LoanFront App से लोन कैसे लें – लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज

क्या आपको भी लोन की जरूरत है? क्या आपको 200000 रुपए तक का पर्सनल लोन चाहिए? यदि आपका जवाब ‘Yes’ है तो आप बिलकुल सही लेख को पढ़ रहे हो। आइये जानते हैं की LoanFront App से लोन कैसे लिया जाता है?

LoanFront App से लोन कैसे लें

ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम एक और Personal Loan App के बारे आप सभी को जानकारी देने जा रहे है जिसका नाम LoanFront Personal Loan App है। LoanFront App से जुड़े निम्नलिखित सवालों के जवाब आज दिए जायेंगे। LoanFront App से लोन कैसे मिलता है?

  • LoanFront App क्या है?
  • LoanFront App से लोन कैसे लें?
  • LoanFront App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होने चाहिए?
  • LoanFront App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या क्या होने चाहिए?
  • LoanFront App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

इनके अलावा अन्य सवालों के जवाब भी आपको इस लेख में हमारे द्वारा दिए जायेंगे। यदि आपको वाकई में लोन की जरूरत है तो आखिर तक इस लेख में जरूर बने रहिएगा ताकि Step By Step आपको समझ में आ सके की LoanFront Se Loan Kaise Le?  चलिए फिर बिना कोई समय गंवाए जानते है की LoanFront App क्या है और लोनफ्रंट ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

आप क्या-क्या जानेंगे?

LoanFront Loan क्या है | LoanFront Personal Loan App Review in Hindi 

भारत में पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला LoanFront एक Online Platform है जो की Vaibhav Vyapaar Private Limited के अंतर्गत RBI और NBFC द्वारा प्रमाणित है। इस ऐप के द्वारा आवश्यकता पड़ने पर कोई भी योग्य आवेदक 1500 रुपए से लेकर 200000 रुपए तक का पर्सनल लोन 3 महीने से 24 महीने के लिए ले सकता है।

लेख का नामLoanFront App Se Loan Kaise Le
ऐप का नाम LoanFront : Instant Personal Loan 
कुल डाउनलोड6 मिलियन से अधिक
ऐप रेटिंग 4.5 स्टार 
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन की राशि 1500 से 200000 तक
ब्याज दर15.95% से 35.95% सालाना 
लोन चुकाने का समय 3 महीने से 24 महीने तक का समय दिया जाएगा
प्रमाणित NBFC और RBI द्वारा

LoanFront App के 45 लाख से भी अधिक विश्वनीय उपयोगकर्ता मौजूद है तथा यह प्लेटफार्म अभी तक 800 करोड़ रुपए से अधिक का लोन वितरित कर चुका है। इस ऐप को अभी तक 65 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड भी किया जा चुका है। वही 4.5 की बेहतरीन रेटिंग इसे प्ले स्टोर पर प्राप्त है। यह प्लेटफार्म पूरी तरह से Digital माध्यम द्वारा लोन प्रदान करता है।

इसे भी पढ़े :- PayRupik App से लोन कैसे लें?

LoanFront App Download कैसे करें?

अन्य लोन ऐप की भांति LoanFront App को भी बड़ी ही आसानी के साथ प्ले स्टोर की सहायता से निशुल्क किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है। अतः LoanFront App का इस्तेमाल करने के लिए आप भी प्ले स्टोर से इस लोन देने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हो। LoanFront.in वेबसाइट से ही आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो। LoanFront App से लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

LoanFront App से Loan के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • LoanFront App को सबसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए।
  • अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की सहायता से ऐप में रजिस्ट्रेशन कर लीजिए।
  • केवाईसी प्रक्रिया पूरा करते हुए अपनी लोन पाने के पात्रता की जांच कर लें।
  • अपनी बैंकिंग डिटेल्स उपलब्ध करवाए।
  • लोन अनुबंध को पढ़कर मंजूरी दें।
  • लोन की राशि अपने बैंक खाते में पाए।

LoanFront App से लोन कैसे लें | LoanFront App Se Loan Kaise Le

निम्नलिखित Steps को सही तरीके से फॉलो करते हुए आप LoanFront App के द्वारा Personal Loan प्राप्त कर सकते हो। आइए जानते है फिर लोनफ्रंट से लोन कैसे ले सकते है?

स्टेप 1 :– अपने स्मार्टफोन में आप सबसे पहले LoanFront App को प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।

LoanFront App से लोन कैसे लें

स्टेप 2 :– जैसे ही ऐप इंस्टॉल हो जायेगा तो ऐप को ओपन करते हुए Get Started विकल्प के ऊपर क्लिक करें।

LoanFront App से पर्सनल लोन कैसे ले

स्टेप 3 :–  इसके बाद सभी Term & Condition को पढ़ते हुए Agree पर क्लिक करना है।

LoanFront App से लोन कैसे लिया जाता है

स्टेप 4 :– अब आपको अपने मोबाइल नंबर को डालते हुए Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

LoanFront App से लोन कैसे लें सकते हैं

स्टेप 5 :– इसके बाद आपके नंबर पर OTP आयेगा जिसे भी भरते हुए Submit कर लेना है।

LoanFront App से लोन कैसे मिलता है

स्टेप 6 :– अब अपनी ईमेल आईडी को भी Verify with Google के विकल्प पर क्लिक करते हुए वेरिफाई कर लेना है।

LoanFront App से लोन कैसे अप्लाई करें

स्टेप 7 :– इन सबके साथ अब आपको अपनी Pan Card Details को भरना होगा जैसे की

LoanFront App से लोन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे
  • पैन कार्ड के अनुसार नाम (Name)
  • लिंग (Gender)
  • आपकी जन्मतिथि (DOB)
  • पैन कार्ड नंबर (PAN Number)
  • वास्तविक पता पिनकोड (Permanent Address Pin Code)
  • वर्तमान पता पिनकोड (Current Address Pin Code)

सभी जानकारियों को भरकर Term & Condition बॉक्स को ✔️ करते हुए Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Note :– आपने जो पिन कोड भरा होगा यदि वहां पर लोन की सुविधा LoanFront द्वारा नही दी जाती है तो आप 30 दिनों के बाद फिर से किसी अन्य पिनकोड पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। ऐसा इसलिए क्योंकि LoanFront द्वारा भारत के प्रत्येक पिनकोड पर लोन की सुविधा अभी नही दी जा रही है।

स्टेप 8 :– जैसे ही पैन कार्ड संबंधित सभी जानकारियों को आप भर लोगे तो आपको अपना आधार कार्ड अपलोड करना होगा।

स्टेप 9 :–  अब आपको लोन राशि और लोन भुगतान की अवधि का चयन करना होगा। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार 1500 से 200000 रुपए के बीच की लोन की राशि का चयन कर सकते हो।

स्टेप 10 –  आखिर में आपको अपनी बैंकिंग संबंधित जानकारियों को सही तरीके से भरना होगा। यदि आप लोन पाने के योग्य हो जाते हो तो LoanFront द्वारा लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

अतः इस तरह से आप भी LoanFront द्वारा Personal Loan प्राप्त कर सकते हो। उम्मीद है की आपको अच्छे से समझ में आ चुका होगा की LoanFront Se Loan Kaise Le सकते है।

यह भी जाने :- फोन पे से लोन कैसे मिलता है?

    LoanFront App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या क्या होने चाहिए?

    यदि आपको LoanFront से Personal Loan लेना है तो निम्नलिखित योग्यताओं को जरूर ध्यान में रखें।

    • आवेदक की उम्र 21 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए
    • आवेदक के पास पैन कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए
    • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए
    • आवेदक की 15000 या इससे अधिक मासिक आय होनी चाहिए
    • आवेदक भारतीय नागरिक जरूर होना चाहिए
    • एक्टिव मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी आवेदक के पास होना चाहिए
    • स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन जरूर उपलब्ध हो

    LoanFront App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होने चाहिए?

    निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास जरूर उपलब्ध होने चाहिए अगर आपको LoanFront से लोन चाहिए तो।

    • आवेदक की पहचान हेतु सेल्फी
    • पैन कार्ड
    • आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
    • इनकम प्रूफ

    LoanFront से कितना लोन मिल सकता है?

    यदि आप पहली बार इस ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हो तो आपके लिए यह जानना आवश्यक है की LoanFront द्वारा आप 1500 से 200000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हो।

    LoanFront App से लोन लेने के लिए आवश्यक ब्याज दर क्या है?

    1500 रुपए से 200000 रुपए के बीच में आप जितना भी लोन LoanFront App के माध्यम से लेते हो तो उस पर आपको सालाना आधार पर 15.95% से 35.95% तक के ब्याज का भुगतान करना होगा।

    LoanFront App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

    • यदि आप 30000 रुपए का Flexi Personal Loan लेते हो तो आपको लोन का भुगतान करने के लिए 3 महीने से 12 महीने का समय दिया जाता है।
    • जबकि अगर आप Personal Loan for Salaried के आधार पर लेते हो तो आपको 12 महीने से 24 महीने का समय लोन का भुगतान करने के लिए दिया जाता है।

    LoanFront Loan पर लगने वाले चार्जेस और फीस क्या है?

    रिस्क प्रोफाइल और लोन की राशि के आधार पर LoanFront द्वारा आवेदक से 1% से 7.5% तक लोन की कुल राशि पर Processing Fees लिया जाता है। इसके साथ 18% GST भी देना होगा।

    LoanFront App का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नही है?

    जैसा की हमने बताया की LoanFront प्रमाणित है NBFC और RBI द्वारा तो यह कहा जा सकता है की इस ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है। यह आपकी किसी भी तरह की निजी जानकारियों को किसी भी अन्य तीसरे पक्षकार के साथ शेयर नहीं करता है बिना आपकी अनुमति के। अतः आप बेझिझक इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।

    LoanFront Loan App की विशेषताएं क्या क्या है?

    निम्नलिखित विशेषताओं की वजह से LoanFront App काफी ज्यादा प्रचलित लोन देने वाला ऐप है। इनके बारे में नीचे बताया गया है। LoanFront App से लोन कैसे लेते हैं?

    • 1500 से 200000 लाख रुपए तक का लोन LoanFront द्वारा लिया जा सकता है।
    • LoanFront से लोन लेने के लिए किसी भी तरह के क्रेडिट कार्ड की जरूरत नही।
    • किसी भी प्रकार की सम्पत्ति को LoanFront के पास गिरवी रखने की जरूरत नही।
    • बहुत ही कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस के साथ LoanFront से लोन ले सकते हैं।
    • LoanFront ऐप पूरी तरह से सुरक्षित लोन देने वाला ऐप है।
    • हफ्तों के 7 और दिन के 24 घंटे LoanFront द्वारा कस्टमर सर्विस उपलब्ध करवाई जाती है।
    • किसी भी प्रकार के अन्य अवांछनीय चार्जेस या फीस LoanFront App द्वारा नही लिया जाता है।
    • BHIM, Google Pay, Paytm, PhonePe, Amazon Pay, RazorPay, CashFree, या Auto Debit द्वारा LoanFront Personal लोन का भुगतान किया जा सकता है।

    LoanFront Loan का उपयोग आप कहां कर सकते हो?

    अगर आप LoanFront App से पर्सनल लेते हो तो नीचे बताए हुए कार्यों के लिए आप लोन का उपयोग कर सकते हो।

    • शादी समारोह के लिए
    • व्यक्तिगत खर्चों के लिए
    • जरूरत का सामान खरीदने हेतु
    • किसी ईएमआई के भुगतान हेतु
    • घर खर्च चलाने के लिए
    • शिक्षा संबंधित कार्यों के लिए
    • इलाज हेतु
    • किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान के लिए 
    • घर की मरम्मत के लिए 
    • आपातकालीन स्थिति में

    LoanFront Personal Loan उदाहरण

    • लोन की कुल राशि –  ₹50,000
    • लोन चुकाने की अवधि – 12 months
    • सालाना ब्याज दर – 17.95% 
    • प्रोसेसिंग फीस ₹1000 (2%)
    • लाइफ टाइम रजिस्ट्रेशन फीस ₹250 (नए उपयोगकर्ताओं के लिए)
    • जीएसटी ₹225 (18%)
    • वितरित लोन की कुल राशि – ₹48,525 
    • ईएमआई – ₹4,583
    • कुल रिपेंटेंट राशि – ₹4,583 X 12 = ₹54,996
    • कुल ब्याज की राशि – ₹4,996
    • एपीआर – 23.77%
    • लोन की कुल लागत – ₹54,996 – ₹48,525 = ₹6,471 

    LoanFront App Contact Details

    पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या अगर आपको आती है तो आप सोमवार से शनिवार को सुबह 9:30 बजे से शाम के 6:30 बजे के बिच में support@loanfront.in ईमेल आईडी पर अपना संदेश भेज सकते हो या फिर 08048126351 नंबर पर कॉल कर सकते हो अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए।

    LoanFront Loan App Review in Hindi – FAQs

    LoanFront Loan App क्या है?

    भारत में पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाला LoanFront एक Online Platform है जो की Vaibhav Vyapaar Private Limited के अंतर्गत RBI और NBFC द्वारा प्रमाणित है। इस ऐप के द्वारा आवश्यकता पड़ने पर कोई भी योग्य आवेदक 1500 रुपए से लेकर 200000 रुपए तक का पर्सनल लोन 3 महीने से 24 महीने के लिए ले सकता है।

    LoanFront ऐप से कितना लोन ले सकते है?

    कोई भी योग्य व्यक्ति LoanFront द्वारा न्यूनतम 1500 रुपए और अधिकतम 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकता है।

    LoanFront कितने समय के लिए लोन की सुविधा प्रदान करता है?

    एक व्यक्ति फ्लेक्सी पर्सनल 3 महीने से 12 महीने के लिए और वेतनभोगी लोन 12 महीने से 24 महीने के लिए ले सकता है।

    LoanFront App से लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

    यदि आपको LoanFront से लोन चाहिए तो इसके लिए जरूरी है की आपकी आयु 22 वर्ष या इससे अधिक अवश्य होनी चाहिए।

    LoanFront App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

    यदि आप LoanFront App के द्वारा लोन लेते हो तो आपको लोन के साथ 15.95% से 35.95% तक ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर करना होगा 

    LoanFront से कौन लोन ले सकता है?

    हर वह भारतीय व्यक्ति जिसकी आयु 22 वर्ष या इससे अधिक है, जिसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है तथा जिसके पास मासिक आय का नियमित स्त्रोत है वह LoanFront App द्वारा लोन ले सकता है।

    LoanFront App से लोन कैसे लें – सारांश

    विस्तारपूर्वक आज हमने इस लेख के द्वारा आप सभी को सरल से सरल शब्दों में LoanFront क्या है और लोनफ्रंट से पर्सनल लोन कैसे लें इस बारे में समझाने का प्रयास किया है। अतः उम्मीद की जाती है की आपको यह लेख फायदेमंद और ज्ञानवर्धक जरूर लगा होगा। यदि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा।

    Haseeb Alam

    नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

    Leave a Comment

    HindiBuddy Telegram Channel