पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए 2024 (आज के तरीके)

अच्छी पेंटिंग करना एक कला है जो कि हर किसी के अंदर नहीं होता है। और अगर आपके अंदर Drawing या Painting की Skill है तो आप काफी भग्यशाली हैं। आप Painting करके और ड्राइंग बनाकर काफी पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको इसकी जानकारी चाहिए तो बिल्कुल सही स्थान पर है। आज के इस लेख में मैं आपको 10 सबसे बेहतरीन तरीका बताऊंगा जिससे आपको अच्छे से पता लग जाएगा की पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए

पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए | Painting se paise kaise kamaye

आज के समय में 80% से ज्यादा लोगों के पास किसी भी प्रकार का हुनर नहीं है और जिन लोगों के पास स्किल है वह लोग उसका उपयोग करके पैसे नहीं कमाना जानते हैं। 

आप काफी ज्यादा समझदार है कि आपने पेंटिंग करके पैसे कमाने का तरीका Search किया है। आज के लेख में मैं आपको 10 बेहतरीन अलग-अलग तरीका बताऊंगा। जिसको उपयोग करके आप Drawing यानि पेंटिंग से पैसा कमा सकते हैं।

आप क्या-क्या जानेंगे?

पेंटिंग करके पैसे कमाने तरीके 2024

Painting / Drawing से पैसा कैसे कमाए?इस तरह से Painting द्वारा कमाए
पेंटिंग बना के बेच कर पैसा कमाएऑनलाइन और ऑफलाइन बाजारों में अपनी पेंटिंग्स बेचें।
पेंटिंग सीखा करके पैसा कमाएअपनी पेंटिंग कौशल को बढ़ाएं और आर्ट प्रोजेक्ट्स के लिए Clinds ढूंढें।
School Teacher बन करके पैसा कमाएस्कूलों में शिक्षक बनें और कमाएं।
अनलाइन पेंटिंग चैनल बनाकर पैसा कमाएYouTube या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेंटिंग वीडियोस डालें और पैसा कमाए।
Famous लोगों की पेंटिंग बना करके बेचेंकला का आदान-प्रदान करने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष पेंटिंग्स बनाएं और बेचें।
खुद का पेंटिंग दुकान खोलकर पैसा कमाएशहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पेंटिंग दुकान खोलें और ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करें।
घर सजाने के लिए पेंटिंग बनाएघरेलू डेकोरेशन के लिए पेंटिंग्स बनाएं और ऑनलाइन बाजारों में बेचें।
सोशल मीडिया पर पेंटिंग दिखाएंइंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पेंटिंग्स शेयर करें।
पेंटिंग Course बनाकर पैसा कमाएऑनलाइन पेंटिंग कोर्सेस बनाएं।
सोशल मीडिया से पेंटिंग का ऑर्डर लेंसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पेंटिंग सेवाएं प्रदान करें और आर्डर प्राप्त करें।

पेटिंग से पैसे कैसे कमाए 2024 | Drawing & Painting Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों पेंटिंग एक कला है जो कि हर व्यक्ति के पास नहीं होता है कुछ ही प्रतिशत लोगों के पास ये काला होता है। आज के समय में सबसे ज्यादा सफल लोग वही है जिनके पास किसी भी प्रकार का Skill उपलब्ध है आप काफी ज्यादा भाग्यशाली है कि आपके पास Painting Skill है।

पेंटिंग करके पैसे कमाना बिल्कुल संभव है दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग Salvator Mundi है जिसको Leonardo da Vinci के द्वारा बनाया गया है।

इस पेंटिंग की कीमत वर्तमान में $450.3M डॉलर यानि 45 करोड़ रुपये है। यहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी एक पेंटिंग बना कर कितना ज्यादा कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं की पेंटिंग से पैसा कैसे कमाए।

1. पेंटिंग बनाकर उसे ऑनलाइन Sell करके पैसा कमाए

आज के समय में हाथ से बनाई गई पेंटिंग काफी ज्यादा चलती है अगर आप एक पेंटर है और अगर आपके पास skill है तो आप उसका उपयोग करके पेंटिंग बनाकर और उसको बेच कर पैसा कमा सकते हैं। 

काफी ज्यादा लोगों को हाथ से बनाएगी पेंटिंग बहुत ही ज्यादा पसंद आती है और हाथ से बनाई गई पेंटिंग का उपयोग Decoration में किया जाता है।

अगर आपको अच्छी पेंटिंग बनाने आती है तो आप पेंटिंग बना सकते हैं और उसकी दुकान पर ले जाकर बेच सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

पेंटिंग बनाकर उसे ऑनलाइन Sell करके पैसा कैसे कमाए?

  • खुद की वेबसाईट बना करके उसपर अपनी पेंटिंग बेचकर के पैसा कमाए।
  • खुद का अनलाइन प्रमोशन करके पैसा कमाए
  • Social Media से ऑर्डर लेकर के पैसा कमाए

2. दूसरों को Painting सीखा कर पैसे कमाए

पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए

अगर आपको पेंटिंग करना आता है तो आप पेंटिंग दूसरे लोगों को सीख कर पैसे कमा सकते हैं। काफी ज्यादा लोग पढ़ाई के साथ अलग-अलग Activity में शामिल होना चाहते हैं। 

काफी ज्यादा विद्यार्थी पेंटिंग सीखना चाहते हैं और अपने अंदर किसी भी प्रकार का Skill उत्पन्न करना चाहते हैं।

आप उन लोगों को पेंटिंग सीख सकते हैं और पेंटिंग सीख कर उन लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हैं और इस प्रकार आप पेंटिंग से पैसे कमा सकते हैं।

दूसरों को Painting सीखा कर पैसे कैसे कमाए

  • दूसरे को पेंटिंग सीखा करके पैसा कमाए।
  • स्कूल मे टीचर बनकर के पैसा कमाए
  • Tusion पढ़ा करके पैसा कमाए

3. School में Drawing Teacher बनकर पैसे कमाए

अगर आप पेंटिंग सिख कर कर के पैसा कमाना चाहते हैं तो आप स्कूल टीचर बन सकते हैं और स्कूल टीचर बन के आप पैसे कमा सकते हैं।

स्कूल एक ऐसा स्थान है जहां पर हर प्रकार के लोगों कार्य कर सकते हैं और दूसरे Students को सिखा करके पैसे कमा सकते हैं। 

हर स्कूल में एक Drawing या Painting के लिए टीचर की आवश्यकता होती है। इस आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं और स्कूल में ड्राइंग टीचर या पेंटिंग टीचर बंद करके पैसे कमा सकते हैं। एक पेंटिंग टीचर या एक ड्राइंग टीचर की सैलरी 10000 से लेकर 25000 के बीच में हो सकती है।

School में Drawing Teacher बनकर पैसे कमाए

  • स्कूल मे ड्रॉइंग टीचर बनकर के पैसा कमाए।
  • Tusion बनकर के पैसा कमाए।
  • अनलाइन पढ़ा करके पैसा कमाए।

4. अनलाइन पेंटिंग Channel बनाकर पैसा कमाए

आज के समय में पेंटिंग चैनल बहुत ही ज्यादा चलाते हैं काफी ज्यादा लोग पेंटिंग की वीडियो बनाते हैं और काफी ज्यादा लोग पेंटिंग देखना पसंद करते हैं और सीखना भी पसंद करते हैं। त्योहारों पर काफी ज्यादा लोग पेंटिंग बनाते हैं और पेंटिंग बनाते समय वह लोग पेंटिंग की वीडियो देखते हैं। 

अगर आपके पास पेंटिंग बनाने की कला है तो आप पेंटिंग का चैनल शुरू कर सकते हैं और वहां पर वीडियो डाल करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं या अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं।

अनलाइन पेंटिंग Channel बनाकर पैसा कमाए

  • खुद का यूट्यूब पर Chanell सुरू करे।
  • यूट्यूब पर विडिओ बनाकर के पैसा कमाए।
  • अनलाइन प्रमोशन करके पैसा कमाए।

5. Famous लोगों की Painting बनाये और बेचकर पैसे कमाए

भारत में न जाने कितने Famous लोगों उपलब्ध हैं जो कि अपनी खुद की पेंटिंग बनवाना चाहते हैं और अपनी खुद की पेंटिंग बनवाना चाहते हैं। आप उन लोगों के लिए उनकी पेंटिंग बना सकते हैं। 

पेंटिंग बनाकर आप उसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अगर वह लोग आपके द्वारा बनाए गए पेंटिंग को अपने यहां मंगवाना चाहते हैं तो आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं और इस प्रकार आप फेमस लोगों की पेंटिंग बना कर पैसे कमा सकते हैं।

Famous लोगों की Painting बनाये और बेचकर पैसे कमाए

  • आमिर लोगों की पेंटिंग बनाए और उनको सोशल मीडिया पर टैग कर के उसको बेचकर के पैसा कमाए।
  • सोशल मीडिया पर विडिओ अपलोड कर के पैसा कमाए।
  • अच्छे अच्छे लोगों को चुन कर उसकी पेंटिंग बनाए।

6. खुद का पेंटिंग दुकान खोल करके पैसा कमाए

पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए

आप खुद की पेंटिंग दुकान खोलकर पैसे कमाना यह काफी ज्यादा बेहतरीन और काफी ज्यादा पैसे कमाने वाला तरीका है आप खुद का पेंटिंग दुकान खोल सकते हैं और खुद का पेंटिंग दुकान खोलकर उसे पैसे कमा सकते हैं। 

भारत में काफी ज्यादा लोगों को पेंटिंग पसंद होता हैऔर वह लोग इसको खरीद कर उसका उपयोग घर डेकोरेशन में करते हैं। 

खुद का पेंटिंग दुकान खोल करके पैसा कैसे कमाए

  • एक रूम लेकर के उस मे अपना दुकान सुरू करे।
  • अच्छी अच्छी पेंटिंग बनाए।
  • एक Mall के रूप मे अपने दुकान को बनाए।
  • लोगों को देखने के लिए फ्री रखे।

7. घर सजाने के लिए Drawing बनाए और कमाए

भारत में पेंटिंग का महत्व काफी ज्यादा है काफी ज्यादा लोगों को पेंटिंग पसंद होता है इसलिए वह लोगों घर सजाने के लिए सबसे ज्यादा पेंटिंग का उपयोग करते हैं और अपने घर में तरह-तरह के पेंटिंग को लगाते हैं। 

अगर आप एक प्रिंटर है और अगर आप पेंटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप घर सजाने के लिए अच्छे-अच्छे पेंटिंग बना सकते हैं और उसको शीशे में भरकर उसको बेच सकते हैं। 

घर सजाने के लिए Drawing बनाए और कमाए

  • Decoration के आइटम को खुद से बनाए।
  • एक Decoration की दुकान खोले।
  • घर सजाने वाले वस्तु को बनाए।
  • अनलाइन प्रमोशन करे।
  • अनलाइन ऑर्डर ले।

8. Social Media पर अपनी पेंटिंग दिखाकर पैसे कमाए

सोशल मीडिया पर जैसे इंस्टाग्राम यूट्यूब पर बहुत प्रकार के पेंटर उपलब्ध है जो की पेंटिंग दिखाते हैं और पेंटिंग दिखा करके पैसे कमाते हैं। सोशल मीडिया आप एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। 

जिसका उपयोग करके आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं आप सोशल मीडिया पर पेंटिंग की वीडियो बना सकते हैं और उसको अपलोड करके उसे पैसे कमा सकते हैं। 

Social Media पर अपनी पेंटिंग दिखाकर पैसे कैसे कमाए

  • सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए।
  • सोशल मीडिया पर पेंटिंग की विडिओ बनाए।
  • अपने सोशल मीडिया से पैसा कमाए।
  • ब्रैड प्रमोशन करके पैसा कमाए।

9. Painting Course बेचकर पैसा कमाए

अगर आपके पास पेंटिंग Skill है तो आप उसका कोर्स बना सकते हैं और कोर्स बनाकर दूसरे लोगों को पेंटिंग सीख सकते हैं और उसके जरिए पैसे कमा सकते हैं। 

काफी ज्यादा लोगों को किसी भी कार्य को सीखने के लिए कोर्स खरीदने हैं उनको क्या लगता है कि कोर्स खरीद कर वह लोग जल्दी किसी भी कार्य को सीख पाएंगे। 

तो आप उन लोगों के लिए एक शानदार कोर्स बना सकते हैं जो कि उन लोगों को सचमुच में मदद करें और उन लोगों को पेंटिंग सिखा करके पैसे कमा सकते हैं। 

Painting Course बेचकर पैसा कमाए

  • खुद के वेबसाईट बनाए।
  • वहा पर अपने Cource को अपलोड करे।
  • अपने cource को बेचकर के पैसा कमाए।
  • अपने Cource का Promotion करे।

10. Social Media से पेंटिंग का ऑर्डर ले और पैसे कमाए

आप खुद का एक Agency भी शुरू कर सकते हैं जहां पर आप दूसरे लोगों से पेंटिंग के आर्डर ले सकते हैं और Order को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं। 

इसके लिए आपको सिर्फ एक पैसे कमाने वाली वेबसाइट की जरूरत होगी और फिर आप अपनी वेबसाइट की मदद से उन लोगों से पेंटिंग ले सकते हैं। और दूसरे लोगों से Painting Order लेकर उसको पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। 

Social Media से पेंटिंग का ऑर्डर ले और पैसे कमाए

  • सोशल मीडिया पर विडिओ बनाए।
  • सोशल मीडिया से Clind खोजे और ऑर्डर ले।
  • अपने Clind को अच्छी Service दे।
  • अपने Clind को खुद के refer करने कर लिए बोले।

पेंटिंग & ड्राइंग FAQs

अगर मैं नया हूँ और पेंटिंग सीखना चाहता हूँ, तो कैसे शुरुआत करूँ?

आप YouTube Channel, स्कूल या ऑनलाइन पेंटिंग Courses से सिख सकते है। और सिख कर के पैसा कमा सकते है।

क्या मैं पेंटिंग करके पैसे कमा सकता हूं?

हाँ, पेंटिंग से पैसे कमाना संभव है। आप अपनी पेंटिंग्स को बेचकर, आर्ट एक्सिबिशन्स में दिखा करके, ऑनलाइन बाजारों में बेचकर, पैसे कमा सकते हैं।

अपनी Paintings को ऑनलाइन कैसे बेचा जा सकता है?

आप ऑनलाइन आर्ट बाजारों जैसे Etsy, Saatchi Art, और भारतीय बाजारों में अपनी पेंटिंग्स को बेच सकते हैं। आप अपनी वेबसाइट भी बना सकते हैं जहां पर आप अपनी पेंटिंग्स को दिखा सकते हैं।

मैं कैसे अपनी Drawing और Painting की मार्केटिंग कर सकता हूँ?

आप सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपने आर्ट को प्रमोट कर सकते हैं, विचार साझा कर सकते हैं, और आर्ट एक्सिबिशन्स में भाग ले सकते हैं।

मेरी पेंटिंग्स की कीमत कैसे तय करूँ?

आपकी पेंटिंग की कीमत को अपनी कला के Qulity, आकार, और आपके बनाने के Technology पर निर्भर कर सकती है।

क्या मैं अपनी Paintings की ऑनलाइन इस्तेमाल के लिए कॉपीराइट दर्ज करा सकता हूँ?

हाँ, आप अपनी पेंटिंग्स को सुरक्षित रखने के लिए कॉपीराइट दर्ज कर सकते हैं। इससे आपकी कला को चोरी से बचाया जा सकता है और आपको अधिक सुरक्षित महसूस होगा।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के लेख में मैंने आपको पूरी जानकारी दी है कि पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए मैं आशा करता हूं कि यह लेख पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी कि पेंटिंग करके पैसा कैसे कमाए। 

पेंटिंग अथवा Drawing करना एक बहुत ही बेहतरीन और काफी ज्यादा पैसे कमाने वाला तरीका है आपको बस सही दिशा में कार्य करना है और आप इस कौशल का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

जब आप अपनी इस Drawing Skill का उपयोग करके Painting पैसे कमाएंगे तब आपको बहुत ही ज्यादा अच्छा महसूस होगा।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel