अंधा पैसा कैसे कमाए? (11 धांसू तरीके)

हर कोई चाहता है की वह अंधा पैसा कमाए लेकिन आज के समय में स्थिति ही ऐसी हो चुकी है कि रोजाना की ज़रूरतों को पूरा करना भी मुश्किल हो चुका है। लेकिन अगर एक सही तरीके से काम किया जाए तो अंधा पैसा भी कमाया जा सकता है।

अंधा पैसा कैसे कमाए

इसी कठिनाई को मद्देनज़र रखते हुए हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग करते हुए आप अंधा पैसे कमा सकते हैं और वह भी हमेशा के लिए। साथ ही कुछ अन्य चीजों पर भी चर्चा करेंगे जो आपकी कमाई को आसान बनाएंगे। आईये जानते हैं की अंधा पैसा कैसे कमाए

अंधा पैसे कमाने के ज़बरदस्त तरीके

सर्वश्रेष्ठ तरीके अँधा कमाई के लिए1 साल में कितना पैसा (अनुमानित, रुपया में)
ब्लॉग्गिंग20 लाख+
फैंटेसी क्रिकेट ऐप से1 करोड़ (अच्छी प्रेडिक्शन पर)
यूट्यूब चैनल15 लाख
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके8-10 लाख
शेयर मार्केट2 करोड़+ प्रॉफिट (अच्छी अनुभव ज़रूरी है)
फ्रीलांसिंग वर्क5-12 लाख
क्रिप्टो ट्रेडिंग (हाई रिस्क)50 लाख+ का प्रॉफिट
इन्वेस्टिंग & ट्रेडिंग एनालिस्ट बनकर70+ लाख रुपए

अंधा पैसा कैसे कमाए? | Andha Paisa Kaise Kamaye 

गूगल पर Andha Paisa Kaise Kamaye लिखते ही हमें काफी सारे अंधा पैसा कमाने वाले तरीके मिल जाते हैं। लेकिन हम उन तरीकों पर चर्चा करेंगे जिनसे आप न केवल अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं बल्कि वह तरीका भी आसान हो। चलो बारी बारी से इन तरीकों के बारे में जानते हैं।

1. ब्लॉगिंग

अगर आपको इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में रूचि है तो अपना ब्लॉग बनाकर आप अंधा पैसा कमा सकते हैं जिसकी कोई भी लिमिट नहीं होती। ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है जहां आप लिखती रूप में अपने विचार, भावनाएं या अनुभव आदि को पेश कर सकते हैं।

जब आपके इस ब्लॉग पर बढ़िया विज़िटर्स आने लगते हैं तो आप अपने ब्लॉग को Google AdSense के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके अप्रूवल के बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन आने लगते हैं। वैसे ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी काफी सारे तरीके हैं जिससे अपनी कमाई को कई गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

अनुमानित लागत लगभग 5 हजार रूपये
ऑनलाइन है या ऑफलाइन?ऑनलाइन

ब्लॉगिंग से कितना समय लगेगा अँधा कमाने में?

शुरुआत में तो आपकी ब्लॉगिंग में कोई इनकम नहीं होगी। लेकिन 6 से 12 महीनों के बाद जब आपका गूगल एडसेंस अप्रूव हो जाता है तो आपकी कमाई शुरू हो जाती है। इसके बाद आप आराम से $300 से लेकर $5000 तक आराम से कमा सकते हैं।

2. एफिलिएट मार्केटिंग से अंधा पैसे कमाए

बिना कोई इन्वेस्टमेंट के अँधा कमाई कैसे करें का सबसे बढ़िया तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग। इस बिज़नेस में आपको कोई बढ़िया एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होता है जहां पर से आपको प्रोडक्ट्स के लिंक मिलते हैं। आप इन लिंक्स को तरह तरह के तरीकों से शेयर कर सकते हैं। 

जब भी आपके लिंक के साथ उस प्रोडक्ट को कोई ख़रीददता है तो आपको कमीशन मिलता है। यानि जितने लोग आपके प्रोडक्ट खरीदेंगे, उतनी ही आपकी कमाई होगी। बता दें की यह कमीशन प्रोडक्ट की राशि का 0.1% से लेकर 49% तक का कमीशन होता है जो पहले से ही तय किया जाता है। 

खर्चालगभग 2 हजार रूपये
तरीका कौन सा माध्यम वाला है?ऑनलाइन

एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा अंधा पैसे कमाने में कितना वक़्त लगेगा?

एफिलिएट मार्केटिंग में आपकी कमाई तुरंत ही शुरू हो जाती है। जैसे ही एफिलिएट प्रोडक्ट कस्टमर तक डिलीवर हो जाता है तो कमीशन आपको मिल जाता है। जरूरत है तो बस सही तरीके से मार्केटिंग करने की। सही मार्केटिंग से 1 लाख से 5 लाख तक हर महीने कमाया जा सकता है।

इसे पढ़ें: 200 रुपए रोज कैसे कमाए?

3. यूट्यूब चैनल

अब आज के समय में तो शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगी जिसे YouTube के बारे में जानकारी न हो। लेकिन ज़्यादातर लोग इस प्लेटफार्म से केवल अपना मनोरंजन करके टाइम ही वेस्ट करते हैं। ऐसे में आपको बता दें की अगर ढंग के साथ आप यूट्यूब चलाते हैं तो इससे अंधा पैसा भी कमाया जा सकता है। 

आपको बस सरल तरीके से अपने यूट्यूब चैनल पर Videos डालनी हैं और जब आपके चैनल पर 4000 घंटे का वाच टाइम और 1000 से अधिक Subscribers पूरे हो जाते हैं तो गूगल एडसेंस द्वारा आप अपनी कमाई स्टार्ट कर सकते हैं। 

निवेशनिवेश की जरूरत नहीं 
काम कैसे होगा?ऑनलाइन

यूट्यूब चैनल से कितना समय लग सकता है अंधा पैसा कमाने में?

आपके यूट्यूब चैनल पर से कमाई आपकी तुरंत तो शुरू नहीं होगी। इसके लिए अपने चैनल पर आपको बढ़िया कंटेंट पोस्ट करना होगा और मोनेटाइज़ेशन में 6 महीने तक का समय लग सकता है। लेकिन जब चैनल सफल होगा तो महीने का आप करोड़ों भी कमा सकते हैं।

यह जानिए: तिरंगा ऐप से पैसे कैसे कमाए?

4. फैंटसी गेमिंग 

आप अगर क्रिकेट या किसी अन्य स्पोर्ट संबंधित अच्छा ज्ञान रखते हैं तो अपने इस ज्ञान का सही इस्तेमाल कीजिये और कर दीजिये फैंटसी गेमिंग से अंधा पैसा कमाना। इस गेम में आपको क्रिकेट प्लेयर्स को सेलेक्ट करते हुए एक टीम बनाकर कांटेस्ट जॉइन करना होता है। 

इसके बाद मैच में खिलाडी जिस तरह से अच्छा परफॉर्म करते रहते हैं तो लीडरबोर्ड पर आपको रैंक बढ़ती रहती है। ऐसे में अगर आप टॉप रैंक पर आ जाते हैं तो आपकी करोड़ों की कमाई हो सकती है। भारत में न जाने कितने ही लोग ऐसे हैं जो फैंटसी गेमिंग से पैसा कमा रहे हैं। 

निवेशलगभग 49 रूपये
काम कैसे होगा?ऑनलाइन

सर्वश्रेष्ठ फैंटेसी गेमिंग ऐप्स अंधा पैसे कमाने के लिए:-

फैंटसी से कितना समय लग सकता है अंधा पैसा कमाने में?

फैंटसी गेमिंग में आपकी कमाई निर्भर करती है की आपकी टीम किस तरह से परफॉर्म करती है। अब अगर एक टूर्नामेंट भी आप जीत जाते हैं तो 2 करोड़ तक कमा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन टूर्नामेंट्स का आयोजन रोज़ाना ही करवाया जाता है।

जरूर जानें: रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

5. शेयर मार्किट में निवेश करके अँधा पैसा कमाए

अगर बढ़िया इन्वेस्टमेंट के साथ आपको अंधा पैसा छापना है तो मुझे नहीं लगता कि शेयर बाजार से बेहतर कोई और विकल्प होगा। यह एक ऐसा बाजार होता है जिसमें आप Reliance, HDFC, EaseMyTrip, TATA, MRF और Adani जैसी बड़ी छोटी कंपनियों को खरीद और बेच सकते हैं। 

अब आपको करना यह है की दाम कम होने पर आपको शेयर खरीदने हैं और दाम बढ़ जाने पर आपको उसे बेच देना है। इसके लिए आपको Demat अकाउंट की जरूरत पड़ती है जो Upstox, 5Paisa, Groww और Zerodha जैसे ऐप्स पर बनाए जा सकते हैं। हालांकि वित्तीय जोखिम शामिल होने की वजह से सब कुछ सीखकर ही आपको इसमें निवेश करना चाहिए। 

अनुमानित लागत लगभग 50 हजार रूपये
ऑनलाइन है या ऑफलाइन?ऑनलाइन

कौन से ऐप पर Demat अकाउंट खोले अंधा कमाई के लिए?

शेयर मार्किट से कितना समय लगेगा अँधा कमाने में?

अंधा पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग के सहारे से इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए। जब आप पूरी तरह से इसे सीख जाएंगे तो आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि मैंने बहुत सारे ऐसे इन्वेस्टर देखे हैं जो शेयर मार्किट से हर महीने करोड़ों में कमाई करते हैं। 

6. ई-बुक्स लेखन

वैसे तो अंधा पैसा कैसे कमाए के बहुत सारे तरीके हैं परंतु अगर आपको किसी ख़ास विषय में ज्ञान है तो आप एक ईबुक लिखकर बहुत ही बढ़िया कमाई कर सकते हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक बुक होती है जिसे मोबाईल, टैबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर आदि में पढ़ी जाती है। 

आपको किसी ख़ास विषय पर अपनी पीडीएफ बनानी है और उसे बेचने में लग जाना है। आपकी यह किताब कुछ इस तरह की होनी चाहिए की रीडर को लगे वह सामने बैठकर आपकी बातों को सुन रहा है। तब ही लोग आपकी ईबुक को खरीदेंगे। 

कितना पैसा लग सकता है?लगभग 10 हजार रूपये
इंटरनेट या ऑफलाइनऑनलाइन

ई-बुक लिखने द्वारा अंधी कमाई करने में कितना वक़्त लगेगा?

अपनी इलेक्ट्रॉनिक बुक लिखने के बाद आपका पूरा काम मार्केटिंग का बच जाता है। एक निश्चित मूल्य तय करके आप उसे बेच सकते हैं। अगर सही तरीके से आप अपनी किताब की मार्केटिंग करेंगे तो महीने का 50000 आराम से आप कमा सकेंगे। 

अभी पढ़ें: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम

7. रियल एस्टेट निवेश

कहते हैं कि किसी भी चीज़ का दाम कम हो सकता है लेकिन प्रॉपर्टी का दाम कभी भी कम नहीं होने वाला। इसका फ़ायदा उठाते हुए आप प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं जिसका दाम बढ़ने पर उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसे ही रियल एस्टेट बिज़नेस कहा जाता है। 

लेकिन इसमें आपको कानूनी प्रक्रियाओं का पूरी तरह से ध्यान रखना होता है ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी ना हो। वैसे आजकल तो कुछ ऑनलाइन ऐप्स द्वारा भी रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। सच जानें तो एक स्टेबल तरीके से अंधा पैसा कमाने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है। 

अनुमानित लागत लगभग 60 लाख रूपये
ऑनलाइन है या ऑफलाइन?ऑफलाइन 

रियल एस्टेट निवेश से कितना समय लगेगा अँधा कमाने में?

रियल एस्टेट में आपकी कमाई निर्भर करती है प्रॉपर्टी पर। जिस तरह की प्रॉपर्टी और उसकी लोकेशन है, उसी तरह से आप पैसा कमा सकेंगे। अगर आप बढ़िया प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते हैं तो केवल एक ही सौदे के साथ आपकी करोड़ों में कमाई हो सकती है। 

8. सोशल मीडिया मैनेजमेंट से अंधा पैसा कमाए

आजकल के जो बड़े बड़े Celebrities होते हैं तो वह सोशल मीडिया के साथ जुड़े तो रहना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इतना समय नहीं है की वह सोशल मीडिया चला भी सकें। आप ऐसे ही लोगों का सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं। 

इसमें आपको यूज़र के सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर उसके कंटेंट तक की सारी देख-रेख करनी होती है। यह कमाई करने वाला तरीका इसलिए भी बढ़िया है क्योंकि इसमें कोई ख़ास तरह की Qualification की जरूरत ही नहीं। ऑनलाइन आप इस काम के लिए क्लाइंट ढूंढ सकते हैं। 

खर्चालगभग 3 हजार रूपये
तरीका कौन सा माध्यम वाला है?ऑनलाइन

सोशल मीडिया मैनेजमेंट द्वारा अंधा पैसे कमाने में कितना वक़्त लगेगा?

सोशल मीडिया की महारत करने में आपको 6 माह तक का समय लग सकता है और उसके बाद 2-3 महीने बिज़नेस को प्रमोट करने में भी लगेंगे। इसके बाद में इसी काम द्वारा प्रति माह आप लाखों में कमाई कर पाएंगे। 

अवश्य जानें: भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप

9. डिजिटल मार्केटिंग 

पहले के समय में होता यह था कि जब किसी को अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करनी होती थी तो हमें दर दर भटकना पड़ता था। लेकिन आज आज के समय में हम डिजिटल मार्केटिंग से घर बैठे ही प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं जो आपकी भी कमाई का ज़रिया बन सकती है। 

इस काम में आपको Content Marketing, SEO और SMM आदि द्वारा प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। आप इसके लिए Facebook, Google, Instagram और LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म्स का भी सहारा ले सकते हैं। आज इंटरनेट के विस्तार की वजह से डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र बहुत ही बड़ा हो चुका है।

निवेशलगभग 20 हजार रूपये
काम कैसे होगा?ऑनलाइन

डिजिटल मार्केटिंग से कितना समय लग सकता है अंधा पैसा कमाने में?

डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। जब इस काम को आप अच्छे से सीख जाते हैं तो आप अपनी एजेंसी स्टार्ट कर सकते हैं या इसकी जॉब भी की जा सकती है। आप 20 लाख प्रति वर्ष आराम से डिजिटल मार्केटिंग द्वारा कर सकेंगे। 

10. कंप्यूटर सेंटर खोलकर

अब इंटरनेट की बात हो ही रही है तो काफी सारे लोग ऐसे हैं जो कंप्यूटर चलाना सीखना चाहते हैं। क्योंकि कंप्यूटर हमारे लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण बन चुका है और आजकल तो जॉब्स के लिए भी कंप्यूटर चलाना आना चाहिए। तो क्यों न आप कंप्यूटर सेंटर ही खोल लें। 

यह एक ऐसा सेंटर होगा जहां पर आप लोगों को कंप्यूटर चलाना सिखाएंगे। इसके अलावा इस सेंटर में कुछ अन्य कंप्यूटर संबंधित कोर्स जैसे वेब डेवलपमेंट, टैली और एकाउंटिंग जैसे कोर्स भी होने चाहिए। आप इसके लिए कुछ कंप्यूटर टीचर्स को भी हायर कर सकते हैं। 

कितना पैसा लग सकता है?लगभग 30 लाख रूपये
इंटरनेट या ऑफलाइनऑफलाइन 

कंप्यूटर सेंटर द्वारा अंधी कमाई करने में कितना वक़्त लगेगा?

अपने कंप्यूटर सेंटर में आपको चाहिए होते हैं स्टूडेंट्स जो आपको प्रति माह या पूरे कोर्स के लिए पैसे देते हैं। यह फीस आमतौर पर 2000 से लेकर 25000 तक की हो सकती है। इसी से आप अपनी कमाई का अंदाज़ा खुद ही लगा सकते हैं।

जरुरी पोस्ट: मोबाइल से पैसे कमाए कमाए?

11. योगा क्लासेस स्टार्ट करके अँधा पैसे कमाए

हम भारतीयों की आजकल खुराक ही ऐसी हो चुकी है कि कुछ ऐसी हो गयी है कि हमारी तबियत में कुछ न कुछ गड़बड़ रहती ही है। इसी वजह से डॉक्टर आजकल योगा करने की सलाह देते हैं जिसका अंधा पैसा कमाने के लिए फ़ायदा उठाया जा सकता है। 

एक बात यह भी है कि योगा सिखाना कोई आसान काम नहीं। क्योंकि इसमें तरह तरह की पोज़ीशन होती हैं और गलत पोज़ीशन होने पर लेने के देने भी पड़ सकते हैं। इसलिए पहले खुद योगा में अच्छे से महारत हासिल कीजिये और फिर पैसा कमाना स्टार्ट करें। 

खर्चानिवेश की जरूरत नहीं 
तरीका कौन सा माध्यम वाला है?ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों 

योगा क्लासेस द्वारा अंधा पैसे कमाने में कितना वक़्त लगेगा?

जब लोग आपकी योगा क्लासेस को जॉइन करेंगे तो लोग आपको हर महीने फीस देंगे जो 5000 तक हो सकती है। अब 30 लोग भी आपकी क्लासेस जॉइन करते हैं तो आप 1.5 लाख तक कमा सकते हैं। बाकी जितने स्टूडेंट होंगे, उतनी ही बड़ी आपकी कमाई होगी।

अधिक समझ के लिए FAQs

अगर आप सच में अंधा पैसा कमाना चाहते हैं तो हमें इसके और भी पहलुओं को समझना पड़ेगा। इसीलिए हम इस FAQ में अंधा पैसा कमाने से संबंधित कुछ प्रश्नों पर चर्चा करने जा रहे हैं ताकि आप आसानी और आत्म विश्वास के साथ पैसा कमाना स्टार्ट कर सकें।

अंधा पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए?

अँधा पैसा कमाने के लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है आपकी मेहनत और लगन। इसके साथ ही जो काम आप करने जा रहे हैं, उसमें आपकी रूचि भी होनी चाहिए। इन तीनों को अगर आप साथ लेकर चलते हैं तो बड़ी ही जल्दी आप अंधा पैसा कमा लेने वाले हैं। 

सबसे ज्यादा अंधा पैसा किस काम में है?

ऐसे विभिन्न प्रकार के क्षेत्र हैं जिनमें बड़ी ही जल्दी अंधा पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन शेयर मार्किट निवेश, क्रिप्टो ट्रेडिंग और अपना बिज़नेस स्टार्ट करने जैसे तरीकों को बड़ा ही पसंद किया जाता है।

गांव से अंधा पैसे कमाने के लिए कौन से तरीके हैं?

गांव में अगर आप अंधा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप खाद बीज की दूकान, जूस स्टॉल और चाय की दुकान आदि जैसे काम कर सकते हैं। 

क्या महिलाएं भी अँधा पैसा कमा सकती हैं?

जी बिलकुल! आज महिलाओं की स्थिति इतनी पावरफुल हो चुकी है कि वह भी ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, और सोशल मीडिया मैनेजमेंट आदि से पैसे कमा सकती हैं। इसके अलावा जो महिलाऐं कम पढ़ी-लिखी हैं वह क्लाउड किचन, सिलाई का काम और यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकती हैं।

निष्कर्ष 

कुछ लोगों को लगता है कि वह किसी बढ़िया तरीके को ढूंढेंगे और एक ही दिन में अंधा पैसा कमाने लग जाएंगे जोकि बिलकुल गलत है।

बल्कि इसके लिए तो आपको मेहनत करनी होगी, जो धीरे धीरे सफलता में बदल जाएगी। इसलिए लगातार आपको मेहनत करते रहना चाहिए।

इसी बीच हमने बहुत सारे बढ़िया-बढ़िया अंधा पैसा कैसे कमाए के तरीकों के बारे में जान लिया है और मैं उम्मीद करता हूँ कोई न कोई फायदेमंद तरीका आपको जरूर मिला होगा। इसलिए इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें ताकि वह भी अँधा पैसे कमा सकें।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment