“5” Premium जैसे दिखने वाले Free WordPress Themes सभी New Bloggers के लिए!

क्या आप एक नये Blogger हैं? तो जाहिर सी बात है की आपके पास इतना भी Budget नहीं होगा कि अपने Blog के लिए एक अच्छा Theme खरीद सकें! तो आज हम लेकर आये हैं (Top 5 Most Popular Free WordPress Themes List In Hindi) जो दिखने में बिलकुल Premium की तरह लगेंगे लेकिन बिलकुल Free हैं!

ऐसा कोई भी Blogger नहीं है! जो ये नहीं चाहता की उसके Blog का Design अच्छा होने के साथ-साथ Fast Loading और SEO Optimized भी हो! क्योंकि को यही वो तीन चीजें हैं! जो आपके Readers या Visitors को आपके Blog पर आने को मजबूर कर देती हैं!

लेकीन सोचने वाली बात है की हम New Bloggers एक Fast and Responsive WordPress Themes को खरीद नहीं सकते! क्योंकि ये काफी महंगे होते हैं! चूँकि, शुरुआत में हमारे पास उतना Budget नहीं होता है! ताकि हम उतने पैसे लगा सके! मेरी राय से शुरू में Theme के लिए इतने पैसे लगाना सही नहीं है!

“5” Best Premium Looking Free WordPress Themes List

वैसे तो हम Bloggers लोगों के लिए Research करना अनिवार्य होता है! और इसके लिए हमारा अधिक समय Internet और Websites पर व्यतीत करना पड़ता है! इस क्रिया में हमे Internet पर तरह-तरह के Websites और Blogs से गुजरना पड़ता है!

लेकिन गौर करने वाली बात है! उन्ही में से कुछ Blogs या Websites के Design काफी आकर्षक होते हैं! और वो हमारे दिमाग में एक छाप छोड़ जाते हैं! यही वजह है की हम उनपर दोबारा Visit करना चाहते हैं! यह कमाल एक अच्छे Website Theme का होता है!

free wordpress themes list in hindi

ऊपर जो बात मैंने आपको बताई है वो हमारे Blog के लिए भी लागू होता है! तो क्यूँ न हम भी अपने Blog या Website के Design को आकर्षक रखें! ताकि कोई भी हमारे Website पर बार-बार आना चाहे!

और ये सब तभी संभव होगा जब हम भी अपने WordPress Blog पर एक बढ़िया सा Responsive Theme का इस्तेमाल करें! लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत है की New Bloggers के पास इतना Budget नहीं होता है! वो एक अच्छे WordPress Theme को Afford नहीं कर सकते!

इसीलिए मैंने सोचा की क्यूँ ना Free WordPress Themes की एक सूचि तैयार किया जाय! जिसमे आप Free WordPress Themes Download करके भी आप अपने Blog को Fast और Attractive बना सकते हैं!

अब बिना देर किये चालिए जानते हैं! आखिर वो कौन-कौन से Free WordPress Themes हैं, जिन्हें मैंने इस सूची में शामिल किया है!

1. ionMag – Free News Theme

हो सकता है आप पहले से ही इस Theme को जानते हों! लेकिन अगर आप एक New Blogger हैं! और आप एक Free WordPress Theme खोज रहे हैं! तो यह आपके लिए Best Theme साबित हो सकता है! यह Best क्यों है चलिए जानते हैं!

free wordpress themes list in hindi
ionMag Free News Theme – Free WordPress Theme

आपने Newspaper Theme के बारे में तो सुना ही होगा! क्योंकि यह फिलहाल के Most Popular WordPress Themes List में से एक है!

अब आप सोच रहे होंगे कि मैं Newspaper Theme के बारे में क्यों बात कर रहा हूँ? है न? मैं अभी बता रहा हूँ कि मैं इस Premium WordPress Theme के बारे में क्यों बात कर रहा हूँ।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ionMag Theme भी उन्ही Developer के द्वारा बनाया गया है जिन्होंने Newspaper Theme को बनाया है। इन दोनों WordPerss Theme के Developer का नाम tagDiv है। जो कि Themeforest [↑] पर Top Developer की List में आते हैं।

इन दोनों Themes में फर्क सिर्फ इतना है कि ionMag का Free और Premium दोनों Version मिलेंगे। परंतु Newspaper Theme एक Premium Theme है! और यह अभी तक 62,000+ लोगों की पसंद बन चूका है!

तो आइये अब हम ionMag Free WordPress Theme के कुछ मुख्य Features के बारे में जान लेते हैं! यह एक ऐसा WordPress Theme है जो Free होते हुए भी Premium Look देता है!

Features Of ionMag – Free News Theme

इस Theme की सबसे ख़ास बात यह है की यह हर प्रकार के Websites या Blogs के लिए फिट बैठता है! जैसे की, News, Publishing Websites, Magazine और Newspaper के लिए आप इस Theme को चुन सकते हैं!

  • Fully Responsive: जी हाँ यह एक Responsive WordPress Blog Theme है! यह Mobile और PC के Browser में आकर्षक दिखता है! घुमा-फिर के कहें तो यह एक Mobile Friendly WordPress Theme है!
  • Front Page Builder: अपने Visitors का ध्यान अपने Blog की ओर केंद्रित करने में Front Page का Design बहुत मायने रखता है! और यह Feature एक Free WordPress Theme में मिल जाए तो क्या बात है!
  • Clean Coding: हाँ मै मानता हु यह कोई Feature नहीं है! लेकिन Blog के Fast Loading के लिए इसका अहम् भूमिका है! क्योंकि बहुत कम Free Themes हैं जिनके Coding Clean रहते हैं!

इन सब के अलावा Modern Layouts, Premium Widgets, Intelligent Ads जैसे Features भी आपको इस Theme में देखने को मिल जायेंगे!

Download Free – ionMag News Theme

ऊपर में दिए गए Link की मदद से आप इस ज़बरदस्त Free WordPress Theme को Download कर सकते हैं!

इसे भी जानिये: WordPress Site को 97% PageSpeed Score तक Speed Up कैसे करें?

2. Ribbon – Free Responsive WordPress Magazine Theme

क्या आपको एक ऐसा Theme चाहिए जिससे आपकी Website Rocket Speed की तरह Load हो? तो यह Free WordPress Theme सबसे बेहतर विकल्प है! लेकिन कैसे? आइये जानते हैं!

free wordpress themes list in hindi
Ribbon Responsive WordPress Magazine Theme – Free WordPress Themes

जी हाँ दोस्तों, ऐसा कौन Blogger है जो नहीं चाहेंगे की उनका Blog की Loading Speed काफी तेज हो! और यह Factor आपके Blog के Ranking के लिए भी काफी मायने रखता है! क्योंकि Search Engine का बादशाह यानि Google उन्ही Websites को ज्यादा तवज्जो देता है, जिनकी Loading Speed अच्छी होती है!

और आपके लिए और अच्छा क्या हो सकता है की एक Free Theme में ये Feature मिल जाए! जिसके आपकी Ranking भी Boost हो और आप जल्द-से-जल्द इस Field में लोकप्रिय हो जाएँ!

Ribbon Theme – Page Speed Test Result
free wordpress themes list in hindi

अगर आप एक Blogger हैं तो आप MyThemeShop [↑] के बारे में जानते ही होंगे! ये भी WordPress Theme बनाने में Top Developers की List में आते हैं! और Ribbon भी इन्ही के द्वारा बनाया गया है! आपको इसके Free और Premium दोनों Version देखने को मिल जायेंगे!

Features Of Ribbon – Free WordPress Magazine Theme

इसमें Speed के अलावा और भी काम के Features मौजूद हैं! तो आइये एक नज़र इसके कुछ मुख्य खूबियों पर डाल लेते हैं!

  • SEO Ready: आप तो जानते हिं एक ब्लॉग के लिए SEO कितना जरुरी है! और यह Theme एकदम Lightweight है! और Clean Code के साथ आता है! जो की SEO के लिए बेहतर है!
  • Left or Right Sidebar: यह Theme तो प्रकार के Sidebar विकल्प के साथ आता है! जिसकी मदद से आप अपने मन मुताबिक Sidebar को दाहिने या बाएं रखना है ये सुनिश्चित कर सकते हैं!
  • Social Media Button Widget: कई Free WordPress Themes में यह समस्या होती है की उनमे इस यह Feature नहीं दिया रहता है! इसके कारण हमे अलग से Plugin Install करना पड़ता है! लेकिन Ribbon में यह Feature पहले से ही मौजूद है!

ये तो इसके मुख्य खूबियाँ थीं! और भी काम की खूबियाँ जैसे, Unlimited Background Options, Related Posts, Shortcodes, Author Box भी दिए गए हैं!

Live Demo

Download Free – Ribbon Theme

आप इसे Free Download कर सकते हैं! और आप चाहें तो इसका Demo भी देख सकते हैं! इसके लिए Live Demo पर जाएँ!

इसे भी पढ़िए: Mobile Bloggers के लिए 5 Tools जो Blogging को आसान बना देंगे!

3. ColorMag – Magazine Style Free WordPress Theme

अगर आप एक News या Magazine Blog पर काम करते हैं, तो आप इस Free WordPress Theme का इस्तेमाल कर सकते हैं! यह Theme आपको Free में बहुत सारे Features देता है!

free wordpress themes list in hindi
ColorMag Magazine Style Theme – Free WordPress Themes

ThemeGrill [↑] के द्वारा बनाया गया यह WordPress Theme आपको Free और Premium दोनों Version में मिलेगा! और इसके Developer का दावा है की फिलहाल WordPress.org पर Magazine-Newspaper कि श्रेणी मे #1 Most Popular WordPress Theme बन गया है!

बात अगर मै अपनी करूँ तो शुरुआत में मै इसी Theme का इस्तेमाल करता था! चूँकि Free Version होने के नाते इसमें Limited Features दिए गए हैं! लेकिन यह एक काफी बढ़िया Theme है! क्योंकि मैंने खुद इसका इस्तेमाल किया हुआ है!

Features Of ColorMag – Magazine Style WordPress Theme

मैंने इस Theme को तीसरे स्थान पर क्यूँ रखा? अभी आपको इसके Features को जान कर पता चल जाएगा! तो फिर आइये जानते हैं इसके Main Features के बारे में!

  • Sticky Menu: क्या बात है! ये Features सिर्फ अधिकाँश Premium WordPress Theme में दिया जाता है! लेकिन अच्छी बात यह है की आपको इसके Free वाले Version में भी यह खूबी देखने को मिल जाएगा!
  • Author Bio box: जिसके द्वारा किसी Article को Publish किया गया है उसका Widget Box को ही Author Bio कहा जाता है! जो की, Post ख़तम होने के ठीक नीचे दिखाई देता है! तो यह Theme इस Features से भी लैश है!
  • Scroll to Top Button: यह ज़रूरी Feature मन जाता है! क्योंकि हमारे Readers को जितनी सहुलिअत होगी हमारे Blog पर उतना ही बेहतर होगा! Article लम्बा होने के कारण Page के नीचे से ऊपर Scroll करके आने में समय लगता हैं! इस गुण के मदद से One Tap में हम नीचे से ऊपर आ जाते हैं!

इस Theme में Date info,Category Color Options, WooCommerce Compatible के अलावा और भी Features हैं!

Live Demo

Download Free – ColorMag WordPress Theme

अगर घुमा-फिर के कहूँ तो कुल मिलकर यह एक बढ़िया Theme है! आपको इसे एक बार ज़रूर Try करनी चाहिए!

यह आपके लिए: सिर्फ 4 Steps में SMS और Call Logs का Backup और Restore कैसे करें?

4. GeneratePress – Lightweight, Responsive WordPress Theme

free wordpress themes list in hindi
GeneratePress – Lightweight & Responsive – Free WordPress Themes

वैसे तो यह एक Premium WordPress Theme है! लेकिन इसका एक Free Version भी बनाया गया है! जिसे आप WordPress.org [↑] पर से Download कर सकते हैं!

यह बहुत ही ज्यादा Lightweight WordPress Theme हैं! और इसकी यह खासियत की वजह से यह काफी ज्यादा Fast Load होता है! इस Theme का का Back-bone भी इसकी रफ़्तार ही है!

अगर हमे एक Free WordPress Themes मिल जाए और जो SEO [↑] Friendly भी हो इससे बढ़िया और क्या हो सकता है! जी हाँ, इस Theme के Coding को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह कितना Fast और SEO Friendly हो सकता है!

और मैंने इसे सिर्फ और सिर्फ SEO Friendly Free WordPress Themes के लिए इस List में शामिल किया है! जोकि आपके Blog को Google Search Results में First Page पर Rank करने में मदद करेगा!

Features Of GeneratePress – Lightweight Theme

इसकी जो सबसे बड़ी खासियत है वो तो मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ! एक नज़र डाल लेते हैं इसके कुछ अन्य Features पर भी!

  • Plugin Compatibility: कुछ ऐसे Plugins भी WordPress Plugin Directory में मौजूद हैं! जिन्हें सभी Themes Support नहीं करते! लेकी इस Theme के साथ सारे Plugin Compatible होंगे!
  • Layout Control: इस Theme में आप आसानी से Layout को Control कर सकते हैं! जैसे की, Padding, Sidebar Layout, Margin और भी बहुत सारे!
  • Page Builder Friendly: क्या आप भी किसी Page Builder का प्रयोग करते हैं! अगर हाँ तो यह Theme सभी Page Builder को Support करता है!

ये थे इसके कुछ मुख्य खूबियाँ! पर आप इसमें Colors and Typography और Translation का भी प्रयोग कर सकते हैं!

Live Demo

Download Free – GeneratePress Lightweight Theme

यह Theme आपको WordPress Theme Directory में भी मिल जायेगा! और आप वहां से भी इसे Download कर सकते हैं!

एक नज़र इसपर भी: e-PAN Service क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें?

5. StyleBlog – A Minimal Light-weight & Featured WordPress Theme

Internet पर Free WordPress Themes तो बहुत मिलेंगे! लेकिन काफी कुछ खंगालने के बाद मुझे यही Theme पसंद आया! और इसे मैंने पांचवी स्थान पर रखा! आइये इसके Features को जानते हैं!

free wordpress themes list in hindi
StyleBlog – Minimal & Featured – Free WordPress Themes

इस Theme के बारे में अगर कुछ कहा जाए तो यह एक बहुत ही अच्छे Design वाला Theme है! और यही इस प्लस पॉइंट भी है! क्योंकि इसका Design दिखने में काफी Eye-Catching नज़र आता है!

मैंने इसके इसी आकर्षक Design को देखते हुए इस Free WordPress Themes की सूची में शामिल किया है! इसके साथ साथ यह Responsive भी है! एक बात है भैया, चाहे कोई भी Theme हो उसका Responsive होना बहुत जरुरी है!

Features Of StyleBlog – Minimal & Featured WordPress Theme

अभी हम इसके Free Version के बारे में बात कर रहे हैं! इसलिए इसमें कुछ Limited Features भी दिए गए हैं! जिन्हें जानना आपके लिए आवश्यक है!

  • Drop Down Menu: वैसे तो सभी Themes में ये Option लगभग मिल ही जाता है! लेकिन इस Theme के Free वाले Version में भी इस तरह के Menu को आप Create कर पायेंगे!
  • Recent Post Layout: आपको अलग इसमें एक Recent Post को दिखाने के लिए Layout मिलेगा! जो की काफी Catchy दीखता है!
  • Translation Ready: ये तो बहुत ही बढ़िया है की यह आपके Language के अनुवाद Support करता है! जी हाँ, आप अपने Blog के Language को किसी Third Party Plugins के द्वारा बदल कर दिखा सकते हैं!

तो ये थे कुछ ख़ास Features को की आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं! एक बार इसे इस्तेमाल ज़रूर करें!

Live Demo

Download Free – StyleBlog Light-weight Theme

मैंने इसे ख़ास Design को मद्देनज़र रखते हुए आपके लिए इस सूची में शामिल किया है! अगर आपको यह Theme पसंद है तो इसे अपने Blos पर Install ज़रूर करें!

आखिरी शब्द (Conclusion):

जहाँ तक मुझे लगता है आपको इन Free WordPress Themes List में से किसी एक को अपने Blog पर Install करके ज़रूर देखना चाहिए! क्योंकि ये सभी के सभी Responsive और SEO Friendly Themes हैं!

…और यदि आप एक एक New Blogger है तो फिलहाल आप इनमें से किसी एक का उपयोग करिए! बाद में आपके पास जब Budget हो जाए तो एक बढ़िया सा Premium WordPress Theme खरीद सकते हैं!

अंत में, आप हमे जरुर बाताइए की इनमे से आपका कौन से Theme अच्छा लगा! या आप इनके अलावा भी किसी अन्य अच्छे Free WordPress Themes के बारे में जानते हैं!

अगर  आप  कुछ  सोच  सकते  हैं,  तो  यकीन  मानिए  आप  उसे  कर  भी  सकते  हैं।

कोई सवाल हो तो Comment में पूछिये – और हाँ, Post को Like और Share अवश्य ही करिए…

फिर मिलते हैं – HAPPY MOMENT…

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

58 thoughts on ““5” Premium जैसे दिखने वाले Free WordPress Themes सभी New Bloggers के लिए!”

  1. bhai mai v wordpress par abhi aaye 2 mahina ho chuka hai mera blog ka post he index nhi ho raha hai kya kare 344 post publish kiya hun lekin abhi 2 mahina me bas 42 post he publish hua hai .sitemap v submit kiya hun fir v index nhi ho raha hai asamsjh nhi aaraha hai kaha kya problem hai,traffic v bilkul 00 hai …blogger par tha traffic yaha nhi aatha haiu kyu ki post search result me show nhi karta hai .

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel