Navi App से लोन कैसे लें – लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, अप्लाई

नावी लोन अप्प। Navi लोन कैसे लिया जाता है? : पिछले लेख में आपको हमने True Balance से लोन कैसे ले सकते है इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की थी और आज हम आपको एक Navi App Se Loan Kaise Le के बारे आपको जानकारी देने जा रहे है।

Navi App से लोन कैसे लें

यदि आपको अधिक मात्रा में अचानक से पैसों की जरूरत आ पड़ी है तो आपको Navi App पर लोन के लिए आवेदन जरूर करना करना और हम गारंटी दे सकतें है की आपको कोई निराशा नही होगी।


फ्री ₹50 बोनस, रोज ₹5100 तक जीतें, असली पैसा! अभी ट्राई करिये »
  • Navi App क्या है?
  • Navi App से लोन कैसे लें?
  • Navi App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए?
  • Navi App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?
  • Navi App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर आज के इस लेख में हम सरलता से जानने का प्रयास करेंगे। यदि आप पहली बार Navi App का इस्तेमाल करने जा रहे हो तो आपको आखिर तक इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आपको सारी जानकारी आसानी से समझ में आ सके।

अगर आपको वाकई में नवी ऐप से लोन चाहिए तो आइए चलिए बिना किसी देरी के Navi Instant Personal Loan App में बारे में जानकारी हासिल करते है।

Table of Contents

पैसा कमाना & इमरजेंसी लोन लेना, दोनों सिखाएंगे! टेलीग्राम में जुड़िए »

Navi App क्या है | Navi App Review in Hindi

नवी लोन क्या है? :– भारत में होम लोन और पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करने वाला Navi Instant Loan Application है। Navi App का इस्तेमाल कोई भी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता बड़ी ही आसानी के साथ कर सकता है। लोन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि तुरंत आवेदक के बैंक खाते में Navi App द्वारा ट्रांसफर कर दी जाती है। Navi का कानूनी नाम Navi Finserv Private Limited है। 

लेख का नामNavi App Se Loan Kaise Le 
ऐप का नामNavi Loan & Mutual Funds 
कुल डाउनलोड5 मिलियन से अधिक
ऐप रेटिंग4.2 की स्टार रेटिंग 
लोन की राशि20 लाख रूपए तक का लोन 
ब्याज दर 9.9% से 45%
आवश्यक आयु 18 वर्ष से अधिक
लोन चुकाने का समय3 महीने से 72 महीने
प्रमाणितआरबीआई और एनबीएफसी द्वारा 

Navi App को RBI और NBFC द्वारा कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त है। तारीख 30 अप्रैल 2020 को Navi App को प्ले स्टोर पर लांच किया गया था। प्ले स्टोर के द्वारा Navi App को 10 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा अभी तक डाउनलोड किया जा चुका है। साथ में इस ऐप को 4.2 की स्टार रेटिंग भी मिली है। इन सबके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा Navi App को प्रोमोट किया जाता है।

Navi App डाउनलोड कैसे करें | Navi Personal Loan App Download

यदि आपको यह जानकारी नही है की Navi App को डाउनलोड कैसे करना है तो आपको हम बताना चाहेंगे की Play Store के द्वारा यह लोन एप्लीकेशन बिलकुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बावजूद यदि आपको Navi App Download करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे Download Link भी प्रदान किया है।

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें | Navi App Se Loan Kaise Le

यदि Navi App से लोन चाहिए तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

स्टेप 1 :– प्ले स्टोर से सबसे पहले आप Navi App को डाउनलोड कर लें।

Navi App से लोन कैसे लें

स्टेप 2 :– अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा तथा Get OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा और जैसे ही OTP प्राप्त हो तो उसे भरकर अपने मोबाइल को वेरिफाई कर लीजिए।

Navi लोन कैसे लिया जाता है

स्टेप 3 :– अतः इस सारी प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद Navi App पर आपका Account बन जायेगा तथा आप इस ऐप के होमपेज पर का पहुंचोगे। यहां आपको Personal Loan और Home Loan के 2 विकल्प नजर आयेंगे। जिस भी तरह का लोन आपको चाहिए उसका चयन कर लें और निम्नलिखित सामान्य जानकारियों को भरें

नवी लोन क्या है
  • पैन कार्ड के आधार पर आपका नाम
  • शादीशुदा हो या नही इसकी जानकारी
  • नौकरी करते हो, व्यवसाय करते हो, बेरोजगार, स्टूडेंट या रिटायर हो इसकी जानकारी
  • आपकी मासिक आय
  • आप किस इंडस्ट्री में काम करते हो
  • लोन लेने का कारण बताए
  • आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है
  • अपना पैन कार्ड नंबर डाले
  • पैन कार्ड के आधार अपनी जन्म तिथि
  • जहां आप निवास करते हो वहां का पिन कोड

सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

स्टेप 4 :– एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर लेने के बाद 2 से 3 मिनट के भीतर आपका आवेदन पत्र Process हो जायेगा। अतः अगर आप लोन पाने के लिए Eligible होंगे तो लोन की आगे की प्रक्रिया को पूरा करें लेकिन अगर आपका Application किसी कारणवश Reject हो जाता है तो 90 दिनों के पश्चात फिर से लोन हेतु आवेदन करें।

स्टेप 5 :– यदि आप लोन पाने के लिए एलिजिबल हो जाते हो तो आपको लोन की राशि और मासिक किस्त का चयन करना है।

स्टेप 6:– अब आगे आपको KYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा, इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको आधार कार्ड और आपकी एक सेल्फी की जरूरत होगी।

स्टेप 7 :– जैसे ही केवाईसी पूरी हो जाए तो आपको अब जिस भी बैंक अकाउंट में लोन की राशि चाहिए उसकी Details प्रदान करनी होंगी, यहां ध्यान दे की आपको उसी बैंक की डिटेल्स दें जो Active है।

आखिर में सभी प्रक्रिया को संपन्न कर लेने के बाद लोन की राशि Navi App द्वारा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। अतः उम्मीद है की आप अब समझ गए होंगे की Navi App से लोन कैसे मिलेगा?

Navi App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता

नवी पर्सनल लोन पात्रता? : यदि आपने सोच लिया है की आपको Navi App से लोन चाहिए तो हमने यहां पर Eligibility Criteria के बारे में जानकारी दी है जिसका आपको जरूर पता होना चाहिए Navi App से लोन के लिए आवेदन करने से पहले

  • केवल भारतीय नागरिकों को ही Navi App द्वारा लोन दिया जाता है, यदि आप भारतीय नागरिक नहीं तो आप Navi App से Loan नही ले सकते हो
  • जिन लोगों की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है केवल उन्हीं लोगों को ही Navi App से लोन मिल सकता है
  • Navi App द्वारा भारत के सभी स्थानों पर लोन उपलब्ध नहीं करवाया जाता है लोन आवेदन करने से पहले एक बार जरूर इस बारे में Check लें आप जहां रहते हो वहां Navi App Loan सुविधा दे रहा है या नही
  • आपका Credit Score भी अच्छा होना चाहिए

Navi App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर Navi App से आप Home Loan या Personal Loan के लिए आवेदन करते हो तो आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूर होती है जिनके बारे में नीचे बताया गया है

  • आधार कार्ड होना जरूरी
  • पैन कार्ड होना जरूरी
  • बैंक पासबुक या बैंक विवरण

Navi App से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है

यदि आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है की Navi App से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है तो आपको बताना चाहेंगे की आप नवी ऐप से 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हो जिसका उपयोग आप अपनी इच्छानुसार किसी भी कार्य के लिए कर सकते हो।

Navi App से पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है

काफी सारे लोगों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की यदि वह Navi App से पर्सनल लोन लेते है तो उनको कितना ब्याज देना होगा। अतः आपको हम बताना चाहेंगे की नवी पर्सनल लोन पर ब्याज दर की सीमा 9.9% से 45% तक है।

Navi App से कितना होम लोन ले सकते है

अगर आपको Navi App से होम लेना है तो आपको आपकी जानकारी के लिए यह बताना चाहेंगे की एक आवेदक Navi App से 5 करोड़ तक का होम लोन ले सकता है।

Navi App होम लोन पर कितना ब्याज देना पड़ता है

अगर आप Navi App से होम लोन पाने के लिए आवेदन करना चाहते हो और उससे पहले जानना चाहते हो की आपको होम लोन पर कितना ब्याज देना पड़ेगा या नवी लोन इंटरेस्ट रेट क्या है। तो आपके लिए यह जानना जरूरी है की Navi Home Loan पर शुरुआत में ब्याज दर 8.74% है।

Navi App से कितने समय के लिए लोन मिलता है

यदि आप Navi App से पर्सनल लोन लेते हो तो आपको इसे चुकाने के लिए 3 महीने से 72 महीने तक का समय दिया जायेगा। वही अगर आप होम लोन लेते हो तो आपको अधिकतम 30 वर्षों तक का समय दिया जाता है।

इसे भी पढ़े :- 5 मिनट में कौन सा एप्स लोन देता है?

Navi App Home Loan की विशेषताएं

यहां नीचे Navi Home Loan की कुछ विशेषताओं के बारे में बताया गया है

  • Total Property Value का 90% तक लोन Navi App द्वारा प्रदान किया जाता है। अर्थात यदि आप कोई घर खरीदना चाहते हो जिसकी कीमत अगर 1 करोड़ रुपए है तो Navi App के द्वारा आप 90 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हो।
  • Low EMI पर Navi App द्वारा अधिक लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • एप्लीकेशन फीस, लीगल फीस, वैल्युएशन फीस और डॉक्यूमेट हैंडलिंग फीस जैसे अतिरिक्त फीस Navi App से होम लोन लेने के दौरान नही देने पड़ते है।
  • नवी ऐप की मदद से 5 करोड़ रुपए तक का होम लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • Home Loan पाने के लिए अगर आप योग्य होते तो लोन की राशि तुरंत ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • वैसे होम लोन लेने के कई सारी कागजी कार्यवाही को पूरा करना पड़ता है लेकिन अगर आप Navi App द्वारा होम लोन प्राप्त करते हो तो आपको किसी भी कागजी कार्यवाही में फसने की जरुरत नही होती है क्योंकि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न की जाती है।

Navi App Contact Details

लोन संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना यदि आपको करना पड़ता है तो आप निम्नलिखित माध्यम से Navi App से Contact कर सकते हो। नवी लोन कस्टमर केयर नंबर?

  • HelpLine Number (contact Number) – +91 80108 33333
  • Email ID – help@navi.com
  • Official Website – https://navi.com/
  • Address – 3rd Floor, Salarpuria Business Center, 93, 5th A Block, Koramangala Bangalore – 560095

Navi Loan App Review in Hindi – FAQs

क्या NAVI एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है?

जी हां, Navi App पूरी तरह से सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है और इसका पता हमे इस बात से चलाता है की यह ऐप रिजर्व बैंक ऑफ आइडिया तथा एनबीएफसी द्वारा बनाए गए नियम और शर्तों के अंतर्गत रहकर कार्य करती है।

यदि मैं एक स्टूडेंट हूं तो क्या मुझे Navi से लोन मिल सकता है?

यदि आप एक स्टूडेंट हो तथा आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक है तो आप Navi App से लोन ले सकते हो बशर्ते आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए।

Navi App से कौन–कौन से लोन ले सकते हैं?

Navi App के द्वारा होम लोन और पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

Navi App पर कितना होम लोन मिल सकता है?

Navi App के माध्यम से 5 करोड़ रूपए तक का लोन लिया जा सकता है जिसे चुकाने के लिए 30 वर्षों तक का समय दिया जाता है।

Navi Loan App द्वारा किस आधार पर Personal Loan दिया जाता हैं?

Navi द्वारा किस आधार पर लोन दिया जाता है उसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।

क्या नवी छात्रों को लोन देती है?

जी हैं, बिलकुल नवी एप्प छात्रों को भी लोन देती हैं। सिर्फ आपकी उम्र 18 से ज्यादा होना अनिवार्य है। और आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। तभी आपको लोन मिल सकता है।

क्या हम नवी ऐप से लोन ले सकते हैं?

अगर आप 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं ,तो आप नवी एप्प से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

नवी ऐप से हमें कितना लोन मिल सकता है?

नवी एप्प से आप 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं। सिर्फ आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Navi App से लोन कैसे लें – सारांश

आज हमने आपको इस लेख के द्वारा Navi App Se Loan Kaise Le इस बारे में बताया है। Navi App क्या है? Navi App से लोन कैसे लें? Navi App पर कितने प्रकार के लोन मिलते है और कितना ब्याज दिया देना पड़ता है आदि जैसे सवालों के जवाब इस लेख में हमारे द्वारा दिए गए है। अतः उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख जरूर पसंद आया होगा। लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।

क्या आप भी हर महीने $650 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा | सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में |





Leave a Comment