12 बेस्ट बिना नेट वाला गेम 2024 (ऑफलाइन गेम)

कई बार हम जब घर से दूर होते हैं या परिस्थिति ही ऐसी होती है कि जहां इंटरनेट नहीं होता, तो वहां पर हमारे मनोरंजन के काम आता है बिना नेट से चलने वाला गेम। लेकिन आजकल ज्यादातर गेम्स भी ऐसी आने लगी हैं कि उन्हें हमें Internet के साथ चलाना पड़ता है।

बिना नेट वाला गेम | ऑफलाइन गेम

इस समस्या को ख़त्म करने के लिए हम आपको कुछ ऐसी बिना नेट वाला गेम बताएँगे जिनका आनंद लेने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। यानि सभी गेम बिना नेट से चलने वाले, बोले तो 100% ऑफलाइन गेम होंगे।

आप क्या-क्या जानेंगे?

बिना नेट वाला गेम कौन सा है?

बिना नेट से चलने वाला गेमडाउनलोड और इंस्टॉल कहाँ से करें?
CSR 2 – ड्रैग रेसिंग कारगूगल प्ले स्टोर
Temple Run 2 Gameप्ले स्टोर
Ramboat – फ्री फायर के जैसाGoogle Play Store
Subway Surfersगूगल प्ले स्टोर
Happy Color – बच्चों के लिए बेस्टPlay Store
Bike Stunt 3D (बाइक वाला)प्ले स्टोर
Dr. Driving Gameगूगल प्ले स्टोर

12 बिना नेट वाला गेम डाउनलोड | ऑफलाइन गेम बिना इंटरनेट से चलने वाला 2024

इसमें कोई भी शक वाली बात नहीं कि इंटरनेट पर अनेकों ही Bina Net Wala Game उपलब्ध हैं। लेकिन हम केवल उन्हीं गेम के बारे में चर्चा करेंगे जिनमें आपका ज़्यादा से ज़्यादा मनोरंजन हो सके। आईये इन ऑफलाइन गेम और ऐप के बारे में बारी बारी से जानते हैं।

1. Candy Crush Saga – बेस्ट ऑफलाइन गेम

कैंडी क्रश एक बहुत ही Popular बिना नेट से चलने वाला गेम है जिसे दुनिया भर में खेला जाता है। इस ऑफलाइन गेम में आपको कुछ कैंडी मैच करनी होती हैं ताकि Burst हो सके। आप जैसे जैसे लेवल पार करते रहते हैं तो आपकी रैंक भी बढ़ती जाती है और Leaderboard पर आपका नाम ऊपर आता रहेगा।

वर्ष 2012 में इस बिना नेट वाला गेम का निर्माण किया गया था लेकिन अभी भी करोड़ों लोगों द्वारा इसे पसंद किया जाता है। हाल ही में भारत के मशहूर क्रिकेटर MS Dhoni को भी यह कैंडी क्रश सागा गेम खेलते देखा गया है जिससे आप इस गेम की प्रचलितता का अंदाज़ा लगा ही सकते हैं।

कहाँ से डाउनलोड करना है?गूगल प्ले स्टोर
गेम का साइज79MB~
कौन से मोबाइल में चलेगा?एंड्राइड और आई.ओ.ऐस
क्या 100% ऑफलाइन गेम है?नहीं 

अभी जानें: आईफोन जीतने वाला ऐप और गेम

2. Temple Run – बिना नेट से चलने वाला गेम

जब बिना नेट के गेम खेलने की बात आती है तो तो टेम्पल रन का नाम तो आएगा ही। इस गेम में व्यक्ति होता है जिसे आप कंट्रोल करते हैं। रास्ते में उसके लिए काफी बाधाएं आती हैं जिनसे बचने के लिए आपको स्क्रीन और स्वाइप और टैप करना होता है।

इसके साथ ही आपको कुछ कॉइन और क्यूब्स कलेक्ट करते जाना होता है। हाल ही में इसमें कुछ नए करेक्टर भी लांच कर दिये गए हैं जो आपके गेमिंग सफर को और भी मज़ेदार बना देंगे। ऐसे में यह ऐप आपके फ्री टाइम का साथी बन सकता है।

यह गेम कहाँ उपलब्ध है?गूगल प्ले स्टोर
कितने MB का गेम है?60MB~
किस फ़ोन में चला सकते हैं?एंड्राइड और आई.ओ.ऐस
पूरी तरह से ऑफलाइन है या नहीं?नहीं 

इसे पढ़ें: इंडिया का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप

3. Real Cricket™ 22

अगर आपको क्रिकेट खेलने का शौक है तो आपको Bina Net Ke Game रियल क्रिकेट जरूर खेलनी चाहिए। इस ऐप पर आप Solo, Multiplayer और Tournament मोड में क्रिकेट गेम का आनंद ले सकते हैं। गेम के दौरान कमेंट्री भी की जाती है। 

और जब आप इस गेम को खेलोगे तो ऐसा लगेगा कि आप किसी रियल ग्राउंड में क्रिकेट गेम खेल रहे हैं जो ऐप के नाम से भी ज़ाहिर होता है। बता दें कि टीम और खिलाडियों की कस्टमाइज़ेशन आपके मनोरंजन को और भी कई गुना बढ़ा देती है। 

डाउनलोड कहाँ से करें?गूगल प्ले स्टोर
गेम का आकार568MB~
गेम प्लेटफार्म/ओएसएंड्राइड और आई.ओ.ऐस
100% ऑफलाइन है क्या?नहीं 

आपके लिए: मोबाइल जीतने वाला गेम & ऐप

4. Ninja Dash Run – Offline Game

निंजा की थीम पर आधारित यह निंजा डैश रन गेम टेम्पल रन से कुछ मिलती जुलती है। इस गेम में एक निंजा के रास्ते में काफी सारे Obstacles आते हैं और उन्हें पार करते हुए निंजा को आगे की तरफ बढ़ना होता है। बता दें कि यह एक Endless गेम है। 

बिना नेट के चलने वाली इस गेम में समय समय पर आपको कुछ चैलेंज और मिशन भी दिये जाते हैं जिन्हें कंप्लीट करके अपने मज़े को बढ़ा सकते हैं। इसीलिए तो गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है। 

किस जगह यह गेम मिलेगा?गूगल प्ले स्टोर
कितने मेगा बाइट का है?57MB
कौन से मोबाइल में चलेगा?एंड्राइड और आई.ओ.ऐस
क्या पूरी तरह से बिना नेट वाला है?हाँ

अभी जानें: सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम

5. Zombie Hunter King – बिना नेट का गेम बन्दूक वाला

थोड़े डर और थोड़ी मस्ती के साथ ज़ोंबी हंटर किंग में आपका बहुत मनोरंजन होने वाला है। इस गेम में कुछ ज़ोंबी और तरह तरह की मुसीबतें आपके सामने आती हैं और ज़ोंबी को बन्दूक से मारते हुए आपको उन मुसीबतों को पार करना होता है। 

इसके बढ़िया ग्राफ़िक्स और साउंड इफ़ेक्ट की वजह से आपको रियल लाइफ गेमिंग वाली फील आने वाली है। यदि अपने मनोरंजन को आप और भी बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें बन्दूक और वेपन अपग्रेड कर सकते हैं। अपने ऐसे ही कमाल के फीचर्स के साथ यह एप आजकल बहुत ही पॉपुलर हो रहा है। 

कहाँ से डाउनलोड करना है?गूगल प्ले स्टोर
गेम का साइज67MB~
किस फ़ोन में चला सकते हैं?एंड्राइड और आई.ओ.ऐस
क्या 100% ऑफलाइन गेम है?हाँ

इसे जानें: गेम खेलो पैसा जीतो ऐप

6. Fruit Ninja

अपने खाली समय में मनोरंजन करने के लिए फ्रूट निंजा एक बहुत ही कमाल की बिना नेट वाला गेम है। गेम का फंडा सिंपल है, स्क्रीन पर आपके सामने कुछ फ्रूट ऊपर की तरफ उछलते हैं और स्वाइप करके आपको उन फलों को काटना होता है। 

जैसे जैसे आप फ्रूट काटते जाएंगे तो आपके सामने मुश्किलें भी बढ़ती रहेंगी। इसके साथ ही कुछ स्पेशल बोनस पॉइंट, पावर अप्स और कुछ छुपे हुए बम बीच बीच में आते रहते जो आपके मनोरंजन को और भी ऊपर तक ले जाने के लिए सहायक होंगे। 

यह गेम कहाँ उपलब्ध है?गूगल प्ले स्टोर
कितने MB का गेम है?141MB
गेम प्लेटफार्म/ओएसएंड्राइड और आई.ओ.ऐस
पूरी तरह से ऑफलाइन है या नहीं?हाँ

जरूर पढ़ें: 51 बोनस रमी गेम पैसे कमाने वाला

7. Ramboat – पब्जी और फ्री फायर के जैसा गेम

अगर आप फ्री फायर और पब्जी के जैसा बिना नेट से चलने वाली किसी एक्शन गेम की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहीं पर ख़तम होती है। क्योंकि हम पेश करने जा रहे हैं रैमबोट गेम जिसमें अपने वेपन के माध्यम से आपको Enemies को मारना होता है। 

गेम में आपको अलग अलग मिशन मिलते हैं और हर मिशन को पूरा करने पर आपको रिवार्ड्स मिलेंगे। इसके अलग अलग प्रकार के वेपन और हाई क्वालिटी एक्शन के साथ आप बिलकुल भी बोरियत महसूस नहीं करेंगे। इसीलिए तो लोगों का यह पसंदीदा ऑफलाइन गेम बनता जा रहा है। 

डाउनलोड कहाँ से करें?गूगल प्ले स्टोर
गेम का आकार35MB
कौन से मोबाइल में चलेगा?एंड्राइड और आई.ओ.ऐस
100% ऑफलाइन है क्या?हाँ

यह जानें: ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

8. Angry Birds Friends

एंग्री बर्ड्स फ्रेंड्स एक बहुत ही पॉपुलर बिना नेट वाला गेम है जिसे Rovio Entertainment द्वारा डेवेलप किया गया है। गेम कुछ इस तरह का है कि आपको इसमें अपनी बर्ड्स लांच करके दूसरी बर्ड्स के स्ट्रक्चर को गिराना होता है। 

जब स्ट्रक्चर पूरी तरह से गिर जाएगा तो आप अगले लेवल पर चले जाएंगे जिसमें आपकी मुश्किलें भी बढ़ेंगी। आजकल तो इसमें मल्टीप्लयेर टूर्नामेंट का भी आयोजन करवाया जाने लगा है जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं। मज़े की बात यह है कि इस गेम के लिए नेट की भी कोई जरूरत नहीं। 

किस जगह यह गेम मिलेगा?गूगल प्ले स्टोर
कितने मेगा बाइट का है?92MB
किस फ़ोन में चला सकते हैं?एंड्राइड और आई.ओ.ऐस
क्या पूरी तरह से बिना नेट वाला है?हाँ

इसे जानें: रियल पैसे कमाने वाला तीन पत्ती गेम

9. Shadow Fighter

एक्शन और मनोरंजन के इस कॉम्बो एप को आपको एक बार तो जरूर आज़माना चाहिए जिसमें अपने करेक्टर को कंट्रोल करते हुए आपको शैडो के साथ फाइट करनी होती है। अपने Enemies को आप जैसे जैसे हराते रहते हैं तो आपका स्टेज लेवल बढ़ता रहता है। 

इसकी एक और विशेषता यह है कि गेम खेलकर जो कॉइन आप जीतते हैं, उसके साथ आप नए नए शैडो कैरेक्टर को खरीद सकते हो। समय समय पर कुछ अन्य रिवार्ड्स भी आपको दिये जाते हैं जो नई चीज़ों को खरीदने के काम में आएंगे। 

कहाँ से डाउनलोड करना है?गूगल प्ले स्टोर
गेम का साइज36MB
गेम प्लेटफार्म/ओएसएंड्राइड और आई.ओ.ऐस
क्या 100% ऑफलाइन गेम है?हाँ

10. CSR 2 – बिना नेट वाला कार गेम

जो लोग कार रेसिंग गेम खेलने का शौक रखते हैं, उनका पसंदीदा एप माना जाता है यह बिना नेट से चलने वाला ऐप। तकरीबन सभी कार वाला गेम की तरह इसमें भी आपको अपनी कार की दूसरी कारों के साथ रेस लगानी होती है और जल्द से जल्द जीतने की कोशिश करनी होती है। 

लेकिन यह ऐप दूसरों से अलग बनता है अपने यूनिक यूज़र इंटरफ़ेस के साथ जिसमें एकदम रियलास्टिक कार रेस वाली फील आपको आने वाली है। साथ ही अपनी कार को आप कस्टमाइज कर सकते हैं जिससे न केवल आपको गेमिंग अनुभव बढ़ता है बल्कि साथ ही साथ आपका मनोरंजन भी बढ़ेगा। 

यह गेम कहाँ उपलब्ध है?गूगल प्ले स्टोर
कितने MB का गेम है?3GB
कौन से मोबाइल में चलेगा?एंड्राइड और आई.ओ.ऐस
पूरी तरह से ऑफलाइन है या नहीं?हाँ

अवश्य पढ़ें- ऑनलाइन लूडो गेम 10 बोनस वाला

11. 8 Ball Pool

ज़्यादातर लोग यह समझते हैं कि 8 बॉल पूल को केवल इंटरनेट पर रियल प्लेयर्स के साथ ही खेला जा सकता है। लेकिन जब आप इस ऐप को चलाएंगे तो आपको मालूम होगा की इसके ऑफलाइन वाले सेक्शन में आप Bina Net Wali Game 8 बॉल पूल भी खेल सकते हैं। 

स्नूकर गेम के बारे में तो आपको मालूम ही होगा, बस वही गेम आपको इस एप में खेलनी है जिसमें आपका मुकाबला कंप्यूटर के साथ होगा। वैसे स्नूकर के इसमें और भी कई सारे फॉर्मेट मौजूद हैं जिनका आप अपनी सुविधा के अनुसार लाभ ले सकते हैं।

डाउनलोड कहाँ से करें?गूगल प्ले स्टोर
गेम का आकार91MB
किस फ़ोन में चला सकते हैं?एंड्राइड और आई.ओ.ऐस
100% ऑफलाइन है क्या?नहीं

12. Smash Hit

Mediocre AB द्वारा निर्मित इस एप में आप एक अलग ही गेमिंग दुनिया में चले जाते हैं जहां पर आपको Crystals को गिराना होता है। बेहतरीन इंटरफ़ेस तो इस ऐप का है ही लेकिन 3D Graphics होने की वजह से आपका गेमिंग अनुभव बहुत ही बढ़िया हो जाने वाला है। 

इसके साथ ही आपके मनोरंजन को और भी बढ़ाता है इसका Music जो काफी अच्छे तरीके से बनाया गया है। आप जैसे जैसे बेहतर तरीके से गेम खेलते रहेंगे तो आपके सामने आने वाली मुश्किलें भी बढ़ती रहेंगी जिससे गेम में एक ख़ास Diversion पैदा होने वाला है। 

किस जगह यह गेम मिलेगा?गूगल प्ले स्टोर
कितने मेगा बाइट का है?58MB
गेम प्लेटफार्म/ओएसएंड्राइड और आई.ओ.ऐस
क्या पूरी तरह से बिना नेट वाला है?हाँ

बिना नेट से चलने वाला गेम FAQs

बहुत सारे बिना नेट के Offline चलने वाला गेम को हम इस लेख के ज़रिए जान ही चुके हैं। अब जाहिर है कि इतने सारे गेम के बारे में जानेंगे तो मन में सवाल पैदा होंगे ही। कुछ इन्हीं सवालों के उत्तर प्राप्त करेंगे इस FAQ सेक्शन में ताकि आपके मनोरंजन में कोई कमी ना रहे।

सबसे अच्छा गेम कौन सा है बिना नेट वाला?

किसी एक ऐप को सबसे अच्छा गेम कहना तो गलत होगा। क्योंकि सभी की पसंद और सुविधाएं अलग होती हैं। लेकिन ज़्यादातर लोगों द्वारा Temple Run, Real Cricket™ 22 और Candy Crush जैसी गेम्स को पसंद किया जा रहा है।

दुनिया का नंबर 1 ऑफलाइन गेम कौन सा है?

प्ले स्टोर की हाल की रेटिंग के हिसाब से कैंडी क्रश दुनिया का नंबर 1 ऑफलाइन है। हालांकि इसमें बदलाव होना संभव है।

बिना नेट वाला फ्री फायर गेम कौन सा है?

अगर आप बिना नेट के फ्री फायर वाला गेम खेलना चाहते हैं तो आपको Ramboat – Offline Action Game चलाना चाहिए जोकि फ्री फायर, BGMI और पब्जी से मिलता जुलता ही है। इसमें अन्य कंप्यूटर खिलाडियों को हराते हुए आपको मैच जीतना होता है।

ऐसा कौन सा गेम है जो बिना नेट के चलता है?

असल में कोई एक-आध ऐप होने के बजाय अनेकों ऐप्स उपलब्ध हैं जिनमें आप बिना नेट के गेम खेल सकते हैं। इनमें Shadow Fighter, Ludo King, Cricket League और My Talking Tom जैसे बहुत से गेम शामिल हैं।

बिना नेट के कौन सा गेम खेल सकते हैं?

बिना नेट के आप काफी सारे गेम खेल सकते हैं जो आपकी सुविधा पर निर्भर करेगा। आपको रॉयल मैच, ट्रैफिक राइडर, निंजा डैश रन और टेंपल रन वाली गेम देखने चाहिए।

मैं बिना डाउनलोड किए गेम कहां से खेल सकता हूं?

बिना डाउनलोड किये ऑनलाइन गेम्स आप ब्राउज़र में खेल सकते हैं जिसमें HTML5 Games और Itch.io जैसे प्लेटफार्म बहुत ही बढ़िया हैं। हालांकि इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। 

नेट के बिना गेम बाइक वाला गेम कौन सा है?

बिना नेट के बाइक वाला गेम खेलने के लिए Bike Stunt 3D Games सबसे बढ़िया एप है। हालांकि इंटरनेट पर कुछ और भी एप्स उपलब्ध हैं जिनके बारे में आप सर्च कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

आप इन बिना नेट से चलने वाला गेम अपने खाली समय में इंटरनेट कनेक्शन के बिना खेल सकते हैं। हालाँकि अगर आपको Offline Fun Offline Games No WiFi or Internet Needed. जैसे गेम्स को सिर्फ उबाऊ टाइम में खेलना चाहिए, महत्वपूर्ण काम, स्टडी या स्कूल के दौरान नहीं।

यदि इस आर्टिकल में दिया हुआ Bina Net Wala Game की लिस्ट आपके लिए लाभदायक साबित होती है तो इसे अपने उन साथियों के साथ शेयर करें जो ज्यादा जल्दी बोर हो जाते हैं। ऐसा करने से वह भी इन ऑफलाइन गेम का आनंद ले सकेंगे।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment