Mobile Bloggers के लिए 5 Tools जो Blogging को आसान बना देंगे!

कुछ लोग कहते है Blogging करना आसान नहीं है! लेकिन अगर कुछ अच्छे उपाय और समझदारी के साथ किया जाय तो यह आसान हो सकता है! तो आज हम कुछ Mobile Tools के बारे में बात करने वाले हैं! जैसे कि (Best Blogging Apps For Android in Hindi) जो आपके Blogging Experience को और भी आसान बना देंगे!

हेल्लो दोस्तों, एक बार फिर आपका दोस्त आ गया है अपने लिए एक फायदेमंद जानकारी लेकर! शायद आप इन सभी Mobile Applications का इस्तेमाल करते होंगे! लेकिन यह Apps आपके Blogging Experience लिए इतने काम के हो सकते हैं आपको नहीं पता होगा!

अगर आप भी Blogging करते हैं या करने की सोच रहे है तो ये 5 Best Blogging Apps For Android Phones आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं! यह बात मै अपने Blogging Experience से कह रहा हूँ!

5 Best Blogging Apps For Android In Hindi For Bloggers

Blogging करने वाले तो करते ही हैं! पर उन्हें इन Mobile Blogging Tools के के बारे में जानना उनके लिए अति अवाश्यक बन जाता है! क्योंकि ये Mobile Apps उनके काम के Productivity को और बेहतर कर सकते हैं!

Best Blogging Apps For Android in Hindi

Personally, मै खुद इन सभी Apps का उपयोग अपने Blogging के लिए करता हूँ! ये मेरे लिए लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं! इसीलिए मैंने सोचा क्यूँ ना उन सभी New Bloggers के साथ Share किया जाए! जो अपने Blogging Experience को और भी आसान बनाना चाहते हैं!

एक बार फिर आपको बता दूँ की ये Mobile Apps आपके लिए एक अहम हिस्सा बन सकते हैं! यकीं मानिए ये टी ही कमाल के Applicatins हैं! तो चलिए फिर जानते है आखिर वो कौन 5 Best Blogging Apps हैं जो Blogging को आसान बना देते हैं!

1. Google Keep

चाहे आप Blogger हैं या नहीं हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता! लेकिन यह एक बहुत ज़रूरी Application है सभी के लिए! क्यों ज़रूरी है चलिए हम आपको बताते हैं!

Best Blogging Apps For Android in Hindi
Google Keep – Best Blogging Apps For Android in Hindi

वैसे तो इसे विशेष करके आपके Notes को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है! लकिन इसमें आप Notes लिखने के अलावा और बहुत से चीजों के उपयोग कर सकते हैं! जैसे की Keywords, Articles, Personal Information, Blog Post Idea, Stories और Shayari इत्यादि!

अब हर जगह हम Laptop को लेकर नहीं घूम सकते न? इसलिए कभी और कहीं भी किसी Ideas को Note करने के Mobile एक बेहतर जरिया होता है! आइये नीचे एक उदहारण से समझते हैं!

अगर आप एक Blogger हैं तो यह काम तो करते ही होंगे! ऐसे में आप Blog Post Ideas या Keyword Researching के लिए अपने Mobile में Internet Browse करते ही होंगे! इसी क्रम में अगर आपको कोई अच्छा Keyword या Blog Post Topic मिल जाता है तो क्या करियेगा?

यदि उस समय आपका Laptop अपने पास नहीं है! तो पास जाहिर सी बात है आप आपने उन Ideas को अपने Mobile में Save करना चाहेंगे! ऐसे में Google Keep आपके Ideas को Save करके रखने के लिए एक बेहतर Option हो सत्का है!

Download Google Keep For Android

ऊपर में दिए गए Link से आप Google Play Store से आसानी से Google Keep को Download और Install कर सकते हैं!

इसे जानिये: कैसे पता करें कि आपके Mobile को कौन Touch करता है?

2. WordPress For Android

अधिकांश लोग Blogging के लिए WordPress [↑] का प्रयोग करते हैं! बहुत कम लोग हैं जिन्हें Blogger.com [↑] पसंद है! इस तरह से हम अपने Blog को काफी हद तक WordPress के Android App से Manage कर सकते हैं!

Best Blogging Apps For Android in Hindi
WordPress – Best Blogging Apps For Android in Hindi

इसे हमलोग Blogging On The Go कह सकते हैं! क्योंकि हम इसका इस्तेमाल कही भी और कभी भी कर सकते हैं! जैसे की, कोई सफ़र करते वक़्त या उस वक्त जब हमारे पास Laptop मौजूद नहीं होता! उस समय यह App हमारे बहुत ही काम आता है!

इसका परयोग करने के लिए हमे WordPress Blog Account Credential के ज़रिये इस App में Login होना पड़ता है! इसके बाद हम अपने Post, Pages, Media और Comments को आसानी से Edit या Manage कर सकते हैं!

Download WordPress For Android

आपके लिए एक सुझाव: Yoast SEO आपके WordPress Blog की जान है! लेकी आप इस App में इसे Manage नहीं कर सकते! इसलिए मै आपको सुझाव दूंगा की आप Yoast SEO वाला काम अपने Laptop में कर लीजिये! और Laptop की गैर मौजूदगी में Mobile में Post को लिख लीजिये!

एक नज़र इसपर भी: अपने Mobile से PC या Laptop को Control कैसे करें?

3. Microsoft OneDrive

यदि यह कहा जाय की Microsoft OneDrive आपके लिए बहुत ज़रूरी है तो यह गलत नहीं होगा! क्योंकि अधिकतर Bloggers अपने Laptop में Windows Operating System का ही इस्तेमाल करते हैं!

Best Blogging Apps For Android in Hindi
Microsoft OneDrive – Best Blogging Apps For Android in Hindi

वैसे तो आपको इस तरह के और भी Applications मिल जायेंगे! लेकीन यह आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है! क्योंकि यह आपके Windows OS वाले Laptop के सभी Files को Synchronize कर लेता है! जिसकी मदद से आप अपने Files को तुरंत ही अपने Laptop में Access कर पाते हैं!

Download OneDrive For Android

उदहारण के तौर पर यहाँ पर मै अपनी बात बताने जा रहा हूँ! मै अपने Blog के लिए Photos को ज्यादा तर Mobile में ही Edit करता हूँ! मेरे Mobile में OneDrive ना होने की वजह से पहले मुझे काफी परेशानी उठाना पड़ता था! क्योंकि उन Photos को में Send करना पड़ता था! जो मुझे Boring महसूस करता था!

लेकिन अब मै अपने Photos के Edit करने के बाद Mobile के OneDrive App में Upload कर देता हूँ! फिर अपने Laptop में Access करके प्रयोग करता हूँ!

जरा इसे भी: Facebook Creator क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

4. Pixabay

एक Blogger होने के नाते आपको तो पता ही होगा की Free Stock Images के लिए Pixabay एक बेहतर जरिया है! जहाँ से हम Loyalty Free Image Download करके अपने Blog में इस्तेमाल कर सकते हैं!

Best Blogging Apps For Android in Hindi
Pixabay – Best Blogging Apps For Android in Hindi

Bloggers के लिए या एक बहुत ही अच्छा Website है! अपने Popularity को देखते हुए Pixabay ने बहुत पहले ही इसका Mobile Version Release कर दिया था! क्योंकि हमलोग Mobile से ही इसे Loyalty Free Images को Download कर सकें!

आपका PC पास न होने की स्थिति में, इस आप की मदद से आप किसी भी समय Photos को Download कर अपने Mobile में Edit कर सकते हैं! फिर Blog पर Upload कर उन Photos का इस्तेमाल कर सकते है!

Download Pixabay For Android

अगर आप Blog के लिए Mobile में Photos को Edit करते हैं तो इसे ज़रूर Install करें! यह आपके लिए बहुत ही सहुलिअत प्रदान करेगा!

ये तो कमाल है: अपने Photo या Video को कैसे छुपायें – बिना किसी Android Apps की मदद से!

5. Buffer

अच्छे से Article को लिखने के बाद हम अपने Blog Post को Publish कर देते हैं! लेकिन एक काम रह जाता है! और वो है Blog Article को Share करना! लेकी इसमें भी एक समस्या है! वो क्या समस्या है आइये जानते हैं!

Best Blogging Apps For Android in Hindi
Buffer – Best Blogging Apps For Android in Hindi

Screenshot देखने के बाद शायद आपको समझ में आ गया होगा की वो समस्या क्या है! नहीं समझ आया कोई बात नहीं आपको मै अभी बताता हूँ!

सभी Bloggers अपने Articles को Publish करने के बाद उसे Share करते हैं! लेकिन सभी Social Networks पर बारी-बारी से Share करना पड़ता है! जिसमे काफी समय लगता है और बोरिंग भी लगता है!

लेकिन चिंतित न हों, इस समस्या से Buffer आपको निजात दिलायेगा! जी हाँ, यह एक Social Network Manager App है! जिसकी मदद से हम अपने Articles को एक साथ सभी Social Network पर आसानी से Share कर सकते हैं!

Download Buffer For Android

इसलिए यह App हर Bloggers के Mobile में मौजूद होना चाहिए! अपने Articles के Sharing में समय बचने के लिए इसे अभी Download कर लीजिये!

यह भी जानिये: चैलेंज करता हूँ – WhatsApp के इन “5” खूबियों के बारे में नहीं जानते होंगे आप!

Bonus Tips: एक और ऐसा Application और है जो आपके लिए मदगर हो सकता है! शायद आप इसे पहले से ही जानते हों! जी हाँ, मै Canva की बात कर रहा हूँ! आप इसे Google Play Store से Download कर सकते है! और अपने Mobile में ही अपने Blog Articles के अच्छे-अच्छे Feature Image या Banner बना सकते हैं!

Google Play Store के माध्यम से इस Application को यहाँ से Download करें…

आखिरी शब्द (Conclusion):

तो दोस्तों, ये थे 5 ऐसे Applications जिनका प्रयोग हमे करनी चाहिए! क्योंकि ये हमारे Blogging Experience को काफी हद तक बेहतर और आसान करेंगे! ये मेरे लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं! और मै Blogging के लिए इनके बगैर नहीं रह सकता! इसलिए आप भी इन Applications के अभी Install करिए!

Mobile Blogging Tools – Top 5 Best Blogging Apps For Android in Hindi

क्या आप भी इनमे से किसी Application के इस्तेमाल करते हैं Blogging के लिए? यह बात हमारे साथ Share ज़रूर करिए! क्योंकि यह मेरे लिए बहुत ज़रूरी है! ताकि आगे भी आपको काम की जानकारी देता रहूँ!

आपको ये Post अच्छा लगे तो Like और Share करें! यदि आपके मन में कोई सवाल रह गया है तो Comment Box बिना किसी झिझक के पूछ सकते हैं!

चाहे  आप  कोई  भी  काम  करते  हों,  उसे  बिना  थके  पूरी  शिद्दत  से  करिए!  क्योंकि  शिद्दत  से  किया गया  कोई  भी  काम  कभी  असफल  नहीं  होता!

एक नयी जानकारी के साथ फिर मिलते हैं – Happy Moment…

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

42 thoughts on “Mobile Bloggers के लिए 5 Tools जो Blogging को आसान बना देंगे!”

  1. जनाब बहुत ही अच्छा आर्टिकल है . और आर्टिकल से भी काफ़ी अच्छी आपकी आखरी मे लिखी ये लाइन है

    चाहे आप कोई भी काम करते हों, उसे बिना थके पूरी शिद्दत से करिए! क्योंकि शिद्दत से किया गया कोई भी काम कभी असफल नहीं होता!

    प्रतिक्रिया
  2. आपका लिखने का अंदाज मुझे पसंद आया और आपकी लिखी हुए लास्ट लाइन ये दर्शाती है की कोई भी इस आर्टिकल को पढकर अपना 100% देना चाहेगा कोई भी काम में
    Thanks for sharing your knowledge bro

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel