अर्जेन्ट 10000 का लोन कैसे ले 2023 – आधार कार्ड से ऑनलाइन प्रोसेस

तत्काल 10000 का लोन कैसे मिलेगा | आधार कार्ड से ₹10000 Ka Loan Kaise Le: कई बार ऐसा होता है कि हमें अर्जेंट ₹10000 की जरूरत पड़ जाती है और ऐसी स्थिति में हमें दूसरों से उधार मांगना पड़ता है। लेकिन उधार मांगने में हमें भी शर्म आती है और दूसरे लोग भी हमें पैसे देने से कतराते हैं। ऐसे में यह एक बड़ी समस्या बन जाती है।

लेकिन अब आपको किसी से भी उधार पैसे मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए ऐसे कई सारे तरीके लेकर आए हैं जिनके द्वारा आप 10000 का लोन आराम से ले सकते हैं। यह सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना पड़ेगा।

आप क्या-क्या जानेंगे?

अर्जेन्ट 10000 का लोन लेने के लिए योग्यता

बैंक और फाइनेंस कंपनियों द्वारा 10000 का लोन केवल योग्य व्यक्तियों को ही दिया जाता है जिसके लिए अलग-अलग पात्रता मापदंड तय किए जाते हैं। चलिए जानते हैं कि 10000 का लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से पात्रता मापदंडों पर खरा उतरना पड़ेगा:-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • Credit Score 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय का स्रोत होना भी जरूरी है।
  • सेविंग अकाउंट भी जरूरी है जिसमें आप लोन की राशि प्राप्त करेंगे।

ऑनलाइन 10,000 का लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

क्या आप किसी और विश्वसनीय व्यक्ति को ₹10000 उधार देंगे? इसका सीधा जवाब है नहीं! इसी तरह बैंक और फाइनेंस कंपनियों से 10000 का लोन लेने के लिए हमें विश्वास बनाना पड़ता है जो बनता है जरूरी दस्तावेज देकर। चलिए जानते हैं कि 10000 का लोन लेने के लिए हमें कौन कौन से दस्तावेज चाहिए:-

  • आईडी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • वर्तमान निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • वेतन पाने का प्रमाण पत्र
  • स्वयं रोजगार का प्रमाण पत्र

तत्काल 10000 का लोन कैसे मिलेगा? (जानें ऑनलाइन ₹10000 का लोन लेने का तरीका)

आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे मोबाइल से तुरंत लोन लेने वाले एप्प मिलेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से ₹10000 का लोन ले सकते हैं। परंतु इंटरनेट पर अच्छे से जांच पड़ताल की पर आपके सामने हम इनमें से कुछ बेहतरीन लोन देने वाला एप पेश करने जा रहे हैं जिनके द्वारा आपको चुटकियों में 10000 का लोन मिलेगा।

1. मनी टैप (MoneyTap)

10000 का लोन कैसे मिलेगा Online

यदि आपको तुरंत 10000 का लोन चाहिए तो MoneyTap आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है जो भारत के 600 से भी ज्यादा शहरों में ₹3000 से लेकर ₹5000 तक का लोन देता है और इस अमाउंट को आप कहीं भी, कभी भी उपयोग कर सकते हैं।

वर्तमान में MoneyTap का आरबीएल बैंक के साथ गठबंधन है और इसके साथ ही यह कंपनी अन्य बैंकों के साथ भी गठबंधन बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इससे इस ऐप की विश्वसनीयता और भी बढ़ जाती है। 3 साल की अवधि के लिए इस ऐप द्वारा आसानी से लोन लिया जा सकता है।

MoneyTap का विवरण

ऋण की राशि₹3000 से लेकर ₹500000 तक
अवधि2 से 36 महीने
ब्याज दर16% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्क₹199 Onwards
न्यूनतम मासिक आय₹30,000 रूपये
आयु आवश्यक23 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹199 + GST Onwards

MoneyTap की विशेषताएं

  • Students और छोटे दुकानदारों के लिए यह बहुत अच्छा लोन लेने वाला एप है।
  • RBL Bank के साथ इस एप का गठबंधन किया गया है।
  • इनका Customer Support बहुत ही Helpful है।
  • कई Payment Options के साथ लोन को चूका सकते हैं।
  • 36 महीने की अवधि के लिए लोन लिया जा सकता है।

MoneyTap पर 10,000 के लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. अपने मोबाइल में सबसे पहले MoneyTap को डाउनलोड कर लें।
  2. साइन अप करने के बाद इसमें अपने कुछ बेसिक जानकारी भरें।
  3. अब MoneyTap द्वारा आपके सबमिट किए गए दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जाएगी।
  4. इसके बाद आप ₹10000 की लोन योजना का चयन कर सकते हैं।
  5. जब यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपके बैंक खाते में लोन की राशि जमा हो जाएगी।

2. क्रेडिट बी (KreditBee) – पाएं 10000 का लोन 10 मिनट में

10,000 का लोन प्रधानमंत्री

Finnovation Tech Solutions द्वारा निर्मित इस ऐप को वर्ष 2018 में लांच किया गया था जोकि बहुत कम समय में ही पॉपुलर हो चुका है। क्योंकि आसान प्रक्रिया के साथ यह आप लोगों को 10000 का लोन प्रदान करता है। इसलिए अभी तक इस ऐप के भारत में 2 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर हो चुके हैं।

यदि आपके पास कोई इनकम सोर्स है तो घर बैठे ही आसानी से इस ऐप की सहायता से 10000 का लोन ले सकते हैं। NBFC द्वारा अप्रूव्ड यह कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन को हर तरह से फॉलो करती है।

KreditBee का विवरण

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹400000 तक
अवधि2 से 24 महीने
ब्याज दर16% से 29.5% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 6 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 45 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

KreditBee की विशेषताएं

  • लोन लेने की पूरी प्रक्रिया Online है।
  • काफी कम समय में Loan Approve हो जाता है।
  • EMI के साथ लोन को चूका पाएंगे।
  • कहीं भी और कभी भी KreditBee से लोन लिया जा सकता है।
  • न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ लोन मिलेगा।

KreditBee पर 10000 का लोन कैसे मिलेगा?

  1. ओपन करने के बाद सबसे पहले इस ऐप में साइन अप कर लीजिए।
  2. अब ₹10000 की लोन राशि का चयन कीजिए।
  3. इसके बाद आपको अपनी Basic Details भरने के बाद अपनी प्रोफाइल को Verify कर लेना है।
  4. सारी जानकारी भरने के बाद बैंक अकाउंट नंबर पर है जिसमें आप लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं।
  5. अंत में लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी।

3. पेसेंस (PaySense)

10000 का लोन कैसे ले

PaySense एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिस की मदद से नौकरी पेशा, सेल्फ इंप्लॉयड और छोटा मोटा काम करने वाले लोग बड़ी आसानी से 10000 का लोन ले सकते हैं। यह एप्लीकेशन IIFL, Fullerton और PayU Finance जैसी कई कंपनियों के साथ लोन देने का काम करती है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि PaySense हमें मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और चंडीगढ़ जैसे 60 से भी अधिक शहरों में अपनी ऑफलाइन सेवाएं भी प्रदान करती है जहां पर आप आवश्यक दस्तावेजों को सबमिट करके आसानी से 10000 का लोन ले सकते हैं।

PaySense का विवरण

ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹500000 तक
अवधि3 से 60 महीने
ब्याज दर16% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 2.5 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

PaySense की विशेषताएं

  • Low Interest Rates पर लोन मिलता है।
  • लोन के लिए किसी तरह की Guarantee की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • RBI द्वारा PaySense को Approve किया गया है।
  • यह पूरी तरह से एक Indian एप है।
  • Personal Loan के अलावा अन्य कई तरह के लोन लिये जा सकते हैं।

PaySense पर 10000 का लोन कैसे पाए?

  1. PaySense को यदि आपने डाउनलोड कर लिया है तो इसमें अपनी मांगी गई आवश्यक जानकारी भर दीजिए।
  2. आपकी योग्यता के अनुसार आपको लोन ऑफर दिया जाएगा।
  3. यदि आप ऑफर को स्वीकार करते हैं तो अपने बैंक खाते की जानकारी को भरिए।
  4. अब आधार कार्ड के ओटीपी के साथ अपनी प्रोफाइल को भी वेरीफाई कर लीजिए।
  5. Approval के कुछ मिनटों के बाद लोन की राशि आपको प्राप्त हो जाएगी।

4. अर्ली सैलरी (EarlySalary) – तत्काल 10,000 का लोन मिलता है

आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा

इसके नाम से ही हमें मालूम होता है कि इस ऐप को खास तौर पर नौकरी पेशा लोगों के लिए बनाया गया है। यदि आपकी सैलरी अभी तक आपको प्राप्त नहीं हुई है लेकिन आपके पास दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे खत्म हो चुके हैं तो अर्ली सैलरी का इस्तेमाल करके आप 10000 या इससे अधिक का लोन लेकर अपने खर्चों को पूरा कर सकते हैं।

Early Salary आज नए युग का ऑनलाइन ब्रांड बन चुका है जो नए क्रेडिट सिस्टम का उपयोग करके अपने ग्राहकों को लोन देता है। इस ऐप का उद्देश्य उन सभी लोगों को कम ब्याज दरों पर लोन देना है जिन्हें इसकी आवश्यकता है पर काफी हद तक अर्ली सैलेरी इसमें सफल भी हो रहा है।

EarlySalary का विवरण

ऋण की राशि₹8000 से लेकर ₹145000 तक
अवधि3 से 36 महीने
ब्याज दर12% से 30% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 15,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 18,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

EarlySalary की विशेषताएं

  • घर बैठे ही Loan मिल जाता है।
  • ₹8000 से ₹145000 तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।
  • 3 साल के अंदर लोन को चूका सकते हैं।
  • Loan Approval के लिए बस 5 मिनट का इंतज़ार करना पड़ता है।
  • Approval के कुछ ही मिनटों के भीतर राशि हमें प्राप्त हो जाएगी।

EarlySalary पर 10000 का लोन कैसे ले?

  1. इस प्रक्रिया में आपको सबसे पहले तो Early Salary को डाउनलोड कर लेना है।
  2. अब अपनी Basic Details भरने के बाद कुछ आवश्यक Documents को Submit कर दें।
  3. आपको अब उस Amount का चयन करना होगा जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  4. Approval मिलने तक आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
  5. जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा तो राशि आपको प्राप्त हो जाएगी।

5. मनी व्यू (MoneyView)

अर्जेंट ₹10000 का लोन कैसे लें?

MoneyView एक वित्तीय प्रबंधन ऐप है जिसका उद्देश्य लोगों के वित्तीय प्रबंधन को आसान बनाना है। इसके साथ ही यह ऐप ₹5000 से लेकर ₹500000 तक तुरंत लोन भी प्रदान करता है जिसकी ब्याज दरें भी बहुत कम रखी गई है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें लोन का Approval भी हमें बहुत जल्दी मिल जाता है।

Puneet Agrawal और Sanjay Aggarwal द्वारा इस ऐप को वर्ष 2018 में लांच किया गया था और तब से ही यह अपने ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन प्रदान करता है। Low Interest Rates और Fast Approval की वजह से इस ऐप द्वारा एक करोड़ से भी अधिक लोग लोन प्राप्त कर चुके हैं।

MoneyView का विवरण

ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹150000 तक
अवधि6 से 18 महीने
ब्याज दर1.33% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 8 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 13,500 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

MoneyView की विशेषताएं

  • लोन की पूरी प्रक्रिया Online है जिससे आपका बहुत सारा समय बचता है।
  • इनके Own Credit Model होने की वजह से आपको CIBIL Score की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • बहुत ही जल्दी Loan Approve हो जाता है।
  • किसी तरह के Hidden Charges नहीं लिये जाते।
  • 24 घंटे के भीतर आपको लोन की राशि प्राप्त हो जाती है।

MoneyView पर ₹10000 का Instant लोन कैसे लेते हैं?

  1. अपने मोबाइल में ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  2. Registration करने के बाद इसमें अपनी Personal Details भरें।
  3. अन्य Details भरने के बाद लोन के लिए आवेदन करें।
  4. Loan Approval होने के बाद इसे आप स्वीकार सकते हैं।

6. कैश ई (CASHe) – इंस्टेंट ₹ 10000 वाला लोन ऑनलाइन अप्लाई करिये

RBI और NBFC द्वारा अप्रूव दिए मोबाइल एप्लीकेशन हमें ₹7000 से लेकर ₹400000 तक का व्यक्तिगत लोन प्रदान करते हैं जो कि 5 मिनट के अंदर हमारे अकाउंट में जमा हो जाता है। भारत के सभी शहरों में यह अपनी सेवाएं निभा रहा है। हालांकि इसके लिए हमारा क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

CASHe द्वारा लोन लेने के लिए हमें न्यूनतम दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसकी वजह से अभी तक 300000 से भी अधिक संतुष्ट ग्राहक इस ऐप द्वारा लोन प्राप्त कर चुके हैं। यदि आपको जल्दी 10,000 का लोन चाहिए तो आपको एक बार CASHe जरूर आजमाना चाहिए।

CASHe का विवरण

ऋण की राशि₹7000 से लेकर ₹400000 तक
अवधि3 से 18 महीने
ब्याज दर2.25% प्रतिमाह
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 58 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

CASHe की विशेषताएं

  • इस एप में Pay Later का फीचर भी उपलब्ध किया गया है।
  • समय पर लोन चुकाने पर आपका Credit Score बढ़ेगा।
  • Interest Rates इस एप के बहुत ही कम रखे गए हैं।
  • लोन के लिए कोई Guarantee या Security की भी जरूरत नहीं।
  • Approval मिलते ही Amount आपको मिल जाता है।

CASHe पर 10000 के लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. CASHe को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करके सबसे पहले तो आपने गूगल द्वारा साइन अप कर लेना है।
  2. इसके बाद Get Loan पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें।
  3. साथ ही साथ अपने बैंक जानकारी को भी भरिए।
  4. आपके CIBIL Score के अनुसार आपको लोन लिमिट मिलेगी।
  5. मिली हुई लिमिट तक का लोन आप Next Steps में प्राप्त कर सकते हैं।

7. फ्लैक्स सैलरी (FlexSalary)

FlexSalary को विशेष तौर पर नौकरी करने वाले और छोटेमोटे दुकानदारों के लिए बनाया गया है जिसकी मदद से वह बिना क्रेडिट हिस्ट्री के ही 10000 या इससे अधिक का लोन ले सकते हैं। इस ऐप में लोन काफी जल्दी अप्रूव होता है जिसकी वजह से हमारे बहुत सारे समय की बचत होती है।

फ्लैक्स सैलरी का कई कंपनियों के साथ गठबंधन किया गया है जिसकी वजह से इस ऐप पर हमारा भरोसा और भी बढ़ जाता है। 10 महीने से लेकर 36 महीने तक की अवधि तक इस ऐप से आसानी से लोन लिया जा सकता है।

FlexSalary का विवरण

ऋण की राशि₹4000 से लेकर ₹200000
अवधि10 से 36 महीने
ब्याज दर36% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्क650 + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹400 + GST

FlexSalary की विशेषताएं

  • कम समय के लिए आसानी से Instant Loan ले सकते हैं।
  • लोन को Pre-Close करने के लिए कोई भी Charge नहीं लिया जाता।
  • Minimal Documents की जरूरत पड़ती है। 
  • इनका Customer Support आपकी हर तरीके से सहायता करता है।
  • किसी तरह के Hidden Charges नहीं हैं।

FlexSalary पर 10,000 का पर्सनल Loan कैसे मिलेगा?

  1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  2. अब इसमें साइन अप करने के बाद कुछ Basic Details बारे।
  3. इसके बाद आपको अपने कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  4. आपको अब अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई कर लेना है।
  5. Loan Approval मिलते ही राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

बैंक से 10,000 का लोन चाहिए तो कैसे मिलेगा?

ऐसे कई सारे बैंक है जो हमें 10000 का लोन लेने की सुविधा देते हैं। इसके लिए आप बैंक जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके इसके बाद आपके दस्तावेजों और अन्य योग्यताओं की जांच की जाएगी।

यदि आप लोन के लिए योग्य है तो आपके बैंक खाते में 10000 की लोन राशि डाल दी जाएगी। आसान किस्तों के साथ आप इस लोन को चुका सकते हैं। निम्न आप 10000 का लोन लेने के लिए कुछ प्रमुख बैंकों की जानकारी देख सकते हैं:-

10000 का लोन देने वाले बैंक का नामब्याज दर कितना लगेगा?
State Bank of India10.25%
Punjab National Bank8.55% onwards
Axis Bank15.20%
Bank of Baroda8.50% onwards
Canara Bank6.60%
HDFC Bank10.75% onwards
Kotak Mahindra Bank10.75 onwards

10000 का लोन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से कैसे मिल सकता है?

करो ना के समय हुए लॉकडाउन की वजह से जिन रेहड़ी वाले, फल सब्जी बेचने वाले, सैलून वाले और छोटे व्यापारी आदि के बिजनेस ठप हुए हैं उनके व्यापार को वापिस खड़ा करने के लिए भारत सरकार इन जरूरतमंदों को 10000 का लोन प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री स्व निधि योजना को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लांच किया गया था जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के Street Vendors को बिना किसी क्रांति के लोन हासिल करने की सुविधा देना है।

इस योजना से मिलने वाले 10000 के लोन का अगर आप समय पर भुगतान कर देते हैं तो 7% सालाना की ब्याज सब्सिडी का आपको लाभ मिलता है। साथ ही साथ आपको निर्धारित डिजिटल लेनदेन करने पर सालाना 12 सो रुपए तक का कैशबैक भी प्राप्त होता है।

समय पर लोन चुकाने पर आप दोबारा से लोन के आवेदन के भी पात्र होते हैं। इसके लिए आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर 10000 के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधार कार्ड से 10000 लोन कैसे लें ऑनलाइन?

आधार कार्ड से 10000 का लोन लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से किसी ऐसे ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जो कम ब्याज दरों पर 10000 का लोन देता है। इसके अलावा आप बैंक में भी आवेदन करके 10000 का लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा PM Swanidhi योजना भी चलाई जाती है जिसके तहत छोटे व्यापारी 10000 का लोन ले सकते हैं।

बेशक आप आधार कार्ड से 10000 का लोन आसानी से ले सकते हैं। लेकिन आधार कार्ड के साथ आपको पैन कार्ड और इनकम प्रूफ जैसे कुछ अन्य दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी।

आधार कार्ड से 10000 का लोन कौन कौन ले सकता है?

भारत का वह हर नागरिक ₹10000 का लोन ले सकता है जिसकी आयु 18 साल से लेकर 55 वर्ष के बीच में है और उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ-साथ कोई आय का स्रोत भी है। इसके साथ ही लोन लेने वाले की मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए ताकि वह जल्दी लोन का भुगतान कर सके।

परंतु अगर आपकी आए इससे कम है तो आप प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत ₹10000 का लोन ले सकते हैं जोकि आपको न्यूनतम दस्तावेजों और बिना बैंक के चक्कर काटे ही मिल जाएगा।

मुझे 5 मिनट में 10000 का लोन चाहिए, कैसे मिलेगा?

यदि आपको 5 मिनट के अंदर ₹10,000 का लोन चाहिए तो आप गूगल प्ले स्टोर से CASHe, Paytm, Navi, MoneyView और PaySense आदि जैसे ऐप को डाउनलोड करके लोन ले सकते हैं। अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा तो 5 मिनट में आपको लोन मिल जाएगा।

इसके अलावा HDFC Bank, ICICI Bank, Canara Bank और Bank of Baroda जैसे भी कुछ बैंक हैं जहां पर आपको 5 मिनट में लोन मिलेगा। इसके लिए आप इन बैंकों की नजदीकी शाखा में जा सकते हैं।

₹10000 का लोन लेने के पर शुल्क और इंटरेस्ट रेट

बैंक और फाइनेंस कंपनियों द्वारा लोन पर कुछ Fees और Charges तय किए जाते हैं जिससे उनकी कमाई होती है। चलिए जानते हैं कि आपको कौन-कौन से Fees and Charges देने पड़ सकते हैं:-

  • आप कहीं पर से भी लोन ले तो आपको उस पर कुछ ब्याज देना होता है जो कि आपके क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री पर निर्भर करता है।
  • यदि समय पर आप लोन नहीं चुकाते हैं तो आपको कुछ पेनल्टी चार्ज देने पड़ते हैं जो कि आमतौर पर ₹250 से लेकर ₹500 तक हो सकते हैं।
  • लोन के लिए बैंक द्वारा कुछ Processing Fees भी ले जाती है जिसके बारे में लोन देते समय कंपनी जानकारी देती है।
  • लगभग हर लोन राशि पर आपको 18% तक का GST देना होता है।
  • इन सबके अलावा कुछ बैंक या कंपनियां लोन पर Extra Fees भी लेती हैं। इसलिए बेहतर है कि लोन लेते समय सभी प्रकार की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।

10000 का लोन लेने पर ब्याज दर कितना लगेगा?

10000 का लोन लेने पर ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के साथ-साथ अन्य कार्य को पर निर्भर करती है। आमतौर पर ₹10000 का लोन लेने पर आपको 12% से लेकर 52% तक वार्षिक ब्याज देना पड़ सकता है। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको ब्याज भी कम देना पड़ेगा।

हालांकि आजकल ICICI और HDFC आदि जैसे बैंक Pay Later ऑफर भी प्रदान करते हैं जहां से हम बिना ब्याज के 30 दिनों के लिए 10000 का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपका खाता उस बैंक में होना आवश्यक है जहां से आप लोन प्राप्त करेंगे।

10,000 का लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी होती है?

अलग-अलग बैंक और कंपनियां 10000 के लोन के लिए अलग-अलग प्रोसेसिंग फीस चार्ज करते हैं। परंतु आम तौर पर यह प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 5% + GST तक का हिस्सा हो सकती हैं। जब आपको लोन दिया जाएगा तब इस शुल्क के बारे में आपको जानकारी दे दी जाएगी क्योंकि यह प्रक्रिया शुल्क बैंकिंग हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर जैसे अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है।

ऑनलाइन ₹10000 का लोन लेने के फायदे

वैसे तो जरूरत के समय पर 10000 का लोन मिलने अपने आप में ही एक बहुत बड़ा फायदा है लेकिन हमें इसके और भी कुछ फायदे देखने को मिलते हैं जिनमें से कुछ फायदा की जानकारी हम निम्नलिखित आपको प्रदान करने जा रहे हैं:-

  • कुछ ही मिनटों में हमें लोन मिल जाता है।
  • लोन का भुगतान करने के लिए हमें कई सारे विकल्प मिलते हैं।
  • 12 महीनों तक की आसान किश्तों के साथ लोन का भुगतान कर सकते हैं।
  • कुछ ही मिनटों में लोन का अप्रूवल मिल जाता है।
  • पूरे भारत के किसी भी कोने पर और किसी भी समय आपको लोन मिल जाएगा।
  • लोन की 100% ऑनलाइन प्रक्रिया की वजह से कोई पेपर वर्क नहीं करना होगा।
  • बिना किसी गारंटी और इनकम प्रूफ के भी लोन मिल सकता है।

तुरंत ₹10000 का लोन लेने के नुकसान

जहां पर हमें ऑनलाइन ₹10000 का लोन लेने के ढेरों फायदे मिलते हैं वही इसके हमें कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं। अब हम आपको ऑनलाइन 10000 का लोन लेने के नुकसान बताएंगे ताकि समय रहते आप इनसे बच सकें:-

  • बैंक के मुकाबले ऑनलाइन 10000 के लोन का ब्याज ज्यादा होता है।
  • शुरुआत में आपको बहुत कम लोन मिलता है लेकिन जैसे-जैसे आप समय पर भुगतान करते रहेंगे आपको पड़ा लोन भी मिलता है।
  • यदि आप समय पर लोन नहीं चुकाते हैं तो आपको पेनल्टी चार्ज देना पड़ सकता है।
  • समय पर ना लोन चुकाने पर आपका क्रेडिट स्कोर और भी खराब होता है जिससे दोबारा आपको लोन मिलने में परेशानी आ सकती है।
  • लोन के भुगतान के लिए इन कंपनियों द्वारा बहुत सारे Reminder Calls मिलते हैं जिससे हमारा बहुत सारा समय व्यर्थ होता है।

बहुत जल्दी 10000 का लोन कहां से मिलेगा?

ऑनलाइन 10000 का लोन आसानी से लिया जा सकता है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से किसी अच्छे से लोन देने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जो कम ब्याज दरों पर हमें 10000 का लोन प्रदान करता है।

कई सारे टैंक भी 10000 के लोन की सुविधा प्रदान करते हैं। इसके लिए आप संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन सबके अलावा पीएम निधि योजना के तहत गरीब लोगों को भी 10000 का लोन मिल सकता है।

ऑनलाइन माध्यम से ₹10000 का लोन कैसे मिलता है?

₹10000 का लोन ऑनलाइन लेने के लिए सबसे पहले तो आपको कोई RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड ऐप डाउनलोड कर लेना है जो कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता हो। इसमें साइन अप करने के बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी है और कुछ Required Documents भी जमा कर देने हैं।

अब आपको ₹10,000 के लोन के लिए आवेदन कर देना है। इसके बाद कंपनी द्वारा आपके दस्तावेजों और अन्य जानकारी की जांच पड़ताल की जाती है। यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो लोन ₹10000 की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

₹10000 के लोन को कहां इस्तेमाल करना ठीक रहेगा?

ऐसी कई सारी परिस्थितियां हो सकती हैं जिसमें आपको ₹10000 के लोन की जरूरत पड़ सकती है। निम्नलिखित आप देख सकते हैं कि 10000 कानून किन कारणों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है:-

  • Medical Emergency के लिए।
  • शादी के खर्चे को पूरा करने के लिए।
  • किसी का उधार चुकाने के लिए।
  • बाहर यात्रा करने के लिए।
  • अपनी Education Fees देने के लिए।
  • दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए।

10000 का लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

अधिकांश बैंक एवं कंपनियां हमें 10000 का लोन हमारा CIBIL Score चेक करने के बाद ई प्रदान करती हैं। इसलिए आपको बता दें कि 10000 का लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए। हालांकि इससे कम सिबिल स्कोर पर भी आपको लोन मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा ब्याज दरें देनी होंगी।

₹10000 के लोन के लिए भुगतान की अवधि कितनी होती है?

₹10000 के लोन के लिए भुगतान अवधि आमतौर पर 20 दिन से लेकर 36 महीने तक के लिए हो सकती है। जो कि एक पर्याप्त अवधि है। क्योंकि यदि आप महीने के ₹1000 का भी भुगतान करते हैं तो ब्याज के साथ आप 11 महीनों में 10000 के लोन का पूरी तरह से भुगतान कर देते हैं।

सवाल जवाब (FAQs) – अर्जेंट 10000 का लोन पाइए

इस विषय से संबंधित ढेर सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद किसी के भी मन में सवाल पैदा होना स्वभाविक सी बात है। लेकिन इसमें ज्यादातर लोगों के सवाल Common ही होते हैं। चलिए इन कॉमन सवालों के सरल जवाब जानते हैं।

तत्काल ₹10000 का लोन देने वाले ऐप का नाम?

तत्काल मैं ₹10000 का लोन लेने के लिए MoneyTap, Navi, PaySense, Bajaj Finserv, StashFin और KreditBee आदि जैसे आप बहुत अच्छे हैं।

पीएम स्वनिधि आधार कार्ड लोन कांटेक्ट नंबर क्या है?

यदि आप प्रधानमंत्री स्व निधि लोन योजना के लिए जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 1800 11 1979 पर संपर्क करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या ₹10000 का लोन गरीब को मिल सकता है?

जी हां! यदि किसी गरीब व्यक्ति के पास इनकम सोर्स है और वह लोन चुकाने के योग्य है तो आसानी से ₹10000 का लोन ले सकता है। इसके अलावा PM Swanidhi योजना भी गरीब लोगों को 10000 का लोन लेने की सुविधा देती है

आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

असल में आधार कार्ड पर लोन आपके क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री पर निर्भर करता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और एक प्रॉपर इनकम सोर्स आपके पास है तो आपको आधार कार्ड पर ₹500000 तक का लोन मिल सकता है।

क्या ऑनलाइन ₹10000 का लोन लेना सुरक्षित है?

इस लेख में हमने ऑनलाइन लोन देने वाले जितने भी एप्स की जानकारी दी है वह सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि इंटरनेट पर कुछ और सुरक्षित लोन देने वाले ऐप भी मौजूद हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।

मुझे ₹10000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

₹10000 का लोन लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से किसी अच्छे से लोन देने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ बैंक भी 10000 का लोन देने की सुविधा देते हैं। इनके अलावा कि यदि आपको ऑनलाइन शॉपिंग के लिए 10,000 कार लोन चाहिए तो आप Pay Later Services का उपयोग कर सकते हैं।

₹10000 का लोन मिलने में कितना समय लगेगा?

10,000 का लोन मिलने में समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां से लोन प्राप्त कर रहे हैं। आमतौर पर आपको ₹10000 का लोन मिलने में 5 मिनट से लेकर 20 दिन तक का समय लग सकता है।

कितनी अवधि के लिए हम ₹10000 का लोन ले सकते हैं?

आप 20 महीने से लेकर 36 महीने तक की अवधि के लिए ₹10000 का लोन ले सकते हैं।

यदि मैं ₹10000 का लोन ना चुका हूं तो क्या होगा?

यदि आप लोन नहीं चुका ते हैं तो आपका सिबिल स्कोर कम हो जाएगा जिसकी वजह से भविष्य में लोन मिलने में आपको परेशानी हो सकती है। इसके अलावा बैंक अपनी तरफ से भी Actions लेता है।

अंतिम शब्द

इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के विस्तार की वजह से आज 10,000 का लोन लेने के लिए हमें बहुत सारे विकल्प मिलते हैं जहां से चुटकियों में हम कुछ ही चरणों के साथ आसानी से ऑनलाइन ₹10000 का लोन ले सकते हैं। हालांकि कहीं से भी लोन लेने के लिए आपको उस लोन के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए ताकि बाद में आपको कोई परेशानी ना हो।

इस लेख में आप ऐसे बहुत सारे तरीके जान चुके हैं जिनके द्वारा आप 10000 का लोन आसानी से ले सकते हैं। आपके लिए यह तरीके अगर शराबी यूज़फुल रहते हैं तो इस लेख को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर करें। ताकि उन्हें भी 10000 का लोन लेने के बारे में जानकारी मिल सके।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel