फोन पे से लोन कैसे मिलता है? | PhonePe Personal Loan Kaise Le 2023

PhonePe Loan कैसे लें | PhonePe Loan Apply Online 2023: आज के समय में यह किसी को नहीं मालूम कि कब और किससे Emergency में पैसों की जरूरत पड़ जाए।

ऐसे में दूसरों से उधार पैसे मांगना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन फोन पे लोन ऐप इस मुश्किल की घड़ी में आपके बहुत काम आ सकता है।

PhonePe Loan Kaise Len | फोन पे से लोन कैसे मिलता है?

जी हाँ PhonePe Loan App की मदद से हम आसान प्रक्रिया के साथ तुरंत ही घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि PhonePe Loan Kaise Milta Hai और इससे जुड़ी कुछ अन्य बातें पर चर्चा करेंगे।

आप क्या-क्या जानेंगे?

PhonePe Loan App क्या है?

PhonePe एक भारतीय Digital Payment Platform है जिसे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग और बिल पेमेंट आदि करने के लिए तैयार किया गया है। इस ऐप को दिसंबर 2015 में लांच किया गया था और अब तक इसके 300 Million से भी ज्यादा यूजर हो चुके हैं।

हाल ही में इसमें इंस्टेंट पर्सनल लोन का फीचर भी जारी किया गया है जिसके तहत आप घर बैठे ही ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और मिनट भर में लोन की राशि को प्राप्त कर सकते हैं। PhonePe अन्य Financial Services भी प्रदान करता है जिसकी वजह से यह लोन देने वाला एप्प आजकल काफी पॉपुलर हो चुका है।

PhonePe Loan Apply Online 2023

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹5000000 तक
फोन पे लोन अवधि12 से 72 महीने
फोनपे लोन ब्याज दर12% से 39% प्रति वर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन राशि का 5% तक
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आवेदनकर्ता की आयु21 से 58 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्ककोई जानकारी नहीं

PhonePe लोन ऐप की विशेषताएं

Money Transfer – मुख्य तौर पर यह एक पेमेंट ऐप है जिसकी मदद से हम अपने पैसों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं।

Personal Loan – यदि मुश्किल की घड़ी में हमें पैसों की आवश्यकता पढ़ती है तो इस ऐप द्वारा हम तुरंत पर्सनल लोन भी प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए ब्याज दरें भी काफी कम रखी गई हैं।

Mutual Fund – इस ऐप के द्वारा यूज़र आसानी से म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। अपने म्यूचुअल फंड की स्थिति को ट्रैक भी इसी ऐप द्वारा किया जा सकता है।

Insurance – जिन लोगों को अपने भविष्य की चिंता है वह आसानी से इस ऐप द्वारा बीमा करवा सकते हैं। यह ऐप जीवन बीमा, सेहत बीमा और ट्रैवल बीमा आदि जैसी कई तरह की सूरते प्रदान करता है।

Helpful Customer Support – इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही हेल्पफुल है जो कि हर समय आपकी सहायता के लिए तैयार रहता है। आप 24*7 मैं कहीं भी और कभी भी इनके कस्टमर सपोर्ट को संपर्क कर सकते हैं।

फोन पे से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड

यदि आप जैसे लोन लेने जा रहे हैं तो आप अवश्य ही लोन के लिए एक योग्य व्यक्ति होने चाहिए। इसलिए फोनपे से लोन लेने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि PhonePe लोन की योग्यताएं क्या हैं। ऐसे में अब हम PhonePe के लोन की योग्यताओं के बारे में जानेंगे:-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए आवेदक की मासिक आय ₹15000 या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता भी होना चाहिए ताकि लोन की राशि उसमें जमा की जा सके।

फोन पे पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

पहचान की प्रूफ (Identity Proof) – अपनी पहचान का प्रमाण देने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड आदि में से सबमिट करने की जरूरत होगी।

स्थायी पते का प्रमाण (Address Proof) – लोन लेने के लिए जिस पते पर आप रहते हैं उसका भी आपको प्रमाण देना होता है। इसके लिए आप आधार कार्ड, बिजली बिल और बैंक स्टेटमेंट में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं।

आय की स्त्रोत का प्रमाण (Income Proof) – अपनी आय का प्रमाण देने के लिए आपको सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रीटर्न आदि का प्रमाण में से किसी एक को जमा करवाना पड़ सकता है।

कहाँ काम करते हैं का प्रमाण (Employment Proof) – यदि आप लोन लेते समय अपने आप को नौकरी पेशा व्यक्ति होने का दावा करते हैं तो इसका प्रमाण देने के लिए सैलरी स्लिप, सैलरी अकाउंट स्टेटमेंट या ऑफर लेटर में से किसी एक को जमा कर सकते हैं।

बैंक का स्टेटमेंट (Bank Statement) – लोन देते समय फ़ोन पे द्वारा इसकी जांच करता है कि अपने पैसों को आप किस तरह खर्च करते हैं। इसके लिए फ़ोन पे द्वारा आप से बैंक खाते की स्टेटमेंट की मांग की जा सकती है।

PhonePe Loan App Download कैसे करें?

फोनपे से लोन लेने के लिए सबसे जरूरी काम है इसके ऐप को डाउनलोड करना। क्योंकि हम केवल PhonePe के ऐप पर ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए अब हम PhonePe ऐप को डाउनलोड करने के तरीके के बारे में जानेंगे:-

  1. सबसे पहले तो अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लीजिए।
  2. यहां पर सर्च बार के आइकॉन पर क्लिक करें और इसमें PhonePe लिखकर सर्च कर दीजिए।
  3. इसके बाद सर्च रिजल्ट में से PhonePe का चयन करें।
  4. अब आपको Install के बटन पर क्लिक कर देना है।
  5. आपके फोन में अब PhonePe ऐप Download होना शुरू हो जाएगा।
  6. डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद इसमें अपना अकाउंट बनाकर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फोन पे से लोन कैसे लिया जाता है? – PhonePe Personal Loan Apply कैसे करें?

लोन लेने के लिए PhonePe एक बहुत ही बढ़िया Application है लेकिन कम जानकारी होने की वजह से कई लोगों को यही नहीं मालूम कि फोन पे से लोन लेने का तरीका क्या है। ऐसे में आपकी सहायता के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि PhonePe Se Loan Kaise Le.

Step 1 – यदि आपने PhonePe को Install कर लिया है तो इसे अपने मोबाईल में ओपन कर लीजिये।

फोन पे से लोन कैसे मिलता है

Step 2 – इसमें आपको Recharge and Bills के सेक्शन में से View All के विकल्प पर क्लिक करना है।

फोन पे से लोन कैसे मिलता है

Step 3 – यहां पर आपको कई सारे बैंकों और लोन कंपनियों के विकल्प मिलेंगे।

Step 4 – इनमें से आप जिस भी कंपनी से लोन लेना चाहते हैं उसके एप को डाउनलोड कर लीजिये।

Step 5 – अब आपको उस राशि का चयन करना है जितनी राशि का आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं।

Step 6 – सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद आपको लोन अप्रूव होने तक का इंतज़ार करना है।

Step 7 – इसके बाद PhonePe द्वारा आपकी जानकारी और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।

Step 8 – यदि आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपका लोन Approve हो जाएगा और तुरंत ही लोन की राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

यदि आपको अर्जेंट है तो आप 5 मिनट में लोन लेने का तरीका और तुरंत 50000 का लोन कैसे मिलेगा के बार में पढ़कर जान सकते हैं।

PhonePe Loan आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें?

लोन के लिए हमने आवेदन तो कर दिया है लेकिन हम लोन की एप्लीकेशन स्टेटस को कैसे जानेंगे? तो इसके लिए हमने आपको निम्न PhonePe Loan की Application Status को चेक करने का तरीका बताया है:-

  1. आपने जिस PhonePe पार्टनर पर लोन के लिए आवेदन किया है उसकी एप्लीकेशन को सबसे पहले ओपन कर लें।
  2. यहां पर आपको My Money के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  3. अब आपको क्लिक करना है Loans के बटन पर।
  4. इसके बाद आपको View Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. यहां पर आप अपने लोन के Application Status की जानकारी देख सकते हैं।


फ़ोन पे पर लोन की ब्याज दरें

चाहे वह फोनपे हो या फिर कोई और लोन एप हो, लोन लेने से पहले हमें उसकी ब्याज दरों के बारे में जरूर ही जान लेना चाहिए। वैसे तो लोन के लिए PhonePe की ब्याज दरें काफी कम रखी गई है लेकिन यह अन्य कई सारे कार्य को पर भी निर्भर करती है।

जैसे कि Loan Amount, Tenure, Credit Score और Banking History आदि। आपको इस ऐप से 16% से लेकर 39% तक की ब्याज दरों पर लोन मिल सकता है। सरल शब्दों में हम समझे तो अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और बैंकिंग हिस्ट्री भी आपने अच्छे से मेंटेन की है तो कम ब्याज पर आपको लोन मिल जाएगा।

PhonePe पर लोन के लिए Fees and Charges

  • Interest Rate – ब्याज लोन की राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा होता है जिससे लोन देने वाले की कमाई होती है। PhonePe पर आप 16% से लेकर 39% की ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं।
  • Processing Fee – यह एक one-time शुल्क होता है जिसे लोन की प्रक्रिया के दौरान आने वाले खर्च को पूरा करने के लिए लिया जाता है। लोन राशि के अनुसार यह शुल्क 2% से लेकर 8% तक के बीच होता है।
  • Prepayment Penalty – यदि आप समय से पहले ही अपने लोगों को झुकाना चाहते हैं तो इसके लिए PhonePe द्वारा आप पर प्रीपेमेंट पेनल्टी लगाई जाती है।
  • Late Payment Fee – आप अगर समय पर लोन चुकाने में असफल रहते हैं तो PhonePe द्वारा इसके लिए आप पर लेट पेमेंट शुल्क लगाया जाएगा।

फोन पे ऑनलाइन लोन एप पर लोन लेने के फायदे

वैसे तो लोन लेने के हमें PhonePe के बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं लेकिन उनमें से कुछ फायदों के बारे में हम यहां पर चर्चा करेंगे ताकि आप इन्हें उपयोग में ला सकें:-

  • लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
  • अप्रूवल मिलते ही लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।
  • लोन के लिए ब्याज दरें काफी कम रखी गई हैं।
  • कई सारे विकल्पों के साथ लोन को आसानी से चुका सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए यह पूरी तरह से एक सुरक्षित ऐप है।
  • इसके Cashback Offers के साथ अपने पैसों की बचत भी कर सकते हैं।

PhonePe से लोन लेने के नुकसान

जहां पर PhonePe के हमें कई सारे फायदे मिलेंगे वही इसके हमें कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं। आप इन नुकसान उसे समय रहते बच सकें, इसलिए इनके बारे में हमने निम्नलिखित रुप में आपको जानकारी दी है:-

  • Phone pe अभी कुछ लिमिटेड यूजर्स को ही इंस्टेंट लोन प्राप्त करता है जिसकी वजह से सभी लोग इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे।
  • लोन प्रदान करने के लिए इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया स्ट्रिक्ट हो सकता है जिससे कम क्रेडिट स्कोर वालों को लोन मिलना मुश्किल हो जाता है।
  • बैंक के मुकाबले इस ऐप की ब्याज दरें ज्यादा हो सकती हैं।
  • लोन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से जो लोग इंटरनेट की कम जानकारी रखते हैं हमें लोन लेने में परेशानी हो सकती है।
  • कुछ लोगों की यह भी शिकायत है इस ऐप में लोन के लिए कुछ हिडेन चार्जेस लगाए जाते हैं।

तत्काल लोन लेने के लिए Phone App के Alternatives

भले ही लोन के लिए ड्रेस एक बहुत अच्छा ऐप है लेकिन हर कोई चाहेगा कि उससे एक अच्छा और कम Interest Rates पर लोन मिले। यदि आपको PhonePe एप से लोन लेने में समस्या आ रही है तो हम आपको निम्न देश के कुछ Alternatives बताने जा रहे हैं जहां पर आप PhonePe की तरह ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

App NameInterest Rates
KreditBee16% से 29.5% प्रतिवर्ष
PaySense16% से 36% प्रतिवर्ष
MoneyTap16% से 36% प्रतिवर्ष
FlexSalary36% प्रतिवर्ष से शुरू
EarlySalary12% से 30% प्रतिवर्ष

फोन पे लोन लेने के लिए कितना CIBIL Score होना चाहिए?

भले ही लोन देने के लिए PhonePe किसी सिबिल स्कोर की मांग नहीं करता लेकिन फिर भी लोन लेने के लिए आपको एक अच्छे सिबिल स्कोर की आवश्यकता होती है। यदि आप देश से लोन लेने जा रहे हैं तो आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक जरूर होना चाहिए।

हालांकि आपको लोन मिलेगा या नहीं यह अन्य भी कई सारे कारकों पर निर्भर करता है। लेकिन यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो बिना किसी परेशानी के आपको कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकता है।

PhonePe से लिए गए लोन को कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं?

PhonePe से लिया गया लोन विभिन्न परिस्थितियों में हमारे काम आ सकता है। ऐसी ही कुछ परिस्थितियां हमने आपको बताने जा रहे हैं ताकि आप यह जान सके कि PhonePe से लिए गए लोन को आप कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं:-

  • मेडिकल बिल या खर्चे का भुगतान करना
  • शैक्षिक व्यय शामिल करना
  • घर के नवीकरण या मरम्मत के लिए वित्त पोषण
  • यात्रा की व्यवस्था करना
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या उपकरणों की तरह कंज्यूमर ड्यूरेबल्स खरीदना
  • क्रेडिट कार्ड ऋण या अन्य उच्च-ब्याज ऋण का भुगतान करना
  • विवाह या अन्य व्यक्तिगत व्यय मीटिंग
  • छोटे व्यवसाय या स्टार्टअप के लिए वित्त पोषण
  • स्टॉक में निवेश, म्युचुअल फंड, या अन्य वित्तीय साधन
  • अन्य कोई भी उद्देश्य जिसके लिए धन तक तत्काल पहुंच की आवश्यकता होती है.

फोन पे पर लोन लेते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें

  • Check your eligibility – आपको लोन लेने से पहले ही इसके पात्रता मापदंडों के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके कि आप लोन के लिए योग्य हैं भी या नहीं।
  • Read the terms and conditions – लोन लेने से पहले लोन के नियम व शर्तों को अच्छे से जान लें पर इसकी ब्याज दरों, फीस और अन्य Charges के बारे में अच्छे से समझ लें।
  • Choose the right loan amount – अपनी आवश्यकता के अनुसार एक सही लोन राशि का चयन करें। जितनी राशि की आपको जरूरत हो उतना ही लोन ले ताकि आपको अतिरिक्त ब्याज दरें ना देनी पड़ें।
  • Pay on time – अपने लोन की किस्तों को समय पर चुकाते रहे जिससे आपके क्रेडिट स्कोर में भी बढ़ोतरी होगी और भविष्य में आपको जल्दी लोन मिल पाएगा।
  • Keep your documents ready – लोन लेने से पहले ही लोन के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा कर लें जो हमने आपको बता दिए हैं। इससे लोन की प्रक्रिया के दौरान आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
  • Understand the loan repayment process – लोन को लेते समय इसकी रीपेमेंट की प्रक्रिया को अच्छे से जान लें। आपको यह भी बता दें कि PhonePe में आप ऑटोमेटिक लोन पेमेंट का विकल्प भी चुन सकते हैं।

PhonePe लोन Customer Care Number

यदि आप PhonePe के लोन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर यहां पर लोन के लिए आवेदन करते समय आपको कोई समस्या आ रही है तो आप कभी भी और कहीं भी इनके Customer Support के साथ संपर्क कर सकते हैं जो हर समय आपकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं। निम्न बताए गए तरीकों के साथ आप PhonePe के कस्टमर केयर के साथ संपर्क कर पाएंगे;

  • Official Website PhonePe.Com
  • Phone Number – 08068727374 / 02268727374
  • Address – Unit No.001, Ground Floor, Boston House, Suren Road, Off. Andheri-Kurla Road, Andheri(East) Mumbai, Maharashtra, India, Pin Code – 400093

प्रश्न उत्तर – PhonePe Loan लेने से संबंधित

जब आप PhonePe पर लोन के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो आपके मन में बहुत सारे सवाल पैदा होंगे। लेकिन आपको बता दें कि आमतौर पर यह सवाल सभी के कॉमन ही होते हैं। इन कॉमन सवालों के बारे में अब हम चर्चा करने जा रहे हैं।

PhonePe का Instant Personal Loan क्या है?

यह एक फोनपे की तरफ से ऑफर किया जाने वाला Loan Product है जिसकी मदद से हम घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और अप्रूवल मिलने पर तुरंत ही लोन की राशि को प्राप्त कर सकते हैं।

PhonePe से कौन कौन लोन ले सकता है?

वह हर भारतीय नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के भीतर है और उसकी मासिक आय ₹15000 से अधिक है तो वह PhonePe ऐप पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

PhonePe से अधिकतम कितना लोन ले सकते हैं?

PhonePe पर आप ₹1000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं। हालांकि यह राशि अन्य कारकों पर भी निर्भर करती है।

PhonePe पर लोन की ब्याज दरें कितनी हैं?

PhonePe एप पर लिए गए लोन की ब्याज दरें कई सारे कारकों पर निर्भर करती हैं जैसे Loan Amount, Tenure और Other Charges. लेकिन आमतौर पर यह ब्याज दरें 16% से लेकर 39% तक की होती हैं।

फोन पे से लोन कैसे मिलता है

यदि आप जानना चाहते हैं कि PhonePe Loan Kaise Milta Hai तो आपको बता दें कि जब आप PhonePe ऐप ओपन करेंगे तो Recharge and Bills के सेक्शन में आपको लोन का विकल्प मिलेगा। यहां पर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और अप्रूवल के बाद लोन की राशि को प्राप्त कर सकते हैं।

PhonePe पर लोन मिलने में कितना समय लगेगा?

जब आप फोन पे पर लोन के लिए आवेदन कर देंगे तो PhonePe की टीम द्वारा आपकी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद यदि आपका Loan Approve  हो जाता है तो तुरंत ही लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

PhonePe से लिये गए लोन को कैसे चुकाएं?

अपने मोबाइल पर ही आप देश से लिए गए लोन को आसानी से चुका सकते हैं। इसके लिए आपको PhonePe ऐप ओपन करके लोन का भुगतान करना होगा।

PhonePe Loan चुकाने पर क्या होगा?

यदि आप देश से लिए गए लोन को चुकाने में असफल हो जाते हैं तो सबसे पहले तो आपके ऊपर Late Payment Fees लगाई जाती है और साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी कम हो जाता है। इसके बाद भी यदि आप लोन नहीं झुकाते तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

निष्कर्ष

घर बैठे ही फोन पर ऐप पर लोन प्राप्त करना एक सरल और सुविधाजनक तरीका है। लेकिन इसका फायदा उठाते हुए आपको बिना किसी आवश्यकता के लोन नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इससे बात में आपको परेशानी आ सकती है।

हमने अब फोनपे पर लोन के आवेदन की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझा है जिससे हम आसानी से इस ऐप पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि यदि आपको इस प्रक्रिया में कोई समस्या आती है तो बेझिझक इनके कस्टमर सपोर्ट को संपर्क कर सकते हैं।

वैसे अगर आपके मन में PhonePe Loan Kaise Le सम्बंधित को सवाल जवाब है तो नीचे Comment बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel