Flexpay App से लोन कैसे लें – लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज,अप्लाई

जैसा की आप सभी जानते होंगे की वर्तमान समय में कई सारे लोन देने वाले ऐप्स मौजूद है लेकिन कौन सा ऐप सही और सुरक्षित है यह पता लगा पाना मुश्किल है। Flexpay App से लोन कैसे मिलता है?

Flexpay App से लोन कैसे लें

अतः आप सभी की सुविधा के लिए आज हम आपको Flexpay Instant Loan App में बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस लेख में आपको हम विस्तारपूर्वक FlexPay Loan App Se Loan Kaise Le इस बारे में बताएंगे। इसके साथ आपको जानने को मिलेगा की FlexPay App से लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  • FlexPay App क्या है?
  • FlexPay App से लोन कैसे लें?
  • FlexPay App से लोन लेने के जरूरी दस्तावेज क्या होने चाहिए?
  • FlexPay App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?
  • FlexPay App से लोन लेने के लिए कितना ब्याज देना पड़ता है?

इन सभी सवालों के अतिरिक्त आपको हम FlexPay App से जुड़े हुए अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी देने वाले है। जिन भी लोगों को अपनी किसी निजी आवश्यकता के लिए लोन की अति आवश्यक है तो वे लोग हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम से बताई गई प्रक्रिया को अपनाते हुए Instant Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है। आइए चलिए फिर जानते है की घर बैठे FlexPay App से लोन कैसे लें?

आप क्या-क्या जानेंगे?

FlexPay Loan क्या है | FlexPay Personal Loan


फ्लेक्सपे क्या करता है: FlexPay एक Instant Credit Line और Personal Loan App है जो ग्राहकों को ऑनलाइन 2 लाख तक का ऋण प्रदान करने की सुविधा देता है। FlexPay, Vivifi India Finance Pvt. की ओर से ऋण पेशकश करता है। इस ऐप के द्वारा 10 महीने से 36 महीने की अवधि के लिए लोन प्राप्त किया जा सकता है। FlexPay के द्वारा वेतनभोगी कर्मचारियों को लोन दिया जाता है।

लेख का नामFlexPay App Se Loan Kaise Le 
ऐप का नाम FlexPay : Instant Personal Loan 
कुल डाउनलोड1 मिलियन से अधिक
ऐप रेटिंग4.5 स्टार 
लोन की राशि 2 लाख तक का लोन
लोन का प्रकारपर्सनल लोन 
लोन चुकाने का समय10 महीने से 36 महीने का समय
ब्याज की दर18% से 36.5% वार्षिक 
प्रमाणितNBFC और RBI द्वारा प्रमाणित

ऋण भुगतान का उदाहरण : 36 महीने की अवधि के लिए 29% वार्षिक ब्याज दर पर ₹50,000 की ऋण राशि के लिए अधिकतम एपीआर (APR) 31.16% होगा। पहली निकासी के समय ऋण के लिए ₹ 1,000 का एक बार का प्रसंस्करण शुल्क लिया जाएगा। लचीली मासिक किश्तें, न्यूनतम देय राशि ₹2054 है। अतः 36 महीने के अंत में कुल ₹74,872 का भुगतान किया जाना है।

FlexPay Loan App Download कैसे करें?

घर बैठे यदि आपको FlexPay App से लोन चाहिए तो इसके लिए आपको इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। अतः FlexPay App को प्ले स्टोर के माध्यम से बहुत ही आसानी के साथ आप बिलकुल फ्री में Download कर सकते हो। आप चाहे तो FlexPay के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो। अतः आपकी सुविधा के लिए हमने यहां FlexPay Download Link भी दिया है।

इसे भी पढ़े :- कौन सा एप्प लोन दे सकता है?

FlexPay App से लोन कैसे लें | FlexPay App Se Loan Kaise Le

अगर आपको FlexPay App की मदद से लोन चाहिए तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1 :– सबसे प्ले स्टोर की मदद से FlexPay App को डाउनलोड कर लीजिए और अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लीजिए।

Flexpay App से लोन कैसे लें

स्टेप 2 :– अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Submit पर क्लिक करना होगा तथा OTP भरकर Confirm OTP पर क्लिक करना है।

फ्लेक्सपे क्या करता है

स्टेप 3 :– आगे आपको FlexPay को सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करने के लिए Password Create करना होगा तथा Create Password के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके साथ FlexPay App पर आपका Account भी बन जायेगा।

FlexPay App क्या है

स्टेप 4 :– इसके बाद आपको अपनी Personal Details और Contact Details भरनी होगी जैसे की

क्या फ्लेक्स क्रेडिट बनाता है
  • पहला नाम (First Name)
  • आखिरी नाम (Last Name)
  • लिंग (Gender)
  • जन्म तिथि (DOB)
  • पैन नंबर (Pan Number)
  • ईमेल आईडी (Email)
  • स्थानीय पता (Residence Address)
  • पिन कोड (Pin Code)

स्टेप 5 :– अब आपको Employment Type और Monthly Income को भरना होगा

फ्लेक्स पे से लोन कैसे अप्लाई करे

स्टेप 6 :– साथ ही आपको अपनी बैंक संबंधित जानकारियों को भी भरना होगा जैसे की

फ्लेक्स पे से लोन लेने का तरीका
  • आईएफएससी कोड (IFSC Code)
  • बैंक का नाम (Bank Name)
  • खाता संख्या (Account Number)
  • यूपीआइ आईडी (UPI ID)

सारी जानकारी (Step 5 और 6) भरने के बाद Continue के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 7 :– इसके बाद आपकी बैंकिंग डिटेल्स को वेरिफाई किया जायेगा। जैसे ही आपकी सभी बैंकिंग डिटेल्स वेरिफाई हो जाएंगी तो आपको लोन की राशि का चयन करके लोन के लिए आवेदन कर देना जिसके बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में FlexPay द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस तरह से आप FlexPay App की मदद से घर बैठे लोन ले सकते हो बिना किसी परेशानी के।

यह भी पढ़े :- Nira App से लोन कैसे लें?

FlexPay App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए?

अन्य ऐप की तरह FlexPay App के द्वारा लोन पाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  • पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल करें
  • पैन कार्ड का होना जरूरी है
  • एड्रेस प्रूफ के रूप में बिजली बिल या अन्य दस्तावेज जिस पर आपका पता लिखा हो
  • बैंकिंग डिटेल्स भी चाहिए
  • सेल्फी या फोटो भी जरूरी है

FlexPay App से लोन लेने के आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?

निम्नलिखित योग्यताओं का होना बेहद ही जरूरी है यदि आपको FlexPay App से लोन चाहिए तो

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • लोन आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक की मासिक आय 8000 या इससे अधिक होनी चाहिए 

FlexPay App से कितना लोन ले सकते है?

वर्तमान समय में एक व्यक्ति FlexPay App की मदद से 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है।

FlexPay App से लोन लेने के लिए कितना ब्याज देना पड़ता है?


फ्लेक्स पे पर कितना ब्याज है? : यदि आप FlexPay की मदद से लोन लेते हो तो आपको 19% से 55% की वार्षिक दर से लोन की राशि पर ब्याज देना होगा।

FlexPay App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

FlexPay App की मदद से यदि आप लोन लेते हो तो आपको उस लोन की राशि को चुकाने के लिए कम से कम 10 महीने और अधिक से अधिक 36 महीने का समय दिया जाता है।

FlexPay Loan App की विशेषताएं क्या क्या है?

FlexPay Loan की निम्नलिखित विशेषताएं इस प्रकार से है

  • इस ऐप की मदद से आप बिना किसी कागजी कार्यवाही के ऑनलाइन घर बैठे लोन प्रकार सकते हो।
  • यह ऐप वेतनभोगी कर्मचारियों को 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन लेने की सुविधा देता है।
  • लोन की राशि प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की संपत्ति को गारंटी के रूप में जमा करने की जरूरत नही पड़ती है।
  • यदि आप लोन पाने के लिए योग्य होते तो 1 दिन के भीतर लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • FlexPay पूरी तरह से RBI और NBFC द्वारा प्रमाणित सुरक्षित लोन ऐप है।
  • पर्सनल लोन के रूप में प्राप्त लोन की राशि को आप किसी भी कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।
  • प्ले स्टोर से 1 मिलियन से अधिक लोग अभी तक FlexPay ऐप को डाउनलोड कर चुके है
  • लोन आवेदन की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान है जिसकी वजह से आप 5 मिनट में आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हो।
  • किसी प्रकार का Hidden Charges FlexPay द्वारा पर्सनल लोन के संदर्भ में नही लिया जाता है।
  • किसी भी परेशानी के समाधान के लिए हफ्ते के 7 दिन और दिन के 24 घंटे आपको कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
  • प्ले स्टोर पर FlexPay App को 4.5 की बेहतरीन रेटिंग भी प्राप्त है।

FlexPay Personal Loan उदाहरण

  • लोन की राशि 50000 रुपए 29% वार्षिक ब्याज दर के साथ
  • लोन अवधि 36 महीने 
  • अधिकतम APR 31.16%
  • 1000 रुपए प्रोसेसिंग फीस केवल एक बार
  • न्यूनतम EMI भुगतान 2054 रुपए
  • अतः 36 महीनों के अंत में आपको कुल 74,872 रुपए का भुगतान करना होगा

CASHe App Contact Details 

यदि आपको FlexPay App से लोन लेते समय या फिर इस ऐप का इस्तेमाल करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए संपर्क माध्यम से FlexPay के साथ संपर्क कर सकते हो।

Mail: support@flexpay.in

Call: +91-40-4617-5151

FlexPay App से लोन कैसे मिलेगा – FAQs

क्या FlexPay एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन हैं?

जी बिलकुल, FlexPay App पूर्ण रूप से सुरक्षित लोन देने वाला ऐप है क्योंकि यह NBFC और RBI द्वारा प्रमाणित हो। FlexPay किसी भी प्रकार से लोन आवेदक की निजी जानकारियों को किसी के भी साथ शेयर नहीं करता है।

अगर मैं एक विद्यार्थी हूं तो क्या मुझे FlexPay से लोन मिल सकता है?

अगर आप एक विद्यार्थी हो और आपकी 21 आयु वर्ष या इससे अधिक है तथा आपके पास मासिक आय का कोई नियमित स्त्रोत है तो आप FlexPay का इस्तेमाल करके लोन प्राप्त कर सकते हो।

FlexPay App से लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

FlexPay App की मदद से लोन पाने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

FlexPay App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

यदि आप FlexPay App का उपयोग करते हुए लोन की राशि प्राप्त करते हो तो इसके लिए आपको 19% से 55% की दर से वार्षिक ब्याज लोन की राशि पर देना होगा।

FlexPay App से कितना लोन मिल सकता है?

एक व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार FlexPay App की मदद से 2 लाख रूपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है।

FlexPay ऐप क्या है?

सामान्यतः FlexPay एक Instant Credit Line और Personal Loan App है जो ग्राहकों को ऑनलाइन 2 लाख तक का ऋण प्रदान करता है। FlexPay, Vivifi India Finance Pvt. की ओर से ऋण पेशकश करता है। इस ऐप के द्वारा 10 महीने से 36 महीने की अवधि के लिए लोन प्राप्त किया जा सकता है। FlexPay के द्वारा वेतनभोगी कर्मचारियों को लोन दिया जाता है।

क्या फ्लेक्सपे लोन ऐप सुरक्षित है?

जी हैं ,फ्लेक्स पे एप्प बिलकुल सुरक्षित एप्प है। यहाँ से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं

क्या फ्लेक्स क्रेडिट बनाता है?

फ्लेक्स पे से आप अपना क्रेडिट स्कोर भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको लोन का भुक्तान टाइम से करना होगा तभी आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ेगा।

मैं फ्लेक्स पे के लिए कैसे स्वीकृत हो सकता हूं?

फ्लेक्स पे एक RBI और NBFC से पजीकृत एक ट्रस्टेड लोन एप्प है।

क्या फ्लेक्स लोन क्रेडिट को नुकसान पहुंचाते हैं?

यदि आप टाइम से लोन की राशि का भुक्तान करते हैं तोह आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ेगा। अगर अपने लोन की राशि का भुक्तान टाइम से नहीं किया ,तोह आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो सकता है।

FlexPay App से लोन कैसे लें हिंदी में – सारांश

इस लेख में आज हमने FlexPay Loan Kya है और FlexPay App Se Loan Kaise ले इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। यदि आपको 2 लाख तक के अर्जेंट लोन की जरूरत है तो आप FlexPay App के द्वारा घर बैठे ही ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। हमने सारी प्रक्रिया ऊपर आपको विस्तार से समझाई है। अतः आशा करते है की आपको यह लेख पसंद जरूर आया होगा। 

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel