SBI बैंक से लोन कैसे ले? (इंटरेस्ट रेट के साथ)

जब हमारे सामने कोई आर्थिक मजबूरी आती है और हमें पैसों की जरूरत पड़ती है तो दूसरों से पैसे मांगने में हमें शर्म तो आती ही है लेकिन दूसरे लोग भी हमें उधार पैसे देने से कतराते हैं। परंतु बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इस समस्या में आपकी सहायता कर सकता है।

SBI बैंक से लोन कैसे ले

असल में एसबीआई बैंक विभिन्न प्रकार के लोन देता है जिन्हें प्राप्त कर के हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। आइये जानते हैं भारत का सबसे बड़ा SBI बैंक से लोन कैसे ले

आप क्या-क्या जानेंगे?

SBI पर्सनल लोन क्या है?

जब हमारे सामने कोई आर्थिक मजबूरी आती है तो हमें कुछ पैसों की जरूरत पड़ती है जिसे हम एसबीआई पर्सनल लोन को लेकर दूर कर सकते हैं। असल में भारतीय स्टेट बैंक कम ब्याज दरों पर आसानी से पर्सनल लोन की सफलता प्रदान करता है जिनका फायदा उठाते हुए हम आसानी से अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

SBI कई तरह की लोन सुविधाएं उपलब्ध करवाता है जिनके साथ हम Education, Marriage, Medical Emergency, Travel और Business आदि में आने वाली वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यदि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आसानी से आपको एसबीआई द्वारा पर्सनल लोन मिल जाएगा।

SBI बैंक पर्सनल लोन का विवरण

एसबीआई लोन ब्याज दर9.60%-15.00% प्रति वर्ष
लोन राशि₹ 20 लाख तक
न्यूनतम मासिक आय₹ 15000 प्रति माह
लोन अवधि6 साल तक
प्रोसेसिंग फीसज़ीरो (फेस्टिव ऑफर)

एसबीआई लोन की विशेषताएं

1. Easy Process – लोन के लिए आवेदन करने से लेकर लोन प्राप्त हो जाने तक की सारी प्रक्रिया बहुत ही आसान है। यदि आपके पास बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन करने के लिए समय नहीं भी है तो आप आसानी से अपने मोबाइल में ही एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. Quick Loan Disbursal – सफलतापूर्वक लोन के लिए आवेदन हो जाने के बाद आपको बहुत ही कम समय में लोन प्राप्त हो जाता है।

3. Minimal Documentation – लोन लेने के लिए काफी कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिससे आप के समय में भी बचत होती है और लोन लेने में भी आपको आसानी होती है।

4. Flexible Repayment – लोन चुकाने के लिए कई सारे पेमेंट विकल्प उपलब्ध हैं। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल में SBI की अधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप द्वारा लोन को चुका सकते हैं।

5. Interest Rate Discounts – जब कोई खास दिन या फिर त्यौहार आता है तो समय-समय पर एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दरों पर डिस्काउंट भी देता है जिससे आपको कम दाम में लोन मिल सकता है।

6. No Collateral – एसबीआई से लोन लेने की मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी कि इसमें लोन के लिए हमें किसी तरह की गारंटी या फिर सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं पड़ती। जिस से लोन लेने में हमें काफी आसानी होती है।

SBI से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड

एसबीआई से लोन लेने से पहले आपको यह जरूर चेक कर लेना चाहिए कि आप लोन के लिए योग्य है भी या नहीं। इस योग्यता को चेक करने के लिए एसबीआई बैंक द्वारा कई सारे पात्रता मापदंड तय किए जाते हैं। एसबीआई के इन पात्रता मापदंडों के जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक के पास 6 महीने पुराना एसबीआई का चालू या बचत खाता होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के भीतर होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति करने वाले व्यक्ति के ऊपर पहले से एसबीआई का लोन नहीं होना चाहिए
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए
  • अभी तक की आय का कोई स्रोत भी होना चाहिए

एसबीआई बैंक लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

भारतीय स्टेट बैंक को भारत का सबसे विश्वसनीय बैंक माना जाता है। और एक विश्वसनीय बैंक लोन भी विश्वसनीय व्यक्ति को ही देगा। यह विश्वसनीय बनाने के लिए एसबीआई द्वारा लोन देने के लिए कुछ दस्तावेज मांगे जाते हैं जिनके बारे में हम निम्न लिखित रूप में आपको बताने जा रहे हैं:-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • आईडी कार्ड

SBI बैंक से लोन कैसे ले? | एसबीआई से लोन लेने का तरीका

एक समय था जब एसबीआई से लोन लेने के लिए हमें बैंक में जाना पड़ता था और इसके अलावा कोई विकल्प भी नहीं था। लेकिन टेक्नोलॉजी के विस्तार की वजह से वर्तमान में ऐसे कई सारे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके हम एसबीआई से लोन ले सकते हैं। इन सभी तरीकों के बारे में हम बारी बारी से जानेंगे।

1. बैंक शाखा में जाकर SBI से लोन कैसे लें?

एसबीआई से लोन लेने का यह सबसे पुराना और कारगर तरीका है। इसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक कि अपने नजदीकी शाखा में जाना है और Bank Manager से लोन के लिए बात करनी है। बैंक मैनेजर लोन के बारे में आपसे अन्य कुछ जानकारी मांगेगा और आप के Documents की जानकारी भी मांगी जाएगी।

इसके बाद आपको लोन के Approval होने तक का थोड़ा इंतजार करना है और लोन अप्रूव होते ही लोन की राशि आपके Bank Account में जमा कर दी जाएगी। इस दौरान यदि आपको लोन से संबंधित कोई समस्या आती है तो आप इनके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।

2. ऑफिसियल SBI वेबसाइट पर लोन कैसे लें?

इंटरनेट पर भारतीय स्टेट बैंक के Official Website मौजूद है जहां पर हम आसान प्रक्रिया के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अब हम जानेंगे कि ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से SBI Se Loan Kaise Le.

  1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल में एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
  2. होम पेज पर आपको SBI Kavach Personal Loan और SBI XPress Credit आदि जैसे कई लोन विकल्प मिलेंगे।
  3. इनमें से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी लोन विकल्प को चयनित करें।
  4. यदि आप लोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो More Information पर क्लिक करें अन्यथा Apply Now ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  5. इसके बाद आपको अपनी आवश्यक जानकारी भरने के साथ-साथ कुछ जरूरी Documentsसबमिट करने होंगे।
  6. अब आपको Application Form में मांगी गई कुछ अन्य जानकारी भरनी है।
  7. आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर के अनुसार आपको लोन ऑफर दिया जाएगा।
  8. अपने Reference Number के साथ एसबीआई बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर अब आप लोन को प्राप्त कर सकते हैं।

3. मिस्ड कॉल करके एसबीआई बैंक से लोन कैसे लें?

बेहद कम समय में SBI द्वारा आसानी से लोन लेने का यह सबसे आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपको केवल इनके अधिकारिक नंबर पर Missed Call ही करनी है। इसके लिए आपको अपने फोन में एसबीआई के अधिकारिक नंबर 7208933142 को मिस कॉल करनी है। बाद में आपको SBI के Agents द्वारा संपर्क किया जाता है और लोन की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

4. YONO ऐप द्वारा SBI से लोन कैसे लें?

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लोन के आवेदन के लिए एसबीआई द्वारा संचालित किया जाने वाला YONO ऐप भी इंटरनेट पर उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर ये एप्प आपको आसानी से मिल जाएगा। चलिए जानते हैं कि योनो एप द्वारा State Bank of India Se Loan Kaise Le:-

  1. अपने मोबाइल में सबसे पहले तो Google Play Store से योनो ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  2. यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के साथ इसमें रजिस्ट्रेशन करनी होगी।
  3. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर योनो एप का Dashboard आपके सामने खुल जाएगा।
  4. इसमें आपको मैन्युबार पर क्लिक करके लोन के विकल्प का चयन करना है।
  5. आपके सामने यहां पर कई सारे लोन विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे जिनमें से आपको Personal Loan पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके बाद आपके सामने एक Form उपलब्ध हो जाएगा जिसमें आपको आवश्यक जानकारी भरनी है और साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज भी सबमिट कर देने हैं।
  7. यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद SBI Personal Loan के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।

एसबीआई से 50 हजार का लोन कैसे मिलता है?

तुरंत SBI से 50 हजार का लोन प्राप्त करने के लिए आपको एसबीआई ई-मुद्रा की वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद भाषा चुनकर अपना मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और लोन राशि डालकर Proceed कर देना है। जब आप एसबीआई ई-मुद्रा के लिए स्वीकृत हो जायेंगे तो आपको SBI द्वारा 50000 का मिल जायेगा।

SBI बैंक पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करे?

काफी सारे लोग लोन लेने से इसलिए कतराते हैं क्योंकि लोन के आवेदन के बाद उन्हें Loan Application Status चेक करने के लिए बार-बार बैंकों का चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन SBI ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट द्वारा लोगों की इस समस्या का भी निवारण कर दिया है। निम्न बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे ही एसबीआई लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं:-

  1. आपको सबसे पहले एसबीआई की Official Website पर जाना होगा।
  2. यहां पर होम पेज में आपको Application Tracker के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको रेफरेंस नंबर और मोबाइल नंबर जैसी कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  4. यह सारी जानकारी सही तरीके भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  5. आपके सामने अब लोन का एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा।

SBI कौन कौन से लोन देता है?

ग्राहकों की जरूरतों के लिए भारतीय स्टेट बैंक कई तरह के लोन प्रोडक्ट उपलब्ध करवाता है जो अलग-अलग स्थितियों में हमारे काम आ सकते हैं। अब हम एसबीआई के सभी लोन प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे ताकि आपको सही समय पर एक सही लोन मिल सके:-

  • व्यक्तिगत वित्त (Personal Finance)
  • होम लोन (Home Loans)
  • पर्सनल लोन (Personal Loan)
  • ऑटो लोन (Auto Loans)
  • शिक्षा लोन (Education Loan)
  • प्रतिभूतियों के प्रति ऋण
  • गोल्ड लोन (Gold Loan)
  • टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं (Consumer Durable Loans)
  • ओटीएस /कोम्प्रोमाईज़ (OTS / Compromise)
  • आईआरएसी नॉर्म्स (IRAC Norms)

क्या आपको तुरंत लोन चाहिए? जानिए भारत में सबसे अच्छा लोन लेने वाला ऐप कौन सा है अथवा तुरंत मोबाइल से लोन कैसे लिए जाता है

SBI पर्सनल लोन के प्रकार

भारतीय स्टेट बैंक एक ऐसा बैंक है जो विभिन्न प्रकार की पर्सनल लोन की सुविधाएं प्रदान करता है। अपनी सुविधा के अनुसार ग्राहक किसी भी तरह का पर्सनल लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से पर्सनल लोन एसबीआई द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं।

1. एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन (SBI Xpress Credit Loan)

नौकरी पेशा लोग जिनके पास सैलरी अकाउंट है उनके लिए एसबीआई द्वारा खासतौर पर एक्सप्रेस क्रेडिट लोन तैयार किया गया है जिसे हम कम ब्याज दरों पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन को लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज जमा कराने होते हैं और लोन की मंजूरी मिलने के बाद तुरंत ही लोन राशि भी ट्रांसफर हो जाती है।

2. एसबीआई सरल पर्सनल लोन (SBI Saral Personal Loan)

इसके नाम से ही जाहिर होता है कि इसमें हमें सरल प्रक्रिया के साथ पर्सनल लोन की सुविधा मिलती है। इस लोन को लेकर हम शैक्षिक, संपत्ति की खरीद, चिकित्सा आपात स्थिति, शादी और घर का नवीनीकरण आदि जैसे कार्यों को कर सकते हैं। बता दें कि इस लोन को अधिकतम 48 महीने तक के लिए लिया जा सकता है।

3. एसबीआई फेस्टिवल लोन (SBI Festival Loan)

जैसे ही त्योहारों का समय नजदीक आता है तो हमारे खर्चे बढ़ने लगते हैं। लेकिन महंगाई की वजह से इन खर्चों को पूरा करना मुश्किल हो जाता है। परंतु एसबीआई से फेस्टिव लोन लेकर इन खर्चों को पूरा किया जा सकता है और बिना किसी परेशानी के हम त्योहारों को मना सकते हैं।

4. एसबीआई करियर लोन (SBI Career Loan)

हर कोई चाहता है कि वह अपनी जिंदगी में एक सफल इंसान बने और उसके पास एक अच्छी जॉब हो। लेकिन सफलता के इस सफर में पैसे हमारी बाधा बनते हैं। ऐसे में एसबीआई हमें कैरियर लोन की सुविधा देता है जिसे प्राप्त करके हम अपने करियर को सफल बना सकते हैं और एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।

5. पेंशनभोगियों के लिए एसबीआई पर्सनल लोन (SBI Personal Loan for Pensioners)

राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार से जो वरिष्ठ नागरिक नियमित पेंशन प्राप्त करते हैं एसबीआई उन पेंशन भोगियों के लिए पेंशन लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस पर्सनल लोन को प्राप्त करके पेंशनभोगी अपने बच्चों की शादी, मेडिकल इमरजेंसी और घर की रेनू एशियन आदि के लिए कर सकते हैं।

6. अनिवासी भारतीयों के लिए एसबीआई पर्सनल लोन (NRIs SBI Personal Loan )

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी दूसरे देश में जॉब के लिए जाते हैं और वहां पर अच्छे से हम जॉब नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए एसबीआई द्वारा NRI Personal Loan की सुविधा दी जाती है जिनका उपयोग करके हम होम रिनोवेशन, ट्रेवल, मेडिकल खर्चे और डेट कंसोलिडेशन जैसी विभिन्न आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- आधार कार्ड से लोन कैसे ले?

SBI पर्सनल लोन की ब्याज दरें कितनी हैं?

अन्य बैंकों के मुकाबले में एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दरें काफी कम रखी गई हैं ताकि उपभोक्ता को लोन चुकाने में आसानी हो सके। आमतौर पर यह ब्याज दरें 9.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो कम ब्याज दरों पर ही आपको आसानी से लोन मिल सकता है।

एसबीआई व्यक्तिगत लोन फीस और शुल्क

ब्याज दरों के अलावा एसबीआई द्वारा व्यक्तिगत लोन के लिए कुछ अन्य फीस और शुल्क भी लिए जाते हैं। इन सभी फीस कौशल को के बारे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं ताकि लोन लेने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े:-

लोन योजनाप्रोसेसिंग शुल्कपूर्व भुगतान शुल्कदंडात्मक ब्याज
एक्सप्रेस क्रेडिट31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया गयाप्रीपेड राशि पर 3%2% प्रति वर्ष
एसबीआई पेंशन31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया गया
प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोनबैंक के विवेक पर
एसबीआई क्विक पर्सनल लोनऋण राशि का 1.5%प्रीपेड राशि पर 3%2% अपराह्न
एक्सप्रेस बंधनऋण राशि का 1%
एसबीआई कवच पर्सनल लोन

SBI लोन की अन्य बैंक लोन के साथ तुलना

आज के समय में हर कोई चाहेगा कि उसे कम दाम पर एक अच्छा लोन मिले। लेकिन सभी बैंकों में जाकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए अब हम एसबीआई पर्सनल लोन की अन्य बैंकों के पर्सनल लोन के साथ तुलना करेंगे ताकि आपको एक सही लोन मिलने में सहायता हो सके:-

LendersInterest Rate (p.a.)Processing Fee (% of loan amount)
State Bank of India11.00% – 15.00%Up to 1.50% (Rs 1,000 – Rs 15,000)
HDFC Bank10.50%  onwardsUp to Rs 4,999
Punjab National Bank10.40% – 16.95%Up to 1%
ICICI Bank10.75% onwardsUp to 2.5%
Bank of Baroda10.90% – 18.25%Up to 2% (Rs 1,000 – Rs 10,000)
Union Bank of India11.40% – 15.50%Up to 1% (Maximum Rs 7,500)
Axis Bank10.49% onwards1.5% – 2%
Bank of India10.35% – 14.85%Up to 1% (Maximum Rs 5,000)
Indian Bank10.00% – 15.00%Up to 1%
Kotak Mahindra Bank10.99% onwardsUp to 3%
Central Bank of India10.70% – 12.30%Up to 1%

SBI Personal Loan कितना मिल सकता है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हम आसान प्रक्रिया द्वारा ₹2000000 तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन आपको कितना लोन मिलेगा यह कई सारे कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि बैंकिंग हिस्ट्री, अन्य लोन और सिबिल स्कोर आदि। यदि आपने सही तरीके से अपनी बैंकिंग हिस्ट्री और सिविल स्कोर को मेंटेन कर रखा है तो 2000000 रुपए तक का लोन आपको आसानी से मिल जाएगा।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन EMI चुकाने की अवधि

भारतीय स्टेट बैंक के पर्सनल लोन की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि लोन लेते समय आपने किस अवधि का चयन किया था और लोन की राशि कितनी है। हालांकि एसबीआई के सभी लोन की अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की होती है।

यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक के अधिकारियों से बात करके लोन की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। लेकिन जितनी ज्यादा अवधि होगी उतनी ही ज्यादा ब्याज दरों का आपको सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा हम अवधि के खत्म होने से पहले भी पूरे लोन को चुका सकते हैं।

एसबीआई पर्सनल लोन के लाभ

जब मुश्किल के समय में हमें पैसों की जरूरत होती है तो एसबीआई बैंक हमें लोन देकर हमारी मुश्किलों का समाधान करता है। यह अपने आप में ही एक बड़ा लाभ है। लेकिन इसके और भी कई सारे लाभ हमें देखने को मिलते हैं जो कि इस प्रकार हैं:-

  • बिल्कुल ही आसान तरीके से कम ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं।
  • किसी भी तरह के हिडेन चार्जेस नहीं लिए जाते।
  • लोन को चुकाने के लिए कई तरह के पेमेंट विकल्प मौजूद है।
  • लोन अप्रूव होने पर ही तुरंत ही लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है।
  • लोन चुकाने के लिए आपको 72 महीने तक का समय दिया जाता है।
  • लोन की एप्लीकेशन को भरना बहुत ही आसान है।
  • दस्तावेज भी  SBI से लोन लेने के लिए कम ही चाहिए
  • यदि आप बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते तो घर बैठे ही ऑनलाइन भी लोन का आवेदन कर पाएंगे।

SBI पर्सनल लोन लेते समय कौन सी बातें ध्यान में रखें

Loan Eligibility: लोन लेने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आप लोन लेने के योग्य हैं भी या नहीं। इसके लिए बैंक द्वारा कई तरह के पात्रता मापदंड तय किए जाते हैं जो कि आपको हमने इस लेख में भी बताए हैं।

Loan Amount: लोन लेने से पहले ही आपको यह तय कर लेना चाहिए कि कितनी राशि का लोन आपको चाहिए। यह जरूर ध्यान में रखें कि लोन केवल उसी राशि काले जितने की आपको जरूरत है और जी से आप आसानी से चुका पाएंगे।

Interest Rates: लोन के लिए एसबीआई द्वारा कुछ ब्याज लिया जाता है और इन ब्याज दरों को आपको अन्य बैंकों के साथ भी Compare कर लेना चाहिए ताकि आपको एक सही लोन मिलने में मदद हो सके।

Loan Tenure: एक सही लोन अवधि का चयन करें। ज्यादा अवधि वाले लोन को चुकाने में आसानी तो होगी लेकिन हमें यह भी जान लेना चाहिए कि लोन की अवधि जितनी ज्यादा होगी उतनी ही ब्याज दरें हमें उस पर चुकानी होंगी।

Processing Fees: चेक करें कि लोन के लिए आप से कितनी प्रोसेसिंग फीस ली जा रही है। आमतौर पर यह फीस लोन की राशि का 1% तक का हिस्सा होती है लेकिन विभिन्न लोन पर यह अलग भी हो सकती है।

Prepayment and Foreclosure Charges: लोन लेते समय आपको प्रीपेमेंट और फोरक्लोजर चार्जेस के बारे में भी जान लेना चाहिए ताकि बाद में अगर आपको अवधि से पहले लोन चुकाना हो तो कोई परेशानी ना आए।

Repayment Options: आपको यह भी जरूर देख लेना चाहिए कि लोन को चुकाने के लिए कौन-कौन से विकल्प उपलब्ध हैं। यदि लोन रीपेमेंट के लिए ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है तो यह आपके बहुत काम आ सकता है

Documentation: आपको लोन लेने से पहले ही यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि सभी आवश्यक दस्तावेज आपके पास हैं। इससे लोन की प्रक्रिया के दौरान आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।

Credit Score: अपने क्रेडिट स्कोर को लोन के आवेदन करने से पहले ही अच्छे से मेंटेन करें। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर जल्दी और कम ब्याज दरों पर लोन मिलने में हमारी मदद करता है।

Terms and Conditions: लोन को लेते समय आपको लोन के बारे में हर तरह की जानकारी और इसके टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में पता कर लेना चाहिए। ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

SBI लोन कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको एसबीआई लोन से संबंधित कुछ जानकारी चाहिए या फिर लोन के आवेदन के लिए आपको समस्या आ रही है तो एसबीआई के कस्टमर केयर से संपर्क करके अब आसानी से अपनी समस्याओं का निवारण पा सकते हैं। आप निम्न बताए गए तरीकों के साथ एसबीआई के कस्टमर केयर के साथ संपर्क कर सकते हैं:-

  • Toll Free Number – 1800112211 /18004253800 /18001234 /18002100
  • Email ID – dgm.customerr@sbi.co.in
  • Correspondence Address – उप महाप्रबंधक, ग्राहक सेवा विभाग, एसबीआई बैंक भवन, 4th फ्लोर , मैडम कामा रोड, मुंबई – 400021

एसबीआई पर्सनल लोन FAQs

जब हमें लोन लेना होता है तो हमारे मन में कई तरह के सवाल पैदा होते हैं। लेकिन बहुत सारे सवाल ऐसे हैं जो हमें अक्सर सुनने को मिलते हैं। इन सवालों के बारे में अब हम चर्चा करने जा रहे हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए 21 वर्ष आयु होनी चाहिए। हालांकि अलग-अलग लोन प्रकार के लिए अलग-अलग पात्रता मापदंड तय किए जाते हैं।

यदि मेरा एसबीआई में सेविंग खाता नहीं है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?

जी हां! यदि आपका State Bank of India मैं बचत खाता नहीं भी है तो भी आपको Yono एप द्वारा लोन मिल सकता है।

SBI पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए?

एसबीआई पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आय ₹15000 प्रति माह होना जरूरी है।

मैं स्टूडेंट हूं तो क्या मुझे एसबीआई से लोन मिलेगा?

जी हां! एसबीआई विद्यार्थियों के लिए शिक्षा लोन भी उपलब्ध करवाता है जिसे लेकर आप अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आप की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

मुझे 15000 की सैलरी पर SBI से कितना लोन मिल सकता है?

यदि आप की मासिक आय न्यूनतम ₹15000 है तो आप एसबीआई से लोन लेने के योग्य हैं। हालांकि यह अन्य कई कारकों पर निर्भर करता है कि 15000 की सैलरी पर आपको कितना लोन मिलेगा।

सरकारी कर्मचारी को पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

यदि आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो एसबीआई बैंक द्वारा आप आसानी से ₹500000 तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।

SBI लोन प्राप्त करने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

लोन देने के लिए फिलहाल एसबीआई ने सिविल कोर्ट की कोई न्यूनतम वैल्यू निर्धारित नहीं की है। लेकिन फिर भी अगर आप आसानी से एसबीआई द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।

मेरी सैलरी ₹13000 है तो क्या मुझे SBI पर्सनल लोन मिल सकता है?

जी नहीं! आपकी मासिक सैलरी अगर ₹13000 प्रति माह है तो आपको लोन मिलना बहुत मुश्किल है। क्योंकि एसबीआई से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी ₹15000 होनी चाहिए।

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि आपको एसबीआई पर्सनल लोन से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर 1800112211 पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का निवारण प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक से लोन कौन ले सकता है?

भारत का वह हर व्यक्ति जिसकी आयु किस वर्ष से ऊपर है और ₹15000 प्रति माह की मासिक सैलरी है तो वह एसबीआई में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

SBI से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

यदि आप सोच रहे हैं कि SBI Se Personal Loan Kaise Milega तो आपको बता दें कि इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है। जवाब लोन के लिए आवेदन कर देंगे तो आपके दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जाएगी और अन्य कुछ जानकारी मांगी जाएगी। वेरिफिकेशन के बाद जब आपका लोन अप्रूव हो जाएगा तो आपकी बैंक खाते में लोन की राशि जमा कर दी जाएगी।

एसबीआई में लोन अप्लाई कैसे करें ?

आप बैंक जाकर, अधिकारिक वेबसाइट पर, इनके नंबर पर मिस कॉल देकर, या फिर योनो एप द्वारा लोन अप्लाई कर सकते हैं।

SBI लोन के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए ?

एसबीआई द्वारा लोन लेने के लिए आप की मासिक सैलरी ₹15000 या इससे अधिक होनी चाहिए।

निष्कर्ष

कुछ लोग ऐसे हैं जो बिना सोचे समझे ही लोन प्राप्त कर लेते हैं जिसके बाद उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर आप अच्छे से सोच समझकर लोन की प्रक्रिया को फॉलो करते हैं तो यह लोन आपके लिए लाभदायक साबित होने वाला है।

आपने अब SBI बैंक से लोन कैसे ले के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त कर ली है। यह जानकारी यदि आपके लिए फायदेमंद साबित होती है तो इस लेख को अपने दोस्तों और जाने वालों के साथ जरूर साझा करें। ताकि उन्हें भी SBI पर्सनल लोन मिलने में मदद हो सके।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel