टॉप 24 तुरंत लोन देने वाला ऐप 2024 (सबसे जल्दी लोन मिलेगा)

क्या आपको सबसे जल्दी और तुरंत 5 लाख तक का लोन चाहिए? तो अब आपको बैंक का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। क्योंकि अब आपको RBI रजिस्टर्ड तुरंत लोन देने वाला ऐप पर केवल अपना आधार कार्ड Verify करना है, और आपको जल्दी यानि 1 घंटे में पर्सनल लोन मिल जायेगा।

तुरंत लोन देने वाला ऐप

पिछले आर्टिकल में हमने 5 मिनट में लोन लेने का तरीका बताया था। लेकिन इस लेख में हम सबसे बेस्ट Loan Dene Wala App की लिस्ट के साथ और जानेंगे फास्ट लोन अप्लाई करने के बारे में। जिससे आप आसानी से यह तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौन सा लोन देने वाला एप सबसे बढ़िया है।

आप क्या-क्या जानेंगे?

तुरंत लोन देने वाला ऐप क्या होते हैं?

जब किसी Emergency हालात में हमें कुछ पैसों की ज़रूरत होती है तो बैंक से हम लोन ले सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग बैंक में लोन लेने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें बैंक में लंबी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है और अधिक दस्तावेज भी देने पड़ते हैं।

ऐसे में लोगों की सहायता के लिए Internet पर बहुत सारे आधार कार्ड से लोन लेने वाले ऐप्स उपलब्ध हो चुके हैं जो मोबाइल से ही हमें मिनटों में लोन प्रदान करते हैं। परंतु सभी Loan Wala Apps सुरक्षित नहीं होते, इसलिए ज्यादातर लोग इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि इंडिया में लोन लेने के लिए सबसे अच्छा ऐप्स कौन सा है।

कौन सा ऐप तुरंत और सबसे जल्दी लोन देता है?

मेरे कई दोस्त तत्काल समय में 50000 का लोन क्रेडिटबी और नावी लोन अप्प से लेते हैं। फिलाहल तो ये भारत के शीर्ष सबसे अच्छा और फ़ास्ट लोन लेने के लिए एप हैं। इनके अलावा कुछ और पर्सनल लोन ऐप हैं जो तुरंत पर्सनल लोन के लिए बेस्ट ऐप माने जाते हैं।

तुरंत लोन देने वाला ऐप 2024 (सबसे अच्छा)पर्सनल लोन पर ब्याज दर (इंटरेस्ट रेट)
नावी लोन अप्प9.9% से 36% तक
क्रेडिट बी (सबसे सस्ता लोन)0-29.95% (₹4 लाख तक लोन मिलेगा)
पेटीएम पर्सनल लोन10 हजार से 3 लाख तक (0% ब्याज दर)
स्लाइस कार्ड लोन एपवार्षिक 0-36% तक (5,00,000 का लोन)
अर्लीसैलरी (फाइब)5,000 से 5 लाख का लोन (₹9/दिन लेट फीस)
PaySense पर्सनल लोन5 हजार से 5,00,000 ताज (16% इंटरेस्ट रेट)
पॉकेटली ऐप50,000 तक 12% वार्षिक इंटरेस्ट पर
मनी टैप 2.0 लोन अप्प13% से लेकर 18 प्रतिशत
स्टेशफिन लोन ऐप0% ब्याज, 1 महीने के लोन पर
मनी व्यू पर्सनल लोन अप्प1.33% इंटरेस्ट रेट से स्टार्ट
कैश ई लोन ऐप10 से 30.42% तक ब्याज लगता है

पर्सनल लोन अप्प से तुरंत लोन कैसे मिलेगा?

मोबाइल से लोन लेने वाला ऐप द्वारा किसी ऐसे व्यक्ति को लोन ना दे दिया जाए जिससे वह चुका नहीं सकता इससे बचने के लिए यह ऐप कई पात्रता मापदंड तय करते हैं ताकि किसी योग्य व्यक्ति को ही लोन दिया जाए। लोन लेने के लिए इन पात्रता मापदंडों की जानकारी निम्नलिखित देख सकते हैं;

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की Age 21 से 55 Years के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास Savings खाता होना भी जरूरी है।
  • आवेदक के पास Income का कोई Source भी होना चाहिए।

तुरंत लोन प्राप्त करने के लिए पात्रता मापदंड

1. देश की नागरिकता: कोई भी भारतीय लोन देने वाला ऐप किसी गैर भारतीयों को लोन नहीं देगा। इसलिए यह आवश्यक है कि आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. KYC के लिए कागजात: आवेदक की वेरिफिकेशन के लिए लोन लेते समय कुछ दस्तावेज मांगे जाते हैं जिनमें से पैन कार्ड और आधार कार्ड अति आवश्यक है। इनके अलावा लोन लेते समय आपसे कुछ अन्य दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं।

3. आवेदन कर्ता की आयु: अलग-अलग लोन देने वाले एप्स में आयु की अलग-अलग Requirements होती हैं। लेकिन ज्यादातर ऐप्स में आपकी 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए।

4. पर्सनल बैंक खता: आपके पास एक बैंक खाता भी होना जरूरी है जिसमें आपको लोन की राशि प्राप्त होगी। इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी अच्छे से बैंक में अपना बचत खाता खुलवा सकते हैं।

5. अच्छा सिबिल स्कोर: फाइनेंस कंपनियों और बैंकों द्वारा लोन देने के लिए आवेदक की बैंकिंग हिस्ट्री और सिबिल स्कोर की जांच की जाती है। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

6. आपके बैंक का स्टेटमेंट: बैंकिंग हिस्ट्री के सबूत के तौर पर इन एप्स द्वारा बैंक स्टेटमेंट की मांग की जाती है जिसमें आपकी पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट की जानकारी होनी चाहिए।

तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है | सबसे जल्दी लोन देने वाला ऐप 2024

इंटरनेट पर लोन लेने के लिए ऐप्स की होड़ मची हुई है। लेकिन हमने आपके लिए रिसर्च करके इंडिया के सबसे ट्रस्टेड लोन ऐप ढूंढे हैं जहां से लोन भी जल्दी मिलेगा और ब्याज दरें भी कम होंगी। अब हम इन फास्ट लोन देने वाले एप्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे।

1. नावी लोन ऐप – सबसे अच्छा तुरंत लोन देने वाला ऐप

तुरंत लोन देने वाला ऐप

नावी मेरा पसंदीदा और इंडिया का सबसे अच्छा लोन देने वाला ऐप है। अभी तक इससे 10 लाख से ज्यादा भारतीय लोग पर्सनल लोन प्राप्त कर चुकें। ऐसा इसलिए की Navi सबसे फास्ट, कम क्रेडिट स्कोर और पेपरलेस लोन Provide करता है।

नावी लोन अप्प को श्री सचिन बंसल (Flipkart के फाउंडर) द्वारा वर्ष 2020 में लांच किया गया। इसमें आप पर्सनल लोन से होम लोन तक किसी भी प्रकार का लोन घर बैठे ही आसानी से ले सकते हैं। खास बात तो यह है कि लोन की राशि तुरंत ही हमारे बैंक में Transfer हो जाती है।

अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए यह ऐप आरबीआई के नियमों का पूरी तरह से पालन करती है। ₹20,00,000 तक का पर्सनल लोन इसमें आसानी से ऑनलाइन अप्लाई करके लिया जा सकता है। ऐसे में इस ऐप को प्ले स्टोर से 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

ऋण की राशि₹10,000 से लेकर ₹20 लाख तक
अवधि3 से 72 महीने
ब्याज दर9.9% Per Annum से शुरू
लोन अप्लाई लिंकयहाँ से Navi पर Fast लोन पाए
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 6 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयNil
आयु आवश्यक18 से 65 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क2% of Loan Amount

Navi की विशेषताएं

  • Low EMI पर High Amount Loan ले सकते हैं।
  • घर बैठे ही लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन की राशि तुरंत आपके बैंक खाते में आ जाती है।
  • ब्याज दरें इस एप की काफी कम हैं।
  • कोई भी Extra Fees नहीं देनी पड़ती है।

Navi फास्ट लोन एप से तुरंत लोन कैसे पाए?

  1. नीचे बटन लिंक से नावी डाउनलोड करें।
  2. इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप में साइन अप कर लीजिए।
  3. उस लोन का चयन कर लीजिए जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  4. अब अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरिए।
  5. अब आपको लोन योजनाओं के बारे में हर तरह की जानकारी उपलब्ध की जाएगी।
  6. इनमें से किसी भी लोन योजना का चयन कर सकते हैं जिसके आवेदन के कुछ ही समय में आपको लोन प्राप्त हो जाएगा।

आपको बता दूँ की Navi Loan App को Flipkart के फाउंडर ने ही बनाया है। इससे आप बिना दस्तवेज के सबसे फास्ट पर्सनल लोन दोनों प्राप्त कर सकते हैं।

2. मनी व्यू – Turant Loan Lene Wala App

तुरंत लोन लेने वाला ऐप्स

इंटरनेट पर मुझे सबसे बढ़िया लोन लेने वाला ऐप जो लगा है उसका नाम है मनी व्यू एप। क्योंकि इसमें बहुत कम समय में ₹10000 से लेकर ₹500000 तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जो की बहुत जल्दी अप्रूव भी हो जाता है।

सबसे बढ़िया बात तो यह है कि इसमें लोन की ब्याज दरें भी काफी कम रखी गई है जिससे आपको लोन चुकाने में काफी आसानी होगी। इन्हीं कुछ खास कारणों की वजह से इस ऐप को प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

ऋण की राशि₹5,000 से लेकर ₹5,00,000 तक
अवधि6 से 18 महीने
ब्याज दर1.33% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 8 प्रतिशत तक + GST शुल्क
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 13,500 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 प्रोसेसिंग + GST शुल्क

MoneyView की विशेषताएं

  • किसी भी तरह की Hidden Fees नहीं ली जाती।
  • 24 घंटे के भीतर आपको लोन मिल जाएगा।
  • आपकी सहूलियत के लिए इन्होने अपना Own Credit Model तैयार किया है।
  • पूरी तरीके से Paperless प्रक्रिया है।
  • 2 मिनट में ही चेक कर सकते हैं कि आप लोन के लिए योग्य हैं भी या नहीं।

MoneyView लोन ऐप से लोन कैसे लें?

  • सर्वप्रथम तो अपने मोबाइल में ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  • रजिस्टर करते समय इस ऐप में अपनी पर्सनल जानकारी भरें।
  • अब अन्य कुछ जानकारी भरने के बाद लोन के लिए आवेदन कर दें।
  • यदि लोन अप्रूव हो जाता है तो उसे रिव्यू करने के बाद स्वीकार करें।

आपकी लोन अप्रूव हो जाने के तुरंत बाद आपके बैंक में पर्सनल लोन की राशि अपने आप जमा हो जाएगी। बाद में आसानी से इसे चुका सकते हैं। यहाँ पढ़िए मनी व्यू लोन एप की पूरी जानकारी।

3. सिंपल ऐप (Simpl Loan) – सबसे फास्ट लोन लेने वाला ऐप

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं लेकिन किसी कारण वर्ष आपके पास शॉपिंग के लिए पैसे नहीं है तो Simpl आपके बहुत काम आ सकता है। क्योंकि इसमें दिए गए Pay Later के द्वारा हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और बाद में इन पैसों को चुका सकते हैं।

आपको बस अपना मोबाइल नंबर और कुछ दस्तावेज जमा करके अकाउंट बनाना है और 90 सेकेंड के अंदर आवश्यक लोन आपको मिल जाएगा। इसीलिए Simpl को भारत के सबसे तेज लोन देने वाला एप्स में गिना जाता है।

लोन वाला ऐप का विवरण

ऋण की राशि₹500 से लेकर ₹2500 तक
अवधि1 से 3 महीने
ब्याज दरZero
प्रक्रिया शुल्कZero
न्यूनतम मासिक आय
आयु आवश्यक18+
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹250 + GST Charge

Simpl की विशेषताएं

  • मिनिमल डिज़ाइन के साथ User-friendly इंटरफ़ेस.
  • अपने Expenses को Track कर सकते हैं।
  • 25000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
  • Budget Goals को सेट करने का विकल्प भी इस एप में उपलब्ध है।
  • आपके डाटा को पूरी तरह से Secure रखता है।

Simpl पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

  1. आपने प्ले स्टोर से सबसे पहले यह ऐप डाउनलोड कर लेना है।
  2. इंस्टॉल करने के बाद कुछ परमिशन अलाव करने होंगे।
  3. अपना मोबाइल नंबर भरकर अब ओटीपी के साथ वेरिफिकेशन कर ले।
  4. लॉगइन होते ही आपको कुछ क्रेडिट मिल जाएगा जो कि ₹25000 तक हो सकता है।
  5. आप इसे कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं बशर्ते आप को बिलिंग डेट से पहले की लोन चुकाना होगा।

4. फाइब लोन ऐप – ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप्स

आप अगर एक युवा पेशेवर हैं और कोई जॉब करते हैं तो आपने कई बार देखा होगा कि हमारे पैसे खत्म हो जाते हैं लेकिन हमारी सैलरी आने में अभी वक्त होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो Early Salary आपके बहुत काम आ सकता है जिसमें हम ₹500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

36 महीने तक का लोन आप Early Salary में आसानी से ले पाएंगे और जब आप को Salary प्राप्त हो जाएगी तो आराम से इसे चुका भी सकते हैं। हालांकि लोन की राशि इस बात पर भी Depend करती है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है।

लोन देने वाला एप का विवरण

ऋण की राशि₹8000 से लेकर ₹145000 तक
अवधि3 से 36 महीने
ब्याज दर12% से 30% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 15,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 18,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

EarlySalary की विशेषताएं

  • डिजिटल Procedure होने की वजह से घर बैठे ही Loan मिल जाएगा।
  • आसानी से आपको ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल जाएगा।
  • 5 साल के भीतर लोन को चूका भी सकते हैं।
  • लोन Approve होने में 5 मिनट ही लगेंगे।
  • Approval के कुछ मिनटों के भीतर ही आपको लोन प्राप्त हो जाएगा।

EarlySalary पर लोन कैसे अप्लाई करें?

  1. अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  2. इसमें अब अपना विवरण भरें और कुछ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  3. आपको अब उस राशि का चयन करना है जो आप लोन के लिए प्राप्त करना चाहते हैं।
  4. इसके बाद आपको लोन अप्रूव होने के लिए कुछ समय का इंतजार करना होगा।
  5. अप्रूवल मिलते ही लोन की राशि 5 मिनट के अंदर आपको प्राप्त हो जाएगी।

5. होम क्रेडिट ऐप – जल्दी लोन लेने वाला ऐप

तुरंत लोन देने वाला ऐप की बात चल रही हो और HomeCredit का नाम इसमें ना आए ऐसा तो नामुमकिन है। इस ऐप द्वारा हम लोन लेकर अपने दैनिक खर्चों को पूरा कर सकते हैं जिस में मोबाइल रिचार्ज, ट्यूशन फीस, ऑनलाइन शॉपिंग और बिल पेमेंट शामिल है।

इसे भारत की सबसे पुरानी अर्जेंट लोन देने वाला ऐप में गिना जाता है जिसमें हम ₹200000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। सबसे बढ़िया बात मुझे यह लगे कि इसमें लोन लेने के लिए दस्तावेज भी कम ही चाहिए होते हैं। भारत के 300 से भी ज्यादा शहरों में यह ऐप अपनी सेवाएं निभा रहा है।

लोन ऐप्स का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹200000 तक
अवधि6 से 51 महीने
ब्याज दर2% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 10,000 रुपये
आयु आवश्यक19 से 68 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹350 + GST

HomeCredit की विशेषताएं

  • Easy and Fast प्रक्रिया के साथ लोन ले सकते हैं।
  • अधिकतम 200000 लाख रूपये तक का लोन आराम से ले सकते हैं।
  • लोन की लिमिट आपके Credit Score पर निर्भर करती है।
  • यदि Credit Score अच्छा है तो तुरंत लोन मिल जाता है।
  • लोन लेने के लिए किसी प्रकार की गारंटी की भी जरूरत नहीं।

HomeCredit से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं?

  1. एप के होम पेज पर आपको कई सारी लोन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
  2. इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी लोन का चयन कर ले।
  3. अगले पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपनी पात्रता की गणना करनी है।
  4. इसके बाद एक Registration Form आएगा जिसमें आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  5. फिर बैंक द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

6. ज़ेस्ट मनी – न्यू लोन देने वाला ऐप

सबसे अच्छा लोन देने वाला ऐप डाउनलोड

इसके तो नाम से ही जाहिर होता है कि इस ऐप में हम लोन ले सकते हैं और उसे आसान किश्तों में चुका सकते हैं। आपको बस इस न्यू लोन ऐप को डाउनलोड करके अपना आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी प्रदान करनी है और कुछ ही मिनटों में आपको लोन भी मिल जाएगा।

ब्याज दरों की बात करें तो इसमें 14% से लेकर 28% तक की ब्याज दरें रखी गई हैं जो कि अन्य एप्स के मुकाबले में काफी कम है। पैसों की जरूरत पड़ने पर इसमें ₹10000 तक का लोन आराम से ले सकते हैं।

पर्सनल लोन वाला ऐप का विवरण

ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹200000 तक
अवधि6 से 12 महीने
ब्याज दरZero
प्रक्रिया शुल्कZero
न्यूनतम मासिक आयNil
आयु आवश्यक18 से 65 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹250 + GST

ZestMoney की विशेषताएं

  • बिना किसी चार्ज के लोन मिल जाता है।
  • बैंक के चक्कर काटे बिना लोन ले सकते हैं।
  • बिना दस्तावेजों पर लोन मिलेगा।
  • लोन अप्रूव भी बहुत तेजी से होता है।
  • क्रेडिट स्कोर कम होने पर भी लोन लिया जा सकता है।

ZestMoney ऐप से लोन कैसे लें?

  1. डाउनलोड करने के बाद इस ऐप में अपना अकाउंट बनाइए।
  2. अभी इसमें अपनी कुछ पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी दर्ज करें।
  3. इसके बाद आपको सिबिल स्कोर के अनुसार क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
  4. यहां पर आपको अब KYC पूरी करनी है जिसके साथ आपकी प्रोफाइल वेरीफाई होगी।
  5. प्रोफाइल वेरीफाई होने के बाद आप दी गई क्रेडिट लिमिट को कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. नीरा ऐप – सस्ता लोन लेने वाला एप्स

मिनटों में लोन लेने के लिए ऐप्स

Nira को खासतौर पर युवा पेशेवरों के लिए बनाया गया है जिसमें वह डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं जिस की ब्याज दरें भी 2% से 3% प्रतिमा तक की हो सकती हैं। इसी कारण वर्ष इस ऐप को एक लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

इसकी एक और खास बात जानकर आपको खुशी होगी कि इसमें आपको केवल उतनी ही ब्याज दरें देनी पड़ेगी जितनी राशि का आप इस्तेमाल करते हैं। ऐप को ओपन करके जैसे ही आप लोगों के लिए आवेदन करेंगे तो 3 मिनट के अंदर आपको लोन मिल जाएगा।

लोन वाला एप्प का विवरण

ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹100000 तक
अवधि3 से 12 महीने
ब्याज दर24% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्क₹350 + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 65 वर्ष
देर से EMI भुगतान शुल्क₹500 + GST

Nira की विशेषताएं

  • अच्छा Credit Score होने पर ₹100000 तक का लोन आराम से मिल जाएगा।
  • इसके एप में ही चेक कर सकते हैं कि आप कितने लोन के लिए योग्य हैं।
  • Interest Rates काफी कम हैं।
  • लोन लेने की सारी प्रक्रिया ही Online है।
  • आपको केवल उस राशि का ही ब्याज देना है जो आप इस्तेमाल करेंगे।

Nira मोबाइल ऐप से लोन कैसे लें?

  1. यदि आपने Nira ऐप को डाउनलोड कर लिया है तो इसमें अपनी कुछ आवश्यक जानकारी भरें।
  2. लोन के लिए अब आपके सामने कई तरह के Plans उपलब्ध होंगे जिसमें से आप किसी भी प्लान का चयन कर सकते हैं।
  3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर नाम और आयु जैसी कुछ बेसिक जानकारी भरनी है।
  4. अगले चरण में आपको अपनी Profile को वेरीफाई कर लेना है।
  5. वेरिफिकेशन के कुछ ही मिनटों बाद आपको लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी।

8. mPokket – सबसे सस्ता पर्सनल लोन App

सबसे अच्छा लोन देने वाला एप

यदि आप युवा छात्र है और कुछ खास कारणों की वजह से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो mPokket आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है जो तुरंत ₹500 से लेकर ₹20000 तक का लोन देता है। ब्याज दरें व्हिस्की 1% से लेकर 6% Per Month तक की हो सकती हैं।

लोन लेना इस ऐप में बहुत ही आसान है क्योंकि Application से लेकर लोन प्राप्त करने तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है और भौतिक सत्यापन की भी कोई जरूरत नहीं होती है। इस Loan Dene Wala App की मदद से दस्तावेज Upload करने के बाद 5 मिनट के अंदर ही आपको लोन प्राप्त हो जाएगा।

इंडियन लोन एप का विवरण

ऋण की राशि₹500 से लेकर ₹20000 तक
अवधि2 से 3 महीने
ब्याज दर1% से 6% प्रतिमाह
प्रक्रिया शुल्क₹34 to ₹203 + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक18 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

mPokket की विशेषताएं

  • घर बैठे ही Online प्रक्रिया के साथ लोन ले सकते हैं।
  • कोई समस्या आने पर तुरंत Customer Support को संपर्क कर सकते हैं।
  • Simple UI के साथ लोन लेने में आपको कोई समस्या नहीं आएगी।
  • एप का Size छोटा है जिससे यह कम Ram वाले फ़ोन में भी आसानी से चल जाएगा।
  • Salaried Person और Students आसानी से इस एप में लोन ले सकते हैं।

mPokket ऐप से लोन कैसे पाए?

  1. आपका सबसे पहला काम है इस ऐप को डाउनलोड करना।
  2. अब अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरकर अपनी प्रोफाइल को एक्टिवेट कर लें।
  3. अगले चरण में आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  4. यदि आपने किसी लोन योजना को चुन लिया है तो एप्लीकेशन के माध्यम से उसके लिए आवेदन करें।
  5. आपका लोन अप्रूव होते ही लोन की राशि आपको मिल जाएगी।

9. KreditBee – तुरंत लोन लेने के लिए सबसे अच्छा ऐप

तुरंत लोन देने वाला ऐप

KreditBee लोन अप्प भी आजकल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है जिसमें हम ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन बड़े आसान प्रक्रिया के साथ प्राप्त कर सकते हैं। इसे वर्ष 2018 में लांच किया गया था और आजकल के लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।

यह एक ऐसा ऐप है जो भारत में हर जगह अपनी सेवाएं प्रदान करता है जिसकी वजह से आप भारत के किसी भी कोने से और किसी भी समय लोन के लिए आवेदन करेंगे तो कुछ ही मिनटों में आपको लोन मिल जाएगा। इसलिए अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर से KreditBee साथ जुड़ चुके हैं।

लोन मोबाइल ऐप का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹400000 तक
अवधि2 से 24 महीने
ब्याज दर16% से 29.5% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 6 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 45 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

KreditBee की विशेषताएं

  • ऑनलाइन प्रक्रिया होने की वजह से घर बैठे ही लोन मिल जाएगा।
  • काफी कम समय में आपका लोन Approve हो जाता है।
  • भारत के किसी भी कोने में बैठे और किसी भी समय लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आसान किश्तों द्वारा लोन को चुकानी सकेंगे।
  • लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की भी जरूरत नहीं।

KreditBee ऐप द्वारा तुरंत लोन कैसे मिलेगा?

  1. इस प्रक्रिया में आप का सबसे पहला काम है इसमें साइन अप करना।
  2. अपनी जरूरत के हिसाब से लोन की राशि का चयन करें।
  3. इसके बाद अपने कुछ बेसिक जानकारी भरकर अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करें।
  4. यह सारी जानकारी भरने के बाद अब बैंक अकाउंट नंबर भरें।
  5. सही तरीके से सारा कुछ हो जाने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि जमा हो जाएगी।

10. Credy App – फास्ट लोन पाए

मोबाइल से लोन लेने वाला ऐप की लिस्ट में Credy को तो कोई कैसे ही भूल सकता है जिसमें पेपरलेस प्रक्रिया के साथ कम ब्याज दरों पर हम आसानी से लोन ले सकते हैं।

क्रेडिट स्कोर अच्छा होने की स्थिति में तुरंत ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और 5 मिनटों के अंदर यह आपके बैंक खाते में जमा भी हो जाएगा।

जिन छात्रों के पास अपनी आगे की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं है वह भी इस ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं और बाद में आसान तरीके के साथ अपने लोन को चुका सकते हैं। इन सबके अलावा अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए भी इस ऐप से लोन लिया जा सकता है।

लोन लेने का एप्स की विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹100000 तक
अवधि3 से 12 महीने
ब्याज दर0% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 15,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 20,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क2% of EMI per Week

Credy की विशेषताएं

  • Low Credit Score पर भी आसानी से लोन मिल जाएगा।
  • शहर में ब्याज दरों को काफी कम रखा गया है।
  • यदि आप एक छात्र हैं तो अपनी ट्यूशन फीस का भुगतान करने के लिए भी लोन ले सकते हैं।
  • लोन लेते समय दिया को कोई समस्या आ रही है तो इनका कस्टमर सपोर्ट हमेशा आपकी सहायता के लिए तैयार रहता है।
  • इस ऐप का दावा है कि लोन के लिए आपसे किसी भी तरह के Hidden Charges नहीं लिए जाते।

Credy से लोन कैसे प्राप्त करें?

  1. Play Store से यह ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें साइन अप कर लीजिए।
  2. अभी अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी अच्छी लोन योजना को चुने।
  3. इसके बाद आपको अपने कुछ दस्तावेजों को सबमिट करना है।
  4. यहां पर अब अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी आपको भरनी होगी।
  5. सफलतापूर्वक सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी।

11. MoneyTap -कम ब्याज पर Loan Lene Wala App

मोबाइल से लोन लेने वाला एप्स

MoneyTap एक ऐसा ऐप है जो वर्तमान में भारत के 600 से भी ज्यादा शहरों में डिजिटल प्रक्रिया के साथ ₹3000 से लेकर ₹50000 तक का लोन प्राप्त करता है। RBL बैंक के साथ इस ऐप की पार्टनरशिप की गई है जिसकी वजह से इसकी विश्वसनीयता और भी बढ़ जाती है।

यदि अभी भी आपको इसकी विश्वसनीयता पर थोड़ा शक है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐप NBFC द्वारा Approved किया गया है। एनी कुछ Features की वजह से MoneyTap के साथ एक करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर जुड़े हुए हैं।

MoneyTap का विवरण

ऋण की राशि₹3000 से लेकर ₹500000 तक
अवधि2 से 36 महीने
ब्याज दर16% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्क₹199 Onwards
न्यूनतम मासिक आय₹30,000 रूपये
आयु आवश्यक23 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹199 + GST Onwards

MoneyTap की विशेषताएं

  • छात्रों के लिए लोन लेने के लिए बहुत बढ़िया ऐप है।
  • 36 महीना तक के लिए लोन ले सकते हैं।
  • Debit Card, Paytm और UPI के साथ अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं।
  • RBL Bank के साथ इसकी Partnership की गई है।
  • आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए इनका कस्टमर सपोर्ट हमेशा तैयार रहता है।

MoneyTap लोन अप्प से लोन कैसे लें?

  1. गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन कर लें।
  2. अब अपनी उम्र, शहर, पैन कार्ड नंबर और आय जैसी कुछ बेसिक विवरण भरें।
  3. इसके बाद मनी MoneyTap आपके दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जाएगी।
  4. बाद में आपको अपनी सुविधा के अनुसार किसी लोन योजना को चुनना है।
  5. यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी।

12. PaySense – Online Loan Dene Wala App

PaySense एक ऐसा ऐप है जिसमें लोन लेने में आपको बिल्कुल भी समस्या नहीं होगी क्योंकि अन्य एप्स के मुकाबले इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सिंपल है। इसके अन्य फीचर्स के माध्यम से आपको लोन के बारे में हर तरह की जानकारी भी मिलेगी।

ज्यादातर लोग इसलिए लोन ले नहीं लेते क्योंकि उन्हें लंबी और जटिल प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है लेकिन इस ऐप में हम न्यूनतम Documents के साथ कुछ ही चरणों में ₹500000 तक का लोन तुरंत ले सकते हैं। इसलिए आजकल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।

लोन वाला ऐप का विवरण

ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹500000 तक
अवधि3 से 60 महीने
ब्याज दर16% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 2.5 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

PaySense की विशेषताएं

  • Personal Loan के आलावा भी कई तरह के लोन लिये जा सकते हैं।
  • RBI द्वारा Approved Loan Dene Wala App है।
  • यह एप पूरी तरह से भारतीय है।
  • लोन लेने के लिए किसी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं।
  • न्यूनतम ब्याज दरों पर लोन मिल जाएगा।

PaySense ऐप पर तत्काल लोन कैसे मिलता है?

  1. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरिए।
  2. आप अगर योग्य है तो लोन के लिए आपको लोन मिलेगा जिससे आप स्वीकार कर सकते हैं।
  3. अब आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भरनी है।
  4. इसके बाद आपको आधार कार्ड ओटीपी के साथ प्रोफाइल को भी वेरीफाई करना होगा।
  5. आपके बैंक खाते में कुछ ही समय में लोन की राशि जमा हो जाएगी।

13. Dhani Freedom Loan App

IndiaBulls द्वारा कुछ वर्षों पहले धनी एप लॉन्च किया गया था जिसमें हम ऑनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग जैसे कार्य कर सकते हैं। अब हाल ही में इसमें इंस्टेंट पर्सनल लोन की सेवाओं की शुरुआत भी कर दी गई है जिसके तहत आसानी से हम ₹1000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।

वैसे तो यह पहले से ही काफी प्रचलित है लेकिन इसकी प्रचलिता को बढ़ाने में अब महेंद्र सिंह धोनी भी जुड़ चुके हैं। इस वजह से लाखों लोग इस ऐप के साथ जुड़ रहे हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आसान प्रक्रिया के साथ इस में लोन प्राप्त कर रहे हैं।

Dhani का विवरण

ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹1500000 तक
अवधि3 से 24 महीने
ब्याज दर13.99% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹400 + GST

Dhani की विशेषताएं

  • 2 से 3 मिनट के अंदर ही आपको लोन मिल जाएगा।
  • लोन के लिए केवल Aadhar Card और Pan Card की ही जरूरत है।
  • लोगों की सहायता के लिए इस एप की ब्याज दरें काफी कम रखी गई हैं।
  • कुछ ही Steps के अंदर लोन मिल जाता है।
  • EMI के साथ आप अपने लोन को चूका पाएंगे।

Dhani से Freedom लोन कैसे हासिल करें?

  1. आपको सबसे पहले तो यह ऐप ओपन करने के बाद उस लोन का चयन करना है जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  2. इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी।
  3. आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को सबमिट कर के प्रोफाइल को वेरीफाई कर लीजिए।
  4. वेरिफिकेशन होते ही आपके बैंक खाते में लोन की राशि आपको प्राप्त हो जाएगी।

14. Bajaj Finserv – मोबाइल से Loan Lene Ke Liye Apps

मोबाइल और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने के लिए आजकल बहुत सारे लोग Bajaj Finserv से लोन प्राप्त कर रहे हैं। यह ऐप आपकी हर तरह की लोन की जरूरत को पूरा करता है और इसमें लोन लेने की प्रक्रिया भी बहुत ही आसान है।

फिर भी यदि आपको लोन लेने में इस में समस्या आ रही है तो इनका कस्टमर सपोर्ट आपकी लोन लेने के लिए हर तरह की सहायता करता है। आप iOS and Android मैं कोई भी डिवाइस पर इस ऐप द्वारा 5 मिनट में लोन ले सकते हैं।

लोन देने वाला एप का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹3500000 तक
अवधि12 से 84 महीने
ब्याज दर11% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 2.5 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय22,000 या इससे अधिक
आयु आवश्यक21 से 67 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क3.5% Per Month

Bajaj Finserv की विशेषताएं

  • इसके एप में ही अपना Credit Score चेक कर सकते हैं।
  • घर बैठे ही न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • EMI द्वारा लोन का भुगतान कर पाएंगे।
  • Active Loan और अन्य Investments की जानकारी भी आप इसी एप में देख सकते हैं।
  • Mobile Recharge, Bill Payment और Bus Ticket जैसी सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

Bajaj Finserv से लोन कैसे लें?

  1. ऐप को ओपन करने के बाद होम पेज पर Apply के बटन पर क्लिक करें।
  2. इसमें अब अपना मोबाइल नंबर डालकर प्रोफाइल को वेरीफाई करें।
  3. अब आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी।
  4. इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार किसी लोन योजना का चयन करें।
  5. दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद आपको लोन प्राप्त हो जाएगा।

15. StashFin – इंडिया का लोन लेने वाला ऐप

यदि आपको 50000 का लोन चाहिए तुरंत तो आपके सामने हाजिर है StashFin ऐप। हो सकता है आप पहली बार इस कंपनी का नाम सुन रहे हो लेकिन अपने खास फीचर और कम ब्याज दरों के साथ है StashFin अच्छे-अच्छे एप्स को मात देता है।

इसकी एक खास बात यह है कि इस StashFin का क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध है जो किसी अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है। आपको जो लिमिट दी गई है उसे इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप ऑफलाइन मार्केट या फिर ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं।

StashFin का विवरण

ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹500000 तक
अवधि3 से 36 महीने
ब्याज दर11.99% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कZero Processing Fees
न्यूनतम मासिक आय12,000 रुपये
आयु आवश्यक18+
देर से ईएमआई भुगतान शुल्कजानकारी उपलब्ध नहीं है

StashFin की विशेषताएं

  • कम ब्याज दरों पर आसानी से लोन ले सकते हैं।
  • अपने Financial Plan भी इसी एप में बना सकते हैं।
  • अपने यूज़र्स को यह एप पूरी सुरक्षा प्रदान करता है।
  • Investment भी आप इस एप द्वारा कर सकते हैं।
  • पैसों को बचाने के तरीके भी इस एप द्वारा सीख सकते हैं।

StashFin Loan App से लोन कैसे लेते हैं?

  1. StashFin के अधिकारिक ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  2. होम पेज पर अप्लाई के बटन पर Tap करें और ओटीपी के साथ अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई कर ले।
  3. अब आपको अपनी कुछ पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी भरनी है।
  4. साथ ही साथ आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भी भरनी होगी।
  5. इसके बाद आपको अपने KYC दस्तावेज अपलोड कर देने हैं।
  6. कुछ ही घंटों के बाद आप की लिमिट के अनुसार लोन आपको प्राप्त हो जाएगा।

16. Olyv (SmartCoin) – Fast Loan Dene Wala App

यदि आप ऐसा ऐप ढूंढ रहे हैं जिसमें लोन तो अच्छा मिल जाए लेकिन उसकी ब्याज दरें कम होनी चाहिए तो आपके लिए पेश है Olyv ऐप। आपको लोन लेने के लिए इसमें केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर की ही आवश्यकता होती है।

इस अर्जेंट लोन देने वाला एप का यूजर इंटरफेस काफी सरल है जिसकी वजह से आपको यह ऐप चलाने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी। आप ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ ही अपने दस्तावेज सबमिट करके मिनटों में ₹1000 से लेकर ₹70000 तक लोन ले सकते हैं। बता दें कि यह कंपनी अब तक 600 करोड रुपए से भी ज्यादा का लोन लोगों को दे चुकी है।

लोन ऐप्स का विवरण

ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹70000 तक
अवधि3 से 4 महीने
ब्याज दर20% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कNot Available
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक23+
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क2% of Loan

Olyv की विशेषताएं

  • लोन लेने के लिए किसी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं।
  • आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं बल्कि घर बैठे ही आपको लोन मिल जाएगा।
  • यदि आप भारतीय नागरिक है तो कभी भी और कहीं भी बैठे लोन ले सकते हैं।
  • ब्याज दरें भी काफी कम रखी गई हैं।
  • लोन अप्रूव होते ही आपके बैंक खाते में पैसे आ जाते हैं।

Olyv ऐप से लोन कैसे लें

  1. Olyv अथवा SmartCoin को डाउनलोड करने के बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  2. इसके बाद अपना लोन अमाउंट चुन लीजिए।
  3. अब आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी है।
  4. अपने दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करिए।
  5. बैंक अकाउंट की जानकारी भरने के बाद यदि लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके खाते में लोन की राशि आ जाएगी।

17. इंडिया लेंड्स (IndiaLends)

अगर आप ऐसी स्थिति में आ चुके हैं जिसमें आपको तुरंत ही पैसों की जरूरत है तो IndiaLends आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है जो 10.75% तक की ब्याज दरों पर ₹5000000 तक का लोन देता है जो कि Instantly आपके बैंक में जमा हो जाता है।

इसे प्रीमियम Loan Dene Wala App भी कहा जाता है क्योंकि एक तो यह तुरंत लोन देता है और ऊपर से इस की ब्याज दरें भी काफी कम रखी गई है। 12 से 60 महीनों तक के लिए यह आसानी से लोन प्रदान करता है।

IndiaLends का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹5000000 तक
अवधि12 से 72 महीने
ब्याज दर12% to 36% per Annum
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 5 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक18 से 65 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्ककोई जानकारी नहीं

IndiaLends की विशेषताएं

  • कम और ज्यादा राशि के लिए लोन ले सकते हैं।
  • ज्यादा अवधि के लिए भी लोन की सुविधा इस ऐप में उपलब्ध है।
  • लोन के लिए बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
  • कोई पेपर वर्क की जरूरत नहीं बल्कि सारा काम ऑनलाइन होता है।
  • आपका पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।

IndiaLends से लोन कैसे लें

  1. ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करिए।
  2. अब लोन अमाउंट को चुनिए जो आप लेना चाहते हैं।
  3. इसके बाद आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसी पर्सनल डिटेल भरनी है।
  4. साथ ही साथ आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भी भर नहीं होगी।
  5. इसके बाद आपको एक कॉल आएगी जिसमें वेरिफिकेशन की जाएगी और वेरिफिकेशन के बाद लोन की राशि आपको मिल जाएगी।

18. FlexSalary

FlexSalary के नाम से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ऐप को खासतौर पर वेतन भोगियों के लिए बनाया गया है। असल में जिन वेतन भोगियों को अभी सैलरी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन उन्हें पैसों की आवश्यकता है तो वह FlexSalary का इस्तेमाल करके ₹4000 से लेकर ₹200000 तक के लोन के लिए FlexSalary में आवेदन कर सकते हैं।

आप 10 महीने से लेकर 36 महीने तक के लिए लोन लेकर उसे आसान किश्तों में चुका पाएंगे। लाखों ही लोग इस ऐप का इस्तेमाल करके लोन प्राप्त कर रहे हैं और अपने दैनिक खर्चों को पूरा कर रहे हैं।

तुरंत लोन ऐप का विवरण

ऋण की राशि₹4000 से लेकर ₹200000
अवधि10 से 36 महीने
ब्याज दर36% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्क650 + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹400 + GST

FlexSalary की विशेषताएं

  • तुरंत ही कम समय के लिए Loan ले सकते हैं।
  • लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेज़ों की जरूरत होगी।
  • बिना Hidden Charges के लोन को चूका सकते हैं।
  • बिना Penalty के लोन को Pre-Close कर सकते हैं।
  • 24*7 में कभी भी और कहीं भी इनके Customer Support को संपर्क कर सकते हैं।

FlexSalary से लोन कैसे लें

  1. अपने मोबाइल में सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करिए।
  2. इसमें साइन अप करें और कुछ बेसिक जानकारी भरें।
  3. अब आपको अपने कुछ दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  4. इसके बाद अपनी प्रोफाइल को आप को वेरीफाई कर लेना है।
  5. जब आपका लोन अप्रूव हो जाएगा तो उसकी राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

19. लोनटैप (LoanTap)

इस ऐप को वर्ष 2015 में लांच किया गया था जो कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है। इस ऐप की Tagline “bringing dreams to life” है जिसका अर्थ है यदि आपका कोई सपना है लेकिन पैसों की वजह से आपका वह सपना पूरा नहीं हो रहा है तो उसके लिए ऐप आपको लोन देगा जिसे आप बाद में आसानी से चुका सकते हैं।

आपको यह ऐप ₹25000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन 18% से 30% तक की ब्याज दरों पर देती है जिसे आप 6 महीने से 60 महीने के भीतर पुनर भुगतान कर सकते हैं। वेतन भोगियों के बीच यह काफी पॉपुलर है।

LoanTap का विवरण

ऋण की राशि₹25000 से लेकर ₹1000000
अवधि3 से 24 महीने
ब्याज दर15% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 2प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 58 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क5% of Loan Amount

LoanTap की विशेषताएं

  • विभिन्न प्रकार की जरूरतों के लिए तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • कम ब्याज दरों के साथ कोई Hidden Charges भी नहीं।
  • लोन का पैसा सीधा आपके बैंक खाते में जमा होगा।
  • कस्टमर सपोर्ट को कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
  • लोन को बिना पेनल्टी के प्री क्लोज भी कर सकते हैं।

LoanTap से लोन कैसे लें

  1. इस ऐप को डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बना ले।
  2. इसके बाद अपनी केवाईसी आपको पूरी करनी होगी।
  3. आपको अब अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करनी है।
  4. यहां पर अब आपके सामने कई सारी लोन योजनाएं उपलब्ध होंगी।
  5. अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी लोन राशि का चयन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

20. CASHe

भारत के लगभग सभी शहरों में CASHe ऐप अपनी सेवाएं प्रदान करता है जिसे वर्ष 2016 में लांच किया गया था और अब तक इस ऐप द्वारा लोगों को ₹2000 करोड़ का लोन प्रदान किया जा चुका है। लोगों की सहायता के लिए इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सिंपल रखा गया है।

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बिना सैलरी स्लिप के भी आप कुछ ही मिनटों में ₹7000 से लेकर ₹400000 तक का लोन ले सकते हैं। NBFC और RBI द्वारा Approved होने की वजह से इस ऐप पर हमारा भरोसा और भी बढ़ जाता है।

पर्सनल लोन वाला ऐप का विवरण

ऋण की राशि₹7000 से लेकर ₹400000 तक
अवधि3 से 18 महीने
ब्याज दर2.25% प्रतिमाह
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 58 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

CASHe की विशेषताएं

  • लोन के लिए ब्याज दरें काफी कम रखी गई हैं।
  • किसी तरह की Security और Guarantee की भी आव्यशकता नहीं।
  • लोन लेने पर आपके Credit Score में भी बढ़ोतरी होगी।
  • Pay Later का फीचर भी इस एप में उपलब्ध है।
  • लोन Approve होने पर पैसा सीधा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

CASHe से लोन कैसे लें

  1. इस ऐप को ओपन करने के बाद गूगल के साथ इसमें साइन अप कर लीजिए।
  2. अब Get Loan पर क्लिक करके अपनी कुछ आवश्यक जानकारी।
  3. साथ ही साथ आपको अपने बैंक की जानकारी भी भरनी होगी।
  4. यह सारी जानकारी भरने के बाद आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से आपको लिमिट मिल जाएगी।
  5. मिली हुई लिमिट तक का लोन आप मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं।

21. पेमी इंडिया (PayMe India)

यदि शिक्षा यात्रा बिल भरना और मोबाइल खरीदना है जैसे कार्यों के लिए आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो PayMe India को शायद आपके लिए ही बनाया गया है क्योंकि इसमें ₹2000 से लेकर ₹200000 तक का लोन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

PayMe India को Huey Tech Private Limited इसे द्वारा वर्ष 2017 में लांच किया गया था जिसे खासकर नौकरी पेशा और बिजनेसमैन लोगों के लिए बनाया गया है। अपने यूजर्स को यह पूरी सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे ही कुछ बढ़िया फीचर्स की वजह से लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

PayMe India का विवरण

ऋण की राशि₹2000 से लेकर ₹200000
अवधि10 Days to 31 Days
ब्याज दर13.99% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कApplicable on Profile
न्यूनतम मासिक आय20,000 रुपये
आयु आवश्यक22 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹300 + GST

PayMe India की विशेषताएं

  • 2 लाख रूपये तक का लोन आराम से लिया जा सकता है।
  • एप में ही Bill Payment और Recharge आदि जैसे कार्य कर सकते हैं।
  • Fast और Secure मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इनका Customer Support हर समय आपकी Help के लिए तैयार रहता है।
  • QR Code के माध्यम से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

PayMe India से लोन कैसे लें

  1. गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करें।
  2. अब आपको मांगे गए आवश्यक विवरण की जानकारी भरनी है।
  3. अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार लोन की राशि का चयन करें।
  4. अब आपको एग्रीमेंट साइन करना होगा।
  5. आवेदन के सफलतापूर्वक अप्रूवल के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

22. RupeeLend

वर्तमान में AI का बहुत प्रचलन हो रहा है जिसमें हमारे बहुत सारे कार्यों को आसान बना दिया है। ऐसे में RupeeLend हमारे लिए ऐसी ही टेक्नोलॉजी लेकर आया है जिसमें हम एआई फीचर के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं वह भी कम ब्याज दरों पर।

आप चाहे नहीं ग्राहक हो या पुराने हो लेकिन इस तुरंत लोन देने वाला ऐप की मदद से आप 10 मिनट में ही ₹10000 से लेकर ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं। आप यह जानकर खुश हो जाएंगे कि इस की ब्याज दरें भी केवल 0.1 प्रतिशत से 1% प्रतिदिन तक की है।

लोन वाला एप्प का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹100000
अवधि61 to 90 Days
ब्याज दर0.1 प्रतिशत से 1% प्रतिदिन
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹400 + GST

RupeeLend की विशेषताएं

  • AI की मदद से अपनी सहूलत के अनुसार लोन ले सकते हैं।
  • न्यूनतम दस्तावेज़ों पर लोन तुरंत ही Approve हो जाएगा।
  • कम ब्याज दरों के साथ कोई Hidden Charge नहीं।
  • लोन का पैसा Direct आपके बैंक खाते में आएगा।
  • बिना पेनल्टी के लोन को प्री क्लोज कर पाएंगे।

RupeeLend से लोन कैसे लें

  1. अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  2. अब मोबाइल नंबर के द्वारा इसमें अपना नया अकाउंट बना ले।
  3. यहां पर अब वह लोन राशि चुने जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  4. अब आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी है और दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  5. यदि आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन मिल जाएगा।

23. RupeeRedee

आपको यदि 25000 का लोन लेना है तो आपके लिए Rupee Redee एक सही ऐप है जो घर बैठे ही आपको पर्सनल लोन प्रदान करती है। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा। दिनदिन इस ऐप का प्रचलन बढ़ता जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आप खुद लोन नहीं प्रदान करता बल्कि यह किसी एनबीसी या फिर बैंक के जरिए आपको लोन दिलवा ता है। यानी कि आप इससे जो लोन प्राप्त करेंगे वह एक सिक्योर्ड लोन कहलाता है।

इंडियन लोन एप का विवरण

ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹25000 तक
अवधि7 दिन से लेकर 3 महीने तक
ब्याज दर36% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 5 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक18 से 65 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹550 + GST

RupeeRedee की विशेषताएं

  • आसान प्रक्रिया के साथ लोन ले सकते हैं।
  • आपको Secure and transparent पेमेंट का फीचर भी मिलेगा।
  • User के Behaviour के आधार पर उसे लोन प्रोवाइड किये जाते हैं।
  • Customer Care द्वारा अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
  • Mobile Recharge और Bill Payment जैसे कार्य भी इसी एप में कर सकते हैं।

RupeeRedee से लोन कैसे लें

  1. Download करने के बाद इस ऐप में अपने मोबाइल नंबर के साथ वेरिफिकेशन कर करिए।
  2. यहां पर अपनी कुछ बेसिक जानकारी डालें और आधार कार्ड के साथ अपनी केवाईसी पूरी कर लें।
  3. अब लोन अमाउंट को चुनिए जो आप लेना चाहते हैं।
  4. इसके बाद लोन के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें और एग्रीमेंट को साइन करें।
  5. लोन अप्रूव होने के कुछ ही समय बाद लोन आपके खाते में आ जाएगा।

24. एनी टाइम लोन (AnyTimeLoan App)

इस ऐप को 14 अप्रैल 2017 में लांच किया गया था और अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा बार इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है। इसके के नाम से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें हम कभी भी और कभी भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

लोन लेने के लिए आपको इसमें न्यूनतम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। आपको यह बात सुनकर बहुत अच्छा लगेगा कि Approval मिलने पर लोन की राशि आधे घंटे के अंदर अंदर ही हमारे बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

AnyTimeLoan का विवरण

ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹100000 तक
अवधि1 दिन से लेकर 30 दिन तक
ब्याज दर25.55% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 1.5 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय2,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्कलोन की राशि का 3.50 प्रतिशत तक

AnyTimeLoan की विशेषताएं

  • Flexible EMI के साथ तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • ब्याज दरें इस एप की काफी कम हैं।
  • लोन की राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में जमा होती है।
  • न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ लोन Instantly Approve हो जाता है।
  • इनका Customer Support बहुत ही अच्छा है।

AnyTimeLoan से लोन कैसे लें

  1. AnyTime Loan ऐप में सबसे पहले मोबाइल नंबर के साथ साइन अप कर लीजिए।
  2. यहां पर होमपेज में आपको कई सारी लोन योजनाएं दिख रही होंगी जिनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से किसी का भी चयन कर सकते हैं।
  3. इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी सांझा करनी होगी।
  4. सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको डिटेल सहमति प्रदान करनी है।
  5. यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी।

25. CashBean

अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए यदि आपको ऐसा ऐप ढूंढना चाहते हैं जिसमें आपको तुरंत लोन तो मिले लेकिन ब्याज दरें कम देनी पड़े तो आपके लिए खास कैशबीन को बनाया गया है जिसमें अन्य मोबाइल से लोन लेने वाला ऐप की तुलना में ब्याज दरें काफी कम रखी गई हैं।

दूसरे ऐप्स की तरह इसमें भी आपको डिजिटल दस्तावेज दर्ज करने के बाद मिनट के अंदर ही लोन मिल सकता है। यदि आपके मोबाइल की Storage कम है और इसके ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकते तो आपको जानकर खुशी होगी कि कैश विन अपनी सेवाएं इसकी वेबसाइट पर भी प्रदान करता है।

तुरंत लोन ऐप का विवरण

ऋण की राशि₹1500 से लेकर ₹60000 तक
अवधि3 से 6 महीने
ब्याज दर25.55% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कRupees 90 to 2000
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक18 से 50 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क2% of EMI

CashBean की विशेषताएं

  • बिना collateral के तुरंत Personal लोन मिल जाएगा।
  • लोन की राशि Direct आपके बैंक खाते में आएगी।
  • लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी।
  • Chat के द्वारा Customer Support आपकी हर तरह की सहायता करता है।
  • लोन Repayment के Tenure को बढ़ा सकते हैं।

CashBean से लोन कैसे लें

  1. CashBean ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।
  2. अब अपने आधार कार्ड के साथ लिंक किए गए मोबाइल नंबर के साथ में रजिस्ट्रेशन करें।
  3. इसके बाद आपको केवाईसी के लिए कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने हैं।
  4. यहां पर आपको होम पेज पर लोन ऑफर मिलेगा जिससे अपनी सुविधा के अनुसार स्वीकार कर सकते हैं।
  5. इसके बाद अन्य वेरिफिकेशन के लिए एप की तरफ से आपको कॉल आएगा।
  6. वेरीफिकेशन पूरी होने के बाद कुछ ही मिनटों में आपको लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी।

तुरंत लोन देने सबसे सस्ता पर्सनल लोन ऐप कौन सा है?

अगर आपको तुरंत यानि मिनटों में लोन चाहिए तो आप इन सबसे अच्छे तत्काल लोन लेने वाले मोबाइल ऐप्स को डाउनलोड करके इनपर ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते हैं;

  1. NIRA पर्सनल लोन अप्प – 1 लाख तक
  2. मनी टैप 2.0 लोन
  3. ज़ेस्टमनी
  4. गूगल पे लोन – 5 लाख तक
  5. क्रेडिटबी – सबसे लोकप्रिय
  6. FIBE लोन ऐप
  7. मनी व्यू
  8. स्टेशफिन
  9. रिंग ऐप

लोन ऐप पर लगने वाली शुल्क और ब्याज दरें

Loan Interest Rateहर लोन पर आपको ब्याज चुकाना पड़ता है जिससे इन एप्स की कमाई होती है। यह आपके सिविल स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री पर निर्भर करता है कि आपके लोन की ब्याज दरें कितनी होगी। लेकिन आमतौर पर यह ब्याज दरें 4% से लेकर 49% प्रति वर्ष तक की हो सकती हैं।
Fees & Chargesलोन लेने पर बैंक या ऐप द्वारा आपसे Convenience Fees और Processing Feesजैसे कुछ फीस और चार्जेस भी लिए जाते हैं। इसके बारे में जानकारी बैंक द्वारा आपको लोन लेते समय दी जाती है।
Penaltyआप समय पर अगर लोन नहीं चुका पाते हैं तो आप पर कुछ पेनल्टी 4:00 बजे से लगाए जाते हैं जिसके बारे में जानकारी आपको लोन लेते समय दी जाती है।
GST Feesभारत सरकार के आदेश के अनुसार लगभग हर लोन पर राशि का 18% तक का GST लगाया जाता है।
Loan Amountयह उस राशि को कहा जाता है जो हम इन एप से उधार लेते हैं। किसी बेस्ट लोन देने वाला एप के द्वारा आप ₹1000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं।
Tenureलोन प्राप्त होने से लेकर लोन को पूरी तरह से चुकाने की अवधि को Tenure कहा जाता है। इन एप्स के माध्यम से हम 65 दिनों से लेकर 72 महीनों तक के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Extra Feesकुछ ऐसे एप्स भी होते हैं जो लोन के लिए हम से कुछ अतिरिक्त फीस लेते हैं। इसलिए बेहतर है कि लोन प्राप्त करते समय उसके Fees and Charges के बारे में पूरी तरह से आपको जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

लोन देने वाले ऐप पर आवेदन स्थिति कैसे पता करें?

यदि आपने लोन के लिए आवेदन कर दिया है और अपने लोन के स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो आपको वह ऐप डाउनलोड करना होगा जहां से आप लोन ले रहे हैं। यहां पर आप अपने लोन नंबर को सबमिट करके इसके स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आपको अगर इसमें भी मुश्किल आ रही है तो ऐप के कस्टमर केयर को संपर्क करके लोन की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लगभग सभी ऐप्स ही कॉल और मैसेज के माध्यम से आपको लोन की जानकारी देने की सेवाएं प्रदान करते हैं।

तुरंत लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?

ज्यादातर ऐप्स लोन लेते समय आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि लोन लेने से पहले ही आप अपने सिबिल स्कोर को अच्छा रखें। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Loan Dene Wala App के लिए कितने CIBIL Score की जरूरत है तो आपको बता दें कि लोन लेने के लिए आप का CIBIL Score 750 या इससे अधिक होना चाहिए।

लेकिन कुछ ऐसे भी ऐप होते हैं जो आपको कम सिबिल स्कोर पर लोन देंगे लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि उन की ब्याज दरें भी अधिक होती हैं। इसलिए अच्छा होगा कि अपने CIBIL Score और बैंकिंग हिस्ट्री को अच्छे से मेंटेन रखें।

फास्ट लोन लेने वाला ऐप्स के फायदे

सबसे बड़ा फायदा मोबाइल से लोन लेने का यह है कि हमें घर बैठे ही कुछ ही चरणों में लोन मिल जाता है। लेकिन इसके और भी हमें कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं जिनके बारे में हम निम्नलिखित आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं:-

  • Convenience: अर्जेंट लोन देने वाला ऐप का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि इसमें घर बैठे ही हम लोन प्राप्त कर सकते हैं। आपको किसी भी बैंक या ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा और कुछ ही दस्तावेजों के साथ आपको लोन मिल जाएगा।
  • Speed: इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के विस्तार की वजह से आज लोन लेना इतना आसान हो चुका है कि जैसे ही आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो कुछ ही मिनटों में इसकी राशि आपको प्राप्त भी हो जाएगी। इससे आपके बहुत सारे समय की बचत होती है।
  • Increased accessibility: आज के समय में ऐसे तुरंत लोन देने वाला ऐप की मदद से वह लोग भी लोन ले सकते हैं जिन्हें बैंकिंग के बारे में कम जानकारी है। इसकी वजह से बहुत सारे लोग बिना किसी झिझक के लोन ले पा रहे हैं।
  • Lower interest rates: आप का क्रेडिट स्कोर अगर अच्छा है तो लोन के लिए ब्याज भी आपको कम ही चुकाना पड़ेगा। इससे आपके पैसों की भी बचत होगी।
  • Improved financial planning: आप घर पर बैठे ही अपने मोबाइल पर लोन ले सकते हैं इसका हमें यह फायदा होता है कि हमें यह सोचने का ज्यादा वक्त मिलता है कि जो लोन हमें मिल रहा है उसका किस तरह से हम उपयोग कर सकते हैं।
  • Transparency: लोन लेते समय इन एप्स में लोन के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध होती है जिसकी वजह से आप Hidden Fees and Charges से बच सकते हैं।

तुरंत लोन वाला ऐप के नुकसान

जहां पर हमें ऐप्स के ढेरों फायदे देखने को मिलते हैं वहीं इनके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। निम्नलिखित हम आपको Loan Lene Wala Apps के कुछ नुकसान बताएंगे जिनके बारे में यदि आप जान लेते हैं तो उनसे बचने में आपकी सहायता होगी;

  • High Interest Rates: भले ही हमने इस लेख में आपको कम से कम ब्याज दरों पर लोन देने वाले एप्स की जानकारी प्रदान की है। लेकिन ज्यादातर एप्स ज्यादा ब्याज दरों पर ही लोन देते हैं जिससे लोन महंगा हो जाता है।
  • Short Loan Terms: मोबाइल से लिए गए लोन की अवधि कम ही होती है जिसकी वजह से हमें जल्दी लोन चुकाना पड़ता है।
  • Hidden Fees: इन एप्स में लोन के बारे में हर तरह की जानकारी देने के बाद भी कुछ एप्स ऐसे हैं जो हिडन फीस लेते हैं। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि लोन लेते समय किसी माहिर से सलाह जरूर ले लीजिए।
  • Limited Loan Amounts: यदि आपको लोन लेने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता है तो इसमें आपको मुश्किल आ सकती है क्योंकि आमतौर पर ऐसे ऐप में Limited Loan Amounts ही होते हैं। ऐसी स्थिति में बैंक से लोन लेना ही अच्छा रहेगा।
  • Limited Repayment Options: लोन को चुकाने के लिए एप्स द्वारा लिमिट पेमेंट विकल्प ही रखे जाते हैं जिससे कुछ आवेदकों को परेशानी भी आ सकती है।
  • Risk of Cybersecurity Threats: ऐसे कई सारे ऐप्स होते हैं जिनमें यदि हम लोन प्राप्त कर लेते हैं और उसे समय पर नहीं चुका पाते तो यह हमें तरह-तरह की धमकियां देते हैं। इन एप्स से हमें बचना चाहिए।

लोन लेते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें

मोबाइल से लोन लेना जितना आसान लगता है उतना है नहीं क्योंकि इसमें कई ऐसी बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है जिन्हें अगर हम नजरअंदाज कर देते हैं तो हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हम आपको अब कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको लोन लेते समय ध्यान में रखना चाहिए;

  • जिस भी आपसे आप लोन ले तो कोशिश करें वह ऐप NBFC द्वारा अप्रूव्ड हो ताकि आप के दस्तावेजों और आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहे।
  • लोन का चयन करने से पहले किसी माहिर से जरूर सलाह ले लेनी चाहिए। ताकि आपको एक सही लोन चुनने ।
  • जो व्यक्ति बीच में कमीशन लेता है उससे लोन लेने से बचें।
  • कुछ और असुरक्षित Loan एप्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध हो चुके हैं जिन से आपको बचना चाहिए। हाल ही में भारत सरकार द्वारा LazyPay और Kissht ऐप Ban कर दिए गए हैं जो कि असुरक्षित माने गए हैं।
  • लोन लेने से पहले आपको लोन के बारे में हर तरह की जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि बाद में आपको कोई समस्या ना आए।

तुरंत लोन देने वाला ऐप्स FAQs

तुरंत लोन देने वाला ऐप के बारे में इतनी सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद भी कई लोगों के मन में कुछ सवाल पैदा होते हैं। लेकिन यह ज्यादातर सवाल कॉमन ही होते हैं। अब हम इनको मन सवालों के आसान जवाब जानेंगे।

मैं लोन देने वाला ऐप से तुरंत ऋण कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

इस लेख में हमने आपको ऐसे बहुत सारे ऐप्स के बारे में जानकारी प्रदान की है जिसमें आप कम ब्याज दरों पर तुरंत लोन ले सकते हैं।

क्या मुझे फास्ट पर्सनल लोन ऐप से 1 दिन के अंदर लोन मिल सकता है?

जी हां! उपरोक्त ने जिन एप्स के बारे में भी आपको जानकारी प्रदान की है उनमें से ज्यादातर एप्स हमें ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे में ही लोन दे देते हैं।

तुरंत Loan के लिए सबसे आसान ऋण क्या है?

यदि आपकी सैलरी ₹10000 प्रतिमाह है तो आपको आपकी आवश्यकता के मुताबिक ₹1,00,000 तक का लोन मिल सकता है।

मैं आधार कार्ड लोन ऐप से 40,000 का लोन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

इस आर्टिकल में हमने जिन एप्स की जानकारी दी है उनमें से किसी भी ऐप से आप आधार कार्ड द्वारा 50,000 का लोन आराम से ले सकते हैं।

क्या मैं अपने पैन कार्ड पर आपातकालीन लोन प्राप्त कर सकता हूं?

जी हां! पैन कार्ड पर आप लोन ले तो सकते हैं लेकिन इसके साथ ही आपको आधार कार्ड की भी आवश्यकता होती है। केवल पैन कार्ड पर लोन मिलना काफी मुश्किल है।

मैं 5 मिनट के अंदर तुरंत ऋण कैसे प्राप्त कर सकता/सकती हूँ?

इस लेख में हमने आपको ऐसे बहुत सारे ऐप्स बता दिए हैं जिनमें आप 5 मिनट के अंदर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। आपको बस ऐप ओपन करके आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसी कुछ जानकारी भरनी है और कुछ ही मिनटों में आपको लोन मिल जाएगा।

कौन सा बैंक सबसे सस्ता व्यक्तिगत लोन ऑफर कर रहा है?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन CASHe देश द्वारा प्रदान किया जाता है।

अगर मैं बैंक से कर्ज नहीं चुका पाता हूं तो क्या होता है?

यदि आप समय पर लोन नहीं चुका पाते तो पहले तो आपके ऊपर Penalty Charges  जैसे लगते हैं और उसके बाद भी आप अगर लो नहीं झुकाते तो आपने जो सिक्योरिटी दी है उस पर एक्शन लिया जाता है। साथ ही साथ आपका क्रेडिट स्कोर भी कम होता है जिससे भविष्य में लोन लेने में आपको कई समस्याएं आ सकती हैं।

10000 के वेतन पर मुझे कितना कर्ज मिल सकता है?

₹10000 के वेतन पर आपको ₹100000 तक का लोन मिल सकता है।

मैं बिना ब्याज के ऋण कैसे प्राप्त कर सकता/सकती हूँ?

बिना ब्याज के आप LazyPay से लोन ले सकते हैं जिसमें यदि आप 1 महीने के भीतर लोन चुका देते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।

कौन सी कंपनी सर्वश्रेष्ठ ऋण प्रदान करती है?

इस लेख में बताई गई सभी लोन कंपनियां बढ़िया लोन प्रदान करती है लेकिन इनमें से मुझे सबसे अच्छी सर्विस Money View एप की लगी।

मैं अपने आधार कार्ड पर तुरंत ऋण कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

इस आर्टिकल में बताएंगे किसी भी ऐप को आप अपनी सुविधा के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं। मैं आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी सबमिट करनी है जिसके कुछ ही मिनटों पश्चात आप को लोन मिल जाएगा।

बैंकों में कितने प्रकार के ऋण हैं?

वर्तमान में बैंकों में होम लोन बाइक लोन कार लोन पर्सनल लोन गोल्ड लोन और एजुकेशन लोन आदि जैसे बहुत सारे लोन उपलब्ध हैं। लेकिन मोटा मोटी यह लोन 13 से 14 प्रकार के होते हैं।

कौन सा ऐप बिना वेतन के लोन देता है?

Zest Money, Navi और Simpl जैसे आप हमें बिना वेतन के भी लोन प्रदान करते हैं।

मोबाइल से लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया एप कोन सा है?

मोबाइल से लोन लेने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप उपलब्ध मिलेंगे लेकिन मुझे पर्सनली इनमें से Cashbean, Money View, Dhani, Bajaj Finserv और CASHe बढ़िया लगे।

लोन अप्प पर लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं?

अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के लिए आपने जो लोन लिया है उसे समय पर झुकाते रहें और अपनी बैंकिंग हिस्ट्री को अच्छा रखें। इससे आपको अपना क्रेडिट को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

क्या यह लोन देने वाले ऐप क्रेडिट स्कोर चेक करते है?

जी हां! लगभग सभी ऐप्स ही लोन देने से पहले हमारे क्रेडिट स्कोर और को चेक करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी एप्स होते हैं जो बिना क्रेडिट स्कोर चेक किए ही हमें लोन प्रदान करते हैं परंतु उनकी ब्याज दरें काफी ज्यादा होती हैं।

क्या ये लोन ऐप सुरक्षित है?

जी हां! उपरोक्त हमने जिन भी एप्स के बारे में जानकारी दी है उस सभी सुरक्षित हैं। लेकिन इंटरनेट पर कुछ ऐसे भी एप्स होते हैं जो सुरक्षित होते हैं। उनसे आपको बच कर रहना चाहिए।

क्या हमे लोन देने वाले ऐप से लोन लेना जरूरी होता है?

यदि आपको आपातकाल स्थिति में पैसों की जरूरत है और आपके पास कोई और विकल्प भी नहीं है तो आप इन एप्स से लोन ले सकते हैं। अन्यथा इन एप्स से लोन लेने की कोई खास आवश्यकता नहीं होती।

तुरंत लोन ऐप से 1,00,000 का लोन कैसे लें?

यदि आपको 50000 का लोन लेना है तो आप MoneyView, HomeCredit, Dhani और CASHe आदि से आसानी से अपनी प्रोफाइल बनाने के बाद दस्तावेज़ सबमिट करके ले सकते हैं।

क्या मोबाइल ऐप्स से 1 घंटे में 5000 का लोन कैसे मिलता है?

आपको अगर 5,000 का लोन चाहिए तुरंत तो इस लेख में बताए गए किसी भी एप को डाउनलोड करलें। ओपन करके इसमें अपनी प्रोफाइल बनाएं और दस्तावेजों को अपलोड करके वेरीफाई भी कर ले।

जब लोन अप्रूव हो जाएगा तो इसकी राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। बता दें कि इन एप्स से आप 5,000 से ज्यादा का लोन भी ले सकते हैं।

आधार कार्ड पर 10,000 का लोन कैसे मिलता है?

आधार कार्ड पर अगर आपको 50,000 का लोन चाहिए तो इस आर्टिकल में आप अपनी सुविधा के अनुसार इस लेख में बताए गए किसी भी एप में आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पैन कार्ड भी सबमिट करना होगा।

आधार कार्ड पर मोबाइल ऐप से 20000 का लोन कैसे मिलेगा?

आपने अगर 20000 का लोन लेना है तो अपनी सुविधा के अनुसार आप इस लेख में बताए गए किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। वहां पर आपको अपनी प्रोफाइल बनाकर कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आपका लोन जब अप्रूव हो जाएगा तो लोगों की राशि आपके बैंक में जमा कर दी जाएगी।

मुझे 50,000 का लोन चाहिए, कौन से एप से और कैसे मिलेगा?

यदि आप सोच रहे हैं कि मुझे 50,000 का लोन चाहिए तो आप के लिए इंटरनेट पर Navi, PayMe India, CASHe और LoanTap जैसे बहुत सारे एप उपलब्ध हैं जहां से कुछ ही Steps में 50,000 या इससे अधिक राशि का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए और अन्य कुछ जरूरतों को पूरा करने के लिए यह तुरंत लोन देने वाला ऐप हमारे लिए काफी सहायक हो सकते हैं लेकिन फिर भी आप को ध्यान रखना चाहिए कि लोन लेते समय उस ऐप और लोन के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त कर लें। जिससे बाद में आपको कोई समस्या नहीं होगी।

इस लेख में हमने इंटरनेट पर उपलब्ध कुछ बेहतरीन मोबाइल से तुरंत लोन लेने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनकी विशेषताओं के बारे में जाना।

इन सभी को ध्यान में रखते हुए आप यह तय कर सकते हैं कि कौन सा तुरंत लोन लेने वाला ऐप्स आपके लिए अच्छा रहेगा।

अगर इस आर्टिकल में बताई गई भारत में कौन सा ऐप तुरंत लोन देता है? की जानकारी आपके लिए जरा भी Useful लगा तो इसे अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel