Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते (Winner के सुपर ट्रिक)

क्रिकेट के दीवानों और क्रिकेट की जानकारी रखने वालों के लिए Dream 11 एक जबरदस्त ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप है। खासकर IPL के सीजन में तो Dream 11 पर टीम बनाकर लोग रोजाना हजारों, लाखों और करोड़ रुपए कमाते है। तो आप Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते जानने के लिए आए तो यह लेख आखिर तक जरूर पढ़िएगा।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Dream11 में 1 करोड़ जीतने के लिए 100% Real Tricks और ऐसे Points बताएंगे जिनको यदि आप फॉलो करके अपनी ड्रीम11 टीम बनाओगे तो आप भी Mega Contrast Winner बन सकते हो तथा 1 करोड़ रुपए जीत सकते हो।

Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते

काफी सारे लोगों को यह लगता है Dream 11 पर एक करोड़ तभी जीता जा सकता है जब आपकी किस्मत अच्छी हो। लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि 1% आपको किस्मत की जरूरत पड़ती है जबकि 99% आपकी क्रिकेट की ज्ञान और टीम बनाने की स्किल के ऊपर यह निर्भर करता है कि आप करोड़ों रुपए जीतोगे या नहीं?

अतः अब आपको मैं Dream11 में 1 करोड़ कैसे जीत सकता हूं सोचने की ज़रूरत नहीं है। हम आपको यह बताएंगे कि कैसे आप ड्रीम 11 में 1st Rank लाने वाली 11 लोगों की जबरदस्त टीम बना सकते हो। आइए फिर जानते है कि नकद एक करोड़ ड्रीम 11 कैसे जीते?

Dream11 क्या है?

दरअसल Dream 11 एक Probability-based फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म होने के साथ-साथ भारत में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप है जिसके द्वारा आप लाइव क्रिकेट मैच के दौरान 11 लोगों की Fantasy Team बनाकर अलग अलग प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हो।

इसके बाद आपकी टीम के खिलाड़ी जीतने ज्यादा प्वाइंट इक्कठा करेंगे तथा आपकी रैंकिंग जितनी अच्छी होगी उसके आधार पर आप Prize Money जीत सकते हो। 

ऐप का ओरिजिनल नामDream11
कुल डाउनलोड 120 मिलियन से अधिक
ऐप साइज46MB~
ऐप रेटिंग 4.5+ स्टार रेटिंग 
डेली यूजर20 करोड़ से अधिक
Official डाउनलोड लिंकDream11 भविष्याणी ऐप

वर्तमान समय में ड्रीम 11 फैंटेसी गेमिंग ऐप खेलने वालों की संख्या 20 करोड़ से अधिक है। ड्रीम11 में आप पब्लिक, प्राइवेट, हेड-2-हेड या मेगा कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हो। इसके साथ अपनी फैंटेसी गेमिंग स्किल को सुधारने के लिए आप प्रैक्टिस कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हो।

Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते

वैसे तो ड्रीम 11 एक ऐसा फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म है तो जिसमे क्रिकेट की सही जानकारी के साथ स्किल की भी जरूरत पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्रीम11 में आपको दोनों ही टीमों में से मिलाकर 11 खिलाड़ियों की एक टीम तैयार करनी पड़ती है। 

अतः टीम बनाना कोई आसान काम नही है क्योंकि यही पर तो आपकी असली स्किल की पहचान होती है। और रही बात Dream 11 में एक करोड़ जीतने की तो आपको हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स बताए है जिनको फॉलो करके ड्रीम 11 में 1 करोड़ रुपए जीतने की आपकी उम्मीद और अधिक बढ़ जाएंगी।

1. क्रिकेट का ज्ञान होना आवश्यक

Dream11 खेलकर अगर आप भी करोड़ों रुपए जीतना चाहते हो तो इसके लिए जरूरी है कि आपको क्रिकेट के बारे में जानकारी होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट के जुड़े नियम के बारे में यदि आपको सही जानकारी होगी तभी आप ड्रीम 11 पर अपनी तगड़ी टीम बना पाओगे।

2. सही ड्रीम 11 टीम बनाए

इसके अलावा सबसे जरूरी है कि आपकी Dream 11 की टीम ऐसी होनी चाहिए जिसमे अधिक से अधिक ऐसे प्लेयर्स शामिल होने चाहिए जो आपको लाइव मैच के दौरान अधिक से अधिक पॉइंट्स इक्कठा करके दे सके और आपकी जीतने की संभावनाएं बढ़ती जाए।

3. एक से अधिक टीम बनाए

यदि आप Dream 11 Grand League में हिस्सा लेकर 1 करोड़ रुपए जीतना चाहते हो सिर्फ एक टीम के साथ मेगा कॉन्टेस्ट में हिस्सा न लें। बल्कि कम से कम आपकी 5 टीम जरूर होनी चाहिए। वही अधिकतम आप 20 टीम बनाकर हिस्सा ले सकते हो।

4. कैप्टेन और वाइस कैप्टेन का चयन

ड्रीम11 टीम में सबसे अधिक अंक Captain और Vice Captain दिलाते है इसलिए जरूरी है कि सही प्लेयर्स को कैप्टेन और वाइस बनाए। अधिकतर लोग अधिक चुने हुए और बड़े बड़े प्लेयर्स को कैप्टेन और वाइस कैप्टेन बनाते है तथा इस वजह से ये खिलाड़ी लीडरबोर्ड में टॉप नही कर पाते है।

अधिकतर लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं होती है कि कौन से खिलाड़ी को अपनी ड्रीम 11 टीम का कैप्टेन और वाइस कैप्टेन बनाए।

इसलिए हमेशा कम चुने हुए प्लेयर्स को ही अपनी टीम का कैप्टेन और वाइस कैप्टेन बनाए क्योंकि इसी कैटेगरी के प्लेयर्स ही आपको ग्रैंड लीग जीतने में मदद करते है।

5. कम प्लेयर्स वाले लीग खेले

जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ ग्रैंड लीग खेलकर ही 1 करोड़ जीत सकते हो। इसकी जगह पर आप कई सारे अन्य छोटे और कम प्लेयर्स वाले लीग को ज्वाइन कर सकते हो।

इन लीग में Prize Money भी काफी ज्यादा होता है। साथ ही कम प्लेयर्स इसमें हिस्सा लेते है जिसकी वजह से आपके जीतने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है। 

6. ज्यादा विनिंग प्रतिशत वाले कॉन्टेस्ट ज्वाइन करें

इसके साथ जब भी आप कोई कॉन्टेस्ट ज्वाइन करते हो तो यह भी ध्यान रखें कि कौन से कॉन्टेस्ट में आपकी जीतने का प्रतिशत अधिक है।

इन सबके अलावा अगर कम Winning Percentage वाले कॉन्टेस्ट खेलना चाहते हो तो इसके लिए हमेशा ऐसे कॉन्टेस्ट ज्वाइन करें जिनमे सिर्फ 2 टीम Participate कर सकते है।

जरुरी पोस्ट: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है

Dream11 में एक करोड़ जीतने वाली टीम कैसे बनाए?

यदि ड्रीम 11 में 1 करोड़ रुपए जीतने का सपना देख रहे हो तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपकी Dream 11 Team ऐसी होनी चाहिए जिससे आपके 1st Rank हासिल करने की संभावनाएं अधिक से अधिक बढ़ जाए और अधिक से अधिक पैसा कमा सको।

लोगों द्वारा कई सारे कॉन्टेस्ट को अलग अलग टीम बनाकर अलग-अलग Planning के साथ ज्वाइन किया जाता है ताकि किसी न किसी तरह से 1st Rank प्राप्त किया जा सके। ऐसे में जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि कैसे आप Dream 11 में 1 करोड़ रुपए जीतने वाली टीम बना सकते हो। 

अतः हमने नीचे आपको बताया है कि कैसे आप एक जबरदस्त टीम अपनी Dream11 में बना सकते हो और Regular Dream11 जीतने की ट्रिक पा सकते हो।

1. Youtube की मदद से बनाए टीम

Dream 11 Team बनाकर कॉन्टेस्ट जीतने के लिए यह जरूरी है कि आप जिस भी Match के लिए टीम बना रहें हो उस मैच से जुड़ी हर एक जानकारी आपको अच्छे से होनी चाहिए जिससे की आप Best Players को अपनी टीम में शामिल कर सको।

Youtube पर आपको कई सारे Channel मिल जायेंगे जहां से आप मैच से जुड़ी हर एक जा जानकारी बारीकी से समझ सकते हो और Fantasy Experts के द्वारा बिलकुल Deep Analysis के साथ आपको टीम बनाकर बताया जाता है।

यहां से आप निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हो जैसे कि:-

  • मैच कहां पर खेला जाएगा
  • पिच किस तरह से खेलेगी
  • पिच बैटिंग के लिए अच्छी होगी या बॉलिंग के लिए 
  • औसतन पहली इनिंग में कितने रन बन सकते है
  • किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन उस मैदान पर अच्छा रह सकता है
  • कैप्टेन और वाइस कैप्टेन का चयन कैसे करना है

कुल मिलाकर ड्रीम11 दिमाग से खेलने वाला गेम है। एक या दो बार तुक्के से तो आप कोई कॉन्टेस्ट जीत सकते हो लेकिन लंबी अवधि में अधिक से अधिक Contrast जीतने के लिए आपको सही Strategy के साथ खेलना होगा।

अतः मैच से जुड़ी हर एक अपडेट जानने के लिए किसी अच्छे 1 या 2 यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइबर ज्वाइन कर लें।

2. Cricket Website पर रखें नजर

यूट्यूब चैनल के साथ Cricket Websites पर नजर रखे जहां से आप लाइव मैच से जुड़े सारे अपडेट मैच के दौरान प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आप निम्नलिखित दो पॉपुलर वेबसाइट का प्रयोग इसके लिए कर सकते हो।

इन वेबसाइट के जरिए अपने आप Live Match से जुड़ी निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

  • कौन बैट्समैन सबसे अधिक रन बना रहा है
  • कौन से गेंदबाज ने सबसे अधिक विकेट लिए
  • कितने रन पहली इनिंग में बन सकते है
  • पिच किस तरह से खेल रही है

3. Telegram Channel ज्वाइन करें

Dream 11 से करोड़ों जीतने के लिए Telegram Channel काफी ज्यादा मददगार साबित होता है क्योंकि टेलीग्राम पर उपलब्ध क्रिकेट संबंधित चैनल से आप यह आइडिया ले सकते हो कि कैसे आप अपनी Dream 11 टीम बना सकते हो। 

आप प्रसिद्ध कॉमेंटेटर Akash Chopra के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हो। यहां आपको Dream 11 Team Preview देखने को मिल जायेंगे। साथ ही आप इनके यूट्यूब चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हो।

आपके लिए: पैसे कमाने वाला रमी गेम 51 बोनस

Dream11 में 1 नंबर Rank कैसे लाएं?

अगर ड्रीम 11 में 1st Rank लाना चाहते हो तो इसके लिए आपको हमने कुछ Steps बताए है जिनको आप फॉलो कर सकते हो।

Step 1: पहली और दूसरी इनिंग में कितना स्कोर बन सकता है इसके बारे में अनुमान लगाइए। 

Step 2: दूसरी टीम कितने रन बना सकती है और उनके कितने विकेट गिर सकते है इसके बारे में भी अनुमान लगाए। साथ ही पता करे कि

  • ओपनर कितने रन बना सकते है
  • मिडल ऑडर कैसा प्रदर्शन करेगा
  • ऑलराउंड की बैटिंग आ सकती है
  • क्या ऑलराउंडर की बॉलिंग आयेगी या नहीं

Step 3: अगर पिच बैटिंग के लिए अच्छी है तो अधिक से अधिक बैट्समैन टीम में शामिल कीजिए और बल्लेबाज को कैप्टेन बनाए

Step 4: यदि पिच बॉलिंग के नजरिए अच्छी है तो टीम में अच्छे बॉलर लीजिए और बॉलर को ही कैप्टेन बनाए 

Step 5: ऐसे बल्लेबाज या गेंदबाज को कैप्टेन या वाइस कैप्टेन बनाए जिनको कम लोगों द्वारा अपनी टीम में शामिल किया गया है। 

आप जितने अच्छे से अपनी टीम बनाओगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि Dream11 एक Probability Based Game जिसके तहत 1–1 प्वाइंट का महत्त्व होता है। 

यदि आपकी टीम के 1 अंक भी कम होंगे तो आपकी टीम हजारों नंबर पीछे रह जायेगी खासकर Mega League में। इसलिए जरूरी है कि क्रिकेट की संपूर्ण जानकारी को ध्यान रखते हुए अपनी टीम बनाइए।

अभी जानें: ऑनलाइन लूडो गेम ₹10 से 50 बोनस देने वाला

ड्रीम 11 में हर मैच कैसे जीते?

आप Dream 11 में जिन भी मैच को नजर में रखते हुए कॉन्टेस्ट ज्वाइन करना चाहते हो उस मैच से जुड़ी हर एक जानकारी हासिल करें। साथ ही दोनों टीमों के पिछले मैचों के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखें।

इसके अतिरिक्त दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन पर भी नजर रखिए, कप्तान हमेशा एक बेहतरीन Batsman अथवा All Rounder होना चाहिए। आप इसके आधार पर ही अपनी ड्रीम 11 टीम बनाए।

जरूर जानें: तीन पत्ती रियल कैश गेम पैसे कमाने वाला

1 करोड़ जीतने के लिए Dream11 में खिलाड़ी कैसे चुने?

आप Dream11 में जीत सकते हो या नही यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन कौन से खिलाड़ियों का चयन अपनी टीम में किया है। हालांकि काफी सारे लोगों को यह पूरी तरह से पता नही होता है कि Dream11 में खिलाड़ी कैसे चुने? अतः हमने नीचे कुछ पॉइंट्स बताए है जिनको ध्यान में रखकर आप ड्रीम11 में खिलाड़ी का चयन कर सकते हो।

  • Dream11 टीम में आप अधिक से अधिक 11 खिलाड़ी रख सकते हो।
  • एक टीम से आप अधिकतम 10 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हो।
  • टीम बनाने के लिए आपको कुल 100 Credit Cap दिए जाते है।
  • इसके साथ आपको अपनी ड्रीम11 टीम में 1 Captain और एक Vice Captain भी रखना पड़ता है।
  • कैप्टेन जितने पॉइंट्स स्कोर करेगा वह 2× यानी की 2 गुना होकर आपको मिलेंगे
  • वही वाइस कैप्टेन द्वारा किया गया स्कोर 1.5× यानी की 1.5 गुना होकर मिलेगा। 
  • इसके साथ टीम हमेशा टॉस के बाद बनाए ताकि आप यह देख सको की कौन से खिलाड़ी खेल रहे और कौन से नही।

ड्रीम 11 टीम बनाते समय नीचे सारणी में बताए हुए क्राइटेरिया को फॉलो कीजिए

खिलाड़ियों के प्रकारनयूनतम खिलाड़ीअधिकतम खिलाड़ी
विकेट कीपर18
बल्लेबाज 18
ऑल राउंडर18
गेंदबाज18

उपयोगी पोस्ट: WinZO एप्लिकेशन कैसे डाउनलोड करें

Dream में 1 करोड़ जीतने के लिए Telegram चैनल

फैंटेसी क्रिकेट खेलते समय और ड्रीम 11 में 1 करोड़ जीतने की ट्रिक के लिए आप Telegram Channel की मदद ले सकते हो। नीचे आपको हमने कुछ टेलीग्राम चैनल की सूची दी है जिनको आप ज्वाइन कर सकते हो। यहां से आप आइडिया ले सकते हो कि आपकी Dream11 टीम सही बनी है या नही?

Dream11 Team Prediction Telegram ChannelMembersJoin
Fantasy Cricket Dream 11 Team 1.3 मिलियनयहां क्लिक करें 
Anurag Dwivedi 1.3 मिलियनयहां Click करें 
Fantasy Cricket Guru 1.1 मिलियनयहां क्लिक करें 
Cric11Forecast515K यहां Click करें 
Aakash Akash Chopra 160K यहां क्लिक करें 
Fantasy Champion 132K यहां Click करें 
IKMxCricket 161Kयहां Click करें 
More Dream Fantasy 109K यहां क्लिक करें 
CricInformer 437K यहां Click करें 
Fantasy Counsel 436K यहां क्लिक करें 

इसे पढ़ें: घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए

ड्रीम 11 एक्सपर्ट कौन है?

जब बात फैंटेसी क्रिकेट की होती है तो Dream 11 का नाम जरूर सबसे ऊपर आता है। लेकिन ड्रीम11 में टीम बनाकर खेलना और जीतना आसान नहीं है। क्योंकि इसके लिए क्रिकेट की जानकारी के साथ स्किल का होना भी आवश्यक है। काफी सारे लोग तो खुद ही टीम बनाकर और अपनी स्किल के इस्तेमाल से ड्रीम11 खेलते है। 

लेकिन जरूरी है कि आप ड्रीम 11 एक्सपर्ट्स को फॉलो कीजिए क्योंकि ये एक्सपर्ट्स खुद भी फैंटेसी टीम बनाते है तो यूट्यूब, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म द्वारा लोगों को भी इसकी जानकारी देते है। ऐसे ही एक Fantasy Cricket Expert है अनुराग द्विवेदी जो की भारत के एक उभरते फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट है।

यूट्यूब पर इनका चैनल भी है और टेलीग्राम चैनल भी है। यूट्यूब पर इनके कुल सब्क्राइबर 3.73 मिलियन है जबकि टेलीग्राम चैनल पर कुल 1.3 मिलियन सब्सक्राइबर है। आप इनको दोनों ही जगह फॉलो कर सकते हो। इसके अलावा हमने आगे आपको कई सारे Fantasy Cricket टेलीग्राम चैनल के नाम भी बताए है।

निष्कर्ष

Dream11 में आप भी टीम बनाकर अगर मेगा कॉन्टेस्ट को जीत कर 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीतना चाहते हो तो हमने इस आज इस लेख में आपको इसी विषय में जानकारी दी है।

अगर  सोच रहे हैं कि मैं Dream11 में कैसे जीत सकता हूं तो हमने आपको कई सारे Points बताए है जिनको फॉलो करते हुए आपको ड्रीम11 पर टीम बनानी होगी ताकि अधिक से अधिक चांस हो मेगा लीग जितने का। 

इसके अलावा आपको बताया गया है कि Dream11 में एक करोड़ जीतने की ट्रिक क्या है? कैसे आपको दोनों टीमों में से 11 खिलाड़ियों का चुनाव करना होगा? साथ ही कैप्टन और वाइस कैप्टेन कैसे सेलेक्ट करते है इसके बारे में भी बताया है।

अतः उम्मीद करते है कि आपको यह लेख Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा तो जरूर इस लेख को अन्य क्रिकेट प्रेमियों के साथ शेयर करें।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel