PayRupik App से लोन कैसे लें – लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज

आज के समय में ऑनलाइन लोन देने वाले कई सारे एप्लीकेशन आ चुके है जिनके द्वारा घर बैठे आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है। आइये जानते हैं की PayRupik App से लोन कैसे अप्लाई करें?

PayRupik App से लोन कैसे लें

आज इस लेख में हम ऐसे ही एक विश्वनीय ऑनलाइन लोन देने वाले मोबाइल एप्लीकेशन PayRupik Instant Personal Loan App के बारे बताने जा रहे है। अतः PayRupik App Se Loan Kaise Le इस बारे में आज इस लेख में विस्तारपूर्वक बताया जायेगा। PayRupik App से लोन कैसे मिलता है?

  • PayRupik App क्या है?
  • PayRupik App से लोन कैसे लें?
  • PayRupik App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होने चाहिए?
  • PayRupik App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या क्या होने चाहिए?
  • PayRupik App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

ऊपर लिखित सभी प्रश्नों के उत्तर तो आपको दिया ही जायेगा लेकिन इसके साथ आपको अन्य कई सारे जरूरी सवालों के जवाब भी दिए जायेंगे। यदि आपको लोन के रूप में थोड़ी धनराशि की जरूरत है तो आपको यह लेख जरूर एक बार जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आपको Step By Step आसानी से समझ में आ सके की PayRupik Loan App क्या है और PayrRupik से लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? चलिए फिर विस्तार से PayRupik Loan के बारे में जानते है।

आप क्या-क्या जानेंगे?

PayRupik Loan क्या है | PayRupik Personal Loan 

मुख्यतः लगभग 5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ PayRupik एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाला Digital Platform है जिसकी सहायता से जरूरतमंद लोग न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 20000 रुपए का पर्सनल लोन बिना घर से बाहर जाए ऑनलाइन स्मार्टफोन की मदद से ले सकते है। Sayyam Investments Pvt Ltd के तहत यह प्लेटफार्म लोन उपलब्ध करवाता है।

लेख का नामPayRupik App Se Loan Kaise Le
ऐप का नाम PayRupik : Instant Personal Loan 
कुल डाउनलोड1 मिलियन से अधिक
ऐप रेटिंग 4.3 स्टार 
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन की राशि 1000 से 10000 तक
ब्याज दर35% सालाना 
लोन चुकाने का समय 91 दिनों से 365 दिनों तक का समय दिया जाएगा
प्रमाणित NBFC और RBI द्वारा

प्रत्येक आवेदक PayRupik द्वारा सालाना लगभग 35% तक के ब्याज दर के साथ 91 से 365 दिनों के लिए लोन प्राप्त सकते है। प्ले स्टोर से लगभग 1 मिलियन से अधिक लोग इस ऐप को अभी तक अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर चुके है। PayRupik द्वारा बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ बिना किसी कागजी कार्यवाही के लोन प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ यह ऐप RBI और NBFC द्वारा प्रमाणित है। PayRupik App से लोन ले सकते हैं?

इसे भी पढ़े :- FairMoney App से लोन कैसे लें?

PayRupik App Download कैसे करें?

लगभग सभी लोन देने वाले ऐप्स को आप प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। ठीक इसी तरह से आप PayRupik Instant Personal Loan App को भी प्ले स्टोर के माध्यम से बिलकुल फ्री में अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हो। इसके आधिकारिक वेबसाइट Payrupikloan.in पर जाकर भी आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो। 

PayRupik App से Loan के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • PayRupik App को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कीजिए
  • इस ऐप पर अपना Account बनाए
  • KYC प्रक्रिया को पूरा कीजिए
  • लोन की राशि अपने बैंक खाते में पाए

PayRupik App से लोन कैसे लें | PayRupik App Se Loan Kaise Le

अगर आपको भी PayRupik App के द्वारा लोन चाहिए तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना होगा। हमने सारी प्रक्रिया को नीचे विस्तार से समझाया है।

स्टेप 1 :– PayRupik App को सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए।

PayRupik App से लोन कैसे लें

स्टेप 2 :– इसके बाद ऐप को ओपन कर लीजिए और होम पेज पर Get Loan के विकल्प पर क्लिक करें।

PayRupik App से लोन कैसे अप्लाई करें

स्टेप 3 :–  इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए Apply Now पर क्लिक करें।

PayRupik App क्या है?

स्टेप 4 :– अब आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसे भी आपको भरना होगा।

PayRupik App से लोन कैसे मिलता है?

स्टेप 5 :– इसके बाद आपको 6 अंकों का Password सेटअप करना होगा और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

PayRupik App से लोन कैसे लें

स्टेप 6 :– आगे आपको Loan Process को शुरू करने के लिए Start के विकल्प पर क्लिक करना है।

PayRupik App से लोन कैसे लें

स्टेप 7 :– अपने आधार की सामने ( Front) और पीछे (Back) की फोटो अपलोड करके Next पर क्लिक करें। यहां पर आप अपनी निम्नलिखित जानकारी को अच्छे से जांच लें कैसे की

PayRupik App से लोन कैसे लें
  • जन्म तिथि (DOB)
  • लिंग (Gender)
  • आधार नंबर (Aadhar Number)
  • राज्य और जिला (State & District)
  • पता (Address)
  • पिन कोड (Pin Code)

स्टेप 8 :–  इसके बाद आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नही इसकी वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा जिसे भरकर Submit पर क्लिक करना है।

PayRupik App से लोन कैसे लें

स्टेप 9 :–  अब इसके बाद आपको अपनी निम्लिखित जानकारियों को भरना है जैसे की

PayRupik App से लोन कैसे लें
  • शैक्षणिक योग्यता (Education)
  • आपकी भाषा (Spoken Language) 
  • धर्म (Religion)
  • ईमेल आईडी (Email ID)

इन जानकारियों को भरने के बाद Next पर क्लिक करें।

स्टेप 10 – अब आपको अपनी वैवाहिक स्थिति और यदि आपकी शादी हो चुकी है तो आपके कितने बच्चे है उनकी संख्या भरकर Submit के विकल्प पर क्लिक करना है।

PayRupik App से लोन कैसे लें

स्टेप 11 :– इसके बाद अपने Pan Card की सामने (Front) की फोटो को अपलोड करते हुए Start पर क्लिक करना होगा। साथ ही निम्नलिखित जानकारियों को भी भरना होगा।

PayRupik App से लोन कैसे लें
  • आपका नाम (Name)
  • पैन कार्ड नंबर (Pan Card Number)
  • पिता का नाम (Father Name)
  • जॉब प्रकार (Job Type)

स्टेप 12 :– अब आपको अपनी बैंकिंग संबंधित जानकारियों को भी भरना होगा ताकि आपके द्वारा प्राप्त की जाने वाली लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ सके।

PayRupik App से लोन कैसे लें

स्टेप 13 :– आखिर में लोन की राशि का चयन का चयन करते हुए अपने आवेदन पत्र को Submit कर दीजिए। जैसे ही आप लोन पाने के लिए योग्य हो जाओगे तो लोन की राशि 1 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

अतः उम्मीद करते है की अब आप अच्छे से समझ में आ चुका होगा की PayRupik App Se Loan Kaise Le सकते है बड़ी ही आसनी के साथ सिर्फ घर बैठे।

यह भी पढ़े :- Ring App से लोन कैसे लें?

PayRupik App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या क्या होने चाहिए?

यदि आपको PayRupik App से लोन चाहिए तो निम्नलिखित योग्यताएं आपके पास जरूर होनी चाहिए।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक जरूर होनी चाहिए
  • आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्त्रोत होना चाहिए 

PayRupik App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होने चाहिए?

PayRupik App द्वारा लोन पाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज भी आपके पास होने जरूरी है।

  • आधार कार्ड जरूरी है
  • पैन कार्ड जरूरी है
  • बैंक पासबुक भी चाहिए
  • वोटर आईडी कार्ड भी जरूरत हो सकती है

PayRupik से कितना लोन मिल सकता है?

जिनको पता नही है उनको हम बताना चाहेंगे की PayRupik के माध्यम से एक व्यक्ति कम से कम 1000 रुपए और अधिक से अधिक 20000 रुपए की धनराशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकता है।

PayRupik App से लोन लेने के लिए आवश्यक ब्याज दर क्या है?

अगर हम PayRupik Loan पर लगने वाले ब्याज दर की बात करें तो सालाना तौर पर आपको लोन की कुल राशि पर 35% तक ब्याज दर का भुगतान करना पड़ सकता है। ब्याज की दर लोन की राशि पर निर्भर करेगा।

PayRupik App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

सामान्य तौर पर एक व्यक्ति जब PayRupik Instant Personal Loan लेता है तो उस लोन की राशि का भुगतान करने के लिए ऋणधारी को 91 दिनों से 365 दिनों तक का समय दिया जाता है।

PayRupik Loan पर लगने वाले चार्जेस और फीस क्या है?

निम्नलिखित प्रकार के चार्जेस और फीस भी आपको लोन के संदर्भ में देने पड़ सकते है।

  • लोन अवधि और लोन की राशि के आधार पर Processing Fees के रूप में 80 रुपए से 2000 रूपए देना पड़ सकता है।
  • प्रोसेसिंग फीस पर आपको 18% तक GST भी देना होगा।

PayRupik App का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नही है?

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है की क्या इस तरह के लोन देने वाले ऐप्स सुरक्षित होते है या नही? अतः आपको बताना चाहेंगे की PayRupik Instant Personal Loan App पूर्ण रूप से सुरक्षित लोन देने वाला ऐप है जो की NBFC द्वारा प्रमाणित है तथा RBI द्वारा बनाए हुए नियम कानून के अंतर्गत रहकर लोन की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही यह किसी भी आवेदक की निजी जानकारियों के साथ छेड़ छाड़ नही करता है।

PayRupik Loan App की विशेषताएं क्या क्या है?

  • घर बैठे छोटी मात्रा में लोन प्राप्त करने के लिए PayRupik एक बेहतरीन ऐप है।
  • इस ऐप की मदद से आप 1000 से लेकर 20000 रुपए तक का लोन ले सकते हो।
  • PayRupik ऐप के 2 लाख से अधिक एक्टिव यूजर्स है।
  • ऑनलाइन माध्यम से लोन की राशि 15 मिनट के अंदर आवेदक के खाते में PayRupik द्वारा ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • बहुत ही कम ब्याज दर के साथ PayRupik लोन प्रदान करता है।
  • बिना किसी कागजी कार्यवाही के आप PayRupik द्वारा लोन ले सकते हो।
  • लोन पाने के लिए कोई भी संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता नही होती है।
  • PayRupik प्लेटफार्म पूरी तरफ से सुरक्षित है।
  • PayRypik द्वारा यूजर्स के डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाता है।

PayRupik Loan का उपयोग आप कहां कर सकते हो?

जो भी व्यक्ति PayRupik के जरिए पर्सनल लोन लेता है वह लोन की राशि को किसी भी कार्य के लिए उपयोग कर सकते है जैसे की 

  • शादी ब्याह के कार्यों के लिए
  • निजी उपयोग के लिए
  • घर खर्च के लिए
  • जरूरत का सामान लेने के लिए
  • किसी ईएमआई का भुगतान करने के लिए
  • स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं के लिए
  • शिक्षा के संदर्भ में

PayRupik Personal Loan उदाहरण

  • लोन की राशि 6000 रुपए
  • ब्याज दर 25% सालाना
  • लोन चुकाने की अवधि 120 दिन

ब्याज की गणना

  • ₹6000 x 25%/365 x 120 = ₹493
  • प्रोसेसिंग फीस 100 रुपए
  • जीएसटी 18 रुपए

अतः 120 दिनों के अंदर आपको कुल ₹6000 + ₹493 + ₹100 + ₹18 = ₹6611 का भुगतान करना होगा।

PayRupik App Contact Details

अगर आप PayRupik से संपर्क करना चाहते हो निम्नलिखित संपर्क माध्यम का उपयोग आप कर सकते हो।

  • कस्टमर सर्विस नंबर 022489–30118
  • ईमेल आईडी – service@payrupikloan.in
  • कंप्लेन नंबर – 08047181465
  • रिपेमेंट नंबर – 08045683743

PayRupik Loan App Review in Hindi – FAQs

PayRupik Loan App क्या है?

मुख्यतः  लगभग 5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ PayRupik एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाला Digital Platform है जिसकी सहायता से जरूरतमंद लोग न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 20000 रुपए का पर्सनल लोन ले सकते है। Sayyam Investments Pvt Ltd के तहत यह प्लेटफार्म लोन उपलब्ध करवाता है।

PayRupik ऐप से कितना लोन ले सकते है?

आप PayRupik Loan देने वाले ऐप के जरिए 1000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक का लोन घर बैठे ले सकते हो।

PayRupik कितने समय के लिए लोन की सुविधा प्रदान करता है?

अगर आप PayRupik के द्वारा लोन लेते हो तो इस लोन की राशि को ब्याज सहित चुकाने के लिए आपको 91 दिनों से 365 दिनों का समय दिया जाता है।

PayRupik App से लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक आपकी आयु जरूर होनी चाहिए यदि आपको PayRupik से लोन चाहिए तो।

PayRupik App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

सालाना आधार आपको 35% तक ब्याज दर का भुगतान आपको लोन की राशि पर करना होगा।

PayRupik से कौन लोन ले सकता है?

जिस भी व्यक्ति के पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होंगे, आयु 18 वर्ष से अधिक होगी तथा जो लोन पाने के योग्य होगा वह PayRupik द्वारा लोन ले सकता है।

पेरूपिक में अधिकतम लोन राशि कितनी है?

आप PayRupik Loan देने वाले ऐप के जरिए 1000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक का लोन घर बैठे ले सकते हो। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तोह आपको 20000 तक भी मिल जाइएगा।

PayRupik App से लोन कैसे लें – सारांश

आज हमने आप सभी को बहुत ही सरल शब्दों में PayRupik App क्या है और PayRupik App से लोन कैसे लें इस बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। अतः हम उम्मीद करते है की आपको अच्छे से सारी प्रक्रिया समझ में आ चुकी होंगी। ऐसे में हम यही आशा करते है की आप सभी को आज का यह लेख जरूर उपयोगी लगा होगा। लेख यदि ज्ञानवर्धक लगे तो इसे शेयर जरूर करें।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel