फेसबुक से पैसा कैसे कमाए 2024 (हर दिन $500 तक कमाई)

इंटरनेट के इस दौर में आज हर कोई मशहूर सोशल मीडिया एप फेसबुक का इस्तेमाल कर रहा है। लगभग आपके सभी दोस्तों के स्मार्टफोन में Facebook App देखेने को जरूर मिल जाएगा।

आज भारत में भी फेसबुक का प्रयोग 31.6 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं । लेकिन ज़्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि फेसबुक का इस्तेमाल करके आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए | facebook se paise kaise kamaye

जी हाँ, इस आर्टिकल में हम आपके साथ फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से जुड़े कई तरीके शेयर कर रहे हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी आदमी इस साल 2024 में फेसबुक पर हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। इसलिए इस जानकारी को अंत तक पढ़िए।

आप क्या-क्या जानेंगे?

फेसबुक पर कमाने के लिए क्या जरूरी है?

फेसबुक द्वारा पैसा कमाने के लिए हमें कई चीज़ों की आव्यशकता होगा। चिंता मत कीजिये आपको बड़ी-बड़ी चीज़ें नहीं बताएंगे। बल्कि यह मामूली सी चीज़ें ही होंगी जिसके बिना फेसबुक से पैसे कमा पाना नामुमकिन है।

चलिये जानते हैं फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए:

  • आपको एक पर्सनल फेसबुक अकाउंट की जरूरत होगी जिससे आप फेसबुक चला सकें। 
  • फेसबुक चलाने के लिए आपके पास मोबाईल, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए। 
  • जल्दी से कमाई करने के लिए आपके Targeted Audience की ज़रूरत पड़ेगी। 
  • अपने Creative माइंड से आपको सोचने की जरूरत होगी ताकि आप अपनी कमाई को बढ़ा सकें।
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी आपके पास होना चाहिए।

अगर आपके पास ऊपर बताये गए सभी चीज़ें उपलब्ध हैं तो आप फेसबुक के ज़रिये रियल पैसा कमाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए 2024 | हर दिन $500 Facebook से कैसे कमाए?

फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल अमीर, गरीब, बच्चे-बूढ़े सब करते हैं और अब तो फेसबुक पर पैसे कमाने के बहुत सारे आसान तरीके भी आ चुके हैं। हम आपको सभी कारगर फेसबुक से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी दने जा रहे हैं।

  • फेसबुक पेज से पैसे कमाए
  • फेसबुक ग्रुप बनाकर हर दिन $500 कमाए
  • विडियो कंटेंट के ज़रिये Facebook पर पैसे कमाए
  • PPD साईट द्वारा FB से पैसा Earn करिए
  • रील्स वीडियो बनाकर फेसबुक से पैसा कमाए (न्यू तरीका)
  • अकाउंट मैनेज कर फेसबुक पर कमाई करें
  • रेफरल प्रोग्राम प्रमोट करके Facebook से पैसे कमाए
  • AI का सहारा लेकर FB से पैसे कमाए
  • ट्रेंडिंग Memes डालकर Facebook से पैसा कमायें
  • फ्रीलांसिंग से हर दिन Facebook पर इनकम करिए
  • विज्ञापन देकर फेसबुक द्वारा Money कमाए

चलिए अब हम Facebook से पैसा कैसे कमाए के सारे तरीकों को अच्छे से डिटेल्स में समझते हैं। ताकि आप FB का इस्तेमाल करके हर दिन कम-से-कम 1500 रुपये कमाना शुरू कर सकें।

1. फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाए

facebook page se paise kaise kamaye

क्या आपके पास अच्छे खासे लाइक्स वाला फेसबुक पेज है? तो उससे पैसे कमाना क्यों नहीं शुरू करते। क्योंकि फेसबुक पर Money Earn करने के लिए Facebook Page सबसे बढ़िया और कारगर तरीका है।

आपके पास यदि ऐसा फेसबुक ग्रुप है जिसमें Likes की संख्या लाखों में है तो उस पेज से आप लाखों में कमाई कर सकते हैं। असल में बड़ी बड़ी Advertising कंपनियां जो होती हैं वह बड़े Pages में ही अपने Products और Services आदि प्रमोट करवाना पसंद करती हैं।

यदि आपके पास अपने पेज को मैनेज करने का समय नहीं है तो आप उसे बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा भी और बहुत सारे तरीकें हैं फेसबुक पेज पैसे से कमाने के।

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके

  • Facebook पेज में Paid Posts को Publish करके। 
  • अपने पेज को Rent पर देकर। 
  • अपने फेसबुक पेज को बेचकर।
  • यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसके Products को बेचकर। 
  • अपना कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर।

इस तरीके की अधिक जानकारी:

फेसबुक पेज से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प है?Full/Part-time और Creative लोगों के लिए
हर रोज़ कितना समय देना होगा?न्यूनतम 3-5 घंटे, जितना ज्यादा उतना बेहतर
कितनी Investment करनी होगी?बिलकुल भी नहीं
कितनी कमाई होगी?1200-4000 हर रोज़ (अनुमानित)

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लाभ

  • Customers को प्राप्त करने में आसानी होती है। 
  • ऑनलाइन मार्केटिंग में आपका ज़्यादा खर्चा नहीं करना पड़ता। 
  • एक Specific ऑडियंस को टारगेट करके अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।
  • आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ती है।
  • यह तरीका मोबाइल से पैसा कमाने के लिए बेस्ट है

फेसबुक पेज द्वारा पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • ज़्यादा लाइक्स प्राप्त करने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है। 
  • अपने पेज पर Quality कंटेंट को पोस्ट करना पड़ेगा। 
  • Facebook की Guidelines का पालन ना करने पर पेज डिलीट हो सकता है। 
  • Regular कंटेंट पोस्ट ना करने पर आपके पेज की रीच डेड हो जाएगी।

फन-फैक्ट– सबसे ज्यादा लोग फेसबुक पेज बनाकर ही पैसा कमाने हैं। क्योंकि यह फेसबुक से कमाई करने का सबसे लाभदायक और सरल तरीका है। इंडिया में इससे होने वाली औसतन अर्निंग 500-1000$ महीना है



2. ग्रुप बनाकर Facebook पैसे कैसे कमाए

facebook group se paise kaise kamaye

फेसबुक ग्रुप तो आपने बहुत सारे देखे होंगे, उसमे चैट और मौज मस्ती भी करते होंगे। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आप फेसबुक ग्रुप से भी अच्छे-खासे पैसे भी कमा सकते हैं!

फेसबुक में अपने विचारों, भावनाओं और Interest को Share करने के लिए Facebook Groups एक बेहतरीन प्लेटफार्म माने जाते हैं। क्योंकि इसमें अपने जैसे बहुत सारे लोगों के साथ हम जुड़ सकते हैं।

आपने भी किसी न किसी फेसबुक ग्रुप को जरूर Join कर रखा होगा। फेसबुक ग्रुप में मौज करने के साथ साथ हम इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

जी हाँ! यदि आपके पास ऐसा फेसबुक ग्रुप है जिसके मेंबर्स 10,000 से अधिक हो चुके हैं तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका Group Active होना चाहिए।

कहने का मतलब है जैसे ही आप ग्रुप में कोई पोस्ट करें तभी उस पोस्ट के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो जानी चाहिए। तभी आपकी Facebook Group से आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके;

  • फेसबुक ग्रुप में Paid Posts पब्लिश करके। 
  • अपने ग्रुप को रेंट पर देकर। 
  • अपने Blog या YouTube चैनल पर ट्रैफिक प्राप्त करके।
  • अपनी Premium Service अथवा Consultancy देकर।
  • यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसकी Leads को Generate करके। 
  • यदि Quality Content पोस्ट करते हैं तो Premium Group बनाकर।

इस तरीके की अतिरिक्त जानकारी;

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा जरिया है?गृहणियों और छात्रों के लिए
हर दिन कितना Time देना होगा?3-4 घंटे
कितनी Investment करनी पड़ेगीबिलकुल मुफ्त है
कितनी इनकम होगी?1500-2000 हर रोज़ (अनुमानित)

फेसबुक ग्रुप से कमाई करने के लाभ

  • आपकी Organic Reach को बढ़ाता है।
  • अपने हिसाब से ग्रुप को Public या Private कर सकते हैं। 
  • एक जैसे Interests वाले लोग आपस में जुड़ सकते हैं। 
  • Group Members की संख्या बढ़ जाने के बाद पैसों के साथ साथ अपना नाम बना सकते हैं। 
  • अपने कार्य के बारे में Honest Feedbacks प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसमें आप Zupee लूडो एप जैसे एप्लीकेशन के रेफरल से पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक ग्रुप को Grow करने में आने वाली समस्याएं

  • Group जॉइन करने के लिए आपको लोगों को मनाना पड़ता है। 
  • यदि कोई एक व्यक्ति भी Facebook की गाइडलाइन्स के खिलाफ पोस्ट करता है तो पूरा ग्रुप डिलीट होने का खतरा बना रहता है। 
  • Members को बढ़ाने में आपको अच्छी खासी मेहनत करनी होती है। 
  • ग्रुप को अच्छे से मैनेज करने के लिए आपको Moderators की जरूरत पड़ती है।


3. विडियो कंटेंट बनाकर फेसबुक से पैसा कमाए

fb se paise kamane ka tarika

छोटे वीडियोस, FB Watch और Reels का Trend आजकल बहुत देखने को मिल रहा है, तो क्यों ना इसका लाभ उठाकर पैसे ही कमा लिए जाएं!

हमारे देश में TikTok के बैन हो जाने के बाद लोगों के मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बंद हो चूका था जिससे लोग बोर रहने लग गए थे।

लेकिन इसके कुछ समय बाद ही Facebook ने लोगों के मनोरंजन के लिए अपने एप में Short Videos का फीचर जारी किया जिसका इस्तेमाल आज बहुत सारे लोग कर रहे हैं।

इसमें हम 15 से 1 मिनट के बीच की छोटी छोटी वीडियोज़ को अपलोड कर सकते हैं और अपने टैलेंट को लोगों के बीच ला सकते हैं।

लेकिन अब बहुत सारे लोग Facebook Reels का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर रहे हैं। आपको भी इस तरीके पर ध्यान देना होगा।

FB वाच विडियो बनाने का तरीका;

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले एक बढ़िया से वीडियो बनाएं। 
  2. अब एक Editor की मदद से Video को Edit करके आकर्षित बनाएं। 
  3. वीडियो को अब Facebook Reels में अपलोड करदें। 
  4. इस प्रकार से अन्य वीडियोज़ को बनाएं और अपलोड करें।

इस मेथड की अधिक जानकारी;

फेसबुक Reels से पैसा कमाना किसके लिए अच्छा साधन है?Skill वाले Talented लोगों के लिए
रोज़ कितना समय देना पड़ेगा1-3 घंटे
कितना निवेश करना होगा?बिलकुल फ्री और आसान है
कितनी कमाई होगी?3000-4000 हर रोज़ (अनुमानित)

फेसबुक शार्ट विडियो से पैसा कमाने के तरीके

  • अपने Page को Monetize करके। 
  • पेज पर Sponsored Content पोस्ट करके। 
  • अपने Products के बारे में लोगों को बताकर और उसे बेचकर। 
  • Affiliate Marketing करके।
  • Influencer Marketing करके।

फेसबुक वाच बनाकर अर्निंग करने के लाभ

  • आपकी वीडियो जल्दी वायरल होने के चांस रहते हैं। 
  • अपने टैलेंट को दिखाकर नाम कमा सकते हैं। 
  • Facebook के एप में ही आपको वीडियो को Edit करने का फीचर मिल जाता है।

FB शार्ट विडियो से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • Monetization के लिए आपके कम से कम 10,000 Followers होने चाहिए। 
  • एक अच्छी वीडियो बनाने के लिए आपको Video Editing की जरूरत पड़ सकती है। 
  • जल्दी Followers प्राप्त करने के लिए आपको यूनिक कंटेंट पोस्ट करना पड़ेगा।


4. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

ऑफलाइन तो अपने Products को बहुत बेच लिया आपने, चलो अब ऑनलाइन Facebook पर बेचते हैं और ज़्यादा कमाई करते हैं।

यदि आपने कोई व्यवसाय शुरू किया है जिसमें आपको अपने Products बेचने हैं और अपनी बिक्री में वृद्धि करना चाहते हैं तो आप Facebook Marketplace का सहारा ले सकते हैं।

जी हाँ! फेसबुक मार्केटप्लेस में आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और इसमें कुछ अमाउंट के Pay करके अपने प्रोडक्ट की Ad भी करवा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप कहीं पर काम करते हैं तो उनके Products को आप Facebook Marketplace में प्रमोट कर सकते हैं जिसके बाद Customer आपको Messenger के द्वारा मैसेज करता है।

जब चैटिंग के द्वारा आपकी डील फाइनल हो जाती है तो आप प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और अपना प्रॉफिट/मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं।

इस तरीके की एक्स्ट्रा जानकारी;

फेसबुक Marketplace से कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैBusiness के लिए
हर दिन कितना समय देना होगा1-2 घंटे
कितनी Investment करनी होगी बिलकुल भी नहीं
कितनी Earning हो सकती है?4000-5000 हर रोज़ (अनुमानित)

फेसबुक मार्केटप्लेस के लाभ

  • आसान प्रक्रिया से अपने Product को बेच सकते हैं। 
  • आपके लोकल एरिया में Automatically आपके Products को Show करता है। 
  • ऑनलाइन बिक्री को आसानी से बढ़ा सकते हैं। 
  • मैसेंजर पर चैट करके लोगों के सवालों के जवाब दे सकते हैं। 
  • दूसरे प्लेटफार्म की तरह इसमें कमीशन नहीं लिया जाता।

FB मार्केट प्लेस पर पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • फेसबुक खरीदारों और विक्रेताओं की जांच नहीं करता है।
  • धोखाधड़ी के चांस बने रहते हैं।


5. FB विज्ञापन चलाकर Facebook से पैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

अपनी प्रोडक्ट अथवा सर्विस के लिए Facebook पर अब अपनी Ads देकर आप Sales में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इससे आपको 400% तक की Profit हो सकती है जिसे हम ROI कहते हैं

पहले के समय में केवल बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन ही देखने को मिलते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। Facebook ने Ads के फीचर को जारी करके हमारा काम आसान कर दिया है जिसमे हम अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस आदि का विज्ञापन कर सकते हैं।

इसमें आपको कुछ पैसे Invest करने पड़ते हैं लेकिन अगर आप यूनिक और ओरिजिनल Ads देते हैं तो आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं जिससे निवेश के सारे पैसे आपके पुरे हो जाएंगे।

यदि आप अपने Products को नहीं Sell करना चाहते तो आप दूसरों के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। बहुत सारे Digital Marketers ऐसा करते हैं।

इस मेथड की ज्यादा जानकारी;

Meta Ads से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैBusinessmen, Shop Owners के लिए
हर रोज कितना समय देना होगा2-3 घंटे
कितने पैसे लगाने होंगे?आपकी Ads Spend पर निर्भर करता है
कितनी कमाई होगी3000-4000 हर रोज़ (अनुमानित)

फेसबुक विज्ञापन चलाने के लाभ

  • अपने Products या Services की Sales को बढ़ा सकते हैं। 
  • किसी भी प्रकार की ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं। 
  • Worldwide ऑडियंस में Ad कर सकते हैं। 
  • आसानी से बैंक और ऑनलाइन वॉलेट आदि के माध्यम से पैसे Add करके विज्ञापन दे सकते हैं। 
  • अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं। 
  • Facebook Page को भी आप इसमें प्रमोट कर सकते हैं।

फेसबुक पेड ऐडवरटीजमेंट से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • आपको मालूम नहीं होता कि आपकी Ad कितना चलेगी। 
  • Organic Reach आपकी कम हो जाती है। 
  • Facebook Marketing सीखने की आपको जरूरत पड़ सकती है।


6. एफिलिएट इनकम से फेसबुक पर पैसे कमाए

FB से पैसा कैसे कमाए जा सकते हैं

आपके पास अगर एक प्रॉपर Targeted ऑडियंस है तो आपके लिए Affiliate Marketing फेसबुक से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है।

इसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे से Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना होगा। भारत में बहुत सारे Affiliate Programs उपलब्ध हैं जिन्हें आप जॉइन कर सकते हैं और अंधा पैसे कमा सकते हैं

Affiliate प्रोग्राम के प्रोडक्ट को आप कहीं भी प्रमोट कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक पेज, ग्रुप या प्रोफाइल आदि। आप चाहें तो पेटीएम में पैसे कमाने वाले एप्स की एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर अपनी रेफेरल लिंक शेयर कर सकते हैं

जब आपके लिंक द्वारा कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है जो पहले से ही तय किया जाता है। सामान्य तौर पर यह कमीशन प्रोडक्ट की कीमत का 0.1% से 50% तक का हिस्सा होता है।

फेसबुक में जब आप एक यूनिक तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और प्रोडक्ट के बारे में लोगों को समझाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से FB पर कमाने के लिए Best Websites;

  • Tapfiliate
  • Affise
  • Admitad
  • Impact Partnership Cloud
  • ShareASale
  • Affiliatly
  • Rakuten Marketing

यदि आपको ऐसी वेबसाइट चाहिए जिसमे फ्री कमाई हो तो आप इन सबसे Trusted पैसे कमाने वाली वेबसाइट को चेक करिये और इनपर छोटे-मोटे Tasks पूरा करके पैसे कमाना शुरू करें।

इस तरीके की ज्यादा जानकारी;

एफिलिएट इनकम करना किसके लिए अच्छा विकल्प हैBloggers. Students and Women के लिए
प्रतिदिन कितना समय देना होगा3-4 घंटे
कितनी Investment करनी होगीजीरो इन्वेस्टमेंट
कितका Income Generate कर सकेंगे?50-100 Dollars हर रोज़

एफिलिएट मार्केटिंग के लाभ

  • आपको अनुभव की कोई भी जरूरत नहीं। 
  • कम या फिर जीरो इन्वेस्टमेंट में आप कमाई कर सकते हैं। 
  • चैट द्वारा प्रोडक्ट या सर्विस संबंधित लोगों को जानकारी दे सकते हैं। 
  • किसी भी समय आप इस काम को शुरू कर सकते हैं।

फेसबुक पर एफिलिएट इनकम करने में आने वाली समस्याएं

  • Revenue की इसमें कोई भी गारंटी नहीं होती। 
  • फेसबुक आपके एफिलिएट Links को कभी भी ब्लॉक कर सकता है। 
  • हर किसी के लिए Affiliate Marketing नहीं है। 
  • प्रोडक्ट खरीदने के लिए लोगों को मनाना पड़ता है।


7. ओरिजिनल वीडियो डालकर FB से पैसे कमाए

फेसबुक में ओरिजिनल और क्वालिटी वीडियोज़ को डालकर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

आपने भी फेसबुक पर बहुत सारी फेसबुक वीडियोज़ को देखा होगा जिसके शुरू होने से पहले आपको विज्ञापन देखना पड़ता है। इन्हीं विज्ञापनों के माध्यम से बड़े बड़े Pages पैसे कमाते हैं।

आप भी इसी तरीके से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन बस शर्त यह है कि आपका कंटेंट Original और Quality से भरा होना चाहिए।

इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर वीडियोज़ डालना शुरू करना होगा और बाद में इसके Rules के अनुसार Monetization के लिए आवेदन कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक वाच वीडियोस से पैसे कमाने के कुछ Rules होते हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं;

  • आपके Facebook Page पर कम से कम 10000 Likes होने चाहिए। 
  • Facebook Creator जो है कम से कम पिछले 90 दिनों से फेसबुक पर Active होना चाहिए। 
  • 2 महीनों में वीडियो पर कम से कम 30000 Views प्राप्त हुए होने चाहिए। 
  • फेसबुक पर डाला गया वीडियो कम से कम 3 मिनट का होना चाहिए।

इस मेथड की एक्स्ट्रा जानकारी;

Facebook में वीडियो डालकर पैसा कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैCreative and Talented लोगों के लिए
डेली कितना Time देना होगा3-4 घंटे
कितने पैसा निवेश करने पड़ेंगे?बिलकुल भी नहीं
कितने $ कमाई होगी?40-50 Dollars हर रोज़

वीडियो डालकर फेसबुक से पैसा कमाने में लाभ

  • Facebook पर वीडियो के वायरल होने के चांस ज़्यादा रहते हैं। 
  • अपने टैलेंट को लोगों के सामने ला सकते हैं। 
  • वीडियो के वायरल होने के बाद आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है। 
  • Subscription प्राप्त करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।

वीडियो डालकर फेसबुक से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • एक आकर्षक वीडियो बनाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है। 
  • फेसबुक की Guidelines का आपको पालन करना पड़ता है। 
  • आपको वीडियो एडिटिंग भी सीखनी पड़ सकती है।

इसे भी जानें: X या Twitter से पैसे कैसे कमाए?

8. फ्रीलान्स करके हर दिन फेसबुक पर कमाए

किसी कार्य में अगर आप माहिर हैं तो फेसबुक पर उसके ग्राहक क्यों नहीं ढूंढ़ते!

फ्रीलांसिंग के लिए फेसबुक पर Groups आजकल आसानी से मिल जाते हैं। यदि आप भी किसी कौशल में माहिर हैं तो फेसबुक पर लोगों को अपनी सर्विस फ्रीलांसिंग के रूप में देख सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने ग्राहक ढूंढ़ने होंगे। आप जिस कौशल में माहिर हैं उस संबंधित ग्रुप में आप अपनी सर्विस के बारे में पोस्ट कर सकते हैं जिसके बाद कस्टमर कमेंट या चैटिंग के माध्यम से बात कर सकते हैं और डील कर सकते हैं।

आप अगर सोच रहे हैं कि आपको तो किसी Skill की जानकारी ही नहीं,

तो आपको इस बात की चिंता करने की भी जरूरत नहीं। आखिर YouTube कब काम आएगा! आप यूट्यूब पर 2-3 महीने लगाकर अपने मनपसंद Skill को सीख सकते हैं और उसके बाद Freelancing के मैदान में उतर सकते हैं।

इस तरीके की अधिक जानकारी;

Freelancing से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैCreative and Skillful लोगों के लिए
हर रोज़ कितना समय देना होगा3-4 घंटे
कितनी Investment करनी होगीबिना किसी निवेश के
कितनी कमाई होगी 20-30 Dollars हर रोज़

फ्रीलैंसिंग करने के लाभ

  • कहीं भी और कभी भी अपने कार्य को कर सकते हैं। 
  • Facebook के Comments और Chat में डील संबंधित वार्तालाप कर सकते हैं। 
  • आप खुद अपने बॉस होते हैं। 
  • कार्य पूरा होते ही पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

फ्रीलान्स से FB पर कमाने में आने वाली समस्याएं

  • आपको रेगुलर कमाई नहीं प्राप्त नहीं होती। 
  • बीमार या किसी छुट्टी के लिए आपको भुगतान नहीं मिलता। 
  • कई बार दिन-रात काम करना पड़ता है। 
  • कई बार Fraud होने की संभावना भी बनी रहती है।

9. URL Shortener के जरिये Facebook द्वारा पैसा कमाए

फेसबुक से पैसे कमाने में अगर आप ज़्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहते तो आप यह तरीका अपना सकते हैं।

फेसबुक पर कई ऐसे ग्रुप होते हैं जहां पर प्रीमियम कंटेंट डाला जाता है और यूज़र्स को दूसरी वेबसाइट पर लाया जाता है। आप भी इस तरह के ग्रुप को बना सकते हैं और उसमें डाले जाने वाले Links से लाभ उठाकर कमाई कर सकते हैं।

असल में आपको इसमें करना यह होता है कि जो लंबे से URLs होते हैं उन्हें URL Shortener की मदद से छोटा कर दिया जाता है। कोई यूज़र जब इस लिंक पर क्लिक करता है तो वेबसाइट के लोड होने से पहले कुछ सेकंड तक विज्ञापन दिखाया जाता है जिससे आपकी कमाई होती है।

फेसबुक पर Earning करने के लिए कुछ प्रसिद्ध URL Shorteners यह हैं;

इस मेथड की अतिरिक्त जानकारी;

URL श्रंक से पैसा कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैहर किसी के लिए 
हर रोज़ कितना समय देना होगा1-2 घंटे
कितनी Investment करनी होगी बिलकुल भी नहीं लगेगा
कितनी कमाई होगी 5-10 Dollars हर रोज़

लिंक शार्ट करके पैसे कमाने के लाभ

  • Country के हिसाब से प्रति 1000 Ad Views पर आपकी कमाई 10 डॉलर तक हो सकती है। 
  • मोबाईल से ही आप URL Shortener के डैशबोर्ड को मैनेज कर सकते हैं। 
  • कोई भी Facebook से पैसे कमाने के इस तरीके को अपना सकता है। 
  • बिलकुल Free में URL Shortener वेबसाइट को जॉइन कर सकते हैं।

यूआरएल शार्ट से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • यूज़र जब पूरा विज्ञापन देख लेते हैं तब ही आपकी कमाई होती है। अन्यथा आपकी कमाई नहीं होती।
  • कई URL Shorteners फेसबुक द्वारा ब्लॉक की गई हैं।


10. PPD साईट द्वारा फेसबुक पर कमाई करें

अगर आपके पास अच्छे खासे मेंबर्स वाला फेसबुक ग्रुप है और उसमें आप Premium कंटेंट पोस्ट करते हैं तो यह तरीका आपके लिए ही है।

PPD का पूरा मतलब होता है ‘Pay Per Download’. दरअसल यह एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसमें हम किसी भी प्रकार की फाइल, सॉफ्टवेयर या एप आदि को अपलोड करके स्टोर कर सकते हैं और किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

कोई यूज़र जब आपके लिंक से उस फाइल को डाउनलोड करता है तो फाइल के डाउनलोड होने से पहले उसे विज्ञापन दिखाई देता है जिससे आप पैसे कमाते हैं। बिना विज्ञापन देखे यूज़र फाइल को डाउनलोड नहीं कर सकता।

अब मान लीजिये आपके पास कोई ऐसा ग्रुप है जिसमें आप Educational कंटेंट सांझा करते हैं तो उसमें आप कुछ फाइल्स (जैसे किताबों की फाइल्स) को भी शेयर करते होंगे।

उन फाइल्स को आप इस PPD वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इससे लोगों को फाइल भी मिल जाएगी और आपके कुछ पैसे भी बन जाएंगे। हमने किताबों का केवल उदाहरण दिया गया है आप किसी भी प्रकार का कंटेंट इसमें अपलोड कर सकते हैं।

FB पर इनकम करने के लिए भारत की कुछ मशहूर PPD Websites;

  • ShareCash
  • UploadOcean
  • Up-load.io
  • AdscendMedia
  • DollarUpload

इस तरीके की अतिरिक्त जानकारी;

PPD से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैकोई भी इसे कर सकता है
हर रोज़ कितना समय देना होगा1-2 घंटे
कितनी Investment करनी होगी कोई भी Investment नहीं करनी पड़ेगी
कितनी कमाई होगी 7-15 Dollars हर रोज़

पीपीडी से पैसे कमाने के लाभ

  • कंट्री के अनुसार आप प्रति डाउनलोड के 2 डॉलर तक कमा सकते हैं। 
  • किसी भी तरह की File को आप इसमें अपलोड कर सकते हैं। 
  • मोबाईल में ही PPD के पुरे डैशबोर्ड को मैनेज कर सकते हैं।

पीपीडी से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं

  • आपकी कमाई केवल यूज़र्स के Downloads पर ही निर्भर करती है।

11. सोशल ट्रैफिक प्राप्त करके Facebook के ज़रिये कमाए

अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर सोशल ट्रैफिक प्राप्त करके आप फेसबुक पर दो आसान तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। वो भी बिना पैसा लगाये।

आपके पास कोई बड़ा फेसबुक पेज या ग्रुप है तो उसके लिए आप ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं। जो लोग लिखने के शौक़ीन हैं उनके लिए फेसबुक से पैसे कमाने का यह एक Fantastic विकल्प है।

सबसे पहले तो जिस विषय पर आपका ग्रुप या पेज है उसी विषय पर ब्लॉग बना लें ताकि मेंबर्स आपकी ब्लॉग पोस्ट में रूचि दिखा सकें।

ब्लॉग के बना लेने के बाद उसमें Posts को लिखें और Google AdSense (Monetization) के लिए आवेदन करदें। जैसे ही गूगल एडसेंस के लिए आपका ब्लॉग अप्रूव हो जाता है अपनी ब्लॉग पोस्ट्स को ग्रुप/पेज में शेयर करना शुरू करदें।

इससे मेंबर्स आपके ब्लॉग पर AdSense के विज्ञापन को देखते हैं और पैसे कमा पाते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप SEO करके गूगल में भी अपनी वेबसाइट को रैंक कर सकते हैं।

गूगल और फेसबुक द्वारा ट्रैफिक प्राप्त करके आपकी कमाई काफी बढ़ सकती है। कुछ इसी प्रकार आप अपने YouTube चैनल के साथ भी कर सकते हैं।

इस मेथड की अधिक जानकारी;

ब्लॉग/साईट से पैसा कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैलिखने का शौक रखने वालों के लिए
हर रोज़ कितना समय देना होगा3-4 घंटे
कितनी Money Invest करनी होगी 1000-2000 प्रति वर्ष
कितनी Earning होगी30-40 Dollars हर रोज़

ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त करने के लाभ

  • ट्रैफिक के साथ साथ आपके ब्लॉग से आपकी कमाई बढ़ती है। 
  • अपने ब्लॉग को फेमस करके लाखों में कमाई कर सकते हैं। 
  • एडसेंस के अलावा आप और भी कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 
  • कहीं भी और कभी भी ब्लॉग पोस्ट को लिख सकते हैं।

ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त करने में आने वाली समस्याएं

  • बार बार लिंक शेयर करने पर फेसबुक आपकी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकता है। 
  • यदि ब्लॉग Facebook Guidelines को फॉलो नहीं कर सकते तो पेज/ग्रुप डिलीट होने के साथ साथ आपकी वेबसाइट ब्लॉक होने का खतरा बना रहता है।

12. PPC नेटवर्क द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए

PPC और PPD सुनने में एक जैसे ही लगते हैं लेकिन हैं दोनों एक दूसरे से अलग!

PPC का पूरा नाम है Pay Per Click और इसके नाम से ही ज़ाहिर हो जाता है कि इसमें विज्ञापन के प्रति क्लिक पर आपको पैसे Pay किये जाते हैं।

आपको असल में इसमें भी अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की जरूरत होगी क्योंकि PPC नेटवर्क्स केवल ब्लोग्स/ वेबसाइट के लिए ही काम करते हैं।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे PPC Networks मौजूद हैं जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं और अप्रूवल के बाद पैसे कमा सकते हैं।

अप्रूवल के बाद ब्लॉग की लिंक को फेसबुक में शेयर किया जा सकता है लेकिन ज़्यादा Spamming करने पर आपकी वेबसाइट फेसबुक द्वारा ब्लॉक करदी जाती है।

फेसबुक पर कमाई करने के लिए इंडिया के सबसे टॉप PPC Networks;

इस तरीके की एक्स्ट्रा जानकारी;

PPC से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैहर किसी के लिए
हर रोज़ कितना समय देना होगा3-4 घंटे
कितनी Investment करनी होगी Zero Investment
कितनी कमाई होगी 20-30 डॉलर हर रोज़

FB पर PPC नेटवर्क से पैसे कमाने के लाभ

  • विज्ञापन के हर क्लिक पर आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। 
  • अपने कमाए हुए पैसों को आसानी से बैंक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। 
  • क्लिक के अलावा प्रति हज़ार Impressions से 5 डॉलर तक कमाई आप कर सकते हैं।

PPC नेटवर्क से पैसा कमाने में आने वाली समस्याएं

  • अप्रूवल मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं होगी। 
  • शुरू शुरू में पैसे कमाने में आपको कठिनाई आ सकती है। 
  • ज़्यादार PPC Networks में आपको न्यूनतम 100 डॉलर होने पर ही भुगतान प्राप्त होता है।


13. अकाउंट मैनेज करके FB पर पैसे Earn करिए

कितना अच्छा होगा ना कि आप बस फेसबुक अकाउंट को मैनेज करके ही पैसे का सकें, लेकिन यह भी हो सकता है। जानते हैं कैसे!

जो बड़े बड़े Celebrities होते हैं उनके पास फेसबुक चलाने का समय नहीं होता लेकिन अपनी पहचान बनाए रखने के लिए उन्हें फेसबुक पर Active रहने की जरूरत होती है।

इस समस्या से बचने के लिए सेलिब्रिटी फेसबुक मैनेजर को हायर करते हैं जो उनके लिए फेसबुक पर Posts करते हैं।

आप भी Facebook Account Manager बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं परंतु उनसे संबंधित जो भी गतिविधियां होती हैं उन्हें आपको फेसबुक पर पोस्ट करने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको हर महीने सैलरी मिलती है जो इंटरव्यू के दौरान तय की जाती है।

इस मेथड की ज्यादा जानकारी;

FB Account को मैनेज करके पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैकोई भी इसे बेच सकता है
हर रोज़ कितना समय देना होगा1-2 घंटे मात्र
कितनी Investment करनी होगी कोई निवेश नहीं
कितनी कमाई होगी आपके अकाउंट की Age पर निर्भर करता है

FB अकाउंट को मैनेज करने के लाभ

  • बड़े बड़े लोगों के फेसबुक खाते आपको मैनेज करने को मिलते हैं। 
  • हर महीने आपको इसके लिए वेतन प्राप्त होता है। 
  • समाज में आपको सम्मान मिलता है।

फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने में आने वाली समस्याएं

  • आपको Creative माइंड से सोचना पड़ेगा। 
  • Account को Active रखने के लिए आपको यूनिक Posts करते रहना होगा। 
  • फेसबुक के अलावा अन्य सोशल मीडिया खाते भी आपको ही मैनेज करने पड़ेंगे।

14. पर्सनल प्रोफाइल बेचकर फेसबुक से पैसा कमाइए

फेसबुक को समय नहीं दे पा रहे तो खाता बेचकर प्रति अकाउंट 20,000 से लेकर 90,000 रुपये तक कमाओ!

Digital Marketers जो होते हैं उन्हें Ads रन करने आदि जैसे कार्यों के लिए जब फेसबुक खाते चाहिए होते हैं तो वह पुराने Accounts को ही Preference देते हैं। क्योंकि एक तो इसके Followers ज़्यादा होते हैं और दूसरा इसके डिलीट होने के चांस काफी कम होते हैं।

यदि आपके पास भी कोई पुराना फेसबुक खाता है तो आप उसे बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। जितना पुराना आपका खाता होगा उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।

किसी भी सोशल मीडिया पर ही आप अपने Facebook Account के लिए Buyers को ढूंढ सकते हैं।

इस तरीके की ज्यादा जानकारी:

अकाउंट बेचकर पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैCreative लोगों के लिए
हर रोज़ कितना समय देना होगा7-8 घंटे
कितनी Investment करनी होगी इन्वेस्टमेंट ज़रूरी नहीं है
कितनी कमाई होगी 10 से 30 हज़ार प्रति माह सैलरी

फेसबुक अकाउंट को बेचने के लाभ

  • एक बार में ही आपको पैसे मिल जाते हैं। 
  • पुराने जो Inactive अकाउंट हैं, उन सभी को बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं। 
  • पुराना अकाउंट होने पर आपकी कमाई अधिक होती है।

FB अकाउंट को बेचने में आने वाली समस्याएं

  • आपके साथ Fraud होने की संभावना बनी रहती है इसलिए अच्छे से जांच करके ही अपने अकाउंट को बेचें।


फेसबुक पर हर दिन 500 रुपए कमाने का तरीका

इस सेक्शन का टाइटल पढ़ते ही कुछ लोग सोच में पड़ गए होंगे कि फेसबुक जोकि साधारण सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, उससे हर दिन 500 और हर महीने 50,000 रुपये कैसे कमा सकते हैं?

तो आपको बता दें कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो फेसबुक से लाखों में कमाई कर रहे हैं। आप भी कमा सकते हैं लेकिन आपको इसमें थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

इसके लिए सबसे पहले तो एक फेसबुक पेज बना लें और उसमें किसी विशेष Audience को टारगेट करें। जैसे Foodie लोगों के लिए पेज। अपनी मेहनत में इसमें Quality Content को पोस्ट करें और बाद में Monetization के लिए इसमें आवेदन करदें।

अब आपको अपने पेज का ग्रुप भी बना लेना चाहिए और इसमें ज़्यादा से ज़्यादा Members को ऐड करें। इसके लिए आप अपने विषय से संबंधित अन्य Groups को जॉइन कर सकते हैं और वहां पर अपने ग्रुप का प्रमोशन कर सकते हैं।

जैसे ही आपके ग्रुप के मेंबर्स की संख्या अच्छी खासी हो जाती है तो विषय संबंधित ब्लॉग बना लें और वहां पर Posts लिखें। इसके बाद AdSense के लिए आवेदन करदें और वहां से भी कमाई शुरू करें।

इस प्रकार आप फेसबुक का इस्तेमाल करके बहुत सारे तरीकों से पैसा अर्न कर सकते हैं। अगर आप थोड़ा स्मार्ट हैं तो ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए के तरीकों को भी जान सकते हैं।

फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक से हर दिन 500$ पैसे कमाना मुश्किल नहीं है, बस आपको एक सिंपल सा काम करते रहना है। आइये आसान से प्रोसेस से जानते हैं की आखिर फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

  1. एक नया Facebook Page बना लीजिये
  2. पेज पर रोज 1-5 Content डालिए। जैसे की Video, Reels, Photo, Memes इत्यादि।
  3. जल्दी से जल्दी 10,000 फॉलोवर्स Complete करिए
  4. अब Monetization के लिए अप्लाई करिये
  5. सब ठीक रहने पर आपको Facebook की तरफ से Approval मिलेगा

यह आपका पहला पड़ाव था Facebook पर प्रतिदिन 500 डॉलर कमाने के लिए। अप्रूवल मिल जाए तो अपना Original वीडियो बनाइये, रोज Upload करिये। हर दिन वीडियो पर व्यूज आएंगे, लगभग 2 मिलियन Daily Views पर आपको Facebook ₹500 या उससे ज्यादा पैसे देने लग जायेगा।

ग्रामीण इलाके के लोग Facebook द्वारा पैसा कैसे कमा सकते हैं?

फेसबुक के ज़रिये पैसे कमाने की बात जब ग्रामीण इलाके के लिए आती है तो बिलकुल हर व्यक्ति चाहे वो महिलाएं, स्टूडेंट या पुरुष हो सभी Facebook पर पैसे कमा सकते हैं। आइये देखते है गाँव के लोग के लिए फेसबुक से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं;

फेसबुक पेजमासिक 50,000 तक कमाई
फेसबुक ग्रुपमहीने के 10-20 हजार रुपये
फेसबुक लॉन्ग वीडियोइतना की कार, घर, आईफोन खरीद सकते हैं
फेसबुक रील्सअच्छी अर्निंग होगी
FB प्रोफाइल बेचकररू 10,000 तक प्रतिमाह

मेरी पोस्ट फेसबुक पर वायरल क्यों नहीं हो रही है?

आपके पेज पर किसी गयी पोस्ट चाहे वो वीडियो हो या इमेज इसलिए वायरल नहीं हो रही है की आप ट्रेंडिंग म्यूजिक और ट्रेंड्स में चल रहे न्यूज़/मुद्दे पर कंटेंट नहीं अपलोड कर रहे हैं। यदि आप एक ऐसा पोस्ट डालते हैं जिसमे सस्पेंस रहता, जिसमे ट्रेंडिंग म्यूजिक रहती है उसे पोस्ट का वायरल होना काफी हद तक तय हो जाता है।

प्रश्न उत्तर (FAQs)

फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों को जानने के बाद बहुत सारे लोगों के मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे। इन सभी सवालों के जवाब दिये बिना यह लेख अधूरा सा रहेगा। इस लिए हम कुछ सवालों के जवाब देने जा रहे हैं जो आपके मन में भी जरूर होंगे।

हम फेसबुक से कितना पैसा कमा सकते हैं?

यदि सच कहूं तो यह बात आपकी मेहनत पर निर्भर करती है कि फेसबुक से आप कितने पैसे कमा सकते हैं। अगर आप बढ़िया मेहनत करते हैं तो आपकी कमाई लाखों में भी हो सकती है।

FB से ज़्यादा कमाई करने के लिए क्या करना होगा?

ज़्यादा कमाई के लिए आपको Facebook पर यूनिक और ओरिजिनल कंटेंट को पब्लिश करना होगा जिससे लोग आपके कंटेंट से आकर्षित हो और अन्य लोगों के साथ वह आपके कंटेंट को सांझा करें।

फेसबुक पर पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका कौन सा है?

वैसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीके अच्छे हैं लेकिन फेसबुक पेज बनाकर उसमें वीडियो अपलोड करने का तरीका सबसे बढ़िया है। इसके साथ-साथ कम जानकार लोगों के लिए Facebook Group भी एक बढ़िया तरीका साबित हो सकता है।

फेसबुक पैसे कैसे कमाता है?

फेसबुक कई तरीकों से पैसे कमाता है, जिसमे सबसे प्रमुख तरीका Facebook Ads यानि इसका Advertising Platform माना जाता है। क्योंकि FB की पूरी कमाई का 98% Revenue इसकी विज्ञापन नेटवर्क से ही आता है।

क्या हम फुल-टाइम फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं?

शुरुआत में आपको इसे फूल टाइम नहीं अपनाना चाहिए। जब फेसबुक से आपकी कमाई अच्छी खासी होने लगे तब आप इसे फुल टाइम के रूप में अपना सकते हैं

अगर मुझे फेसबुक रील्स पर 1,000 व्यूज मिले तो क्या होगा?

अमूमन फेसबुक रील्स के 1,00,000 व्यूज मिलने पर 50 डॉलर के आसपास देता हैं। इसी देखते हुए यदि आपके हर फेसबुक रील्स पर 1000 व्यूज मिले तो आपकी 1 डॉलर के आसपास कमाई होगी।

अपने फेसबुक पेज और ग्रुप को डिलीट होने से कैसे बचाएं?

यह कार्य बहुत ही आसान है। आपको केवल फेसबुक की कम्युनिटी Guidelines का पालन करना होता है जिससे आपका पेज या ग्रुप डिलीट होने से सुरक्षित रहते हैं।

क्या बिना वीडियो बनाये हर दिन फेसबुक से $500 कमा सकते हैं?

हाँ कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको वीडियो के मुकाबले ज्यादा मेहनत करनी होगी। वहीँ यदि आप Facebook पर वीडियो डालकर कमाई करते हैं तो हर दिन $500 कमाना ज्यादा आसान हो जायेगा।

फेसबुक हमें पैसे क्यों भुगतान करता है?

दरअसल फेसबुक अपने प्लेटफार्म पर विज्ञापन चलने के पैसे देता है क्योंकि फेसबुक का हमे पैसे देना उसके बिज़नेस मॉडल का एक हिस्सा है। और वह हमे पैसे देकर कमाता है।

इसका मतलब समझिये, एडवरटाइजर यानि लोग फेसबुक को पैसे देकर अपना Ads चलाते हैं तो वही विज्ञापन Facebook हमारे Videos में दिखाता है और उसका कुछ प्रतिशत राशि खुद रखकर बाकी की राशि हमे दे देता है।

फेसबुक पर 1000 लाइक पाने में कितना खर्चा आता है?

फेसबुक पर 1000 Likes पाने के लिए आपको $20 यानि 1600 रुपये के आसपास खर्च करना पड़ सकता है। हालाँकि फेसबुक पर पेड लाइक्स लाने का उतना फायदा नहीं होता है और फेसबुक ऑटो लाइक जनरेटर वेबसाइट की अलग-अलग फीस होती है।

क्या हम बिना पैसे लगाए फेसबुक के ज़रिये पैसा कमा सकते हैं?

हाँ बिलकुल, आप फेसबुक पर बिना पैसा इन्वेस्ट किये उतना ही कमा सकते हैं जितना की पैसा लगाकर कमाया जा सकता है। फेसबुक पर आप फ्री में पेज बनाकर, वीडियोस डालकर, ग्रुप बनाकर इत्यादि से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इन तरीकों से भी बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं

निष्कर्ष

बहुत सारे लोग Facebook पर हर रोज़ आते हैं और अपना टाइम Waste करके चले जाते हैं। इन सब से हटकर आपको इन तरीकों को अपना कर फेसबुक का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करना चाहिए।

यदि आपको लगता है कि यह काम मुश्किल हैं तो आपको बता दें कि आप कोई भी काम करलें मुश्किलें तो सभी में आएंगी। लेकिन सफलता केवल उसी को मिलती है जो मेहनत करता है।

ऊपर हमने आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बहुत सारे कारगर तरीके बता दिए हैं जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी तरीका अपना सकते हैं।

आपको यदि इस लेख में बताई गई जानकारी Useful लगती है तो इसे अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी Facebook से हर दिन $500 तक पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से जुड़े किसी तरीके में संदेह है या कोई समस्या आती है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपकी हर समस्या का निवारण करने की कोशिश करेंगे।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

3 thoughts on “फेसबुक से पैसा कैसे कमाए 2024 (हर दिन $500 तक कमाई)”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel