पेटीएम से लोन कैसे ले 2023 में | पेटीएम पर्सनल लोन, इंटरेस्ट रेट, पात्रता, अप्लाई

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं | Paytm Se Loan Kaise Le: क्या आप अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए या फिर अपने नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं? तो जान लें कि आप अकेले नहीं हैं! बल्कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की आवश्यकता होती है।

पेटीएम से लोन कैसे ले

यदि आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि पेटीएम पर्सनल लोन ऐप के द्वारा हम आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे कि Paytm Se Loan Kaise Le. परंतु इसके लिए आपको यह लेख शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

आप क्या-क्या जानेंगे?

Paytm लोन App क्या है?

पेटीएम डिजिटल वॉलेट और वित्तीय सेवाओं पर आधारित एक मोबाइल ऐप है जिसे One97 Communications द्वारा वर्ष 2010 में लांच किया गया था। इस ऐप को भारत का सबसे पॉपुलर पेमेंट एप माना जा सकता है जिसमें ऑनलाइन भुगतान के लिए बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध हैं।

मोबाइल रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर काम पेटीएम पर्सनल लोन ऐप द्वारा किया जा सकता है। लेकिन हाल ही में पेटीएम द्वारा ₹3 लाख तक के पर्सनल लोन की सेवाएं भी शुरू की गई हैं जिससे बहुत सारे लोगों को सहायता मिल रही है। अपनी इन्हीं वजह से पेटीएम ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है जो इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं।

पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन डिटेल्स

पेटीएम ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹300000 तक
अवधि12 से 36 महीने
ब्याज दर10% प्रति वर्ष से शुरू
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 2.5% से लेकर 6% तक
न्यूनतम मासिक आय20,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 58 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क500 रूपये तक

पेटीएम पर्सनल लोन एप की विशेषताएं

Money Transfer – पेटीएम ऐप के माध्यम से आप ऑनलाइन अपने दोस्तों में या फिर बैंक में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। यह मनी ट्रांसफर होने में कुछ ही सेकंड का समय लगता है।

Online Shopping – ऑनलाइन शॉपिंग भी पेटीएम ऐप द्वारा संभव है। पेटीएम पर लाखों ही उत्पाद उपलब्ध हैं जिन्हें हम कम दाम में खरीद सकते हैं।

Personal Loan – इस ऐप द्वारा निजी लोन, व्यवसाय लोन और शिक्षा लोन जैसे कई लोन लिए जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि लोन की राशि प्राप्त होने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है।

Insurance – पहले के समय में हमें बाहर जाकर बीमा करवाना पड़ता था। लेकिन अब पेटीएम की वजह से हम घर बैठे ही सेहत बीमा, बाइक बीमा और ट्रैवल बीमा आदि जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

24×7 Customer Support – यदि आपके मन में पेटीएम लोन से संबंधित कोई दुविधा पैदा हो रही है तो आप कभी भी और कहीं भी इनके कस्टमर सपोर्ट को संपर्क कर सकते हैं जो आपकी सहायता के लिए हर समय तैयार रहते हैं।

पेटीएम लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड

पेटीएम द्वारा केवल उन लोगों को लोन प्रदान किया जाता है जो इस के योग्य हैं और इसके लिए पेटीएम द्वारा कुछ पात्रता मापदंड तय किए गए हैं। इसलिए अब हम पेटीएम पर्सनल लोन के पात्रता मापदंडों के बारे में जानेंगे;

  • Citizenship – आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • Age – आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • CIBIL Score – आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
  • Work Experience – आवेदक व्यक्ति को किसी भी क्षेत्र में न्यूनतम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • Monthly Income – आवेदक की मासिक 12000 रूपये से अधिक होनी चाहिए।
  • Required Device – लोन के आवेदन के लिए कम से कम Android 5.0 वर्शन का स्मार्टफोन होना जरूरी है।
  • Good Banking History – आपके पिछले 6 महीने की बैंकिंग हिस्ट्री अच्छे से मेन्टेन होनी चाहिए।

पेटीएम लोन ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज़

जब हम पेटीएम पर लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए हमें कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं ताकि एक विश्वसनीय व्यक्ति को लोन दिया जा सके। ऐसे में अब हम आपको पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताने जा रहे हैं:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदक की सेल्फी
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • लोन की राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाता

पेटीएम पर लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

पेटीएम के अधिकारी एप के द्वारा हम आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए पेटीएम ऐप डाउनलोड करना आवश्यक हो जाता है। ऐसे में आपको हम अब पेटीएम को डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं;

  1. अपने मोबाइल में सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लीजिए।
  2. यहां पर सर्च बार में पेटीएम लिखें और सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
  3. सर्च रिजल्ट में पेटीएम के आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. यहां पर आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
  5. क्लिक करते ही आपके मोबाइल में पेटीएम ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  6. डाउनलोड पूरा होने के बाद इसमें अपनी प्रोफाइल बनाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पेटीएम से लोन लेने का तरीका – Paytm Se Presonal Loan Kaise Le 2023

पेटीएम पर लोन के लिए आवेदन करना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों को कम जानकारी होने की वजह से पेटीएम पर लोन अप्लाई करना नहीं आता। ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए हम निम्न आपको पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन करने के बारे में बताने जा रहे हैं।

स्टेप 1 – यदि आपने पेटीएम को डाउनलोड कर लिया है तो इसे ओपन करके अपनी नई प्रोफाइल बना लें।

पेटीएम से लोन कैसे लिया जाता है

स्टेप 2 – अब आपको पेटीएम के साथ अपना बैंक खाता जोड़ लेना है।

पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन

स्टेप 3 – यहां पर वापस होम पेज पर आएं और माय पेटीएम के सेक्शन में पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करें।

पेटीएम से लोन कैसे मिलेगा

स्टेप 4 – इसके बाद आपको Home Renovation Loan, Personal Loan, Travel Loan और Education Loan में से किसी एक विकल्प का चयन करना है।

स्टेप 5 – आपकी योग्यता के अनुसार पेटीएम द्वारा आपको एक लोन ऑफर दिया जाएगा इसे आप चेक कर सकते हैं।

स्टेप 6 – आपको अब Pan Card Number, DOB और Email ID जैसी जानकारी भरते हुए Proceed के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 7 – अब आपको कुछ अन्य जानकारी भरनी है एवं लोन की नियम व शर्तों को स्वीकार करना है।

स्टेप 8 – इसके बाद आपको लोन की राशि का चयन करना है।

स्टेप 9 – यह सारी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

पेटीएम पर्सनल लोन आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें?

लोन के आवेदन के बाद काफी लोग यह नहीं जान पाते कि उनका लोन अप्रूव हो चुका है या नहीं। लेकिन अब इसे पेटीएम ने अपने ऐप के माध्यम से आसान कर दिया है। पेटीएम कि मोबाइल एप्लीकेशन में ही हम अपने लोन की एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं जिनके Steps निम्न बताने जा रहे हैं:-

  1. अपने मोबाइल में Paytm ऐप को ओपन करें।
  2. यहां पर आपके सामने कई सारे विकल्प होंगे जिनमें से आपको Loan के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अगले पेज पर अपने लोन की एप्लीकेशन का Status देख पाएंगे।
  4. यदि आपका लोन अप्रूव नहीं हुआ है तो आपको Under Review लिखा दिखाई देगा।

पेटीएम से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

पेटीएम के पर्सनल लोन की ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर, बैंकिंग हिस्ट्री और लोन की अवधि जैसे कारकों पर निर्भर करती हैं। आमतौर पर यह ब्याज दरें 10% से शुरू होकर 30% तक जा सकती हैं। इन ब्याज दरों के बारे में पेटीएम आपको लोन ऑफर देते समय जानकारी देता है।

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको उचित ब्याज दरों पर लोन मिलता है। इसलिए लोन लेने से पहले आपको यह जरूर जांच लेना चाहिए कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपने अपनी बैंकिंग हिस्ट्री अच्छे से मेंटेन कर रखी है।

पेटीएम लोन पर लगने वाले शुल्क कौन कौन से हैं?

1. Interest Rates

पेटीएम से आप किसी भी तरह के लोन ले तो उसके लिए आपको कुछ ब्याज दरें चुकानी होती हैं जो कि 12% से लेकर 20% प्रति वर्ष तक की होती हैं। इन ब्याज दरों से पेटीएम की कमाई होती है।

2. Processing Fees

लोन की प्रक्रिया के दौरान कुछ खर्चे आते हैं। इन खर्चों को पूरा करने के लिए पेटीएम द्वारा लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। यह प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 2% तक का हिस्सा होता है।

3. Foreclosure Charges

यदि आप अवधि खत्म होने से पहले ही अपने पूरे लोन को चुकाना चाहते हैं तो पेटीएम इसके लिए कुछ फोरक्लोजर चार्जेस लेता है।

3. Overlimit Charges

आप यदि दी गई लिमिट से ज्यादा लोन का उपयोग करते हैं तो पेटीएम इसके लिए ओवर लिमिट चार्ज लेता है। आमतौर पर यह चार्जेस लोन की राशि का 2% हिस्सा होते हैं।

4. Late Payment Fees

यदि आप दिए गए समय मैं लोन चुकाने में असफल हो जाते हैं तो आपको लेट पेमेंट फीस देनी पड़ती है। यह शुल्क लोन की राशि का 2% हिस्सा होगा।

पेटीएम पर लोन लेने के फायदे

लोन लेने के लिए पेटीएम एक बहुत ही फायदेमंद ऐप है और इनमें से कुछ फायदे हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं ताकि इनके बारे में जानकर आप इनका इस्तेमाल कर सकें;

  • लोन कि प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके एप के माध्यम से ही लोन लिया जा सकता है जिससे हमारे बहुत सारे समय की बचत होती है।
  • लोन अप्रूव होने में कुछ ही मिनटों का समय लगता है।
  • EMI द्वारा आसानी से लोन को चुका सकते हैं।
  • लोन के लिए किसी तरह की Security देने की भी आव्यशकता नहीं।
  • समय समय पर पेटीएम हमें लोन Repay करने के लिए Remind करवाता रहता है जिससे हम लोन चुकाना भूलते नहीं।

पेटीएम में लोन लेने के नुकसान

बहुत सारे फायदों के बीच यदि हम लापरवाही के साथ पेटीएम से लोन लेते हैं तो हमें इसके नुकसान ओं को भी भुगतना पड़ सकता है। इंसानों के बारे में हम निम्नलिखित चर्चा करने वाले हैं ताकि समय रहते आप इन से बच सकें:-

  • आम बैंकों और NBFCs के मुकाबले में पेटीएम पर हमें एक लिमिटेड अमाउंट में लोन मिलता है।
  • इनका Eligibility Criteria काफी Strict है। यदि आप लोन के लिए योग्य नहीं पाए जाते तो आपको लोन मिलना बहुत ही मुश्किल है।
  • कुछ लोगों की शिकायत है कि अन्य एप्स के मुकाबले पेटीएम की ब्याज दरें काफी ज्यादा हैं।
  • लोन चुकाने के लिए हमें कम अवधि दी जाती है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लोन चुकाने में परेशानी आती है।
  • सीमित कस्टमर सपोर्ट होने की वजह से जिन्हें पेटीएम से लोन लेने के बारे में जानकारी नहीं है उन लोगों को इस ऐप द्वारा लोन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पेटीएम पर्सनल लोन ऐप के दूसरे विकल्प

भले ही अपने खास फीचर्स की वजह से पेटीएम लोन लेने के लिए एक प्रसिद्ध ऐप बन चुका है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि यह ऐप हर किसी के लिए लाभकारी साबित हो। जिन लोगों को पेटीएम से लोन लेने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वह पेटीएम के Alternatives का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके बारे में हम निम्न जानकारी देने जा रहे हैं:-

लोन ऐप का नामइंटरेस्ट रेट
MoneyTap16% से 36% प्रतिवर्ष
क्रेडिटबी लोन ऐप16% से 29.5% प्रतिवर्ष
Fibe – Formerly EarlySalary12% से 30% प्रतिवर्ष
मनीव्यू लोन1.33% प्रतिवर्ष से शुरू
CASHe2.25% प्रतिमाह
ब्रांच पर्सनल लोन एप

पेटीएम पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर

यदि आप इस परेशानी में हैं कि पेटीएम से लिए गए लोन की ब्याज दरें कितनी होंगी तो आपकी सहायता के लिए पेटीएम की अधिकारिक वेबसाइट पर ही Paytm Personal Loan EMI Calculator टूल मिल जाएगा जिसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके लोन पर कितना ब्याज होगा। निम्न बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके पेटीएम लोन पर लगाई जाने वाली ब्याज दरों के बारे में जान सकते हैं;

  1. सर्वप्रथम गूगल पर सर्च करके पेटीएम का आधिकारिक Paytm Personal Loan EMI Calculator ओपन कर लीजिए।
  2. यहां पर सबसे पहले आप दर्ज करें कि आप को कितनी राशि का लोन चाहिए।
  3. इसके बाद ब्याज दरें और लोन अवधि जैसी कुछ जानकारी भी भरें।
  4. इस सारी जानकारी को भरने के बाद ऑटोमेटिक ही आपके लोन की ब्याज दरों की जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगी।
  5. लोन को प्राप्त करने के लिए आप गेट इंस्टेंट पर्सनल लोन के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

पेटीएम लोन अप्लाई करने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?

पेटीएम लोन प्रदान करने के लिए किसी खास अंक के सिविल स्कोर की मांग नहीं करता लेकिन फिर भी लोन लेने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बहुत लाभदायक होता है। आमतौर पर लोन लेने के लिए एक अच्छा CIBIL Score 750 से अधिक होता है जोकि पेटीएम के लिए भी माना जा सकता है।

यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको लोन लेने में दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि पहले अपना सिबिल स्कोर अच्छा करें और उसके बाद ही पेटीएम से लोन के लिए आवेदन करें।

पेटीएम पर्सनल लोन को कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?

Medical expenses – ऐसा कोई भी नहीं चाहता कि हमारे ऊपर कोई मेडिकल इमरजेंसी आए परंतु यह भी सच है कि होनी को कोई नहीं टाल सकता। ऐसी स्थितियों में आने वाले मेडिकल खर्चों को पूरा करने के लिए आप पेटीएम से लोन ले सकते हैं।

Education expenses – शिक्षा हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन कुछ लोग पैसों की कमी होने की वजह से अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। परंतु पेटीएम से आसानी से लोन लेकर हम अपनी शिक्षा के खर्चों को उठा सकते हैं।

Home renovation or repairs – हर किसी का सपना होता है कि उसका घर सबसे सुंदर दिखे। लेकिन घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए ज्यादा खर्च आता है। इस खर्च को पूरा करने के लिए आप पेटीएम से लोन ले पाएंगे।

Travel expenses – यदि आप देश विदेश में घूमना चाहते हैं लेकिन ट्रैवल के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम द्वारा लोन लेकर आप नई-नई जगहों पर घूम सकते हैं और इस में आने वाले खर्च को पूरा कर सकते हैं।

Debt consolidation – यदि आपने किसी से उधार लिया है तो उस उधार को छुपाने के लिए आप पेटीएम से लोन ले सकते हैं जिससे आपको यह उधार चुकाने के लिए ज्यादा समय मिलता है।

Business expenses – भारत में अधिकांश लोग इसलिए अपना बिजनेस नहीं शुरू कर पाते क्योंकि उनके पास पैसों की कमी होती है। परंतु अब इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि पेटीएम से आसानी से लोन लेकर अपना नया बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

क्या 20,000 का पेटीएम पर्सनल लोन मिल सकता है?

हाँ आप पेटीएम पर्सनल लोन 20000 के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। अधिकतम आप 3 लाख तक लोन भी पेटीएम से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या आप 60,000 का पेटीएम लोन ले सकते हैं?

पेटीएम पर्सनल लोन आप 3 लाख तक आवेदन कर सकते हैं। यदि आप योग्य होंगे तो आप 60000 का पेटीएम लोन आराम से मिल जायेगा।

मैं पेटीएम से पैसे कैसे उधार ले सकता हूं?

आपको पेटीएम से उधार के तौर पर पर्सनल लोन लेने के लिए Paytm पर लोन के अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपकी क्रेडिट स्कोर बढ़िया होनी चाहिए और पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता के लिए योग्य होना पड़ेगा।

पेटीएम से मुझे 5 लाख का लोन कैसे मिल सकता है?

हाँ आपको 5 लाख का लोन पेटीएम बिजनेस लोन के अन्तर्गत मिल सकता है। बस आप इसके योग्य होने चाहिए, फिर आप Paytm For Business सर्विस के तहत घर बैठे ही पेटीएम बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पेटीएम से लोन लेते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें

  • Check your credit score: पेटीएम लोन देने में उन लोगों को प्राथमिकता देता है जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। इसलिए लोन के लिए आवेदन करने से पहले ही अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा मेंटेन रखें।
  • Determine the loan amount and tenure: आपको लोन लेने से पहले यह जरूर देख लेना चाहिए कि आप कितनी राशि कल लोन ले रहे हैं और कितनी अवधि के लिए लोन लेने वाले हैं। यह भी समझ ले कि जितनी अवधि के लिए लोन लेंगे उतनी ही ज्यादा ब्याज दरों को चुकाना होगा।
  • Understand the fees and charges: आपको लोन लेने से पहले ही इस में आने वाले शुल्क को और चार्जेस इसके बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपको यह मालूम हो सके कि आप जो लोन ले रहे हैं उस पर अतिरिक्त कितना खर्च आएगा।
  • Check the eligibility criteria: यदि आप लोन लेने से पहले ही यह जांच लें कि आप लोन के लिए योग्य है भी या नहीं तो आपके बहुत सारे समय की बचत हो सकती है। क्योंकि आप यदि लोन के लिए योग्य नहीं होंगे तो आपका लोन तुरंत ही रिजेक्ट हो जाएगा।
  • Read the terms and conditions carefully: लोन को स्वीकार करने से पहले उसकी नियम व शर्तों को अच्छे से समझ लें ताकि लोन झुकाते समय आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
  • Maintain a good repayment history: यदि आपने पहले कहीं से लोन लिया है और उसे समय-समय पर आप झुकाते आए हैं तो पेटीएम से लोन मिलने में आपको काफी आसानी होगी। इसलिए अपनी बैंकिंग हिस्ट्री को अच्छे से मेंटेन रखें।

पेटीएम लोन कस्टमर केयर नंबर

वैसे तो सरल यूजर इंटरफेस होने की वजह से लोन के लिए में हमें कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन फिर भी यदि आपको पेटीएम से लोन लेने से संबंधित कोई समस्या आती है तो आप तुरंत इनके कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। निम्न बताए गए तरीकों से आप पेटीएम के कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं:-

  • Official Website https://paytm.com
  • Phone Number – 0120-3888-388
  • Email ID – care@paytm.com

प्रश्न उत्तर – पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन से संबंधित

जब हम पेटीएम से लोन लेने के बारे में विचार कर रहे होते हैं तो हमारे मन में बहुत सारे प्रश्न उत्पन्न होते हैं। परंतु उनमें से अधिकांश प्रश्न ऐसे होते हैं जो सभी लोगों में सामान्य होते हैं। इन सामान्य प्रश्नों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

Paytm Personal Loan क्या है?

पेटीएम पर्सनल लोन एक वित्तीय सेवा है जो पेटीएम द्वारा प्रदान की जाती है। असल में यह एक असुरक्षित लोन होता है जो की उचित ब्याज दरों पर हम प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन का ब्याज और शुल्क लोन की नियम व शर्तों के अनुसार निर्धारित किया जाते हैं।

पेटिएम से लोन मिलने में कितना समय लगता है?

यदि आपका पेटीएम लोन अप्रूव हो चुका है तो इसे बैंक खाते में शामिल होने के लिए केवल 5 से 10 मिनट तक का समय लगता है।

पेटिएम पर्सनल लोन को कितने समय में चुका सकते हैं?

पेटीएम से लोन चुकाने का समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी अवधि के लिए इस ऐप द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं। पेटीएम द्वारा हम 36 महीने तक के लिए लोन ले सकते हैं।

Paytm से 10000 लोन कैसे प्राप्त करें?

पेटीएम से ₹10000 का लोन लेने के लिए इस ऐप को डाउनलोड करें और अपनी प्रोफाइल बनाकर लोन के लिए आवेदन कर दें। यदि आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको ₹10000 का लोन मिल जाएगा।

पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको पेटीएम का आधिकारिक एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा और उसमें अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इस ऐप में आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे। यदि आप लोन के लिए योग्य होते हैं तो लोन की राशि आपको प्राप्त हो जाएगी।

क्या Paytm से लोन लेना Safe है?

जी हां! पेटीएम अपने यूजर्स और उनके पैसों की सुरक्षा के लिए नए नए फीचर्स जारी करता रहता है। इसलिए इस ऐप को लोन लेने के लिए एक सुरक्षित ऐप माना जा सकता है।

Paytm से हमें कितना लोन मिलेगा?

पेटीएम से हम ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं।

क्या पेटीएम अभी लोन दे रहा है?

जी बिलकुल! वर्तमान में पेटीएम अपने लोन की सेवाएं निभा रहा है। जिनकी मदद से आप ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं।

पेटीएम लोन लेने के लिए क्या कोई गारंटी या सिक्योरिटी देनी पड़ती है?

जी नहीं! लोन प्रदान करने के लिए पेटीएम किसी भी तरह की गारंटी यह सुरक्षा की मांग नहीं करता।

यदि मैं कुछ नहीं कमाता तो क्या मुझे पेटीएम से लोन मिलेगा?

यदि आप कुछ नहीं कमाते हैं तो पेटीएम से आपको लोन मिलना बहुत मुश्किल है। क्योंकि पेटीएम केवल उन्हें लोन प्रदान करता है जिनके पास किसी आय का स्रोत होता है।

पेटीएम लोन लेने पर क्या कोई प्रोसेसिंग फीस भी लगती है?

जी हां! पेटीएम द्वारा लोन की राशि का 2.5% से लेकर 6% तक का हिस्सा प्रक्रिया शुल्क के रूप में लिया जाता है।

पेटीएम से लोन कौन कौन ले सकता है?

वो हर भारतीय नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष से ऊपर है और उसकी मासिक आय ₹20000 से अधिक है तो वह पेटीएम से लोन ले सकता है।

पेटीएम से लोन लेने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

पेटीएम से लोन लेने के लिए हमारी आयु 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

निष्कर्ष

ऑनलाइन पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज जैसे फीचर्स होने के साथ पेटीएम लोन लेने के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है। क्योंकि इसमें हमें लोन भी आसानी से मिल जाता है और इसे चुकाने में भी हमें कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन आवेदन करने से पहले हमें इसके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ताकि बाद में हमें कोई दिक्कत ना आए।

इस आर्टिकल में हमने यह अच्छे से जान लिया है कि Paytm से Personal Loan कैसे ले और साथ ही इस से जुड़े अन्य तत्वों के बारे में भी चर्चा की है।

यदि यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक साबित होता है तो Paytm Se Loan Kaise Le की जानकारी को अपने दोस्तों एवं जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel