ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 (23 तरीके & उपाय)

घर बैठे पैसे कैसे कमाए Online 2024: हो सकता है आप छोटे/बड़े शहर के रहने वाले एक जिम्मेदार व्यक्ति अथवा महिला हैं। अगर सचमुच में आप ऑनलाइन घर पर रहकर पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट में बताये गए हर एक तरीके और उपाय को ध्यानपूर्वक पढ़िए।

क्योंकि मैं आपको ऑनलाइन Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के केवल वही तरीके बताऊंगा जिनसे मै खुद घर पर रहकर कमाता हूँ। शायद आप यक़ीन नहीं करेंगे लेकिन फ़िलहाल मै प्रतिमाह ₹45 हजार से ज्यादा अपने घर बैठकर कमाई कर रहा हूँ।

ghar baithe paise kaise kamaye

आज से आप कोरोना, सरकारी नौकरी और लॉक-डाउन को भूल जाइए। क्योंकि मैंने काफी रिसर्च करके घर बैठकर पैसे कमाने के लिए 24 सबसे सरल तरीके और उपाय ढूंढा है जिनसे आप प्रतिमाह अपने घर बैठे बैठे अच्छे खासे रुपये कमा सकते हैं।

आप क्या-क्या जानेंगे?

सरल तरीके 2024: Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

घर बैठकर पैसे कमाने का तरीका Onlineअधिकतम कमाई (डेली)कितना समय लगेगा?
रिसेल्लिंग व्यापार (ग्लोरोड/मीशो)1000-2000 रुपयेसिर्फ 2-6 महीने
इन्स्टाग्राम मैनेजर बनकर (बिना पैसा लगाए कमाई)1000-5000 Rupeesपहले सप्ताह से कमाई शुरू
बिग कैश लाइव (गेम खेलकर कमाई)₹500 से ज्यादा, ₹100 ऐड करने पर ₹300 तक मिलेगा।आज से ही Earning होने लगेगी
रेफ़रल प्रोग्राम500-1500 रुपएशुरुआत से ही
मोबिक्विक Xtra के ज़रिये600 के आसपास1 सप्ताह में
ब्लॉग बनाकर (सबसे बढ़िया तरीका)700-3000 Rupeesन्यूनतम 3-6 महीने
कंटेंट राइटिंग का काम करके600-1000 रूपयापहले दिन से कमाना शुरू
फेसबुक पर वीडियो & रील्स बनाकरस्टार्ट में 500-2000 रुपएकम-से-कम 4 महीने लगेंगे
रेफरल कोड बनाकर और इसे शेयर करकेरु. 350 के आसपासपहले Week से
Upstox पर आसान तरीकों से2200 रुपए Partner प्रोग्राम में शामिल होकर15 दिन कम-से-कम
AI की सहायता लेकरआराम से 3-6 हजार रुपयेमात्र 6 महीने के अंदर
ऑनलाइन सर्वेक्षण (पॉकेट खर्च निकल जायेगा)50-250 Rupeesपहले सर्वे से पेमेंट स्टार्ट
शेयर बाज़ार ऑनलाइन₹1000 से लेकर असीमित (High Risk)इन्वेस्टमेंट राशि पर निर्भर

कृपया नोट करिए: ब्लॉग राइटिंग, Instagram, शेयर मार्केट, Short Videos और AdSense के ज़रिये घर रहकर कमाने की कोई सीमा/Limit नहीं है। इन ज़रियों से आपकी कमाई आपके मेहनत और लगन पर निर्भर करता है।

घर पर रहकर पैसे कमाने के लिए क्या होना जरुरी हैं?

हर काम शुरू करने के लिए हमारे पास कुछ-न-कुछ होना ज़रूरी होता है। घर बैठकर कमाई करने की स्थिति में आपको इन चीजों की पड़ने वाली है;

  • एक स्मार्टफोन मोबाइल (अगर लैपटॉप है तो और बेहतर है)
  • 3G, 4G या 5G इन्टरनेट कनेक्शन
  • बैंक/UPI/पेटीएम खाता (आपके घर के किसी भी सदस्य का)
  • कोई एक स्किल (शुरुआत में ज़रूरी नहीं है)
  • कोई उपकरण नहीं चाहिए (ऑफलाइन तरीके के लिए)

देखिये शुरुआत में तो कोई भी एक्सपर्ट नहीं होती। लेकिन नीचे हमने जितने भी घर से कमाने के तरीके बताये हैं, उनमे से केवल 4-5 तरीकों से पैसा कमाने के लिए आपके पास थोड़ी-बहुत उस चीज के बारे में Knowledge होनी ज़रूरी है।

घर बैठे पैसे कमाने का तरीका (बेस्ट काम)

आज इन्टरनेट के दौर में ऑनलाइन घर में बैठकर पैसा कमाने के कई साधन हैं। लेकिन यहाँ पर हम आपको केवल छांटे हुए तरीके बता रहे हैं जिसपर मै खुद विश्वास करता हूँ। इन तरीकों से कोई भी स्टूडेंट, आदमी और महिलाएं घर बैठकर कमाई कर सकती हैं।

  • ब्लॉग बनाकर घर बैठे पैसे कमाए
  • फ्रीलांस काम से घर बैठकर ऑनलाइन कमाई करे
  • युटूब के ज़रिये घर पर रहकर कमाए जा सकते हैं
  • बिग कैश लाइव से घर बैठे कमाए (तुरंत ₹50 फ्री मिलता है)
  • गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर से ढेरों रुपये कमाए
  • Fiverr.com पर Logo बनाये और घर पर रहकर पैसे कमाए
  • AI की मदद लेकर घर बैठे पैसा कमाए
  • ट्विटर (X) मोनेटाइज़ेशन प्रोग्राम द्वारा घर रहकर पैसे कमाए
  • लिंक्डइन प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ करके कमाए (वर्क फ्रॉम होम)
  • रेफ़रल सिस्टम से रोजाना घर बैठे बैठे मनी Earn करे
  • फ्री में क्रिकेट मैच लगाने वाला गेम खेलकर घर बैठे ₹1 करोड़ कमाए
  • अपना सामान Online बेचकर कमाने का उपाय
  • इन्स्टाग्राम प्रोफाइल मैनेजर का काम करके घर पे पैसा कमाए
  • कंटेंट राइटिंग का काम करके घर से कमाए

इन तरीकों में मुझे रेफरल सिस्टम और इन्स्टाग्राम वाला जरिया सबसे अच्छा और आसान लगता है। क्योंकि इन कामों में आपको एक रुपये भी नहीं लगाना पड़ता है। यहाँ तक कि इनसे लेडीज भी कमा सकती हैं।

घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन 2024 | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online

जैसा की हमने बताया, इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप घर से बढ़िया कमाई कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको लगन, मेहनत और निष्ठा की जरूरत पड़ेगी। तभी आप प्रतिमाह 1 लाख से ज्यादा रुपए कमा पाएंगे।

अब हम बताये गए घर में रहकर कमाने के आईडिया को डिटेल्स में जानेंगे। तो चलिए जानना शुरू करते हैं 2023 में Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye.

1. ब्लॉग्गिंग करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए

internet se ghar baithe paise kaise kamaye

ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट को कहा जाता है जिसकी मदद से हम अपना ज्ञान या अनुभव दूसरों में बाँट सकते हैं। एक ब्लॉग पर बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट्स होते हैं जिन्हें पाठक पढ़ते हैं। ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट्स लिखने के कार्यक को ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है।

मजेदार फन-फैक्ट– आप इस समय जो घर से कमाने की जानकारी पढ़ रहे हैं वह भी एक ब्लॉग पर ही है। उदाहरण आपके सामने है।

आज बहुत सारे लोग जिनमे महिलाएं भी शामिल हैं, ब्लॉग्गिंग के माध्यम से 1 दिन में एक लाख रूपये के आसपास कमा रहे हैं। आजकल कई ऐसी तकनीकें भी आ चुकी हैं जो ब्लॉग्गिंग को आसान बनाती हैं। WordPress या Blogger पर अपना ब्लॉग बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं परन्तु इसके लिए आपको सख्त मेहनत की जरूरत होगी।

जब आपका ब्लॉग एडसेंस के लिए योग्य हो जाता है तो आप Google AdSense की Monetization के लिए Apply कर सकते हैं जिसके बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखने लगते हैं। अगर दिख रहे विज्ञापन पर कोई क्लिक करता है तो गूगल द्वारा आपको उसके कुछ पैसे दिए जाते हैं।

न्यूनतम 100 US डॉलर होने पर इन पैसों को आप अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं।

ब्लॉग्गिंग की अतिरिक्त जानकारी

सक्सेस रेट कितना है20-30% या इससे ज्यादा
किसके लिए बढ़िया हैस्टूडेंट, लड़कियां, शिक्षित लेडीज, जिसे लिखने का शौक है, जो किसी विषय में माहिर हैं
कितना पैसा लगेगा?₹1200-2500 शुरुआत में (फ्री मेथड भी उपलब्ध है)
कितना समय लगेगा12 से लेकर 18 महीने (आपके वर्क पर निर्भर करता है)
रोज कितना टाइम देना है?रोजाना 6-घंटे से कम नहीं देना चाहिए

ब्लॉग्गिंग करके ऑनलाइन कितना कमा सकते हैं?

आज और आने वाले 5 सालों तक ब्लॉग्गिंग सबसे बढ़िया और आसान घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है। पहले 6-8 महीने में आपकी Earning कुछ खास नहीं होगी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा आपकी Income भी बढ़ती जायेगी।

आपको बता दूँ की, एक समय ऐसा भी आएगा जब ब्लॉग्गिंग से घर में रहकर प्रतिमाह 1200-2000 डॉलर यानि 90,000 से 200,000 रुपये आसानी से कमा पायेंगे। ब्लॉग्गिंग के माध्यम से घर बैठे पैसे Earn करने का जरिया कुछ इस प्रकार से है:

कृपया ध्यान दीजिये: अगर आप Blogging करके गूगल AdSense के ज़रिये कमाना चाहेंगे तो आपके पास अपना या घर के किसी सदस्य का Bank Account और PAN Card होना अति-आवश्यक हो जाएगा।

2. फ्रीलान्स काम से घर बैठकर Online पैसे कमाए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

यदि आपके पास कोई बढ़िया कला या कौशल है तो उसका Freelancing में उपयोग करके घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। फ्रीलांसर ऑनलाइन Services Provide करने वाले को कहा जाता है।

उदाहरण के रुप में आपको अच्छी Photo Editing आती है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए फोटो एडिटिंग करते हैं और इसके बदले वह आपको कुछ पैसे देता है। 

फ्रीलांसिंग एक जॉब नहीं है बल्कि इसे आप अपनी मर्ज़ी से कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें इंटरनेट पर मौजूद हैं जो India में फ्रीलांसर के लिए कार्य प्रदान करती हैं। इसकी टॉप सूचि निम्नलिखित है:

आपको इन फ्रीलांसिंग साईट पर जाकर सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना है। उसके बाद आपको जिस चीज का ज्ञान है या आप जो सर्विस देना चाहते हैं उसके बार में एक बढ़िया गिग लिखिए।

यदि क्लाइंट को आपका काम पसंद आएगा तो वो आपकी सर्विस आर्डर करंगे और इस तरह से फ्रीलान्स वर्क के ज़रिये घर बैठे हुए आप अंधा पैसे कमाने लगेंगे

फ्रीलांसिंग काम की महत्वपूर्ण डिटेल्स

सफलता की संभावना93% से ऊपर
किन लोगों के लिए बेस्ट हैस्टूडेंट, पढ़ी लिखी महिलाएं, लड़कियां, प्रोफेशनल लोग
कितना इन्वेस्टमेंट करना होगाबिना पैसा लगाये काम है
कितना टाइम लगेगा3-6 महीने लग सकते हैं
हर दिन कितना वर्क करना है6 घंटे प्रतिदिन (कम-से-कम)

फ्रीलांसिंग से कितना कमाया जा सकता है?

Freelancing की शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है, आपको खुद से Client ढूंढकर उनको अपना काम दिखाना पड़ता है। लेकिन यह सिर्फ पहले 10-15 क्लाइंट तक ही होता है।

उसके बाद Freelancing Site वाले आपके काम को अपने आप प्रमोट करने लगते हैं और आपकी घर बैठे बैठे इनकम बढ़ने लगती है। आपको बता दूँ भारत में ऐसे हज़ारों की तादाद में Freelancers हैं जो महीने में 50 हजार से 3-लाख तक अपने घर से ही कमाई कर रहे हैं।

मेरे हिसाब से जो लोग सोच रहे हैं की घर बैठे क्या करे या गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो उनके लिए फ्रीलान्स वर्क सबसे बेहतरीन घर बैठे काम करने का उपाय है।

क्या आपके पास लैपटॉप नहीं है? मेरी दिल से सलाह है की आप मेरे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए वाली जानकारी पढ़िए। वादा है, आपका समय व्यर्थ नहीं जाएगा।

3. युट्युब के जरिये घर पर रहकर कमाई करे

ghar baithe paise kaise kamaye online

ऑनलाइन वीडियो देखने वाले इस प्लेटफार्म पर हर रोज़ हज़ारों वीडियो अपलोड किये जाते हैं। पहले लोगों को नहीं पता होता था कि यूट्यूब क्या है परन्तु आज हर किसी को यूट्यूब के बारे में जानकारी प्राप्त है। आपने अगर यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखा होगा तो आपने जरूर उसपर कोई विज्ञापन देखा होगा।

असल में यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा यूट्यूब चैनल के मालिक को देता है जिसके चैनल पर यह विज्ञापन दिखाया जाता है। बहुत सारे यूट्यूबर्स इस माध्यम से ईमानदारी से पैसे कमा रहे हैं। अपना यूट्यूब चैनल बना कर पहले उसे ग्रो करें फिर उसपर मोनेटाइज़ेशन को ऑन करके पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉगर और यूट्यूब दोनों ही Google द्वारा संचालित किये जाते हैं इसलिए दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल पर न्यूनतम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का Watch Time पूरा होने पर आप गूगल एडसेंस के लिए Applicable हो जाते हैं। 

आपकी वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं जिसके आपको कुछ पैसे मिलते हैं। ब्लॉग की तरह इसपर भी न्यूनतम 100 US डॉलर होने पर आप पैसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं और बहुत सारे तरीकों से अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

यूतुब पर आप इन तरीकों से घर बैठे अच्छे खासे इनकम कर सकते हैं;

  • गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके
  • पेड प्रमोशन की मदद से
  • एफिलिएट कमीशन से कमाई करके
  • अपना कोर्स सेल कर सकते हैं
  • किसी एफिलिएट वाले ऐप/गेम को रेफ़र करके

इनमे ऐडसेंस वाला तरीका यूट्युब की तरफ से ही आता है और इसी से बिना कुछ किये अधिकांश यूटुबर्स की कमाई होती है। लेकिन जब आपके पास पेड प्रमोशन आयेंगे तो आप केवल एक Collaboration करके एडसेंस अर्निंग से कई गुना ज्यादा कमा सकते हैं।

यूट्युब की अधिक जानकारी

सक्सेस रेट कितना है50% से अधिक
किसके लिए बढ़िया रहेगासभी के लिए बेस्ट है (क्रिएटिव लोग जल्दी कमा सकते हैं)
कितना खर्च लगेगाबिना इन्वेस्टमेंट वाला वर्क है
कितना समय लग सकता है8-14 महीने या उससे ज्यादा
रोज कितना टाइम देना होगान्यूनतम 5-घंटे लगाना है (किसी भी हाल में)

यूटुब द्वारा Online कितना Earning कर सकते हैं?

यूटूब हर 1000 Views के 3-10 डॉलर देता है। लेकिन यह आपके Video की केटेगरी पर डिपेंड करता है। अगर आप हंसी-मजाक वाले विडियो डालते हैं तो आपको हज़ार व्यूज के 2-3 डॉलर मिलेंगे।

तो ऐसे में यदि आपके Channel के सारे विडियो को मिलाकर 1-2 लाख Daily Views आते हैं तो आपकी Earning मोटे तौर पर 40 से 60 USD के बीच होगी, यानी की भारतीय रुपैया में यह 3000-4500 रुपये हर दिन की कमाई होगी।

है न YouTube काफी मजेदार? अगर ऐसा नहीं होता तो सौरभ जोशी हर महीने 30-60 लाख रुपये नहीं कमा रहे होते।

आप भी देखिये Saurabh Joshi और Piyush की घर बैठे बैठे कमाई करने वाली जोड़ी को:

4. कंटेंट राइटिंग करके घर से पैसा कमाने का तरीका जानिए

ghar baithe paise kamane ka tarika

किसी भी विषय पर अच्छे से लिखने और विषय के बारे में लिखने की कला को कंटेंट राइटिंग कहा जाता है। अगर आपकी रूचि लिखने में है तो आप इस रूचि का इस्तेमाल करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। समय की कमी होने के कारण बहुत सारी वेबसाइटें और एप्स Content Writers को हायर करती हैं।

Content Writers को प्रति शब्द के अनुसार पैसे दिए जाते हैं। एक अच्छे Content Writer की शुरुआती कमाई 14-20 पैसे प्रति शब्द हो सकती है।

इसके अलावा Content Writer के रूप में आप जॉब भी कर सकते हैं जिसका शुरूआती वेतन कम से कम 10,000 रूपये हो सकता है। इंटरनेट पर सर्च करके आप Content Writer जॉब ढूंढ सकते हैं।

मैं नाम नहीं बताऊंगा, परन्तु कुछ ही महीने पहले मुझसे किसी ने कंटेंट राइटिंग के लिए WhatsApp पर संपर्क किया। मैंने उनका Sample देखा और उनको जॉब पर रख लिया। अब वे मेरे भी के लिए Content लिखते हैं और अपने परिवार के साथ घर में बैठकर कमाई का काम कर रहे हैं।

रियल लाइफ उदाहरण: यह आर्टिकल भी उन्होंने ने ही लिखा है, और उनके पास लैपटॉप नहीं है। इसलिए वे बोलकर मोबाइल से Content लिखते हैं। फ़िलहाल वे महीने के 30-35 हज़ार रुपए बिना किसी नौकरी के कमा रहे हैं

कंटेंट राइटिंग की अतिरिक्त जानकारी

सफलता का दर कितना है95% से अधिक
किसके लिए बेहतर रहेगाजिन्हें लिखने का शौक है
कितना निवेश लगेगाबिना इन्वेस्टमेंट का घर बैठे काम है
कितना टाइम लग सकता हैपहले दिन से कमाई शुरू
रोज कितना समय देना होगान्यूनतम 6-घंटे लगेगा (लिखने की स्पीड पर निर्भर)

आर्टिकल राइटिंग से कितना कमाई करना संभव है?

जैसा की मैने बताया कि शुरुआत में सभी Content Writer की कमाई 12 से 20 पैसे प्रति शब्द (PPW) होती है। इनका लिखने का क्वालिटी और एक्सपीरियंस बढ़ने पर 1-3 रुपये प्रति शब्द तक हो जाता है।

आप 2 साल के अनुभव के बाद 1 रुपये पर वर्ड Charge कर सकते हैं। यानी की अगर आप 2000 Word का लेख लिखेंगे तो आपकी आमदनी 2000 रुपये होगी

वह लड़कियां, महिलाएं, स्टूडेंट अथवा व्यक्ति जिनके पास कंप्यूटर नहीं है और उन्हें लिखने का थोड़ा-बहुत भी शौक है तो उनके लिए Content Writing एक बढ़िया ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का जरिया हो सकता है।

इसे अभी जानिये- मोबाइल से Online Job करके पैसे कैसे कमाए?

5. Facebook पर वीडियो डालकर घर बैठे पैसा कमाए

घर पर बैठकर काम करके पैसे कैसे कमाए?

आज की तारीख में एक अनपढ़ महिला, पुरुष, लड़का/लड़की भी फेसबुक का इस्तेमाल करके अपने घर में रहकर बढ़िया पैसे बना सकते हैं। क्योंकि फेसबुक को आप सिर्फ एक सोशल मीडिया समझते हैं जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

यदि हम और आप फेसबुक को एक वर्क फ्रॉम होम जॉब के रूप में देखें तो आप इससे महीने का 50 हजार या उससे कहीं ज्यादा कमाई कर सकते हैं। अब मै आपको Facebook की मदद से अपने घर बैठे हुए अर्निंग करने के कुछ Latest तरीके बताने जा रहा हूँ;

  1. Facebook रील्स
  2. फेसबुक Page बनाकर
  3. फेसबुक ग्रुप
  4. Facebook Marketplace
  5. फेसबुक Long वीडियो
  6. फेसबुक Stars
  7. Facebook कम्युनिटी बनाकर

ये तरीके आपको शायद Advance लग रहे होंगे परन्तु ऐसा नहीं है। यदि आप इनके बारे में समझने के कोशिश करेंगे तो आपको यह उतना ही आसान लगने लग जाएंगे जितना की पहली बार जोड़-घटाव बनाना।

इनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप YouTube की सहायता ले सकते हैं। आपको सबकुछ साफ़ शब्दों में समझ आ जाएगा। फिर आप सारे Strategies को अपनाकर काम शुरू कर सकते हैं।

उम्मीद है आपका भी एक Facebook Profile बना ही होगा।

तो फिर देर करने की क्या ज़रूरत है, आज ही सबसे आसान काम Facebook पर वीडियो Upload करके अपने घर से पैसा कमाना Start कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक Video Editor की जरुरत पड़ेगी, जो की आपको Free में गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।

फेसबुक वीडियोस की अधिक जानकारी

सक्सेस रेट क्या है?98% से भी ज्यादा है
क्या पैसे लगेंगे?बिलकुल नहीं, जीरो इन्वेस्टमेंट वाला काम है
किनके लिए यह काम सही है?औरतें, लड़कियां, छात्र, हाउसवाइफ
पहली कमाई में कितना समय लगेगा?4 महीना कम से कम
रोज कितनी देर वर्क करना है?डेली 3-6 घंटा देना सही रहेगा
पैसा आपके बैंक में कैसे आएंगे?डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर

फेसबुक द्वारा घर बैठे कितना कमाई कर सकते हैं?

यदि वीडियो Content Upload करके कमाई करने की बात हो तो आपको Views के हिसाब से पैसे मिलेंगे। इस मामले में फेसबुक प्रति 10000 व्यूज के 1-3$ देता है। यदि आपकी Video की लम्बाई ज्यादा है तो आपको अधिक RPM यानि 1000 Views पर होने वाली कमाई मिलेगी।

कुल मिलकर कहा जाए तो यदि आपके Page के कुल Videos मिलाकर रोजाना 10,00,000 व्यूज आते हैं तो आप आराम से Daily 100-150 Dollar यानि इंडिया के 12000 रुपये के आसपास Earning कर लेंगे।

तरीके जानें: फेसबुक पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

6. गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर में रहकर काम करिए

ghar baithe online paise kaise kamaye

आपने लगभग सारे वेबसाइट और ब्लॉग पर अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन/Advertisement ज़रूर देखे होंगे। आपको बता दूँ की ये सारे प्रचार/पोस्टर गूगल ऐडसेंस के ही होते हैं। ऐसे में जब आप ही के जैसे Readers उस बैनर/प्रचार पर क्लिक करते हैं तो उस वेबसाइट के मालिक को गूगल ऐडसेंस पैसा देता है।

ऐडसेंस को गूगल कंपनी ने आप और हमारे जैसे लोगों के लिए घर बैठकर पैसा कमाने का जरिया बनाया है। आप इसके द्वारा अपने ऑनलाइन काम को मोनेटाइज कर सकते हैं। यहाँ तक की बड़े-बड़े न्यूज़ साईट पर भी AdSense के ही विज्ञापन चलते हैं जिससे उनकी Home से ही मोटी कमाई होती है।

आप गूगल के ऐड को इन स्थानों पर लगाकर घर से फ्री में इनकम कर सकते हैं:

  • आपके ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर
  • आपके YouTube चैनल और YT Shorts विडियो में
  • कोई एप्लीकेशन या गेम के अन्दर
  • ऑनलाइन सवाल जवाब फोरम बनाकर

जब आप इनपर काम करना शुरू करते हैं तो आपको अपने जीमेल अकाउंट से गूगल AdSense की अप्रूवल लेने के लिए अप्लाई करना पड़ता है। जब आपका अकाउंट अप्रूव होता हो जाता है तो आप इसका ऐड लगाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

एडसेंस की ज़रूरी जानकारी

कितना इनकम कर पाएंगेप्रतिमाह ₹8 लाख+ कमा सकते हैं
पेमेंट कब मिलता है100 डॉलर पुरे होने पर (महीने के 21 तारीख को)
पेमेंट कहाँ मिलेगाडायरेक्ट आपके बैंक खाते में
कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैंसिर्फ पैन कार्ड (एड्रेस वेरिफिकेशन भी होता है)
एडसेंस कहाँ इस्तेमाल होता हैब्लॉग/वेबसाइट पर, मोबाइल एप्प पर, युट्युब विडियो में
अप्रूवल लेना ज़रूरी है क्या?हाँ ज़रूरी है
ऐडसेन्स किनके लिए सही हैब्लॉगर, युटूबर, ऐप डेवलपर

एडसेंस के ज़रिये घर बैठकर कितना Earn करना आसान है?

आपको पहले ही बता दूँ कि एडसेन्स से होने वाली कमाई की राशि सुनकर आपको हजम नहीं होगा। क्योकि आज India में ऐसे लाखों हिंदी/अंग्रेजी ब्लॉगर, गेम-डेवलपर और युटूबर हैं जो घर में रहकर इससे लाखों-करोड़ो रुपये Earn कर रहे हैं।

एडसेंस इंडिया अमूमन हिंदी ब्लॉग पर प्रत्येक क्लिक के 0.01 से 0.11 डॉलर के आसपास देता है। वही इसका CPC इंग्लिश ब्लॉग पर $0.80/क्लिक तक पहुँच जाता है।

आप NDTV और आजतक न्यूज़ को तो जानते ही होंगे, ये लोग केवल एडसेंस से ही महीने के $150K-600K यानि 90 लाख से 5 करोड़ रुपये के आसपास कमाते हैं। इनकी कमाई के बाकी साधनों को तो मैंने जोड़ा ही नहीं।

इसको भी जानिये:- प्रतिदिन ₹ 500 कैसे कमाए?

7. ऑनलाइन सर्वे भरके घर बैठे बैठे कमाने का जरिया

ghar baithe paise kamane ka karika

ऑनलाइन डाटा कलेक्ट करने का सबसे आसान तरीका सर्वे करवाना है। इसलिए आज के समय में बहुत सारी वेबसाइटें ऐसी भी हैं जोकि ऑनलाइन सर्वे करवाती हैं और इन सर्वे को सफलतापूर्वक पूरा करने के बदले हमें कुछ पैसे देती हैं। इसे पेड सर्वे भी कहा जाता है। आप 1 से 2 अमेरिकी डॉलर प्रति सर्वे पूरा करने पर कमा सकते हैं।

सर्वे भरने में आपको थोड़ा सा धैर्य रखना होगा क्यूंकि कभी कभार सर्वे इसमें थोड़े लंबे होते हैं। लेकिन लम्बे समय वाले सर्वे के लिए आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं।

मोबाइल से सर्वे पुरे करने पर पैसे देने वाली सबसे बढ़िया वेबसाइटें:-

  • YSense (Clixsense)
  • The Panel Station (Paytm Cash वाला) – फ्री $2 पाइए + $3-6/Survey
  • Valued Opinions – सिंपल डिटेल्स भरना है & कमाई होगी
  • Survey Junkie
  • Swagbucks
  • Opinion World – प्रति सर्वे 200 से 400 रुपये तक
  • Toluna Surveys
  • Pawns.app

सर्वे भरकर कितना Income कर सकते हैं?

