mPokket App से लोन कैसे लें – लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, दस्तावेज

एम पॉकेट से लोन कैसे लिया जाता है : यदि आपको किसी निजी कार्य के लिए, कही घूमने जाने के, स्कूल कॉलेज की फीस भरने के लिए, कोई आवश्यक घर का सामान इत्यादि लेने के लिए या फिर किसी अन्य व्यक्तिगत कार्य के लिए लोन चाहिए।

mPokket App से लोन कैसे लें

आज हम आपको जरूरत पड़ने पर mPokket App Se Loan Kaise Le सकते है इस बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस लेख के माध्यम से आपको जानने के लिए मिलेगा की

पैसा कमाना & इमरजेंसी लोन लेना, दोनों सिखाएंगे! टेलीग्राम में जुड़िए »
  • mPokket App क्या है?
  • mPokket App से लोन कैसे मिलेगा?
  • mPokket से लोन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
  • mPokket से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?
  • mPokket से लोन लेने के फायदे क्या है?

इन सबके अलावा mPokket Instant Loan App के बारे में कई सारी अन्य आवश्यक जानकारियां इस लेख के जरिए आपको दी जायेंगी। अगर आपको भी वाकई में किसी तुरंत लोन देने वाले ऐप की तलाश है तो mPokket App आपके काम जरुर आयेगा। चलिए फिर mPokket Review in Hindi में करते है और जानने का प्रयास करते है की आखिर mPokket App Kya Hai और mPokket App Se Loan Kaise Lete Hain?

Table of Contents

mPokket App क्या है | mPokket App Review in Hindi

mPokket एप्प क्या है : mPokket (एमपोकेट) सबसे अच्छा छात्र ऋण ऐप और वेतनभोगी ऋण देने वाला ऐप है। कॉलेज के छात्रों के लिए तत्काल ऋण और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए तत्काल ऋण प्राप्त करने के लिए mPokket Loan App का इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप के जरिए 500 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक के व्यक्तिगत ऋण का तुरंत लाभ उठाया जा सकता है। 

लेख का नामmPokket Se Loan Kaise Le 
ऐप का नामmPokket : Instant Loan App 
ऐप रेटिंग4.4 स्टार 
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
आयु सीमा18 वर्ष या इससे अधिक
लोन राशि500 रुपए से 30000 रुपए
ब्याज दर 0% से 4% प्रतिमाह
लोन चुकाने का समय61 से 120 दिनों का समय
प्रक्रियापूर्णतः ऑनलाइन
प्रमाणित RBI और NBFC द्वारा

आज के समय में mPokket App को प्ले स्टोर से अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इसके साथ mPokket App को 4.4 की बेहतरीन स्टार रेटिंग भी प्ले स्टोर पर प्राप्त है। साथ ही लगभग 1.5 करोड़ से अधिक भारतीय लोगों के लिए एक mPokket Trusted Loan App है। प्ले स्टोर पर mPokket App को तारीख 7 दिसंबर 2017 को लॉन्च किया गया था।

यदि आपको इस प्लेटफार्म से ऑनलाइन ऋण चाहिए तो सीधा इस ऐप को खोलें और जब भी आपके पास पॉकेट मनी की कमी हो या आप किसी आपात स्थिति में तत्काल नकद ऋण प्राप्त करना चाहते हैं या यहां तक ​​कि अपनी यात्रा योजनाओं को निपटाने के लिए और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं, तो अपना पंजीकरण करके लोन पाने के लिए आवेदन करें। 

एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे लें | mPokket Se Loan Kaise Le 

यदि आप यही जानने के लिए इस लेख में आए हो की mPokket App Se Loan Kaise Milega तो यहां हमारे द्वारा बताए हुए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

स्टेप 1 :– सबसे पहले आप प्ले स्टोर की मदद से mPokket App को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लीजिए।

एम पॉकेट से लोन कैसे लिया जाता है

स्टेप 2 :– इसके बाद अपना मोबाइल नंबर mPokket में दर्ज करें और SMS के द्वारा भेजे गए OTP से अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई करवा लीजिए।

स्टेप 3 :– इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट या फिर गूगल अकाउंट के द्वारा mPokket App में लॉगिन कर लें।

स्टेप 4 :– आगे आपको अपनी पर्सनल जानकारियों को भरना होगा जैसे की

  • अपना सही नाम
  • अपना वर्तमान पता
  • आपकी जन्म तिथि

स्टेप 5 :– अब आपको अपने KYC दस्तावेजों को अपलोड करना होगा जैसे की

mPokket App से लोन कैसे लें
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट

स्टेप 6 :– अब आपकी जानकारियों के अनुसार आपको लोन एलिजिबिलिटी को चेक किया जायेगा और बताया जायेगा की आपको कितना लोन मिल सकता है। यहां अपने अनुसार लोन की राशि, ब्याज दर और समय अवधि को चुने।

स्टेप :– अतः अब लोन की राशि को अपने खाते में प्राप्त करने के लिए आपको अपना बैंक विवरण और बैंक का आईएफएससी (IFSC) कोड नंबर भी दर्ज करना होगा।

स्टेप 8 :– आगे अब आपको एक वीडियो केवाईसी को भी पूरा करना है जिसके लिए आपको स्क्रीन पर एक मोबाइल नंबर दिया जाएगा तथा आपको उस नंबर पर कॉल करते हुए अपनी बेसिक जानकारी देनी होगी।

स्टेप 9 :– आखिर में सभी आवश्यक जानकारियों को भरने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

स्टेप 10 :– इतना सब करने के बाद आपको कुछ समय का इंतजार होगा और फिर आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट नंबर में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

अतः इस प्रकार से आप भी mPokket App पर Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हो।

mPokket App Personal Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents 

निम्नलिखित दस्तावेजों का आपके पास होना बेहद आवश्यक है यदि आप mPokket Personal Loan प्राप्त करना चाहते हो तो

  • यदि आप स्टूडेंट हो तो स्टूडेंट आईडी कार्ड
  • पिछले 3 महीने का बैंक विवरण
  • सैलरी स्लिप
  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • केवाईसी जानकारी

mPokket Personal Loan लेने के लिए आवश्यक योग्यता | mPokket Loan Eligibility

mPokket Personal Loan लेने के लिए निम्नलिखित नियम, शर्ते और पात्रता इस प्रकार से होने चाहिए

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए
  • लोन के लिए आवेदन करने वाला आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदक का मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए
  • आवेदक के पास सभी जरूरी केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए 
  • यदि आप स्टूडेंट हो तो आपके पास स्टूडेंट आईडी कार्ड का होना आवश्यक है
  • नौकरी पेशा करने वाले लोगों का मासिक आय 9000 या इससे ज्यादा होना चाहिए
  • नौकरी करने वाली की आय सीधे बैंक खाते में आनी चाहिए

mPokket से कितना लोन मिलता है | mPokket Loan Amount

एक आवेदक सभी इस लेख में बताई गई सभी आवश्यक योग्यताओं को पूरा करने के बाद आसानी से mPokket App से 500 रुपए से लेकर 30000 रुपए का लोन प्राप्त कर सकते है। आवेदक को कितना लोन दिया जाएगा यह उसके सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर भी निर्भर करता है। यदि आपके लोन को अप्रूवल मिल जाता है तो लोन की राशि को आप अपने बैंक खाते में mPokket ऐप से ट्रांसफर कर सकते हो।

mPokket से लोन कितने समय के लिए मिलता है | mPokket Loan Tenure

यदि आप mPokket App से लोन लेते हो तो उसे चुकाने के लिए आपको 61 दिनों से लेकर 120 दिनों का समय दिया जाता है यानी की इतने समय के लिए आप mPokket से लोन प्राप्त कर सकते हो। लोन की राशि को यदि आप समय रहते चुकाते हो तो आपके सिबिल स्कोर में बढ़ोतरी होती है तथा बाद में अधिक लोन प्राप्त कर सकते हो।

mPokket से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है | mPokket Loan Interest Rate

अगर आप mPokket ऐप से Personal Loan लेते हो तो आपको प्रतिमाह 2% से 6% प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देना होगा। आपको लोन पर कितना ब्याज देना होगा यह लोन की राशि, क्रेडिट स्कोर, मासिक आय जैसे कारकों पर निर्भर करता है।

इसे भी पढ़े : 5 मिनट में कौन सा एप्स लोन देता है?

mPokket लोन पर लगने वाले चार्जेस और फीस | mPokket Loan Fees & Charges

  • प्रोसेसिंग फीस और लोन मैनेजमेंट फीस के रूप में 50 रुपए से 200 रुपए तक भुगतान
  • GST 18% के हिसाब से
  • लोन की राशि का देरी से भुगतान करने पर लोन की राशि के अनुसार लेट फीस

mPokket Personal Loan का उपयोग 

mPokket App द्वारा दिए जाने वाले लोन की राशि का इस्तेमाल आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कार्य के लिए कर सकते हो। mPokket द्वारा लोन की राशि को इस्तेमाल करने पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई जाती है। यहां नीचे बताए गए कुछ कार्य को के लिए आप mPokket Personal Loan का इस्तेमाल कर सकते हो।

  • यदि आप स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट हो और स्कूल कॉलेज की फीस भरने में आपको पैसे की तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो आप एम पॉकेट पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते हो।
  • किसी प्रकार की गंभीर बीमारी से यदि आप जूझ रहे हो और आपको इलाज के लिए पैसों की अति आवश्यक है तो फिर आप एम पॉकेट के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हो।
  • मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर इत्यादि जैसे उपकरण खरीदने के लिए या फिर ऑनलाइन अन्य सामान खरीदने के लिए आपको पैसों की जरूरत है तो एम पॉकेट के द्वारा लोन लेकर आप इन वस्तुओं को खरीद सकते हो।
  • यदि आप अपने घर से संबंधित कोई सामान खरीदना चाहते हो या फिर आप घर की मरम्मत इत्यादि करवाना चाहते हो और आपको पैसों की जरूरत है तो आप एम पॉकेट से पर्सनल लोन ले सकते हो और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हो।
  • अगर आपने अपने घर परिवार या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनाया है और इसके लिए आपको पैसों की जरूरत है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो एम पॉकेट के द्वारा आप ₹500 से लेकर ₹30000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

इन सबके अलावा अन्य किसी भी जरूरत के लिए आप mPokket App से लोन ले सकते हो।

mPokket कस्टमर केयर नंबर | mPokket Customer Care Number

इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए या फिर लोन लेते समय किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो फिर आप नीचे दिए गए एम पॉकेट कस्टमर केयर नंबर के द्वारा mPokket App की टीम से संपर्क कर सकते हो और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हो। 

  • एम पॉकेट कस्टमर केयर नंबर 033-6645-2400
  • ईमेल आईडी support@mpokket.com
  • आधिकारिक वेबसाइट www.mpokket.in

mPokket Personal Loan से संबंधित अन्य सवाल – FAQs

एमपॉकेट क्या है?

mPokket एक तुरंत ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा विद्यार्थी और वेतनभोगी लोग घर बैठे 500 रुपए से लेकर 30000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

क्या कोई भी छात्र mpokket loan का लाभ उठा सकता है?

जी बिलकुल, कोई भी विद्यार्थी जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो वह mPokket Loan App से लोन ले सकते है।

भारत में Mpokket कानूनी या अवैध है?

mPokket पूरी तरह से भारतीय कानून के अधीन रहकर कार्य करता है।

क्या मपोकेट को आरबीआई की मंजूरी है?

जी हां, एम पॉकेट ऐप को आरबीआई द्वारा मंजूरी प्राप्त है और इसके साथ एनबीएफसी द्वारा भी।

mPokket Loan कैसे भरते है?

वर्तमान समय में उपलब्ध ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले PhonePe, Paytm, Google Pay और Amazon Pay जैसे मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से एम पॉकेट लोन की राशि चुकाई जा सकती है।

एम पॉकेट एप से कौन लोन ले सकता है?

प्रत्येक विद्यार्थी जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हैं और प्रत्येक वेतन प्राप्त करने वाला व्यक्ति लोन ले सकता है।

mPokket से लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

Mpokket ऋण का भुगतान नहीं किया क्या होता है?

अगर अपने ऐसा किया तोह अपना क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जायेगा और आप कभी भी दूसरे लोन एप्प या किसी भी बैंक से लोन नहीं लेपाउगे और आप पर क़ानूनी करहवाही भी हो सकती है।

मैं मपोकेट के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करूं?

अगर आपको मपोकेट की खिलाफ शिकायत करना है,तोह आप मपोकेट के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं अन्यथा मपोकेट के ईमेल support@mpokket.com पर भी मेल कर सहते है।

मपोकेट में ब्याज की दर क्या है?

अगर आप mPokket ऐप से Personal Loan लेते हो तो आपको प्रतिमाह 2% से 6% प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देना होगा।

क्या मपोकेट भारत में प्रतिबंधित है?

अब ऐसा नहीं है केंद्रीय सरकार ने लोन देने वाले मपोकेट एप्प से प्रतिबंद पूरी तरह हटा दिया है।अब आप मपोकेट से लोन ले सकते हो।

क्या मपोकेट को आरबीआई की मंजूरी है?

मपोकेट को RBI और NBFC दोनों की तरफ से मंजूरी मिली हुई है।

mPokket से लोन कैसे लें हिंदी में – सारांश

आज के इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक आप सभी को एम पॉकेट पर्सनल लोन देने वाले एप के बारे में जानकारी प्रदान की है जिसके द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी या फिर नौकरी करने वाला व्यक्ति घर बैठे ₹500 से लेकर ₹30000 तक का पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज दर और दस्तावेजों की मदद से प्राप्त कर सकता है। अतः हम भी उम्मीद करते हैं कि आप सभी को यह लेख पसंद जरूर आया होगा और यदि लेख वाकई में फायदेमंद रहा हो तो इसे शेयर जरूर करें।

क्या आप भी हर महीने $650 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा | सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में |





Leave a Comment