मैंने इन Best Blogging Tools का इस्तेमाल करके अपने Hindi Blog को काफी तेज रफ़्तार से Grow किया है | तो क्या आप भी अपने Hindi Blogging सफ़र को 4-गुना तेजी से Grow करना चाहते हैं?
तो फिर आप अपने Hindi Blog के लिए इन Best Blogging Tools को अपनी Blogging Career में जितना जल्दी हो सके ADD करिए |
एक खास बात, मै इन्ही Blogging Tools का इस्तेमाल करता हूँ |
इन मददगार Tools की लिस्ट में CMS, Content Writing, SEO tools, Designing से लेकर Marketing और Learning Books जैसे सभी Resources शामिल हैं |
Best Blogging Tools For Hindi Blog & Bloggers [A-Z Resources]
- Web Hosting
- WordPress Themes
- WordPress Plugins
- Best SEO Tools
- Content Optimization
- Books and Learning Materials
- Marketing Resources
REMEMBER: दिए गए सभी TOOLS का इस्तेमाल मै खुद करता हूँ | इन्हें SHARE करने का मकसद आप जैसे New Bloggers की मदद करना है |
आइये इन Blogging Tools के बारे में जानते हैं |
WordPress Hosting
मई 2021 के बाद से Google सबसे ज्यादा आपके Blog की Loading Speed और User Experience पर ध्यान दे रहा है |
शुक्र है की एक अच्छा Hosting इन दोनों Requirement को पूरा कर सकता है |
वहीँ दूसरी तरफ, एक ख़राब Hosting आपके Blog की Google Ranking का सबसे बड़ा दुश्मन है | क्योंकि इनके बेकार Uptime और Technology की वजह से UX और Speed की Watt लग जाती है |
मेरी सलाह के साथ देखिये मेरे Blog को Hosting का इतिहास;
Hostgator India
समय काल: October 2018 से March 2020 तक
कम खर्चे में Blogging की शुरुआत करने के लिए Shared Hosting वाला Plan काफी सही है | इसके एक साल के Plan में Free Domain भी दिया जाता है |
मेरा अनुभव: 1000 से 3000 Monthly Visitors के लिए सही है |
Hostinger | Cheapest Web Hosting
समय काल: April 2020 से December 2020 तक
99.9% Uptime के साथ इससे Cheap Hosting कहीं नहीं मिलता है | यहाँ तक की 35 Web Hosting Companies की Comparison List में यह दूसरे स्थान पर Rank कर रहा है |
इसकी Price 59 रुपये प्रतिमाह से शुरू है | इसके साथ इसमें SSD Storage, Free SSL और एक Free Domain दिया जाता है |
सब कुछ 30 दिन की 100% Money Back गारंटी के साथ मौजूद है |
मेरा अनुभव: 20,000 से 70,000 Monthly Visitors के लिए सबसे Cheap और Best Hosting है |
Cloudways | Expensive Cloud Hosting
समय काल: January 2021 से June 2021 तक
अपने अनुभव के आधार पर मै Cloudways को एक बेहतरीन Hosting Provider मनाता हूँ | क्योंकि यह Manage Cloud Hosting मुहैया कर रहा है | जिसका Comparison करना बेहद मुश्किल है |
हालांकि की इसकी Hosting की शुरूआती कीमत थोड़ी महँगी है | लेकिन Performance, Uptime और Speed के मामले में काफी बढ़िया है |
इसकी सबसे ख़ास बात, आप 2-दिन के लिए इसकी Hosting बिलकुल मुफ्त में TRY कर सकते हैं |
मेरा अनुभव: 15,000 से 60,000 Monthly Visitors को आसानी से Handle कर सकता है |
Digital Ocean | Advanced Platform
समय काल: July 2021 से October 2021 तक
इसका Performance तगड़ा होने के बावजूद बेहद सस्ते Price में मिलने वाला यह सबसे बढ़िया Cloud Hosting प्लेटफार्म है |
मेरे अनुभव के अनुसार इसका Starting प्लान 60–100K Visitors को Handle करने के लिए बेहतरीन है |
एक ज़रूरी बात, Digital Ocean नए Bloggers के लिए बिलकुल भी नहीं है | क्योंकि इसे Developers के लिए बनाया गया है | यह एक Advanced Platform है |
Digital Ocean का Special Offer;
यहाँ आपको 2-महीने के लिए मुफ्त में 100$ दिया जाता है | यानि यहाँ 2-Months के लिए Hosting बिलकुल FREE है |
इस्तेमाल किये गए सभी Hosting Providers की तुलना (Comparison)
Providers | Real Time Users | Avg. Load Time | Free Domain | Ratings | Starting Price |
---|---|---|---|---|---|
Hostinger | 70-100 Traffic | 1.24 Seconds | Available | 9/10 Stars | From ₹59/Month |
Hostgator | 50-70 Traffic | 2.2 Seconds | Available | 7/10 Stars | From ₹99/Month |
Cloudways | 100-120 Traffic | 0.75 Seconds | Not Available | 7/10 Stars | 2-Day Free Use |
DigitalOcean | 200-500 Traffic | 0.56 Seconds | Not Available | 8/10 Stars | Free Trial Offer |
PLEASE NOTE: दिए गए Hosting Providers की Ratings मैंने अपने Experience के आधार पर दिया है |
WordPress Themes
एक बेहतर Theme वही होता है जो SEO-Friendly और Lightweight होने के साथ-साथ Responsive, Superfast और User-Friendly हो |
क्योंकि इन Features के बगैर Google में Rank करना नामुमकिन है | नीचे देखिये इस Blog पर इस्तेमाल किये जाने वाले सभी WordPress Theme की History;
Newspaper Theme
समय काल: October 2018 से January 2019 तक इस्तेमाल किया गया
इसे News Website जैसे दिखने वाले Blogs के लिए Best Theme माना जाता है | हालांकि बहुत सारे Features होने के कारण यह एक Heavy Theme है |
इसका इस्तेमाल मैंने Blogging की शुरुआत में की थी | इसके Loading Speed कम होने की वजह से मैंने इसे हटा दिया |
Astra WordPress Theme
समय काल: February 2019 से May 2019 तक इस्तेमाल किया गया
यह एक Minimal Theme है | इसे Ecommerce Website बनाने के लिए Best WordPress Themes में से एक माना जाता है |
यह FREE और Paid दोनों Version में मौजूद है | नए Bloggers इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
OceanWp
समय काल: June 2019 से December 2020 तक इस्तेमाल किया गया
यह मेरा दूसरा पसंदीदा Theme है | अन्य Themes के मुकाबले इसके Free Version में बहुत सारे Features दिए गए हैं |
सबसे खास बात, इतने Features होने के बावजूद भी यह काफी Fast Load हो जाता है |
GeneratePress Premium
समय काल: फ़िलहाल इसी Theme का इस्तेमाल हो रहा है
काफी ज्यादा Lightweight और Superfast Loading की वजह से GeneratePress आज के समय में WordPress का सबसे Popular Theme बन चुका है |
मेरी तरह बहुत से Famous Bloggers अपने Blog पर इसी Theme का इस्तेमाल कर रहे हैं | बेहद कम Features के साथ इसका एक Free Version भी मौजूद है |
WordPress Plugins
मै अपने ब्लॉग पर Security Plugins को लेकर केवल 10-12 Plugins का इस्तेमाल करता हूँ |
इतने Plugins से मेरे Blog Management का सारा काम हो जाता है | यहाँ तक की कम Plugins की वजह से मेरे Blogs की Loading Speed ठीक है |
- Akismet – Spam Comment से बचने के लिए
- W3 Total Cache – सभी Files को Cache बनाकर ब्लॉग की Speed को बढ़ाने के लिए
- UpdraftPlus – WordPress Blog की Backup लेन के लिए Best है
- RankMath SEO Plugin – तेज़ी से उभरता और दमदार SEO Features के साथ Rank Math SEO के लिए Yoast से बेहतर है |
- LuckyWP Table of Content – किस Post के सभी Heading को Table Of Contents में बदलने के लिए |
- Lazyload by WP Rocket – Off Screen Images को Load होने से बचाने के लिए | यह Website की Loading Speed बेहतर करता है |
- Ad Inserter Pro – इसका इस्तेमाल AdSense Ads को Place करने के लिए किया जाता है |
SEO Tools and Resources
90% Blloggers धीमी रफ़्तार से Grow करते हैं |
लेकिन एक कड़वा सच, Blogging Field में तेज़ी से आगे बढ़ने के लिए Tools में कुछ रुपये Invest करना ही होगा |
मैंने शुरुआत के कुछ महीने बाद से ही इन Tools का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था | सुझाव है आप भी SEO Tools इस्तेमाल करना शुरू करिए |
Ahrefs
Keyword Research ही Blogging का मुख्य हथियार है |
क्योंकि एक अच्छा Low Competition वाल Keyword थोड़े ही समय में Google के 1st Page पर Rank कर जाता है |
Ahrefs में आपको लाखों Low Competition वाले Keywords मिलेंगे | यहाँ तक की Ahrefs इस मामले में #1 Blogging Tool है |
मै खुद शुरू से ही Ahrefs का इस्तेमाल करता हूँ |
मेरी एक राय है, सभी नए अथवा पुराने Bloggers के पास एक Paid Keyword Research Tool होना चाहिए | इससे आप कम मेहनत में सही Keyword को Target कर सकते हैं | जिससे आपको Quick Result मिलेगा |
सस्ते दाम में Ahrefs कहाँ से खरीदें?
पहले हम इसे 7000 रुपये प्रतिमाह से कम Price में नहीं खरीद सकते थे | लेकिन अब यह संभव है |
सिर्फ आपके लिए:
EXTRA 10% छुट के लिए “HINDIBUDDY” कूपन कोड का Use करिए |
SEMRush
हिंदी Keyword Research के मामले में SemRush दूसरे स्थान पर है | अन्य Tools के मुकाबले SEMRush किसी भी Keyword का Search Volume सही दिखाता है |
इसमें दिया गया Keyword Magic Tool सभी Popular Bloggers की पहली पसंद है | मैंने भी SEMRush को आजमाया है | मुझे यह काफी बेहतरीन SEO Tool लगा |
अन्य उपयोगी SEO Tools;
- KWFinder
- WMS Everywhere Extension
- Seobility
- SEOquake Browser Extension
Content Optimization Resources
मेरे अनुभव के अनुसार, इन Content Management Tools के बगैर एक बेहतर Content को लिखना और Manage करना संभव नहीं है |
- MS Word – यह Article के Layout और Outline बनाने में मदद करता है |
- Trello – किसी भी Tasks को बेहतर तरीके से Manage करने के लिए यह मेरा Favorite Tool है |
- Word Counter – किसी Temporary Notes को लिख्रकर रखने के लिए |
- Google Sheets – इसकी Help से चुने हुए Keywords को अच्छे से Manage कर सकते हैं |
Email Marketing Tools
ये संसाधन केवल उन Hindi Bloggers के लिए है जो मेरी तरह Blogging के साथ-साथ Email Marketing भी करते हैं |
अपने Readers के साथ बेहतर Connection बनाये रखने के लिए यह Best तरीका है |
- Zoho Mail – अपने Blog के नाम पर Professional Email बनाने के लिए यह एक FREE संसाधन है |
- Aweber – बिलकुल मुफ्त में Email Marketing करने के लिए यह मेरा पसंदीदा Tool है |
- Mailchimp – इससे आप 2000 Subscribers तक Free में Email Marketing कर सकते हैं |
Graphics and Website Designing
Blogging में अच्छे Content लिखने के साथ-साथ High Quality Graphics और Custom Images की ज़रूरत पड़ती है |
इससे आपके Blog पर Users की Engagement और Session Time बढ़ती है |
Elementor Pro
अपने Readers का दिल जीतने के लिए आपके Website की Design आकर्षक होनी चाहिए |
Elementor के Features को देखते हुए इससे WordPress का #1 Website Builder माना जाता है | इसी कारण अधिकतर बड़े Bloggers अपने Websites को Elementor से ही Design करना पसंद करते हैं |
इसकी सबसे मजेदार बात,
भारी मात्रा में Functions होने की वजह से Elementor की मदद से आप अपने Blog की Design अपनी मर्जी के मुताबिक बना सकते हैं | मै खुद सालों से इसी Page Builder Plugin का इस्तेमाल करता हूँ |
अन्य Graphics Designing Tools;
- Canva – अपने Blog Posts के लिए Custom Photos बनाने के मामले में Canva से बेहतर कोई Blogging Tools नहीं है |
- Remove.bg – इससे आप बड़े आसानी से किसी भी Image की Background को Remove कर सकते हैं |
- Kapwing – यह Online Video Editing करने वाला एक Free Tool है |
Books and Learning Materials
जीतता वही है जो खुद को Updated रखता है |
बदल रहे Trend को देखते हुए आपको हमेशा नयी चीजों को Explore करते रहना होगा | तभी आप लगातार Grow करते रहेंगे |
मेरा यकीन मानिये, मुझे Zero से Hero बनाने में इन किताबों का 70% योगदान है | इन्हें पढ़ने के बाद मेरा Mindset पूरी तरीके से बदल गया |
Traffic Secrets Book
2012 के आसपास Blog पर Traffic लाना गुड्डे-गुड़िया का खेल था | उस वक़्त 300 Words का Article कुछ ही घंटों में Rank हो जाता था |
लेकिन आज की तारीख में अपने Blog पर Organic Traffic लाना बेहद कठिन हो गया है |
शुक्र है Russell Brunson की इस Traffic Secrets Book की | इसमें कुछ ऐसे Secrets बताये गए जिससे आज भी अपने Blog पर भर-भर के Traffic ला सकते हैं |
CONDITION: Traffic Secrets बिलकुल FREE है | इसे Order करने के लिए आपको केवल Shipping Charge देनी है |
Time Management (Hindi)
इस Book की Help से दिन के 24 घंटे को 48 घंटे बनाइये |
इसे पढ़ने से पहले मै फ़िज़ूल के कामों में दिन के घंटों गवां देता था | क्योंकि मै समय का अच्छे से उपयोग करना नहीं जानता था |
अब मै Time का महत्व अच्छे से जानता हूँ | इसमें आपको समय के 30 सिद्धांत बताए गए हैं | जो एक आलसी इंसान को Productive बनाने की ताकत रखती हैं |
Think and Grow Rich (Hindi Version)
हमेशा गरीब रहना आपकी सोच की कमी है | मेरी ज़िन्दगी में यह किताब किसी वरदान से कम नहीं है | इसकी वजह से आज मै बड़ा सोच सकता हूँ |
यह किताब आपको हमेशा कुंवे का मेंढक बने रहने से बचाएगा | इसके कुछ Lines आपके सपने को Plan में बदलने की जूनून पैदा कर देंगी |
ये भी मेरे पसंदीदा Self Help किताबों में से एक हैं;
- The Power Of Your Subconscious Mind
- Rich Dad Poor Dad
आप एक बार इन्हें TRY करके देखिये | ये किताबें आपकी Thoughts के साथ आपकी Life बदलने की ताकत रखती हैं |
Promotion and Marketing Tools
जो दिखता है वही बिकता है | इन Blogging Tools की मदद से आप एक बेहतर Marketing एवं Promotion Strategy बना सकते हैं |
Tracking और Marketing के लिए अन्य Resources;
- Google Analytics
- Microsoft Clarity
- Google Search Central
- Facebook Pixel
Other Necessary Resources
आखिरी में वो चीजें जिनके बगैर आप Blogging Industry में कदम नहीं रख सकते |
CMS Platform
पैसे से पैसे बनता है | बस अपनी मेहनत पर यकीन होनी चाहिए |
मैं जानता था इसके लिए मुझे कुछ पैसे Invest करने होंगे | फिर भी मैंने अपने Pocket Money से अपने Blog को WordPress.org Platform पर शुरू किया |
क्योंकि मेरी मेहनत और Planning पर पूरा यकीन था |
मेरी सुझाव है, Blogging एक Business है | इसलिए इसकी शुरुआत Planning के साथ एक Custom Domain और अच्छी Hosting खरीद कर करिए |
Desktop (or) Laptop
क्या आप Blogging को लेकर Serious है?
तो फिर आप भले ही नज़रअंदाज करें, लेकिन Blogging करने के लिए आपके पास एक Laptop का होना बेहद ज़रूरी है |
कुछ लोग Laptop लेने की सलाह नहीं देते | मगर यह सच है की आप Smartphone से सब कुछ अच्छे से Manage नहीं कर सकते |
मै कौन सा Laptop Use करता हूँ?
फ़िलहाल मैं Blogging के लिए HP का Laptop इस्तेमाल करता हूँ | जिसका मॉडल नंबर “HP 15-BE014TU” है एवं यह Windows 10, Intel i3 6th Gen और 15.6-inch Display के साथ आता है |
मेरे अनुभव के अनुसार Blogging के लिए 4GB RAM के साथ i3 Professor काफी है |
आपसे एक आखिरी बात कहना चाहता हूँ, शुरुआत में आप उन्ही Blogging Tools के लिए Invest करें जो बेहद ज़रूरी है |
बेहद ज़रूरी Tools की सूची;
- Domain Name
- Hosting
- Keyword Research Tools
- Learning Books
शुरुआत में अनचाहे Paid Tools लेना सही रणनीति नहीं है | बेहतर होगा की Blogging के ज़रिये Regular Income आने पर आप Premium Blogging Tools को TRY करिए |
एक Smart Blogger यही Strategy अपनाता है |
उम्मीद नहीं यकीन है मुझे, आने वाले कुछ महीनों अथवा वर्षों में आप भी एक सफल Blogger बनकर दिखाएंगे |
आपका धन्यवाद, मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए |
इन RESOURCES से संबधित किसी भी प्रकार ही HELP अथवा सुझाव के लिए हमसे CONTACT करिए | हम आपकी सहायता करेंगे |