यह तो पूरी तरह से आपके समय देने पर निर्भर करता है। एक सर्वेक्षण का औसतन अवधि 15 मिनट का होता है और अधिकांश Survey Sites प्रत्येक सर्वे के 1-2 डॉलर तक Pay करती हैं।

अगर आप दिन में दो Survey भी कम्पलीट करते हैं तो आपका 3-4 डॉलर कहीं नहीं जाएगा। मतलब आप 200-300 रुपये रोजाना मोबाइल से घर बैठे बैठे कमाई कर सकते हैं।

मेरे विचार क्या कहते हैं: यह घर बैठे पैसे कमाने का आईडिया सबसे लिए ठीक नहीं रहेगा। यह केवल महिलायों, लड़कियों और छात्रों के लिए सबसे बेस्ट घर बैठकर फ्री में कमाई करने का रास्ता होगा।

8. Refer एंड Earn प्रोग्राम से घर बैठे Income करिए

घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

अपने एप्स और वेबसाइट पर यूज़र्स बढ़ाने के लिए बहुत सारे एप्स अपना Refer and Earn प्रोग्राम चलाते हैं जिसके तहत आपको अपने दोस्त या किसी यूज़र को अपने रेफ़रल लिंक से उस एप/वेबसाइट को ज्वाइन करवाना होता है और बदले में वेलोग आपको कुछ पैसे कमीशन के रूप में देते हैं

इन पैसों को आप कभी भी Withdraw कर सकते हैं। अगर आपके पास व्हाट्सप्प, फेसबुक और टेलीग्राम आदि पर ग्रुप हैं जिसमें बहुत सारे मेंबर्स हैं तो Refer एंड Earn के इस प्रोग्राम से आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।

इंडिया में सबसे मशहूर रेफ़रल प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आप इन Trusted वेबसाइटें और एप्स पर अपना अकाउंट खोलकर घर बैठे Earning कर सकते हैं:

रेफ़रल से कितनी कमाई कर सकते हैं?

अगर हम Upstox की बात करें तो यह प्रत्येक इनवाईट के 200-500 रुपये देता है और वही WinZO गेम हर एक रेफ़र का 40-80 रूपया तक Pay करता है। इसके साथ यह फ्री साइन-अप बोनस भी देता है।

पहला ऑफर:- बिग कैश पर ₹50 तक कैश पाएं

दूसरा ऑफर:- रियल तीन पत्ती कैश ₹100 पाइए

मेरे हिसाब से अप्सस्टॉक्स, लूडो सुप्रीम गोल्ड और विंजो सुपरस्टार रेफ़र करने के लिए बेस्ट रहेगा। क्योंकि इसे डाउनलोड करवाते ही आपके Wallet में रेफ़रल कमिसन ऐड हो जाता है, जिसे आप फटाफट पेटीएम, UPI और बैंक के माध्यम से निकाल सकते हैं।

सुपर कमाई टिप: रेफ़रल सिस्टम आपके लिए वरदान साबित होगा अगर इसे ब्लॉग्गिंग वाला जरिया, सोशल हैंडल, YT विडियो के द्वारा करेंगे। ऐसे में आपकी कमाई रेफरल से होगी ही और साथ साथ अन्य कामों से भी होगी।

आप रेफ़र सिस्टम के अलावा गेम खेलकर भी घर में बैठे बैठे मनी कमा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम की लिस्ट देखिये।

9. डिजिटल मार्केटिंग से घर पर रहकर कमाए

इंटरनेट से घर बैठ कर पैसा कैसे कमाए

पहले के समय में Products की मार्केटिंग घर घर जाकर की जाती थी। लेकिन डिजिटल क्रांति आने पर अब मार्केटिंग भी ऑनलाइन की जाती है जिसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा हम अपने उत्पादों की जानकारी सीधा उनके पास पहुंचा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक, गूगल और यूट्यूब आदि का सहारा लिया जाता है।

वर्तमान समय में Digital Marketers की मांग प्रबल रूप से देखने को मिल रही है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स हैं जो बिलकुल मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं।

इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी आप डिजिटल मार्केटिंग को सीख सकते हैं। अगर हम इसकी शुरुआती वेतन की बात करें तो एक डिजिटल मार्केटर शुरुआत में 20,000 रूपये प्रतिमाह हो सकती है।

ऑनलाइन मार्केटिंग से कितना Money कमा सकेंगे?

यह मै आपको खुलकर नहीं बता सकता हूँ, क्योंकि Digital Marketing अपने आप में एक दरिया है। इस फील्ड में आप घर से कितना कमा पाएंगे इसकी कोई समय-सीमा नहीं है। आप इससे 1 साल के भीतर लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह आपके सिखने की क्षमता और ललक पर Depend करता है।

मेरी बात करें तो मै एक डिजिटल मार्केटर भी हूँ। मेरी पहली जॉब 2019 के अगस्त महीने में Executive के पद पर लगी थी और उस समय मेरी In-Hand सैलरी 24,000 रूपए से शुरू हुई थी।

मेरे अनुभव के अनुसार यह जरिया सबके लिए बेस्ट हो सकता है। क्योंकि यह एक हाई-डिमांड Job और Business दोनों है। आप इसे अपने लिए घर बैठे पैसा कमाने का सरल जरिया बना सकते हैं।

यहाँ से जानिये: हिंदी में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करते हैं। वो भी मोबाइल पर ऑनलाइन माध्यम से और बिलकुल फ्री में।

आइये अब Internet से पैसा कमाने के अगले तरीके द्वारा जानते हैं आसानी से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

इसे जानें: इंस्टाग्राम पर लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

10. ट्विटर (X) मोनेटाइज़ेशन प्रोग्राम से घर बैठे पैसे कमाए

इंडिया में केवल कुछ प्रतिशत लोग ही Twitter चलाते हैं। और उनमे से भी ना के बराबर Twitter (X) को अच्छे से समझते हैं। लेकिन आपको आज से ही Twitter के लेकर सीरियस हो जाने की ज़रूरत है। क्योंकि इसपर आप YouTube के मुकाबले ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

जी हाँ, हाल ही में Twitter के मालिक Elon Musk ने इसकी घोसणा कर दिया है। उन्होंने बोला ही पहले 1 साल में एडवरटाइजर का 100% पैसा हम जैसे Twitter Creator को मिलेगा। जबकि YouTube हमे 55% के आसपास देता है, यानि यूट्यूब के मुकाबले Twitter पर दोगुना कमाई होगी।

इसके अलावा आने वाले कुछ सालों में Instagram की तरह काफी ज्यादा पैसे कमाने के लिए Features जोड़े जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए पढ़िए आज के समय में Twitter से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं

ट्विटर मोनेटाइज़ेशन प्रोग्राम ज्वाइन कैसे करें?

  1. गूगल प्ले स्टोर से Twitter (X) एप को इंस्टॉल कर लीजिये।
  2. अपना एक ट्विटर अकाउंट बना लें (अगर नहीं है तब)
  3. अब टॉप राइट कार्नर अपनी “प्रोफाइल पिक” पर क्लिक करिये।
  4. आपको “Monetization” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर Click करिये।
  5. यहाँ पर आपको “Ad Revenue Sharing” का एक विकल्प दिखेगा। उसमे जाकर Signup कर लीजिए।

इसे नोट करिए: ट्विटर की तरफ से पाइए कमाने के लिए आपकी प्रोफाइल Twitter Monetization Program के लिए एलिजिबल होना चाहिए। आप नीचे वीडियो प्ले करके Monetization Criteria देख सकते हैं।

11. वेब Designing से घर रहकर कैसे कमाया जाता है

इंटरनेट पर वर्तमान में बहुत सारी वेबसाइटें मौजूद हैं और हर वेबसाइट का मालिक चाहता है कि विज़िटर ज़्यादा से ज़्यादा समय उसकी वेबसाइट पर गुज़ारे। इसके लिए वेबसाइट को आकर्षित बनाना होता है जोकि वेब डिज़ाइनर का काम होता है। वेबसाइट को सम्पूर्ण आकर्षक बनाना ही एक वेब डिज़ाइनर का कार्य होता है।

इसके लिए वेब डिज़ाइनर द्वारा अलग अलग भाषाओँ जैसे HTML, CSS, JavaScript और Bootstrap आदि का इस्तेमाल किया जाता है। वेब डिज़ाइनर बनकर आप फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या नौकरी भी कर सकते हैं। एक नए वेब-डिज़ाइनर की शुरुआती तनख्वाह वर्तमान में 15,000 से 20,000 के आसपास है।

वेब डिजाईन से कितना रूपया Earn कर सकते हैं?

वेब डिजाईन करियर में  HTML/CSS /JavaScript, Graphic Design, UI/UX Design इत्यादि जैसे एरिया देखने को मिलते हैं और इन्ही के हिसाब से आपकी सैलरी/इनकम तय होता है।

अपग्रैड के रिसर्च के अनुसार अगर आप एक बढ़िया आल-राउंडर वेब डिज़ाइनर है तो आप शुरुआत दौर में 1.5 लाख से 5.1 लाख तक सालाना सैलरी उठा सकते हैं। वही जब आपके पास 10+ वर्ष का एक्सपीरियंस हो जाता है तो आपको 1-2 मिलियन का Annual Package पर ऑफर किया जा सकता है

अगर अप इस फील्ड में Interested हैं तो आप इन जगहों से Web Design सीख सकते हैं:

  • WebFlow University
  • Udemy
  • W3Schools
  • YouTube Videos

कुछ खास है आपके लिए: ट्राई करिए सबसे ज्यादा पैसे देने वाले मोबाइल ऐप और घर बैठे कमाए 500-1000 रुपये रोजाना।

12. विडियो Editing से घर बैठकर कमाने का उपाय जानिए

ghar baithe internet se paise kaise kamaye

वीडियो को बनाना तो आसान होता है लेकिन जब वीडियो हम ऑनलाइन अपलोड कर रहे होते हैं तो वीडियो को कांट छांट कर अपलोड करना होता है ताकि]वीडियो को आकर्षक बनाया जा सके। इस कार्य को वीडियो एडिटिंग कहा जाता है और वीडियो एडिटिंग करने वाले को वीडियो एडिटर कहा जाता है।

यूट्यूब चैनल्स, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां और न्यूज़ चैनलों पर वीडियो एडिटर्स की बहुत मांग रहती है। इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग करना सीखना होगा और इस कार्य में प्रोफेशनल बनना होगा। एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर का शुरुआती वेतन 25 से 30 हज़ार रूपये तक होता है।

इसके अलावा फ्रीलांसर के रूप में वीडियो एडिटिंग करके भी बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। वीडियो एडिटिंग में रोज़गार प्राप्त करने के लिए इन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स को जरूर सीखें:

  • Adobe Premiere Pro
  • CyberLink PowerDirector 365
  • Final Cut Pro
  • Filmora
  • KineMaster For Mobile

विडियो एडिट करके कितना कमाया जा सकता है?

मैंने पे-स्केल, Indeed और GlassDoor पर चेक किया और मुझे पता चला की भारत में विडियो एडिटर्स की औसतन तनखाह 24,600 रुपये प्रतिमाह है। हालाँकि यह पूरी तरह से कंपनी पर डिपेंड करता है, अगर बड़ी कंपनी है तो वे लोग शुरू में ही 30-40 हज़ार मासिक वेतन पर ऑफर करते हैं।

विडियो-एडिटिंग इसलिए बढ़िया है की यह घर बैठे कमाने का ऑनलाइन तरीका है। इसलिए आप इस काम को कहीं से भी कर सकते हैं।

क्या आपके पास सिर्फ मोबाइल है? टेंशन मत लीजिये आप मोबाइल से भी विडियो एडिट कर घर बैठे कमाई कर सकते हैं। आप इन सबसे बेहतरीन विडियो बनाने वाले एप्स की सूची देखिए।

13. एफिलिएट Commission पाकर घर में बैठे पैसे कमाए

घर बैठे Affiliate Marketing करना एक ऐसा तरीका है जिसके तहत हम किसी कंपनी के उत्पादों  के लिंक्स साझा करते हैं और अगर कोई हमारे लिंक द्वारा सफलतापूर्वक उस उत्पाद को खरीद लेता है तो बदले में वह कंपनी हमें कुछ कमीशन देती है। यह कमीशन पहले से तय की जाती है।

उदाहरण के लिए, अगर आपके पास एक ऐसा ग्रुप/पेज है जिसमें गैजेट्स से संबंधित बात होती है तो आप गैजेट्स के एफिलिएट लिंक को शेयर करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

आप यूट्यूब, ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। कुछ प्रसिद्ध एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट और प्लेटफार्म यह हैं:

एफिलिएट से कितना Earning की जा सकती है?

यहाँ पर मैं आपको सिर्फ बात से नहीं बल्कि कमाई प्रूफ के साथ बताऊंगा। आप नीचे मेरी एफिलिएट इनकम देख लीजिये:

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2022

मेरी घर बैठे कमाई की राशि तो कुछ भी नहीं है। अनिल अग्रवाल, एडम एन्फ्रॉय, हर्ष अगरवाल इत्यादि जैसे लोग लोग तो महीने में घर में रहकर 50,000 से 2,00,000 डॉलर तक Earn करते हैं। वो भी एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा।

ध्यान रहे की मैं डॉलर की बात कर रहा हूँ, रुपये की नहीं। आज एक USD की कीमत 83 Rupees के बराबर है। आप खुद गुणा करके देखिये और मुझे कमेंट में बताइये।

आगे बढ़ने से पहले: अगर आपको गेम खेलने में 1% भी शौक है तो अभी इन गेम खेलो और पैसा कमाओ ऐप डाउनलोड करिए। गारन्टी के साथ रोज रियल कैश जीतिए।

14. शेयर Market समझकर Internet द्वारा घर से कमाए

शेयर बाजार के माध्यम से हम किसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और उस कंपनी के हिस्सेदार बन सकते हैं। कुछ ही समय से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट बहुत प्रसिद्ध हो रही है। इसके लिए आपको Demat खाते की जरूरत होती है जो हम घर पर ही ऑनलाइन फ्री में बना सकते हैं। 

आपको बता दें कि शेयर बाजार में इन्वेस्ट/ट्रेडिंग करना वित्तीय जोखिम भरा काम है इसलिए इसे प्रोफेशनल्स की सलाह पर ही करना चाहिए। या फिर आप लम्बे समय के लिए पैसा निवेश करेंगे तो आपको 15-30% CAGR का रीटर्न आराम से मिल जाएगा।

भारत के इन टॉप 5 डिस्काउंट ब्रोकर पर अपना फ्री डीमैट अकाउंट खोलकर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग कर सकते हैं:

  • Upstox India (Recommended)
  • Zerodha
  • mStock
  • Groww App (All-In-One Demat Account)
  • 5Paisa Broker
  • AngelOne (Angel Broking)
  • Dhan Broker

यहाँ मै आपके Trading के लिए नहीं बोल रहा हूँ। दरअसल मै आपने Invest करके पैसो को बढाने की बात कर रहा हूँ। क्योंकि ट्रेडिंग से आप कई गुना पैसा कमा सकते हैं परन्तु इसमें बहुत रिस्क है और इसके लिए सालों की ट्रेडिंग अनुभव की ज़रूरत होती है।

थोड़ा मेरे बार में भी जान लीजिए– मेरा पसंदीदा ट्रेडिंग ऐप Upstox है और मै इसपर ही अपना पैसा इन्वेस्ट करता हूँ। इसके साथ साथ मै इसे रेफ़र करके हर सफल रेफ़र का 600~ रुपये घर बैठे कमाता हूँ। आप भी आज ही इसपर एक डी-मैट अकाउंट खोलिए और घर से बढ़िया रेफरल कमाई करिए।

15. रिसेलिंग Business से घर पर कमाने का आईडिया जाने

ghar baithe online paise kaise kamaye

किसी भी सामान को खरीद कर उसे फिर बेच देने को Reselling कहा जाता है। इसमें विक्रेता अपनी कमीशन भी जोड़ता है। आपके पास अगर एक विशाल ग्रुप है तो Reselling के माध्यम से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिचौलियों को ही Reseller कहा जाता है।

वर्तमान में हमारे देश की बहुत सारी महिलाएं Reselling करके पैसे कमा रही हैं। मीशो का मानना ही कि इसके 80% महिला सप्लायर महीने के 30-40 हज़ार रुपये Earn कर लेतीं है। वो भी अपने घर बैठे बैठे, उनको कहीं भी बाहर नहीं जाना पड़ता है।

कुछ एप्स जिनके माध्यम से आप Reselling कर सकते हैं, निम्नलिखित हैं:

  • Meesho
  • Shop101
  • GlowRoad by Amazon
  • ResellMe
  • Shopee

मै आपको मीशो पर सप्लायर बनकर घर में बैठे हुए कमाने की सलाह दूँगा। अगर आप एक महिला/लड़की हैं और आपके पति/पापा की कोई सामान की दुकान है तो आप इनको घर से ही ऑनलाइन बेच सकती हैं। पिकअप और डिलीवर का काम Meesho देखेगा, आपको बस Customer को लुभाना होगा।

एक बात बताऊँ? कस्टमर को लुभाने से मतलब आपको सामान वादे के मुताबिक अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। ताकि कस्टमर आपके प्रोडक्ट को Refund/Return के लिए शिकायत ना करें। ऐसा होने पर मीशो आपसे जुर्माना/Penalty ले लेगा।

आपको एक ऑफर देता हूँ, मीशो को मेरे लिंक डाउनलोड करिए और इसपर नया अकाउंट बनाते समय “NHBKQSA836” कोड का इस्तेमाल करिए। आपको पहले आर्डर पर 50% तक का गारंटीड Discount मिलेगा।

बेहतर समझने के लिए आप नीचे के विडियो में देखिये Meesho के द्वारा Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

16. इन्स्टाग्राम रील्स पर Work करके घर बैठे कमा सकते हैं

Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर हम फोटोज़ और वीडियो को अपने दोस्तों के साथ साँझा कर सकते हैं। परन्तु बहुत कम लोगों को मालूम है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से हम पैसे भी कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं।

यदि इंस्टाग्राम पर आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हैं तो आप Sponsored Posts को पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं। आप इंस्टाग्राम पर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट बेचकर, अपनी सर्विस प्रदान करके, ब्रांड एम्बेजडर बनके, अपने उत्पाद बेचकर, सोशल मीडिया मार्केटिंग की सर्विस बेचकर और इंस्टाग्राम खाता बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा इन्स्टाग्राम पर घर बैठे कमाई करने के कई अन्य उपाय हैं, जिनमे से हम आपको केवल आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं:

  • स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिया से
  • दुसरे के Content को अपने IG Story में लगाकर
  • Brand को प्रोमोट करके
  • अपने Product/Service को सेल कर सकते हैं
  • किस के प्रोफाइल को अपने Feed Post में टैग करके

इन्स्टाग्राम ग्रोथ टिप्स: शुरुआत में आपको सिर्फ फॉलोवर्स बढाने पर काम करना है। इसके लिए आपकी इन्स्टा पर डेली एक्टिव रहिये और रोज रील्स, स्टोरी और कंटेंट डालते रहिये। आप अन्य शार्ट-विडियो प्लेटफार्म से भी ट्रैफिक भेज सकते हैं।

इस घर वाले काम को अगर आप 6-महीने तक लगातार करते रहेंगे तो उसके बाद आपके फोलोवेर्स अपने आप बढने लगेंगे। यह मेरा खुद का का अनुभव है कि आपको किसी भी तरह से 5,000 Followers हासिल करिए फिर जो होगा उसमे आपको काफी मजा आने वाला है।

यह पढ़िए- Honeygain से पैसे कैसे कमाए?

17. EBook बनाकर फ्री में घर बैठे रूपया कमाए

फिजिकल बुक को अगर डिजिटल फॉर्मेट दे दिया जाए तो उसे ई-बुक कहा जाता है। अगर आप किसी ख़ास विषय में जानकारी रखते हैं तो ई-बुक को लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें सबसे पहले आपको ई-बुक तैयार कर लेनी है और फिर उसे पब्लिश कर सकते हैं।

हमने नीचे सबसे पोपुलर ऑनलाइन ई-बुक बेचने वाले प्लेटफार्म दिया है। सबसे पहले आपको इन जगहों पर अपने EBook को पब्लिश करके सोशल मीडिया, मैसेंजर ग्रुप, विडियो इत्यादि के माध्यम से Promote करना है।

अगर आपकी ई-बुक मशहूर हो जाती है तो आप अपना Publication भी लांच कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे माध्यमों से ई-बुक से पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी ई-बुक निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर भी बेच सकते हैं:

  • Instamojo
  • Amazon Kindle Store
  • Feiyr.com
  • Google Play Book Store

थोड़ा हटकर: अगर आपके पास 12-20 हज़ार का अच्छा कैमरा वाला मोबाइल है तो आप इसे घर बैठे कमाई का तरीका बना सकते हैं। जानिए फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

18. डाटा Entry जॉब लेकर घर से काम करके पैसा कमाए

paise kaise kamaye ghar baithe

इस कार्य में व्यक्ति को कोई तस्वीर दी जाती है जिसमें लिखे गए टेक्स्ट को कंपनी द्वारा बताए गए सॉफ्टवेयर में टाइप करना होता है। प्रति पैराग्राफ के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं। इसके अलावा डाटा एंट्री की आप फुल टाइम जॉब भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी ऑनलाइन डाटा एंट्री ऑपरेटर के बहुत सारे कार्य होते हैं।

पिछले कुछ समय से डाटा एंट्री ओपेरटर की मांग बहुत बढ़ गई है। अगर आपको डाटा एंट्री का अच्छा ज्ञान है तो कम से कम 20 हज़ार रूपये प्रति माह आप कमा सकते हैं। एक सफल डाटा एंट्री ऑपेरटर बनने के लिए आपके पास इन सॉफ्टवेयर्स का ज्ञान जरूर होना चाहिए:

  • MS Excel
  • Microsoft Word
  • WPS Office
  • Google Docs

डाटा एंट्री करके कितना कमाई कर सकते हैं?

मै आपसे झूठ नहीं बोलूँगा पर मेरे पास डाटा एंट्री का कोई अनुभव नहीं है। इसलिए मैंने थोड़ी छानबीन करी और मैंने पाया की इसकी स्टार्टिंग आय 10-12 हज़ार Monthly होती है। यह रकम कम नहीं है यदि हम घर बैठकर ऑनलाइन काम करते हैं तो।

आइये अब हम आपको थोड़े हटकर इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए के लिए जरिया, उपाय और तरीका बताते हैं।

इसे जानें- B Love नेटवर्क क्या है, पैसे कैसे कमाए?

19. लिंक Short करके घर बैठे पैसा कमाए जा सकते हैं

इसमें किसी भी लिंक को शार्ट करके अगर आप शेयर करते हैं और उस लिंक पर कोई क्लिक करता है तो लिंक ओपन होने से पहले विज्ञापन दिखाया जाता है जिसके आपको पैसे मिलते हैं। अपने कमाए हुए पैसों को आप अपने पेटीमएम वॉलेट और बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

कुछ URL Shorting टूल कठिन भी हो सकते हैं हालाँकि अधिकतर URL Shortener आसान ही होते हैं। आपको बता दूँ किURL Short करने से आपका मासिक जेब खर्च आसानी से निकल जाता है। कुछ प्रसिद्ध URL Short करने से पैसे देने वाली वेबसाइटें यह हैं;

URL शार्ट करने घर बैठे कमाने का आईडिया काफी आसान है, मगर यह उनके लिए बेस्ट है जिनकी सोशल मीडिया पर फैन-फॉलोइंग है या फिर जिनके पास WhatsApp, फेसबुक, Telegram ग्रुप है। इसके अलावा आप शार्ट विडियो प्लेटफार्म के माध्यम से भी इसके द्वारा इनकम कर सकते हैं।

20. OLX India द्वारा ऑनलाइन घर बैठे Earning करिए

जब हमारे द्वारा खरीदा गया कोई सामान हमारे इस्तेमाल का नहीं रहता तो वह सामान हमारे घर में पड़ा रहता है जिससे घर की जगह और हमारे पैसे व्यर्थ हो रहे होते हैं। ऐसे में OLX जोकि एक पुराना सामान खरीदने और बेचने के लिए एप है, इसपर अपना कोई भी नया/पुराना/बेकार सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा OLX पर अपना घर किराए/Rent पर देकर और किसी को अपनी सर्विस प्रदान करके भी घर बैठे हुए पैसे कमा सकते हैं।

OLX पर सामान बेचने और अपनी सर्विस प्रदान करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल बहुत जरूरी है इसलिए आपको कमिनिकेशन स्किल्स को जरूर सीख लेना चाहिए। जभी आप कस्टमर को आकर्षित/लुभा पायेंगे और आपको बेहतर डील मिलेगी।

नीचे विडियो में Pooja Bhagat बता रहीं है OLX के ज़रिये घर बैठे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

21. लाइव Tuition देकर घर बैठकर कमाई करे

ऑनलाइन घर से पैसा कमाने का आसान तरीका

अगर आप किसी विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं तो ऑनलाइन टीचिंग करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। परन्तु इसके लिए आपके पास टीचिंग स्किल के साथ साथ बढ़िया कम्युनिकेशन स्किल्स और क्रिएटिव माइंडसेट होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास पढ़ाने का अनुभव हो तो और भी बढ़िया बात है।

ऑनलाइन ट्यूशन देने के लिए आपके पास बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन और कैमरा होना भी जरूरी है। आज के दौर में हर बैठे हुए BYJU’S और Unacedamy जैसे प्लेटफार्म पर पढ़ाकर आपकी कमाई बढ़िया हो सकती है। आपको बता दें कि ऑनलाइन टीचर की औसतन सैलरी 50 हज़ार से लेकर 2 लाख रूपये तक हो सकती है।

ऑनलाइन ट्यूशन देकर कितना Income करना संभव है?

ऊपर मैंने आपको BYJU’S और अन-अकैडमी से घर बैठे पैसा कमाने का आईडिया बताया। लेकिन आप अपने आस-पड़ोस या क्षेत्र के बच्चो को ऑनलाइन लेक्चर देकर घर में बैठे बैठे Income कर सकते हैं। इसके लिए आप WhatsApp, गूगल Classroom और Google Meet जैसे ऑनलाइन साधनों को काम में ले सकते हैं।

असल में मेरे 2 दोस्त यह काम लॉक-डाउन 2020 से ही कर रहे हैं। यदि आप भी पढने में थोड़ा तेज हैं तो आपके लिए यह घर से काम करने का सबसे बढ़िया उपाय है।

22. कैप्चा सोल्व करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए

वर्तमान में लगभग हर वेबसाइट पर Captcha का इस्तेमाल किया जाता है ताकि वेबसाइट पर रोबोट्स ना आ सकें। क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन Captcha को सॉल्व करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइटें मौजूद हैं। 

इस कार्य में हमें कैप्चा दिया जाता है जिसे हमें सॉल्व करना होता है। प्रति Captcha सोल्वे करने पर हमें कुछ पैसे दिए जाते हैं जिसे हम WIthdraw भी कर सकते हैं। ऑनलाइन Captcha सॉल्विंग के लिए कुछ बेहतरीन वेबसाइटें यह रहीं;

  • 2Captcha
  • Kolotibablo
  • CAPTCHA Typers
  • MegaTypers
  • Captcha2Cash
  • ProTypers
  • CAPTCHAClub

कैप्चा-सोल्व करके कितना Money हासिल कर पायेंगे?

आज India में ऐसी कई कंपनी हैं जो ऑनलाइन घर बैठे Captcha Solver का काम देती हैं। लेवल 1 में आपकी कमाइ 5000 से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है। आप MoneyMint के इस Captcha Job साधन वाली पोस्ट पर इसकी जानकारी ले सकते हैं।

23. AI की सहायता से घर बैठकर कमाए

साफ़ शब्दों में कहूं तो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस यानि AI से लाख रुपये महीने कमाने के लिए अन्य काम के मुक़ाबले 95% कम मेहनत करनी है। बोले तो आपको सिर्फ कमांड देना है, AI आपके लिए पैसे कमाकर देगा।

आप AI से इन कामों को करके ऑनलाइन घर बैठे रियल पैसे कमा सकते हैं;

  • यूट्यूब शार्ट अथवा IG रील्स Videos बना सकते हैं
  • आर्टिकल लिखवा सकते हैं
  • टेलीग्राम चैनल को ऑटोमेट कर सकते हैं
  • बेहतरीन और यूनिक Logo डिज़ाइन करके
  • Coding का काम कर सकते हैं
  • Social Media के कामों को Automate करके

AI की दुनिया में इसका भरपूर उपयोग करने के लिए बस आपको Command देना आना चाहिए। यह चीज आप आराम से YouTube पर सीख सकते हैं।

सबकुछ अच्छे से जानने और समझने के लिए इस वीडियो को पूरा लास्ट तक देखिये और अगले ही दिन से AI की मदद से पैसा कमाना स्टार्ट कर दीजिये।

ऑफलाइन तरीके से घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?

क्या आपको कंप्यूटर चलाने में दिक्कत आती है या आपकी इंग्लिश उतनी अच्छी नहीं जिससे आप ऑनलाइन काम कर सके? फ़िक्र करके की कोई बात नहीं, आप भी अपने घर पर रहकर कमाई कर सकते हैं। वो भी अच्छी खासी।

इसके लिए हम छोटे City जहाँ पर इंटरनेट और बिजली की समस्या है उनके लिए ऑफलाइन माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे हैं। अगर आप ऐसे एरिया या पर्सनालिटी में से हैं तो आप सारे तरीके पढ़कर उनमे से अपने लिए सबसे अच्छा तरीका चुनिए

1. ट्यूशन पढ़ाकर घर बैठे पैसा कमाए

अगर कोई बंदा/बंदी 10th पास आउट तो तो वह 8वीं क्लास तक के बच्चों को तो पढ़ा ही सकते हैं। तो क्यों न आप आज ही प्लान करके अगले 7 दिन के अंदर अपना ट्यूशन सेंटर खोल दें। क्योंकि यह आपकी पढाई और रिवीजन के लिए एक खास अवसर है।

देखिये मै जहाँ रहता हूँ वहाँ पहले से ही 3 लोग ट्यूशन पढ़ा रहे थे, परन्तु जब मैंने ट्यूशन पढ़ना चालू किया तो हैरान रह गया। क्योंकि मेरे पास 2 महीने के अंदर 40+ बच्चे पढ़ने आने लगे थे, जिसकी वजह से मै 2 बैच में पढ़ने लगा और मेरी अच्छी कमाई होने लगी वो भी अपने घर के छत पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से।

आप एक बार देख लीजिये की आपके City में कितने लोग ट्यूशन दे रहे हैं। सबसे ज़रूरी बात, क्या उनका पढ़ाने का तरीका सरल और आपसे बेहतर है? अगर आप उनसे 10% भी बेहतर कर पाएं तो आप बेशक अपना एक ट्यूशन सेण्टर खोलिए। आप अपने दालान, आँगन अथवा छत के ऊपर क्लास ले सकते हैं।

ट्यूशन देकर घर बैठे बैठे कितनी कमाई कर सकते हैं?

भारत के ज्यादातर City में ट्यूशन की औसतन फीस उतना भी ज्यादा नहीं है लेकिन कम भी नहीं है। ग्रामीण इलाके में ट्यूशन फिर की बात करें तो कुछ इस प्रकार से है;

  • 1-5 क्लास – प्रतिमाह 150 रूपये 
  • 6-8 क्लास – महीने के 200 रुपए

आपके एरिया में हो सकता है यह 200-300 रुपये प्रतिमाह हो। अब आप खुद ही आपकी महीने की इनकम की हिसाब-किताब लगा सकते हैं। यदि आप 40 बच्चों को पढ़ाते हैं तो 150×40 = 6000 रुपये महीना के कमाएंगे, वो भी डेली का सिर्फ 1-2 घंटे देकर। अभी भी आपके पास 22 घंटा शेष है कुछ अतिरिक्त करने के लिए।

घर रहकर कमाने के लिए कौन सा विषय पढ़ा सकते हैं?

यदि आपको Mathematics और English बढ़िया आती है तो आप बेशक इन्ही Subjects को पढ़ाइये। क्योंकि छोटे कक्षा में इन Subjects का महत्व ज्यादा रहता है। अन्यथा आप दूसरे विषय जैसे की Hindi Starter, Science और Social Science की क्लासेज ले सकते हैं।

शहर में घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (ऑफलाइन तरीके से कमाई)

यदि आप छोटे City जैसे इलाके में रहते हैं, आपने कम पढ़ाई-लिखाई करी है और आपको उतना मोबाइल चलाने नहीं आता तो आप अपने शहर में घर पर रहकर ही इन तरीकों से बढ़िया पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

City में पैसे कमाने के तरीकेमासिक कितनी कमाई हो सकती है (प्रॉफिट में)
चाय/छोला/जंक-फ़ूड का स्टाल लगाकर15-30 हजार रुपये
ब्यूटी पार्लर की शॉप खोलकर₹20,000 तक
दुल्हन सजाने का काम करकेएक सीजन में रु 50000 या उससे ज्यादा
बकरी/पालतू पशु पालन करके10,000 के आसपास
घर पर फेमस जगहों की बिरयानी बेचकररोजाना 500-1000 रुपए
खेती की शुरुआत करकेवार्षिक 1.5 लाख तक (10 बीघा खेती करने पर)
1-12 तक के बच्चों को ट्यूशन देकररू 15000 या इससे ज्यादा
घर में पैकिंग वर्क कर सकते हैंरोज 300 के इर्द-गिर्द
घर पर सिलाई का काम शुरू करें16,000-25,0000 रुपये, सिलाई ऑर्डर के ऊपर

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

अब पहले वाला जमाना नहीं रहा, अब तो बिना घर से बाहर निकले लेडीज और हाउसवाइफ भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकती हैं। महिलायों के लिए हम यहाँ पर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से वर्क फॉर्म होम काम बताने जा रहे हैं।

  • घर पर ट्यूशन पढ़ा सकती हैं
  • ब्यूटी पार्लर शुरू कर करने कमा सकती हैं
  • सिलाई का काम करके अच्छे पैसे अर्न कर सकती हैं
  • घर पर ही कंप्यूटर क्लास दे सकती हैं
  • बेबी सिटींग का काम मुहैया करके (अपने घर पर)
  • लेडीज बेकरी शॉप खोलका अच्छी कमाई कर सकती हैं
  • मीशो जैसी ऐप द्वारा रीसेल कर सकती हैं
  • शार्ट विडियो में ब्यूटी या अन्य पसंदीदा टिप्स शेयर कर सकती हैं
  • कंटेंट राइटिंग का काम कर सकती हैं
  • इन्स्ताग्राम पेज बनाकर कमाया जा सकता है
  • महिलाएं भी ब्लॉग्गिंग करके खूब पैसे कमा सकती हैं
  • पैकिंग का काम भी ठीक है
  • सबसे टॉप पेटीएम कैश कमाने वाले गेम के ज़रिये

इनके अलावा महिलाओं और लड़कियों के लिए अनगिनत ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के लिए रोजगार और बिज़नेस उपलब्ध हैं। बस आपके अन्दर सिखने और करने की ललक होनी चाहिए। हमने ऊपर जितने भी तरीके बताये उनके बारे आपको Internet और YouTube पर सम्पूर्ण डिटेल्स मिल जायेगा।



स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट चाहे लड़का हो या लड़की सभी छात्रगण अपनी पढ़ाई के साथ घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं और अपना खर्च निकाल सकते हैं। नीचे हम आपको बिना नौकरी के स्टूडेंट के लिए घर बैठे पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • पार्ट टाइम ब्लॉगिंग
  • इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो डालकर
  • मसाई स्कूल ज्वाइन करके (नौकरी की गारंटी मिलेगा)
  • कंटेंट राइटिंग का काम करके
  • अपना यूट्यूब चैनल खोलकर
  • एक टेलीग्राम चैनल बनाकर
  • फिनफ्लुएंसर बनकर (कॉमर्स के स्टूडेंट के लिए)
  • लिंक्ड इन की प्रोफाइल्स को बेहतर बनाकर
  • फेसबुक पेज और ग्रुप के माध्यम से
  • MobiKwik एक्स्ट्रा से
  • मोबाइल ऐप और गेम को रेफर करके
  • ऑनलाइन फेंटेसी टीम बनाकर
  • फ्रीलांसिंग वर्क करके
  • एलआईसी एजेंट बन
  • अपने क्लास से नीचे के बच्चों को ट्यूशन देकर
  • ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट की मदद से
  • डाटा एंट्री जॉब का काम करके

इन सभी माध्यमों के अलावा यदि आप गूगल पर ढूंढ लेंगे तो आपको बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे लेकिन उनमें से यही सबसे सरल और कारगर तरीके हैं स्टूडेंट के लिए घर बैठे पैसे कमाने के। आप आज से ही इनमें से किसी भी एक पसंदीदा चीज पर काम करके पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हैं। याद रहे की कोई भी काम को कम से कम 6 महीने के लिए करना है तभी आपको रिजल्ट मिलने की संभावना रहेगी।



घर पर रहकर पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाए?

महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग काम करके पैसे कमाना सबसे आसान और बेस्ट तरीका माना जाता है। लेकिन इसमें चैलेंज यह है की आखिर महिलाओं को घर बैठे पैकिंग का कैसे मिलेगा, कहाँ ढूंढें?

इसी लिए हम इस पोस्ट में एक महिला को अपने घर पर रहकर ही पैकिंग का काम कैसे लेना है इसके बारे में बताऊंगा। तो आइये जानते हैं आपको पैकिंग वर्क फ्रॉम होम कहाँ-कहाँ मिल सकता है;

  1. पैकिंग काम देने वाली कंपनी से संपर्क करें
  2. अपने लोकल मार्केट में काम की जानकारी लें
  3. गूगल मैप पर मोबाइल में सर्च करिये
  4. अगरबत्ती पैकिंग का काम करें
  5. ऑनलाइन पैकिंग जॉब तलाश कर सकती हैं

इन सबके अलावा यदि आपको सबसे आसानी से घर पर रहकर पैकिंग वर्क पाना है तो अपने स्मार्टफोन में गूगल ऐप को ओपन करिये और “Packing Work From Home Near Me” लिखकर Search करें। गूगल एप आपके नजदीकी सभी पैकिंग काम देने वाली कंपनियों की लिस्ट कांटेक्ट नंबर के साथ दिखा देगा।

मै छोटे शहर में रहता/रहती हूँ, क्या मै घर में रहकर पैसा कमा सकता/सकती हूँ?

हाँ क्यों नहीं, क्योंकि या उतना भी मुश्किल नहीं है जितना आपको लग रहा है। बस आपके अंदर कमाने और सीखने की ललक होनी चाहिए। मेरे हिसाब से इस परिस्थिति वाले लोगों के लिए वीडियो एडिट करना, इंस्टाग्राम/फेसबुक रील्स बनाना, यूट्यूब पर वॉइस ओवर वाला शार्ट वीडियो बनाना, बच्चों को टूशन पढ़ना, सिलाई का काम करना इत्यादि सही रहेगा।

ऑनलाइन घर बैठे बैठे कमाई करने के फायदे

इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों को जानने के बाद आपको इनके फायदों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए ताकि आप अपनी कार्य के प्रति उत्साहित हो सकें और जल्द से जल्द घर से पैसे कमा पाएं

1. एक्स्ट्रा टाइम – घर बैठे काम करने से आपको कहीं जाना नहीं होता और आपका बस किराया, ट्रेन, रूम-रेंट और लंच आदि के पैसे बचते हैं। 

2. बॉस फ्री लाइफ – आप कहीं पर भी और कभी भी अपना काम कर सकते हैं जिससे आप दूसरे महत्त्वपूर्ण काम भी जल्दी निपटा पाते हैं।

3. कोई इन्वेस्टमेंट नहीं – ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसा कमाना शुरू करने के लिए कोई खर्च नहीं करना होता हैं। यानि आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं

4. संतुष्टि और आराम – आप अपने खुद के घर में काम कर पाते हैं जिससे काम के समय में आप कभी बोर नहीं फील करेंगे।

5. आपकी आजादी – किसी भी समय आप ब्रेक ले सकते हैं और वापिस काम करने के लिए ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।

6. समय की बचत – घर बैठे काम करने से आपका बहुत सारा समय बचता है जिसे आप अपने परिवार वालों और नज़दीकियों के साथ बिता सकते हैं।

सबसे बड़ा फायदा, आपको अपने परिवार, मा-बाप, भाई-बहन के साथ रहने के लिए किसी से इजताजत लेने की ज़रूरत नहीं है। यह ज़िदगी सिर्फ किस्मत वालों को मिलती हैं। आप भी अपना भाग्य पर काम करिए, मुझे पूरा उम्मीद है।

प्रश्न उत्तर FAQs: घर बैठे पैसे कमाए ऑनलाइन | Earn Money From Home In Hindi

इन्टरनेट पर घर बैठकर कमाने का तरीका के बारे में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दे रहे हैं।

घर बैठकर आप प्रतिमाह औसतन कितने रुपये कमा सकते हैं?

साफ़ अल्फाजों में कहीं तो घर बैठे बैठे कमाई करने की कोई लिमिट नहीं है। कई छोटे City के लोग आराम से 35-70 हज़ार रूपये कमा लेते हैं। ब्लॉग्गिंग और एफिलिएट मार्केटिंग फील्ड में तो दिन के ₹20,000 या फिर आप 5-लाख महीना से ज्यादा भी घर बैठे हुए कमा सकते हैं।

क्या कोई भी पुरुष/महिला ऑनलाइन घर बैठे हुए पैसे कमा सकता है?

जी हाँ! इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिससे कोई भी व्यक्ति चाहे वो महिला, छात्र या पुरुष हो घर बैठे पैसे कमा सकता है। इनमें से कुछ सबसे बढ़िया तरीकों के बारे में हमने ऊपर जानकारी भी दी है।

घर बैठे पैसे कमाने का कौन सा तरीका सबसे बढ़िया है?

अगर आप मेहनत, अच्छी Strategy और निष्ठा से काम करते हैं तो किसी भी तरीके से आप घर बैठे अच्छा-खासा पैसे कमा सकते हैं। इसमें सबसे अच्छा, बढ़िया और आसान घर बैठ पैसा कमाने का तरीका YouTube, ब्लॉग्गिंग, Instagram और एफिलिएट मार्केटिंग माना जाता है।

घर बैठकर पैसे कमाने पर हमें पैसे कैसे प्राप्त होंगे?

घर में बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने पर आप अपने कमाई के पैसों को UPI, बैंक खाते, चेक और PayPal के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। सारे प्लेटफार्म बिलकुल समय पर पेमेंट करते हैं।

क्या घर बैठकर कमाने के लिए इन्टरनेट ज़रूरी है?

यदि आप ऑनलाइन घर बैठे इन्टरनेट से पैसा कमाने के सोच रहे हैं तो आपको Internet की आवश्यकता पड़ेगी। वही अगर आप कोई ऑफलाइन वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो यह ज़रूरी नहीं है।

क्या घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना वैद्य/लीगल है?

जी हाँ! जो तरीके हमने ऊपर बताए हैं उनसे पैसे कमाना पूरी तरह से वैद्य है। यहाँ तक की सरकार भी चाहती है की लोग आत्मनिर्भर बने। इसमें कोई भी लीगल रिस्क ना ही आज है और ना ही भविष्य में होने वाली है।

क्या हमारी घर रहकर कमाई में बढ़ोतरी होती है?

जी हाँ! जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है वैसे ही आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होती है। यह नौकरी के मुकाबले कई-गुना ज्यादा इनकम प्रदान करता है। आप इतना भी कमा सकते हैं की आप टैक्स पेयर बन जाए और इससे बड़ी ख़ुशी की बात क्या हो सकती है।

क्या घर बैठे कमाने के लिए Investment करना जरुरी है?

केवल 10% ज़रियों में इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत पड़ती है। बाकी के घर में रहकर कमाने वाले काम में ना के बराबर पैसे खर्च करने पढ़ते हैं। जसी की ब्लॉग्गिंग, यूटूब, शार्ट विडियो मेकिंग, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि।

निष्कर्ष

हम आपको सुझाव देंगे कि आपको पहले अपनी रूचि के अनुसार कोई घर पर रहकर कमाने का कौशल सीख लेना चाहिए जिससे आपको बाद में काम करने में भी आसानी होगी और आप बढ़िया पैसे भी कमा पाएंगे। ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आपको कौशल सीख लेने चाहिए।

इस लेख में हमने Online घर पर रहकर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताया है। आपको जो भी तरीका सुविधाजनक लगता है उसे अपना सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा साझा किये गए घर बैठे पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके और जानकारी अच्छी लगी होगी।

इस पोस्ट की जानकारी कम-से-कम अपने एक दोस्त को ज़रूर बताइये ताकि वह भी अपने इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे बैठे पैसे कमा सके।

आपको सुपोर्ट करना मेरा कर्तब्य है, अगर आपको 2024 में Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Online से जुड़े किसी भी तरह का सवाल है तो कमेंट करिए।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel