हनीगैन क्या है & Honeygain से पैसे कैसे कमाए?

आजकल मोबाइल की मदद से Earning हर कोई करना चाहता है लेकिन किसी के पास इतना समय नहीं होता कि वह काम कर पाए। लेकिन आज हम आपके लिए Honeygain App लेकर आए हैं जिससे आप में बिना कोई काम किये ही कमाई कर सकेंगे।

Honeygain से पैसे कैसे कमाए

हनीगैन ऐप इतना मज़ेदार है की इसमें हम केवल अपना इंटरनेट शेयर करके ही पैसा कमा सकते हैं। अगर जानना चाहते हैं कि हनीगैन ऐप क्या है और Honeygain से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िये।

आप क्या-क्या जानेंगे?

Honeygain ऐप क्या है? 

हनीगेन एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर अपने डाटा को शेयर करके पैसा कमाया जा सकता है। आपको बस इस ऐप को Install करके रखना है और आपका इंटरनेट डाटा Honeygain के साथ शेयर होता रहता है। प्रति 10MB Data Share करने पर आपको 3 Credit मिलते हैं

आपको बता दें की 1000 क्रेडिट हो जाने पर आपको $1 मिलता है और 20 डॉलर पूरे हो जाने पर आप इन पैसों को विड्रॉ भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें रेफरल प्रोग्राम भी उपलब्ध करवाया गया है जिसके लाइफटाइम कमीशन मॉडल से अपनी कमाई को और भी बढ़ा सकते हैं।

हनीगेन का यह नंबर 1 पैसे कमाने वाला ऐप 150 से भी अधिक देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है और इसकी रफ़्तार तेज़ी से बढ़ रही है। ऐसे में अपने खाली समय में हनीगेन का इस्तेमाल करके इसे पैसिव इनकम का बढ़िया ज़रिया बनाया जा सकता है।

कमाने वालों की संख्या5 मिलियन से भी अधिक 
हनीगैन की रेटिंग7.9/10
अकॉउंट बनाने पर फ्री पैसा$5 तुरंत (करीब 400 रुपए)
रेफरल प्रोग्राम से कमाई10% कमीशन 
रेफरल कोड (फ्री ₹5 के लिए)WP1B55A568
पेमेंट तरीकाPayPal से Bank में, JMPT और Bitcoin
Honeygain App (ओरिजिनल Link)यहाँ Click करिए

Honeygain App डाउनलोड कैसे करें?

हनीगैन से पैसिव इनकम की शुरुआत करने के लिए सबसे जरूरी है इसके ऐप को अपने Smartphone में इंस्टॉल करना। क्योंकि इसके ऐप के ज़रिये से ही आपका Mobile Data शेयर हो पाएगा। तो आईये जानते हैं कि हनीगेन ऐप कैसे डाउनलोड करते हैं।

पहला स्टेप: आपको सबसे पहले हनीगेन की आधिकारिक वेबसाइट “www.honeygain.com” पर विजिट करना है।

दूसरा स्टेप: इस वेबसाइट पर आपको हनीगेन के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध मिल जाएगी।

तीसरा स्टेप: इसे थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको डाउनलोड का बटन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।

चौथा स्टेप: बाद में एक डायलाग बॉक्स आपके सामने ओपन होगा जिसमें “Download Anyway” पर क्लिक कर दीजिये।

आखिरी स्टेप: अब आपके मोबाईल में हनीगेन एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। हनीगेन ऐप डाउनलोड पूरा होने के बाद मोबाईल में Install कर लें ।

हनीगेन ऐप रेफरल कोड (WP1B55A568)

जब हनीगेन में Sign Up करते वक़्त आप किसी के रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको $5 का बोनस यानि ₹400 के आसपास मिलता है। इस बोनस को आप Minimum Withdrawal Limit तक पहुँच जाने पर कभी भी विड्रॉ कर सकते हैं जो एक बहुत ही अच्छी डील है। 

ऐसे में अगर आप भी हमारे Referral Link के साथ हनीगेन को डाउनलोड करके उसमें हमारा रेफरल कोड डालेंगे तो आपको भी $5 मिल सकते हैं। इसके लिए हमारे Honeygain Referral Code WP1B55A568 का इस्तेमाल कीजिये।

हनीगैन में अकाउंट कैसे बनाएं और $5 कैसे पाए?

हनीगेन ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना अकाउंट बनाना भी जरूरी है। क्योंकि बिना अकाउंट के आप इस ऐप को चला भी नहीं पाएंगे। तो आइये जानते हैं हनीगेन में अपना नया अकाउंट कैसे बनाते हैं और फ्री 5 डॉलर कैसे मिलेगा:-

स्टेप 1. हनीगेन ऐप को अपने मोबाईल में ओपन करिये। 

स्टेप 2. यहां पर होमपेज में Sign Up पर क्लिक करें। 

स्टेप 3. अगले पेज पर अपनी ईमेल आईडी को दर्ज करते हुए एक सुरक्षित पासवर्ड बनाएं। 

स्टेप 4. साथ ही फ्री में 5 डॉलर (₹400) प्राप्त करने के लिए हमारा Referral Code डालें। 

स्टेप 5. अब साइन अप पर क्लिक करें।

अंत में आपको अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करना है और वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आप बिंदास तरीके से इस ऐप द्वारा पैसा कमा सकते हैं।

Honeygain से पैसे कैसे कमाए 2024 | Honeygain Se Paise Kaise Kamaye

हनीगेन को चलाने पर हमें मालूम होता है कि इसमें पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं। इनमें से कांट-छांट करने के बाद हम कुछ बेस्ट तरीके लेकर आए हैं। आइये बारी-बारी से जानते हैं कि Honeygain Se Paise Kaise Kamaye.

1. साइन अप बोनस प्राप्त कीजिये 

हनीगैन से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका अगर कोई है तो वह है साइन अप बोनस प्राप्त करना। बस इसमें अपना नया अकाउंट बनाते समय रेफरल कोड का इस्तेमाल करना है जिससे आपको $5 के रूप में फ्री 400 रूपया मिल जाता है।

2. डेटा शेयर करके हनीगैन से कमाए

अपने बचे हुए इंटरनेट वाले डेटा को आप हनीगेन के साथ शेयर कर सकते हैं जिसमें लगभग 10जीबी का डाटा शेयर करने पर आपको $1 मिलेगा। यहीं नहीं, अपने अन्य डिवाइस के साथ भी लॉगिन करके अगर आप डाटा शेयर करते हैं तो आपकी कमाई और भी बढ़ जाने वाली है।

3. रेफरल प्रोग्राम जॉइन करके 

कम समय में हनीगेन से ज़्यादा कमाई के लिए सबसे बढ़िया इसका रेफरल प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम के अनुसार आपका रेफरल जो कमाई भी इस ऐप द्वारा करता है तो आपको 10% का कमीशन मिलता है जिसकी कोई भी लिमिट नहीं है।

4. प्रमोशन और बोनस लेकर हनीगेन से पैसे कमाए

अपने यूज़र्स को समय समय पर हनीगेन ऐप बोनस प्रदान करता ही रहता है। अगर सही मौके पर चौका मारते हुए आप यह बोनस को प्राप्त कर लेते हैं तो आपकी कमाई और भी बढ़ सकेगी। इसकी जानकारी के लिए आप हनीगेन के सोशल मीडिया हैंडल को भी चेक कर सकते हैं।

5. लकी कांटेस्ट जॉइन करके 

सोशल मीडिया पर अक्सर हनीगेन द्वारा कांटेस्ट जारी किये जाते हैं जिनमें आप भाग ले सकते हैं। अगर आप एक लकी यूज़र साबित होते हैं तो आपको बढ़िया बोनस मिलता है जोकि कभी भी आप विड्रॉल कर पाएंगे।

हनीगेन को रेफर कैसे करें?

हनीगेन का रेफरल प्रोग्राम इतना बढ़िया है कि हर रेफरल पर आपको 10% कमीशन तो मिलेगा ही लेकिन आपके लिंक से जो रेफरल इसमें साइन अप करता है तो उसे भी $5 का बोनस मिलने वाला है। निम्न आप देख ही सकते हैं कि किस तरह से आप इस ऐप में लोगों को रेफर कर सकते हैं:-

  1. हनीगेन ऐप को ओपन करिये। 
  2. आपको होमपेज पर काफी सारे विकल्प मिलेंगे, इन्हें थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर Invite Friends का विकल्प भी मिल जाएगा। 
  3. इस सेक्शन में आपके सामने हनीगेन के रेफरल प्रोग्राम की सारी जानकारी उपलब्ध होगी। 
  4. साथ ही यहां आपका रेफरल लिंक भी उपलब्ध होगा जिसे आपको कॉपी कर लेना है। 
  5. आप किसी को भी यह रेफरल लिंक भेज सकते हैं। 
  6. इस लिंक के द्वारा जो भी हनीगेन को डाउनलोड करता है तो वह आपका रेफरल कहलाता है।

हनीगैन ऐप से पैसे कैसे निकालें?

सरल तरीके से अपने डेटा को शेयर करने के बाद जब आप अपने हनीगेन वॉलेट में $20 जमा कर लेते हैं तो बहुत ही आसानी से इन पैसों को आप विड्रॉ कर सकते हैं। हनीगेन वॉलेट से इन पैसों को निकालने की सारी जानकारी कुछ इस तरह से है:-

  1. हनीगेन ऐप को सबसे पहले अपने मोबाईल में ओपन करिये। 
  2. होमपेज पर कई सारे विकल्पों में से More पर क्लिक करें। 
  3. अब आपको Payout पर क्लिक करना है। 
  4. अपनी सुविधा के अनुसार अब पेमेंट मोड को सेलेक्ट कीजिये जिसमें PayPal, JMPT और Bitcoin शामिल हैं। 
  5. इसके बाद आपको अपने वॉलेट की जानकारी दर्ज करनी है। 
  6. बिलकुल सही तरीके के साथ सारी जानकारी डालने के बाद Request Payout पर क्लिक करके ओटीपी के साथ वेरिफिकेशन करें। 
  7. इस तरह से आपका कैश विड्रॉल लग चूका है और कुछ समय पश्चात आपको भुगतान प्राप्त हो जाएगा।

हनीगेन के बेहतरीन फायदे 

अगर हनीगेन एप्लीकेशन को फायदों वाला ऐप कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि इसके फायदे ही फायदे मिलने वाले हैं। इन्हीं कुछ फायदों के बारे में हम अब जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि आप भी उन्हें इस्तेमाल में ला सकें।

  • हनीगेन में अकाउंट बनाने पर आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता। 
  • इसके रेफरल प्रोग्राम द्वारा आप लाइफटाइम तक की कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इस ऐप को आप Android, iOS और Windows डिवाइस में भी चला सकते हैं। 
  • यहां पर आपको डॉलर्स के रूप में पैसा मिलता है। 
  • आपकी इनकम इसमें पूरी तरह से पैसिव होती है।

हनीगैन ऐप के कुछ नुकसान 

अब ज़ाहिर सी बात है कि जिस चीज़ के फायदे होते हैं तो उसके कुछ न कुछ नुक्सान भी जरूर ही होंगे। इसी तरह हनीगेन एप्लीकेशन के भी कुछ नुकसान हैं जिनके बारे में अब हम चर्चा करने जा रहे हैं ताकि समय रहते आप इनसे बच सकें:-

  • प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन उपलब्ध नहीं है। 
  • बिना इंटरनेट के इस ऐप द्वारा पैसा नहीं कमाया जा सकता। 
  • न्यूनतम विड्रॉल राशि तक पहुंचने में काफी समय लगता है। 
  • यह ऐप का इस्तेमाल करने पर फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़तम होती है। 

हनीगेन का कस्टमर केयर सपोर्ट की जानकारी

देखिये हनीगेन का यह लक्ष्य है कि यूज़र्स बिना किसी दिक्कत परेशानी से इस प्लेटफार्म से पैसे कमाएं। और इसके लिए हनीगेन द्वारा एक डेडिकेटेड कस्टमर सपोर्ट टीम भी उपलब्ध करवाई गई है जो आपकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं। इन तरीकों से आप इस टीम को संपर्क कर सकते हैं:

ईमेल आईडी: support@honeygain.com
आधिकारिक वेबसाइट: www.honeygain.com
हनीगैन फेसबुक सहायता ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/honeygainofficial

हनीगैन से संबंधित FAQs

हम यह तो आवश्य ही जान चुके हैं कि हनीगैन अप्प से पैसे कैसे कमाए? लेकिन कुछ अन्य प्रश्न भी हमारे मन में इस ऐप संबंधित रह जाते हैं जिनके बारे में हम इस FAQ सेक्शन में चर्चा करेंगे ताकि आपके लिए इस ऐप से पैसे कमाना और भी आसान हो सके।

क्या हनी गेन एक असली ऐप है?

कुछ लोग हनी गेन को फेक ऐप भी मानते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हनीगेन एक पूरी तरह से असली ऐप है जो डेटा शेयर करने पर आपको पैसे देता है। इंटरनेट पर आप इस प्लेटफार्म के पेमेंट प्रूफ भी चेक कर सकते हैं।

मुझे कैसे पता चलेगा कि हनीगैन काम कर रहा है?

जब आप इस ऐप पर काम कर रहे होंगे तो Notification बार में Device Sharing लिखा आएगा जिससे मालूम हो जाएगा कि हनीगेन पर काम चल रहा है।

मेरा हनीगैन कमाई में धीमा क्यों है?

अगर आपको लग रहा है कि हनीगेन में आपकी कमाई धीमी हो रही है तो हो सकता है आप कम Mobile Data की खपत कर रहे हैं। आप जितना ज़्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे तो उतनी ज़्यादा आपकी Earning होगी।

हालांकि अपनी कमाई बढ़ाने के लिए आप इस ऐप को एक से अधिक Device में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हनीगैन से मैं कितना पैसा कमा सकता हूं?

हनीगेन से आपकी कमाई इसपर निर्भर करती है कि आप कितना डाटा शेयर कर सकते हैं। यदि एक डिवाइस के साथ आप हर दिन 3 जीबी डाटा शेयर करते हैं तो प्रति माह आप $27 तक की कमाई कर सकते हैं।

हनीगैन किस देश में उपलब्ध है?

हनीगेन दुनिया के लगभग सभी देशों में उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं। 

मैं हनीगैन पर सामग्री वितरण कैसे प्राप्त करूं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सामग्री वितरण का विकल्प फ़िलहाल में Windows और macOS डिवाइस पर ही उपलब्ध है जो आपको इसके होमपेज पर मिल जाएगा।

निष्कर्ष 

इस लेख में दी जानकारी के बाद हमें मालूम हो जाता है कि बिलकुल फ्री और Passive Income करने के लिए हनीगैन एक बहुत ही बढ़िया पैसे कमाने वाला ऐप है। अगर इसका रेफरल प्रोग्राम Join कर लिया जाता है तो यह कमाई और भी बढ़ सकती है।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको मालूम हो गया होगा कि हनीगैन App क्या है और Honeygain से पैसे कैसे कमाए। ऐसे में यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो अवश्य ही दूसरे को शेयर करें।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel