जानिये Android के इन “5” छिपे हुए विकल्पों के बारे में – Accessibility Settings

Android के सभी Smartphones एक Setting यानि Android Accessibility Settings के नाम से दिया रहता है! जिसके इस्तेमाल (Uses) के बारे शायद सभी लोगों को नहीं पता होता है!

नमस्कार दोस्तों, आज हम वही Android Accessibility Settings के ख़ास उपयोग के बारे में जानेंगे! ज़रूरत पड़ने पर जिनके उपयोग कमाल के हैं! पर हम जानकारी के आभाव में उनका प्रयोग नहीं कर पाते हैं!

5 Useful Features Of Android Accessibility Settings

आपको तो पता ही होगा की आज का सबसे Popular Operating System आपका Android ही है! अभी लगभग 80% से ज्यादा लोग Android Operating System का ही प्रयोग करते हैं! और इसका औसत दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है!

Android Accessibility Settings

आपके Smartphone में Android Accessibility Settings के क्या प्रयोग हैं? आइये इन प्रश्नों के माध्यम से जानते हैं!

  • क्या आप किसी Text को Select कर उसे सुनना चाहते हैं?
  • कहीं आप अपने Smartphone के Screen को Zoom करना तो नहीं चाहते हैं?
  • क्या आप Text को High Quality और बेहतर Clarity में देखना चाहते हैं?

इन सवालों का जवाब जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए! ताकि आप भी इन Features का लाभ ले सकें!

Android Accessibility Settings – Useful Features Of Android Settings

चलिए अब चलते हैं “Android Accessibility Settings” की ओर! ताकि उन उपयोगी Features के बारे में फटाफट जान सकें!

Note:  मैंने  इन  Settings  का  प्रयोग  Android  Version  (8.0)  के  Stock  Android  में  किया  है!  पर  ये  Settings  सभी  Android  Version  और  Custom UI  में  देखने  को  मिल  जाएगा!

1. TalkBack

Android Accessibility Settings
Google TalkBack – Accessibility Settings

आप कभी न कभी तो Android Accessibility Settings में गए ही होंगे! और वह आपको TalkBack का एक Option भी दिखाई देता होगा! पर क्या आप TalkBack के उपयोग के बारे में जानते हैं?

हम TalkBack को Google TalkBack के नाम से भी जानते हैं! क्योंकि इसे Google ने ही बनाया है! यह Feature उनलोगों के लिए बनाया गया है जो या तो अंधे (Blind) हैं या जिन्हें कम दिखाई (Low-vision) देता है!

इसका काम यह है की, आप अपने Smartphone के Screen पर किस Menu को Touch, Select या Activate करते हैं?

उदाहरण के तौर पर, अगर आप Settings को Select या Touch करते हैं! तो यह आपको बोलकर बताएगा की आपने Settings को Select किया है!

Google TalkBack को On करने के लिए Settings>Accessibility>TalkBack में जाइए!

2. Magnification Gesture

Android Accessibility Settings
Magnification Gesture – Accessibility Settings

अपने Smartphone के Screen को Record करते समय या किसी अन्य काम के लिए! कितना अच्छा होता न की हम Smartphone के Screen को Zoom कर सकें?

तो यह Accessibility Feature आपके इसी काम को करने के लिए बनाया गया है! जिसकी मदद से आप जितना चाहें अपने Smartphone के Screen को Zoom कर सकते हैं!

Android Accessibility Settings
Magnification Gesture – Accessibility Settings
How To Use Magnification Gesture? – इसका परयोग कैसे करें?

इसे Activate करने के बाद आपको Simply अपने Smartphone की Screen पर Double Tap यानि लगातार दो बार Touch करें! फिर Screen अपने आप Zoom हो जायेगा!

अब आप Screen को Scroll करने के लिए अपने दोनों अंगुलिओं (Two Fingers) का सहारा लें!

Magnification Gesture को Activate करने के लिए Settings>Accessibility>Magnification में जाकर इसे On कर दीजिये!

3. Select to Speak

Android Accessibility Settings
Select to Speak – Accessibility Settings

आपके Smartphone में Select to Speak भी Android Accessibility Settings का ज़बरदस्त Feature है! जिसे ज़रूरत पड़ने पर किया जाना चाहिए!

यह आपके Select किये हुए Text को बोल के सुनाता है की आपने क्या Select किया है! यह Select किये हुए Text को उच्चारण (Pronounce) करके बताएगा!

उदाहरण के लिए, मान आप DemoText को Select करते हैं! अगर Select to Speak को आपने On किया है तो आपको आपके Smartphone की Screen पर एक Option दिखाई देगा! जिसकी मदद से आप उस Select किये गए DemoText का उच्चारण करवा सकते हैं!

इसे On करने के लिए Settings>Accessibility>Select to Speak में जाइए!

एक नजर: चलिए आज हम आपको बताते हैं – मोबाइल से ईमेल कैसे किया जाता है?

4. Accessibility Shortcut

Android Accessibility Settings
Accessibility Shortcut

यह एक Shortcut Feature है! यह ख़ास इसलिए दिया गया है की आपको Accessibility Settings में जाने के लिए लम्बे Process या Menu का सफ़र न तय करनी पड़े!

इसे On कर देने के बाद एक Shortcut की मदद से सीधा Accessibility Settings में पहुँच जायेंगे!

इस Feature को On कर देने के बाद Accessibility Settings में में Direct पहुँचने के लिए Simply आपको अपने Smartphone के दोनों Volume Buttons को एक साथ 3 Seconds तक दबाये रखना है!

Note: यह Shortcut सभी Smartphones पर लागू नहीं होता! क्यूंकि Accessibility Settings में Direct जाने के लिए Smartphones निर्माताओं के हिसाब से अलग-अलग Shortcut दिए रहते हैं!

इसे On करने के लिए Settings>Accessibility>Accessibility Shortcut में जाइए!

5. High Contrast Text

Android Accessibility Settings
High Contrast Text

यह एक Experimental Feature है! जिसकी मदद से हम अपने Smartphones के Text को और भी गहरा और ज़बरदस्त दिखने वाला बना सकते हैं!

इस Feature को On कर देने के बाद Mobile Screen में दिख रहे सभी Text के Contrast High हो जाते हैं! जिसकी वजह से Text और भी Interesting दिखने लगते हैं!

आइये High Contrast Text के Sample Image को देखते हैं!

  • High Contrast Text – Off (See Screenshot Below)
Android Accessibility Settings
Google Play – High Contrast Text – Off
  • High Contrast Text – On (See Screenshot Below)
Android Accessibility Settings
Google Play – High Contrast Text – On

अब आपको High Contrast Text को On या Off करने पर Text में क्या फर्क पड़ता है इसका अंतर समझ में आ चूका होगा!

Screenshot की मदद से हमने यह देखा की High Contrast Text को On करने पर किस तरह से Mobile Screen के Text और भी ज्यादा आकर्षक और Detail में दिख रहे हैं!

इसे On करने के लिए Settings>Accessibility>High Contrast Text में जाइए!

इसे भी पढ़िए: आप भी खुद से अपना ईमेल बना सकते है – बिलकुल आसान है!

Details Of The Hidden Features Of Android Accessibility Settings

ईनके अलावा और भी Accessibility Settings में कुछ अच्छे और उपयोगी Features दिए गए हैं! पर हम उन सबको एक Post में नहीं जान सकते! क्यूंकि Artice बहुत ज्यादा लम्बा हो जायेगा!

निष्कर्ष

Android Accessibility Settings में एक मस्त Feature और भी है जिसकी मदद से आप अपने Phone के Power Button को मात्र Press करके किसी भी Phone Call को Disconnect कर सकते हैं!

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको यह जानकारी? हमे Comment करके ज़रूर बताइये! और हमसे इस Post से Related सवाल भी करिए!

अच्छा लगा तो Facebook, Twitter और Google+ पर Share करिए!

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

1 thought on “जानिये Android के इन “5” छिपे हुए विकल्पों के बारे में – Accessibility Settings”

Leave a Comment