सिर्फ 1 घंटा में मोबाइल से लोन कैसे ले? (जानें तरीका)

मोबाइल से लोन कैसे ले? सिर्फ 1 घंटे में: ऐसा कोई भी नहीं चाहता कि हमें ऐसे समय का सामना करना पड़े जिसमें हमें किसी से उधार मांगने की जरूरत पड़े। लेकिन फिर भी हमारे सामने कभी कभार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जिसमें हमें आपातकाल स्थिति में पैसों की जरूरत होती है।

मोबाइल से लोन कैसे ले 1 घंटा में

ऐसे में जब हम बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं तो हमें लंबी लंबी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से हमारा काफी सारा समय व्यर्थ होता है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि Technology के विस्तार की वजह से ऐसा समय आ चुका है कि हम अपने मोबाइल से ही चुटकियों में लोन ले सकते हैं।

अपने मोबाइल में कुछ ही स्टेप्स के अंदर अब लाखों का लोन ले सकते हैं। यदि आपको भी पैसों की जरूरत है तो आपकी सहायता के लिए इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 10 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे लें। लेकिन इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।

आप क्या-क्या जानेंगे?

मोबाइल से लोन लेने के लिए योगयता

मोबाइल से लोन केवल उन लोगों को मिल सकता है जो इसे लेने और चुकाने के योग्य है। इसके लिए ऐप्स और बैंकों द्वारा कई सारी योग्यताएं तय की जाती है जो कि आप निम्नलिखित देख सकते हैं;

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय का कोई स्रोत भी होना चाहिए।
  • एक सेविंग अकाउंट होना भी जरूरी है।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 या इससे अधिक का होना चाहिए।

मोबाइल से लोन पाने के लिए दस्तावेज

क्या आप किसी को भी बिना सोचे समझे पैसे उधार दे देंगे? जी नहीं! इसी तरह मोबाइल से लोन लेने के लिए भी हमें कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ताकि ऐप या कंपनी का हमारे ऊपर विश्वास बन सके। निम्नलिखित आप मोबाइल से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देख सकते हैं:-

1. नागरिकता (Citizenship):- सबसे पहले तो आप के लिए यह जरूरी है कि भारत में लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।

2. ज़रूरी दस्तावेज (KYC Documents):- आपकी वेरिफिकेशन के लिए आपके पास कुछ केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना भी जरूरी है। इसके अलावा भी आपको अन्य कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिसकी जानकारी आपको लोन लेते समय मिलेगी।

3. आवेदक की उम्र (Age):- आपकी आयु लोन लेने के लिए 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि कई एप्स इससे अधिक आयु वाले लोगों को भी लोन प्रदान करते हैं।

4. बैंक खाता विवरण (Bank Account):- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना भी आवश्यक है जहां पर आप लोन की राशि प्राप्त करेंगे। इसके लिए आप किसी भी अच्छे से बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

5. सिबिल/क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score):- लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर के साथ-साथ बैंकिंग हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो लोन लेते समय आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

6. बैंक खाता का ब्यौरा (Bank Statement):- कई एप्स ऐसे हैं जो लोन देने के लिए आपसे बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने की मांग करते हैं। आपको अपने बैंक खाते के पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट अपलोड करनी होगी।

असली पैसा:- पैसे कमाकर देने वाले भारत के नंबर 1 एप

मोबाइल से लोन कैसे ले? (सिर्फ 1 घंटा में)

वर्तमान में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे मोबाइल Apps उपलब्ध हो चुके हैं जिनके द्वारा हम चुटकियों में लोन ले सकते हैं। लेकिन आपके लिए हमने कुछ ऐसे एप्स ढूंढे हैं जिनमें आपको कल दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और लोन में भी बहुत आसानी रहेगी। चलिए इन मोबाइल से लोन लेने वाले एप्स के बारे में बारी-बारी से जानते हैं।

1. CASHe के द्वारा 1 घंटे में मोबाइल से लोन लें

मोबाइल से लोन कैसे मिलता है

CASHe ऐप भारत के लगभग सभी शहरों में उपलब्ध है जो कि आसानी से इंस्टेंट लोन प्रदान करता है। इसे NBFC और RBI द्वारा Approved भी किया गया है। आसानी से आप इस शहर में ₹7000 से लेकर ₹400000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

इस ऐप को वर्ष 2016 में लांच किया गया था और पिछले 7 सालों में इन्होंने 2000 करोड रुपए से भी ज्यादा का लोन नियोजित किया है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बिना सैलरी स्लिप के भी चुटकियों में लोन ले सकते हैं।

लोन की राशि₹1000 से लेकर ₹400000 तक
लोन अवधि3 से 18 महीने
ब्याज दर2.25% प्रतिमाह
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST चार्ज
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 58 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

CASHe की विशेषताएं

  • आपको लोन के लिए किसी भी गारंटर या Security की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • कम दस्तावेजों पर ही आपको लोन मिल जाएगा।
  • लोन अप्रूव होने पर राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाती है।
  • Pay Later का फीचर भी इस ऐप में उपलब्ध है।
  • यदि समय पर लोन चुका देते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर में भी बढ़ोतरी होगी।

CASHe पर मोबाइल से लोन कैसे लें?

  1. यदि CASHe को आपने डाउनलोड कर लिया है तो इसे ओपन करके गूगल के साथ साइन अप कर लें।
  2. अब Get Loan पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरनी है।
  3. इसके बाद आपको अपने Bank Account की जानकारी भी भरनी होगी।
  4. सारी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आपको Loan Offer मिलेगा।
  5. KYC करने के बाद कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपको प्राप्त हो जाएगी।

सम्पूर्ण डिटेल्स:- CASHe ऐप से लोन कैसे मिलेगा?

2. PaySense की मदद से मोबाइल पर Loan Apply करिये

मोबाइल से लोन कैसे मिलता है

मोबाइल से लोन लेने के लिए PaySense को सबसे बेहतरीन एप् माना जा सकता है जिसका मुख्य कारण है इसकी कम ब्याज दरें और यूनिक इंटरफ़ेस। अगर आप लोन के लिए पहली बार भी आवेदन कर रहे हैं तो आसानी से इसके फीचर्स की मदद से आपको लोन के बारे में हर तरह की जानकारी मिलेगी।

लोन लेने के लिए ज्यादातर लोग इसलिए जी सकते हैं क्योंकि उन्हें आवेदन के दौरान जटिल प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है। कुछ ही Steps में न्यूनतम दस्तावेजों के साथ ही आप ₹500000 तक का लोन तुरंत पा सकते हैं।

लोन की राशि₹1000 से लेकर ₹400000 तक
ऋण अवधि3 से 18 महीने
ब्याज दर2.25% प्रतिमाह
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 58 वर्ष
देर से EMI भुगतान शुल्क₹500 + GST

PaySense की सबसे अच्छे Features

  • PaySense को RBI द्वारा Approve किया गया है।
  • यह एक पूरी तरह से Indian लोन सेवा एप है।
  • इसमें बिना गारंटी के भी हम Loan ले सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी।
  • Personal Loan के अलावा अन्य लोन भी इस एप में लिये जा सकते हैं।

PaySense पर Mobile से लोन कैसे मिलेगा?

  1. इस प्रक्रिया में आप का सबसे पहला काम है ऐप ओपन करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर KYC को कंप्लीट करना।
  2. यदि आप Eligible होंगे तो तुरंत ही आपको लोन ऑफर मिल जाएगा।
  3. इसके बाद आपको अपने बैंक बचत खाते की जानकारी भर देनी है।
  4. EMI Auto Debit के लिए आपको आधार ओटीपी के साथ भी वेरिफिकेशन करनी होगी।
  5. यह सारी प्रक्रिया पूरी होते ही कुछ ही मिनटों में लोन आपको मिल जाएगा।

यदि गेमिंग के शौक़ीन हैं तो ऑनलाइन गेम सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला आजमाइए। हर दिन ₹500 कहीं नहीं जायेगा।

3. KreditBee पर मोबाइल से Loan मिलेगा

इस लिस्ट में सबसे अंत में आता है KreditBee ऐप जो कि आजकल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इस ऐप को वर्ष 2018 में लांच किया गया था और काफी कम समय में 2 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर इस ऐप के साथ जुड़ चुके हैं।

लोन लेने के लिए आपको इनके किसी भी ऑफिस में नहीं जाना पड़ेगा KreditBee में लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। यदि आपके पास कोई इनकम सोर्स है तो ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन आप बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹400000 तक
अवधि2 से 24 महीने
ब्याज दर16% से 29.5% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 6 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 45 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

KreditBee की विशेषताएं

  • Online प्रक्रिया होने की वजह से घर बैठे ही अपने मोबाईल में लोन ले सकते हैं।
  • Easily आपका लोन भी Approve हो जाएगा।
  • भारत देश में कभी भी और कहीं भी बैठकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए ज्यादा Documents की भी जरूरत नहीं पड़ती।
  • आसान EMI द्वारा लोन को चुका सकते हैं।

KreditBee पर तुरंत मोबाइल से लोन कैसे मिलता है?

  1. अपने मोबाइल में सबसे पहले को ओपन करके इसमें साइन अप कर लीजिये।
  2. क्रेडिट को और योग्यता के अनुसार लोन की राशि चुने।
  3. इसके बाद आपको केवाईसी कंपलीट करनी है और अपनी कुछ बेसिक जानकारी भी भरनी है।
  4. यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना पड़ेगा।
  5. जब सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपके बैंक में ट्रांसफर हो जाएगी।

पूरी जानकारी:- क्रेडिटबी से लोन कैसे लेते हैं?

4. MoneyTap से मोबाइल में लोन लें

मोबाइल से लोन कैसे मिलता है

मोबाइल में MoneyTap द्वारा आसानी से आधार कार्ड के साथ ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन कुछ ही मिनटों में ले पाएंगे। यह RBL Bank के साथ एक भागीदार ऐप है और भारत के 600 से भी ज्यादा शहरों में डिजिटल प्रक्रिया के साथ लोन प्रदान करता है।

जो लोन आपने लिया है उसे EMI के द्वारा चुका सकते हैं। 36 महीने तक का लोन आपको कुछ ही Steps के अंदर मिल जाएगा। ऐसे ही कुछ शानदार फीचर की वजह से वर्तमान में इस ऐप को 1 Crore से भी ज्यादा बाढ़ डाउनलोड किया जा चुका है।

ऋण की राशि₹3000 से लेकर ₹500000 तक
अवधि2 से 36 महीने
ब्याज दर16% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्क₹199 Onwards
न्यूनतम मासिक आय₹30,000 रूपये
आयु आवश्यक23 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹199 + GST Onwards

MoneyTap पर क्यों Loan Apply करें?

  • Students के लिए इसे एक बढ़िया मोबाइल से लोन लेने वाला एप माना जा सकता है।
  • Debit Card, Paytm और UPI द्वारा अपने लोन को चूका सकते हैं।
  • इनका Customer Support हमेशा आपकी Help के लिए तैयार रहता है।
  • 36 महीने तक के लिए लोन बड़ी आसानी से लिया जा सकता है।
  • MoneyTap के साथ RBL Bank द्वारा Partnership की गई है।

MoneyTap द्वारा मोबाइल पर लोन कैसे पाए?

  1. आपने सबसे पहले तो ऐप को ओपन करके साइन अप कर लेना है।
  2. अगले चरण में आपको अपनी कुछ Basic Details भरनी होगी।
  3. KYC Verification के लिए अब इनका एजेंट आपके घर आएगा।
  4. अपनी जरूरत के हिसाब से आप Flexible EMI के साथ लोन ऑफर चुन सकते हैं।
  5. Approval मिलते ही कुछ ही समय में लोन की राशि आपको प्राप्त हो जाएगी।

5. NIRA के जरिये Mobile से मिलता है

मोबाइल से तुरंत लोन लेने वाला ऐप्स

Nira एक डिजिटल प्रक्रिया के द्वारा लोन प्रदान करने वाला ऐप है जिसके माध्यम से युवा पेशेवर आसानी से 2% से 3% प्रति माह की ब्याज दर पर ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन अपने मोबाइल से ले सकते हैं। इसी खासियत की वजह से 100000 से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं।

एक और बात जानकर आपको बहुत खुशी होगी कि इसमें मिले लोन पर ब्याज केवल उस राशि का ही देना होगा जीतने का आप इस्तेमाल करते हैं। ऐप ओपन करते ही 3 मिनट में आपको मालूम हो जाएगा कि आप कितने रुपए के लोन के योग्य हैं।

ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹100000 तक
अवधि3 से 12 महीने
ब्याज दर24% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्क₹350 + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 65 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

Nira की विशेषताएं

  • अपना क्रेडिट स्कोर चेक करके यह देख सकते हैं कि आप कितने लोन के लिए योग्य हैं।
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ₹100000 तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।
  • लोन के आवेदन से लेकर लोन प्राप्त करने तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  • ब्याज दरें इस ऐप की काफी कम रखी गई हैं।
  • ब्याज आपको केवल वही राशि का देना है जिसका आपने उपयोग किया है।

NIRA के जरिये Mobile से लोन Apply कैसे करें?

  1. आप Nira ने सबसे पहले तो मीरा को ओपन करके इसका चयन करना है कि कितनी अवधि के लिए आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
  2. आपके सामने अब कई तरह के लोन Plans होंगे जिनमें से अपने हिसाब से किसी भी प्लान का चयन कर सकते हैं।
  3. इसके बाद आपको अपने Name, Mobile Number and Age जैसी कुछ बेसिक जानकारी भरनी है।
  4. Aadhar के साथ आपको अपनी प्रोफाइल वेरीफाई कर लेनी है।
  5. जैसे ही आपकी Profile Verify हो जाएगी तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

6. HomeCredit App पर मोबाइल से लोन अप्लाई करें

मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है

एक और मोबाइल से लोन लेने वाले ऐप का नाम HomeCredit है जिसके द्वारा हम अपनी दैनिक खर्चों जैसे कि मोबाइल रिचार्ज ट्यूशन फीस ऑनलाइन शॉपिंग और बिल पेमेंट आदि को पूरा करने के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।

अच्छा सिबिल स्कोर होने पर आपको ₹200000 तक का इंस्टेंट लोन देता है जिसमें न्यूनतम दस्तावेज चाहिए होते हैं। आज HomeCredit भारत के लगभग 300 से भी ज्यादा शहरों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से लोन प्रदान करता है।

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹200000 तक
अवधि6 से 48 महीने
ब्याज दरUp-to 49% Per Annum
प्रक्रिया शुल्क₹250
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक18 से 69 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क1-2% of Loan Amount

HomeCredit की बेहतरीन Features

  • घर बैठे तेज़ और सुरक्षित तरीके से लोन ले सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं।
  • सिबिल स्कोर अच्छा होने पर तुरंत लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • अधिकतम ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं।
  • क्रेडिट लिमिट आवेदक के क्रेडिट स्कोर और सैलरी पर निर्भर करती है।

HomeCredit पर मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है?

  1. आपको सर्वप्रथम ऐप को ओपन करके अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरनी है।
  2. सारी जानकारी भरने के बाद Check My Offer पर क्लिक कीजिए।
  3. अब लोन का चयन करें जो आप लेना चाहते हैं और और साथ ही साथ अपने बैंक की जानकारी भी भरें।
  4. इसके बाद आपको अपने कुछ Documents अपलोड करने हैं।
  5. यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको लोन मिल जाएगा।

7. PayMe India पर Mobile से लोन प्राप्त करिए

अपनी पर्सनल जरूरत है जैसे कि शिक्षा, यात्रा, बिल भरना और मोबाइल खरीदना आदि जैसे कार्यों के लिए यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए बनाया गया है Payme India ऐप जिसके द्वारा ₹2000 से लेकर ₹200000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन सीधा अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

Huey Tech Private Limited द्वारा वर्ष 2017 मैं इस ऐप को लांच किया गया था जिसमें नौकरीपेशा और बिजनेसमैन लोग ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लोन ले सकते हैं। अपने यूजर्स को यह ऐप पूरी सुरक्षा प्रदान करता है जिसकी वजह से लाखों लोग आज इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹400000 तक
अवधि0 से 2 महीने
ब्याज दर9.9% Per Annum
प्रक्रिया शुल्क₹300 + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक22 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्ककोई जानकारी नहीं

PayMe India की विशेषताएं

  • ₹200000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।
  • लोन पर आपको प्री-पार्ट पेमेंट शून्य शुल्क भी मिलता है।
  • लोन के फोरक्लोजर पर आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
  • लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही है।
  • लोन के लिए आप आसान और लचीले पुनर भुगतान के विकल्प चुन सकते हैं।

PayMe India से मोबाइल पर लोन आवेदन कैसे करते हैं?

  1. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
  2. अब अपने सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  3. अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार उस लोन राशि का चयन करें जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  4. यहां पर अब अपनी केवाईसी को कंप्लीट कर लीजिए।
  5. सफलतापूर्वक आवेदन को मंजूरी मिलने पर आपको लोन की राशि मिल जाएगी।

8. India Lends पर मोबाइल से Loan मिलेगा

मोबाइल से लोन कैसे मिलता है

यदि आपको तुरंत लोन चाहिए तो आपके लिए India Lends एक बेहतरीन ऐप है जिसमें आप घर बैठे ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपना सिबिल स्कोर अभी आप इसी एप्प में चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कितना लोन आपको मिल सकता है।

पर्सनल लोन के अलावा यह क्रेडिट कार्ड की सेवाएं भी प्रदान करता है जिसमें अपनी सहूलियत के हिसाब से आप कोई भी क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते हैं। 12 से भी ज्यादा बैंकों की IndiaLends के साथ पार्टनरशिप की गई है जिसकी वजह से यह ऐप और भरोसेमंद हो जाता है।

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹5000000 तक
अवधि12 से 72 महीने
ब्याज दर12% to 36% per Annum
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 5 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक18 से 65 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्ककोई जानकारी नहीं

India Lends की विशेषताएं

  • कोई पेपर वर्क प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ता।
  • लोन मिलने से पहले किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती।
  • कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं।
  • आपका पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आ जाता है।
  • ज्यादा दिनों के लिए आराम से लोन मिल जाता है।

India Lends से लोन कैसे लें?

  1. सबसे पहले तो इस ऐप को डाउनलोड करके इसमें ओटीपी के साथ अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई कर लें।
  2. अब इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
  3. इसके बाद उस लोन कोस्टल एक्ट करिए जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  4. जब लोन के लिए आपकी रिक्वेस्ट चली जाएगी तो वेरिफिकेशन के लिए आपको कॉल या मैसेज आएगा।
  5. लोन के लिए योग्य होने पर आपके बैंक अकाउंट में लोन का पैसा आपको मिल जाएगा।

9. Navi ऐप द्वारा

Navi एक ऐसा शानदार ऐप है जिसमें हम पर्सनल लोन से लेकर होम लोन तक, किसी भी प्रकार का लोन इसकी एप्लीकेशन के द्वारा घर बैठे ही ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि लोन ले गई राशि आपके बैंक खाते में तुरंत ही आ जाती है।

Sachin Bansal द्वारा इस ऐप को 2020 में लांच किया गया था जो कि RBI के नियमों के तहत काम करती है। इसमें आप ₹500000 तक का पर्सनल और डेढ़ करोड़ रुपए तक का होम लोन आसानी से ले सकते हैं। प्ले स्टोर पर ऐप को 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जिससे आप इसकी प्रचलित्ता का अंदाजा लगा सकते हैं।

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹500000 तक
अवधि3 से 72 महीने
ब्याज दर9.9% Per Annum
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 6 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयNil
आयु आवश्यक18 से 65 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क2% of Loan Amount

Navi की विशेषताएं

  • आमतौर पर लोन लेने के लिए में लंबी कागजी कार्रवाई की जरूरत होती है लेकिन नाभि में हम बिना कोई कार्य कार्रवाई की ही लोन ले सकते हैं।
  • इसमें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता।
  • Low EMI पर High Loan Amount आसानी से मिल जाता है।
  • लोन Approve होने पर राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है।
  • इस की ब्याज दरें भी काफी कम रखी गई हैं।

Navi से लोन कैसे लें?

  1. Navi को डाउनलोड करने के बाद इसमें साइन अप कर लीजिए।
  2. अब उसने लोन का चयन करें जो आप लेना चाहते हैं।
  3. इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरनी है।
  4. यदि आप लोन के लिए Eligible है तो आपको लोन की राशि और मासिक किश्त सिलेक्ट करनी है।
  5. इसके बाद आपको केवाईसी पूरी करनी पड़ेगी और केवाईसी होते ही लोन की राशि आपको मिल जाएगी।

10. Dhani फ्रीडम लोन लीजिए

Dhani एक IndiaBulls कंपनी द्वारा एक ऐप है जिसमें हम ऑनलाइन रिचार्ज बिल पेमेंट और शॉपिंग कर सकते हैं। हाल ही में इस ऐप में इंस्टेंट पर्सनल लोन की सेवा भी शुरू की गई है जिसमें हम ₹1000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को आज कौन नहीं जानता। दरअसल वह भी आजकल इस ऐप का खूब प्रचार कर रहे हैं जिसका मुख्य कारण है इस ऐप के बढ़िया फीचर्स। लाखों ही लोग इस ऐप के साथ जुड़ चुके हैं जिनके साथ आप भी शामिल हो सकते हैं।

ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹1500000 तक
अवधि3 से 24 महीने
ब्याज दर13.99% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 60 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹400 + GST

Dhani की विशेषताएं

  • Aadhar Card और Pan Card के साथ लोन ले सकते हैं।
  • लोन की राशि 5 मिनटों में ही आपके बैंक में जमा हो जाती है।
  • EMI के साथ अपने लोन को आसानी से चुका सकते हैं।
  • लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही छोटी और सरल है।
  • अन्य लोन देने वाले एप्स के मुकाबले इस की ब्याज दरें काफी कम हैं।

Dhani से लोन कैसे लें?

  1. सर्वप्रथम Dhani को ओपन करके उस लोन को चयनित कर लीजिये जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  2. अब एक New Page ओपन होगा जिसमें आपको अपनी कुछ Basic जानकारी भरनी है।
  3. इसके बाद अपने Pan Card और Aadhar Card के साथ अपनी Profile को वेरीफाई कर लीजिये।
  4. वेरीफाई होते ही आपको लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी।

कृपया नोट करिये: मोबाइल से लोन ऐप के द्वारा लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इन्हे इनस्टॉल करके इनपर रजिस्टर करना होगा। ऊपर बताई गयी सारे ऐप्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाएंगे।

11. Finance Company से मोबाइल में लोन लें

आजकल ऐसी बहुत सारी फाइनेंस कंपनियां भी आ चुकी हैं जहां पर रजिस्ट्रेशन करके हम कुछ ही पलों में लोन प्राप्त कर सकते हैं। इनमें दस्तावेजों की जरूरत भी कम पड़ती है और कई कंपनियां तो कम सिबिल स्कोर पर भी लोन दे देती हैं।

भारत में यह कंपनियां आजकल काफी पॉपुलर हो रही है क्योंकि इनमें लोन आवेदन के लिए KYC के रूप में हमें सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड को ही वेरीफाई करना होता है। निम्नलिखित आप देख सकते हैं कि कौन-कौन सी फाइनेंस कंपनियां मोबाइल द्वारा लोन प्रदान करती हैं;

#लोन देने वाली कंपनी
1Bank Bazaar
2Bajaj Finserv
3Paisa Bazaar
4Stashfin
5Home Credit

12. Banking Website द्वारा मोबाइल पर लोन मिलेगा

एक समय था जब हमें लोन के लिए बैंक में खुद जाना पड़ता था और दस्तावेजों के साथ लंबी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता था। परंतु अब समय बदल चुका है अब हम चुटकियों में ही बैंक की वेबसाइट ओपन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और मिनटों में ही लोन प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको बैंक की Official Website को ओपन करके लोन के लिए आवेदन कर देना है। इसके बाद बैंक के एजेंट खुद आपको संपर्क करके आपको लोन ऑफर देते हैं। ऐसे बहुत सारे बैंक है जो मोबाइल पर ही लोन देने की सेवाएं देते हैं। उनमें से कुछ बैंक आप निम्नलिखित देख सकते हैं:-

लोन देने वाले बैंकInterest Rates
HDFC Bank11.00% Onwards
SBI Bank10.90-15.40% Onwards
ICICI Bank10.75% Onwards
Axis Bank10.49% Onwards
Kotak Mahindra Bank10.99% Onwards
IndusInd Bank10.49% Onwards
IDFC Bank10.99% Onwards

मोबाइल से लोन लेने से पहले क्या जानना चाहिए?

अपने मोबाइल से लोन लेना बेहद आसान तो है मगर इसके कुछ नियम और शर्ते भी है। आपको इन्हे समझे और परखे बगैर लोन की तरफ नहीं बढ़ना चाहिए। आइये कुछ अहम् चीजों को जानते हैं।

1. Loan Interest Rate

आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो उसके लिए आपको ब्याज देना पड़ता है। अलग-अलग लोन पर यह ब्याज दरें भी अलग होती है। यह आपकी बैंकिंग हिस्ट्री और CIBIL स्कोर पर निर्भर करता आपके लोन की ब्याज दरें कितनी होगी। आमतौर पर यह ब्याज दरें 4% से लेकर 49% प्रतिवर्ष तक हो सकती हैं।

2. Fees & Charges

लोन लेते समय बैंक द्वारा Convenience Fees और Processing Fees जैसी फीस लगाई जाती है जिसके बारे में लोन लेते समय आपको बताया जाता है।

3. Penalty

यदि समय पर हम अपने लोन को नहीं चुका पाते तो हमें कुछ पेनल्टी देनी पड़ती है जिसके बारे में जानकारी आपको लोन लेते समय दी जाती है।

4. GST Fees

लोन पर राशि का 18% तक का GST लिया जाता है।

5. Loan Amount

लोन अमाउंट वह राशि होती है जिसे हम उधार लेते हैं। मोबाइल के द्वारा हम ₹1000 से लेकर ₹300000 तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

6. Tenure

लोन प्राप्त करने से लेकर पूरी तरह लोन को चुकाने के कार्यकाल को Tenure कहा जाता है। मोबाइल पर हम 65 दिनों से लेकर 72 महीनों तक के लिए लोन ले सकते हैं।

7. Extra/Hidden Fees

मोबाइल से लोन लेने पर कुछ अतिरिक्त फीस भी ली जाती है जिसके बारे में लोन लेते समय बैंक या कंपनी द्वारा आप को पहले से ही बताया जाता है।

मोबाइल से लोन आवेदन की स्थिति कैसे जानें?

मोबाइल से आवेदन किए गए लोन के स्टेटस को चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिए जहां पर आप ने लोन के लिए आवेदन किया है उसके ऐप को डाउनलोड कर लेना है और अपने लोन नंबर को सबमिट करना है। इसे आप के लोन के साइड से सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

इसके अलावा आप कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं जो कि आपको आपके लोन की सारी जानकारी प्रदान करेंगे। Call और Message, दोनों ही तरीकों से आप कंपनी के कस्टमर सपोर्ट के साथ संपर्क कर सकते हैं।

मोबाइल में लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

अधिकांश बैंक और फाइनेंस कंपनियां हमारा सिबिल स्कोर देखकर ही हमें लोन ऑफर प्रदान करती हैं। यदि आप आसानी से लोन लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए। इस स्कोर पर आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।

हालांकि ऐसी भी कई सारी कंपनियां और बैंक है जो कम सिबिल स्कोर पर लोन देते हैं लेकिन उन पर ब्याज दरें अधिक होती है। इसलिए बेहतर है कि आप अपना सिबिल स्कोर अच्छे से मेंटेन रखें।

मोबाइल से लोन लेने के फायदे

मोबाइल से लोन लेना अपने आप में ही एक बहुत बड़ा फायदा है लेकिन इसके हमें अन्य भी कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं और इन फायदों के बारे में जानकारी हम निम्नलिखित आपको प्रदान करने जा रहे हैं:-

  • मोबाइल से लोन लेने की सारी प्रक्रिया Online ही होती है जिसकी वजह से आपको बैंक या अन्य किसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
  • मोबाइल से लोन लेने के लिए हमें दस्तावेजों की भी कम ही जरूरत पड़ती है। कई एप्स तो हमें केवल Aadhar Card और Pan Card पर ही लोन प्रदान करते हैं।
  • आसान प्रक्रिया होने की वजह से हमारे बहुत सारे समय की बचत होती है।
  • लोन चुकाने के लिए हमें कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। जैसे की EMI के रूप में हम अपने लोन को चुका सकते हैं।
  • यदि समय पर हम अपना लोन चुकाते हैं तो हमारा Credit Score और भी बढ़ता है।
  • लोन Approve होने पर कुछ ही मिनटों में राशि आपके बैंक में ट्रांसफर हो जाती है।
  • अपने लोन ऑफर को दूसरे ऑफर्स के साथ कंपेयर कर सकते हैं ताकि आप सही और कम ब्याज दरों पर लोन ले सकें।
  • मोबाइल द्वारा आप बिना किसी सिक्योरिटी और गारंटी के भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल के जरिये लोन लेने के नुकसान

यह सभी जानते हैं कि यदि हम बिना सोचे समझे कोई कार्य करते हैं तो उसके हमें कई नुकसान भुगतने पड़ सकते हैं। इसी तरह मोबाइल से बिना सोचे समझे लोन लेने पर भी हमें कई नुकसान हो सकते हैं जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  • मोबाइल से लिए गए लोन की ब्याज दरें काफी अधिक होती हैं। यह ब्याज दरें 49% प्रति वर्ष या इससे ज़्यादा भी हो सकती हैं।
  • यदि जाने अनजाने में हमारा लोन रिजेक्ट हो जाता है यह समय पर हम लोन नहीं चुका पाते हैं तो हमारा CIBIL Score कम हो जाता है जिसकी वजह से भविष्य में लोन लेने में समस्या आ सकती है।
  • यदि लोन देने वाली कंपनी आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड नहीं है तो आपको ज्यादा ब्याज और फीस देनी पड़ सकती है।
  • मोबाइल से लेने वाले कई प्लेटफार्म ऐसे हैं जहां पर अगर हम समय पर लोन नहीं चुका दे तो उनके एजेंट हमें कॉल करके डराते और धमकाते हैं।

मोबाईल से लोन लेते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें

बिना सोचे समझे कोई भी कार्य करने पर बाद में हमेशा हमें पछताना पड़ता है और यह बात मोबाइल से लोन लेने पर भी लागू होती है। इसलिए अब हम कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें आप को मोबाइल से लोन लेते समय ध्यान में रखना चाहिए ताकि बाद में आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े:-

नंबर 1. लोन हमेशा NBFC द्वारा Approved कंपनी से ही ले जिससे आप के दस्तावेज भी सुरक्षित रहेंगे और बाद में भी आपको कोई समस्या नहीं आएगी।

नंबर 2. जो व्यक्ति बीच में कमीशन लेता है उससे लोन लेने से बचें ताकि आपको ज्यादा ब्याज ना देना पड़े।

नंबर 3. कोई भी लोन योजना का चयन करने से पहले किसी Expert द्वारा जरूर सलाह ले ले ताकि आपको एक सही लोन चुनने में सहायता हो सके।

नंबर 4. यदि आप लोन ले रहे हैं तो उसकी ब्याज दरों के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि बाद में आपको कोई परेशानी ना हो।

नंबर 5. Chinese लोन एप्स द्वारा लोन लेने से आपको बचना चाहिए। क्योंकि एक तो इन की ब्याज दरें ज्यादा होती हैं और यह ऐप सुरक्षित भी नहीं होते।

मोबाइल से लोन का तरीका FAQs

लोन लेने के इतने सारे तरीकों के बारे में जानकर किसी भी व्यक्ति के मन में बहुत सारे सवाल पैदा होना एक स्वाभाविक सी बात है। लेकिन आपको बता दें कि ज्यादातर लोगों के सवाल Common ही होते हैं। अब हम इन कॉमन सवालों के जवाब सरल शब्दों में जानेंगे।

1 घंटे के अंदर मोबाईल से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

मोबाइल से लोन लेने के लिए कोई ऐप डाउनलोड कर लेना है जहां से आप लोन लेना चाहते हैं। इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों के साथ लोन के लिए आवेदन करना होगा। Approval मिलते ही आपको लोन मिल जाएगा।

क्या घर बैठे मोबाइल से लोन लेना सुरक्षित है?

इंटरनेट पर एस्से कई ऐप्स है जो लोन देने के बाद आपके लिए समस्याएं पैदा करते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि जहां से आप लोन ले रहे हैं उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें। हालांकि जिन एप्स के बारे में जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है वह पूरी तरह से सुरक्षित एप्स हैं।

क्या मोबाइल से हमें लोन मिल सकता है?

जी हां! मोबाइल के लिए ऐसे कई सारे ऐप हैं जहां पर सरल प्रक्रिया के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और अप्रूवल के तुरंत बाद ही लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाईल से लोन कैसे मिलेगा?

मोबाइल से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको वह ऐप डाउनलोड करना है जहां से आप लोन लेना चाहते हैं। इसके बाद वहां पर लोन के लिए आवेदन कर दें और आवश्यक दस्तावेजों को जमा कर दें। यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो कुछ ही मिनटों में राशि आपको प्राप्त हो जाएगी।

मोबाइल से लोन लेने के लिए कौन कौनसे एप्स हैं?

मोबाइल से लोन लेने के लिए बहुत सारे ऐप्स इंटरनेट पर आपको मिल जाएंगे लेकिन उनमें से मुझे PaySense, Navi, Dhani, CASHe और Dhani बहुत अच्छे लगे।

मोबाईल से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज़ चाहिए?

लोन देने के लिए अलग अलग मोबाईल एप्स की अलग अलग Requirements होती हैं। लेकिन इनमें से मुख्य दस्तावेज़ आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट आदि होते हैं।

मोबाइल से कितने तक का लोन मिल सकता है?

मोबाइल द्वारा हम ₹1,000 से लेकर ₹500,000 तक का लोन ले सकते हैं।

मोबाइल से लिये गए लोन को कैसे चूका सकते हैं?

मोबाइल में लिए गए लोन को आप मोबाइल एप के द्वारा Paytm, UPI और Debit Card आदि के द्वारा आसानी से चुका सकते हैं।

मोबाइल से लोन लेने में कितना समय लगता है?

मोबाईल से लोन लेने में आपको कुछ ही मिनटों का समय लगता है। आपको बस अपनी सहूलियत के हिसाब से लोन योजना का चयन करना है और आधार के साथ प्रोफाइल को वेरीफाई कर लेना है। वेरिफिकेशन के बाद 5 मिनट के अंदर आपको लोन प्राप्त हो जाएगा।

निष्कर्ष

इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के विस्तार ने भले ही लोन लेने की प्रक्रिया में बहुत आसानी कर दी है और घर बैठे ही हम मिनटों में लोन ले सकते हैं। लेकिन फिर भी यदि हम बिना सोचे समझे और बिना कोई प्लान के लोन ले लेते हैं तो इसके बाद हमें कई नुकसान भुगतने पड़ सकते हैं।

इसलिए बेहतर है कि मोबाइल पर लोन लेने से पहले उसके बारे में आपको सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए और माहिरो की सलाह भी ले लेनी चाहिए।

इस मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है वाले पोस्ट में दी गई जानकारी यदि आपके लिए यूज़फुल है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान सके कि मोबाइल से लोन कैसे लें।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel