Pocketly App से लोन कैसे लें | लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज

यदि आपको 50000 रुपए तक के पर्सनल लोन की जरूरत है परंतु आपको इसके बारे में जानकारी नही की सुरक्षित रूप से लोन देने वाला ऐप कौन सा है तो आप आज बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ने आए हो क्योंकि

Pocketly App से लोन कैसे लें

आज हम आपको Pocketly Personal Loan App के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस संपूर्ण लेख में आपको विस्तार से समझाया जायेगा की Pocketly App Se Loan Kaise Le? इसके साथ ही आप जानोगे की

  • Pocketly App क्या है?
  • Pocketly App से लोन कैसे लें?
  • Pocketly App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए?
  • Pocketly App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?
  • Pocketly App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

इनके अलावा आपको Pocketly Personal Loan App से संबंधित अन्य सवालों के जवाब भी दिए जायेंगे। अगर वाकई में आपको लोन की जरूरत है तो आखिर तक हमारे साथ जरूर बने रहिएगा ताकि आपको Pocketly Loan के संबंध में सारी चीजें अच्छे से समझ में आ सके। आइए फिर बिना किसी देरी के जानते है की Pocketly Loan क्या है और घर बैठे Pocketly App Se Loan Kaise Le

आप क्या-क्या जानेंगे?

Pocketly Loan क्या है | Pocketly Personal Loan 

असल में Pocketly एक Personal Loan देने वाला ऐप है जिसकी मदद से एक व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन कम से कम 500 रुपए और अधिक से अधिक 50000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है। Pocketly App द्वारा Non Salaried, Salaried और Self Employed व्यक्तियों को लोन दिया जाता है। एक व्यक्ति कम से कम 61 और अधिक से अधिक 120 दिनों की अवधि के लिए इस ऐप की मदद से लोन ले सकता है।

लेख का नामPocketly App Se Loan Kaise Le
ऐप का नाम Pocketly : Personal Loan 
कुल डाउनलोड1 मिलियन से अधिक
ऐप रेटिंग 3.9 स्टार 
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन की राशि 500 से 50000 तक
ब्याज दर12% से 36% सालाना
लोन चुकाने का समय 61 दिनों से 120 दिनों तक का समय
प्रमाणित NBFC और RBI द्वारा

प्ले स्टोर पर Pocketly App तारीख 16 अक्टूबर 2019 को लॉन्च किया था और अभी तक Pocketly App को प्ले स्टोर की मदद से 1 मिलियन से अधिक बार लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। साथ ही इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.9 की स्टार रेटिंग भी प्राप्त है। यह लोन देने वाला ऐप RBI और NBFC द्वारा पूरी तरह एसे प्रमाणित है। साथ ही इस ऐप का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है।

Pocketly App Download कैसे करें?

घर बैठे ऑनलाइन लोन पाने के लिए यह जरूरी है की Pocketly App आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो। अतः आप इस लोन देने वाले ऐप को बड़ी ही सरलता के साथ फ्री में प्ले स्टोर की मदद से Download कर सकते हो। आप चाहे तो इसके आधिकारिक वेबसाइट Pocketly.in पर जाकर भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो। हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे इस ऐप का डाउनलोड लिंक भी दिया है।

इसे भी पढ़े :- Flexpay App से लोन कैसे लें?

Pocketly App से लोन कैसे लें | Pocketly App Se Loan Kaise Le

यदि आपको Pocketly App की मदद से लोन चाहिए तो हमारे द्वारा नीचे बताए हुए Steps को फॉलो कीजिए।

स्टेप 1 :– सबसे प्ले स्टोर की मदद से अपने स्मार्टफोन में Pocketly App को डाउनलोड कर लीजिए।

Pocketly App से लोन कैसे लें

स्टेप 2 :– इसके बाद ऐप को ओपन कर लीजिए और अपना मोबाइल डालकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Pocketly App क्या है

स्टेप 3 :– अब आपके स्मार्टफोन पर OTP आयेगा जिसे भरना होगा और Proceed पर क्लिक करना होगा।

Pocketly App से लोन कैसे लें

स्टेप 4 :– आगे अब आपको अपने Gmail ID द्वारा Sign Up कर लेना है जिसके बाद Pocketly App पर आपका Account बन जायेगा।

Pocketly App से लोन कैसे लें

स्टेप 5 :– Non Salaried, Salaried या फिर Self Employed में से किसी एक का चयन करके Continue पर क्लिक करें।

Pocketly App से लोन कैसे लें

स्टेप 6 :– इसके बाद आपको अपनी कुछ निजी जानकारियों को भरना होगा जैसे की

  • वैवाहिक स्थिति
  • आपका पता
  • पिन कोड
  • आपकी भाषा
  • अपने व्हाट्सएप नंबर को आप चाहे तो वेरिफाई कर सकते हो

साथ ही Term $ Condition बॉक्स को ✔️ करके Next के Option पर क्लिक करो

स्टेप 7 :– अब आपको निम्नलिखित जानकारी को भरना होगा जैसे की

  • अपना आधार कार्ड नंबर डाले
  • अपने पिता का नाम दर्ज करें
  • अपनी माता का नाम दर्ज करें
  • कैप्चा कोड को भी भरे

इन जानकारियों को भरने के बाद Get OTP के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।

स्टेप 8 :– इन सबके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालकर उसे भी वेरिफाई कर लेना तथा अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।

स्टेप 9 :– आगे आपसे आपकी बैंकिंग डिटेल्स मांगी जाएगी और साथ ही आपको लोन की राशि चयन का भी करना होगा। इसके बाद अपने आवेदन पत्र को Submit कर दें।

स्टेप 10 – अतः जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जायेगा तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस तरह से आप Pocktely App द्वारा घर बैठे लोन ले सकते हो।

Pocketly App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक Self Employed, College Student या Salaried Person होना चाहिए
  • आवेदक का Cibil Score बेहतर होना चाहिए
  • लोन आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक की मासिक आय 15000 या इससे अधिक होनी चाहिए 
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • Smartphone और Internet Connection का होना बेहद जरूरी

Pocketly App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए?

  • पैन कार्ड का होना जरूरी
  • आधार कार्ड का होना जरूरी
  • कॉलेज आईडी भी होना चाहिए 
  • सेल्फी का होना आवश्यक

Pocketly App से लोन लेने के लिए आवश्यक ब्याज दर क्या है?

अगर आप Pocketly App की मदद से घर बैठे लोन प्राप्त करते हो तो आपको लोन की राशि पर सालाना 12% से 36% तक का ब्याज दर देना पड़ सकता है।

Pocketly App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

यदि आप Pocketly App के द्वारा लोन लेते हो तो आपको लोन की राशि को ब्याज सहित चुकाने के लिए 61 दिनों से 120 दिनों तक का समय दिया जाता है।

Pocketly App का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नही है?

जी हां, Pocketly App पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि NBFC और RBI द्वारा यह ऐप पूरी तरह से प्रमाणित है। इसके साथ ही Pocketly द्वारा आपकी निजी जानकारियों को किसी के भी साथ शेयर नहीं किया जाता है।

यह भी पढ़े :- स्मार्ट कॉइन ऐप से लोन कैसे लें?

Pocketly Loan App की विशेषताएं क्या क्या है?

Pocketly Loan App की विभिन्न विशेषताओं के बारे में नीचे हमारे द्वारा जानकारी दी गई है।

  • बिना किसी संपत्ति को जमा करवाए आप Pocketly App से लोन ले सकते हो।
  • 500 से लेकर 50000 तक का लोन इस ऐप के द्वारा लिया जा सकता है।
  • बिना कही जाए सिर्फ स्मार्टफोन की मदद से लोन ले सकते है।
  • बिना बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ के लोन मिल जाता है।
  • लोन का भुगतान करने के लिए आपको 61 से 120 दिनों का समय दिया जाता है। 
  • कम सिबिल स्कोर के साथ लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • Pocketly App का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है।
  • किसी भी तरह की कागजी कार्यवाही की जरूरत नही होती है बल्कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होती है।
  • दिन के 24 घंटे और हफ्ते के 7 दिनों तक आपको कस्टमर सपोर्ट की सुविधा दी जाती है।
  • किसी भी तरह का ज्वाइनिंग फीस, एनुअल फीस और हिडन चार्जेस नही लिया जाता है।
  • Refer & Earn द्वारा Pocketly App के उपयोगकर्ता पैसे भी कमा सकते है।
  • यह ऐप NBFC और RBI द्वारा प्रमाणित है।

Pocketly Personal Loan उदाहरण

  • लोन की राशि 1000 रुपए
  • प्रोसेसिंग फीस लगभग 145 रुपए
  • यदि ब्याज 36% वार्षिक आधार पर 1 वर्ष के लिए हो तो 
  • ब्याज सहित भुगतान की राशि 1090 रुपए होगी

Pocketly App Contact Details

यदि आपको Pocketly App का इस्तेमाल करते समय या फिर Pocketly App से लोन प्राप्त करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए हुए Email Id के माध्यम से Pocketly के साथ संपर्क कर सकते हो और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हो।

Pocketly Loan App Review in Hindi – FAQs

Pocketly Loan App क्या है?

असल में Pocketly एक Personal Loan देने वाला ऐप है जिसकी मदद से एक व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन कम से कम 500 रुपए और अधिक से अधिक 50000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है।

Pocketly ऐप से कितना लोन ले सकते है?

एक व्यक्ति घर बैठे Pocketly App से 500 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है।

पॉकेटली लोन ऐप कितने समय के लिए लोन की सुविधा प्रदान करता है?

आप Pocketly App द्वारा 61 दिनों से 120 दिनों के लिए पर्सनल लोन ले सकते हो।

Pocketly App से लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

यदि आपको पॉकटली ऐप द्वारा लोन चाहिए तो इसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Pocketly App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

सामान्य रूप से अगर आप Pocketly App द्वारा लोन लेते हो तो आपको लोन की राशि पर सालाना 12% से 36% तक ब्याज का भुगतान करना होगा।

Pocketly App से लोन कैसे लें – सारांश

इस संपूर्ण लेख में आज हमने आपको विस्तार से बताया है की Pocketly Loan App क्या और Pocketly App Se Loan Kaise Le सकते है? हमने आपको Step By Step सारी प्रक्रिया ऊपर लेख में समझाई है। साथ ही हमने Pocketly Loan App के अन्य पहलुओं पर भी विचार किया है। अतः हम यही आशा करते है की आपको आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel