ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका (प्रतिमाह 60K कमाए)

बेरोजगारी के इस दौर में लगभग हर एक व्यक्ति यही चाहता है कि उसे कोई अच्छा सा ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका 2024 में मिल जाए जिससे वह न सिर्फ पैसे कमा सके, बल्कि समाज में उसका सम्मान भी बढ़ें। 

वैसे देखा जाए तो आज के समय में इज्जत और ईमानदारी से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनके बारे में आप सभी को जानना चाहिए। इस आर्टिकल में हमने इसी विषय में ही जिक्र किया है।

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

इस समय आप अगर इस लेख को पढ़ रहे हो तो यकीनन आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हो कि आखिर ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए जाते है? यदि वाकई में ऐसा है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत भी नही है। 

क्योंकि हम इंटरनेट की मदद से आपके लिए ईमानदारी से पैसा कमाने के कुछ बेहतरीन Online और Offline तरीके ढूंढकर लाए है जिनके द्वारा काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। 

कुल 16 जबरदस्त तरीकों के बारे में आपको जानकारी दी गई है जिनमे 10 Online और 6 Offline ईमानदारी से पैसे कमाने के तरीके आपको बताए गए है। 

औसतन 50 हजार/महीना आप इन तरीकों से कमा सकते हो यदि आप Hardwork + Smartwork से निरंतर काम करोगे तो। चलिए फिर जानते है कि आखिर ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए?

आप क्या-क्या जानेंगे?

क्या होता है ईमानदारी से पैसे कमाना?

ईमानदारी से पैसे कमाना का मतलब है किसी भी प्रकार का गैर कानूनी, अवैध काम या फिर ऐसा काम न करना जिससे कानून तथा समाज की नजरों में आपकी इज्ज़त खराब न हो। यानी की ईमानदारी से पैसे कमाना का सरल अर्थ है कि अपनी मेहनत और लगन से काम करना। 

यदि आप मेहनत और लगन से काम करते हो तो आपकी कमाई तो होगी ही लेकिन इसके साथ समाज में आपकी इज्जत भी बढ़ेगी, अधिक से अधिक मात्रा में लोग आपके काम और बिजनेस की तरफ आकर्षित होंगे। इसलिए ज़रूरी है कि ईमानदारी के साथ काम कीजिए।

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका (ऑनलाइन)

इज्जत और ईमानदारी के साथ पैसे कमाने के मुख्य तरीके है – ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका। इसी उद्देश्य हम आपको विस्तार से दोनों ही तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

लेकिन पहले हम ईमानदारी से पैसे कमाने के सभी ऑनलाइन तरीके आपको नीचे बताया है। 

1. YouTube Channel बनाकर ईमानदारी से पैसा कमाए

आज के समय में ऑनलाइन ईमानदारी से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है यूट्यूब चैनल। यूट्यूब पर आप अपना खुद का चैनल बनाकर तथा 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करके आप हर महीने काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो।

यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जैसे कि:–

  • गूगल एडसेंस (Google AdSense)
  • स्पॉन्सरशिप
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • कोर्स सेलिंग
  • ई बुक सेलिंग
  • ब्रांड प्रमोशन आदि
कमाई का जरियायूट्यूब चैनल
क्राइटेरिया 1000 सब्स्क्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम 
प्रतिमाह कमाई50 हजार से 5 लाख रुपए 
कमाई के तरीकेगूगल एडसेंस, स्पॉन्सरशिपएफिलिएट मार्केटिंग, कोर्स सेलिंग, ई बुक सेलिंग
यूट्यूब चैनल के लिए बेस्ट टॉपिकटेक्नोलॉजी, मेक मनी, एजुकेशन, हेल्थ एंड फिटनेस 

ज़बरदस्त टिप्स: YouTube Channel को तेजी से Grow कैसे करें

2. Instagram Page बनाकर

क्या आपको लगता है कि इंस्टाग्राम सिर्फ फोटो शेयर करने और रिल्स देखने वाला एक मनोरंजन प्लेटफॉर्म है? यदि ऐसा लगता है तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हो क्योंकि Instagram आज के समय में सबसे चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होने के साथ लोगों की कमाई का भी जरिया बन चुका है। 

Instagram पर पैसे कमाने के लिए आप खुद का इंस्टाग्राम पेज बना सकते हो। उदाहरण के लिए यदि आपको स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी है तो आप इससे जुड़ा एक पेज बना सकते हो। जहां पर आपको रोजाना फोटो और वीडियो के जरिए अपना कंटेंट शेयर करना होगा। 

समय के साथ जैसे जैसे आपके पेज पर फॉलोअर्स की संख्या 20 हजार से 50 हजार के बीच हो जाए तो आप कमाई शुरू कर सकते हो। हालांकि इंस्टाग्राम आपको पैसे नही देगा लेकिन इसके लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हो। 

Instagram Page से ऐसे कमाए घर बैठे ईमानदारी से पैसे:

  • स्टॉक मार्केट से जुड़े ई बुक बनाकर
  • रेफर एंड अर्न के जरिए
  • स्टॉक मार्केट से संबंधित कोर्स बनाकर
  • अन्य स्टॉक मार्केट संबंधित इंस्टाग्राम पेज को प्रमोट करके
कमाई का माध्यमInstagram Page 
कमाई वाला ऐप Instagram 
कुल डाउनलोड5 बिलियन से ज्यादा
ऐप साइज57MB 
कितनी होगी अर्निंग₹30000/महीना
डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें 

यह जानें: रोजाना के ₹ 200 कैसे कमाए

3. Refer & Earn द्वारा ईमानदारी से पैसे कमाए

यह ऑनलाइन कमाई का एक तरीका जिसके तहत आपको किसी पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन को अन्य लोगों के साथ ऑनलाइन व्हाट्सएप, एसएमएस, इंस्टाग्राम या फिर अन्य तरीकों से एक लिंक के माध्यम से शेयर करना पड़ता हैं। 

जैसे ही आपके द्वारा शेयर किए लिंक के जरिए जब कोई व्यक्ति उस Application को डाउनलोड करता है और इस पर अपना अकाउंट बनाता है तो आपको प्रति डाउनलोड के हिसाब से पैसे मिलते है।

प्रति डाउनलोड आपको अलग अलग एप्लीकेशन से अलग अलग राशि मिलती है। वैसे तो मार्केट में आज कई सारे पॉपुलर Refer & Earn एप्लीकेशन मौजूद है जिनके द्वारा आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो। 

Refer & Earn AppsEarning/Refer
Google Pay 201 रुपए जब आपके दोस्त आपकी लिंक से ऐप डाउनलोड करेंगे
Taurus App50 रुपए जब आपका दोस्त पहली पेमेंट करेगा
WinZO Goldहर रेफर का 35-90 रुपये और 2.5% Commission ज़िंदगीभर
Cred₹1000 तक प्रति रेफर
My11 Circle ₹500 रुपए प्रति रेफर
MPL 10000 रुपए तक प्रति रेफर कमाए
Big Cash Liveप्रति रेफरल 55 रुपए

4. Blogging

अगर आपको वीडियो बनाने में हिचकिचाहट होती है तो खुद का ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हो तथा अपनी जानकारी को लोगों के साथ साझा करते हुए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। 

ब्लॉगिंग के तहत आपको अपना खुद का ब्लॉग/वेबसाइट बनाकर उसमें रोजाना या फिर नियमति अंतराल पर लेख के माध्यम से अपनी जानकारियों को लोगों तक पहुंचाना पड़ता है।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको Domain Name और Hosting की जरूरत होती है। हालांकि यदि आप Blogger.com प्लेटफॉर्म के द्वारा ब्लॉग बनाते हो तो आपको केवल डोमेन नेम की जरूरत पड़ेगी। औसतन 500$ आप हर महीने ब्लॉगिंग के माध्यम से कमा सकते हो।

कमाई का माध्यमब्लॉगिंग
आवश्यक सामग्रीडोमेन नेम और होस्टिंग
ब्लॉगिंग के लिए प्लेटफॉर्मHostinger सबसे अच्छा प्लेटफार्म है
ब्लॉग बनाने का तरीकाFree और Paid तरीका
ब्लॉगिंग का फ्री तरीकाBlogger.com 
अच्छी कमाई के मिनिमम ट्रैफिक1 लाख ट्रैफिक/महीना
अच्छाई कमाई वाले Blogging Niche Finance, Technology, Education, Health and Fitness 
कितनी होगी कमाई औसतन 50000/महीना
अच्छी अर्निंग के कितना समय लगेगा6 महीने से 1 साल का समय

Blogging से पैसे कमाने के टॉप तरीके

A). गूगल एडसेंस: जैसे ही आप ब्लॉग बनाकर उस पर नियमित समय में आर्टिकल पब्लिश करते जाते हो और अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो आप गूगल एडसेंस का अप्रूवल ले सकते हो। Google Adsense द्वारा आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन प्रदर्शित कर सकते हो तथा आप डॉलर में पैसे कमा सकते हो।

B). एफिलिएट मार्केटिंग: सामान्य शब्दों में ऑनलाइन किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना तथा उन प्रोडक्ट/सर्विस का Buy Link अपने ब्लॉग में लगाना जिससे ऑडियंस आपके शेयर किए गए लिंक ने इन प्रोडक्ट/सर्विस को खरीदे, एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है। अतः कंपनी आपको हर बिक्री पर प्रोड्यूट और सर्विस के अनुसार कमीशन देता है जिससे आपकी कमाई होती है।

C). Guest Posting: जब आप दूसरे ब्लॉगर को उनके द्वारा लिखे हुए पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए आमंत्रण देते हो तो इसे Guest Posting कहते है। इसके आप उन ब्लॉगर से अपने ब्लॉग के ट्रैफिक और अथॉरिटी के आधार पर पैसे ले सकते हो जैसे कि 50$, 100$, 500$ या इससे अधिक

ब्लॉग्गिंग द्वारा ईमानदारी से कमाई के अन्य तरीके:

  • ई बुक सेलिंग द्वारा
  • कोर्स सेलिंग करके
  • स्पॉन्सरशिप पोस्ट के जरिए
  • बैकलिंक बेचकर 
  • डिस्कवर ब्लॉगिंग द्वारा

7. Content Writing करके ईमानदारी से कमाए

यदि आप ईमानदारी के साथ गांव में पैसे कमाने के लिए आसान तरीका ढूंढ रहे हो तो कंटेंट राइटर बनकर भी आप पैसे कमा सकते हो। कंटेंट राइटर बनकर आपको ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अलग अलग विषयों पर आर्टिकल लिखना पड़ता है जैसे कि स्टॉक मार्केट, मूवीज, टेक्नोलॉजी, बिजनेस आदि।

आपको यदि Content Writing के लिए काम चाहिए तो आप चाहे तो Upwork या Fiverr पर अपना प्रोफाइल बना सकते हो। इसके अलावा आप सीधे तौर पर इंटरनेट पर मौजूद ब्लॉग/वेबसाइट को उनके Contact Us पेज पर मौजूद ई मेल के जरिए संपर्क कर सकते हो। 

Content Writing ई मेल भेजते समय रखें निम्नलिखित बातों का ध्यान:

  • अपना नाम और पिछले काम का अनुभव साझा करें
  • यदि किसी ब्लॉग/वेबसाइट के लिए आपने आर्टिकल लिखा है तो उनका लिंक भी शेयर करें
  • इसके अलावा अपने लिखे हुए आर्टिकल का सैंपल भेज सकते हो
  • अपना Resume/CV भी शेयर करें
  • वही आप प्रति आर्टिकल या फिर प्रति शब्द कितना पैसा चार्ज करोगे यह भी बताए 

कंटेंट राइटिंग के जरिए आप प्रति आर्टिकल या फिर प्रति शब्द पैसा चार्ज कर सकते हो या फिर आप सैलरी के आधार पर काम कर सकते हो। वही अगर आप इंग्लिश भाषा में कंटेंट राइटिंग करते हो तो अधिक पैसा कमा सकते हो।

अगर US, UK जैसे ब्लॉग के लिए आप कंटेंट लिखोगे तो आप डॉलर में पैसे कमा सकते हो। ऐसा करके आप रोजाना के 500 रुपए कमा सकते हैं, आराम से।

कमाई का तरीकाकंटेंट राइटिंग
कमाई कितनी होगीप्रतिमाह 15000 से 20000
कहां करें अप्लाईब्लॉग या न्यूज वेबसाइट
जरूरी स्किललिखने में रुचि, किसी विषय की जानकारी, कंटेंट रिसर्च करने का ज्ञान

8. MPL

ईमानदारी से आप बड़ी आसानी के साथ MPL Gaming App के जरिए ऑनलाइन 60 से ज्यादा गेम खेलकर आप ढेरों पैसे हर दिन कमा सकते हो। 

रम्मी, पोकर, लूडो, विन पैटी स्किल और कॉल ब्रेक जैसे ढेरों गेम्स MPL पर उपलब्ध है। इसके साथ MPL App को अपने दोस्तों को रेफर करके आप प्रति रेफरल 10000 रुपए कमा सकते हो।

MPL में इन सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले गेम को खेलकर MPL से होगी जबरदस्त कमाई:

गेम्स के नामसंभावित कमाई
Rummy 51 बोनस50 हजार से 10 हजार 
Pokker अधिकतम 1 करोड़ रुपए की इनामी राशि
ऑनलाइन Ludo गेम50 लाख रुपए से अधिक का इनाम
Win Patti Skill 25 लाख रुपए का इनाम 
Call Break प्रतिमाह ₹20 लाख का इनाम

9. Podcast शुरू करके ईमानदारी से पैसे कमाए

आज कल लोगों को पॉडकास्ट सुनना काफी पसंद आ रहा है। पॉडकास्ट एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ किसी विषय या फिर अपने किसी जीवन के अनुभव के ऊपर बात करता है। Podcast के जरिए आज लोग ऑनलाइन पैसा भी कमा रहे है। 

ऐसे कमाए Podcast से पैसे:-

  • किसी ऐसे विषय का चयन करे जिसके बारे में आपको जानकारी हो और आप बात कर सको
  • पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करने के लिए अच्छा माइक्रोफोन और मोबाइल फोन जरूर होना चाहिए
  • Spotify, Google Podcast अपना पॉडकास्ट अपलोड करें
  • पॉडकास्ट को आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर भी अपलोड करें
  • Youtube Channel बनाकर आप अन्य लोगों को भी Podcasting के लिए Invite कर सकते हो। 
कमाई का जरियाPodcast 
आवश्यक सामग्रीलैपटॉप/स्मार्टफोन, इन्टरनेट कनेक्शन, ऑडियो रिकॉर्डिंग उपकरण
न्यूनतम निवेश राशि₹10000
पहली कमाई में अधिकतम समय3 महीने से 8 महीने
संभावित कमाई10 हजार से 1 लाख प्रतिमाह 

10. Video Editing

क्या आपको वीडियो एडिटिंग में रुचि है? अगर है तो देरी मत कीजिए और इस स्किल का इस्तेमाल करते हुए बिना पैसे लगाए पैसे कमाना शुरू कीजिए। यूट्यूब वीडियो एडिट करके ही आप काफी सारा पैसा हर महीने कमा सकते हो। यदि वीडियो एडिटिंग के बारे में जानकारी नहीं तो आप यूट्यूब के माध्यम से फ्री में Video Editing Skill सीख सकते हो।

न सिर्फ आप दूसरों के लिए वीडियो एडिट करके पैसे कमा सकते हो बल्कि दूसरों को वीडियो एडिटिंग सीखा कर भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आप अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हो या फिर वीडियो एडिटिंग का ज्ञानवर्धक कोर्स बनाकर उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हो।

कैसे होगी कमाईवीडियो एडिटिंग द्वारा
कहां से सीखे फ्री में यूट्यूब से 
पहली कमाई में कितना वक्त लगेगा3 से 6 महीने
जरूरी सामग्रीलैपटॉप का होना बेहद आवश्यक और साथ में इंटरनेट कनेक्शन
कितनी होगी अर्निंग20 हजार से 2 लाख प्रति महीना (न्यूनतम)

ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए (ऑफलाइन)

ऊपर हमने आपको कई सारे ऐसे कारगर ऑनलाइन तरीके बताए है जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन ईमानदारी के साथ अच्छा पैसा हर महीने कमा सकते हो। लेकिन यहां नीचे आपको हमने अब Offline तरीकों के बारे में जानकारी दी है। 

1. ईमानदारी से ट्यूशन पढ़ाए और इज्जत से पैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने का कोई तरीका तलाश कर रहें हो तो आप घर बैठे बच्चों को ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाकर हर महीने काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो। 

ट्यूशन पढ़ाने के लिए गणित, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे विषयों में से किसी एक विषय या सभी के बारे में अच्छी जानकारी जरूर होनी चाहिए जिससे बच्चों को आपसे सीखने को मिले।

वैसे भी आज के समय में माता पिता अपने बच्चों को स्कूल/कॉलेज के बाद ट्यूशन पढ़ने के लिए जरूर भेजते है। ऐसे में यदि आपके अंदर पढ़ाने की कला है तो यह काम पैसे आपके के लिए उपयुक्त है। 

तरीकाऑफलाइन
आवश्यक स्किलगणित, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे विषयों की जानकारी
आवश्यक सामग्री खाली स्थान, ब्लैक बोर्ड, कुर्सियां या फिर नीचे बिछाने के लिए मैट 
आवश्यक निवेशमुख्यतः निवेश की जरूरत नही
प्रतिमाह कमाई15 हजार से 20 हजार शुरुआती दौर में

2. डांस क्लास शुरू करके पैसे कमाए

आज की युवा पीढ़ी में डांस सीखने में काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखाई देती है। युवा बच्चों की यह दिलचस्पी आपके लिए पैसे कमाने का अवसर बन सकती है।

यदि आपको डांस करना आता है तो क्यों न आप खुद का डांस क्लास शुरू कर लें।

यह काफी अच्छा आइडिया है जिसके जरिए आप मनोरंजन के साथ लोगों को डांस सीखा सकते हो और पैसे भी कमा सकते हो। खुद का ऑफलाइन डांस क्लास शुरू करने के लिए आस पास के लोगों को इसकी जानकारी जरूर दें। 

आप पोस्टर लगवा सकते हो या फिर सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो। डांस क्लास शुरू करने के निम्नलिखित फायदे जरूर आपको मिलेंगे।

  • डांस क्लास शुरू करने पर आपके खुद के डांसिंग स्किल में और अधिक सुधार आएगा।
  • इसके साथ आप अन्य लोगों को भी डांस सीखा सकते जिससे आपको लोकप्रियता भी मिलेगी।
  • शुरुआती दौर में आप करीबन 20 से 25 हजार रुपए हर महीने कमा सकते हो।
  • इसके साथ अपनी डांस क्लास की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने पर वहां भी आपकी ऑडियंस बन जायेगी। 

3. शुरू करें योगा क्लास और कमाए ईमानदारी से पैसे

जिस तरह से वर्तमान समय में अलग अलग तरह की बीमारियां आ रही और वातवरण प्रदूषित हो रहा है उसे देखते हुए लोग अपनी सेहत को लेकर काफी ज्यादा चिंचित रहते है। ऐसे में खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए काफी सारे लोग जिम जाते है जबकि कुछ लोग योगा का सहारा लेते है।

यदि आपको भी योगा में रुचि है और इसकी जानकारी है तो आप योगा क्लास शुरू करके दूसरो को योगा भी सीखा सकते हो तथा इससे पैसे भी कमा सकते हो। आज के समय में काफी सारे लोग दूसरों को योगा सिखाकर हर महीने 40 से 50 हजार रुपए कमा रहे है। 

4. घर से शुरू कीजिए अचार का बिजनेस 

भारत के लोगों को आचार खाना काफी ज्यादा पसंद होता है। खासकर घर के बने हुए आचार का स्वाद अलग ही होता है। देखा जाए तो घर से शुरू करने के लिए आचार का बिजनेस काफी लाभदायक है। मार्केट में इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है।

घर पर अगर आप भी खाली बैठे रहते हो तो आप अचार बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हो। खासकर आम के अचार की डिमांड अन्य अचार की तुलना में काफी ज्यादा रहती है। आम का अचार बनाकर आप खुद ही अपने घर से इसे बेचने की शुरुआत कर सकते हो।

जबकि कुछ स्टॉक आप आस पास की रिटेल स्टोर में सैंपल के तौर पर भेज सकते हो और यदि लोगों को आपका अचार पसंद आएगा तो आप अधिक मात्रा में अचार बनाकर उसे अच्छी पैकेजिंग के साथ मार्केट में बेच सकते हो।

पैसे कैसे कमाएअचार का बिजनेस शुरू करें
आवश्यक सामग्री कच्चे आम और अचार बनाने के लिए कच्चा माल 
न्यूनतम निवेश राशिमात्र 10 हजार रुपए
कहां बेचेंशुरुआत में खुद के घर और आस पास की दुकानों से
मासिक आयशुरुआती समय में 15 से 20 हजार रुपए हर महीने

5. अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करें और ईमानदारी से पैसा कमाए

महिला और लड़कियों होकर यदि आप खुद के दम पर जीवन में कुछ करना चाहते हो तो तथा खुद को वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना चाहते हो तो आप शुरू कर सकते हो खुद का ब्यूटी पार्लर। जी हां, ब्यूटी पार्लर के जरिए प्रतिमाह आसानी से 25 से 30 हजार रुपए कमाए जा सकते है।

हालांकि शुरुआती दौर में आपको कुछ इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी होगी। आप चाहे तो न्यूनतम 50 हजार रुपए के साथ छोटे स्तर से अपना ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते हो। जैसे जैसे आपका कारोबार आगे बढ़ेगा उसके साथ साथ आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो। 

6. गोलगप्पे बेचकर कमाओ हजारों रुपए

सुनने में शायद आपको यह थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन बात जब अच्छा मुनाफा कमाने वाले किसी बिजनेस की होती है तो आप गोलगप्पे बेचने का बिजनेस कर सकते हो। 

देखने में भले ही यह छोटा बिजनेस होगा लेकिन इससे दिन के 1000 रुपए से 5000 रुपए तक कमाए जा सकते है। ऐसे शुरू कर सकते हो गोलगप्पे बेचने का बिजनेस।

  • सबसे पहले पैसे का अरेंजमेंट कीजिए क्योंकि करीबन 15000 रुपए की लागत इसमें आयेगी ताकि अपना गोलगप्पे का छोटा सा स्टॉल लगा सको।
  • इसके बाद आपको कोई भीड़भाड़ वाले इलाके का चयन करना होगा जैसे कि स्कूल/कॉलेज के बाहर, बस स्टैंड या रेलवे के बाहर ताकि अधिक से अधिक लोग आपके पास आए।
  • आपके गोलगप्पे में जितना अधिक स्वाद होगा उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हो।

ईमानदारी से पैसा कमाने का बेस्ट धंधा कौन सा है?

धंधे का अर्थ यहां बिजनेस है। ऐसे में अगर आपको जानना है कि ईमानदारी के साथ कमाई के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तो नीचे आपको सारणी के माध्यम से कुछ बिजनेस आइडिया के बारे में बताया है। साथ ही बताया गया है कि करीबन कितना पैसा आप इन धंधे से हर महीने कमा सकते हो।

ईमानदारी से पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा धंधासंभावित आय/महीना
ब्रेकफास्ट प्वाइंट बिजनेस₹1000 से ₹1500 प्रतिदिन
जूस बार बिजनेस₹20000 से अधिक/महीना
कोचिंग क्लास बिजनेस50000 रुपए प्रतिमाह
स्टेशनरी बिजनेस15000 रुपए/महीना
कॉस्मेटिक बिजनेस₹20 हजार हर महीने
ताजे सब्जियों का बिजनेस₹1000 या इससे अधिक हर दिन
किराना स्टोर बिजनेस₹2000 से ₹3000 रोजाना
साइबर कैफे बिजनेस15000 रुपए हर महीने
जिम सेंटर बिजनेस40000 रुपए/महीना
रेडिमेड कपड़ों का बिजनेस ₹30000 से ₹40000/महीना

प्रश्न-उत्तर FAQs

क्या करोड़ो रुपए हम ईमानदारी से पैसे कमा सकते हैं?

जी बिलकुल, आप ईमानदारी से कई सारे काम करके करोड़ों कमा सकते हो। हालांकि नौकरी के द्वारा करोड़ों रुपए कमाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन अगर आप खुद का कोई बिजनेस ईमानदारी से शुरू करते हो तो आप जरूर करोड़ों रुपए कमा सकते हो।

कितना समय लगता है इज्जत से पैसा कमाने की शुरुआत करने में?

आप अगर ईमानदारी से कोई नौकरी करते हो तो आप पहले महीने से कमाई शुरू कर सकते हो। जबकि बिजनेस शुरू करने पर तकरीबन 6 महीने का समय लगेगा आपकी अच्छी कमाई होने में। एक बार जब आपका धंधा अच्छे से चलने लगेगा तो आप ढेरों पैसे कमा सकते हो।

ईमानदारी के साथ हर महीने कितना पैसा कमा सकते हैं?

वैसे तो ईमानदारी से पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है। आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो। साथ ही यह आपके काम के ऊपर भी निर्भर करता है आप कितना पैसा कमा पाओगे। लेकिन औसतन 50 रुपए की कमाई तो शुरुआती दौर में ईमानदारी से काम करके कमा सकते हो।

क्या यूट्यूब पर लोग ईमानदारी से पैसा कमाते हैं?

यूट्यूब आज की डेट में पैसा कमाने का ऐसा जरिया है जिसके तहत आपको Hardwork + Smartwork के फार्मूले को अपनाना पड़ता है। काफी सारे लोग आज की तारीख में खुद का Youtube Channel बनाकर इमादारी से महीने के लाखों रुपए की कमाई कर रहें हैं।

निष्कर्ष

इज्जत और ईमानदारी से पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए यदि आप इस लेख को पढ़ने आए होंगे तो हमें पूरा यकीन है कि आपके लिए यह लेख जरूर फायदेमंद साबित रहा होगा। हमने आज इस आर्टिकल के जरिए आप सभी को विस्तार से बताया है कि आखिर ईमानदारी से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?

आपकी सुविधा के लिए हमने Online और Offline दोनों ही तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसी के साथ हम उम्मीद करते है कि आप सभी को यह लेख ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका जरूर पसंद आया होगा।

यदि आपको यह जा जानकारी ज्ञानवर्धक लगे तो इसे जरूर अन्य लोगों के साथ साझा करें।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment