मनी व्यू लोन कैसे लिया जाता है | Money View Loan Apply in Hindi: भारत दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है जहां पर अधिकतर लोग मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। ऐसे में अपनी कुछ आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए उनको कभी न कभी Loan की जरूरत पड़ जाती है क्योंकि उनके लिए एक साथ किसी भी जरूरत को पूरा करने के बड़ी मात्रा में धनराशि एकत्रित कर पाना संभव नही हो पाता है।
अतः लोन लेने के उद्देश्य से यह लोग बैंकों के पास जाते है जहां पर उनको काफी ज्यादा कागजी कार्यवाही में उलझना पड़ता है। लेकिन इस बात की गारंटी नहीं होती है की वहां से उनको Personal Loan मिल ही जायेगा। अतः आखिर में उनके पास यह विकल्प रह जाता है की वह Instant Loan Application का सहारा लें या फिर वित्तीय संस्थाओं के पास जाए।
लेकिन सवाल यह है की आखिर किस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोन लेने के लिए किया जाए क्योंकि अभी के समय में कई सारे Loan Dene Wale Apps मौजूद है लेकिन हर लोन देने वाले ऐप पर भरोसा नहीं किया जा सकता हैं। अतः आज के इस लेख के द्वारा आप सभी को एक विश्वसनीय Instant Personal Loan App Money View के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।
आपको हम इस लेख में Money View App Se Loan Kaise Le इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। इस लेख में आपको जानने को मिलेगा की
- Money View App क्या है?
- Money View App से लोन कैसे लें?
- Money View से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?
- Money View से लोन लेने के आवश्यक योग्यता क्या है?
इसके साथ Money View Loan App से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी इस लेख में आपको दिए जायेंगे। यदि आपको भी घर बैठे तुरंत लोन चाहिए तो आगे तक इस लेख में बने रहिए।
मनी व्यू लोन ऐप क्या है? (Money View App Review in Hindi)
मुख्य रूप से Money View भारत का एक सुरक्षित और विश्वशनीय Instant Personal Loan की सुविधा प्रदान करने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है जो की भारत के 5 हजार से अधिक लोकेशन पर पर्सनल लोन की सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। Money View पूरी तरह से असली लोन देने वाला ऐप है क्योंकि यह RBI और NBFC द्वारा बनाएं हुए नियमों के अंतर्गत रहकर कार्य करती है।
तारीख 20 जून 2017 को Money View को संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल द्वारा भारत के जरूरतमंद लोगों के लिए लॉन्च किया गया था और अभी तक इस ऐप को 10 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप के द्वारा 1 करोड़ से अधिक लोग अभी तक लोन के लिए आवेदन कर चुके है। Money View App को प्ले स्टोर में अभी तक 4.7 की स्टार रेटिंग प्राप्त है।
मनी व्यू लोन ऐप डाउनलोड कैसे करें (Money View App Download)
जैसा की हमने आपको बताया की मनी व्यू एक तुरंत लोन देने वाला ऐप है जिसके द्वारा मात्र 24 घंटे के अंदर पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। हमने यहां नीचे Download Link भी प्रदान किया है जिसकी मदद से आप आप सीधा ही Money View App Download कर सकते हो।
मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें? (Money View App Se Loan Kaise Milta Hai 2023)
नीचे हमने Step By Step आप सभी को बताया है की Money View App से लोन कैसे मिलेगा?
स्टेप 1 :– Play Store के द्वारा आप सभी पहले Money View App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 2 :– इसके बाद MoneyView द्वारा आपसे जो भी Permission मांगा जाएगा उसे Allow कर देना है और अपनी भाषा का चयन करना होगा तथा Get Start के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 :– अब अपनी Gmail ID के साथ इस ऐप में अपना अकाउंट बना ले जिसके बाद आप इस ऐप के होमपेज पर आप पहुंच जाओगे।
स्टेप 4 :– अगले स्टेप में आपको Get An Instant Loan वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5 :– आगे आपको अपना नाम और फोन नंबर दर्ज करते हुए Send OTP SMS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तथा OTP भरकर अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई करवा लेना है।
स्टेप 6 :– अब आप Personal Loan लेने के लिए योग्य हो या नही इसकी Eligibility जांचने के लिए आपको पूछे गए सभी आवश्यक जानकारियों को भरना होगा।
स्टेप 7 :– यदि आपको मनी व्यू लोन ऐप के द्वारा लोन पाने के लिए मान्यता मिल जाती है तो सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
स्टेप 8 :– जैसे ही आप दस्तावेजों को अपलोड करोगे और आपके दस्तावेजों को वेरिफाई कर दिया जायेगा तो Loan की राशि आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इस तरह से आप Money View द्वारा आसानी के साथ Personal Loan प्राप्त कर सकते हो। आप अन्य लोन लेने के लिए बेस्ट ऐप को इनस्टॉल करके 10000 का लोन केवल 5 मिनट प्राप्त कर सकते हैं।
मनी व्यू से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता (Money View Loan App Eligibility Criteria)
यदि आपको मनी व्यू ऐप से लोन चाहिए तो निम्नलिखित योग्यता आपके पास जरूर होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक के पास कोई नौकरी होनी चाहिए या फिर उसके पास कोई स्वयं रोजगार का साधन होना चाहिए
- आवेदक की मासिक आय 13500 या इससे अधिक होनी चाहिए
- आवेदक को उसका वेतन बैंक खाते में प्राप्त होना चाहिए
- आवेदक की उम्र लोन लेने के लिए 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदक का सिबिल स्कोर बेहतर होना चाहिए (600 या इससे अधिक)
यदि आप ऊपर बताए हुए Money View Loan Eligibility Criteria के अंतर्गत आते हो तो Money View द्वारा आपको आसानी से लोन मिल सकता है।
मनी व्यू पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Money View Loan Documents)
नीचे बताए हुए कुछ सामान्य से दस्तावेज आपके पास Money View द्वारा लोन लेने के लिए अवश्य होने चाहिए।
- पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का होना जरूरी है
- आय प्रमाण पत्र के रूप में पैन कार्ड भी होना चाहिए
- निवास प्रमाण पत्र के रूप में पानी या बिजली बिल होना चाहिए जिसमे आवेदक का पता लिखा हो
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप का होना जरूरी
मनी व्यू एप से कितना लोन मिलेगा (Money View Loan Amount)
यदि आपको इस बारे में जानकारी नही की मनी व्यू से कितना लोन मिल सकता है तो आपको बताना चाहेंगे की सामान्य रूप से Money View के द्वारा 10000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन अगर आप Money View से लोन लेते हो और समय पर लोन की राशि को चुका देते हो तो आप अगली बार जब इस ऐप पर लोन के लिए आवेदन करोगे तो आप ज्यादा राशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हो।
मनी व्यू लोन पर कितना ब्याज देना पड़ता है (Money View Loan Rate of Interest)
आमतौर पर Money View से यदि आप लोन लेते हो तो आपको 16% से लेकर 39% की वार्षिक ब्याज दर के साथ ब्याज चुकाना होगा। हो सकता है की जब आप लोन के लिए मनी व्यू पर अप्लाई करो तो ब्याज की दर बदल चुकी हो इसलिए Money View Instant Personal Loan लेने से पहले एक बार ब्याज दर जरूर चेक कर लीजिएगा। वैसे तो लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा यह लोन की राशि, क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारकों पर निर्भर करता है।
Money View से कितने समय के लिए लोन मिल सकता हैं?
आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक Money View द्वारा लोन की राशि को चुकाने का समय दिया जाता है। इसका अर्थ है की 3 महीने से लेकर 5 सालों के भीतर लोन धारण करने वाले व्यक्ति को लोन की राशि को चुकाना पड़ता है। लेकिन अगर आप यह करने में असमर्थ होते तो आपको अधिक ब्याज देना पड़ेगा। साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होगा।
इसे भी पढ़े:- Ring App से लोन कैसे लें?
Money View पर कौन से फीस और चार्जेस देने पड़ते है?
निम्न प्रकार के चार्जेस आपको Money View पर देना पड़ता है।
- Processing Fees के रूप में 2 से 8 प्रतिशत तक लोन की राशि का दिया जाता है GST के साथ
- यदि आप समय पर लोन चुकाने में असमर्थ होते तो आपको Late Payment Charges देना होगा जो आपको बैंक में और अन्य वित्तीय संस्थाओं में भी ऐसी परिस्थिति में देना पड़ता है
मनी व्यू में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कितना समय लगता है?
Money View Loan के लिए आपके Documents वेरीफाई होने में केवल 12-24 घंटे का समय लगता है। वहीँ लोन की स्वीकृति भी 24 घंटे के अंदर मिल जाता है यदि आपके डाक्यूमेंट्स में कोई फाल्ट नहीं है तो।
मनी व्यू लोन कस्टमर केयर नंबर (Money View App Contact Details in Hindi)
Money View App का उपयोग करते हुए या फिर इस प्लेटफार्म से लोन लेते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए गए संपर्क माध्यम द्वारा Money View की टीम के साथ संपर्क कर सकते हो।
- Customer Care Number – 080 4569 2002
- Email ID – loans@moneyview.in
- Official Website – https://moneyview.in/
- Application – Money View App
मनी व्यू लोन की विशेषताएं (Money View Loan Features in Hindi)
- यदि आप मनी व्यू पर लोन प्राप्त करने के लिए Eligible हो जाते तो आपको तुरंत पर्सनल मिल जाता है।
- एक व्यक्ति द्वारा जरूरत के अनुसार 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।
- आपको लोन लेने के लिए इसके ऑफिस में जाने की जरूरत नही है बल्कि आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हो।
- पूरे भारत के 5 हजार से अधिक Locations पर Money View द्वारा लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
- Money View एक सुरक्षित लोन ऐप है जो उपयोगकर्ता के सभी डाटा को सुरक्षित रखता है।
- Money View App से लोन बहुत ही कम दस्तावेजों की मदद से मिल जाता है।
- आवेदक को Money View द्वारा ऑनलाइन माध्यम से लोन की राशि सीधे ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है यानी की किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही नही की जाती है।
मनी व्यू पर्सनल लोन आवेदन को अस्वीकार करने के संभावित कारण क्या हैं?
यदि आपके लोन आवेदन को Money View द्वारा अस्वीकार्य कर दिया जाता है तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते है।
- अधूरे दस्तावेजों का उपलब्ध होना
- आपकी मासिक आय का 13500 से कम होना
- खराब क्रेडिट स्कोर का होना या क्रेडिट स्कोर का 600 से कम होना
- आपने पहले से ही कही और से लोन लिया है और आपने उसकी जानकारी मनी व्यू को प्रदान नही की है या फिर पहले लिए लोन को आपने समय पर नहीं चुकाया है
प्रश्न उत्तर – Money View से लोन लेने से सम्बंधित
Money View App से कितना पर्सनल लोन ले सकते है?
एक व्यक्ति Money View App के द्वारा 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है।
Money View App का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Money View Customer Care Number = 080 4569 2002 है।
मनी व्यू से लोन मिलने में कितना समय लगता है?
जब आप Money View पर लोन के लिए आवेदन करते हो तो 24 घंटों के अंदर ही लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
क्या मुझे मनी व्यू लोन के लिए सुरक्षा के रूप में किसी प्रकार संपार्श्विक जमा करना होगा?
जी नहीं, आपको कोई संपार्श्विक जमा करवाने की आवश्यकता नही होती है।
क्या मनी व्यू लोन सेफ है?
जी हां, मनी व्यू से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है। मनी व्यू द्वारा यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखा जाता है।
मनी व्यू का मालिक कौन है?
पुनीत अग्रवाल मनी व्यू के सीईओ है और सह खोजकर्ता है।
मैं एक स्वरोजगार व्यक्ति हूँ और मेरी आय हर महीने बदलती रहती है, क्या मुझे मनी व्यू से पर्सनल लोन मिल सकता है?
जी हां, यदि आप Money View द्वारा निर्धारित किए गए मानदंडों को पूरा करते हो तो आप आसनी से Money View Personal Loan प्राप्त कर सकते हो।
मैं मनी व्यू ऐप पर अपना लोन एप्लीकेशन कैसे रद्द करूं?
सबसे पहले आपको मनी व्यू एप्प को ओपन करके सेटिंग वाले विकल्प का चयन करना है। उसके बाद रिसेट लोन डाटा पर क्लिक करने से आपका लोन एप्लीकेशन रिफ्रेश हो जायेगा।
निष्कर्ष – Money View Loan App Review
आज के इस लेख में हमने आप सभी को विस्तार से Money View ऐप क्या है और Money View App Se Loan Kaise Le इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। इसके साथ हमने Money View लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, दस्तावेज आदि के बारे में भी विस्तार से इस लेख के माध्यम से सूचना प्रदान की हैं।
अतः उम्मीद करते है की आप सभी को यह मनी व्यू लोन कैसे लिया जाता है लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।