Facebook Page Username कैसे Change करें? – [6+ Updated Pictures]

कितना अच्छा लगता है जब हमारे Facebook Page Username उसके नाम से मिलता-जुलता रहता है! और यह बेहतर भी होता Users के आकर्षण को बनाये रखने के लिए! तो आज हम जानेंगे – Facebook Page Username Change कैसे करें?

एक बात आप समझ लें, अगर आपके Facebook Page Username आपके Facebook Page Name से मिलता जुलता नहीं है! तो यह आपके होने वाले New Followers के लिए बिलकुल भी उपयोगी नहीं है!

क्योंकि Followers आपके Facebook Page के प्रति तभी आकर्षित होंगे, जब आपके Facebook Page का नाम और उसका Username दोनों सामान होंगे!

Full Guide: Facebook Page Username Change कैसे करें?

नमस्कार दोस्त, आज का हमारा पोस्ट नहीं महा-पोस्ट है! क्योंकि आज हम Facebook Page Username के सभी चीजों के बारे में जानेंगे! जिन्हें आपके लिए जानना बेहद जरुरी है!

facebook page username change kaise kare

आज हम Facebook Page Username से जुडी इन सभी चीजों के बारे में जानेगे:

  • Facebook Page Username क्या है?
  • इसे Change करना क्यों और कितना आवश्यक है?
  • Facebook Page Username को Change करने के फायदे!
  • Facebook Page Username कैसे Change करें?

यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है! इसलिए इस जानकारी को पूरा पढ़िए! क्योंकि आज Online की दुनिया चल रही है और आपको भी थोडा बहुत Digital तो बनना ही पड़ेगा!

…तो आइये अब सभी चीजों को जान लेते हैं,

1. Facebook Page Username क्या है?

क्या आप सालों से Facebook का इस्तेमाल कर रहे हैं? और अभी तक आप ये नहीं जानते की Facebook Username क्या है?

साधारण तौर पर Facebook पर आपका नाम ही प्रचलित रहता है! शायद यही कारण है की आपको Facebook Username के बारे में नहीं पता है!

कोई बात नहीं… आज मै आपको इसके बारे में पुरे विस्तार से बताऊंगा!

Facebook Page Username Meaning in Hindi

साधारण तौर पर कहूँ तो Facebook Page/Profile Username आपकी “Facebook ID” और “Facebook Page/Profile Address” है! जिसकी मदद से आप Login भी कर सकते हैं!

…आइये एक उदाहरण को देखते हुए जानते हैं:

नीचे दिए गए दोनों URL Address को ध्यान से देखिये और जानिये की दोनों में क्या फर्क है?

अगर आप Browser में इन दोनों Address को Open करेंगे, तो आप देखेंगे की आप एक ही Page पर पहुँच जायेंगे! ऐसा इसलिए लिए है की उस Facebook Page के Username को Change कर दिया गया है!

तो, अब आप ही बताइये आपको दोनों में से कौन सा URL Address अच्छा लग रहा है?

Facebook Page Username Examples in Hindi

वैसे तो अब-तक आप इसके बारे में जान चुके होंगे! लेकिन आपकी जानकारी को और भी गहरा करने के लिए आइये Facebook Page Username के कुछ Examples को देख लेते हैं!

बस आप ये समझ लीजिये की Facebook Page/Profile Username आपके Facebook Profile अथवा Page का नया Web Address का पता है!

…और आप इसे Login Credential के रूप में प्रयोग के सकते हैं! क्योंकि आप E-mail Address/Mobile Number की जगह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं!

2. Facebook Page Username को Change करना क्यों जरुरी है?

मुझे लगता है, आपको कुछ-न-कुछ तो समझ आ रहा है की इसे Change करना क्यों ज़रूरी है?

जी हाँ, आप बिलकुल सही समझ रहे हैं और आपका अनुमान भी 100% सही है!

मेरी एक बात अपने कान में डाल लें, की Facebook Username आपके Page के लोकप्रियता को कई गुना ज्यादा बढ़ा देते है!

पर यह चीज़ तभी लागू होता या फिर जरुरी है, जब आप अपने Page को Business के रूप में प्रयोग करना चाहते हैं! क्योंकि आपके Page का हर वो चीज़ Professional होना चाहिए! जिससे आपके Followers का ध्यान आपके Page की ओर आकर्षित करता है!

और उन्ही आकर्षण वाली चीजों में एक है – Facebook Page Username

…आइये आज मै आपको एक बहुत ही साधारण काम देता हूँ,

पर एक शर्त है, आपको सिर्फ Facebook Page URL को देखकर निश्चय करनी है…

आप खुद ही ये निर्णय करिए की आप नीचे के दोनों में से किस Facebook Page को Like करना चाहेंगे?

Page (A): fb.com/311222736128865

Page (B): fb.com/GroomKit

बेशक, मुझे लगता है आज Page (B) को Like करेंगे! अगर आपकी जगह मै होता तो Page (B) को ही Like करता!

अब तो आप समझ ही गए होंगे की एक अच्छा सा आपके Page से मिलता-जुलता Facebook Page Username होना कितना ज़रूरी है! – तो चलिए “Facebook Page Username Change कैसे करें?” की जानकारी को आगे लेकर चलते हैं…

3. Facebook Page Username को Change करने के फायदे!

ऊपर की जानकारी में आपने Page (B) को चुनकर ये बता दिया है की एक Relevant (प्रासंगिक) Username के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं!

  • फायदा #1: आप आपने Facebook Page को पेशेवर (Professional) रूप में दिखा सकते हैं! मेरा मतलब आपके Followers को आपका Facebook Page URL पेशेवर लगेगा!
  • फायदा #2: एक पेशेवर Facebook Page Username रखने के बाद आप New Followers को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं! और इससे आपके Followers के बढ़ने में काफी मदद मिल सकती है!
  • फायदा #3: आप अपने Facebook Page को एक Brand बना सकते हैं! क्योंकि आपके पास इसका (Same) सामान Username है! जोकि आपके Page को एक अलग ही पहचान देता है!

मै आपको और कितने ऐसे फायदे बता सकता हूँ! परन्तु आप ये जान लीजिये की हर परिस्थिति में इससे आपको फायदे ही होने वाले हैं!

इसीलिए मै कहता हूँ की अगर आप अपने Page को Professional रूप में देखना चाहते हैं तो आप अभी अपने Facebook Page Username Change कर लीजिये!

परन्तु, क्या आप चिंतित है की कैसे Change करेंगे?

तो फिर आगे जानिये “Facebook Page Username Change कैसे करें?” और Step-by-step समझिये…

4. Facebook Page Username कैसे Change करें?

क्या बात है… अब हम इस स्थिति में आ गए हैं की इसे Change करने के बारे में जान सके! क्योंकि अब आप इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण चीजों को जान चुके हैं!

तो आइये, जिस जानकारी के लिए आपने इस Blog पर तशरीफ़ रखा है उसे Step-by-step जान लेते हैं…

Step 1. सबसे पहले अपने Laptop/Computer में Facebook को Open करिए! उसके बाद जिस Facebook Account आपने Facebook Page बनाई है उसमे Login कर लीजिये!

Step 2. अब आपके सामने Facebook का Home Page दिखाई देगा! उसके बाद आपको Browser Screen में दिख रहे Facebook Home Page के दाहिने दिशा में ऊपर के तरफ देखिये! वहां पर आपको एक Drop Down Menu दिखाई देगा! आपको उस बटन पर Click करनी है!

facebook page username change kaise kare
Facebook Page Username Change Kaise Kare
  • अब दिख रहे Drop Down Menu को Click करने के बाद आपको उस Menu में आपके द्वारा बनाये गए सभी Page दिखाई देंगे! उसके बाद आप जिस Facebook Page के Username को Change करना चाहते हैं उस पर Click करिए!

Step 3. अब आपके सामने आपके Facebook Page का Dashboard दिखाई देगा! उसके बाद आप बायीं तरफ दिख रहे सभी विकल्पों को गौर से देखिये!

facebook page username change kaise kare

  • अब आप See more पर Click करिए…
facebook page username change kaise kare
Facebook Page Username Change Kaise Kare
  • उसके बाद आपको About का एक Tab देखने को मिलेगा! अब आप उस पर Click करिए…

Step 4. अब आप Facebook Page के About वाले Section (खंड) में पहुँच चुके है, जहाँ से आपको Username को Change करनी है!

facebook page username change kaise kare

  • यहाँ पर आपको General के विकल्प में Username को Change करने का एक Option दिख रहा होगा! आप उसके सामने दिख रहे Edit विकल्प  पर Click करिए!
facebook page username change kaise kare
Facebook Page Username Change Kaise Kare

1. अब आप बॉक्स में अपने Facebook Page के लिए एक Username लिखिए! बेहतर होगा की आप अपने Page Name से मिलता जुलता Username का चयन करें!

  • मान लीजिये आपके Facebook Page का नाम Groom KIT है, तो आप उससे मिलता-जुलता Username ही रखिये! उदाहरण के तौर पर आपका Username इस प्रकार होना चाहिए – जैसे की, (GroomKit, GroomKitIndia, GroomKit360 etc.)

Note: हो सकता है आपके द्वारा चुना गया Username मौजूद न हो! मेरा मतलब वह Username किसी दुसरे व्यक्ति ने पहले से ही Register कर लिया हो! तो इस परिस्थिति आपको (Username isn’t available) देखने को मिलेगा!

facebook page username change kaise kare

इस परिस्थिति में आप अपने चुने हुए मन-पसंद Username में कुछ बदलाव कर दें! जैसे की – (GroomKitPage, GroomKitPoint, GroomKitVilla etc.)


2. एक अच्छा सा Username जो Available हो उसे रखने के बाद आप Create Username के बटन पर Click कर दीजिये!

facebook page username change kaise kare
Facebook Page Username Change Kaise Kare

GREAT… इस तरह से Facebook Page Username Change हो चूका है! इसके Change हो जाने के उपरांत हम निम्न Address के माध्यम से अपने Facebook Page को Open कर सकते हैं!

जैसा की ऊपर के Screenshot में दिखाया गया है,

  • Facebook Page पर Visit करने के लिए: fb.me/GroomKit
  • Facebook Page पर Message भेजने के लिए: m.me/GroomKit

DONE, हमने सारे स्टेप्स को पुरे कर लिए! और हमारा Facebook Page Username Change हो चूका है!

अब सबकुछ OK है! कोई फिर भी कोई समस्या है तो Comment में पूछिये…

आखिरी शब्द:

यदि इस पूरी जानकारी को संक्षेप में कहा जाए तो, एक बढ़िया और बेहतर Facebook Page Username का होना काफी ज़रूरी होता है!

बशर्ते की आप अपने Facebook Page को आगे तक लेकर जाना चाहते हो और उसे Professional रूप में देखना चाहते हैं…

तो दोस्तों, आज हमने “Facebook Page Username Change कैसे करें?” के बारे में पुरे विस्तार से सिखा!

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी, तो इसे Facebook पर अपने दोस्तों के साथ Share करिए…

HAPPY MOMENT…

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

1 thought on “Facebook Page Username कैसे Change करें? – [6+ Updated Pictures]”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel