बिजगुरुकुल क्या है? Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए? (अच्छा या बुरा)

पैसे कमाने के लिए आजकल नए नए Platforms लांच हो रहे हैं। इन्हीं में से एक बिजगुरुकुल भी है जो आजकल बहुत ही पॉपुलर हो रहा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि Bizgurukul प्लेटफार्म द्वारा न केवल आप पैसे कमा सकते हैं बल्कि नए Skills को भी सीख सकते हैं।

बिजगुरुकुल क्या है? Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए?

आप भी अगर बिजगुरुकुल कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही Website पर आए हैं। क्योंकि इस लेख में हम जानेंगे कि Bizgurukul क्या है? और Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए, इसके Courses और Company की पूरी जानकारी के साथ।

आप क्या-क्या जानेंगे?

Bizgurukul Company Details In Hindi

बिजनेस का नामबिजगुरुकुल 
शुरुआतवर्ष 2020
कंपनी के संस्थापकऋत्विज तिवारी
बिजगुरुकुल ट्रेनर्स की संख्या200 से भी अधिक 
आधिकारिक वेबसाइटwww.bizgurukul.com
कस्टमर ईमेल आईडीsupport@bizgurukul.com
दिल्ली ऑफिस1305, 13वीं फ्लोर, प्रगति टावर, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली (110008)

बिजगुरुकुल क्या है?

बिजगुरुकुल एक ऑनलाइन e-Learning प्लेटफार्म है जहां पर आप नए नए स्किल्स को सीखकर आसानी से पैसा कमाना सीख सकते हैं। इस प्लेटफार्म को वर्ष 2020 में Ritwiz Tiwari तिवारी द्वारा लांच किया गया था और बहुत ही कम समय में लाखों लोग बिजगुरुकुल के साथ जुड़ चुके हैं। 

इस प्लेटफार्म के Popular होने की एक वजह यह है कि इसमें एक काफी अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम उपलब्ध है जिसमें अच्छी खासी कमीशन आप अर्न कर सकते हैं। यानि कि एक ही प्लेटफार्म द्वारा स्किल सीखकर उससे घर बैठ पैसे कमाना आप शुरू कर सकते हैं

बिज़गुरुकुल से पैसे कैसे कमाए? | Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye 2024

अधिकांश लोग समझते हैं कि बिजगुरुकुल में हम केवल एक ही तरीके से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। बिजगुरुकुल प्लेटफार्म में हम कई सारे तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में जानकारी हम बारी बारी से प्राप्त करेंगे।

1. बिज गुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग करके 

बिजगुरुकुल में पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन और प्रमुख तरीका है मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करना। इस प्लेटफार्म पर कुछ कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। जब भी आपके लिंक के साथ कोई कोर्स जॉइन करता है तो आपको कमीशन मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है।

2. बिजगुरुकुल में फुल टाइम जॉब करके 

अपनी कंपनी की Growth के लिए बिजगुरुकुल को कर्मचारियों की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप भी Graphic Designing, Web Development और Video Editing आदि जैसी जानकारी रखते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर से जॉब के लिए अप्लाई करके आप पैसे कमा सकते हैं।

3. इंस्ट्रक्टर बनकर बीज गुरुकुल से पैसे कमाए

आप अगर किसी Subject में अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप बिजगुरुकुल में एक Instructor भी बन सकते हैं। इसमें आपको पढ़ाना होता है और एक बेहतरीन कोर्स बनाने में बिजगुरुकुल की मदद करनी होती है।

जब आपकी मदद से बानी कोर्स की Sell शुरू हो जाएगी तो आपको पैसा मिलना भी शुरू हो जाएगा। बिज गुरुकुल इंट्रक्टर बनकर आप न्यूनतम रोजाना के 1000 रुपए कमा सकते हैं

4. बिजगुरुकुल कोर्स से सीखे गए स्किल को इस्तेमाल करके 

बिजगुरुकुल के कोर्स को जॉइन करके आपने जो स्किल सीख लिए हैं तो पैसे कमाने के लिए आप उन स्किल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसे अगर आपने Influence Mastery का कोर्स पूरा किया है तो ज़ाहिर सी बात है की इसकी अच्छी खासी जानकारी भी हो चुकी होगी। ऐसे में आप इन्फ्लुएंसर बनकर पैसा कमा सकते हैं।

महत्वपूर्ण: ऑनलाइन ₹500 रोजाना कैसे कमाए?

बिजगुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

बिजगुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आपको इनके कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं। दरअसल इस प्लेटफार्म पर काफी सारे कोर्स उपलब्ध हैं, इस एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करके हम इन कोर्सेज के लिंक अपने जानने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

जब हमारे लिंक के साथ इन Bizgurukul Courses को कोई खरीदता है तो हमें कोर्स की कीमत का 50% से लेकर 70% तक कमीशन के रूप में मिलता है जिससे कमाई होती है। यानि ₹2500 का कोई एक कोर्स सेल करवाने पर आपको 1250 से 1750 रुपए मिलेगा

एक दिन में आप दो कोर्स भी बेचते हैं तो आपकी दिन की कमाई कम से कम ₹3000 होने वाली है। इससे आप अपनी कमाई का अंदाज़ा लगा ही सकते हैं। और तो और आप Bizgurukul के लिए मोबाइल से भी काम कर सकते हैं।

बिना एफिलिएट मार्केटिंग के बिजगुरुकुल से पैसे कैसे कमाए?

काफी कम लोग जानते हैं कि बिजगुरुकुल में आप बिना एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमा सकते हैं। आपके पास बस बढ़िया स्किल होने चाहिए। दरअसल बिजगुरुकुल समय समय पर ग्राफ़िक डिज़ाइनर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट और वेब डेवलपर आदि जैसी बहुत सारी जॉब निकालता ही रहता है। 

आप इन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अगर आप जॉब के लिए योग्य पाए जाते हैं तो बिना एफिलिएट के बिजगुरुकुल में काम करके बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा पैसे कमाने के लिए आप बिजगुरुकुल में इंस्ट्रक्टर के रूप में भी पढ़ा सकते हैं।

उपयोगी पोस्ट: 1 महीने में एक करोड़ कैसे कमाए?

बिजगुरुकुल अच्छा है या बुरा?

अब बिजगुरुकुल अच्छा है या बुरा, यह तो आप खुद ही तय करेंगे। लेकिन एक बात आपको जरूर ही जाननी चाहिए कि इनके कोर्स में उतने ढंग से सिखाया नहीं जाता जितने यह पैसे लेते हैं। यानि यह कोर्स वैल्यू फॉर मनी पर खरे नहीं उतरते। 

इससे अच्छा यह है की अगर आप ढंग के साथ सर्च करते हो तो केवल यूट्यूब द्वारा ही फ्री में वह चीज़ें सीख सकते हैं जिनके लिए इन्हें पैसे देने वाले हैं। इंटरनेट पर आपको इससे भी बढ़िया कंटेंट मिल जाता है जहां पर आपको फ्री में सिखाया जाता है।

जरूर जानें: नौकरी के अलावा पैसे कैसे कमाए?

बिजगुरुकुल पर उपलब्ध कोर्स | Bizgurukul Courses

काफी सारे कोर्स बिजगुरुकुल पर उपलब्ध हैं जिनके द्वारा नए स्किल्स को सीखकर आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इन कोर्सेज की कीमत भी अलग अलग रखी गई है। आईये विस्तारपूर्वक जानते हैं कि कौन कौनसे कोर्स इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं।

1. ब्रांडिंग मास्टरी 

कोई भी बिज़नेस में अगर आप ब्रांडिंग करते हैं तो उससे आपकी कमाई कई गुना तक बढ़ जाती है। क्योंकि ब्रांडिंग की मदद से कम बजट के साथ ही बिज़नेस को देश के कौन कौन तक पहुँचाया जा सकता है। इसके लिए आप इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध ब्रांडिंग मास्टरी कोर्स में हिस्सा ले सकते हैं। 

कोर्स की कीमत: ₹4,999
कोर्स ड्यूरेशन: 67+ Hours

2. मार्केटिंग मास्टरी 

अगर आप मार्केटिंग के क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं मालूम कि किस तरह से यह काम शुरू किया जा सकता है। तो आपको बिजगुरुकुल के मार्केटिंग मास्टरी कोर्स में हिस्सा लेना चाहिए जहां पर आपको मार्केटिंग के बारे में हर तरह की जानकारी दी जाएगी। 

कोर्स की फीस: 2,143 रुपये
कोर्स की अवधि: 15+ Hours

3. इन्फ्लुएंस मास्टरी 

इन्फ्लुएंसर उस पॉपुलर व्यक्ति को कहा जाता है जो आसानी से लोगों को अपनी बात मनवा सकता हो। ऐसे में बिजगुरुकुल में इन्फ्लुएंसर मास्टरी का कोर्स भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप एक इन्फ्लुएंसर बनकर लाखों में कमाई कर सकते हैं। 

कोर्स एनरोलमेंट फीस: 15,999 INR
कोर्स की अवधि: 171+ Hours

4. ट्रैफिक मास्टरी 

यह कोर्स उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है जिनका अपना ब्लॉग या वेबसाइट है। क्योंकि इसमें आप सीख सकते हैं कि किस तरह से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं। क्योंकि जब तक ट्रैफिक ही नहीं आएगा तो अर्निंग भी कैसे होगी। 

कोर्स की प्राइस: 8,999 रुपए
कोर्स की लम्बाई: 117+ Hours

5. फाइनेंस मास्टरी 

अगर आपके पास कुछ पैसा है तो इस पैसे को काम में लगाकर आप और भी अधिक कमाई कर सकते हैं। यह सब आपको बिजगुरुकुल के फाइनेंस मास्टरी में सिखाया जाएगा जिसकी मदद से आप फाइनेंस के एक मास्टर व्यक्ति बन सकते हैं। 

कोर्स की कीमत: 19,999 रुपये
कोर्स ड्यूरेशन: 190+ Hours

बिजगुरुकुल कितना कमीशन देता है?

कोर्स बेचने पर बिजगुरुकुल पर जो कमीशन होता है वह कोर्स के हिसाब से अलग अलग होता है। लेकिन आमतौर पर हर कोर्स को बेचने पर बिजगुरुकुल आपको 50% से लेकर 70% तक का कमीशन देता है जिनके बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

बीज गुरुकुल कोर्सकोर्स की कीमत (₹)आपका कमीशन
मार्केटिंग मास्टरी 2143₹1500 
ब्रांडिंग मास्टरी 4999₹3500 
ट्रैफिक मास्टरी 8999 ₹6000
इन्फ्लुएंस मास्टरी 15,999 ₹11000 
फाइनेंस मास्टरी 19,999 ₹14000

आप जो भी एफिलिएट कोर्स बेचेंगे तो डैशबोर्ड पर पहले ही लिखा होगा कि कितना कमीशन आपको मिलने वाला है। इसीलिए कोर्स बेचने से पहले ही आपको कमीशन चेक कर लेना चाहिए। हालांकि समय समय पर यह कमीशन कम या ज़्यादा भी हो सकता है।

अवश्य जानें: फ्री में मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

बिजगुरुकुल प्लेटफार्म के फायदे

बिजगुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है जिससे आप आसान तरीके से इस प्लेटफार्म द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इनके कुछ फायदों के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार से है:-

  • एक ही प्लेटफार्म से सीख भी सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं। 
  • इनका कमीशन रेट काफी हाई है। 
  • पैसे कमाने की इस प्लेटफार्म पर कोई भी लिमिट नहीं है। 
  • इसमें 200+ ट्रेनर्स मौजूद हैं जो आपको नई चीज़ें सिखाएंगे। 

बिज़गुरुकुल कंपनी के नुकसान

जहां बिजगुरुकुल के हमें काफी सारे फायदे देखने को मिलते हैं तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं। बारी बारी से हम इन नुक़सानात के बारे में जानेंगे ताकि समय रहते इनसे बचा जाए:-

  • दूसरे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले में कोर्स की कीमत ज़्यादा है। 
  • लोगों को बिजगुरुकुल के साथ जोड़ना काफी मुश्किल है। 
  • इनके कोर्स में जो सिखाया जाता है, वह चीज़ें इंटरनेट से फ्री में भी सीख सकते हैं।

बिजगुरुकुल संबंधित प्रश्न-उत्तर

Bizgurukul क्या है और Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye शुरू करने से पहले काफी सारे लोगों के मन में इससे संबंधित कुछ डाउट रह जाते हैं। यह सारे डाउट आपके इस सेक्शन में क्लियर हो जाएंगे जिससे आप बिना किसी दिक्कत के इस प्लेटफार्म द्वारा पैसे कमा सकेंगे।

बिजगुरुकुल सरकार द्वारा भारत में स्वीकृत है?

देखिये बिजगुरुकुल की कंपनी अधिनियम 2013 के तहत कंपनी रजिस्ट्रार नई दिल्ली में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ पंजीकृत है जिसका अर्थ है की यह भारत में एक स्वीकृत कंपनी है।

क्या बिजगुरुकुल ऑनलाइन कमाई के लिए सुरक्षित है?

ऑनलाइन कमाई के लिए बिजगुरुकुल पूरी तरह से एक सुरक्षित ऐप है। प्रति कोर्स बेचने पर आपको बढ़िया कमीशन मिलता है जो सीधा आपके बैंक अकाउंट में जमा होता है।

बिजगुरुकुल दूसरों से बेहतर क्यों है?

बिजगुरुकुल दूसरों से बेहतर है क्योंकि इसमें हम एक ही प्लेटफार्म पर नए स्किल्स को सीख भी सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा इसके एफिलिएट प्रोग्राम में कमीशन रेट भी हमें ज़्यादा मिलता है।

क्या मैं बीज गुरुकुल से असली पैसा कमा सकता हूं?

जी बिलकुल! बिजगुरूकुल अपने एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से आपको असली पैसा कमाने का मौका देता है।

बिना इनवेस्टमेंट के बिजगुरुकुल से फ्री में कमाई कैसे करें?

अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के बिजगुरुकुल द्वारा कमाई करना चाहते हैं तो या तो इस कंपनी में जॉब कर सकते हैं या एक इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं। वरना एफिलिएट मार्केटिंग जॉइन करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करनी ही होगी।

बिज़गुरुकुल में कितने लोग काम करते हैं?

वर्तमान में बिजगुरुकुल में 200 के करीब लोग काम करते हैं। हालांकि समय के साथ साथ यह संख्या कम या ज़्यादा भी हो सकती है।

निष्कर्ष 

बिजगुरुकुल से संबंधित लोगों के मिले जुले विचार हैं। कुछ लोग इसे एक असली पैसे कमाने का प्लेटफार्म मानते हैं जबकि कुछ लोगों द्वारा इसे एक घोटाला माना जाता है। लेकिन इस लेख में दी जानकारी के साथ आप खुद ही तय कर सकते हैं कि बिजगुरुकुल रियल है या फेक।

अब हम जान चुके हैं की Bizgurukul क्या है? असली है या नकली? और हमने यह भी जान लिया है की Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए? सरल शब्दों में कहा जाये तो इस एक ही प्लेटफार्म से हम सीख भी सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को लोगों के साथ शेयर करें।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel