FairMoney App से लोन कैसे ले? – लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, दस्तावेज

FairMoney App से लोन कैसे ले: इससे पिछले लेख में हमने आपको Pocketly Personal Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की थी और आज हम एक और लोन देने वाला ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम FairMoney Instant Loan App है।

FairMoney App से लोन कैसे लें

अतः आज हम इस लेख के द्वारा आप सभी को बताने जा रहे है की FairMoney App Se Loan Kaise Le? इसके साथ आपको हम बताएंगे की FairMoney App से लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  • FairMoney क्या है?
  • FairMoney App से लोन कैसे लें?
  • FairMoney से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होने चाहिए?
  • FairMoney App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या क्या होने चाहिए?
  • FairMoney से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

साथ ही आपको FairMoney Loan App से जुड़े कई सारे अन्य आवश्यक सवालों के जवाब भी दिए जायेंगे। इस ऐप के द्वारा आप घर बैठे बड़ी ही आसानी के साथ कही बाहर जाए बिना ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। यह काम आप केवल अपने स्मार्टफोन की सहायता से कर सकते हो। आइए चलिए फिर जानते है की FairMoney Loan App क्या है और FairMoney App से लोन कैसे अप्लाई करें?

आप क्या-क्या जानेंगे?

फेयर मनी लोन क्या है (FairMoney Personal Loan) 

मुख्य रूप से FairMoney ऑनलाइन घर बैठे लोन देन वाला ऐप है जिसके द्वारा एक व्यक्ति 5 मिनट के अंदर मात्र अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए 1000 रुपए से लेकर 60000 रुपए तक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इस ऐप के द्वारा सारी की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न की जाती है। लोन की राशि पर 12% से 36% तक वार्षिक ब्याज भी देना होगा। FairMoney App से लोन कैसे लेते हैं?

ऐप का नाम FairMoney: Personal Loan 
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
ऐप रेटिंग 3.2 स्टार+ 
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन की राशि 1000 से 60000 तक
ब्याज दर12% से 36% सालाना
लोन चुकाने का समय 90 दिनों से 180 दिनों तक का समय दिया जाएगा
प्रमाणित NBFC और RBI द्वारा

इसके साथ FairMoney से प्राप्त लोन को चुकाने के लिए आवेदक को 90 दिनों से 180 दिनों तक का समय दिया जाता है। साथ ही लोन के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी देने की जरूरत नही पड़ती है। लोन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। FairMoney App को प्ले स्टोर के द्वारा अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है। यदि आप बिना परेशानी के लोन लेना चाहते हैं तो, FairMoney App से लोन ले सकते हैं?

FairMoney App Download कैसे करें?

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की आप बड़ी ही आसानी के साथ बिलकुल फ्री में प्ले स्टोर के माध्यम से FairMoney Instant Loan App को डाउनलोड कर सकते हो। इसके साथ आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी FairMoney ऐप को डाउनलोड कर सकते हो। साथ ही आपकी सुविधा के लिए हमने FairMoney App का डाउनलोड लिंक नीचे दिया है। FairMoney App से पर्सनल लोन कैसे ले?

इसे भी पढ़े:- Navi App से लोन कैसे लें?

FairMoney App से Loan के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे पहले ऐप को डाउनलोड कर लीजिए
  • अपने मोबाइल नंबर की मदद से इस ऐप में रजिस्टर कर लीजिए
  • अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर दर्ज कीजिए
  • कुछ जरूरी प्रश्नों के उत्तर दीजिए
  • 5 मिनट के अंदर लोन की राशि अपने बैंक खाते में पाए

फेयर मनी से लोन कैसे लें 2023 | FairMoney App Se Loan Kaise Le

आप बहुत ही आसान प्रक्रिया के द्वारा FairMoney App से लोन ले सकते हो। नीचे हमने Step By Step सारी प्रक्रिया बताई है। यदि आपको FairMoney App se लोन कैसे मिलेगा? नहीं पता तो इस लेख को पूरा पढ़े।

स्टेप 1 :– सबसे प्ले स्टोर के माध्यम से FairMoney App को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लीजिए।

FairMoney App से लोन कैसे लें

स्टेप 2 :– इसके बाद ऐप को ओपन कर लीजिए और Sign Up के विकल्प पर क्लिक करते हुए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ऐप में रजिस्टर कर लीजिए।

FairMoney App से लोन कैसे लिया जाता है

स्टेप 3 :–  नंबर दर्ज करने के बाद आपके नंबर पर OTP आयेगा जिसे भी दर्ज करें।

स्टेप 4 :– अब आपको 4 अंको का Security Pin डालना होगा तथा Next पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5 :– अगले Step में आपको Get Loan के विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 6 :– अब आपको अपनी कुछ निजी यानी की Personal Information को भरना होगा जैसे की

  • पहला नाम (First Name)
  • आखिरी नाम (Last Name)
  • ईमेल आईडी (Email ID)
  • जन्म तिथि (DOB)
  • लिंग (Gender)
  • वैवाहिक स्थिति (Marital Status)
  • शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
  • पता (Address)
  • राज्य (State)

सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार अच्छे से जांच कर ले और उसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 7 :–  अब आपको Take a Selfie के विकल्प पर क्लिक करते हुए अपनी सेल्फी अपलोड करनी है तथा Next पर क्लिक करना है।

स्टेप 8 :–  इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेजों को भी Upload करना है।

स्टेप 9 :–  अब आगे आपको Loan Plan का चयन करना है की आपको कितना लोन चाहिए तथा कितने दिनों के लिए चाहिए।

स्टेप 10 – इसके बाद अपनी बैंकिंग संबंधित जानकारियों को भरे। ध्यान रहें वही Banking Details भरे जिसमे आप लोन की राशि को प्राप्त करना चाहते हो।

स्टेप 11 :– अतः जैसे ही आप इन सभी को प्रक्रियाओं को पूरा कर लोगे तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी के साथ FairMoney App के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हो। उम्मीद है की आपको अच्छे से समझ में आ चुका होगा की MoneyView Se Loan Kaise Le सकते है।

FairMoney App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या क्या होने चाहिए?

अन्य लोन देने वाले ऐप्स की तरह आपको FairMoney App से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताओं को ध्यान में रखना होता है जैसे की

  • लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय मूल का होना चाहिए
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए 

FairMoney App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होने चाहिए?

निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास जरूर होने चाहिए यदि आपको FairMoney App से लोन चाहिए तो।

  • आवेदक के पास आधार होना चाहिए
  • पैन कार्ड भी उपलब्ध होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट भी होना चाहिए
  • एक सेल्फी की आवश्यकता 

FairMoney से कितना लोन मिल सकता है?

आपकी जानकारी के आपको बताना चाहेंगे की FairMoney के द्वारा एक व्यक्ति कम से कम 1000 रुपए और अधिक से अधिक 60000 रुपए तक का लोन ले सकता है।

FairMoney App से लोन लेने के लिए आवश्यक ब्याज दर क्या है?

आप FairMoney के द्वारा जो भी लोन लेते हो उस लोन की राशि पर आपको वार्षिक आधार पर 12% से 36% तक ब्याज देना होगा।

FairMoney App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

यदि हम FairMoney Loan Tenure की बात करें तो यदि आप इस ऐप के द्वारा आप लोन लेते हो तो लोन की कुल राशि को चुकाने के लिए यानी की Loan Repayment के लिए आपको 90 दिनों से 180 दिनों का समय दिया जाता है। 

FairMoney Loan पर लगने वाले चार्जेस और फीस क्या है?

निम्नलिखित Fees और Charges आपको FairMoney Loan लेते समय देने पड़ते है।

  • कुल लोन राशि का 3% से 12% तक Processing Fees के रूप में GST सहित
  • यदि आप लोन की राशि को समय पर नहीं चुकाते हो तो प्रतिदिन के आधार पर 0.2% Late Payment Fees भी देना होगा

FairMoney App का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नही है?

जी हां, FairMoney Loan App का इस्तेमाल करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है क्योंकि यह ऐप RBI और NBFC द्वारा प्रमाणित है। इसके साथ FairMoney द्वारा आवेदक की किसी भी प्रकार की निजी जानकारियों को किसी भी तीसरे पक्षकार के साथ बिना अनुमति के साझा नही किया जाता है।

यह भी पढ़े :- 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?

FairMoney Loan App की विशेषताएं क्या क्या है?

  • FairMoney App द्वारा आप 1 हजार से 60 हजार तक का लोन ले सकते हो।
  • FairMoney से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सिर्फ मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • यदि आप लोन के लिए योग्य होते तो आपका लोन 5 मिनट के अंदर Approve हो जाता है।
  • UPI, Paytm, Google Pay, PhonePe या Debit कार्ड की सहायता से आप लोन की राशि को चुका सकते हो।
  • लोन की Repayment के लिए आपको 90 दिनों से 180 दिनों का समय दिया जाता है।
  • प्रतिदिन 10000 रुपए लोन के रूप में FairMoney द्वारा वितरित की जाती है।
  • आपको FairMoney ऐप से लोन पाने के लिए अपनी किसी भी प्रकार की संपत्ति को गिरवी रखने की आवश्यकता नही होती है।
  • इसके साथ सारी प्रक्रिया Online संपन्न होती है इसलिए किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही में आपको फंसना नही पड़ता है।
  • FairMoney द्वारा किसी प्रकार का Hidden Charges नही लिया जाता है।

FairMoney Loan का उपयोग आप कहां कर सकते हो?

निम्नलिखित आवश्यकताओं के लिए आप FairMoney Loan का इस्तेमाल कर सकते हो।

  • शादी ब्याह के लिए
  • घर के लिए जरूरत का सामान खरीदने के लिए
  • स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं के लिए
  • शिक्षा ग्रहण करने के लिए
  • अपनी निजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 

फेयरमनी मुझे लोन क्यों नही दे रही है?

यदि आपको फेयरमनी द्वारा लोन नहीं मिल रहा है तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते है जैसे की

  • आपने आवेदन पत्र सही तरीके से नही भरा होगा
  • आपने गलत दस्तावेज अपलोड कर दिए होंगे
  • आपने पहले भी फेयरमनी द्वारा लोन लिया होगा जिसका भुगतान आपने समय पर नही किया होगा 
  • अपने पहले से ही कही और से लोन लिया होगा जिसका भुगतान आप समय पर नही कर पाए होंगे

FairMoney Personal Loan उदाहरण

  • लोन की कुल राशि 5000 रुपए 24% वार्षिक ब्याज दर के आधार पर
  • लोन चुकाने की अवधि 90 दिन

ब्याज की गणना :–

  • ₹5000×24%/365×90 = ₹296 
  • प्रोसेसिंग फीस ₹5000 पर 5% के आधार पर ₹250 (₹45 रुपए जीएसटी के साथ)

1. अतः वितरित लोन की कुल राशि:- ₹4705 (₹5000–₹296)

2. कुल चुकाने योग्य लोन की राशि:- ₹5296 (₹5000–₹296)

FairMoney App Contact Details

अगर आपको FairMoney App के जरिए लोन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े तो आप अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए नीचे दिए ईमेल आईडी के द्वारा FairMoney से संपर्क कर सकते हो। 

Email address:- help@fairmoney.in

आप सोमवार से शुक्रवार के दिन सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक आप ईमेल के द्वारा FairMoney को  संदेश भेज सकते हो।

सवाल जवाब FairMoney सम्बंधित

FairMoney Loan App क्या है?

मुख्य रूप से FairMoney ऑनलाइन घर बैठे लोन देन वाला ऐप है जिसके द्वारा एक व्यक्ति 5 मिनट के अंदर मात्र अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए 1000 रुपए से लेकर 60000 रुपए तक के लिए पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इस ऐप के द्वारा सारी की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न की जाती है। लोन की राशि पर 12% से 36% तक वार्षिक ब्याज भी देना होगा।

FairMoney ऐप से कितना लोन ले सकते है?

घर बैठे आप FairMoney App पर 1000 से लेकर 60000 रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।

फेयरमनी लोन ऐप कितने समय के लिए लोन की सुविधा प्रदान करता है?

आप FairMoney के द्वारा 90 दिनों से 120 दिनों के लिए लोन प्राप्त कर सकते हो।

FairMoney App से लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

यदि आपको FairMoney App से लोन चाहिए तो आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष या इससे अधिक जरूर होनी चाहिए।

FairMoney App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

आपको FairMoney लोन पर वार्षिक आधार पर 12% से 36% तक के ब्याज का भुगतान करना  होगा। 

FairMoney से कौन लोन ले सकता है?

FairMoney द्वारा प्रत्येक वह व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा वह भारत का निवासी हो।

फेयरमनी से लोन मिलने में कितना समय लगता है?

फेयरमनी से लोन लेने में ज्यादा समय नहीं लगता है। बस आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

फेयरमनी मुझे लोन क्यों नहीं दे रही है?

आपका क्रेडिट स्कोर कम होने के कारण आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो रहा है , फैरमोनी से लोन लेने के लिए आपको अपना क्रेडिट स्कोर बनाना होगा तभी आपको फैरमोनी से लोन मिलेगा।

मैं फेयरमनी एप्प से पैसे कैसे उधार ले सकता हूं?

फैरमोनी किसी भी तरह का उधर नहीं देता है , यह बस लोन देने के लिए बना हुआ है। यहाँ से आप पर्सनल लोन या इमरजेंसी लोन ले सकते हैं।

निष्कर्ष

यदि आपको भी 60 हजार रुपए के अर्जेंट लोन की जरूरत है तो आप FairMoney Instant Loan App के द्वारा बड़ी ही आसानी के साथ 5 मिनट के अंदर 1 हजार से 60 हजार रुपए तक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।

अतः हम उम्मीद करते है की आपको FairMoney App से लोन कैसे ले पर यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel