अगर आप भी बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही और भरोसेमंद जगह पर आये हैं। आज मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा कि आखिर आप बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए।
अगर ऑनलाइन बात की जाए तो आज के समय में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसमें आप बिना पैसे लगाए भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
इंडिया में आज हजारों लोग बिना निवेश के ऑनलाइन प्रतिमाह 1 लाख तक कमा रहे हैं और हम आपको वही रियल तरीका बताएंगे।
एक बात याद रखिये, अगर आप ऑनलाइन बिना निवेश के पैसा कमाते हैं तो आप हमेशा खुद के मालिक होंगे आप जब चाहे छुट्टी ले सकते हैं जब चाहे काम कर सकते हैं I
बहुत सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि ऑनलाइन Without Investment पैसा कमाना संभव नहीं है लेकिन ऐसी बात नहीं है। आपको सिर्फ जरूरत पड़ेगी तो एक सही और Genuine तरीका चुनकर उसपर कार्य करने की।
आइये अब बिना पैसे के पैसे कमाने के कारगर तरीके जानने के साथ-साथ भरोसेमंद मोबाइल Apps भी जानते हैं। तक आप आसानी से बिना Investment पैसा कमा सकें।
बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके 2024 | Online Without Investment Paise Kaise Kamaye
बिना Investment के पैसे कैसे कमाए? | इसमे क्या करना होता है? |
---|---|
Affiliate Marketing करिये | Affiliate मार्केटिंग से कमाई करने के लिए आपको सिर्फ प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा |
मोबाइल Apps की मदद से | मोबाइल App की मदद से पैसे कमाए जेसे Swagbucks, MPL, Pawns App, Google Opinion Reward etc. |
Instagram पर | Reels Bonus, Sponsered Post, Affiliate Marketing, |
Survey Apps और Websites के द्वारा | Swagbucks, InboxDollars, Survey Junkie, ySense |
मोबाइल से Resell Business करके | Meesho, Glow-Road, OLX, eBay, TunTun, Shop101 की सहायता ले सकते हैं। |
Smallcase से कमाए | शेयर मार्किट मे बिना टेंशन लिए निवेश करने का तरीका है |
YouTube Channel से | Short Comedy Channel, Music Channel, Animation Channel, Moto Vlogging Channel, Couple Vlogging Channel |
Freelancing करके | Freelancing करके बिना पैसे के पैसे कमाए, UpworkFiverr, Freelancer.Com, Poepleperhour, Simplyhired |
Quora से | Quora से पैसे कमाने के जरिए, Partner Program, Affliate Marketing, Link Shortner, Sponsored Post, Quora Space |
Referral Code बनाकर | कई सारे अच्छे Apps में आप अपना रेफरल कोड बनाकर और Share करके बिना पैसे के Earning कर सकते हैं। |
Blogging के जरिये | ब्लॉगिंग से कमाई करने के जरिए, Ads Network, Sponsored Post, Brand Promotion, Affiliate Marketing, Selling Product and Service |
Content Writing करके | Content Writing ढूंढने के लिए प्लेटफार्म, Upwork, Fiverr, Freelancer , LinkedIn |
ऑनलाइन Photo बेचकर | फोटो बेचकर कमाए Shutterstock Getty Images, iStock |
Web Designing के द्वारा | वेब डिजाइनिंग कोर्स बेचें,थीम और टेम्पलेट बेचें |
Online Store बनाकर | अपनी खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाएं, |
Online Music Production से | अपने गानों को इंटरनेट पर बेचें, संगीत वीडियो बनाने और इंटरनेट पर Publish करे |
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी फीस या फिर पैसा लगाने की जरूरत नहीं है आप बहुत ही आसानी से फ्री में कार्य कर सकते हैं और वहां से पैसा कमा सकते हैं।
हम आपको अच्छे अच्छे तरीके बताएंगे जिसको क्यों करके आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा पाएंगे। आपने बहुत सारे लोगों से सुना हुआ ऑनलाइन काम करने के लिए आपको Fees देना पड़ता है या फिर किसी कोर्स को खरीदना पड़ता है।
लेकिन ऐसा नहीं है आप फ्री में Skills को सीख कर पैसा कमा सकते हैंI
Skills बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन काम करना चाहते हैं तो आपके अंदर कोई भी स्किल्स होनी चाहिए ताकि आप उसको उपयोग करके पैसा कमाता है।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 2024 | बिना पैसे लगाए पैसा कमाने के 15 तरीके
अगर आपके पास कोई भी Skills नहीं है तो आप यूट्यूब के माध्यम से फ्री में स्किल्स को सीख सकते हैं और फिर उस स्किल का उपयोग करके आप पैसा कमा सकते हैं।
आइए जानते हैं कि वह क्या क्या तरीका है जिसके माध्यम से हम लोग फ्री में पैसा कमा सकते हैं वह भी बिना एक रुपए लगाए I तो चलिए बढ़ते हैं टॉपिक की ओर बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए I
1. Affiliate Marketing से बिना पैसे के पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका है जिसके माध्यम से आप घर बैठे सोशल मीडिया का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं।
आप और तमाम सोशल मीडिया को उपयोग कर सकते हैं जैसे कि YouTube, Facebook, Instagram जैसे आपको बहुत सारी सोशल मीडिया को उपयोग कर सकते हैं और बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate मार्केटिंग से कमाई करने के लिए आपको सिर्फ प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा और जितना ज्यादा आपके प्रमोशन से प्रोडक्ट बिकेगा उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।
इस प्रकार आप इस फील्ड में कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं और सबसे अच्छी बात आप इसमें बिना एक रुपए लगाए भी कमाई कर सकते हैं I
इसमें आपको बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई शुरू कर सकते हैं पहले ही दिन से आपको सिर्फ किसी भी Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा।
जैसे Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate और भी बहुत सारे प्रोग्राम है जिसको ज्वाइन कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और इस प्रकार आपकी कमाई होती जाएगी I
Pro Tip: अगर आप अपनी एक मार्केटिंग से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर प्रोडक्ट के रिव्यु कर सकते हैं।
क्योंकि ज्यादातर लोग सामान खरीदने से पहले यूट्यूब पर रिव्यू देखते हैं आप डिस्क्रिप्शन में लिंक दे सकते हैं और उनको बोल सकते कि आप हमारे Affiliate लिंग से खरीद सकते हैं।
Affiliate Marketing के लिए Important Points
तो आइए जानते हैं आप Affiliate मार्केटिंग के कुछ जरूरी पॉइंट्स जो कि आपको ध्यान रखना होगा I
- उत्पाद या सेवा के लिए प्रचार करता है।
- Affiliate लिंक: उत्पाद या सेवा की खरीद पर व्यक्ति को भेजा जाने वाला लिंक।
- ऐफिलिएट नेटवर्क: एक ऑनलाइन मंच जो ऐफिलिएट मार्केटरों को उत्पाद या सेवा को प्रमोट करने में मदद करता है I
यह कुछ विशेषताएं है I Affiliate मार्केटिंग की आने वाले समय में काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर सकता है I वैसे आप मोबाइल से भी पैसा कमा सकते हैं महीने के 50 हजार तक।
सबसे अच्छे Affiliate Programs बिना पैसे के कमाई के लिए
- Taurus Cash (Teen Patti) – अभी Join करिए
- CPAlead Network
- Admitad
- vCommision India
- Amazon Associates For India
- ClickBank
- FlexOffers
- Digistore24
2. मोबाइल App से बिना पैसे के पैसे कमाए
यह दूसरा बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का बात किया जाए I मोबाइल ऐप की मदद से पैसे कमाने का तो मोबाइल ऐप से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा सरल है आपको कुछ मोबाइल ऐप बताऊंगा जिसकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं I
वह भी घर बैठे मोबाइल ऐप से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए जिस पर आप किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर पाए और Install करने के लिए आपको एक अच्छे Internet की जरूरत होगी और मैं आपको कुछ ऐप बताऊंगा।
जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें छोटे-मोटे Tasks को पूरा करके कमाई कर सकते हैं I तो आइए बात करते हैं सबसे अच्छे हैं जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं I
बिना पैसे लगाए पैसे कमाने वाला ऐप कौन से हैं?
तो आइए बात करते हैं कुछ बेहतरीन बिना पैसे के पैसे कमाने वाले Apps के बारे में। तमाम Without Investment पैसे कमाए App में आपको रेफर करने, ऐप डाउनलोड करने और छोटे-छोटे टास्क को पूरा करने के लिए Real पैसे मिलते हैंI
मोबाइल App बिना पैसे के कमाने के लिए | क्या करना होता है इस मोबाइल ऐप में? |
---|---|
Teen Patti Happy | यह काफी ज्यादा Popular ऐप है इसमें आपको बहुत सारे खेल मिल जाएंगे जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। |
Swagbucks | यह काफी भरोसेमंद एप है जो कि आपको सर्वे को पूरा करने के लिए पैसे देता है। |
Honeygain App | रजिस्टर करते ही ₹82 तक फ्री पैसा मिलता है। आप इसमें बचे हुए Mobile Data शेयर करके बिना पैसा लगाए कमा सकते हैं। |
ySense App | ySense App में आपको समय समय पर कुछ Surveys मिल जाता है जिसका पूरा कर सकते हैं I |
UserTesting | यह एक बेहतरीन वेबसाइट और ऐप है जो कि आपको एक टेस्ट का लगभग $10 देती है आपको किसी भी ऐप या वेबसाइट को टेस्ट करना होगा |
WinZO ऐप | बिना पैसे के पैसे कमाने के 6 से ज्यादा तरीके हैं इस App में। |
Pawns App | हर दिन 5-10 Minutes के Survey पुरे करके इस बिना पैसे के कमाने वाले App से पैसा कमाए। |
Givvyy App | यह ऐप आपको पैसे देती है इस ऐप में कमाई करने के लिए आपको Puzzles खेलना होगा। आप इसमें कमाए गए पैसे को PayPal द्वारा अपने बैंक में ले सकते हैं। |
Big Cash लाइव ऐप | इसमें आपको कमाने के लिए ऑनलाइन टूर्नामेंट, रेफरल इनकम, फ्री रिवार्ड्स इत्यादि जैसे 6 तरीके मौजूद हैं। इसमें रोज 300 कमा सकते हैं, आराम से। |
ऊपर बताए गए सभी ऐप भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाले ऐप में से एक है। जो कि आपको कमाई करने के लिए बहुत सारे रास्ते देते हैं आपको सिर्फ जरूरत है तो इन सभी ऐप को डाउनलोड करने की।
डाउनलोड करने के बाद से आप इन ऐप में छोटे-मोटे सर्वे को पूरा कर सकते हैं, रेफर कर सकते हैं, टूर्नामेंट खेल सकते हैं और उससे कमाई कर सकते है सबसे अच्छी बात इनमें से कुछ पैसा कमाने वाले ऑनलाइन गेम्स आपको डॉलर में कमाई देंगे I
3. Instagram App से बिना पैसा लगाए पैसे कमाए
जी हां अभी इंस्टाग्राम से भी पैसा कमाना संभव हो चुका है आजकल लोग इंस्टाग्राम की मदद से डॉलर में कमाई कर रहे हैं हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम से भी कमाई कर सकते हैं I
अभी अभी इंस्टाग्राम ने रील्स बोनस का ऑप्शन लाया है जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम पर रील्स अपलोड करके भी कमाई कर सकते हैं और भी बहुत सारे तरीके है।
इंस्टाग्राम से बिना पैसे के कमाई करने का लेकिन अगर डायरेक्ट तरीके की बात की जाए तो सबसे आसान तरीका इंस्टाग्राम बोनस है इंस्टाग्राम पर आप आप रील्स डालकर कमाई कर सकते हैं I
Instagram से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाना सरल हो चुका है इंस्टाग्राम पर आप रील्स डालकर भी पैसा कमा सकते हैं कुछ समय पहले Instagram ने रील्स बोनस का ऑप्शन लाया है।
जिसके जरिए जो भी लोग इंस्टाग्राम पर reels डालने पर Instagram पैसा देगा और भी बहुत सारे तरीके हैं जिसके बारे में हमने नीचे बताया है I
Instagram से पैसे कमाए | क्या और कैसे? (जानकारी) |
---|---|
Instagram Reels Bonus | हाल ही में Instagram द्वारा पब्लिश किया गया है जिसकी मदद से आप Reels अपलोड करके उससे कमाई कर सकते हैं I |
Sponsored Post | इंस्टाग्राम पर आप स्पॉन्सर पोस्ट डाल कर कमाई कर सकते हैं। |
Affiliate Marketing | इंस्टाग्राम की मदद से आप Affiliate Marketing कर सकते हैं किसी दूसरे के प्रोडक्ट का रिव्यू करके सकते हैं और उसको प्रमोट कर सकते हैं। |
Selling Goods and Service | आप किसी वस्तु को इंस्टाग्राम की मदद से सेल कर सकते हैं |
Brand Promotion | आप Brand Promotion का प्रमोशन कर सकते हैं वह भी अपने इंस्टाग्राम के पेज की मदद से |
यहां पर हमने आपको कुछ तरीके बताएं जिसकी मदद से आप घर बैठे इंस्टाग्राम से कमाई कर सकते हैं इंस्टाग्राम से कमाई करने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके हैं।
जो कि हमने आपको बताया और सबसे अच्छी बात यह है कि इंस्टाग्राम आपको सच में पैसे देता है आपके साथ कोई भी छलावा नहीं करता है।
इसे भी जानें: रोजाना के 500 रुपए कैसे कमाए?
4. Surveys Websites & Apps की मदद से Online Without Investment पैसे कमाए
इंटरनेट पर कुछ Surveys है जो कि आपको छोटे-छोटे सर्वे को पूरा करने के लिए अच्छा पैसा देते हैं तो आप तो सभी सर्वे वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं और Surveys की मदद से आप छोटे-छोटे 2 मिनट के सर्वे को पूरा कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई होती रहेगी ।
ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सरल उपाय सर्वे को पूरा करना है हम आपको बताएंगे सबसे बेहतरीन वेबसाइट जिसके मदद से आप सर्वे के जरिए कर पैसे कमा सकते हैं I
सर्वे वेबसाइट और Apps की मदद से बिना इन्वेस्टमेंट कैसे कमाए?
Survey वेबसाइट की मदद से पैसा कमाना सरल हैं आपको सिर्फ छोटे छोटे surveys को पूरा करना हैं हमने आपको 5 सबसे अच्छे अच्छे ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट बताएं हैं जहां पर आप सर्वे को पूरा करके अच्छा कमाई कर सकते हैं I
Surveys Website की मदद से पैसे कमाए | Surveys Website की मदद से पैसे कमाए |
---|---|
Pawns.app (सबसे अच्छा) | ईमेल डालकर Register करते ही Free 84 रूपये मिलता हैं। आप इसमें Survey भरकर Without Investment रोज ₹200 तक कमा सकते हैं। |
Swagbucks ऐप | यह काफी Popular वेबसाइट है जहां पर आप लोग कुछ छोटे सर्वे को पूरा करके कमाई कर सकते हैं I |
OpinionWorld | यह वेबसाइट इंटरनेशनल सर्वे प्लेटफॉर्म हैI इससे ज्यादा कमाई होती है, मोबाइल से ही Online Surveys भरकर। |
Valued Opinions | यह काफी मशहूर Survey से बिना पैसा लगाए कमाने वाला Platform है। यह Paytm Cash में भी पेमेंट देता है। |
InboxDollars | इस ऐप के जरिए आप डॉलर में कमाई कर सकते हैं |
Survey Junkie | यह एक ऑनलाइन Surveys Website है क्या पर आप किसी एक कैटेगरी को चूस कर सकते हैं और उसके रिलेटेड सर्वे को पूरा कर सकते हैंI |
Opinion Outpost | यह एक भारतीय Surveys Website है I |
हमने आपको कुछ सर्वे वाली वेबसाइट बताइए जहां पर आपको छोटे छोटे सर्वे को पूरा कर सकते हैं और आपको सर्वे पूरा करना बाद आप कमाई कर पाएंगे I
जरूर जानें: बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए?
5. ऑनलाइन Resell करके बिना पैसे के पैसे कमाए
Reselling का मतलब है दोबारा बेचना आप जब किसी भी वस्तु को खरीदते हैं और उसे दोबारा बेचते हैं तो उसको Reselling कहा जाता है इंटरनेट पर कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जहां पर आप Reselling करके पैसे कमा सकते हैं।
Reselling को आप ऐसे समझ सकते हैं कि किसी भी वस्तु को सस्ते में बेचना उसको Reselling कहा जाता है reselling करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है जहाँ से आप reselling कर सकते है वो भी फ्री मे।
Reselling करके बिना निवेश पैसे कैसे कमाए
Reselling करके पैसे कमाना सरल है। आपको सिर्फ एक अच्छे ऐप की जरूरत है जहां पर आप Reselling कर सकते हैं।
तो हमने आपको भारत के सबसे अच्छे ऐप के बारे में बताया है जहां पर आप Reselling करके पैसे कमा सकते हैं I
Resell करके बिना पैसे के पैसे कमाए | Resell करके बिना पैसे के पैसे कमाए |
Meesho | Meesho की मदद से आप रीसेल करके अच्छा कमाई कर सकते हैंI |
GlowRoad | Glow Road एक Reselling एप है |
OLX | यह काफी ज्यादा फेमस वेबसाइट है जहां पर आप किसी भी वस्तु को Resell कर सकते हैं I |
eBay | यह सबसे पुरानी ई-कॉमर्स वेबसाइट है I |
TunTun | यह बेस्ट रीजनिंग एप है जहां पर आप अपने घर के सामानों को भी बेच सकते हैं I |
यह कुछ पाच बेहतरीन ऐप है जहां पर आप Reselling करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं I सबसे ज्यादा लोकप्रिय एप्प Meesho है मीशो एप के माध्यम से बहुत सारे लोग महीने का 30 से 40 हजार Reselling करके कमाते हैं I
महत्वपूर्ण: Drawing और Painting से पैसे कैसे कमाए?
6. Smallcase से Online बिना पैसे लगाए पैसा कमाए
Small Case शेयर मार्किट मे निवेस करने का तरीका है जहाँ से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं SmallCase के जरिए आप बहुत ही आसानी से शेयर मार्केट में डायरेक्ट इन्वेस्ट कर सकते हैं । और हाई रिटर्न पा सकते हैं और आप म्यूच्यूअल फंड्स में कम खर्च में ज्यादा रिटर्न भी पा सकते हैं।
इस ऐप में आपको कुछ एक्सपोर्ट मिल जाएंगे जिन्होंने पोर्टफोलियो बनाया हुआ है आप उसको अपने लिए यूज कर सकते हैं और उसको कॉपी कर सकते हैं।
वह भी कम से कम चार्ज में आप पूरा portfolio एक क्लिक में पूरे शेयर के साथ खरीद सकते हैं और आप रिबैलेंसिंग भी कर सकते हैं।
सबसे बेहतरीन बात है इस ऐप का की आप कभी भी किसी भी वक्त शेयर को खरीद और बेच सकते हैं कोई एक्स्ट्रा पीस नहीं देना पड़ता है डायरेक्ट डिमैट अकाउंट में शेयर आ जाता है हाई रिटर्न मिलता है और सारा कंट्रोल आपके पास रहेगा।
Smallcase में बिना पैसे के कमाई करने के लिए आप इस App को Refer कर सकते हैं। हर एक रेफरल का Smallcase 250 Rupees देता है और जैसे ही आपका Referral सफल होता है Smallcase App उसी Time कमाए हुए 250 रुपये आपके Linked Bank में ट्रांसफर कर देता ही।
Small Case के फायदे | Share market मे Direct investment |
Small Case एक best platform है invest करने के लिए | आप कोई भी वक़्त share खरीद और बेच सकते है। |
Mutual fund के मुक़ाबले कम खर्चा मे ज्यादा return मिल सकता है | कोई extra fees नही देनी पड़ती। |
Direct investing से कम time और active रहना पड़ता है। | Direct Demat account मे share आ जाते है। |
Expertise का use कर सकते है। | आप को हाइड रिटर्न मिलेगा म्यूच्यूअल फंड की हिसाब से |
Share market मे Direct investment कर सकते हैं | सारा कंट्रोल आपके पास रहता है |
पूरी जानकारी: Smallcase क्या है पैसे कैसे कमाए?
7. YouTube Channel से ऑनलाइन बिना निवेश के पैसे कमाए
यूट्यूब चैनल मात्र बेहतरीन तरीका है जहां से आप डॉलर में कमाई कर पाएंगे । डॉलर में कमाई करने के लिए युटुब चैनल बहुत ही अच्छा ऐप है सबसे अच्छी बात आपको युटुब चैनल स्टार्ट करने के लिए किसी भी प्रकार के पैसों की जरूरत नहीं है।
आप यूट्यूब चैनल पर किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 वॉच टाइम हो जाएगा।
तब आपका यूट्यूब चैनल पैसा कमाने के लिए तयार हो जाएगा जिसके बाद से आप कमाई करना चालू कर सकते हैं।
वह भी बिना किसी दिक्कत के पूरे विश्व में करोड़ों लोग हैं जो कि आज युटुब चैनल के मालिक हैं और सिर्फ युटुब चैनल की मदद से करोड़ों में कमाई कर पाते हैं युटुब चैनल से कमाई करने के अनगिनत तरीके हैं I
यूट्यूब चैनल के माध्यम से पैसे कैसे कमाए?
हमने आपको यूट्यूब चैनल के माध्यम से पैसे कैसे कमाए के बारे में ऊपर जानकारी दी है अब हम लोग जानते हैं।
5 सबसे अच्छे यूट्यूब चैनल के Ideas अगर आपको यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना है और अगर आप इस टॉपिक पर स्टार्ट करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से कमाई कर पाएंगे क्योंकि इसमें ज्यादा कंपटीशन भी नहीं है I
Youtube Channel ideas | Youtube Channel से पैसा कैसे कमाए |
Short comedy channel | आप Short comedy channel को भी यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई होगी |
Music channel | Music channel काफी ज्यादा तेज से Grow कर रहा है आप lofi सॉन्ग को डाल सकते हैं I |
Animation channel | Animation channel काफी ज्यादा चलता है जो कि सबसे ज्यादा बच्चों के द्वारा पसंद किया जाता है I |
Moto vlogging channel | Moto vlogging channel Start कर सकते हैं वह भी कम से कम लागत पर |
Couple vlogging channel | Couple के लिए सबसे बेहतरीन आईडिया है यहां पर आप अपने स्टोरी को भी शेयर कर सकते हैं I |
हमने आपको बात है सबसे अच्छे यूट्यूब चैनल आइडिया बताया है जिस टॉपिक पर आप वीडियो बनाकर अच्छा कमाई कर सकते हैं इन सभी टॉपिक पर आगर वीडियो बनाते हैं तो वह बहुत ही जल्दी ट्रेंडिंग में जाएगा I
अभी जानें: गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका
8. Freelancing करके बिना पैसे के पैसे कमाए
Freelancing उसको बोला जाता है जब आप किसी दूसरे का कार्य करते हैं जिसके बदले आपको पैसा मिलता है उसी को Freelancing बोला जाता है। Freelancing करने के बहुत सारे तरीके हैं कुछ ऐसी वेबसाइट है।
जो कि आपको freelancing के कार्य को प्रोवाइड करते है जैसा कि ऑफ वर्क फाइबर जैसे और भी बहुत सारे वेबसाइट है। जहां से आप कार्य को ले सकते हैं और उस कार्य को पूरा करके आप अच्छा कमाई कर सकते हैं I
Freelancing करना आज के समय में काफी ज्यादा सरल हो चुका है आप जिस भी कार्य को करना चाहते हैं उस कार्य के लिए क्लाइंट को ढूंढना चालू कर दीजिए।
जैसे कि अगर आपको यह फोटो एडिटिंग आता है तो आप इंस्टाग्राम पर जाकर इनफ्लुएंसर्स को मैसेज कर सकते हैं ।
फोटो एडिटिंग के लिए वैसे ही अगर आपको वीडियो एडिटिंग आता है तब आपको यूट्यूबर को को मैसेज कर सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग के लिए जिसके बाद से आपको क्लाइंट मिल जाएंगे और फिर आप उनके लिए काम करके कमाई चालू कर सकते हैं आप पहले दिन से ही फ्री डांसिंग के जरिए कमाई करना शुरू कर सकते हैं I
Freelancing करके Without Investment पैसे कैसे कमाए?
Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक वेबसाइट ढूंढना होगा जहां पर आप Client सर्च कर सकते हैं।
तो हमने आपको पांच सबसे अच्छी वेबसाइट के बारे में बताया है जहां से आप कार्य खोज सकते हैं जहां से आप आर्डर ले सकते हैं और कार्य को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं I
Freelancing करके बिना पैसे के पैसे कमाए | Freelancing से पैसे कैसे कमाए |
Upwork | आप वर्किंग फ्रीलांसर वेबसाइट है |
Fiverr | Fiverr भी काफी ज्यादा पॉपुलर Freelancing वेबसाइट है जहां पर आप Clind को डिजिटल सर्विस दे सकते हैं |
Freelancer.Com | Freelancer.com एक मार्केटप्लेस है जहां पर Freelancer को Clind से जोड़ता है I |
Poepleperhour | यह वेबसाइट बिल्कुल फ्रीलांसर के जैसी कार्य करती है |
Simplyhired | यह एक ऑनलाइन जॉब सर्च इंजन है जहां पर आप किसी को भी हायर कर सकते हैं I |
यह पांच सबसे अच्छे बेहतरीन वेबसाइट है जो कि भारत में सबसे ज्यादा फेमस है आप इन सभी वेबसाइट में अकाउंट बना सकते हैं और अकाउंट बनाने के बाद आप मनचाहे काम को करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं I
यह पढ़ें: ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका
9. Quora की App से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए
Quora से कमाई करना बहुत ज्यादा सरल हो चुका है Quora से आपको कमाई कर सकते हैं जैसे कि हम सभी जानते हैं कि कुवेरा क्वेश्चन आंसर वाली वेबसाइट है जहां पर लोग सवाल पूछते हैं।
तो आप सवालों के जवाब देकर कमाई करना चालू कर सकते हैं या फिर आप Quora की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं और भी बहुत सारे तरीके हैं ।
Quora से कमाई करने के जैसे जैसे आप इस फील्ड में पुराने होते जाएंगे वैसे वैसे आपको नए नए तरीके पता चल जाएंगे।
Quora से कमाई करने के जैसे कि link shortener, Promotion, Quora Space और भी बहुत सारे तरीके हैं कमाई करने के वेरा की मदद से I
Quora से कमाई करने का बेहतरीन तरीका सबसे सरल तरीका है Quora पर आप अपना खुद का ग्रुप बना सकते हैं।
जिस ग्रुप में आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐड करना है जिसके बाद से वह लोग जितने भी सवाल को पूछेंगे आपको उन सभी सवालों के जवाब देना है ।
आपको कुछ सवालों के जवाब देकर अच्छा कमाई कर सकते हैं वह भी डॉलर में क्योंकि कमाई डॉलर में होती है तो भारतीय रुपए में बहुत ही ज्यादा हो जाता है कुछ ऐसे यूट्यूब पर है जो कि सिर्फ कुंवारा की मदद से डेली का $100 से ज्यादा कमाई कर पाते हैं I
आपको सिर्फ ध्यान देना होगा Quora पर ग्रुप बनाने में अगर एक बार आपने ग्रुप बना लिया और उस ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐड कर लिया।
तो आपके पास बहुत सारे सवाल आएंगे जिसका जवाब देकर आप अच्छा कमाई कर सकते हैं आने वाले समय में यह बहुत ही ज्यादा बढ़ सकता है I
Quora से बिना निवेश के पैसा कैसे कमाए?
यहां पर हमने Quora से कमाने के लिए हमने आपको कुछ तरीके बताए हैं जिसका उपयोग करके आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं यह सभी तरीके के माध्यम से आपको आरा से पैसे कमा सकते हैं I
Quora से पैसे कमाने के जरिए | Quora से पैसे कैसे कमाए |
Partner Program | Quora के द्वारा लाया गया एक प्रोग्राम है जिसके जरिए सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। |
Affliate Marketing | जब भी आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यू कर रहे हो तो आप बीच में अपना प्लीज लिंक दे सकते हैं। |
Link Shortner | Link Shortner से लिंक को छोटा कर सकते हैं और उससे कमाई कर सकते हैं I |
Sponsored Post | अगर आपका आपको एयर स्पेस है तब आप वहां पर Sponsored Post भी कर सकते हैं और कमाई कर सकते है। |
Quora Space | आप खुद का ग्रुप बना सकते हैं और उस ग्रुप के मदद से कमाई कर सकते हैं I |
10. ब्लॉग्गिंग से बिना पैसे निवेश करे पैसे कमाए
ब्लॉगिंग भी बेहतरीन तरीका है बिना पैसे के पैसे कमाने का अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ एक अच्छा मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।
अगर आपके पास एक अच्छा मोबाइल है और उसमें इंटरनेट कनेक्शन है तो आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं blogger.com की मदद से और फ्री में वेबसाइट बनाकर आप वहां पर कुछ आर्टिकल डाल सकते हैं I
जिसके बाद से आपको आपका वेबसाइट मोनेटाइज हो जाएगा गूगल ऐडसेंस की मदद से आप कमाई करना शुरू कर सकते हैं हो सकता है कि थोड़ा बहुत समय इसमें लग जाए लेकिन अगर आप अच्छा कमाई करना चाहते हैं यूट्यूब से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए बेहतरीन तरीका हो सकता है I
बहुत सारे ब्लॉगर है जोकि यूट्यूब से ज्यादा ब्लॉगिंग की मदद से कमा रहे हैं और सबसे अच्छी बात आपको ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए किसी भी प्रकार के वीडियो को नहीं बनाना पड़ता है।
आप अंडरग्राउंड पर आकर भी वेबसाइट बना सकते हैं जिस पर आप कुछ आर्टिकल डालें और आर्टिकल डालकर आप कमाई करना चालू कर सकते हैं I
बात किया जाए कि ब्लॉगिंग से कमाई करने के तरीके के बारे में तो मैं आपको बता दूं कि ब्लॉग से कमाई करने के तरीके अनगिनत है।
आप अनगिनत तरीकों से ब्लॉगिंग से कमाई कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि आप लॉन्ग टर्म में पैसा कमाना चाहते हैं I
तो ब्लॉगिंग और यूट्यूब आपके लिए बेहतरीन तरीका हो सकता है आपको ब्लॉगिंग करने के लिए किसी प्रकार के पैसे की जरूरत नहीं है फ्री मे अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और फिर वहां से पैसा कमा सकते हैं I
ब्लॉगिंग से ऑनलाइन Without Investment पैसे कैसे कमाए?
यहां पर हमने आपको कुछ तरीके बताए हैं जिसके माध्यम से आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय तरीका है मोनेटाइज करके आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करके अच्छा कमाई कर सकते हैं I
ब्लॉगिंग से कमाई करने के जरिए | ब्लॉगिंग से कमाई कैसे करें |
Ads Network | आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी ऐड नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई होगी |
Sponsored Post | अपने वेबसाइट पर पैसे लेकर स्पॉन्सर पोस्ट डाल सकते हैं |
Brand Promotion | आप किसी भी Brand Promotion कर सकते हैं उनसे पैसे लेकर |
Affiliate Marketing | आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप मार्केटिंग कर सकते हैं |
Selling Product and Service | आप अपने वेबसाइट की मदद से किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट को भेज सकते हैं I |
यह कुछ पाच तरीके हैं जिसके माध्यम से आप ब्लॉगिंग से कमाई कर पाएंगे ब्लॉगिंग से कमाई करने के अनगिनत तरीके हैं आप जितने तरीके से चाहे उतना तरीके का उपयोग करके ब्लॉगिंग से कमाई कर सकते हैं I
11. Content Writing से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
कंटेंट राइटिंग भी एक बेहतरीन तरीका बन चुका है ऑनलाइन पैसा कमाने का अगर आपको लिखना आता है अगर आप अच्छे से लिख पाते हैं तो आप कांटेक्ट राइटिंग की मदद से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से कमाई कर सकते हैं I
सबसे पहले आपको कुछ लोगों को खोजना होगा जिसको कंटेंट राइटर की जरूरत है और वैसे अधिकतम Bloggers को कंटेंट राइटर की जरूरत होती है।
तो आप उसको मैसेज कर सकते हैं इंस्टाग्राम के मदद से और वहां से उनसे कांटेक्ट राइटिंग के लिए टॉपिक ले सकते हैं और अच्छे से रिसर्च करके आप उनके लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं और आप उससे कमाई कर सकते हैं आजकल बहुत सारे कांटेक्ट राइटर है I
जो कि महीने के एक लाख से ज्यादा कमाई करते हैं वह भी सिर्फ आर्टिकल लिखें यानी कंटेंट राइटिंग करके कंटेंट राइटिंग आने वाले समय में बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ सकता है I
कांटेक्ट राइटिंग करने के लिए आपको किसी भी एक फील्ड में जानकारी होनी चाहिए जिसके बाद से आप हो उस फील्ड में उसी कैटेगरी के रिलेटेड आर्टिकल लिख पाए।
अगर आपको किसी भी फील्ड में जानकारी नहीं है तो सबसे पहले आपको किसी एक फील्ड में महारत हासिल करना होगा I
कांटेक्ट राइटिंग वर्क से बिना पैसे के कैसे कमाए?
कांटेक्ट राइटिंग से पैसा कमाना काफी ज्यादा सरल आपको सिर्फ एक कांटेक्ट बनाना है और कांटेक्ट बनाकर डिलीवर करना है और इस प्रकार आप कमाई कर पाएंगे लेकिन जो दिक्कत आती है।
वह है कि कांटेक्ट राइटिंग करने के लिए क्लाइंट कैसे ढूंढे तो यह कुछ पांच वेबसाइट है जो कि आपको क्लाइंट को ढूंढने में बेहद मदद करेंगे I
कंटेंट राइटिंग ढूंढने के लिए प्लेटफार्म | कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए |
Upwork | Upwork के एक प्लेटफार्म है जहां उसे आप किसी भी कार्य के लिए क्लाइंट को ढूंढ सकते हैं I |
Fiverr.com | Fiverr एक बेहतरीन फ्री Freelancing वेबसाइट है जहां पर आप 100 से अधिक Skill के काम को ढूंढ सकते हैं |
Freelancer | फ्रीलांसर एक Freelancing वेबसाइट है |
LinkedIn के जरिए आप डायरेक्ट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं किसी भी कैटेगरी के कार्य के लिए | |
Textbroker | यह भी एक Freelancing एक वेबसाइट है। |
12. Photo Selling करके Without Investment पैसे कैसे कमाए
आप ऑनलाइन फोटो को बेच सकते हैं अगर आप एक ट्रैवलर है जो कि इधर से उधर घूमते रहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा तरीका है कमाई करने का सबसे अच्छी बात अगर आपके पास एक डीएसएलआर कैमरा है तो यह तरीके से सोने पर सुहागा हो सकता है।
आप अपने कैमरे की मदद से अच्छा फोटो क्लिक कर सकते हैं और उसको इंटरनेट पर बेच सकते हैं फोटो बेच कर पैसा कमाना सबसे ज्यादा सरल है।
आप कुछ प्राचीन काल के जगहों का फोटो खींच कर उसको इंटरनेट पर डाल सकते हैं जिस को यूज करने के लिए लोग आपको पैसे देंगे I
और इस प्रकार आप अपनी फोटो को बेचकर कमाई कर पाएंगे बहुत सारे ऐसे लोग है जो कि एक फोटो का लगभग $10 चार्ज करते हैं I
फोटो बेच ने के लिए बहुत सारे वेबसाइट है जहां पर आप फोटो बेच सकते है आपको सिर्फ वहां पर अपना फोटो अपलोड करना होगा और लोग उसको खरीदेंगे हम आपको बेहतरीन वेबसाइट बताएंगे जहां पर आप अपने फोटो को बेच सकते हैं I
फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?
फोटो बेच कर पैसा कमाना है सरल है आपको सिर्फ और सिर्फ अपने द्वारा खींचे गए फोटो को इन सभी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाकर अपलोड कर देना है।
जब भी कोई आपके फोटो को खरीदेगा तब आपको कमाई होगी जिसको आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं I
फोटो कहां बेचकर कमाए | फोटो बेचकर कैसे कमाए |
Shutterstock | इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने बेहतरीन फोटो को अपलोड कर सकते हैं। |
Getty Images | फोटो बेचने के लिए दूसरी बेहतरीन वेबसाइट है |
iStock | यहां पर आप किसी भी कैटेगरी के फोटो को बेच सकते हैं और उससे कमाई कर सकते हैं। |
Adobe Stock | यह भी एक अच्छा वेबसाइट है जहां पर आप फोटो को खरीद और बेच सकते हैं। |
Etsy | यह पांचवा सबसे अच्छा वेबसाइट है फोटो बेचने के लिए |
हमने आपको 5 वेबसाइट बताया जहां पर आप फोटो बेचकर कमा सकते हैं आपको सिर्फ अपने द्वारा खींचे गए फोटो को इन सभी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपलोड करना है।
जिसके बाद से लोग उसको खरीदेंगे इतना ज्यादा लोग उसको खरीद देंगे उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी I
13. Web Designing से बिना पैसे लगाए पैसा कमाए
अगर आपको Web Developer करना आता है तो यह अपने क्लाइंट के लिए कर सकते हैं और उनके लिए वेब डिजाइनिंग के बदले उनसे पैसे ले सकते हैं।
अगर आपको वेब डिजाइनिंग करना नहीं आता है तो आप वेब डिजाइनिंग फ्री में यूट्यूब के मदद से सिख सकते है। और उससे पैसे कमा सकते हैं I
Web Developer से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ अलग और यूनिक करना होगा और फिर आप वेब डिजाइनिंग की मदद से कमाई कर पाएंगे I अगर आपका ध्यान Designing मे लगता हैं तो ये फील्ड आप के लिए best हो सकता हैं।
वेब डिजाइनिंग से पैसे कमाने के तरीके कौन से हैं?
यहां पर हमने कुछ तरीकों के बारे में बताया जिसके माध्यम से आप वेब डिजाइनिंग करके अच्छा कमाई कर सकते हैं I
Web Developer से पैसा कमाने का तरीका | Web Developer से पैसे कैसे कमाए |
Web Developer कोर्स बेचें | Web Developer कोर्स को बेचकर कमाई कर सकते हैं |
दूसरों के लिए वेबसाइट डिजाइनिंग करके पैसा कमा सकते हैं | लोगों की वेबसाइट को डिजाइन करके उनसे पैसे ले सकते हैं |
Theme और टेम्पलेट बेचें | आप थीम और टेंप्लेट डिजाइन करके और उसको बेचकर पैसा कमा सकते हैं। |
डिजाइन में उपयोग होने वाले फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं | आप कुछ ऐसे फोटो को भेज सकते हैं जो की वेबसाइट डिजाइन करने में उपयोग होते हो I |
ऑनलाइन मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करें | आप वेबसाइट डिजाइनिंग के साथ-साथ अपनी वेबसाइट और अन्य वेबसाइटों के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग सेवाओं का भी उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। |
हमने आपको कुछ तरीका बताया जिसके माध्यम से आप वेब डिजाइनिंग के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं हम
14. Online Store से बिना पैसे के पैसे कमाए
आप खुद का ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं जहां पर आप कुछ बेच सकते है आप कुछ ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
जैसे कि अगर आपके पास कोई भी कोर्स है। या फिर आपके पास कोई प्रीमियम ज्ञान है जो कि आपको लगता है कि वह लोगों को बहुत ही ज्यादा वैल्यू देगा तब आप उसको एक कोर्स में डालकर और उसको बेच सकते हैं।
या फिर अगर आपके पास कोई प्रीमियम knowledge स्किल है तो आप उसकी मदद से ऑनलाइन स्टोर से पैसे कमा सकते हैं आप ऑनलाइन स्टोर में e-book भी सेल करके अच्छा कमाई कर सकते हैं I
बहुत सारे लोगों के पास फोटो एडिटिंग का ज्ञान होता है अगर आपके पास कोई भी अच्छा ज्ञान है तो आप उसको एक कोर्स में करके बेच सकते हैं I
प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप बहुत सारे ऐप का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि Amazon, Shopify, WooCommerce जैसे और भी प्लेटफार्म है जहां पर आप Product बेच सकते हैं।
ऑनलाइन स्टोर बनाकर Without Investment पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन स्टोर से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी वस्तु को बेचना होगा वह भी ऑनलाइन और भी यहां कुछ तरीके बताएं जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन स्टोर से पैसा कमा सकते हैं।
Online Store से पैसे कैसे कमाए | Online Store से पैसे कैसे कमाए |
वेबसाइट बनाएं और विभिन्न उत्पादों की बिक्री करें | आप वेबसाइट बना सकते हैं और वहां पर कुछ वस्तुओं को बेच सकते हैं |
अपनी खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाएं | खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं जैसे कि फ्लिपकार्ट अमेजॉन |
यहां पर हमने आपको कुछ तरीके बताएं जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन स्टोर से पैसे कमा सकते हैं I
15. Online Music से बिना निवेश के पैसे कमाए
अगर आपको म्यूजिक का शौक है तब आप ऑनलाइन म्यूजिक करके पैसे कमा सकते हैं आप अपने द्वारा एडिट किए गए म्यूजिक किया फिर बनाई गई म्यूजिक को Sound cloud, Spotify, पर पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं।
यह एक ऐसा तरीका है जो कि आपको बहुत ही ज्यादा पैसा देगा अगर आपने एक बार एक अच्छा गाना बना लिया जो की ट्रेंनिंग में चला गया।
तो आपको यह बहुत ही ज्यादा कमाई देगा ऐसा नहीं है कि अगर आपको गाना गाना नहीं आता है या फिर आप गाना बनाना नहीं जानते हैं तो भी आपका कमाई कर सकते हैं I
आजकल यूपी सॉन्ग बहुत ही ज्यादा ट्रेनिंग में चल रहा है आप एक सिंपल सॉन्ग को लूपी सॉन्ग बना सकते हैं। 3D म्यूजिक बना सकते हैं और उसको स्पॉटिफाई पर अपलोड कर सकते हैं जिसको लोग सर्च करके आप का गाना सुनेंगे और जिससे आपकी कमाई होगी I
Online Music से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए | Online Music से पैसे कैसे कमाए |
Streaming के माध्यम से अपनी गाने ऑनलाइन प्रदान करें | Streaming के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान कर सकते हैं, जैसे कि Spotify, Apple Music, Amazon Music, आदि। |
अपने गानों को इंटरनेट पर बेचें | आप अपने गाने को बेच सकते हैं और गाना बेचकर कमाई कर सकते हैं |
Song वीडियो बनाने और इंटरनेट पर Publish करे | आप Song के वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल सकते हैं। |
लाइव Song के माध्यम से पैसा कमाएं | आप लाइव संगीत करके उनसे पैसे लेकर अच्छा कमाई कर सकते हैं। |
Song Producer बनें | आप खुद का गाना बनाकर यूट्यूब पर डालकर आ कमाई कर सकते हैं I |
हमने आपको ऑनलाइन Music के प्रयोग से बिना पैसे के पैसे कमाने के 5 तरीके बताएं जिसके माध्यम से आप संगीत बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं I
बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने वाले ऐप कौन से हैं?
यदि हम पूरी तरह से बिना पैसे वाले ट्रस्टेड टॉप 5 ऐप की बात करें तो WinZO, Sikka Pro, Honeygain, Swagbucks, EasyCash और Roz Dhan सबसे अच्छे हैं। मैंने खुद इन ऐप्स चलाया है और अभी तक ₹27,000 से ज्यादा बिना पैसे लगाए पैसे भी कमाए हैं।
FAQs लोग और क्या पूछ रहे हैं?
आइए जानते हैं कि कुछ प्रश्नों के जवाब जो कि आप लोगों ने पूछा है I अगर आपके मन में भी कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम उसका भी इसी तरीके से जवाब देंगे।
क्या हम बिना के पैसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं?
ऑनलाइन बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी फीस या फिर पैसा लगाने की जरूरत नहीं है आप बहुत ही आसानी से फ्री में कार्य कर सकते हैं।
सबसे अच्छा बिना Investment के पैसे कमाने का तरीका कौन सा है?
बिना पैसे के पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन सबसे अच्छा तरीका यह हो सकता है कि आप अपने रुचि के काम करें जो आपके पास उपलब्ध होते हैं और जिनमें आप माहिर होते हैं।
बिना पैसे इन्वेस्ट किये 1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?
अगर आप 1 दिन में एक लाख कमाना चाहते हैं, तो यह बहुत मुश्किल होगा। इसके लिए आपको बहुत बड़े स्केल में बिजनेस शुरू करना होगा या फिर बहुत बड़े मुनाफे वाले बिसनेस्स मे निवेश करना होंगा ।
बिना निवेश के पैसे कमाने के लिए कौन सा Affiliate Marketing प्रोग्राम सबसे अच्छा रहेगा?
कुछ सबसे लोकप्रिय Affiliate Marketing Programs हैं जैसे Amazon Associates यह एक बहुत Affiliate Marketing Program है ClickBank, ShareASale etc.
ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करे बिना पैसा लगाए फ्री में?
ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप बिना पैसे खर्च किए अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप ब्लॉगिंग से बिना पैसे खर्च किए अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं:
- अपने ब्लॉग के लिए फ्री ब्लॉगिंग सेवा का उपयोग करें: फ्री ब्लॉगिंग सेवा जैसे WordPress, Blogger, Wix आदि आपको बिना कुछ खर्च किए अपने ब्लॉग की शुरुआत करने में मदद कर सकती हैं।
- एक टॉपिक चुनें: आपको अपने ब्लॉग के लिए एक निशा चुननी होगी जो आपके रुचि के अनुसार हो। यह एक महत्वपूर्ण कदम है। क्योंकि एक Niche चुनने से आपके ब्लॉग की विशेषता तय होती है और लोग जान सकते हैं कि आपका ब्लॉग किस विषय पर है।
- अच्छे आर्टिकल लिखें: अपने ब्लॉग के लिए उपयोगी लेख लिखें।
- सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग को प्रमोट करें
- Monetize करके पैसे कमाए
ऑनलाइन Without Investment रोजाना ₹300 कैसे कमाए?
अगर आप बिना पैसे लगाए रोज ₹300 कमाना चाहते हैं तो आप किसी पैसे कमाने वाले ऐप को यूज कर सकते हैं या फिर ब्लॉगिंग और युटुब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं वह भी बिना पैसे लगाए अच्छा कमाई कर पाएंगे I
मोबाइल के माध्यम से बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल के प्रयोग से बिना पैसे लगाए पैसा कमाना आज के समय में बहुत ही ज्यादा सरल हो चुका है अब आप यूट्यूब चैनल ब्लॉगिंग और पैसे कमाने वाले ऐप के माध्यम से अच्छा कमाई कर पाएंगे हमने आपको और भी बहुत सारे तरीके बताए हैं आप लेख में पढ़ सकते हैं I
निष्कर्ष
बिना पैसे के पैसे कमाना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आप सही दिशा में सही माइंडसेट के साथ कार्य को करते हैं तब आप बहुत ही आसानी से बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं।
जो सबसे बेहतरीन तरीका मुझे लगा वह है एफिलिएट मार्केटिंग, मोबाइल Apps, यूट्यूब चैनल, Freelancing और ब्लॉगिंग। आप यूट्यूब चैनल या ब्लॉगिंग की मदद से डॉलर में कमाई कर सकते हैं और बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे की जरूरत नहीं है.
आप बहुत ही आराम से बिना इन्वेस्टमेंट के एक युटुब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं और वैसे ही आप बिना पैसे लगाए एक वेबसाइट को बना सकते हैं और उससे Without Investment कमाई कर सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको हमारा बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए लेख पसंद आया होगा आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं I