा सकता है।

क्रेडिटबी लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

आप यदि KreditBee Loan Apply करना चाहते हो तो नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।

  • आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड जरूर होना चाहिए
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर पानी का बिल या बिजली का बिल होना चाहिए
  • आय प्रमाण पत्र के तौर पर सैलरी स्लिप या 3 महीने का बैंक विवरण
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

क्रेडिटबी पर्सनल लोन के प्रकार

एक व्यक्ति KreditBee पर निम्नलिखित 3 प्रकार के Personal Loan प्राप्त कर सकता है।

1. Flexi Personal Loan

Flexi Personal Loan के तहत KreditBee द्वारा आवेदक को 1000 से लेकर 50000 रुपए तक का लोन 62 से 180 दिनों के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। आवेदक को यदि Flexi Personal Loan चाहिए तो पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र का होना ज़रूरी है। आवेदक के खाते में मात्र 10 मिनट में ही KreditBee Personal Loan की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

2. Personal Loan For Salaried

मुख्य रूप से आप इसके नाम से ही समझ चुके होंगे की Personal Loan For Salaried का अर्थ हुआ है की KresitBee द्वारा इस तरह का लोन केवल नौकरीपेशा लोगों को ही दिया जाता है। इस योजना के तरह 50000 से 150000 रुपए तक लोन प्राप्त किया जा सकता है।

लगभग 3 महीने से 12 महीने का समय इस लोन को चुकाने के लिए दिया जाता है। आवेदक के खाते में लोन की राशि भी भेज दी जाती है। इस लोन को पाने के लिए आवेदक के पास पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और सैलरी स्लिप का होना जरूरी है।

3. Online Purchase Loan

किसी भी प्रकार की खरीदारी के लिए सामान्यतः इस तरह के लोन का उपयोग किया जाता है। यदि आपको कोई वस्तु खरीदनी है वह चीज महंगी है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो KreditBee Online Purchase Loan का उपयोग करते हुए आप उस वस्तु को खरीद सकते हो तथा बाद में EMI द्वारा इस लोन की राशि का भुगतान कर सकते हो।

क्रेडिटबी पर आप E–Vouchers भी Online Purchase Loan के माध्यम से प्राप्त कर सकते है तथा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग पार्टनर्स से आप इस वाउचर्स का उपयोग करके शॉपिंग कर सकते हो। Online Purchase Loan एक तरह से क्रेडिट कार्ड की भांति कार्य करता है।

क्रेडिटबी से कितना लोन मिलेगा?

यदि हम KreditBee Loan Amount की बात करे तो इस ऐप के द्वारा एक आवेदक 1000 से रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है। यानी की कम से कम 1000 रूपए और अधिक से अधिक 2 लाख रुपए लोन के रूप में KreditBee से प्राप्त किए जा सकते है।

क्रेडिटबी लोन राशि पर कितना ब्याज लगता है?

अगर आप क्रेडिट्बी ऐप की मदद से लोन लेते हो तो 0 से लेकर 29.95% फीसदी तक का ब्याज दर आपको लोन की राशि पर देना पड़ सकता है। ब्याज की यह दर कई सारी चीजों पर निर्भर करता है। हो सकता है की जब आप इस ऐप की मदद से लोन लेने के आवेदन करो तो ब्याज दर में बदलाव हो चुका हो। इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज दर जरूर देख लें।

क्रेडिटबी से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

मुख्य रूप से Loan Tenure, KreditBee पर कम से कम 62 दिनों के लिए और अधिक से अधिक 180 दिनों के लिए होता है। इसका अर्थ हुआ की एक लोन धारी व्यक्ति को कम से कम 62 दिनों के भीतर या फिर अधिक से अधिक 180 दिनों के अंदर लोन की राशि को चुकाना होगा। Loan Tenure मुख्य रूप से आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करता है।

क्रेडिटबी लोन पर लगने वाले चार्जेस और फीस

निम्नलिखित प्रकार के चार्जेस और फीस आपको देने होंगे यदि आप KreditBee द्वारा लोन लेते हो तो।

  • Processing Fees: कुल लोन की राशि में से कुछ प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना पड़ता है जो की 2.5% से 15% तक हो सकता है।
  • सामान्य रूप से New User Onboarding फीस भी चार्ज किया जाता है।
  • यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर लोन की राशि का भुगतान न किया जाए तो Late Payment Charge भी देना पड़ता है।

क्रेडिटबी पर्सनल लोन की विशेषताएं

निम्नलिखित क्रेडिटबी लोन की विशेषताएं है।

  • बिना किसी ऑफिस में जाए हुए KreditBee के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • KreditBee द्वारा काफी जल्दी लोन को अप्रूवल मिल जाता है।
  • जैसे ही आवेदक के सभी दस्तावेजों को KreditBee द्वारा वेरिफाई कर लिया जाता है तो तुरंत ही लोन की राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • इस प्लेटफार्म से लोन प्राप्त करने के लिए अधिक दस्तावेजों की जरूरत नही पड़ती है।
  • शुरुआत में 1000 से लेकर 2 लाख रूपए लोन के रूप प्राप्त किए जा सकते है लेकिन यदि आप समय पर इस राशि का भुगतान करते हो तो अगली बार अधिक राशि लोन के रूप में प्राप्त की जा सकती है।
  • पूरे भारत में KreditBee द्वारा लोन की सुविधा प्रदान की जाती है।

क्रेडिटबी लोन संपर्क नंबर

KreditBee App का इस्तेमाल करते हुए, लोन के लिए आवेदन करते हुए या इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का आपको सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए संपर्क माध्यम द्वारा KreditBee की टीम से संपर्क कर सकते हो।

  • Website – https://www.kreditbee.in/
  • Email – help@KreditBee.in
  • Contact Number – 08044292200
  • Application – KreditBee Personal Loan App
  • KreditBee Office Address – 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India

प्रश्न उत्तर – क्रेडिटबी से लोन लें । KreditBee Se Loan Kaise Le

क्रेडिटबी से मुझे पहली बार कितना लोन मिल सकता है?

शुरुआत में KreditBee के द्वारा कम से कम 1000 से लेकर 2 लाख रूपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।

क्या कोई भी क्रेडिटबी से लोन ले सकता हूं?

जी बिलकुल, आप घर बैठे ऑनलाइन क्रेडिटबी के द्वारा आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हो।

KreditBee का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

KreditBee Customer Care Number 08044292200 है।

क्रेडिटबी एप से लोन कैसे लिया जाता है?

क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए आपको इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा तथा सभी आवश्यक जानकारियों के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और आप लोन प्राप्त कर सकते हो।

KreditBee App से लोन में कितना ब्याज दर लगेगा?

शुरुआत में क्रेडिटबी ऐप से लोन लेने पर आपको 0% से 29.95% तक का ब्याज दर देना पड़ सकता है। ब्याज की दर कई सारे कारकों पर निर्भर करता है।

क्रेडिटबी सेफ है या नही?

जी हां, क्रेडिटबी पूरी तरह से एक सुरक्षित ऐप है। KreditBee द्वारा आवेदक के सभी डाटा को सुरक्षित रखा जाता है। यह ऐप NBFC और RBI द्वारा प्रमाणित भी है।

KreditBee का लोन न चुकाने पर की होता है?

अगर आपने KreditBee से लोन प्राप्त किया है और आप समय रहते इस लोन की राशि का भुगतान नहीं करते हो आपके क्रेडिट स्कोर पर इसका नेगेटिव प्रभाव पड़ेगा तथा आपको अतिरिक्त ब्याज दर भी देना पड़ेगा। इसके साथ भविष्य में आपके लिए लोन प्राप्त करना मुश्किल हो जायेगा। इसके साथ बावजूद आप लोन समय पर नहीं चुकाते हो तो आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

निष्कर्ष

ऑनलाइन घर बैठे KreditBee Se Loan Kaise Le इस बारे में आज के इस लेख में Step By Step पूरी प्रक्रिया समझाई गई है। हमने KreditBee Loan से संबंधित कई सारे सवालों के जवाब भी आपको दिए है।

अतः हम आप सभी से यही आशा करते है की आप सभी को यह लेख जरूर ज्ञानवर्धक और फायदेमंद लगा होगा। यदि ऐसा है तो इस लेख को शेयर जरूर करें।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel