42+ Paisa Kamane Wala App 2023 – फ्री में मोबाइल ऐप से Real Money कमाए

स्टैटिस्टा (Statista) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 की सितम्बर महीने तक हमारे भारत में Smartphone Users की संख्या करीब 76.4 करोड़ यानि 764 Million से ज्यादा हो चुका है।

लेकिन अफ़सोस, फ़िलहाल इंडिया में केवल 2% लोगों को ही रियल Paisa Kamane Wala App की जानकारी हैं। बाकी 98% लोग नहीं जानते की मोबाइल एप्प से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं


फ्री ₹50 बोनस, रोज ₹5100 तक जीतें, असली पैसा! अभी ट्राई करिये »

इससे भी बड़ी बात, सिर्फ 2 प्रतिशत ऑनलाइन Paisa Kamane Wala Apps ही भरोसेमंद होते हैं। जो आपको घर बैठे Real Money कमाने का मौका देते हैं। बाकि के 98% मोबाइल से पैसे कमाने वाले एप्स बेकार और छलावा होते हैं।

paisa kamane wala app

आज मैं आपको केवल 100% Trusted घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताऊंगा | जिनसे आप प्रतिदिन 1200 से 2300 रुपये आराम से कमा पाएंगे |

Pawns App (New) – रोज ₹500 रियल मनी

TP Gold Indian – डेली ₹6000 से ज्यादा जीतें

Junglee Rummy – हर दिन ₹2,000+ कमाए

सबसे मज़े की बात, नीचे दिए सभी मोबाइल एप्प रियल मनी देने वाले एप्स हैं। सब-के-सब पेटीएम वैलेट और बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पेमेंट करते हैं | चलिए सबसे अच्छे मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प की टॉप लिस्ट देखते हैं |

बोनस जानकारी: इस लिस्ट में कुछ स्पेशल पैसा कमाने वाला ऐप्स भी दिए गए हैं | जिनसे आप घर रहकर अपना ऑनलाइन करियर बना सकते हैं |

Table of Contents

पैसा कमाना & इमरजेंसी लोन लेना, दोनों सिखाएंगे! टेलीग्राम में जुड़िए »

टॉप 10 पैसे वाला ऐप – फ्री में Paise Kamane Wala Apps Download (अक्टूबर 2023 Update)

असली पैसा कमाने वाला ऐपसाइनअप कैश ऑफर (डाउनलोड लिंक)
Teen Patti Gold (New App)Max. 200 रूपया Free मिलेगा (Get Free Cash)
Pawns.appतुरंत 82 रूपये (1 डॉलर) पाए (अभी Register करें)
Junglee Rummyरू.1500 तक Bonus मिलेगा (साइनअप करके देखें)
FastWinInstant 20 रूपया रियल Cash (Signup Here)
Big Cash Live APKतुरंत ₹50 से 100 मिलेगा (अभी Install करके देखिये)
ySense Real Money Appतुरंत ₹50-150 रियल मनी (साइनअप करिए)
Twelfth Man Mobile AppFree RS. 150 तक Paytm Cash
Honeygain (Without Investment)मुफ्त $5 यानि 400 Rupees बोनस (मुफ्त 400 पाए)
WinZO Mobileफ्री 550 रुपये Bonus (Register Free)
RozDhan Online50+30 = 80 रूपए का Paytm Cash
Google Pay IndiaRS. 121-225 प्रति Refer (अनलिमिटेड Earning)
FeaturePoints AppUp to 50,000 Free Points (1st User Offer)

यह तो एक छोटा सा PROMO था | आगे हम सभी Application की खास Features और Income Limit के साथ इनपर पैसे Earn करने के तरीके को Details में समझेंगे |

स्पेशल सलाह: हमने इस पोस्ट के Bonus भाग में घर बैठकर Online दुनिया में Career बनाने का न्यू तरीका बताया गया है |

रियल पैसा कमाने वाला ऐप से कितनी Earning होगी?

रोजाना की अधिकतम कमाई बताने के लिए मैंने तमाम पैसे कमाने का एप्प की काफी बारीकी से जांच किया है | ताकि आप सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड कर सकें |

ज़्यादातर Money Earning Apps के जरिये आप दिन का ₹1200-2400 तक आसानी से निकाल लेंगे | लेकिन कुछ मोबाइल एप्प में आप Fantasy खेलकर और Refer करके महीने का 30 हज़ार रुपए भी Earn कर सकते हैं |

नीचे इमेज में PROOF देखिये लोग मोबाइल अप्प से कितना कमा रहे हैं;

paisa earning app payment proof

यह अर्निंग रिपोर्ट तो एक झलक है | आज इंडिया में कई लोग इन्ही घर बैठे पैसे कमाने का एप्प से लाखों में कमाई कर रहे हैं | आप भी इन ऑनलाइन मोबाइल अप्प से पैसे कमा सकते हैं | बस आपके पास 2-3 चीजें मौजूद होनी चाहिए;

  1. एक एंड्राइड स्मार्टफोन – न्यूनतम 2GB RAM और Android 7.0+ होना चाहिए
  2. एक्टिव 3G/4G इन्टरनेट प्लान
  3. मनी डिपाजिट खाता – UPI एड्रेस, Bank Account अथवा Paytm Wallet

कृपया ध्यान दीजिए – मिनटों में Cash Payment पाने के लिए आप Paytm App Download कर लीजिये | क्योंकि इंडिया में ज़्यादातर पैसे देने वाले ऐप पेटीएम वॉलेट, बैंक एवं UPI अकाउंट में मनी ट्रान्सफर करते हैं |

क्या आप GAME के शौक़ीन हैं? आपको इन सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाले Games ज़रूर ट्राई करना चाहिये। आप इनसे घर बैठ रोज पैसा कमाए।

रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड (फ्री में ₹500 तक बोनस पाए)

इन्टरनेट पर आपको बहुत से मनी देने वाले एप्प मिलेंगे | मगर हमने अपनी सूची में केवल वेरीफाई किये हुए फ्री में पैसा कमाने वाले एप्स को ऐड किया है | वो भी फ्री साइन अप कैश और डाउनलोड ऑफर लिंक के साथ |

  • Teen Patti Gold (Real Money कमाए) – Free ₹200 Real Cash (Get Cash Free)
  • Pawns.app (New) – Instant 1 Dollar Free (Signup & Get 82 Rs.)
  • Big Cash Live (Popular) – Up to 100 Rs. Bonus (Install the App)
  • ySense Free Money App – Max. ₹60 Cash Points (Click Here)
  • FastWin App – Rs. 20+30 Bonus (Quick Register)
  • Honeygain (ऐप नंबर 5)- Instant ₹400 on Signup Free (Get the Money)
  • Sikka Pro Mobile – Earn Rs. 30 Real Cash
  • Twelfth Man App (फ्री 150 तक बोनस)
  • WinZO Gold – Upto ₹550 Cash (Click Here)
  • FeaturePoints – Max. 50,000 Points Free (Register For Free)
  • Rummy Culture App – Up to ₹250 Sign-Up Bonus

ऊपर बताये गए सबसे टॉप रुपये कमाने वाले मोबाइल ऐप्स में अधिकांश लोग विन्जो गोल्ड एप्प, स्किल क्लैश ऐप, और सिक्का प्रो अप्प से ज्यादा पैसे कमाते हैं |

43 BEST Paisa Kamane Wala App 2023 | मोबाइल से पैसा कमाने वाला ऐप Real Money

हमारी रियल पैसे कमाने वाले ऐप की लिस्ट में बताये कुछ ऑनलाइन Paisa App से आपके पूरे परिवार का खर्च भी चल सकता है | आप इनसे हर दिन 2000 रुपये तक Real Money कमा सकते हैं |

इसके अलावा आप इन टॉप पैसा कमाओ एप्प द्वारा रियल पैसे जितने के साथ-साथ घर बैठे डॉलर भी कमा सकते हैं | आइये अब डिटेल्स में जानते हैं Paisa Kamane Wala App कौन से हैं और इनसे रोजाना 1200 रुपये तक Real Cash कैसे कमाए |

1. Pawns App – भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप

paisa kamane wala app free me

मोबाइल एप्प से फ्री में रोज 500 रुपये कमाने के लिए Pawns App भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप है। क्योंकि इस एप में आप 3 आसान तरीके से Without Investment कमाई कर सकते हैं। और तो और Pawns App पर साइनअप करने पर आपको तुरंत 1 डॉलर यानि 82 रूपये मिलेंगे

4 दिन पहले ही मुझे Pawns App के बारे में पता चला, फिर मैंने इसे चेक किया तो देखा की अमेरिका में लाखों लोग इससे रोजाना $10 (820 रुपये) से ज्यादा कमा रहे हैं। आपके लिए ख़ुशी की बात यह है की यह रियल पैसे कमाने वाला ऐप अब India में भी काम करता है और आप भी Pawns ऐप से कमाई कर सकते हैं।

हमारी लिंक से Pawns एप डाउनलोड करके और रेफेरल कोड “2280844” डालने पर आपको फ़ौरन ₹82 का बोनस Free मिल जायेगा। मजे की बात, आप इस Bonus को अपने Bank में विड्रॉ भी कर सकते हैं।

नीचे बटन और टेबल में एक कंपनी ऑफर लिंक है, क्लिक करके आप अभी Pawns App पर रजिस्टर करिये और हर दिन रु.500+ Without Investment कमाए

फ्री में कमाई करने के Pawns एप में कौन कौन से तरीके हैं?

  1. मोबाइल में पेड सर्वे भरकर: 15-10 मिनट का एक Survey भरने पर यह भारत में 1-2 डॉलर (₹160) तक देता है।
  2. अपनी मोबाइल की फालतू Data शेयर करके: इससे $140 (10,000 रुपए) तक प्रतिमाह Earning हो सकती है।
  3. इसके इन्वाइट/रेफर प्रोग्राम से: ज़िन्दगीभर 10% कमीशन मिलती रहेगी जब-जब आपका रेफरल Pawns ऐप से पैसे Withdraw करेगा।

Pawns.app की जरुरी Details

कुल कमाने वाले लोग (भारत + अमेरिका)21 लाख से ज्यादा
फ्री साइनअप बोनसतुरंत 1 डॉलर (82 रुपये मिलेंगे)
रेफरल कोड2280844 (फौरन ₹82 पाने के लिए डालिये)
ऑफर डाउनलोड लिंकअभी Pawns ऐप ट्राई करिए
मिनिमम विड्रॉल अमाउंटसिर्फ 5 डॉलर
पैसे कहाँ-कहाँ निकाल सकते हैं?Bank, PayPal, Bitcoin, Virtual Gift Cards
प्रतिदिन कमाई (Without Investment)300 से 500 रुपए के आसपास

Pawns App में अपना Account कैसे बनाए?

  1. ऊपर/नीचे वाली हमारी Pawns.app की ऑफर लिंक पर Click करिये।
  2. आपके मोबाइल Browser में एक वेबसाइट ओपन होगी, आपको “Claim 1$ NOW!” पर क्लिक करना है।
  3. अब आपको Email Address, नया Password और हमारा रेफरल Code डालना है।
  4. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Captcha वेरीफाई कर लें और “Sign up” बटन पर टच कर दें।
  5. अब Pawns अप्प पर आपका Account बन चूका है।

ज़रूरी चीज, आपको फ्री में 1 डॉलर यानि 82 रुपये का साइनअप बोनस हमारा Pawn ऐप रेफेरल कोड “2280844” डालने पर ही मिलेगा। इसलिए रेफरल कोड डालना मत भूलें। क्योंकि हमने कंपनी से बात करके इस Referral Code को आपको ₹82 देने के लिए बनवाया है



2. तीन पत्ती गोल्ड – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प Real Money

सबसे अच्छा पैसे कमाने वाला ऐप

यदि आपको अर्जेन्टली 200 रुपये चाहिए या फिर आपको मुफ्त ₹200 पाकर उसे 1500 रुपए में बदलना है तो तीन पत्ती गोल्ड को हमने आपके लिए ही ढूँढा है। आप जैसे ही यह पैसा कमाने का ऐप डाउनलोड करके इसपर अपना मोबाइल रजिस्टर करेंगे तो आपको फ्री में 200 रुपये मिलेंगे

आपको बता दूँ की मिले हुए ₹200 बोनस का आप गेम में इस्तेमाल करके असली ₹1500 कैश में बदल सकते हैं और इसको अपने बैंक में विथड्रॉ करके अपना कोई जरुरी काम कर सकते हैं। यानि तीन पत्ती गोल्ड कमाई वाला एप आपको बिना पैसा लगाए रियल मनी दे रहा है

केवल इतना ही नहीं, इसको आप रेफर करके प्रति रेफरल तुरंत ₹20 तो कमाएंगे ही इसके साथ जब रेफर किये लोग इसमें पैसा डिपाजिट करेंगे तो आपको उसका 50% तक कमीशन लाइफटाइम के लिए मिलता रहेगा। मेहनत एक बार कमाई ज़िंदगीभर, वो भी बिना निवेश के। देर मत करिए, नीचे टेबल में इसका डाउनलोड ऑफर लिंक दिया हुआ है।

तीन पत्ती गोल्ड की अधिक जानकारी

टोटल डाउनलोड संख्या19.5 लाख से भी ज्यादा
रेटिंग एंड रिव्यु4.9+ रेटिंग्स | 239K+ Reviews
साइनअप बोनस कितना मिलेगापुरे ₹200 मिलेंगे (तुरंत 20 रुपये + एक्स्ट्रा ₹180 रोज करके)
डाउनलोड ऑफर लिंकअभी 200 रुपये पाइए »
रेफर एंड अर्न की जानकारीतुरंत ₹20/इन्वाइट | लाइफटाइम 50% तक कमीशन
रेफरल कोडयह ऑप्शनल है
विथड्रॉल लेने का माध्यमबैंक खाता में पैसा मिलेगा (0% शुल्क)
न्यूनतम निकासीकेवल 100 रुपये
क्या KYC वेरीफाई ज़रूरी हैबिलकुल नहीं
कस्टमर केयर सपोर्टgoldteenpatti23@gmail.com

तीन पत्ती गोल्ड ऐप्स की मुख्य विशेषताएं

  • इसको आप Hindi अथवा English दोनों भाषा में चला सकते हैं।
  • यह इंडिया में पूर्ण रूप से Legal और Safe एप्प है।
  • पैसा निकालने पर 1 मिनट में आपके बैंक में चला जायेगा।
  • यह एक न्यू पैसा कमाने वाला ऐप है।
  • इसमें आपको Live Chat करके कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
  • इसमें आपको 23 कमाई वाले गेम्स मिलेंगे।

तीन पत्ती गोल्ड एप से ज्यादा पैसा कैसे कमाए?

इसमें आपको दिन के ₹500 कमाने के कई विकल्प देखने को मिल जायेंगे। लेकिन यदि आपको इससे अधिक कमाई करनी है तो आपको इन्हे आजमाना होगा;

  • इसको रेफर करिए
  • इसमें ड्रैगन टाइगर और 7 अप डाउन खेलिए
  • अपने VIP लेवल को बढ़ाइए
  • खास अवसर वाले ऑफर कलेक्ट करिए

यदि आप तीन पट्टी गोल्ड में इन चारों चीजों को रेगुलर करते रहेंगे तो आप कितना हूँ नहीं तो रोजाना 900 रुपये निकाल ही लेंगे। चुकि इसमें KYC ज़रूरी नहीं है तो आप बिना झंझट कैश विथड्रॉवल ले सकते हैं।

तीन पत्ती गोल्ड में अर्जेन्ट 200 रूपया कैसे मिलेगा?

सबसे पहले नीचे दिए बटन पर क्लिक करके इसका APK फाइल डाउनलोड करिये। अब आपको इसे इनस्टॉल करके अपना मोबाइल बाइंड करना है, क्योंकि यह बेहद जरुरी है। इसके बाद आपको फौरन ₹20 मिल जायेंगे

मैंने आपको फ्री ₹200 लेने का वादा किया है, इसलिए आप तीन पत्ती गोल्ड एप को रोज ओपन करिये। आपको हर दिन ₹1 से लेकर ₹15 तक मिलेंगे। ऐसा आप सात दिन करिये, आपको कुल मिलाकर 200 रूपया मिल जायेगा

अगर आप अतिरक्त कुछ पैसा लगाकर इसपर गेम खेलने में थोड़ा दिमाग लगाएंगे तो इससे रोजाना ₹2500 तक भी बना सकते हैं।

जरुरी डिस्क्लेमर: इस पैसे कमाने वाला ऐप में वित्तीय जोखिम शामिल है। यदि आप इससे बोनस लेने और रेफर करने के अलावा पैसा कमाना चाहते हैं तो सोच समझ कर पैसा इन्वेस्ट करिए।

3. WinZO Gold – Free Me Real Paisa Earning App

पैसे कमाने का एप्प Real Cash

भारत का सबसे Trusted और Popular घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2023 में Download करिए | क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा इसी Paise Kamane Wala App का इस्तेमाल किया जाता है | क्योंकि यह काफी लोकप्रिय, Trusted और 100% Safe माना जाता है |

मैं और मेरे कई दोस्त WinZO अप्प से बिना पैसा लगाये रोजाना 300-1200 रुपये तक Real Cash Earn करते हैं | इससे हमारा Pocket Money का खर्चा आसानी से निकल जाता है |

दरअसल WinZO एक प्रकार का Gaming ऐप है, जिसमे आपको Cricket, लूडो, Pool, ऑनलाइन रम्मी, Carrom और Free Fire जैसे पोपुलर 100 से ज्यादा मस्ती और फन वाले Games देखने को मिल जाएंगे | इसमें गेम प्ले करके आप Daily Paytm Cash और Real Money जीत सकते हैं |

आप WinZO पर Fantasy Sports में भाग लेकर घर बैठे मोटी कमाई कर सकते है | इसके साथ विन्जो को रेफ़र करने पर ₹80/Refer तक मिलता है | आप Winning Balance को एक ही Click करके अपने Paytm Wallet और UPI/Bank Account में मंगा सकते हैं |

इतने खासियत के बावजूद विंजो एप्प में बेहतर सपोर्ट के लिए 24 घंटे कस्टमर सेवा उपलब्ध है और इसके साथ इसमें 12 अलग-अलग भाषाएँ दिया गया है | इतना ही नहीं, इसका प्रचार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा किया जाता है | यह चीज़ विंजो को और भी ज्यादा भरोसेमंद एप बनाता है |

इस Offer का लाभ उठायें: फ़िलहाल WinZO App पर अकाउंट बनाने पर मुफ्त में 550 रुपये तक का Sign Up Bonus मिल रहा है | हमारे दिए हुए Link से इसे फ़ौरन अपने मोबाइल में Download करिए |

ऐप डाउनलोड की संख्या123 Crores+
एप्प की स्टार रेटिंग4.8+ Stars (95.9% Positive)
ऑनलाइन यूजर्स रिव्यु8.5 Lakh+ Opinions
फ्री साइनअप बोनस₹550 Real Cash Free (Get Offer Link)
रेफर एंड अर्न से कमाई₹35-80 Per Referral (100% Withdrawable)
रोज की अनुमानित अर्निंग1000-1400 Rupees
कैश विथड्रॉल विकल्पUPI, Paytm, Bank, Amazon Pay
मिनिमम विड्रॉल अमाउंटRs. 30 Only

इस Paise वाला App के खास Features

  • विंजो India का सबसे Popular पैसे कमाने का एप्प है।
  • इस अप्प पर 80 रुपये तक की Referral कमाई भी होती है।
  • Sign Up करने पर ₹550 तक का Bonus मुफ्त में मिलता है।
  • WinZO आपको Real Cash देता है।
  • यहाँ 100+ अलग-अलग प्रकार के Games उपलब्ध है।

इसके अलावा विंजो पैसा कमाने वाला ऐप पर आप बिना पैसे लगाये आसीमित कमाई कर सकते हैं, यह पैसा एप्प बिलकुल FREE है डाउनलोड के लिए और इसका कम-से-कम Withdrawal Amount केवल 30 रुपये रखा गया है।

WinZO मोबाइल App से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

  • दुसरे लोगों अथवा दोस्तों को Refer करके
  • इसमें Free Fire और लूडो सुप्रीम गोल्ड जैसे 100+ Games खेलकर
  • Daily स्पिन & विन खेलकर
  • विंजो Super Star बनाकर Lifetime कमाई कर सकते हैं
  • Fantasy Sports में भाग लेकर
  • चल रहे WinZO टूर्नामेंट में Participate करके

विन्जो पैसा ऐप Download और Use करने का तरीका

  1. नीचे/ऊपर दिए ऑफर लिंक से इसे Smartphone में Download करिए
  2. अपने Paytm वाला Mobile Number से इसपर Account बनाइये
  3. आपको तुरंत 50/550 रुपये का Free Bonus मिल जायेगा
  4. फिर इस बोनस का इस्तेमाल करके WinZO App में कोई भी एक Game खेलिए

सभी न्यू यूजर को WinZO पहली बार जितने का मौका देता है। इसलिए आप 500 रुपये तक का तुरंत Real Paytm Cash जीत जाएंगे और आपको टोटल ₹550 मिल जायेगा। आप इस Income को Paytm अथवा Bank में सीधे Transfer कर सकते हैं।

डाउनलोड बोनस – तुरंत ₹550 तक Real Cash मिलता है और Up-to ₹100/Referral Free मिलेगा


WinZO App Guide in Hindi – Ghar Baithe Paise Kamane Wala App

4. FastWin India – Best रियल Paise कमाने वाला App

बिना पैसा लगाये डेली 150-8000 रुपये तक पैसे कमाने वाला ऐप Download करके 6 तरीकों द्वारा रियल मनी Earning करिए |

free me paise kamane wala app hindi

कम मेहनत करके रोज 1400-9000 रुपये कमाने के लिए FieWin से बढ़िया App आपको कही नहीं मिलेगा |

जी हाँ, FieWin एप्लीकेशन को Daily Open करने के भी ₹10 से ₹100 तक पैसे मिलते हैं | इसके साथ आप इसमें First-Parity, Minesweeper और Dice जैसे आसान Games खेलकर भी Real Money जीत सकते हैं |

आप खुद देखिए, हर मिनट लोग कितने रुपये जीत रहे हैं,

fiewin earning proof

इतना ही नहीं, अगर आप FieWin को दुसरे लोगों के Mobile में Download करवाते हैं तो आपको ₹250 प्रति Download मिलता है | इसके अलावा आप Daily Tasks पूरे करके ₹1,135 तक Earn कर सकते हैं |

फाइविन आपको 100% Real Money प्रदान करता है | मेरा मतलब आप Winning Balance को Paytm Cash और Bank Deposit के रूप में मांगा सकते हैं |

फीविन पैसा वाला ऐप की डिटेल्स

डाउनलोड की संख्या62 लाख से ज्यादा
यूजर की रेटिंग4.3+ Ratings
ऐप का रिव्यु5 लाख 60 हजार+
एप बनाने की कंपनीFieWin.com
जोइनिंग बोनसInstant ₹20 मिलेगा + 30 अगले 2-Hours में (Get Offer Link)
पैसा कैसे निकलेगाUPI और Bank
डेली की कमाई1000 से लेकर 9000 Rupees

इसके सबसे खास Features

  • इस एप्प से कमाई करने का Chance 90% से ऊपर है
  • आप Earned Cash को Instant निकाल सकते हैं
  • इस पैसा वाला Application में Customer Support भी दिया गया है
  • इसका रेफर सिस्टम ज्यादा पैसा देता है
  • इसे बिना Download किये भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • यह काफी Famous Paisa Earning App है
  • FieWin पर आप 6 तरीकों से रूपया Earn कर सकते हैं

FieWin App से पैसा कमाने के Methods

  • रोज इस Application को Open करके
  • Happy Rupees के ज़रिये
  • 5+ आसान Games में भाग लेकर
  • दुसरे लोगों को Invitation Link भेजकर

FieWin ऐप पर Register करके ₹75 फ्री Earn कैसे करें?

  • इसकी Website को मोबाइल के Browser में ओपन करिए
  • अपना Mobile नंबर Enter करके “Get Verification Code” पर Touch करिए
  • आपको एक OTP मिलेगा, इसे Input Field में डालिए
  • एक अच्छा सा नया Password डालिए और Register बटन Press करिए
  • अब आपका FieWin Account बन चूका है।

जब आपका फीविन पैसा कमाने वाला ऐप पर अकाउंट बन जायेगा तो आपको अपने वॉलेट में ₹10 दिखाई देंगे। अन्य फ्री कैश लेने के लिए Task वाले Section में जाइये और आसान से 1-3 Tasks पूरा कर लीजिये।

फीविन रजिस्टर ऑफर – गेम खेलने पर रोज 1500 तक कमाई | तुरंत ₹10 Paytm Money Free पाइए

रोज हज़ार रुपए तक जीतिए; सबसे अच्छे गेम खेलो पैसा कमाओ ऐप डाउनलोड करिए और पेटीएम वाला गेम से प्रतिदिन रियल मनी कमाइए |

यदि आपके पास कुछ पैसा पड़ा है तो जानिए पैसे से पैसा कैसे कमाए, बताये तरीकों से आप 6 महीने में अपने पैसों को 5 गुना तक बढ़ा सकते हैं।

5. Honeygain – डॉलर में पैसा कमाने वाला ऐप Free

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

ज़रा सोचिये आपको बस मोबाईल चलाना है और उसके भी आपको Dollar में पैसे मिलें! पहली बार सुनने पर तो यह असंभव सा लगता है लेकिन यह संभव है। Honeygain पैसे कमाने वाला एप की मदद से आप बिना कुछ करे ही पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ये पैसे किस बात के?

आपको बस Honeygain एप को Install करना है और जो मन चाहे अपने मोबाईल में चलाना है। Honeygain इस Usage का कुछ डाटा कलेक्ट करता है जिसके आपको पैसे मिलेंगे। चिंता की कोई बात नहीं! डाटा सिर्फ वह लिया जाएगा जो Publically उपलब्ध होता है। आपका कोई भी पर्सनल डाटा लीक नहीं होने वाला। 

आप एक ही अकाउंट के साथ अन्य डिवाइस कनेक्ट करके भी Honeygain एप द्वारा पैसे कमा सकते हैं। यानिकि जितने ज़्यादा आपके पास डिवाइस होंगे, उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी। मेरे जैसे आलसी लोग जो कुछ ना करके पैसे कमाना चाहते हैं, उनके लिए यह पैसे कमाने वाला बहुत बढ़िया एप है। 

हनीगेन पैसा वाला एप के बारे में

इसके कितने यूजर्स हैं?10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड 
रेटिंग कितना मिला है?4.4 की रेटिंग्स के साथ 623K रिव्यूज
फ्री बोनस कितना मिलेगा?तुरंत $5 (₹400) का Free बोनस
ऑफिसियल ऐप लिंकयहाँ क्लिक करें
लोगों को इन्वाइट करने पर फायदा10% कमीशन रेफरल की कमाई पर
रेफरल कोडWP1B55A568
अपना पैसा कैसे निकालेंगे?PayPal और Crypto
मिनिमम विड्रावल की राशि20 डॉलर

Honeygain की बेहतरीन विशेषताएं

  • बिना कुछ करे अपना फ़ोन चलाकर पैसे कमा सकते हैं। 
  • 20 डॉलर होने पर आसानी से पैसे Withdraw कर सकते हैं। 
  • जितने डिवाइस पर यह एप चलाएंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी। 
  • इस लाइटवेट एप से आपके फ़ोन की Storage पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। 
  • अपने दोस्तों और जानने वालों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

हनीगेन पैसा कमाने का एप्प से $5 का बोनस Free कैसे पाएं?

  1. ऊपर टेबल में जो लिंक दिया हैं, सबसे पहले उसपर क्लिक करें।
  2. इससे आप Honeygain Official Website पर पहुंच जाएंगे।
  3. यहां से आपको Laptop, Android या iOS के लिए Honeygain App डाउनलोड कर लेना है।
  4. इस एप को Install करने के बाद इसमें अपना नया अकाउंट बना लें।
  5. सफलतापूर्वक अकाउंट बनाने के बाद आपको 5 डॉलर यानि रू 400 का बोनस Free मिल जाएगा।

Honeygain ऐप से रियल पैसा कैसे कमाए?

अगर आपने इस एप में नया अकाउंट बना लिया है तो बस आपको कुछ नहीं करना है। जैसे जैसे अपना मोबाईल आप चलाते रहेंगे उसी तरह से आपके Honeygain वॉलेट में पैसे जमा होते रहेंगे। 20 डॉलर या इससे ज़्यादा पैसे होने पर इन पैसों को आप Withdraw कर सकते हैं। इस तरह आपकी कमाई होगी।

6. EasyCash App – फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप Download

रियल पैसे कमाने वाला ऐप Download

यदि आपको एक ऐसा रियल पैसे कमाने का एप चाहिए जिसमें बिना कुछ किए आपको असली पैसे मिले तो आप आज ही ईजीकैश पैसा अर्निंग अप्प डाउनलोड कर लीजिए। क्योंकि इसमें तरह-तरह के मोबाइल ऐप मिलते हैं और उन्हें आपको सिर्फ डाउनलोड करना होता है। हर एक डाउनलोड के बदले में इजी कैश एप आपको रियल पैसा देता है जिसे आप पेटीएम कैश के रूप में इंस्टेंट प्राप्त कर सकते हैं।

रुकिए जरा, यदि आप ईजीकैश को रेफर करेंगे तो आपको प्रति इनवाइट के मुफ्त में ₹20 का पेटीएम कैश मिलेंगे। इसमें लोगों को रेफर करने की कोई लिमिटेशन नहीं है। साफ-साफ बताऊं तो आप इसमें अनलिमिटेड लोगों को रेफर करके बिना पैसा लगाए अनलिमिटेड इनकम जनरेट कर सकते हैं।

अगर इस मोबाइल से पैसा देने वाले ऐप के फाउंडर यानी निर्माता की बात करें तो वे लोग तो यह बोलते हैं कि आप इससे हर दिन ₹1000 से लेकर ₹2000 तक घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

ईजीकैश ऐप डिटेल्स & डाउनलोड ऑफर

कुल इंस्टॉल नंबर्स5 लाख+ यूजर
अप्प की रेटिंग तथा रिव्यू4.2+ स्टार रेटिंग (17 हजार+ Reviews)
साइन अप रिवार्डफ्री 5-20 रुपए (पेटीएम कैश)
इजीकैश डाउनलोडअभी इनस्टॉल करिए »
रेफर और अर्न कमाईप्रति रेफर ₹20 मिलेगा (तीन ऑफर पूरे करने पर)
रेफरल कोड8271DCBAA7
पेमेंट लेने का सभी विकल्पपेटीएम वॉलेट, बैंक अकाउंट, UPI ट्रांसफर
न्यूनतम विड्रावल अमाउंटमात्र 10 Rupees

इजी कैश एप की प्रमुख विशेषताएं

  • यह मोबाइल एप्प 100% असली पैसा देता है
  • गूगल प्ले स्टोर पर इसपर 90% से ज्यादा लोग ट्रस्ट करते हैं
  • अपने रेफरल को मुफ्त कैश देने लिए इसमें आपको एक यूनीक रेफरल कोड भी मिलता है
  • इस एप्लीकेशन में यूपीआई और पेटीएम के जरिए पैसा निकालने का साधन दिया गया है।
  • यह बिल्कुल फ्री पैसा कमाने वाला एप्प है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

इजीकैश एप में रियल पैसे कैसे कमाए?

फिलहाल तो आप इस कमाई वाले ऐप में अलग-अलग प्रकार के मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके, डेली टास्क पूरा करके और लोगों को रेफर करके हर दिन असली पैसे कमा सकते हैं।

ईजीकैश पैसा वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें?

नीचे बटन में हमने एक ऑफर लिंक दिया हुआ है यदि आप इस लिंक से ईजीकैश ऐप डाउनलोड करके इसमें साइन अप करेंगे तो आपको मुफ्त ₹5 से लेकर ₹20 तक का रियल कैश प्राप्त होगा।



7. Big Cash Live – मोबाइल से Paise Kamane Ka App Download

16 से ज्यादा मजेदार Games के मजे उठाकर मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प 2023 में इस्तेमाल करिए और रोज पॉकेट मनी Earn करिए | वो भी बिलकुल मुफ्त में |

घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प Real Money
कुल ऐप डाउनलोड25 Lac+
अप्प की स्टार रेटिंग4.3+ Ratings
किस कंपनी ने बनायाWitzeal Technologies Private Limited
ज्वाइन करने पर कितना बोनस?Rs. 50-100 Instant Paytm Cash (Free Offer Link)
रोज कितनी अर्निंग होगी?600-1000 Rupees

आपके लिए मैने BigCash को Try करके देखा और 5-दिनों में 700 रुपये कमा लिया |

हर रोज 150-300 रुपये कमाने के लिए Big Cash एक बेहतरीन Paise Kamane Wala App है | यह सबसे Low कम्पटीशन वाला ऑनलाइन Gaming App है |

क्योंकि इस एप्स पर पैसे जितने की सम्भावना 95% से ऊपर है |

BigCash Live पर Bulb Smash, Car Race, Cricket और Rummy जैसे 15+ Games मौजूद हैं | जिन्हें खेलकर आप घर बैठे ₹6000/महिना तक Earn कर सकते हैं |

देखिए मेरी BigCash App से कमाई;

paisa kamane wala apps earnings

एक और दमदार खासियत,

BIG Cash को Refer करने पर हर Refer का ₹10 मिलता है | सोच लीजिये, अगर आप दिन में  मात्र 10 लोगों को रेफ़र करेंगे आपको कमाई 10×10=100 रुपये होगी | यानि महीने की 3000 रुपये, जो की कम नहीं है |

इसके साथ-साथ Refer करने वाले Person को आटोमेटिक Referral Contest में Entry मिलता है | यदि आपकी Rank 4 से 10 के बीच आती है तो आपको प्रतिमाह ₹1000 मुफ्त में मिलेगा |

आप रेफर कहाँ करेंगे: आज ही आप एक Facebook पेज, Telegram Channel और WhatsApp Group बनाइये | वहां पर लोगों को Invite करिए और BigCash वाला Referral Link को शेयर करिए |

जितने ज्यादा लोग आपके लिंक से डाउनलोड करेंगे आपकी Earning बढ़ती रहेगी | इसके अलावा बिग कैश में पैसे कमाने के अन्य तरीके भी जानिए |

एक सुनहरा मौका है: इस महीने BigCash पर ज्वाइन करने पर आपको ₹50 का साइन-अप कैश बिलकुल मुफ्त में मिलेगा | जल्दी करिए |

इस कमाने वाला App के खास Features

  • इसे Join करने पर तुरंत ₹50 का Free Cash मिलता है
  • बिग कैश एक 100% Safe और Trusted रुपये कमाने वाला ऐप है
  • इस एप्प से कमाई करने के 15+ आसान तरीके हैं
  • BIG Cash को Refer करके आप ₹70/रेफ़र कमा सकते हैं
  • यह AIGF का Trusted Member है
  • इसमें आप Rummy, Cricket और 8 Ball Pool भी खेल सकते हैं
  • इसकी न्यूनतम Withdrawal सीमा सिर्फ 50 रुपये है
  • इसे 2-करोड़ से ज्यादा लोग Use करते हैं 
  • यह भारत का सबसे बड़ा Referral Contest वाला App है

यह मोबाइल App द्वारा अर्निंग कैसे करे?

  • इसपर 10 से ज्यादा गेम्स खेलकर
  • रोज Spin & Win करके
  • इसके Refer & Earn प्रोग्राम में भाग लेकर
  • 50 रुपये का Sign-Up Cash लेकर

BigCash Live का इस्तेमाल कैसे करें?

इसे Website से इस ऐप को Download करिए। Instant 50 रूपए लेने के लिए Facebook से Login करें। अब अपने Paytm Registered मोबाइल को डालकर OTP वेरीफाई करिए। ओके, अब आप एप्प से कमाई करने के लिए तैयार हैं।

रियल डाउनलोड बोनस – Earn Instant ₹50 Real Money | Enjoy 25/Refer Free



8. Sikka Pro – नया पैसे कमाने का एप्प

बिलकुल नया मगर सबसे ज्यादा पैसा ऑफर करने वाला पैसा कमाने का ऐप Download करिए | रोज आसान Task पुरे करके और रेफ़रल द्वारा अनलिमिटेड रुपये Earn करिए |

पैसा कमाने वाला एप्प डाउनलोड
एप्प डाउनलोड5 लाख से ज्यादा
रिव्यु और रेटिंग4.2+ स्टार रेटिंग्स (30K Reviews)
ऐप डेवलपर का नामGreedyGame Media Pvt. Ltd.
डाउनलोड लिंकयहाँ क्लिक करिए
साइन अप कैश500 सिक्का (1 रुपया = 10 सिक्का)
रेफ़र एंड अर्न बोनस20-90 रुपये (पहले 3 टास्क के अनुसार)
पेमेंट करने का तरीकापेटीएम वॉलेट, UPI ट्रान्सफर

सिक्का प्रो एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमे आपको बहुत से पैसे कमाने वाले ऐप्स की लिस्ट देखेने को मिलते हैं | जब आप उन अप्प को सिक्का प्रो के ज़रिये डाउनलोड करेंगे तो आपको हर इनस्टॉल के 200-1200 Sikka मिलता है |

यहाँ पर 10 सिक्का 1 रुपये के बराबर होता है | इस नए अर्निंग ऐप पर आप जितने भी सिक्के Earn करेंगे उन्हें आप एक क्लिक में UPI, अमेज़न-पे, पेटीएम के द्वारा निकाल सकते हैं | क्योंकि ये अपने आप रियल कैश रूपया में कन्वर्ट हो जाते हैं |

सिक्का प्रो में आप चार तरह से पैसे कमा सकते हैं;

  1. रेफरल कमीशन – जब कोई बन्दा आपके रेफ़र लिंक से सिक्का ऐप इनस्टॉल करेगा और पहले 3 टास्क से उसकी जितनी कमाई होगी, उतना ही रुपए आपको मिलेंगे | जो की 500-4500 सिक्का हो सकते हैं |
  2. डेली टास्क ऑफर – जब आप सिक्का प्रो द्वारा किसी ऐप को इनस्टॉल करेंगे और कम-से-कम पांच दिनों तक उसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको 400-1200 सिक्का यानी ₹40-120 मिलेंगे |
  3. सिक्का प्रो फैंटेसी – आपको केवल 100 सिक्का (₹10) लगाकर इसके फैन्टेसी टूर्नामेंट में भाग लेना होता है | अगर आपकी टीम रैंकिंग #1 पर आएगी तो आपको इनाम के तौर पर लेटेस्ट आईफोन दिया जाता है |
  4. रोज स्पिन एंड विन – सिक्कर प्रो एप्प में आप डेली स्पिन करेंगे तो आपको 1-10 रुपये यूँ ही मिलते रहेंगे | इसके साथ इस अप्प को रोजाना ओपन करने पर भी फ्री रिवॉर्ड मिलता है |

कृपया नोट करिए: सिक्का ऐप से कमाई तभी होगी जब आप कोई ऑफर लिंक से इसे डाउनलोड करेंगे | इसलिए आप मेरे नीचे दिए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं |

अपनी अर्निंग बढ़ाइए: साइन अप करते समय रेफ़र कोड “6QF89J” का इस्तेमाल करिए | इसके बाद आपकी कमाई 25% बढ़ जायेगी, यानि आप ₹100 कमाएंगे तो आपको 125 रुपए मिलेंगे |

9. WonGo – JioPhone Ke Liye Paisa Kamao App

सबसे ज्यादा रियल पैसे कमाने वाला ऐप

जियो फोन और कम RAM वाले मोबाइल के लिए पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन कोई एप है तो वह है वोंगो रियल पैसा जीतने वाला ऐप, जिसमें हम कलर प्रेडिक्शन जैसी सिंपल सी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। आजकल यह एप काफी प्रचलित हो रहा है क्योंकि इसमें पैसे कमाना भी आसान है और पैसों को निकालना भी आसान है। 

दरअसल इस ऑनलाइन एप में आपको Colors की भविष्यवाणी करनी होती जोकि बेहद आसान है। अगर आपकी Prediction सही हो जाती है तो एक चांस में आप 10,000 रूपये तक जीत सकते हैं। जो लोग असली पैसा कमाने वाले ऐप्स ढूंढ़ते रहते हैं अभी तक उन्हें पता लग गया होगा कि यह बिलकुल FieWin से मिलता जुलता एप है। 

अगर WonGO Online App को सरल शब्दों में समझा जाए तो इसमें Investment लिमिटेड होती है लेकिन कमाई की कोई लिमिट नहीं। अगर अच्छे से गेम खेलते हैं तो 1 दिन में 50,000 भी कमा सकते हैं। इसके साथ ही पैसे कमाने के लिए आपको इसमें Refer and Earn की सुविधा भी मिलेगी जिसमें भाग लेकर आप हर रेफर पर 10-125 रूपये कमा सकते हैं। 

वोंगो कमाने वाला एप्प की उपयोगी डिटेल्स

टोटल यूजर की संख्या1 मिलियन से अधिक प्लेयर
एप्प की रेटिंग और रिव्यू4.3+ की रेटिंग्स | 6.5 लाख+ रिव्यु
साइन-अप कैश ऑफरतुरंत 50 रूपये (रियल कैश बोनस)
डाउनलोड लिंकयहाँ क्लिक करिए »
इनवाईट & अर्न प्रोग्रामतुरंत 5 रूपये + एक्स्ट्रा ₹120 कैश डिपाजिट पर
रेफर कोडegEc6
कैश विड्राल विकल्पपेटीएम, गूगल पे, यूपीआई
न्यूनतम विड्रावल अमाउंटसिर्फ 200 रूपये

वोंगो कमाई वाला ऐप की खास विशेषताएं

  • आसान और मज़ेदार Color Prediction गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। 
  • केवल गेम्स ही नहीं बल्कि अन्य भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 
  • यह RNG द्वारा सर्टिफाइड पैसे कमाने वाला एप है जिसका मतलब है कि सुरक्षा के लिहाज़ से यह पूरी तरह भरोसेमंद एप है। 
  • किसी भी समय और कहीं पर भी अपने Winning Amount को Instantly Withdraw कर सकते हैं। 
  • एप संबंधित समस्याएं आने पर कभी भी Customer Support को Contact कर सकते हैं। 

वोंगो एप डाउनलोड करके मुफ्त ₹50 बोनस कैसे मिलेगा?

  1. सबसे पहले टेबल में दिए गए लिंक के साथ WonGo की अधिकारित वेबसाइट पर विजिट करें। 
  2. होमपेज पर आपको Register का बटन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें। 
  3. अब आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर और पासवर्ड भरना होगा। 
  4. बोनस प्राप्त करने के लिए आपको हमारा Refer Code भी इस्तेमाल करना होगा। 
  5. अपनी सारी जानकारी सही सही भरने के बाद Register करें और अपनी प्रोफाइल को OTP के साथ वेरीफाई करलें। 

वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा करते ही आपको 50 रुपये का बोनस मिल जाएगा। लेकिन ध्यान रखें कि आपको हमारा रेफरल कोड हटाना नहीं है। साइनअप बोनस का इस्तमाल करके आप वोंगो पैसा कमाने वाला ऐप से कमाई कर सकते हैं।

वोंगो पैसा वाला एप से रियल पैसा कैसे कमाए?

जब आप WonGo पर अपनी प्रोफाइल बना लेंगे तो इसके होमपेज पर आपको कई सारे कलर्स दिखेंगे। प्रेडिक्शन के लिए कलर का चयन करें और बाजी लगा दें। कुछ देर वेट करने के बाद अगर वह Color Highlight हुआ जिसका आपने चयन किया था, तो आपको पैसे मिलेंगे जो आपके WonGO Wallet में जमा कर दिये जाएंगे।

10. FeaturePoints – डॉलर में पैसे कमाने का मोबाइल एप

मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड

हम चाहे जितना भी बचने की कोशिश करलें लेकिन हर रोज़ कोई ना कोई हमसे हमारे बारे में सवाल कर ही लेता है। जैसे कि तुम्हारी पसंद क्या है?, आगे करने का क्या सोचा है? या क्या तुम्हें गेम खेलना पसंद है? आदि। अगर हमें इन सवालों के जवाब देने ही हैं तो क्यों ना इन सवालों के जवाब देकर हम पैसे ही कमा लें?

FeaturePoints एक Money Earning एप है जिसमें हम कुछ आसान से सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। आपको कोई लंबा चौड़ा पेपर नहीं देना है बल्कि सर्वे पूरा करने में 10-15 मिनट का समय ही लगेगा जिसके बाद हमारे FeaturePoints वॉलेट में Dollar ऐड हो जाएंगे। 

आमतौर पर पैसे कमाने वाले एप्स में एक-आध तरीके से पैसे Withdraw कर सकते हैं। लेकिन FeaturePoints में अपने पैसे आप Amazon, Steam, Walmart और Ebay के साथ न जाने कितने Vouchers के रूप में अपने कमाए हुए पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

FeaturePoints को ठीक से जानिए

इसके कितने यूजर्स हैं?5 मिलियन से भी अधिक
एप्लीकेशन की रेटिंग/रिव्यू3.3 के आसपास की रेटिंग्स
साइन अप पर फ्री पैसा मिलेगा क्या?फ़ौरन 50 पॉइंट्स मिलता है, रियल बोनस कैश के रूप में
ऑफिसियल ऐप की लिंकअभी ऐप ट्राई करिए
रेफरल प्रोग्राम से अर्निंग25% कमीशन (पहले तीन रेफर पर)
इनवाईट कोडP5BYW3
निकासी के उपलब्ध माध्यमPayPal, Flipkart और Amazon Vouchers
मिनिमम विड्रॉल अमाउंट5 Dollars

फीचर पॉइंट्स क्यों एक अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप है?

  • सर्वे भरना, एप डाउनलोड करना और सिंपल टास्क कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 
  • अब तक इस एप द्वारा लोग 58 लाख डॉलर से भी ज़्यादा की कमाई कर चुके हैं। 
  • यहां पर आपको माइक्रोसॉफ्ट, वालमार्ट और गैप जैसे स्टोर के Free Cashback ऑफर भी मिलेंगे। 
  • कई सारे तरीकों से अपने कमाए हुए पैसे प्राप्त कर सकते हैं। यानिकि Withdrawal की कोई चिंता ही नहीं। 
  • इसके Simple UI के साथ आपको एप चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

FeaturePoints एप पर Free 50 Points कैसे हासिल करें?

  1. टेबल में जो लिंक दिया है सबसे पहले उसपर क्लिक करें। 
  2. इससे आप प्लेस्टोर पर Redirect हो जाएंगे जिसमें FeaturePoints की सारी जानकारी आपके सामने उपलब्ध होगी। 
  3. यहां पर आपको Install के बटन पर क्लिक करना है। 
  4. यह एप अब डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। 
  5. डाउनलोड Complete होने के बाद इसमें आप Tasks कंप्लीट करके पैसे कमा सकेंगे।

फीचर पॉइंट्स पैसे वाला ऐप से पैसे कमाने के क्या तरीकें हैं?

इस एप को ओपन करके देखेंगे तो आपको Homescreen पर ढेरों Tasks दिखेंगे। आप जिस टास्क को करना चाहते हैं उसपर क्लिक करदें। अब बस आपको टास्क पूरा करना है। सही तरीके से टास्क को पूरा करने के बाद आपको तय पैसे मिलेंगे जिन्हें आप कभी भी Withdraw कर सकते हैं।

11. GlowRoad – Ghar Baithe Paisa Kamane Wala Apps

फ्री में पैसा कमाने वाला एप

गृहणियों और छात्रों के लिए Part Time काम करके पैसा कमाने वाला सबसे अच्छा एप है GlowRoad जिसमें बिना किसी इन्वेस्टमेंट के हम Reselling का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। वर्ष 2015 में इस एप को लांच किया गया था और आज 35000 से भी ज़्यादा Resellers इसके साथ जुड़कर पैसा कमा रहे हैं। 

लेकिन ये Reselling किस बला का नाम है?

आसान शब्दों में हम Reselling को समझें तो इसमें आपका रोल एक विक्रेता की तरह होता है जिसमें आपको Products बेचने पर आपकी कमाई होती है। सबसे बढ़िया बात तो यह है कि मार्जिन भी आप खुद ही सेट कर सकते हैं। 

मेरी मानें तो WhatsApp, Facebook और Telegram आदि पर ग्रुप्स बना लें और इसमें GlowRoad के प्रोडक्ट्स को शेयर करना शुरू करदें। GlowRoad को Work From Home करके पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट एप माना जा सकता है।

ग्लोरोड पैसे वाला ऐप की एक्स्ट्रा विवरण

इंस्टॉल संख्या10 मिलियन से भी अधिक
एप्प की स्टार रेटिंग4.4 की रेटिंग्स के साथ 282K रिव्यूज
साइन अप रिवार्ड200 रूपये (रियल कैश)
शॉपिंग बोनस ऑफर लिंकयहाँ पर क्लिक करें
एफिलिएट प्रोग्राम300 रूपये प्रति रेफर
इनवाईट कोडकोई जरूरत नहीं
पेमेंट कहाँ मिलता है?पेटीएम & बैंक ट्रांसफर
न्यूनतम निकासी अमाउंट200 रूपये 

अमेज़न की GlowRoad की बेहतरीन विशेषताएं

  • बिना किसी इन्वेस्टमेंट के Reselling का बिज़नेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं। 
  • सरल UI की वजह से कोई भी व्यक्ति इस एप को आसानी से यूज़ कर सकता है। 
  • जितना पैसा कमाओगे वह सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 
  • Glowroad संबंधित अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो कभी भी Customer Support को संपर्क करके समस्या एक समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अगर आपके कस्टमर को प्रोडक्ट अच्छा नहीं लगा तो Product Return करने की सुविधा भी आपको इस एप में मिलेगी। 

GlowRoad पैसा कमाने का एप डाउनलोड कहाँ से करें?

  1. प्लेस्टोर से सबसे पहले GlowRoad को डाउनलोड करलें। 
  2. अब ओपन करके इसमें अपने मोबाईल नंबर के साथ नया अकाउंट बनाएं। 
  3. अकाउंट बनाते समय Refer Code के विकल्प में वह कोड भरें जो ऊपर टेबल में दिया गया है। 
  4. अब OTP के साथ अपने अकाउंट को वेरीफाई करलें। 
  5. इतना करते ही आपको 200 रूपये की फ्री शॉपिंग के लिए बोनस मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं।

ग्लो रोड मनी अर्निंग ऐप से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?

इस एप में अकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले वह प्रोडक्ट सेलेक्ट करलें जो आप बेचना चाहते हैं और अपना प्रॉफिट सेट करलें। अब प्रोडक्ट के लिंक को जगह जगह पर शेयर करदें। जब कोई इस लिंक से प्रोडक्ट को आर्डर करेगा तो तय मार्जिन के साथ आपकी कमाई होगी। इसी तरह GlowRoad के अन्य Products शेयर करके आप पैसे कमा सकते हैं।



आपका घर आपका ऑफिस है: यहाँ पर हमने घर बैठे पैसे कैसे कमाए से जुड़े केवल आसान तरीकों को शेयर किया है | आप यह जानकारी मिस ना करें |

12. Skkily – रियल पैसे कमाने वाला ऐप Download

घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प

इस एप के तो नाम से ही ज़ाहिर होता है कि इसमें Skill का इस्तेमाल करके हमें पैसे कमाने हैं। लेकिन यह स्किल कौनसा? तो इसमें हमें गेम खेलने के स्किल का उपयोग करना है जिसके इस्तेमाल से आप रोज़ाना ढेरों रूपये कमा सकते हैं। 

Skilly एप में हम Random Players या फिर अपने Friends के साथ ऑनलाइन लूडो गेम खेलकर रोज़ाना बढ़िया कमाई कर सकेंगे। यह तो रही नार्मल स्पीड, लेकिन अगर आप 2X Speed से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लगातार चल रहे Ludo Tournaments में भाग लें जिससे अपनी कमाई को आप 4 गुना तक बढ़ा सकते हैं। 

फ़िलहाल तो इसमें सिर्फ Ludo गेम उपलब्ध है लेकिन Skilly एप में जल्द ही Rummy और Poker जैसी अनेकों गेम्स खेलकर अपने मनोरंजन के साथ साथ पैसे कमा पाएंगे।

Skilly मनी कमाने वाला ऐप की ज्यादा Details

टोटल इंस्टॉल संख्या1 मिलियन से अधिक
एप्प की रेटिंग/रिव्यू4.1+ की रेटिंग्स
फ्री रजिस्टर बोनसतुरंत 50 से लेकर 100 रूपये तक कैश
जोइनिंग लिंकअभी साइनअप करिए
इनवाईट & अर्न20 रूपये प्रति रेफर
रेफरल कोड6016951
कैश विड्राल लेने का विकल्पपेटीएम/यूपीआई/बैंक ट्रांसफर
न्यूनतम विड्रावल राशि100 रूपये 

स्किली अप्प की सबसे स्पेशल विशेषताएं

  • अपने गेमिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
  • Skilly एक RNG Certified एप्प है, जिसे iTech Labs ने प्रमाणित किया है।
  • पैसे डिपाजिट करने के लिए इसमें यूपीआई, ऑनलाइन वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे मल्टीप्ल पेमेंट ऑप्शंस मिलते हैं।
  • भविष्य में इस एप में और भी गेम्स शामिल होने वाली हैं जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकेंगे।
  • यूपीआई और बैंक अकाउंट द्वारा आसानी से अपने जीते हुए पैसे Withdraw कर सकते हैं।

Skilly ऐप डाउनलोड कहाँ से और कैसे करें?

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले प्लेस्टोर को ओपन करें।
  2. इसके सर्च बार में Skilly लिखें और सर्च के बटन पर क्लिक करदें।
  3. सर्च रिजल्ट में जो एप सबसे ऊपर होगा उसपर क्लिक करें।
  4. अब आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. क्लिक करते ही यह एप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
  6. डाउनलोड पूरा होने के बाद इसमें गेम्स खेलकर आप पैसे कमा पाएंगे।

स्किली पैसा कमाने का एप में कितने तरीके से कमा सकते हैं?

Skilly एप में अकाउंट बनाने के बाद इसकी होमस्क्रीन पर आपको बहुत सारी गेम्स मिलेंगी। इनमें से अपने Mood के हिसाब से जो भी गेम खेलनी है उसपर क्लिक करें। अच्छे से गेम खेलते हुए अगर आप गेम जीत जाते हैं तो आपको पैसे मिलेंगे जिन्हें आप Real Paytm Cash या अन्य वाउचर्स में कन्वर्ट कर सकते हैं।

13. EarnEasy – फ्री में पैसा कमाने वाला एप Online

अब जो मैं बात आपको बताऊंगा उसे सुनकर आपको मज़ा आ जाएगा। अब आप खेत-खलिहान, पार्क और इधर-उधर घूम कर नहीं बल्कि अपने मोबाईल में एप्स डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं। आपको इस एप में कुछ और Apps डाउनलोड करने के टास्क मिलते हैं जिन्हें पूरा कर लेने पर आपको पैसे मिलते हैं। 

हर रोज़ आप अपने मोबाईल में न जाने कितने एप डाउनलोड करते रहते हैं लेकिन आजतक किसी ने आपको इसका पैसा दिया? लेकिन अब EarnEasy एप आपको इस काम के भी पैसे देगा और एप्स डाउनलोड करके रोज़ाना इसमें आप 3000 रूपये तक कमा पाएंगे। 

हमें इस एप के नाम से ही पता चलता है कि इसमें Easy तरीके से एप्स डाउनलोड करके हमें Easy तरीके से पैसे कमाने हैं। इस कारण इसे सबसे अच्छा मोबाईल से पैसे कमाने वाला एप कहा जा सकता है। 

अर्न इजी ऐप की अतिरिक्त डिटेल्स

सम्पूर्ण इंस्टॉल संख्या1 मिलियन से अधिक बार 
एप्प की रेटिंग4.1 से ज्यादा की रेटिंग्स
साइन अप ऑफरमुफ्त 50 रूपये मिलेंगे (रियल कैश बोनस)
इनस्टॉल के लिए लिंकप्ले स्टोर पर जाइये
रेफरल प्रोग्राम15 रूपये प्रति रेफर
इनवाईट कोडW8gQDcxa
कैश विड्राल की सिस्टमपेटीएम और यूपीआई
न्यूनतम विड्रावल राशिमात्र 50 रूपया निकालिये

EarnEasy की खास विशेषताएं

  • एप डाउनलोड करके हर रोज़ आसानी से 3000 रूपये तक कमा सकते हैं। 
  • चौबीसों घंटों में कभी भी और कहीं पर भी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। 
  • केवल 50 रूपये कमाकर ही अपने अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं। 
  • इसके Invite and Earn सिस्टम से अपनी कमाई में चार चाँद लगा सकते हैं। 
  • Withdraw किये गए पैसे 24 घंटे के अंदर अंदर आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे।

अर्न इजी पैसा वाला ऐप डाउनलोड कैसे करते हैं?

  1. सबसे पहले इस एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करलें। 
  2. Install करने के बाद अपना मोबाईल नंबर भरके इसमें नया अकाउंट बना लें। 
  3. इसके बाद आपको अपना अकाउंट वेरीफाई भी करना होगा। 
  4. अब कोई भी आसान सा टास्क कंप्लीट करें। 
  5. टास्क कंप्लीट करते ही आपको 50 रूपये का बोनस प्राप्त हो जाएगा।

EarnEasy मोबाइल एप्प से रियल मनी कैसे कमाए?

जब इस एप में अपना अकाउंट बनाने के बाद इसकी होमस्क्रीन देखेंगे तो आपको बहुत सारे Tasks मिलेंगे। आप जो भी टास्क करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करलें। इसके बाद आपको टास्क करना है और टास्क कंप्लीट हो जाने के बाद टास्क के पैसे EarnEasy वॉलेट में Add हो जाएंगे जिन्हें कभी भी आप Withdraw कर सकते हैं।

14. Master Mobile – ऑनलाइन पैसे कमाने वाले अप्प्स

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

हमारी लिस्ट में यह सबसे पहला घर बैठे पैसा कमाने वाला एप्प है क्योंकि मास्टरट्रस्ट एक 37 साल पुरानी कंपनी है। इन्होने ने हाल ही में अपने कंपनी की तरफ से रियल पैसे कमाने का ऐप को लांच किया है। इस मनी अर्निंग एप में आप करीब 5 साधारण तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

दरअसल आप मास्टरट्रस्ट में आप स्टॉक इन्वेस्ट, म्यूच्यूअल फण्ड, गोल्ड/बांड्स और IPOs में अपने कुछ पैसे इन्वेस्ट करके उनको 10-50 गुना तक बढ़ा सकते हैं। यानि की यदि आप इसमें ₹100 डालेंगे तो वो कुछ ही महीनों में 1,000 से 5,000 रुपए या उससे भी ज्यादा हो सकते हैं।

मै आपको बता दूँ की यह Groww और Upstox से भी पुरानी डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी है और इसमें रेफ़रल कमाई भी सबसे ज्यादा है। मास्टरट्रस्ट को रेफ़र करने पर आपको गारंटीड ₹750/रेफ़र के मिलेंगे, जो की अप्सटोक्स के मुकाबले 7 गुना ज्यादा है। चुकि यह एक नया ऐप है इसलिए अधिकांश लोग इसपर अकाउंट बनाना चाहेंगे और आपकी कमाई ज्यादा से ज्यादा होगी

मास्टर-ट्रस्ट ऐप की ज्यादा जानकारी;

अप्प डाउनलोड संख्या1.5 लाख से ज्यादा
रिव्यु और रेटिंग4.1+ स्टार रेटिंग्स (122K+ Reviews)
नया अकाउंट ऑफरफ्री डीमैट खाता (सीमित समय के लिए)
डाउनलोड लिंकयहाँ क्लिक करिए »
अतिरिक्त फायदा25% डिस्काउंट (ब्रोकरेज फीस पर)
रेफरल प्रोग्राम इनकमप्रति रेफ़र 750 रुपये (बिलकुल फ्री)
पेमेंट विथड्रावलबैंक अकाउंट ट्रान्सफर
औसतन साप्ताहिक कमाई₹3000 रुपए (जितना इन्वेस्टमेंट/रेफ़र उतना ज्यादा कमाई)

मास्टरट्रस्ट एप्प से मैंने 19 दिन में कितना कमाया?

real paise kamane wala app earning proof

स्क्रीनशॉट में मेरी असली कमाई ₹21,750 होगी क्योंकि ₹89,250 अभी प्रोसेसिंग में है। जब बाकी लोगों का डिमैट अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा तो मेरी रियल इनकम 89,250 रुपये हो जाएगी

केवल मै ही नहीं बल्कि आप भी मास्टरट्रस्ट से अनलिमिटेड कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको मास्टरट्रस्ट पार्टनर द्वारा इसपर डिमैट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। चुकि हमने मास्टरट्रस्ट के साथ पार्टनरशिप किया है, इसलिए आप हमारे लिंक से इसपर फ्री डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं। फिर आपको भी इसके रेफरल प्रोग्राम का भरपूर फायदा मिलेगा, जैसा कि मुझे मिल रहा है।

सबसे जरूरी बात, मास्टरट्रस्ट पर डिमैट अकाउंट खोलते समय पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेल्फी और सिग्नेचर की ज़रूरत पड़ेगी। यदि आपके घर में किसी के पास यह तीनों चीजें उपलब्ध हैं तो आज ही मास्टरट्रस्ट पर अकाउंट खोल लीजिए। कहीं ऐसा ना हो कि आप देर कर दें और यह ऑफर भी खत्म हो जाए

यदि आपको डिमैट अकाउंट खोलने में कहीं भी प्रॉब्लम आती है तो आपको इनके कस्टमर केयर के द्वारा कॉल पर पूरी मदद की जाएगी। आपको जो चीज समझ में नहीं आ रहा है इनको बता सकते हैं, जल्दी करिए। पहले इस पार्टनर लिंक पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और टाउन/शहर का नाम भरिये, उसके बाद आप डायरेक्ट 9560125356 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

मास्टर ट्रस्ट ऐप की विशेषताएं

  • यह आईफ़ोन और एंड्राइड दोनों iOS के लिए उपलब्ध है
  • मास्टर मोबाइल सबसे ज्यादा रेफरल पैसा देने वाला मोबाइल ऐप है
  • इसमें 24×7 कस्टमर सपोर्ट मौजूद है
  • इस कंपनी में जॉब लेकर भी पैसा कमा सकते हैं
  • इसपर अकाउंट खोलने में मात्र 5 मिनट लगता है और कस्टमर का सपोर्ट भी मिलता है
  • इसमें कोई AMC और अकाउंट ओपनिंग फीस नहीं लगता है

कृपया ध्यान दीजिए – डीमैट खाता सुनने में काफी नया है मगर हम जैसे 3% लोगों के लिए बेहद ज़रूरी है। इस नाम से मत डरिये, बस किसी भी तरह से मास्टरट्रस्ट डीमैट अकाउंट खोल लीजिए। अन्यथा बाद में इसे खोलने के लिए आपको ₹1,500 तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

15. Meesho Reselling – मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प

गृहस्थ महिलाओं और छात्राओं के लिए Part Time कमाई करने के लिए मीशो सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला एप्प है |

ghar baithe rupay kamane wala app
Downloads50 Million+
Star Ratings4.3+ Ratings
Reviews350K+
Official DeveloperMeesho
Meesho DiscountEarn 300 Rupees (Install From Play Store)
Daily Income Limit300-800 Rupees

आप Meesho को Zero Investement वाला एक भरोसेमंद Reselling Business App कह सकते हैं | इसे December 2015 को Launch किया गया था |

Meesho पर आज 1 करोड़ से अधिक Resellers जुड़ चुके हैं | जिनमे अधिकांश महिलाएं घर बैठे प्रतिमाह 25000 रुपये से अघिक कमा रही हैं | यह Work From Home के लिए Best ऐप है |

इसका Business करने का तरीका Drop Shipping की तरह है | लाखों की तादाद में Meesho पर हर प्रकार के Products मौजूद है | बस आपको किस Product को Select करके उसे Promote करना होता है |

यहाँ पर आपका Role एक विक्रेता के रूप में होता है | आप अपने Profit का ध्यान रखते हुए Product की Price खुद तय करते हैं | फिर आप उसे अपने Customers को Resell कर देते हैं |

क्या आपको ये सब समझ नहीं आ रहा है?

ऐसे में आप Meesho के YouTube Channel पर जाकर सिर्फ एक दिन में सारी चीजें Step by Step सीख सकते हैं |

मेरी एक सलाह है,

अपने Customer Base और Earning को बढ़ाने के लिए आप Telegram Channel, WhatsApp Group और Facebook Page भी बना सकते हैं | यहाँ आप नए Deals को Promote करके Order ले सकते हैं |

इस Paisa App की खास बातें

  • इसपर List किये गए सारे Products की Quality बेहतरीन होती है |
  • Products पसंद नहीं आने पर आसानी से वापस (Return) कर सकते हैं |
  • Profit Margin आप खुद Decide कर सकते हैं |
  • Cash On Delivery की सुविधा मौजूद है |
  • आपका Profit Margin सीधे आपके Bank में भेज दिया जाता है |
  • यहाँ बिना कुछ पूछे 100% Refund Policy है |
  • आपको बस Order लेनी है | Delivery का खर्च Meesho खुद उठाता है |
  • Meesho अपने YouTube Channel पर Training भी देता है |

Meesho पर रुपये Earn करने के तरीके

  • FB अथवा Instagram Page पर Products का Promotion करके
  • WhatsApp Group में Sell करके
  • Telegram Channel बनाकर Resell करें
  • अपने रिश्तेदारों को भी Resell कर सकते हैं

Meesho App का Use कैसे करें

  1. सबसे पहले यह मोबाइल एप डाउनलोड करें
  2. मोबाइल नंबर Verify करके Meesho पर एक नया Account बनायें
  3. हमारे रेफ़र कोड “NHBKQSA836” को डालिए
  4. कमाने के लिए Products को Friends, Social Media और Groups में Share करें
  5. अपना Profit Margin तय करें |
  6. Customer का Address लिखकर Order Book करें |
  7. अपना Profit अपने Bank Account में पायें |

मीशो का खास ऑफर – रेफ़र करने पर 30% Commission हर खरीदारी पर पाइए

दूसरा विकल्प भी है: SHOP101 ऐप भी बिलकुल Meesho की तरह काम करता है | दुसरे प्रकार के Design वाले Products के लिए आप इस मोबाइल एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं |




16. पेटीएम मोबाइल – स्क्रैच करके पैसे जीतने वाला एप

भारत का सबसे मशहूर और भरोसेमंद रियल पैसा कमाने का एप्प पर अकाउंट बनाइए और फ्री पेटीएम मनी Earn करिए और इंस्टेंट Loan लीजिए

paytm mein paise kamane wala app
Downloads110 Million+
Star Ratings4.4+ Ratings
Reviews8400K+
Official DeveloperOne97 Communications Ltd.
Joining CashbackGuaranteed ₹100 Paytm Cash (Cashback Offer Link)
Daily Income Limit250-450 Rupees

Paytm को कौन नहीं जानता | यह पिछले 11 वर्षों से अपने Users को Cashback जितने का मौका देता आ रहा है | जी हाँ Paytm को पहली बार Vijay Shekhar Sharma के द्वारा 2010 में Launch किया गया था |

शायद आप नहीं जानते Patym में आप Mobile Recharge एवं Bill Pay करने के अलावा कई तरीकों से Daily अच्छे-खासे रुपये Earn कर सकते हैं | आप 2-लाख तक का Paytm पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं |

अभी पेटीएम को अपने Smartphone में डाउनलोड करके UPI अकाउंट Connect करिए और 100 रूपया का मुफ्त Paytm Cash पाइए |

Paytm हर एक Recharge और Bank/Bill Payment करने पर Scratch Card देता है | इसे Scratch करने पर 20 से 200 रुपया का Cashback मिलता है |

इस मोबाइल एप के ज़बरदस्त Features

  • Online खरीदारी कर सकते हैं
  • हर प्रकार के Recharge और Bill का Payment कर सकते हैं
  • UPI Account को Link कर सकते हैं
  • किसी भी Bank खाते में Money Transfer कर सकते हैं
  • भारी मात्रा में Cashback जीत सकते हैं 
  • जीरो Balance वाला Saving Account खोल सकते हैं

पेटीएम Mobile App से पैसे कैसे कमाए

  • Free Cashback पाकर
  • Games खेलकर
  • Promo अथवा Coupon Code से
  • दोस्तों को Refer करके
  • Paytm Seller बनकर
  • Paytm के Affiliate Program से

Paytm कैश App का इस्तेमाल कैसे करें

  1. इसे हमारे Offer Link से Download करिए
  2. मोबाइल नंबर का प्रयोग कर Paytm पर एक New Account बनायें
  3. एक UPI अकाउंट Add करिए
  4. किसी भी व्यक्ति पर सिर्फ 1-Rupee भेजिए
  5. आपको उसी वक्त ₹100 का Paytm Cash मिल जायेगा
  6. अपनी मनी Transfer Limit बढाने के लिए आप KYC करा सकते हैं
  7. इसका Daily इस्तेमाल करिए और हर दिन Cashback जीतें

Referral Offer – Earn ₹100 Free Paytm Cashback (Guaranteed)

एक और विकल्प है: इसके अलावा Amazon Pay हर रोज़ Assured Cashback देता है | जिससे आप Amazon पर Shopping कर सकते हैं | मैं इससे INR 4,000+ कमा चुका हूँ |

17. SwagBucks Answers – सर्वे करके पैसे कमाने वाला ऐप

ऑनलाइन Survey भरकर, Game खेलकर और Video देखकर Real Money कमाने के लिए बेहतरीन रूपये कमाने वाला एप्प ट्राई करिए |

daily paisa jitne wala application
Downloads1 Million+
Star Ratings4+ Ratings
Reviews50K+
Official DeveloperProdege
Welcome BonusGet 300 SB Points Instant
Income Limit$2 – $10 Daily

यह Mobile और Computer दोनों में करता है | इसको 2008 में Launch किया गया था | इस वजह से यह एक पुराना और Trusted App माना जाता है |

अभी तक Swagbucks अपने App Users को 50 करोड़ रुपये (6.5 Million Dollar) से अधिक Payment कर चुका है |

यह Mobile App आपको Reward के रूप में Cashback देती है | जिसे आप Paypal Money और Gift Cards में बदल सकते है | आप इन Gift Cards का इस्तेमाल Online Shopping के लिए कर सकते हैं |

इसके ख़ास Features

  • आप Unlimited SB Points जीत सकते हैं |
  • 800 Points मिलने पर उसे Redeem कर सकते हैं |
  • इससे आप Dollar भी कमा सकते हैं |
  • आप Flipkart, Amazon के लिए Gift Card ले सकते हैं |
  • SB Points को आप PayPal Cash में बदल सकते हैं |
  • इसका इस्तेमाल 13-साल उम्र से ऊपर का कोई भी व्यक्ति कर सकता है |

SwagBucks App से Online पैसे कैसे कमाए

  • Surveys का Answer करके
  • Video देखकर
  • Games खेलकर
  • Online खरीदारी करके
  • Yahoo पर Search करके

Swagbucks को Use करने का Process

  1. सबसे पहले इसे Download करें |
  2. SwagBucks पर नया Account बनायें |
  3. आपको मुफ्त में 300 SB Point मिलेंगे
  4. इसके अलावा Games, Survey और Video देखकर SB Points हासिल करें
  5. कमाए हुए SB Points से PayPal Cash और Gift Cards पायें

Trust Score: 8/10

एक गुड न्यूज़: आप स्वैगबक वाले PayPal Cash को सीधें अपने बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं | यह दो दिन में आपके खाते में डिपाजिट हो जाता है |

18. Google Pay Application – रोज पैसा कमाने वाला ऐप

गूगल का बनाया हुआ Daily तेज-तेज खेलकर Real Cash कमाने वाला App Download करिए और प्रत्येक रिचार्ज, बिल पेमेंट, पैसा ट्रान्सफर और इनवाइट पर 125 से 220 रुपये तक का Scratch Card प्राप्त करिए |

real cash jitne wala app download
Downloads170 Million+
Star Ratings4.4+ Ratings
Reviews6500K+
Official DeveloperGoogle LLC
New Account OfferUp to ₹200 Free (G-Pay Offer Link)
Daily Income200-600 Rupees

मेरी तरह Google Pay लगभग सभी लोगों का Favorite और Trusted Payment करने वाला Application है | क्योंकि इसमें हर Payment और Recharge के बदले Scratch Card के ज़रिये Assured Cashback दिया जाता है |

सबसे मस्त चीज़, इसका Cashback सीधे हमारे Bank खाते में मिलता है | जिसको आप 100% Real Money कह सकते है | जिसे हम कभी भी ATM या Bank जाकर निकाल सकते हैं |

आप G-Pay पर जीते Scratch Card की Income देखिए;

google pay scratch card earnings

मेरे एक दोस्त ने 500 रुपये Transfer करके 354 Rupees का Cashback जीता था | दूसरी तरफ मेरे Hostel के Room पार्टनर ने 10000 रुपये की अदला-बदली करके 876 Rupees जीता है |

मैं हैरान था, क्योंकि ये सब मेरे सामने हुआ था |

याद रखिये: इसका USE करने के लिए आपके पास Mobile से Linked एक Bank खाता और ATM Card होना चाहिए |

अभी 150 रूपया Max. पाइए; अगर आप गूगल पे को 30th June से पहले Download करेंगे तो आपको तुरंत 50 Rupees बिलकुल Free में मिलेगा | अच्छा मौका है, जल्दी करिए |

इस कैश वाला ऐप के खास Features

  • यह Google का बनाया हुआ पैसे कमाने का एप्प है
  • Cashback को सीधे बैंक खाते में Deposit कर दिया जाता है
  • सभी Operators के Mobile Recharge की सुविधा है
  • DTH, Electricity, Water, Gas, Postpaid Bill की भुगतान कर सकते हैं
  • इसमें UPI Account बना सकते हैं
  • अपने Bank Balance को Check कर सकते हैं
  • Flight, Train और Bus Tickets की Booking कर सकते हैं
  • यह Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है

Google Pay पर Cashback जितने के तरीके

  • Money Transfer करके
  • दिखाए गए Offers एवं Deals पर Shopping करके
  • दूसरों को Refer/Invite करके 220 Rupees तक Guaranteed Cash कमा सकते हैं |
  • Mobile रिचार्ज अथवा Bill जमा करके

गूगल-पे एप्प पर ₹125 Real Cash कैसे कमाए

  1. हमारे ऑफर लिंक से इसे अपने मोबाइल में Download करिए
  2. Bank के साथ Register किया गया Mobile Number डालकर OTP Verify करिए
  3. इसमें एक UPI Account का Setup करें
  4. अपने परिवार/दोस्त में किसी को मात्र 1 रूपया भेजिए
  5. 1-रूपया भेजते ही आपको एक Scratch Card मिलेगा
  6. उसे Scratch करिए, आपको 50 से 220 रुपये तक का गारंटीड Cash मिलेगा |

Sign Up Reward – Get Free ₹125 Real Cash | 100% Bank Balance

इसे भी आजमाइए; शायद आप भी PhonePe को जानते होंगे | इससे भी आप भारी मात्रा में Free Cashback और Referral Bonus कमा सकते हैं |


19. ShareChat – Refer Karke Paisa Kamane Wala Apps

घर बैठे Video डालकर और Invite करके रियल कैश कमाने वाला एप्स Download करिए और कम-से-कम 300 रुपये Daily कमाइए |

paise kamane wala apps download
Downloads10 Crore+
Star Ratings4.1+ Ratings
Reviews3.2 Million+
Official DeveloperMohalla Tech Private Limited
Sign Up MoneyEarn Up to 1 Lac Rupees (Instant Reward Link)
Daily Income Limit120-400 Rupees

यह काफी पुराना घर बैठकर पैसे कमाने का App है | इस ऐप्स को डाउनलोड करके आप बिना Investment के हर दिन 300 रुपये की कमाई कर सकते हैं |

यह एक तरह से Video देखकर पैसा Earn करने वाला App है | इसमें आप नए-नए लोगों के साथ Connect करके रियल Money कमा सकते हैं |

इसकी सबसे मुख्य खासियत, आप इसके Champion Program में जुड़कर घर बैठे अच्छी-खासी Income निकाल सकते हैं |

दरअसल इस Program में जुड़कर आपको ShareChat पर रोजाना Video डालना होता है | आपकी Video की Ranking के हिसाब से 12,000 रुपये तक हर सप्ताह Pay किये जाते हैं |

इतना ही नहीं, इसे Refer करने पर आपको 40 Rupees प्रत्येक रेफ़र के मिलेंगे | साथ में आपको एक “Golden लिफाफा” मिलता है, जिसकी इनाम राशि 1-लाख रुपये तक होती है |

मनी पेमेंट की बात, अपनी Earnings को आप सिर्फ एक क्लिक में अपने Paytm Wallet और Bank Account में डाल सकते है |

देर मत करिए; शेयरचैट को 30th April तक डाउनलोड करने पर आपको Reward के तौर पर 20-हज़ार का Real Cash मिल सकता है |

इस Paise वाला App के खास Features

  • यह Free पैसा कमाने वाला ऐप है
  • इसमें 4+ पैसे जितने के तरीके उपलब्ध हैं
  • यह 100% रियल Cash देता है
  • यह Video डालकर सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप है
  • इस Mobile App का न्यूनतम Withdrawal सीमा केवल 10 रुपये है
  • इससे Refer करने पर Free Cash और Rewards मिलते हैं
  • आप UPI और Paytm के ज़रिये Earning को Withdraw कर सकते हैं

यह मनी अप्प से रोज 400 रुपए कैसे Earn करें

  • इसके रेफ़र & कमाओ से जुड़कर रोज ₹40-200 Earn करिए
  • इसपर Original Photos अथवा Videos डालकर 600/Day कमाइए
  • इसके चैंपियन-प्रोग्राम को ज्वाइन करिए, हर सप्ताह ₹12,000 तक जीतिए

इस ऐप को Download और Use करने का तरीका

  • इसे नीचे/ऊपर दिए Link से इसे Download करिए
  • एप्स को खोलकर अपनी पसंदीदा भाषा चुनिए
  • अपने Mobile नंबर को Register करिए और OTP वेरीफाई करिए
  • इसका Daily इस्तेमाल करिए, Free Cash कमाइए
  • रियल मनी को अपने Paytm/Bank में भेजिए

रेफरल कमाई – हर एक Refer के 40 रुपये तक Earn करें


Money Earning Guide – Latest Paise Kamane Wala Apps Download

20. Roz Dhan – Free Me Paise Kamane Wala App

प्रतिदिन मुफ्त Reward और Paytm Cash कमाने के लिए रोज-धन को India का एक बेहतरीन Paisa Kamao App माना जाता है

real money kamane wala app hindi
Downloads10 Million+
Star Ratings4+ Ratings
Reviews190K+
Official DeveloperRoz Dhan Official
RozDhan BonusRupees 80 Free (Get Instant Money)
Daily Income Limit20-70 Indian Rupees

Rozdhan से आप हर दिन हलके-फुल्के Paytm Money आसानी से कमा सकते हैं | इसका मतलब आपको Bank खाते की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है |

यहाँ पर Daily Income करने के बहुत से आसान तरीके हैं |

सबसे बड़ी बात,

यह काफी Famous पैसा कमाने वाला App है | यहाँ तक की RozDhan को 9-साल का एक छोटा बच्चा भी आसानी से चला सकता है

इसके खास Features

  • Maximum Task पूरा करने का कोई Limitation नहीं है |
  • इसे Join करने पर तुरंत 80 रुपये का Free Bonus मिलता है |
  • इसे Refer करने पर Referral Cash मिलते हैं |
  • इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है |

RozDhan पर Paytm Cash कमाने के तरीके

  • News पढ़कर
  • Games खेलकर
  • Friends को Refer करके
  • Task Complete करने पर

RozDhan अप्प का इस्तेमाल कैसे करें

  1. Play Store से इस मोबाइल एप्प को Download करिए
  2. सबसे पहले यहाँ Sign Up करिए
  3. दिए गए Features और Tasks को पूरा करिये
  4. जीते हुए Money को Paytm Wallet में Withdraw करिए

रोजधन ऐप ऑफर – डाउनलोड करिए, फ्री में ₹50+₹30 = ₹80 पाइए



21. CashKaro Online – अनलिमिटेड पैसा कमाने का एप्प

कैशकरो एप्लीकेशन 100% तक का Cashback देने के लिए नंबर 1 घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प है | क्योंकि इससे लाइफटाइम अर्निंग होती है |

online paise kamane ka app 2022
Downloads5 Million+
Star Ratings3.9+ Ratings
Reviews30K+
Official DeveloperCashKaro
Latest Offer₹200 Cashback (Install CashKaro Online)
Daily Income Limit20-130 Rupees

CashKaro अभी तक 150 करोड़ रुपये Cashback के रूप में Payment कर चुका है |

यह Coupon से Cashback कमाने वाला Best जगह है | कभी-कभी यहाँ 100% Cashback भी मिल जाता है | इतना ही CashKaro सबसे Highest Cash Back देने का दावा करता है |

इस Application के अंदर Amazon, Flipkart, Myntra इत्यादि के Best Deals और Offers दिखाए जाते हैं | जिसकी खरीदारी करके आप Maximum रुपये कमा सकते हैं |

यहाँ आपको Real Cash मिलता है | जिसको आप Gift Cards अथवा Bank Balance के रूप इस्तेमाल कर सकते हैं |

इस Application के खास Features

  • यहाँ आप हर Product के Price Comparison देख सकते हैं
  • 75% तक Discount वाला Coupon Code मिलता है
  • यहाँ 1500+ Shopping Sites मौजूद हैं |
  • यहाँ सबसे अधिक Cashback दिया जाता है |
  • Cashbacks को अपने Bank में Withdraw कर सकते हैं

CashKaro पर Highest Cashback जितने के A-Z तरीके

  • Partnered Sites पर Shopping करके
  • Best Deals और Offers को Explore करके
  • Refer करने पर Invitee की पूरी खरीदारी का 10% Cashback मिलता है

CashKaro का इस्तेमाल कैसे करें

  1. इसको अपने मोबाइल में Install करिए
  2. यहाँ Mobile नंबर से Join करिए
  3. Shopping करें
  4. हर दिन Cashback जीतें

Trust Score: 8/10


CashKaro Video in Hindi – Paisa Kamane Wala App Paytm Cash

22. iPoll – बिना निवेश के पैसा कमाने वाला ऐप

क्या आपने कभी जाति/निवास/राशनकार्ड का फॉर्म भरा है? अगर आपका जवाब हाँ में है तो आपके लिए पैसे कमाना और भी आसान हो चूका है। क्योंकि iPoll में हम कुछ इसी तरह का काम करके पैसे कमा सकते हैं और वह काम है सर्वे भरना। 

सर्वे भरकर पैसे कमाने की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसमें लिखने का कोई झंझट ही नहीं होता। हमसे Options के साथ कुछ सवाल पूछे जाते हैं और जो जवाब के साथ हम सहमत हैं उनपर टिक करना होता है। बस इसी काम को करने के हमें iPoll द्वारा Real Cash दिया जाता है। 

चलिये आपका दिल और खुश कर देता हूँ! इस iPoll का केवल एप ही नहीं बल्कि वेबसाइट भी उपलब्ध है। यानिकि अगर आपके फ़ोन में कम स्टोरेज है तो इसकी वेबसाइट पर Signup करके भी हम सर्वे फिल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। iPoll सर्वे भरकर पैसे कमाने वाला एक काफी पुराना और Trusted एप है जिसमें औसतन 10 मिनट का सर्वे भरके 5 डॉलर तक कमा सकते हैं।

iPoll सर्वे App की आवश्यक Details

एप्प एक उपयोगकर्ता5 मिलियन से अधिक 
रेटिंग4.5 से ज्यादा की रेटिंग्स
रजिस्टर पर फ्री पैसाफ़िलहाल तो कुछ नहीं मिलेगा
ऐप की वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
रेफरल प्रोग्राम है क्या?अभी चालू नहीं है (ज़ीरो कमाई, इससे)
इनवाईट कोडजरूरत नहीं
कैश पाने के लिए साधनAmazon, PayPal & Apple Gift Card
मिनिमम विड्रावल$25

आई पोल ऐप को अच्छा बनाने वाले Features

  • iPoll 20 वर्षों से भी ज़्यादा समय से लोगों को पैसे कमाने के मौके दे रहा है। 
  • सभी सर्वे एकदम आसान होंगे और प्रति सर्वे फिल करने की कीमत भी बढ़िया मिलेगी। 
  • PayPal और Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स के वाउचर्स के रूप में पेमेंट ले सकते हैं। 
  • अपनी Latest Data Technology के साथ iPoll आपके अकाउंट को 100% Secure रखता है।

iPoll एप्प पर कमाने के लिए Register कैसे करें?

  1. आपका सबसे पहला काम है iPoll की Website खोलना। 
  2. इसके होमपेज पर आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे जिनमें से आपको क्लिक करना है Join के विकल्प पर। 
  3. अब आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस और जेंडर जैसी जानकारी भरनी होगी। 
  4. इस सारी जानकारी को भरने के बाद Next पर क्लिक करें और OTP के साथ अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करें। 
  5. अगर प्रोफाइल वेरीफाई हो चुकी है तो अब आप सर्वे भरकर पैसे कमाने के लिए तैयार हैं।

आई पोल से प्रतिदिन कमाने के लिए क्या करना पड़ता है?

अपने अकाउंट के साथ iPoll में लॉगिन करने के बाद आपको इसमें कई सारे सर्वे देखने को मिलेंगे। इनमें से जिस भी सर्वे को आप फिल करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। अब आपका काम बचता है अच्छे से सर्वे भरना। सर्वे भरने के बाद आपके iPoll वॉलेट में पैसे Add हो जाएंगे जिन्हें कभी भी आप Redeem कर सकते हैं

23. टास्कबक्स – Paisa Kamane Wale Apps

डेली Paytm Cash और Free Recharge के लिए काफी पुराना और भरोसेमंद पैसा कमाने वाला App द्वारा हर दिन Real Cash कमाए |

ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप paytm cash
Downloads10 Million+
Star Ratings4+ Ratings
Reviews950K+
Official DeveloperTaskBucks
RequirementsAndroid 5.0+
Daily Income Limit50-150 Indian Rupees

TaskBucks में आपको हर दिन अलग-अलग प्रकार के Tasks दिए जाते हैं | जिन्हें पूरा करके आप मज़े-मज़े में महीने के 2500 से 4000 रुपये Reward Money कमा सकते हैं | जिसे आप आसानी से अपने Paytm Account में डाल सकते हैं |

सबसे खास बात,

Taskbuck को TIMES Internet ने बनाया है | यह भारत की सबसे बड़ी Digital Products की कम्पनी है | तो भरोसे के मामले आपको सोचना नहीं पड़ेगा |

इसके खास Features

  • यहाँ से आप Mobile Recharge और Bill Pay कर सकते हैं
  • आप हर दिन 10,000* रुपये तक जीत सकते हैं
  • दूसरों को Invite करके Earn कर सकते हैं

TaskBucks पर Paytm Money कमाने के Methods

  • हर सप्ताह Login Bonus मिलता है
  • Referral System
  • Games खेलकर
  • Quiz में भाग लेकर
  • प्रतिदिन Treasure Box को खोलकर
  • अपने Smartphone में Apps को Install करके

TaskBucks का इस्तेमाल कैसे करें

  1. G-Play Store से इसे Install करें
  2. अपने Mobile Number से Sign Up करें
  3. दिए गए Tasks को पूरा करके Coins जीतें
  4. Coins को Paytm Cash में बदलें

Trust Score: 7/10

क्या आप एक लड़की/महिला हैं? आपको एप्प #7 का इस्तेमाल करना चाहिए | यह घर में रहने वाली GIRLS/HOUSEWIFE के लिए सबसे बेस्ट पैसा कमाने वाला एप्प है?

24. VideoBuddy – फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप Download

आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के वीडियोज़ तो डाउनलोड करते ही रहते होंगे लेकिन अब यह काम करके भी आपको Free में Real Cash मिलेगा। यह सब संभव है VideoBuddy एप की मदद से जिसमें हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

वैसे तो पैसे कमाने के लिए इस एप में कई तरीके मौजूद हैं लेकिन यह एप खासतौर पर अपने Refer and Earn सिस्टम की वजह से जाना जाता है जिसमें लोगों को रेफर करके महीने का 5000 रुपया कमा सकते हैं। यानिकि इस एप से आपकी महीने की Pocket Money का इंतेज़ाम तो हो ही जाता है।

पॉकेट मनी के साथ इसमें Keywords सर्च करके Extra Income भी कर सकते हैं। इस एप में आपको कुछ Keywords दिए जाएंगे जिन्हें आपको इसी एप में सर्च करना है। बस इतना काम करने पर आपको पैसे मिलेंगे जोकि बेहद आसान है।

वीडियोबडी फ्री कैश एप की ज्यादा जानकारी

टोटल इंस्टॉल संख्या3 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड
एप्प की रेटिंग और रिव्यू3.9 की रेटिंग्स के साथ 145K रिव्यूज
फ्री साइनअप बोनसतुरंत 50 रूपये (सिर्फ रजिस्टर करने पर)
ऑफर/जोइनिंग/डाउनलोड लिंकयहाँ क्लिक करिए
रेफर एंड अर्न से कमाइए10 रूपये प्रति रेफर, महीने के 5000 रुपये तक
इनवाईट कोडgHLi
कमाई वाला पैसा कैसे निकलेगा?आपके पेटीएम वॉलेट में
न्यूनतम विड्रावल राशि300 रूपये 

वीडियोबडी पैसा ऐप की खास विशेषताएं

  • मनोरंजक वीडियोज़ देखकर पैसे कमा सकते हैं। 
  • मल्टी-रिज़ॉल्यूशन में इस एप द्वारा वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • इसके Refer and Earn प्रोग्राम को Join करके रोज़ाना मोटी कमाई कर सकते हैं। 
  • ब्राउज़र के तौर पर भी इस एप का उपयोग किया जा सकता है। 
  • YouTube, Facebook, Instagram और Twitter के वीडियोज़ आसानी से इस एप द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। 

वीडियोबडी मनी अर्निंग एप डाउनलोड कहाँ से और कैसे करना है?

  1. नीचे बटन वाली लिंक के साथ सबसे पहले VideoBuddy एप को डाउनलोड करलें। 
  2. अब इसे Install करके ओपन करें। 
  3. इसके बाद आपको Signup के बटन पर क्लिक करना होगा। 
  4. आप Google या Facebook के साथ साइन अप कर सकते हैं। 
  5. साइन आप करते ही आपको 50 रूपये का बोनस प्राप्त हो जाएगा। 

वीडियो बडी मोबाइल एप्प से फ्री में रियल मनी कैसे कमाए?

वीडियोबड्डी एप में आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिनमें से Refer and Earn का तरीका सबसे बढ़िया है। इसमें आपको लोगों के साथ इस एप का लिंक शेयर करना होता है और जब आपके लिंक से कोई इस एप को डाउनलोड करेगा तो इसके लिए आपको पैसे मिलेंगे।

इसके अलावा इसमें समय समय पर Free Cash कमाने के लिए Events का भी आयोजन होता रहता है जिनमें भाग लेकर आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं, बिलकुल फ्री में।

25. Dhani Online – Loan & Paisa App

पर्सनल लोन लेने के साथ अनेको प्रकार से Real Cash जितने के लिए बढ़िया पैसे कमाने का एप्प के ज़रिये दिन-रात Earning करिए |

free paisa kamane wala app hindi
Downloads50 Million+
Star Ratings3.4+ Ratings
Reviews650K+
Official Developerdhani Services Limited
RequirementsAndroid 6.0+
Daily Income20-90 Rupees

शुरुआत में Dhani एप को IndiaBulls ने केवल Loan देने के लिए बनाया था | लेकिन अब आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं | Dhani का प्रचार खुद भारतीय पूर्व कप्तान MS Dhoni करते हैं |

Dhani आपको अलग-अलग तरीकों से Real Cash जितने का मौका देता है | जिसे आप बैंक में Withdraw भी कर सकते हैं |

एक और बात, इस पैसे कमाने का एप्प से आप Instant Loan और Debit Card भी हासिल कर सकते हैं |

इसके खास Features

  • यहाँ आप Trading कर सकते हैं |
  • 0% ब्याज पर 100,000 रुपये तक का Instant Loan ले सकते हैं |
  • Dhani Wallet भी मिलता है
  • यहाँ से आप Rupay Debit Card भी ले सकते हैं
  • हर तरह के Phone Recharge और Bill Payment कर सकते हैं
  • Health Insurance कराने की सुविधा मौजूद है |
  • यह एक भरोसेमंद Paise कमाने वाला App है
  • तत्काल Online Doctors से परामर्श ले सकते हैं |

Dhani ऐप्स पर Cash जितने के तरीके

  • Dhani Games खेलकर
  • Dhani Dost बनाकर
  • Stocks में Invest करके

Dhani का इस्तेमाल कैसे करें

  1. प्ले स्टोर से यह पैसा वाला एप डाउनलोड करिए
  2. इसपर एक नया खाता बनाएं
  3. अपने Bank से Linked Mobile Number को Verify करें
  4. Dhani का इस्तेमाल करें और Money जीतें

Trust Score: 6/10

कृपया ध्यान दें: STOCK Market में निवेश करना जोखिमों के अधीन है | इसलिए बिना समझ के और 18 साल से कम उम्र के लोग इसमें Invest न करें |

26. Pocket Money App – टास्क से पैसा कमाने वाला एप

हर दिन के अपने छोटे मोटे Pocket Expenses निकालने के लिए बेहतरीन Paisa कमाने वाला Earning App इंस्टाल करके रोज अर्न करिए |

pocket money kamane wala app
Downloads10 Million+
Star Ratings4.1+ Ratings
Reviews310K+
Official DeveloperAdways VC India Pvt. Ltd.
RequirementsAndroid 5.0+
Daily Income Limit50-160 Rupees

क्या बात है, जैसा नाम वैसा काम |

POCKET Money से आपका Daily का Pocket खर्च आसानी से निकल जाएगा | इसके OWNERS का दावा है की आप प्रतिमाह 7000 रुपये तक Earn कर सकते हैं |

Pocket Money आपको Real Cash न देकर Cashback और Wallet Cash देता है | जिससे आप Mobile Recharge कर पायेंगे अथवा Paytm में Transfer कर सकते हैं |

इसमें मिलने वाले आसान TASKS की वजह से मै इसे एक विश्वसनीय Paisa Kamane Ka App मानता हूँ |

इसके खास Features

  • Wallet का प्रयोग कर Mobile Recharge करा सकते हैं |
  • असीमित Paytm Cash पा सकते हैं
  • इसके अन्दर Amazon पर Shopping करके Cashback कमा सकते हैं
  • यहाँ सैकड़ो आसान Tasks मौजूद हैं

Pocket Money पर Wallet Cash जितने के तरीके

  • Refer करके Daily 160 Rupees तक जीत सकते हैं
  • Survey को Fill करके
  • दिखाए गए Apps Download कर सकते हैं
  • Game खेलकर
  • छोटे-मोटे Tasks को पूरा करके
  • Daily Bonus पाकर

Pocket Money का इस्तेमाल कैसे करें

  1. Pocket Money को अपने Phone में डालें
  2. Mobile Number डालकर इसे Verify करें
  3. नियमित रूप से इसका Use करें और Paytm Money कमायें

Referral Earning – Up to INR 10 Per Invite (Code: Ot6Zsk)

27. True Balance – Online Money Earning App

हर दिन अधिकतम Free Cashback कमाने वाला App 2023

पैसा कमाने वाला एप्प Online
Downloads10 Million+
Star Ratings3.5+ Ratings
Reviews550K+
Official DeveloperBalance Hero
RequirementsAndroid 5.0+
Daily Income Limit20-60 Indian Rupees

TRUE Balance एक ऐसा पैसा कमाने वाला App है जहाँ आप Cashback जितने के साथ 5,000 से 50,000 तक Personal Loan ले सकते हैं |

इसके अलावा आप यहाँ से Online Shopping, Mobile Recharge और Train Ticket Booking के साथ Insurance भी करा सकते हैं |

इन कामों के बदले में आपको Cashback दिए जाते हैं | आप इससे प्रतिमाह अधिकतम 5,000 रुपये तक कमा सकते हैं | जीते हुए रुपयों का इस्तेमाल आप Recharge और Paytm Transfer कर सकते हैं |

इसके खास Features

  • यहाँ से आप Paperless Loan पास करवा सकते हैं
  • हर प्रकार के Insurance करा सकते हैं
  • Ticket Booking और PNR Check कर सकते हैं
  • Mobile Recharge और Bill Pay करके ढेर सारे Cashback ले सकते हैं
  • Product को Resell करके Profit कमा सकते हैं

True Balance पर Cashback Earn करने के Methods

  • दूसरों को Referral Link भेजकर
  • Prepaid एवं Postpaid Recharge करके
  • Ecommerce Shopping करके
  • Reseller बनकर

True Balance का इस्तेमाल कैसे करें

  1. इस ऐप को अपने Smartphone में डाउनलोड करें
  2. अपने Mobile Number को Verify करें
  3. दिए गए सुविधा का Use करें
  4. Daily Cashback कमायें

Trust Score: 6/10

आपका अगला कदम: अधिकतम रुपये कमाने के लिए Full KYC करा लें | ऐसा करने से आपको 2-गुना ज्यादा Amount मिलने लगेगा |

28. Google Task Mate – डेली पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड

बेहद आसान Tasks पूरा करके घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2023 में इनस्टॉल करिए

daily paisa kamao app 2022
Downloads500K+
Official DeveloperGoogle LLC
Daily Income Limit2-5 Dollars
Payment MethodDirect Bank Transfer

अभी एक बात बोलूँगा, और आपको मज़ा आ जायेगा |

आज से आप खेत-खलिहान, पार्क और इधर-उधर घूम कर पैसे नहीं बल्कि Dollar कमाने वाले हैं | यह चमत्कार Task Mate में होने वाला है |

सबसे ज़रूरी बात, यह बेहद खास Paisa Wala App है | क्योंकि टास्कमेट को खुद Google ने बनाया है |

रियल पैसे कमाने वाला ऐप Earning

यह एक Dollar कमाने वाला 100% Trusted App है | जिसमे आप अलग-अलग प्रकार के आसान Tasks को चुटकी में Complete करके अपने अच्छा-खासा Amount इकट्ठा कर सकते हैं |

इस कारण आप इसे सबसे अच्छा मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प कह सकते हैं |

एक जरूरी सुचना: Google Task Mate फ़िलहाल Beta Stage में हैं | अभी इसका इस्तेमाल केवल Invited लोग कर सकते हैं |

लेकिन घबराइये नहीं, बहुत जल्द Google इसे सबके लिए Available कर देगा |

इस पैसा वाले App के खास Features

  • इसका Use कोई भी कर सकता है
  • कामये हुए Dollar को Bank में आसानी से Transfer कर सकते हैं
  • 10$ पूरा होने पर आप Cash Out कर सकते हैं

Task Mate पर रोजाना Dollar कमाने के तरीके

  • Sitting Tasks – घर में बैठकर कर सकते हैं जैसे की Surveys और Translation इत्यादि |
  • Filed Task – बाहर जाकर जैसे की किसी Shops अथवा खास जगह की Photos खींचकर |

Google Task Mate का इस्तेमाल कैसे करें

  1. इस Play Store से Install करें
  2. अपने Google Account से इसे Connect करिए
  3. Assign किये गए Sitting अथवा Field Tasks को पूरा करिए
  4. Earn किये Dollar को Cash Out करिए |

Trust Score: 7/10

यह भी मशहूर ऐप है: GOOGLE का Opinion Reward एक तरह से Surveys भरकर पैसे कमाने का एप्प है | लेकिन इसमें कमाए हुए Money को केवल G-Play Store पर इस्तेमाल कर सकते हैं |


Task Make Video Guide

29. ड्रीम11 फैंटसी – 1 Crore Cash Jitne Wala App

FANTASY Sports खेलकर रुपये जितने के लिए सबसे लोकप्रिय Paise Kamane Ka App

सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड
Downloads100 Million+
Star Ratings4.4+ Ratings
Reviews90 Thousand+
Official DeveloperDream Sports
RequirementsAndroid 5.0+
Age Criteria17+ years old
Income LimitBased on Luck

DREAM11 एक काफी पुरानी Fantasy Sports Platform है | जिसे 2008 में Harsh Jain और Bhavit Sheth के द्वारा Launch किया गया था | आज यह एक लोकप्रिय Platform बन चुका है |

चौंका देने वाली बात, काफी लोगों इसके Mega Contest में भाग लेकर केवल एक दिन में 10 लाख रुपये से अधिक जीत चुके हैं |

Dream11 पर कोई भी व्यक्ति Entry Fees देकर Contest और Cricket, Football जैसे Sports Games में भाग ले सकता | अपने अनुभव और Luck के दम पर एक दिन में लखपति बन सकते हैं |

Sports Games में भाग लेने का शुल्क 30 से 60 रुपये तक हो सकती है |

इसपर ध्यान दें: मैं और मेरी Team का कोई भी सदस्य इस तरह के Fantasy Games खेलकर Money जितने की सलाह नहीं देते हैं | यह लोक-लुभावने जैसी चीज़ है, इसकी लत लग सकती है |

इसके खास Features

  • कोई भी व्यक्ति Contest में भाग एवं अपनी Team बना सकता है
  • यहाँ Money कमाने की कोई Limit नहीं है
  • Dream11 पर हर तरह के Fantasy Games उपलब्ध हैं
  • यह Money Earn करने वाले सबसे Popular Applications में से एक है
  • यहाँ Add किया गया Money बिलकुल Safe होता है

Dream11 App से ऑनलाइन Money कैसे कमाए

  • दूसरों को Invite करके
  • मज़ेदार Sports Games खेलकर Prize जीत सकते हैं
  • Contest में भाग लेकर

Dream11 का Use करने का तरीका

  1. Dream11 को इसके Official Website से डाउनलोड करें
  2. अपने Mobile अथवा Email से यहाँ एक Account बना लें
  3. Team बनायें और Contest में भाग लेकर Prize जीतें
  4. Money को सीधे अपने Bank में भेजकर Withdraw करें

Trust Score: 8/10

यह भी जाना-माना एप है: आप My11Circle पर भी इस तरह के खेल और प्रतियोगिता में भाग लेकर Earn कर सकते हैं | यह भी एक Famous और Trusted Platform माना जाता है |


Dream11 Tutorial in Hindi


30. मोड अर्न (Mod Earn App) – रियल पैसा कमाने वाला एप्स

मजेदार Tasks पूरा करके घर रहकर मुफ्त में Dollar कमाने वाला App

paisa kamane ka apps download
Downloads10 million+
Star Ratings4.5+ Ratings
Reviews900K+
Official DeveloperCurrent Media LLC
RequirementsAndroid 5.0+
Daily Income Limit1-4 Dollars

क्या आपने किसी को गाना सुनकर Dollar कमाते हुए देखा है?

अब देखियेगा | क्योंकि Current Rewards से आप Music सुनकर और Game खेलकर हर साल 600 Dollars कमा सकते हैं | ऐसा खुद इसके Developers बोल रहे हैं |

कमाए हुए Dollars से आप Gift Cards लेकर Offline और Online ख़रीदारी कर सकते हैं | या फिर PayPal के ज़रिये अपने Bank में भेज सकते हैं |

इसके खास Features

  • इसमें जितना मर्ज़ी उतना Music सुन सकते हैं
  • इसे आप Share करके भी Money Earn कर सकते हैं
  • लोकप्रिय Games Play कर सकते हैं
  • 1 लाख से ज्यादा Radio Stations सुन सकते हैं
  • Online Shops के लिए Discount, Offers और Deals की जानकारी मिलेगी

Current Rewards पर Online पैसे कैसे कमाए

  • गाना सुनकर
  • Referral Link भेजकर
  • Games Play करके
  • Lock और Charge Screen पर Wallpapers लगाकर
  • Giveaway में Participate करके

Current Rewards का Use करने का तरीका

  1. इस मोबाइल एप को Play Store से डाउनलोड और Install करिए
  2. Mobile और Email के प्रयोग से इसपर एक खाता खोलें
  3. मस्ती से Music सुनिए और हर रोज Dollar कमाते रहिये

Trust Score: 7/10

31. बिग टाइम कैश – Paisa Kamane Wala App Online

इस पैसा कमाने वाली एप्प से हजारों लोग 1000 Dollars से ज्यादा कमा चुके हैं |

मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प 2022
Downloads10 Million+
Star Ratings4.2+ Ratings
Reviews380K+
Official DeveloperWINR Games Inc
RequirementsAndroid 5.0+
Income LimitBased on Luck

मेरे इस List में यह दूसरा बेहतरीन Dollar कमाने वाला App है | इसे WINR Games Inc ने बनाया है | यहाँ 10 से अधिक Countries के लोग रोमांचक Games खेलकर हजारों Dollars कमा रहे हैं |

Games के अलावा FREE Lucky Draw में भाग ले सकते हैं | जीते हुए Dollars को PayPal के माध्यम से अपने Bank में डाल सकते हैं |

एक और बात, इस पैसा कमाने वाली एप में आप Earn किये Rewards को Donate भी कर सकते हैं |

इसके खास Features

  • इसपर समय-समय पर Prize Draw चलाये जाते हैं
  • Dollars को PayPal Money के रूप में Cash Out ले सकते हैं
  • काफी अच्छे-अच्छे Games मौजूद हैं
  • यह हर गेम को Play करने के बदले Money Pay करता है
  • यह Android और iOS दोनों के लिए मौजूद है

WINR Games पर Dollars जितने के तरीके

  • Lucky Prize Draw में भाग लेकर
  • Games को Play करके

WINR Games का इस्तेमाल कैसे करें

  1. यह पैसा वाली एप को गूगल Play Store से डाउनलोड करिए
  2. इसपर एक खाता बना ले
  3. मनपसंद के Games को खेलकर Points Earn करिए
  4. Contest और Prize Draw में भाग लेकर PayPal Cash जीतिए

Trust Score: 7/10

32. Qureka Lite – ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप

जानिये FREE Quiz खेलकर मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाए

paisa wala app real paytm cash
Downloads10 Million+
Star Ratings3.9+ Ratings
Reviews290K+
Official DeveloperCoolBoots Media
RequirementsAndroid 4.1+
Daily Income10-30 Rupees

कितना मज़ा आएगा,

जब एक 4-साल का बच्चा भी Quiz खेलकर एवं Learning करके पैसे Win करेगा |

यह मज़ा Qureka आपको देने वाला है | यह खासकर एक Learning App की तरह है, जो आपको Math और GK से संबधित Quiz Play करवा कर Pocket Money देता है |

यहाँ प्रतिदिन हर मैदान के General Knowledge से संबंधित Hourly Quiz कराये जाते हैं | इन Learning Quizzes में भाग लेकर आप Paytm Cash कमा सकते हैं |

इसके खास Features

  • यहाँ हर तरह के Subjects पर GK मौजूद है
  • इसका इस्तेमाल एक 5-साल का बच्चा भी कर सकता है
  • यहाँ Exam Preparation के लिए Quiz भी कराया जाता है
  • हर दिन 15 से ज्यादा Quiz Show का इनेतेजाम है
  • जीते हुए Points को Paytm Wallet में भेज सकते हैं |
  • Extra Money के लिए Qureka बढ़िया Paise Kamane Wali App है

Qureka पर Free Paytm Cash जितने के तरीके

  • Hourly Quiz में भाग लेकर
  • Referral Link और Code भेजकर
  • Cricket Game खेलकर

Qureka Lite का इस्तेमाल कैसे करें

  1. इसको अपने Smartphone में डालें
  2. अपने Registered Paytm Number से इसपर एक Account बनायें
  3. हर दिन Quizzes और Games में भाग लेकर Paytm Cash जीतिए

Trust Score: 6/10

33. अर्न करो कैश एप (EarnKaro) – Best Paisa Earning App

दूसरे लोगों को Best Deals बताकर घर बैठकर Real Money कमाने वाला App

पैसे कमाने के app download
Downloads1 Million+
Star Ratings3.5+ Ratings
Reviews10K+
Official DeveloperCashKaro
RequirementsAndroid 5.0+
Daily Income50-120 Indian Rupees

EarnKaro को खासकर Students, Housewives और Resellers के लिए बनाया गया है | इसे भी CashKaro की टीम ने बनाया है |

इसका Model बिलकुल Affiliate Marketing की तरह है | यहाँ आपको Shopping Deals और Offers को दूसरों के साथ Share करना है |

EarnKaro आपको प्रत्येक Product के लिए एक Unique Link देता है | इस Link को आप कहीं भी Share कर सकते हैं | जब कोई आपके Link से खरीदता है, तब आपको Commission के रूप में 10% तक Profit दिए जाते हैं |

इससे आप हर महीने 20,000 रुपये तक Earn कर सकते हैं | यह 100% Real Money होता है | इसको आप Bank खाते में Withdraw कर सकते हैं |

इसके खास Features

  • यहाँ 100+ लोकप्रिय Online Shopping Websites मौजूद हैं
  • EarnKaro बिना Investment के Paisa Kamane Wala App है
  • आप हर Sale को Track कर सकते हैं
  • यहाँ Men और Women के लिए हर प्रकार के Products Available हैं
  • एक ही Click में आप Deals को WhatsApp और Telegram को Share कर सकते हैं
  • यहाँ Custom Referral Link बनाने की सुविधा है |

EarnKaro पर Affiliate Commision कैसे कमाए

  • Products के Affiliate Link को Social Media पर Share करके
  • Custom Profit Link बनाकर

EarnKaro का इस्तेमाल कैसे करें

  1. G-Play से यह FREE मोबाइल ऐप Download करिए
  2. अपने Mobile Number का प्रयोग कर EarnKaro पर एक New खाता बनाइये
  3. मनपसंद Products को चुनकर Social Media, Groups अथवा Friends के साथ Share करिए
  4. Confirmed Profit को सीधे अपने Bank में डालें

Trust Score: 8/10

34. कैशबॉस (Cashboss) – फ्री में पैसा जीतने वाला एप्प

आसान Task को Complete करके Online Paisa Kamane Wala App 2023

paisa kamane ka app paytm cash
Downloads1 Million+
Star Ratings4+ Ratings
Reviews50K+
Official DeveloperCouponDunia
RequirementsAndroid 4.1+
Daily Income Limit50-150 Indian Rupees

Cashboss को Times Internet की एक प्रोडक्ट CouponDunia की Team ने बनाया है | यह एक बिलकुल ही साधारण Paise कमाने वाला Mobile Application है |

भरोसे वाली बात,

Cashboss को Use करने वाले लोग इसके Launch से लेकर अभी तक 17.5 करोड़ रुपये (2 Million Dollars) से अधिक Earn कर चुके हैं |

आप भी यहाँ से Simple Tasks पूरा करके Little Amount कमा सकते हैं | जिन्हें आप अपने Paytm Wallet में आसानी से Transfer कर सकते हैं |

इसके खास Features

  • सभी Networks के Mobile Recharge करने की सुविधा है
  • Tasks बहुत ही Simple दिए जाते हैं
  • आसानी से Paytm Withdrawal ले सकते हैं
  • यह Paisa Earning App हर रोज Paytm Cash देता हैं

Cashboss मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाए

  • Referral Program से Sign Up Bonus कमा सकते हैं
  • Android Applications को अपने Mobile में install करके
  • Daily Spin सुविधा का Use करके

Cashboss का इस्तेमाल कैसे करें

  1. इस एप को अपने Android Phone में डाउनलोड करें
  2. उस Number से नया खाता बनाइये, जिसको आपने Paytm से जोड़ रखा है
  3. दिए गए Tasks और Features का इस्तेमाल करके Daily Cash कमायें

Trust Score: 7/10



35. Upstox – Online Paise Kamane Wala App

अपने मोबाइल में इन्वेस्टमेंट, ट्रेडिंग और रेफ़र करके डबल पैसे कमाने वाला वाला ऐप डाउनलोड करिए | क्योंकि अप्सटोक्स भारत का सबसे ज्यादा पैसा देने वाला एप्प माना जाता है |

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

यदि आपकी उम्र 20 साल के आस-पास है तो Upstox आपके लिए सबसे Best पैसे कमाने का एप्प है |

क्योंकि Upstox में आप Investment और Trading करके अपने Money को 4-गुना से ज्यादा बढ़ा सकते हैं | यह India का सबसे लोकप्रिय Trading App है | मै खुद Upstox को Use करता हूँ |

असली कमाई वाली बात इधर है, Upstox का Referral & Earn प्रोग्राम सबसे Best है | क्योंकि Upstox एक Refer का 400 से 800 रुपये तक देता है | फ़िलहाल India में इससे ज्यादा Referral Commission देने वाला कोई App नहीं है |

Upstox को कहाँ/कैसे Refer करेंगे?

इसपर खाता बनाने के बाद Upstox आपको एक Referral लिंक देगा | इसे आप दोस्त/रिश्तेदार के साथ WhatsApp, Facebook और Telegram Channel पर शेयर करिए | जब लोग आपके Link से Upstox Account बनायेंगे तो आपको ₹400-800 तक मिलेगा |

मेरी 20-दिन की Earning Report देखिए;

पैसा कमाने वाला एप्प डाउनलोड

इसके साथ-साथ मात्र एक Click में आप अपने Referral कमाई को Direct अपने Bank खाते में Transfer कर सकते है |

एक ज़रूरी बात, UPSTOX पर Demat A/C खोलने के लिए आपके पास ये Documents होने चाहिए;

  • आधार संख्या (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • बैंक खाता (Bank Account)

टेंसन मत लीजिये: ज़रूरी नहीं है कि Document आपके नाम से हो | आप अपने Family के किसी भी सदस्य का Documents इस्तेमाल कर सकते हैं |

आपको देर नहीं करना चाहिए: आज ही Upstox पर एक नया Account बनाइये। दुसरे लोगों को रेफर करके ₹400/Referral तक कमाइए।

ध्यान दीजिए, दुसरे जगह Demat Account खुलवाने का फीस 500 रुपये है | फ़िलहाल Upstox पर बिलकुल फ्री में Demat Account खुल रहा है | मदद के लिए हमारे [Telegram Group] में मैसेज करिए |

अप्सटॉक्स कमाने वाला ऐप की विवरण

डाउनलोड संख्या10 Million+
स्टार रेटिंग4.4+ Ratings
ऐप की रिव्यु373K+
डेवलपर कौन हैRKSV Securities Pvt. Ltd
साइन अप बोनस₹1000 Brokerage Credit (Limited Offer Link)
औसतन डेली अर्निंग700-2200 Rupees

Upstox पर नया Demat Account खोलने का तरीका

  • सबसे पहले Upstox को इस Offer लिंक से Open करिए
  • अपना Mobile Number डालकर OTP Verify करिए
  • PAN नंबर और Date Of Birth डालिए
  • अपना Personal Details भरें | उसके बाद Trading Option का चयन करें
  • Bank Account Details भरिये
  • अब Income Proof (ज़रूरी नहीं है) और Signature को Upload करिए
  • बस हो गया, अब Upstox वाले आपके Account को Verify करेंगे | इसमें 24-48 घंटे लग सकते हैं |

इस Paisa Earning App की खास बातें

  • यह India का सबसे Popular पैसा कमाने का App है
  • इसे TATA कंपनी के मालिक Ratan Tata सपोर्ट करते हैं
  • इसपर आप घर बैठे बिलकुल Free में Demat Account खोल सकते हैं
  • इसको रेफ़र करने पर 200-600 रुपये तक मिलता है
  • आप Upstox को Free में डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसपर आप डायरेक्ट Gold, IPO और Mutual Funds खरीद सकते हैं
  • यह Android और iOS Phone दोनों के लिए उपलब्ध है

Upstox App से घर बैठे Monthly कमाई कैसे करे

  • इसपर Long/Short Term के लिए Trading करके
  • इस अप्प को Refer करने पर
  • लेटेस्ट IPO खरीदकर
  • Gold और Mutual Funds में Invest करके

Refer & Earn Offer – RS. 200-600/Referral Free (ATM/Bank Withdrawal)



36. वनकोड अर्निंग एप (OneCode) – Real Cash Kamane Wala Apps

पैसे कमाने वाले अप्प्स

वनकोड फाइनेंसियल प्रोडक्ट को प्रमोट करके रियल पैसा कमाने के लिए एक बेस्ट मोबाइल ऐप है। इसमें आपको लगभग सभी बैंकिंग, फाइनेंस, लोन और डीमैट अकाउंट से संबंधित एप्लीकेशन और सर्विस देखने को मिल जाएंगे। यदि आप इन अप्प्स और सर्विस को वनकोड एप्प के जरिए रेफर करते हैं तो आपको इसका रेफरल कमीशन मिलता है जोकि ₹200 से लेकर ₹1500 के बीच होता है।

इसका मतलब आपको इनकम करने के प्रत्येक वेबसाइट/एप पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आपका वनकोड का केवल एक ही अकाउंट काफी है। आप वनकोड कैश अर्निंग ऐप के माध्यम से सभी डीमेट, क्रिप्टो, क्रेडिट कार्ड, लोन इत्यादि कंपनी की सेवाओं को रेफर करके रियल मनी कमा सकते हैं।

वनकोड में आपने कितने लोगों को रेफर किया है और कितने लोगों ने आपके रेफरल लिंक से अकाउंट ओपन किया है इसकी सारी जानकारी देख सकते हैं। इसकी पेमेंट के बारे में बताया जाए तो इसमें आपको एक बार KYC करवानी पड़ती है जो कि आप खुद से कर सकते हैं वह भी 1 मिनट में। इसके बाद आप डायरेक्ट अपने पेटीएम वॉलेट में पैसा विथड्रा कर सकते हैं।

वनकोड की ऑफर और विवरण

डाउनलोड संख्या10 लाख+
ऐप की रिव्यु और रेटिंग3.9+ स्टार रेटिंग्स (10K+ Reviews)
साइन अप ऑफर60% तक एक्स्ट्रा कमाई (पहले 20 रेफ़र पर)
डाउनलोड लिंकऑफर हासिल करिए »
रेफरल प्रोग्राम अर्निंगरेफ़रल की कमाई से 10% कमीशन (जिंदगीभर मिलेगा)
पेमेंट विकल्पपेटीएम वॉलेट ट्रान्सफर
अधिकतम डेली कमाई500-1700 रुपए (रेफरल पर आधारित)

वन कोड एप की खास विशेषताएं

  • इसमें आपको लगभग सभी फाइनेंसर प्रोडक्ट अथवा ऐप को रेफर करने का ऑप्शन मिल जाता है
  • यह सबसे ट्रस्टेड पैसा कमाने के एप्स में से एक है।
  • पेमेंट निकालने और प्राप्त करने में ज्यादा से ज्यादा 1 मिनट का समय लगता है
  • इसमें आपको एक यूनिक रेफर कोड भी मिलता है जिसे आप किसी को भी शेयर कर सकते हैं
  • इस मोबाइल ऐप को कैसे और किसे रेफर करना है इसकी ट्रेनिंग वीडियो भी इसमें मिल जाएगी
  • बहुत से लोग वनकोड के जरिए महीने के 15 से 25 हजार रुपए आसानी से कमा रहे हैं

वनकोड लाइव कस्टमर – सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक (सोमवार से शनिवार)


वन कोड मोबाइल एप्प – 100% रियल पैसे कमाने वाला ऐप 2023

37. बाज़ी नाउ एप – पॉकेट मनी कमाने वाली एप्लीकेशन

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हमेशा पढ़ना और नई जानकारी प्राप्त करना पसंद होता है। ऐसे लोगों को पढ़ाकू बच्चे भी कहा जाता जाता है। अगर आप भी पढ़ाकू बच्चे हैं तो खुश हो जाईये! क्योंकि BaaziNow एप में अपने ज्ञान का इस्तेमाल करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।

BaaziNow में तरह तरह के Quiz होते हैं जिनमें Maths, GK और English आदि के आसान से सवाल होते पूछे जाते हैं। जवाब देने के लिए आपको 10 सेकंड का समय दिया जाता है और समय ख़तम होने से पहले आपको सही जवाब देना होता है। इसके बाद Rankings के आधार पर आपको ईनाम दिया जाता है।

हर रोज़ इसमें 4:30 बजे Bingo Quiz का आयोजन होता है जिसमें भाग लेकर जीतने पर आकर्षक ईनाम मिलते हैं। सबसे बढ़िया बात यह है कि इस पैसा कमाने वाली एप में आपको 100% Real Money मिलेगा जो आसानी से आप Paytm में Withdraw कर पाएंगे।

बाज़ीनाउ पैसा कमाने का एप की अधिक जानकारी

टोटल इनस्टॉल नंबर्स10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड 
एप्प की रेटिंग और रिव्यू3.3+ की रेटिंग्स | 1.1 लाख+ Reviews
साइन अप बोनस1 लाइफलाइन (गेम में वापसी के लिए)
डाउनलोड लिंकGoogle Play Store »
इनवाईट एंड अर्न प्रोग्रामप्रति रेफर 1 लाइफलाइन मिलेगा
रेफरल कोडजरुरत नहीं पड़ेगा
कैश विड्राल विकल्पपेटीएम वॉलेट में  डिपाजिट होगा
मिनिमम विड्रावल अमाउंटकेवल 2 रूपये 

बाजीनाउ मनी अर्निंग एप्प की प्रमुख विशेषताएं

  • मैथ्स, साइंस और हिस्ट्री जैसे बहुत सारे विषयों के Quiz खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
  • पेटीएम और मोबिक्विक द्वारा तुरंत अपने खाते में पैसा पाएं।
  • हर रोज़ आपको चीट कोड भी मिलेंगे जिससे Quiz खेलने में आपको आसानी होगी।
  • पैसे कमाते कमाते आपके ज्ञान में भी बढ़ोतरी होती है।
  • इसके Bingo Quiz में भाग लेकर 50 हज़ार रूपये तक की कमाई कर सकते हैं।

बाजी नाउ पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड कैसे करें?

  1. टेबल में दिए लिंक के माध्यम से आप प्लेस्टोर पर Redirect हो जाएंगे।
  2. आपके सामने एक New Page ओपन होगा जिसमें BaaziNow की जानकारी दी हुई होगी।
  3. यहां पर आपको Install के बटन पर क्लिक करना है।
  4. Install करने के बाद इसमें अपने मोबाईल नंबर के साथ रजिस्टर करलें।
  5. रजिस्ट्रेशन पूरी होने पर आपको 1 Free Life मिल जाएगी।
  6. इसके साथ अगर आप Quiz में 1 गलत जवाब भी दे देते हैं तो आपको कोई नुक्सान नहीं होगा।

बाजीनाउ ऐप से रियल पैसा कैसे कमाए?

सबसे पहले इस एप को ओपन करके Quiz का चयन करलें जिसमें आप भाग लेना चाहते हैं। Quiz Start होते ही आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनके आपको सही सही जवाब देने होंगे। इसके बाद Rankings के आधार पर आपको ईनाम दे दिया जाएगा।

38. Rummy Circle – Real Paisa Kamane Wala App

रियल पैसे कमाने वाला ऐप

रमी सर्कल मोबाईल ऐप अनलाइन रमी खेलकर हर दिन रियल मनी अर्न करने के लिए सबसे बेस्ट मशहूर और भरोसेमंद पैसा कमाने वाला एप्प है। इसे अरनिंग ऐप मे आप डेली न्यूनतम 500 रुपए कि कमाई कर सकते हैं। यहाँ तक कि इसपर अकाउंट बनाने पर भी फ्री मे 100-250 रुपया मिलता है।

आज सबके पास स्मार्टफोन है। तो फिर अब गलियों, चौबारों पर ऑफलाइन कार्ड/रमी खेलने का कोई फायदा नहीं रहा। इसलिए आपको आज ही Rummy Circle App पर अकाउंट बनाना चाहिए। इसका फायदा यह है कि आप दिनभर मे कम-से-कम 600 रुपए तो कमा ही लेंगे अगर आपको रमी खेलने का थोड़ा-बहुत भी अनुभव है।

आपको बात दूँ कि, रमी सर्कल कोई ऐसा-वैसा ऐप नहीं है जो आपके साथ फ्रॉड करे या आपके पैसे को नहीं निकालने दे। आप जब चाहे अपने पैसों को विथ्ड्रॉ कर सकते हैं। फिलहाल इसपर रोज 1.5 मिलियन से ज्यादा इंडिया के लोग अनलाइन रमी खेलते और रियल पैसे जीतते हैं।

ऐप कि डिटेल्स और रियल साइन अप कैश;

रेटिंग और रिव्यू4.4+ स्टार रेटिंग्स (12 Lakh Reviews)
साइन अप कैश ऑफर₹100 कैश तुरंत + ₹1500 एक्स्ट्रा (बोनस पैसा)
डाउनलोड लिंकयहाँ टच करिए »
रेफर और अर्न प्रोग्राम₹500/इन्वाइट + 3-5% कमिशन (100% Real Money)
रेफरल कोडBEIN4152
मिनमम पेआउट राशिमात्र 100 रुपए
पेमेंट लेने का तरीकाUPI और Bank Account Transfer

रमी सर्कल एप्प पर अकाउंट कैसे बनाए?

  1. इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाइए और इसे डाउनलोड करिए। डायरेक्ट इंस्टाल करें »
  2. इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करिए
  3. अब रजिस्टर पर क्लिक करिए और अपना मोबाईल नंबर डालिए
  4. रजिस्टर बटन पर टच करने के बाद आपको OTP मिलेगा, इसे वेरफाई करिए 
  5. आपका अकाउंट बन चुका है, अब आप पैसा कमाने के लिए तैयार है।

रमी सर्कल लाइव कैश – रजिस्टर करिए ₹100 तुरंत और ₹1500 बोनस पाइए


रमी सर्कल विडियो – पैसे कमाने वाला एप्प ऑनलाइन

39. HandCash – फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप

Students के लिए हल्का फुल्का Paytm Cash कमाने के लिए सबसे बढ़िया एप HandCash है जिसमें हमें हर दिन अलग अलग Tasks दिये जाते हैं। इन Tasks को Complete करके हम मज़े ही मज़े में महीने का 2500-4000 कमा सकते हैं जिन्हें आसानी से आप Paytm में Transfer कर सकते हैं। 

Game Master’s द्वारा निर्मित इस एप का इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं क्योंकि इस एप को चलाना भी आसान है और पैसे कमाना भी। बात यहीं नहीं ख़तम हो जाती, जब आप इस एप को हर रोज़ ओपन करेंगे तो आपको Free Coins मिलेंगे जिन्हें आप Real Cash में कन्वर्ट कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता Pocket Money Earn करने के लिए इससे बेहतर एप कोई होगा।

हैंडकैश पैसे कमाने का ऐप की ज्यादा जानकारी

कुल एप्प यूजर की संख्या1 लाख से भी अधिक
एप्प की रेटिंग4.8 की रेटिंग्स
साइनअप पर फ्री पैसाफ्री में 10 रूपये का बोनस
ऐप में जोइनिंग के लिए लिंकगूगल प्ले स्टोर से पाएं
रेफरल प्रोग्राम5 रूपये प्रति रेफर
इनवाईट कोडजरूरत नहीं
कैश विड्राल के जरियापेटीएम वॉलेट में
विड्रावल अमाउंट (न्यूनतम)30 रूपये (Not Confirmed)

HandCash पैसा वाला एप के प्रमुख Fatures

  • रोज़ाना सिंपल से टास्क पुरे करके पैसे कमा सकते हैं। 
  • बिना कुछ करे Daily Rewards भी मिलेंगे। 
  • Paytm, PayPal और UPI द्वारा Payment प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अपने जानने वालों को Invite करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

हैंड-कैश पैसा कमाने का ऐप डाउनलोड कैसे करें?

  1. आपका सबसे पहला काम है टेबल में दिये लिंक पर क्लिक करना। 
  2. इससे आप प्लेस्टोर पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। 
  3. अब आपको Install के बटन पर क्लिक करना है। 
  4. क्लिक करते ही यह एप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा। 
  5. Install पूरा होने के बाद इसमें आप Simple Tasks कंप्लीट करके पैसे कमा सकेंगे। 

HandCash मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपने HandCash पर नया अकाउंट बना लिया है तो होमस्क्रीन पर आप देखेंगे बहुत सारे सिंपल से टास्क उपलब्ध हैं। आप जिस भी टास्क को पूरा करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें और टास्क में लग जाएं। टास्क कंप्लीट हो जाने के बाद आपको तय पैसे मिल जाएंगे जो आपके HandCash वॉलेट में जमा होंगे।

40. MPL Pro – Real Paisa Earning Apps

नए-नए लाइव स्पोर्ट Games खेलकर रियल मनी कमाने के लिए सबसे बढ़िया Paisa Kamane Wala App डाउनलोड करिए और करोड़ों रुपया के इनाम हासिल करिए |

paytm money kamane wala app download
Downloads50 Million+
Star Ratings3.5+ Ratings
Reviews25K+
Official DeveloperGalactus Funware Technology Private Limited
RequirementsAndroid 5.1+
Age Criteria17+
Income LimitBased on Luck

MPL (Mobile Premier League) भारत का सबसे बड़ा Gaming Platform है | यहाँ से आप हजार दो हज़ार नहीं बल्कि लाखों रुपये हर दिन जीत सकते हैं |

अनुभव के अनुसार, Money जितने के मामले में MPL सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप है |

यहाँ आपको अलग-अलग प्रकार के 60+ Games मिलेंगे | अपने मन-पसंद Game को खेलकर आप सालों भर पैसे जीत सकते है |

लेकिन एक ज़रूरी बात, GAMES में भाग लेन के लिए Entry Fees के रूप में आपको कुछ पैसे Pay करने पड़ेंगे | कुछ Games को मुफ्त में Join कर सकते हैं |

इसे जानना ज़रूरी है,

MPL का विज्ञापन खुद Virat Kohli करते हैं | ऐसे में आप MPL पर पूरा विश्वास कर सकते हैं |

यहाँ तक की जीते हुए Real Cash को आप Paytm Wallet, Amazon Pay अथवा UPI/Bank Account में मंगवा सकते हैं |

डिस्क्लेमर याद रखें: मेरे सलाहकार और GOOGLE किसी भी हाल में इस तरह के Fantasy Games को खेलने की सलाह नहीं देते हैं | क्योंकि यह लोक-लुभावने की श्रेणी में आता है | इसे आप अपने Risk और ज़िम्मेदारी पर खेलिए |

इसके खास Features

  • जितना मर्जी उतने Games में भाग ले सकते हैं
  • भाग्य और अनुभव के अनुसार Unlimited पैसे कमा सकते हैं |
  • Customer Support मौजूद है

MPL पर Real Money जितने के तरीके

  • Fantasy Games खेलकर
  • दूसरों को Referral Link भेजकर
  • प्रतिदिन के Span खेल से

MPL एप्लीकेशन का प्रयोग कैसे करें

  1. यह पैसा कमाने का App Download करें
  2. Paytm में Link किया हुआ Phone Number से Sign Up करिए
  3. Games खेलें और रुपये जीतें

Trust Score: 7/10

एक और रास्ता है; पेटीएम की तरफ से आने वाला Paytm First Games भी बिलकुल MPL के जैसा ही है | आप यहाँ पर भी Sports Games खेलकर ढेरों रुपये की Earning कर सकते हैं |


MPL Live Guide – Online Paisa Kamane Wala App

41. आईएमओ बाज़ार ऐप – Real Cash Kamane Wala App

कम मेहनत में बिना पैसा लगाये अधिक पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करिए और घर बैठे ऑनलाइन स्टोर, रेफ़रल कमीशन, इंस्टेंट कैश बैक के द्वारा इनकम करिए |

मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प
Star Ratings4.1+ Ratings
Company NameIAMO Solutions Pvt. Ltd.
Establishment2017
Consumers30 Lac+ Customers
Income Levels1-5 Levels
Joining OfferGet 50 Rupees (Free Sing Up Link)
Daily Earnings300-1200 Rupees

बिलकुल Meesho की तरह, IAMO Bazaar एक ऐसा पैसे कमाने का एप्प है जिसका इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैं |

इस नये अप्प से घर बैठे रुपये कमाने के लिए आपको केवल एक बार मेहनत करनी होती है |

मेरे कहने का मतलब, आपको केवल 10 लोगों को इसके साथ Join करवाना है | उसके बाद आपकी इस एप से कमाई अपने आप शुरू हो जायेगी |

साधारण शब्दों में कहूँ तो इंडिया में IAMO Bazaar एप्लीकेशन कम मेहनत में सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप में से एक है |

विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है, मगर सबकुछ अच्छा रहने पर आप घर बैठकर आईएमओ बाज़ार अप्प से लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं | वो भी एक पैसे खर्च किये बिना |

याद रखिये; आप IAMO Bazaar को बिना रेफरल नंबर के ज्वाइन नहीं कर सकते | ऐसे में आप मेरी रेफ़र आईडी “7909070378” का इस्तेमाल कर सकते हैं |

IAMO Bazaar एप्प से कमाई करने के Levels

इस मोबाइल एप्प पर Earn करने के लिए आपको 5 Levels दिए जाते हैं | आइये इसके सभी Free Plans को समझते हैं |

IAMO LevelsReferral CommissionTeam MembersEarnings (INR)
LEVEL 15 Rupees1575
LEVEL 24 Rupees15 x 10 = 150600
LEVEL 33 Rupees150 x 10 = 15004,500
LEVEL 42 Rupees1500 x 10 = 1500030,000
LEVEL 51 Rupees15000 x 10 = 1500001,50,000
Total Income1,85,175 Rupees

यह “1,85,175 रुपये” की कमाई केवल 15 लोगों को Join करवाने का नतीजा है | सोचिये 100 लोगों को Refer करने पर आपकी कमाई कितनी होगी |

इसे नोट करिए; आप जितना चाहे उतने लोगों को Refer करके Join करवा सकते हैं | इससे आपकी Income डबल और ट्रिपल हो जायेगी |

इस पैसा देने वाले App के खास Features

  • यह सबसे आसान पैसे कमाने वाला एप्प है
  • यह 5 लेवल तक Income देता है
  • केवल 10 लोगों को Refer करने पर कमाई शुरू हो जाती है
  • यह बिलकुल गूगल प्ले स्टोर पर Free में उपलब्ध है
  • यह Scam नहीं बल्कि एक Original App है
  • इसका न्यूनतम Withdrawal राशि मात्र 100 रुपये है

IAMO Bazaar ऐप का प्रयोग कैसे करें

  • Google Play Store से डाउनलोड करिए
  • इसके बाद इसे Open करके “Sign Up” पर Touch करिए
  • अब Referrer Number की जगह मेरी आईडी “7909070378” डालिए, अन्यथा आप ज्वाइन नहीं कर पायेंगे |
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर Verify करिए
  • ज़रूरी Details को भरकर इसपर Account बना लीजिये
  • अपने Referral Link को कॉपी करके अपने Friends को Share करिए

रेफ़र & अर्न ऑफ़र – प्रत्येक रेफर पर 10-50 रुपये Free में पाइए

42. होबी इंडिया – रियल पैसे कमाने वाला ऐप

रियल पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड

हॉबीइंडिया हमारी लिस्ट में न्यू लांच किया गया सबसे अच्छा मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप है। इसकी सबसे खास बात है की इसे डाउनलोड करने पर ₹999 तक का Free Bonus मिलता है। इसके अलावा इसमें आप 6 अलग-अलग तरीकों से असली यानि Real Cash कमा सकते हैं।

मेरे अनुभव के अनुसार आप इससे रोज 2100 रुपये तक कमाई कर सकते हैं। बिना पैसा लगाए अच्छे पैसे कमाने के तरीके भी आपको इसमें मिल जायेंगे। लेकिन मै आपको सलाह दूंगा कि आप इसपर मिल रहे फ्री में ₹999 का ऑफर बोनस लेना मत भूलिए।

हॉबीगेम्स न्यू ईयर धमाका फ्री ₹999 बोनस लेने के लिए बस आपको नीचे टेबल में दिए स्पेशल Download Link पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको क्या करना है मैंने इसकी जानकारी ठीक टेबल के नीचे दिया है। जल्दी करिए, कहीं Golden Offer हाथ से निकल न जाए

डाउनलोड संख्या1.3 मिलियन से ज्यादा
रेटिंग और रिव्यू4.5+ स्टार रेटिंग्स | 82K+ Reviews
साइनअप बोनस ऑफरफ्री ₹699 तक कैश मिलेगा (इंस्टेंट 31 रुपए)
रेफेर एंड अर्न सिस्टम30% कमीशन हर रिचार्ज पर (जिंदगीभर मिलेगा)
रेफरल कोडकोई जरुरी नहीं
विड्राल लेने के विकल्पयूपीआई, बैंक ट्रांसफर
विड्रावल अमाउंटकेवल 100 रूपये
डेली कितनी कमाई होगी₹800-2100 तक अर्निंग होगी
कमाने के तरीके6 से ज्यादा तरीका

हॉबीगेम्स पर फ्री ₹999 बोनस कैसे पाएं?

होबीगेम्स डाउनलोड करने के बाद इसपर साइनआप करने के तुरंत बाद आपको ₹31 Bonus मिल जायेगा, बिलकुल फ्री में। लेकिन अगर आपको पुरे ₹899 का बोनस लेना है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करिए।

  1. नीचे बटन या ऊपर टेबल वाले लिंक पर Click करिए।
  2. आपको हॉबीगेम्स डाउनलोड करके मोबाइल में इनस्टॉल करना है।
  3. इसे ओपन करिए, अपना Mobile Number और New Password डालकर Login कर लीजिए।
  4. आपके वॉलेट में ₹31 दिखने लग जायेंगे। बाकी के बोनस हासिल करने के लिए इसमें 100 रुपये का Recharge करिए।
  5. ₹100 का Deposit करते ही आपको ₹999 तक का Free Bonus मिल जायेगा। यानि आपके वॉलेट में कुल ₹1099 दिखने लगेंगे। 

टेंशन मत लीजिए यह Bonus एक तरह से Real Cash होगा। आप इसका Use करके हॉबीगेम्स पर कोई भी गेम खेलकर 4-गुना तक पैसा जीत सकते हैं। यानि सिर्फ ₹100 लगाकर आप ₹4000 तक Real Money Earn कर सकते हैं।

हॉबीगेम्स की सबसे खास विशेषताएं

  • इसमें आपको 24×7 लाइव Customer Support मिल जायेगा।
  • यह Instant Cash Withdrawal सपोर्ट करता है। यानि आपके पैसे 1-मिनट के अंदर अपने Bank में आ जायेंगे।
  • यह एक Legal और Safe पैसा कमाने वाला ऐप है।
  • इसमें आप Paytm के जरिये भी Cash Deposit कर सकते हैं।
  • इससे आप रोजाना बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

होबी पैसे कमाने वाला एप से पैसा कैसे कमाए?

चुकी हॉबीगेम्स एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है इसलिए आपको इसमें 100% Real Cash मिलता है। आप इसपर कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। हम आपको इस एप से कमाई का सबसे बढ़िया वाले तरीके बता रहे हैं;

  • Daily Login Bonus (हर दिन लॉगिन करने के Free Bonus मिलते हैं)
  • VIP Rewards (इसके तहत Daily, Weekly, Monthly और Level बोनस मिलता है)
  • Signup Cash Bonus (इसमें आपको ₹999 तक का Free Bonus मिलेगा)
  • Deposit Bonus (रिचार्ज करने पर 100% तक का Cashback देता है)
  • Refer and Earn Program (लाइफटाइम 30% Commission मिलेगा)
  • Extra Reward Bonus (रोज एक्टिव रहने के, एक्स्ट्रा रेफरल रिवॉर्ड भी मिलता है)

यदि आप हॉबीगेम्स पर रोजाना Active रहिएगा तो आपकी Ranking बढ़ेगी। इससे होगा यह की आपके वॉलेट में Free Reward जमा होगा जो 50 हजार से लेकर 1 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकता है।

43. SkillClash – Unlimited Paise Kamane Wala App

मजेदार और अच्छे-अच्छे Games खेलकर मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प Download करें | यह मेरी सबसे पसंदीदा एप्स में से एक है क्योंकि यह 100% रियल पैसा प्रदान करता है |

online paise kamane wala app

SkillClash पर फ़िलहाल 50 से ज्यादा High-Quality मनोरंजन वाले HTML5 Games बिलकुल FREE में मौजूद हैं | हालाँकि यह Mobile Browser पर आधारित एक Web App है | इसे आप पैसे कमाने वाली Website कह सकते हैं |

SkillClash को आप Android Smartphones और iPhone दोनों में चला सकते हैं | यहाँ हर दिन 1-Million+ लोग Games खेलकर पैसे Earn करते हैं |

आप भी अपने खाली Time में इसका इस्तेमाल करके Pocket Money जीत सकते हैं | आप जीते हुए Cash को अपने Paytm Wallet में भेज सकते हैं |

फ़िलहाल SkillClash पर नया Account बनाने पर फ्री में 50 रुपये तक का Paytm Cash मिल रहा है | जल्दी साइन-अप करिए और यह बोनस Cash हासिल करिए |

Downloads20.5 Million+
Offered ByAdvergame Technologies Pvt. Ltd.
RequirementsAndroid 4.0+
Limited OfferRs. 50/Sign-Up Free
Minimum WithdrawalRs. 10 via Amazon Pay, Direct UPI
Daily Income75-250 Rupees

इसके खास Features

  • 18 साल या इससे अधिक आयु का कोई Person इसमें Account बना सकता है
  • यहाँ एक या दो नहीं, बल्कि सैकड़ों Games Available हैं
  • इसका Minimum Payout एक रूपया है
  • यह अप्प Jio Phone में भी चल सकता है
  • स्किलक्लैश भी Zupee Gold App जैसा रियल पैसा कमाने का ऐप है
  • इससे आप Mobile Recharge भी कर सकते हैं

SkillClash पर Money कमाने के Methods

  • लोकप्रिय Online Games खेलकर
  • Referral Earning करके
  • डाउनलोड और Sign Up बोनस पाकर
  • रोज स्पिन & विन करने वाले तरीका से

SkillClash का Use कैसे करें

  • FREE बोनस के लिए हमारे Joining Link से इसके Website पर जाईये
  • Paytm खाते के साथ Linked Phone Number से Signup करिए
  • अपने पसंद का कोई भी Game चुनिए
  • Games का लुत्फ़ उठाकर Daily रियल मनी Earn करें

स्पेशल बोनस – मुफ्त में 50 रूपए पाइए एप्प डाउनलोड करने पर

इसका दूसरा विकल्प; बिलकुल इसी तरह से Extra पैसे EARN करने के लिए Nostra Pro बेहद लोकप्रिय पैसा कमाने का एप्प हैं |


बहुत हो गया, आइये अब हम SPECIAL घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प की बात करेंगे | सचमुच ये सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप हैं और कमाई के मामले में ये ऐप्स आपको चौका देंगे |

ऑनलाइन पैसा कमाने वाले ऐप्स 2023 – Online Paise Kamane Wala App (ज्यादा कमाई वाले)

अब मै आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का App के बारे में बताने वाला हूँ | आप दिन के मात्र 4-6 घंटे देकर इन एप्स से (Lifetime) ज़िदगी भर असीमित Online Income कर सकते हैं |

इनकी सबसे बड़ी ख़ासियत (Features);

  • TRUST के मामले इन्हें 10/10 Stars मिलते हैं
  • इनसे आप Per Month लाखों रुपये और भर-भर के Dollars कमा सकते हैं
  • इन्हें आप Full Time Career के रूप में ले सकते हैं
  • भविष्य (Future) में इनकी Demand तेजी से Increase होने वाली है |

इसे ध्यान रखें, इनपर आप बिना Skills के काम नहीं कर सकते | इनपर Success हासिल करने के लिए Special Skills की ज़रूरत पड़ेगी |

घबराइये नहीं, इसी पोस्ट के BONUS-PART में हर तरह के SKILLS को बिलकुल FREE में सीखने का आसान (EASY) तरीका बताया है |

1. इन्स्टाग्राम ऐप (Instagram) – Popular Paisa Kamao App

यह 100% Trusted घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प है |

घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2022

Mobile से बहुत सारे Dollar कमाने के लिए Instagram सबसे बेहतर और आसान है |

लेकिन अफ़सोस, अधिकांश लोग इसका इस्तेमाल Photos, Stories और Reels देखने के लिए करते हैं | वे नहीं जानते है Instagram भी एक बढ़िया Paise कमाने वाला App है |

इसकी Best Part, इसे खासकर Smartphone के लिए ही बनाया गया | बहुत से Instagrammers इससे हर साल Millions में कमाई कर रहे हैं | आप इससे कहीं ज्यादा Earning कर सकते हैं |

Instagram पर Online रुपये Earn करने के तरीके

  • Paid Story Share करके
  • Profile पर Paid Photos और Videos डालकर
  • Affiliate Link लगाकर
  • दूसरों के Insta Profile को Promote करके
  • खुद की Branding करके Paid Consultancy दे सकते हैं |
  • Reselling अथवा अपने Products को बेच सकते हैं

1-LAC से ज्यादा Followers होने पर आपको Sponsorship मिलने लगते हैं | आप एक Sponsorship का 70-हज़ार या उससे ज्यादा Charge कर सकते हैं | आज की तारीख में Instagram सबसे अच्छा घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प हैं |

Trust Score: 10/10


Instagram Guide in Hindi – Free Me Paisa Kamane Wala App

2. युट्युब मोबाइल अप्प (YouTube Mobile App)

आज के समय YouTube सबसे Trusted घर बैठकर Money कमाने वाला Android Application बन गया है | क्योंकि इसे Google ने बनाया है |

2023 आने वाला है | फ़िलहाल India में लाखों लोग YouTube से हर महीने लाखों रुपये Earn कर रहे हैं | जिनमे 20% से ज्यादा YouTubers छोटे शहरों, गाँवों और कस्बों के रहने वाले हैं |

इसका मतलब YouTube पर Paise कमाने के लिए हमे किसी भी Higher Degree की ज़रूरत नहीं है | बस आपके अंदर लगन होनी चाहिए |

एक आश्चर्यजनक बात,

भुवन बम (BB Ki Vines) भारत के टॉप-10 YouTubers में से एक हैं | ये आज भी अपने Videos को Mobile से Shoot करते हैं |

यहाँ START करने के लिए 0-Rupees की ज़रूरत है | आपके पास केवल 2GB+ RAM वाला एक Smartphone होना चाहिए | इसके बाद अपने YouTube Channel को Grow करना है |

YouTube App से Online पैसे कैसे कमाए

  • AdSense Monetization चालू करके
  • Affiliate Marketing करके
  • Sponsored Content को Promote करके

इनके अलावा आप खुद के Products, Service अथवा Course बनाकर YouTube Video के माध्यम से Sell सकते हैं |

Trust Score: 10/10


Make Money App in Hindi

3. फाइवर फ्रीलान्स एप (Fiverr Freelancing App)

पूरी कायनात में पूछ लीजिये, किसी व्यक्ति की सूरत (Face) नहीं बल्कि उसकी Expertise और Knowledge के पैसे मिलते हैं |

बिलकुल उसी तरह Fiverr पर आपके Skills के बदले में Dollars मिलते हैं | यहाँ आप अपने Skill के अनुसार Services को Provide कर सकते हैं |

इसे ऐसे समझिये, मान लीजिये आपको इनमें से किसी चीज़ की अच्छे से जानकारी है;

इन्हें आप Fiverr पर Gigs के रूप में Post कर सकते हैं | आप लिख सकते हैं की मुझे ये चीजें आती हैं और इसे करने का इतने रुपये लूँगा |

बस इसे ही Freelancing कहते हैं | जहाँ आपको Boss Free होकर घर बैठे Per Month हजारों Dollar छापते रहना है | मेरा यकीन करिए, यह Paisa Kamane Ka App कितने लोगों का सपना हासिल करवाया है |

आप आपकी बारी है | Fiverr पर Online कमाने के सारे Methods और Training आपको YouTube पर मिल जायेगी |

ये भी फ्रीलांस वेबसाइट हैं; आप फाइवर के अलावा Upwork, Freelancer, Truelancer और PeoplePerHour जैसे बड़े Freelancing प्लेटफॉर्म पर अपने Services को List कर सकते हैं |


Fiverr Tutorial in Hindi – Paisa Kamane Wala Apps Download

अन्य ऑनलाइन Money कमाने वाले Apps डाउनलोड करें

  • Clubhouse
  • Rakuten Insight Surveys
  • AppBrowser
  • Telegram Channel
  • Toloka App
  • Short Videos Platforms

ज़बरदस्त अनुमान: आने वाले समय में Short Videos की Trend काफी तेजी से बढ़ने वाली है | आज से ही आप मोज इंडिया, IG Reels और MX Takatak जैसे ऑनलाइन ऐप पर Video डालना शुरू कर दीजिये |

इन अतिरिक्त Paisa Kamane Wala App की जानकारी आपको Internet औत YouTube दोनों जगहों पर मिल जाएगी | बस आपको गूगल में उस पैसे कमाने वाला एप्प का नाम लिखकर Search करना है |



जिओ फोन में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

यदि आपको अपने जियो फोन में मनी अर्निंग अप्प्स डालकर पैसे कमाने हैं तो मै आपको निराश नहीं करूँगा। नीचे मैंने सबसे अच्छे जिओ फ़ोन से रियल पैसे कमाने वाले अप्स की लिस्ट दिया हुआ है।

इन पाँचों ऑनलाइन एप्प को जिओ फोन के ब्राउज़र में आप आसानी से चला सकते हैं और रियल मनी कमा सकते हैं। हालाँकि इन्हें आप अपने जियोफोन में डाउनलोड नहीं कर पायेंगे क्योंकि ये KaiOS पर नहीं चलते हैं। लेकिन आप इनसे अपनी पॉकेट मनी जितना पैसा अर्न ज़रूर कर सकते हैं।

रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप कौन से हैं?

यदि किसी एप से Without Investment अर्न करना है तो आप इनके Refer & Earn प्रोग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हैं जैसा की मैं करता हूँ। नीचे मै आपको रेफर करके सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एप्प की लिस्ट दे रहा हूँ जिनसे आप महीने के ₹4000-10000 हजार कमा सकते हैं।

रेफर एंड अर्न एप के नामहर रेफरल से कितना मिलेगा?
विंजो ऐप (WinZO App)रुपये 35-60 कमाई होगी
हॉबीगेम्स (HobiGames)लाइफटाइम 30% रिचार्ज कमीशन
अप्सटॉक्स इंडिया (Upstox)200-500 रूपये तक
फीविन मोबाइल (FieWin App)₹10-अनलिमिटेड (लोगों के रिचार्ज करने पर)
इजीकैश अप्प (EasyCash)फ्लैट 20 रुपया (Real Cash)
स्किल क्लैश (SkillClash App)₹5-1500 तक मिलेगा
बिग कॅश लाइवरु 20 प्रति रेफर, फिक्स्ड है

ऊपर तमाम रेफर करके पैसे कमाने वाली ऐप के बारे में मैंने इस आर्टिकल में अच्छे से बताया है। आप ऊपर स्क्रॉल करके पढ़िए और आज से ही कमाना शुरू कर दीजिए।

फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप कौन सा है?

ऑनलाइन कुछ ऐसे भी मोबाइल ऐप हैं जिनसे रोज ₹1000 कमाकर फ्री में आप अपना एयरटेल, VI और जिओ का नंबर रिचार्ज कर सकते हैं, जैसे कि;

  • SkillClash
  • CashNGifts
  • EasyCash
  • Sikka Pro App
  • Roz Dhan

आप SkillClash में डायरेक्ट फ्री में Recharge कर सकते हैं। लेकिन बाकी के एप Paytm में Withdraw करके रिचार्ज करने का Option देते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर ऐसा कौन सा ऐप है जिससे हम पैसे कमा सकते हैं?

इसमें कोई शक नहीं है कि WinZO भारत का सबसे चर्चित पैसा कमाने का ऐप है। लेकिन फ़िलहाल यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है। आप अन्य कमाने वाले एप जैसे की ड्रीम 11, माय 11 सर्किल, गेमज़ी को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करके इनपर पैसा कमा सकते हैं।

महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्प कौन सा है?

महिलाएं यदि अपने घर से ही ऑनलाइन ऐप के माध्यम से पैसा कमाने चाहती हैं तो उनके लिए अमेज़न का Gromo, मीशो ऐप, Shop101 सबसे अच्छा पैसे कमाने वाली ऐप साबित होंगे। आज भारत की कुछ महिलाएं इन मोबाइल ऐप के जरिये महीने का ₹30000 या उससे ज्यादा कमा रहें है।

सबसे मजे की बात की यह ऐप 100% फ्री हैं, आपको कमाई शुरू करने के लिए 1 रुपये भी नहीं लगाना है। बस आपको Reselling का Concept समझना होगा जो की आपको YouTube पर आसानी से मिल जायेगा।

अमेरिका में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले ऐप कौनसा है?

अगर आप अमेरिका में पैसा कमाने वाला ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे कमाई करने के लिए ऐप्स बता रहे हैं जिनसे आप अमेरिका में पैसा कमा सकते हैं।

  1. यूट्यूब ऐप
  2. ySense Mobile App
  3. स्वैगबक्स ऑनलाइन एप्प
  4. आई पोल अप्प
  5. InboxDollars
  6. Toluna App

इनमे से कुछ वेबसाइट हैं जिनका मोबाइल ऐप भी मौजूद हैं। इनका इस्तेमाल आप आईफ़ोन और एंड्राइड दोनों डिवाइस में करके रियल मनी डॉलर में कमा सकते हैं।

बोनस जानकारी

यहाँ मैं खास चीजों के बारे में Discuss करने वाला हूँ | ये बातें Online ज़रिया से आने वाली Temporary आमदनी (Income) को Permanent बनाने की ताकत रखती हैं |

अधिकांश Paisa Kamao App आपको Lifetime पैसे नहीं देंगे | ये कभी भी बंद हो सकते हैं | क्योंकि Online एप्स से Dollar कमाने का यह एक अस्थायी (Temporary) साधन है | अब आप एक बात बताइये, क्या आप इनमें से कोई एक हैं?

  • Student
  • Jobless
  • House Wife
  • Parent
  • Fresher

इस बात का हमेशा ध्यान रखें, आप क्या हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता | बेहतर होगा की आप भी खुद को Develop करते करते रहें | ताकि भविष्य में आपको ढेर सारे पैसे कमाने में दिक्कत न हो |

मेरी सलाह आपके लिए

अपने फायदे के चक्कर में अधिकांश लोग पैसे जितने वाले App की अंदर की बातें नहीं बताते हैं | इसका सीधा असर हम जैसे Income का Source खोज रहे लोगों पर पड़ता है | इस कारण हम भटक जाते हैं | सही जानकारी के अभाव में हम वजह के कामों में अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं |

पहले एक बात बताइए, क्या आप सच में घर बैठे Mobile App से पैसे कमाने के लिए Serious हैं?

यदि हाँ, तो फिर आपको इन Temporary चीजों को छोड़ना होगा | आपको घर बैठकर पैसे कमाने वाले Skills को सीखना होगा | आपको इन Online पैसे कमाने वाले हुनर हो सीखना चाहिए;

  • YouTube
  • Affiliate Marketing
  • Blogging
  • Social Media Marketing
  • Video Editing

इनको आप Permanent Skills कह सकते हैं | ये आपको जिंदगी भर बहुत सारे Rupees और Dollars कमा के देती रहेंगी | मेरे अनुभव के अनुसार Long Term में आप इनसे प्रतिदिन Online पैसे कमा सकते हैं | यहाँ तक की आपके सपने भी पुरे हो सकते हैं |

एक अच्छी खबर, आप इन घर से पैसे कमाने वाले Skills को बिलकुल FREE में सीख सकते हैं | आज की तारीख में YouTube पर सबकुछ मौजूद है |

मैंने भी Blogging को YouTube पर ही सिखा था | देर मत करिए, अभी जानिये DIGITAL Marketing क्या है एवं इसे FREE में कैसे सीखें?

रुकिए, आपसे कुछ पूछना है | आपको कौन सा मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प सबसे बेहतर, आसान और भरोसे के लायक लगा | अब आप मुझे COMMENT करके बताएँगे |

प्रश्न उत्तर – रियल पैसा कमाने वाला ऐप Download

आप Internet पर मौजूद सारे जवाबों को भूल जाईये | बस मेरे द्वारा दिए गए इन Frequently Asked Question के सही जवाब जानिये | मैंने लगभग सारे पैसा कमाने वाला एप्स का इस्तेमाल किया है | इसलिए मेरे Answers आपको आधी-अधूरी जानकारी से बचा लेंगे |

क्या पैसा कमाने का एप से ₹500 रोज कमा सकते हैं?

हाँ बिलकुल कमा सकते हैं | यहाँ तक की आप WonGo App, तीन पत्ती गोल्ड, FieWin और WinZO जैसे कमाने वाले App Download करके रोजाना 500 रुपए भी Earn कर सकते हैं |

फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप्स से कितना ज्यादा कमा सकते हैं?

90% APPS से आपका घर नहीं चल सकेगा | आप इनका इस्तेमाल अपने Pocket खर्च के लिए कर सकते हैं | हालाँकि कुछ Paise कमाने वाला ऐप से आप Daily 1500 रुपये से अधिक कमा सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको Income Skills की ज़रूरत पड़ेगी |

मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप कैसे पेमेंट करते हैं?

सभी App की Policy और Payment Method एक-दूसरे से अलग होती है | अधिकांश एप्प Earned Money को आपके Paytm Wallet एवं UPI अकाउंट में Transfer करते हैं | वहीँ दूसरी तरफ कुछ अप्प Direct आपके Bank Account में पैसा भेज देते हैं |

सबसे अच्छा फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

यदि आप सबसे बढ़िया फ्री में पैसा कमाने वाला एप की तलाश है तो आप WinZO, Teen Patti Gold, EasyCash, Google Pay और Meesho App का इस्तेमाल करके घर बैठे मोबाइल से रियल पैसा कमा सकते हैं।

मै केवल इन 5 पैसा कमाने का एप्प को आपके साथ इसलिए शेयर कर रहा हूँ क्योंकि ये आपको Referral प्रोग्राम से Unlimited Cash कमाने का मौका देते हैं।

क्या पैसे कमाने का एप्प से डेली 500 रुपये कमाई कर सकते हैं?

हाँ आप बिलकुल ऊपर टेबल में दिए सबसे टॉप 10 पैसा कमाने का ऐप से रोज ₹500 आराम से कमा सकते हैं। इन मोबाइल एप के जरिये आपको कमाने के कई सारे निवेश और बिना इन्वेस्टमेंट वाले दोनों तरीके मिलते हैं।

क्या मोबाइल एप से 1 दिन में 1 लाख कमा सकते हैं?

साधारण तरीके से ऐसा संभव नहीं है। लेकिन आप मोबाइल में ही अप्सटॉक्स, ज़ीरोधा पर ट्रेडिंग करके एक दिन में 1 लाख से ज्यादा भी प्रॉफिट बुक कर सकते हैं। लेकिन आपको पहले इन्वेस्टमेंट करना होगा, यानि आपके पास पहले से ही पैसे होने चाहिए।

भारत में बिना निवेश के पैसा कमाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

भारत में आप बिना निवेश के पैसा कमाने के लिए Taurus Cash, EasyCash, Pawns.app, TaskBucks, KamateRaho और Roz Dhan ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और Without Investment पैसे कमा सकते हैं। भारत में इन एप से कमाई करने के लिए आपको पैसों का Investment नहीं करना पड़ता है।

आपको भुगतान करने से पहले कौन सा ऐप आपको पैसे देता है?

गूगल प्ले स्टोर और इंटरनेट पर सबसे अच्छा भुगतान करने से पहले पैसे देने वाला ऐप Pawns, WinZO, Sikka Pro, Frizza, HandCash, HoneyGain, Paytm और ySense है। ये सारे ऐप्स बिना किसी भुगतान के यानि Without Investment पैसे देते हैं।

निष्कर्ष

आपको याद दिला दूँ, आप इन घर बैठे Dollar एवं पैसे कमाने वाले Apps को बेफिक्र होकर TRY कर सकते हैं | दिन-भर Use करने के बाद इनसे आपकी Basic ज़रूरत पुरे हो जायेंगे |

BASIC Needs का मतलब;

  • Mobile Recharges
  • Tea and Coffee
  • Gift and Stationary इत्यादि

लेकिन यह काफी नहीं है | बाकी के इन 5 High Income वाले एप्स से आप अच्छे-खासे Rupees और Dollars दोनों कमा सकते हैं;

परन्तु इसके लिए Digital Marketing की Basic ज्ञान लेनी पड़ सकती है | जिसे Future का सबसे ज्यादा Demand किया जाने वाला Skill माना जा रहा है |

एक बार फिर कह रहा हूँ, इस पोस्ट में हमने इंटरनेट पर मौजूद सबसे बढ़िया मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प 2023 को पेश किया है |

बोनस भाग में दिए गए घर बैठे रियल पैसे कमाने वाला ऐप के अलावा अन्य Money Earning Apps से आप अपना Pocket Money आराम से निकाल पाएंगे | लेकिन आपको दिन का अधिक-से-अधिक समय देना पड़ेगा |

यदि आपको रियल Paisa Kamane Wala App डाउनलोड करने संबधित Confusion है तो मुझे ज़रूर बताइए | मैं जल्दी से जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा |

क्या आप भी हर महीने $650 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा | सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में |





1 thought on “42+ Paisa Kamane Wala App 2023 – फ्री में मोबाइल ऐप से Real Money कमाए”

Leave a Comment