Nira App से लोन कैसे लें – लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज

Nira App Se Loan Kaise Le : आज के इस लेख में हम आपको एक बेहतरीन Turant Loan Dene Wale App के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसका नाम Nira Instant Loan App है।

Nira App से लोन कैसे लें

यह लेख उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है जो ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाले ऐप की तलाश कर रहे है। इसीलिए आज हम Nira Instant Personal Loan App के बारे में बताने वाले है।

पैसा कमाना & इमरजेंसी लोन लेना, दोनों सिखाएंगे! टेलीग्राम में जुड़िए »
  • Nira App क्या है?
  • Nira App से लोन कैसे लें?
  • Nira App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होने चाहिए?
  • Nira App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?
  • Nira App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

आगे इस लेख में आपको Nira Loan Dene Wala App से जुड़ी अन्य चीजों के बारे में भी बताया जायेगा। यदि आप पहली बार इस ऐप के बारे में सुन रहे हो तो आपको जरूर इस लेख को आखिर तक पढ़ना चाहिए ताकि आपको सारी जानकारियां अच्छे से समझ में आ सके। Nira App लोन राशि, ब्याज दर, आवश्यक दस्तावेज, आवश्यक योग्यता जैसे विषयों के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है।

Table of Contents

Nira App क्या है | Nira App Review in Hindi

Nira App Kya Hai : सामान्य रूप से कहा जाए तो Nira App Online Personal Loan प्रदान करने वाला ऐप है जिसकी मदद से कोई भी योग्य व्यक्ति 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है घर बैठे बैठे। नीरा ऐप द्वारा दिए गए लोन पर आपको 2 से 3 प्रतिशत तक ब्याज दर देना होगा तथा लोन को चुकाने के लिए व्यक्ति को 91 दिनों से लेकर 24 महीने का समय दिया जाता है।

लेख का नामNira App Se Loan Kaise Le 
ऐप का नामNira Instant Loan App
कुल डाउनलोड 5 मिलियन से अधिक
ऐप रेटिंग4.3 स्टार 
प्रक्रियाऑनलाइन
लोन राशि5000 से 100000
ब्याज दर 2% से 3%
लोन चुकाने का समय91 दिनों से 24 महीने का समय
आवश्यक आयु 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच
प्रमाणितआरबीआई और एनबीएफसी द्वारा

रोहित सेन और नुपुर गुप्ता दोनो ही Nira App के फाउंडर भी है और साथ में यह दोनो वित्तीय सलाहकार भी है। लगभग 5 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा नीरा ऐप को अभी तक डाउनलोड किया जा चुका है। इसके साथ प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.3 की काफी अच्छी स्टार रेटिंग भी प्राप्त है। Nira App से लोन लेने के लिए आपको इनके ऑफिस तक जाने की जरूरत नही है बल्कि आप अपने मोबाइल से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।

Nira App से लोन कैसे मिलेगा | Nira App Se Loan Kaise Milega

नीरा ऐप से लोन पाने के लिए आपको 

  • सबसे पहले Nira App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा
  • इसके बाद ऐप को ओपन करके Nira App में Sign In करना है
  • अपनी Loan Eligibility को जरूर चेक करे
  • KYC प्रक्रिया को पूरा करें
  • लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन की राशि 24 घंटे में आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है

Nira App से लोन कैसे लें | Nira App Se Loan Kaise Le

यदि आपको नीरा ऐप की मदद से लोन चाहिए तो निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो कीजिए।

स्टेप 1 :– प्ले स्टोर के द्वारा Nira App को सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए।

Nira App क्या है

स्टेप 2 :– अब आपको Nira App को ओपन के लेना है तथा अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करते हुए आपको OK के विकल्प पर क्लिक करना है। 

नीरा एप्प से लोन कैसे अप्लाई करे

स्टेप 3 :– आगे आपको Loan Amount और Loan Tenure का चयन करते हुए EMI की गणना कर लेना है तथा Process वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।

नीरा एप्प से लोन कैसे लिया जाता है

स्टेप 4 :– Nira App Loan से संबंधित इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर कुछ प्रश्न आएंगे जिन्हें आप पढ़ कर Apply Now विकल्प पर क्लिक कर दें।

नीरा एप्प कितना लोन देता है

स्टेप 5 :– साथ ही अगले स्टेप में Nira App द्वारा आपसे कुछ Access मांगा जाएगा जिनको आपको Allow कर देना है तथा Privacy Policy के बॉक्स को ✔️ करते हुए Okay, I Understand के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

नीरा एप्प से लोन कैसे मिलेगा

स्टेप 6 :– अब आपको अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। जैसे ही आप मोबाइल नंबर को दर्ज करोगे तो उस पर एक ओटीपी भेज जाएगा जिसे भरकर आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर लेना है तथा Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

नीरा एप्प से लोन मिल सकता है क्या

स्टेप 7 :– अतः यहां आपको अपनी कुछ निजी जानकारियों को भरना होगा

नीरा एप्प लोन एलिजिबिलिटी
  • आप Salaried हैं या Self Employed इसकी जानकारी 
  • आप अपनी आय को कैसे Receive करते हैं बैंक में या Cash इसकी जानकारी 
  • आपकी महीने की कमाई क्या है 
  • आपका वह नाम जो आपके आधार पर अंकित है
  • जन्म तिथि आधार कार्ड के अनुसार
  • E –mail सही से भरे
  • Mobile Number भरे जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए 
  • आप जहां अभी रहते हैं वहां का Pin Code Number 
  • आपका अनुभव अपने काम में उसके बारे मे जानकारी 
  • जहां आप काम करते हो उस Organization या Store का नाम
  • Gender का चयन करें
  • आपका Marital Status के बारे में 
  • क्या आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नही
  • क्या आपका अभी कोई लोन चल रहा है या नही
  • लोन लेने का कारण क्या 
  • लोन की राशि कितनी है

जैसे ही सभी जानकारियों को आप भर लेंगे उसके बाद आपको Processed वाले विकल्प के ऊपर क्लिक करना है। 

स्टेप 8 :– इन सब प्रक्रिया के बाद यदि आप लोन लेने के लिए Eligible हो जाते हो तो आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा तथा केवाईसी (KYC) प्रक्रिया को पूरा करना होगा और इन सब के पश्चात लोन की राशि 24 घंटों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

परंतु किसी कारणवश यदि आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है और आप लोन लेने के लिए अमान्य हो जाते हो तो फिर आप 2 महीनों के बाद Nira App पर दोबारा से लोन पाने के लिए आवेदन कर सकते हो। 

उम्मीद करते हैं कि आपको अच्छे से समझ में आ चुका होगा कि Nira App से लोन कैसे मिलता है।

Nira App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता

यदि आपको Nira App से लोन चाहिए तो इसके लिए निम्नलिखित योग्यताएं आपके पास होनी चाहिए।

  • Nira App से लोन पाने के लिए आवेदक की नागरिकता भारत की होनी चाहिए लेकिन यदि आवेदक भारत का निवासी नहीं है तो उसे लोन नही मिल पाएगा
  • लोन पाने के लिए आवेदक की आयु 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक के पास नियमित आय का कोई स्रोत होना चाहिए या फिर आवेदक की मासिक आय कम से कम ₹12000 अवश्य होनी चाहिए
  • लोन पाने के लिए अभी आप जो कार्य कटते है उस के संदर्भ में आपको 6 महीने का अनुभव होना चाहिए
  • यदि सिबिल स्कोर 681 या इससे अधिक होगा तो लोन पाने में आसनी होगी

Nira App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज आपके पास जरूर उपलब्ध होने चाहिए यदि आपको Nira App के द्वारा लोन लेना है तो 

  • पैन कार्ड जरूरी है
  • आधार कार्ड जरूरी है
  • पिछले 3 महीने का बैंक विवरण
  • एक आपकी सेल्फी

Nira App से कितना लोन मिलता है

जिनको मालूम नही उनको बताना चाहेंगे की Nira App के द्वारा कम से कम 5 लाख रुपए और ज्यादा से जायदा 1 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है। शुरुआत में हो सकता है की आपको लोन की राशि कम दी जाए लेकिन जैसे जैसे आप लोन की EMI का भुगतान समय सीमा के दौरान करोगे तो आप अधिक लोन प्राप्त कर सकते हो।

Nira App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ेगा 

Nira App के जरिए बहुत ही कम ब्याज दर के साथ Personal Loan लिया जा सकता है। सामान्य रुप से आपको 2% से 3% तक प्रतिमाह ब्याज दर Nira App पर देना पड़ता है।

Nira App से लोन कितने समय के लिए मिलता है

यदि आप Nira App में मदद से लोन लेते हो तो आपको लोन की राशि को चुकाने के लिए कम से कम 91 दिन और अधिक से अधिक 24 महीनों का समय दिया जाता है।

इसे भी पढ़े :- स्मार्ट कॉइन ऐप से लोन कैसे लें?

Nira App से लोन लेने पर लगने वाले चार्ज और चार्जेस

यदि आप Nira App से लोन लेते हो तो आपको निम्नलिखित Fees और Charges देने होंगे

  • Processing Fees के रूप में GST के साथ कुल लोन की राशि का 1 से 4 प्रतिशत देना होगा
  • Payment Fees आपको 2.5 प्रतिशत तक देना पड़ता है
  • Late Fees भी देनी होगी यदि आप लोन की राशि को देरी से चुकाते हो। यह 2% तक लिया जा सकता है।

Nira App Loan की विशेषताएं

यहां Nira App Loan की कुछ विशेषताओं के बारे में बताया गया है

  • Nira App के द्वारा घर बैठ लोन प्राप्त किया जा सकता है
  • Nira App से बिना किसी कागजी कार्यवाही के लोन प्राप्त किया जा सकता है
  • जैसे ही आप Nira App पर लोन के लिए आवेदन करते हो और आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो अप्रूवल के 24 घंटों के अंदर लोन की राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है
  • किसी भी तरह के Hidden Charges Nira App द्वारा नही लिए जाते है
  • अगर आपकी मासिक आय 12000 या इससे अधिक है तथा आपको 6 महीने का अनुभव है अपने काम में तो फिर आपको सिबिल स्कोर की जरूरत नही होती है
  • Nira App के द्वारा भारत के किसी भी कोने में रहने वाला व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है
  • किसी भी तरह की सिक्योरिटी और गारंटर की जरूरत नही होती है यदि आपको Nira App से लोन चाहिए तो
  • जैसे की आप KYC पूरा करते हैं तो आपको लोन मिल जाता है

Nira App Contact Details

Nira App का उपयोग करते समय या फिर लोन के आवेदन के समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो फिर आप नीचे दिए गए संपर्क माध्यम के उपयोग से Nira App की टीम से संपर्क कर सकते हो और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हो।

  • Email ID – support@nirafinance.com
  • Official Website – https://nirafinance.com/
  • Whatsapp Number- 9591196740
  • Office Address – NIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008

Nira Instant Loan App – FAQs

Nira App से कितना लोन ले सकते हैं?

Nira App की मदद से एक व्यक्ति 5000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है।

Nira App से कैसे संपर्क करें?

यदि आप Nira App से संपर्क करना चाहते हो तो आप support@nirafinance.com पर जाकर ईमेल भेज सकते हो।

NIRA ऐप का मालिक कौन है?

नीरा तुरंत लोन देने वाले ऐप के CEO/ Co-Founder, Rohit Sen और Co-Founder, Nupur Gupta है और इन दोनों को फाइनेंस इंडस्ट्रीज में 10 से 15 साल का अनुभव भी है। Rohit Sen बैंक ऑफ अमेरिका, मेरिल लिंच और गोल्डमैन सैक्स में काम कर चुके है और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उन्होंने डिग्री हासिल की है।

क्या NIRA ऐप सुरक्षित है?

जी हां, NIRA App पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि RBI और NBFC द्वारा बनाए हुए नियम और शर्तों के अंतर्गत रहकर यह ऐप कार्य करता है।

NIRA App से लोन मिलने में कितना समय लगता है?

जैसे ही आपको नीरा ऐप पर लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है तो इसके बाद 24 घंटों के अंदर लोन की राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Nira App क्या है?

सामान्य रूप से कहा जाए तो Nira App Online Personal Loan प्रदान करने वाला ऐप है जिसकी मदद से कोई भी योग्य व्यक्ति 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है घर बैठे बैठे। नीरा ऐप द्वारा दिए गए लोन पर आपको 2 से 3 प्रतिशत तक ब्याज दर देना होगा तथा लोन को चुकाने के लिए व्यक्ति को 91 दिनों से लेकर 24 महीने का समय दिया जाता है।

क्या नीरा लोन ऐप सुरक्षित है?

नीरा एप्प एक सुरक्षित एप्प है। इससे आप लोन ले सकते हैं

क्या नीरा फाइनेंस आरबीआई ने मंजूरी दे दी है?

नीरा फाइनेंस RBI से पूरी तरह पंजीकृत प्लेटफार्म है। यहाँ आप बिना कोई टेंशन के लोन ले सकते हैं

नीरा ऐप से लोन कैसे लें हिंदी में – सारांश

अगर आपने वाकई में इस लेख को आखिर तक पढ़ा होगा तो आपको अच्छे से समझ में आ चुका होगा की घर बैठे ऑनलाइन Nira App Se Loan Kaise Le सकते है? हमने Nira App से संबंधित सभी जरूरी चीजों को सरलता से समझाने का प्रयास किया है। अतः आप सभी से यह उम्मीद की जाती है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। इस लेख में दी गई जानकारी यदि वाकई में पसन्द आए तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा।

क्या आप भी हर महीने $650 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा | सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में |





Leave a Comment