फॉरएवर कंपनी क्या है 2024 | Forever जॉब, सैलरी, बिज़नेस प्लान

आज लिविंग प्रोडक्ट्स वाले नेटवर्क मार्केटिंग का दौर बड़े ही ज़ोरदार तरीके से चल रहा है जिसमें तरह-तरह की कंपनियां हमारे सामने आ रही हैं। लेकिन फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी ऐसी है जो बहुत ही पॉपुलर हो रही है अपने तगड़े बिज़नेस प्लान और Model की वजह से। 

फॉरएवर कंपनी

फॉरएवर की Progress का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वर्ष 2022 में इस कंपनी द्वारा 400 करोड़ डॉलर से भी अधिक का Revenue कमाया गया है। इसीलिए बहुत सारे लोग फॉरएवर कंपनी क्या है? इसकी सैलरी, जॉब, बिजनेस प्लान, प्रोडक्ट्स के साथ सम्पूर्ण Forever Company Details In Hindi जानना चाहते हैं।

इसलिए आप इस जानकारी को यहाँ से लेकर आखिरी तक पढ़िये और इस Forever Living Products कंपनी के बारे में सबकुछ जानिए।

आप क्या-क्या जानेंगे?

फॉरएवर कंपनी क्या है?

फॉरएवर एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी है जिसे Rex Maughan नामक व्यक्ति ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर बनाया गया था। वर्ष 1978 में अमेरिका के Tempe, Arizona में इस कंपनी की स्थापना की गई थी और आज फॉरएवर लिविंग दुनिया के 160 से भी ज़्यादा देशों में फैली हुई है। 

दरअसल यह कंपनी Aloe Vera और मधुमक्खी आधारित प्रोडक्ट्स की सबसे बड़ी निर्माता मानी जाती है। यानि यह कंपनी नेचुरल प्रोडक्ट्स बनाती है जो हमारी रोज़ाना की दिनचर्या में काम आ सकते हैं। इसके अलावा फॉरएवर ने नेटवर्क मार्केटिंग के रूप में भी अपना विस्तार किया है। 

इसका अर्थ है कि आप भी इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेच सकते हो जिससे आपको कमीशन भी मिलती है। हर तरह का व्यक्ति इस कंपनी के साथ जुड़ सकता है। इसलिए फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स की यह कंपनी लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर हो रही है।

Forever Company Details In Hindi

कंपनी नाम फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स (भारत) प्राइवेट लिमिटेड
फाउंडर रेक्स मौघन
स्थापितवर्ष 1978
प्रोडक्ट्सएलोवेरा और मधुमक्खी पर आधारित प्रोडक्ट्स
कर्मचारी तकरीबन 10000
मुख्यालयस्कॉट्सडेल, एरिज़ोना, संयुक्त राज्य अमेरिका
आधिकारिक वेबसाइट www.foreverliving.com

फॉरएवर में ज्वाइन कैसे करें?

यदि आप फॉरएवर कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ संपर्क कर सकते हैं जो पहले से ही इस कंपनी के साथ काम कर रहा है। वह आपको Application Form देगा जिसे भरकर आपको सबमिट करना है। इसके लिए आपको आधार कार्ड और आयु प्रमाण पत्र की भी जरूरत होगी। 

इसके अलावा आप फॉरएवर के ऐप डाउनलोड करके भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन दोनों ही तरीकों में आपको फॉरएवर से लगभग 1000 रूपये के प्रोडक्ट खरीदने होते हैं। सफलतापूर्वक जॉइनिंग के बाद आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

फॉरएवर कंपनी से कैसे पैसे कमाए | Forever Living Products Company Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों फॉरएवर कंपनी से पैसे कमाने के एक दो नहीं बल्कि कई सारे तरीके हैं और हर तरीके में कुछ अलग कमाई होगी। ऐसे में अब हम विस्तारपूर्वक जानेंगे कि फॉरएवर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से किन तरीकों द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं।

1. रिटेल बोनस प्राप्त करके फॉरएवर कंपनी से पैसे कमाए 

इस कंपनी से पैसे कमाने का सबसे सरल और प्रमुख तरीका है रिटेल बोनस प्राप्त करना। इसमें आप Forever Living Products खरीदते हैं जो रोज़ाना की जरूरतों के काम आते हैं। यह प्रोडक्ट आपको MRP से भी कम दाम पर मिलते हैं। 

अब जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ता जाएगा तो इन प्रोडक्ट्स पर आपका डिस्काउंट भी बढ़ता ही रहेगा। आखिर बचत भी तो एक तरह की कमाई ही होती है जो फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी के पैसे कमाने के इस तरीके से साबित होता है।

2. पर्सनल बोनस से आमदनी

फॉरएवर कंपनी वाले प्रोडक्ट अगर आपको पसंद आते है तो इन्हें आप दूसरे लोगों को भी बेच सकते हैं। इसपर कंपनी आपको कुछ कमीशन भी देती है और हर प्रोडक्ट की कमीशन अलग होती है। जितने ज़्यादा प्रोडक्ट आप बेचेंगे तो उतना ज़्यादा कमीशन आपको मिलने वाला है।

3. चेयरमैन बोनस प्लान द्वारा FLP India से पैसे कमाए

यह कंपनी का सबसे बड़ा इनकम प्लान चेयरमैन बोनस है। इस बोनस के तहत कंपनी योग्य डिस्ट्रीब्यूटर को सालाना टर्नओवर का 3% Chairman Bonus देती है। इस चेयरमैन का चयन कंपनी द्वारा खुद ही किया जाता है जो उसके बढ़िया काम के आधार पर होता है।

4. लीडरशिप बोनस के माध्यम से कमाई 

जब आप एक बढ़िया लीडर बन जाते हैं कंपनी की तरफ से आपको लीडरशिप बोनस मिलता है। इस बोनस को प्राप्त करने के लिए ईगल मैनेजर या इससे ऊपर के लेवल पर होना जरूरी है। तब जाकर आपको यह बोनस मिलता है।

5. फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स की कार प्लान से पैसे कमाए 

Forever Living Products कंपनी के इस तरीके को अपनाने के लिए आपको मैनेजर लेवल पर होना जरूरी है। इसमें आपको यह कंपनी को लगातार 3 महीने 50 CC का Turnover देना होता है जिससे हर महीने तीन साल तक ₹26,000 मिलते हैं। लेवल बढ़ने पर यह इनकम और भी बढ़ सकती है।

फॉरएवर कंपनी का यह एक ऐसा प्लान है जिसमें आपकी मासिक कमाई ₹52000 तक हो सकती है। हालांकि यह Car Plan कई सारे लेवल में विभाजित है जिनके बारे हम हारी बारी से जानेंगे।

1. कार प्लान लेवल 1

कार प्लान के पहले लेवल में जब आप कंपनी को 50 CC, 100 CC तथा 150 CC का टर्नओवर लगातार 3 महीने तक देते हैं तो तीन साल तक हर महीने आपको ₹26000 मिलते हैं।

2. कार प्लान लेवल 2

इसके बाद जब आप कंपनी को  75 CC, 150 CC और 225 CC का Turnover तीन महीने में देंगे तो आप इस कार प्लान के लेवल 2 पर पहुंच जाएंगे। इस लेवल पर आकर आपको तीन साल तक हर महीने ₹39000 कमाने का मौका मिलता है।

3. कार प्लान लेवल 3

फॉरएवर कंपनी के कार प्लान में सबसे मज़ेदार है इसका तीसरा लेवल। इस लीवर पर पहुंचने के लिए आपको फॉरएवर को तीन महीने लगातार 100 CC, 200 CC तथा 300 CC का टर्नओवर देना होगा। इसके बाद आपकी कमाई तीन साल तक ₹52000 प्रतिमाह हो जाती है जो इस प्लान की सबसे बड़ी इनकम है।

6. टूर प्लान से कमाई के अवसर 

जब आप फॉरएवर कंपनी के मैनेजर लेवल पर आ जाते हैं तो कंपनी आपको 2 International और 1 Domestic Tour (इंडिया में ही) पर जाने का मौका भी देती है। यह इसलिए, ताकि आप एक बड़ी लेवल पर लोगों को जोड़ पाएं और ज़्यादा से ज़्यादा कमाई कर सकें।

7. विशेष प्रोमोशन से फॉरएवर कंपनी में व्यापार बढ़ाएं 

जो लोग बेहतरीन तरीके से कंपनी में काम करते हैं तो ऐसे लोगों को फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी उनका प्रमोशन करती रहती है जिससे कमाई के अवसर और भी बढ़ते जाएंगे। इसके लिए आपको कंपनी में अच्छे से अच्छा काम करके प्रॉफिट करना होगा।

इसे जानें: Bizgurukul क्या है? असली या नकली?

फॉरएवर कंपनी का प्रोडक्ट

देखिये ज़्यादातर फॉरएवर कंपनी के प्रोडक्ट Beauty, Health और Beuricean से संबंधित होते हैं जो एकदम शुद्ध तरीके से बनाए जाते हैं। यह प्रोडक्ट हर तरह के कंज़्यूमर को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं। आईये जानते हैं कि फॉरएवर कंपनी क्या क्या प्रोडक्ट बनाती है:-

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्सप्रोडक्ट्स के प्रकार
1. Forever Essentials3
2. Forever Household3
3. Forever Personal Care8
4. Forever Targeted Skincare5
5. Infinite by Forever 3
6. Forever Sonya Daily Skincare4
7. Forever Nutrition7
8. Forever Bee2
9. Forever Weight Management5
10. Forever Drinks

फॉरएवर कंपनी सैलरी

दरअसल सैलरी देने के बजाय फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी आपको इनकम बोनस देती है जो कई सारे लेवल में विभाजित है। जैसे जैसे लेवल बढ़ता जाता है तो आपकी इनकम भी बढ़ती रहेगी। आईये जानते हैं कि कौन कौनसे इनकम लेवल हमें फॉरएवर में मिलते हैं:-

कमाई का प्रकारविवरण
रिटेल प्रॉफिट 43% रिटेल प्रॉफिट 
पर्सनल बोनस पर्सनल बिक्री पर 5% से 18% बोनस
वॉल्यूम बोनस ग्रुप बिक्री पर 3% से 13% बोनस
लीडरशिप बोनसप्रबंधकों पर 6%, 3%, 2% बोनस
जेम बोनस डाउनलाइन प्रबंधकों पर अधिक कमाई
कार प्लान प्रति माह $800 तक का बोनस
प्रॉफिट शेयरिंगसालाना मुनाफे में हिस्सा
पर्सनल डेवलपमेंट नई स्किल्स सीखने के मौके 
विदेश यात्रा दुनिया भर घूमने का मौका 
स्पेशल प्रमोशन व्यवसाय बढ़ाने के मजेदार तरीके

फॉरएवर कंपनी जॉब

यदि आप सरल अर्थ में समझेंगे तो मालूम होगा कि फॉरएवर कंपनी जॉब नहीं देती बल्कि लोगों को इसमें व्यापारिक साझेदार बनकर जुड़ने का मौका मिलता है। क्योंकि किसी जॉब में तो हमें नियमित रूप से काम करना होता है। लेकिन Forever Living Products कंपनी में हम अपनी मर्ज़ी के साथ काम कर सकते हैं। 

आप जैसे जैसे अपने काम को बढ़िया तरीके से करते हैं तो कंपनी में आपकी तरक्की होती रहती है और साथ ही आपकी कमाई भी बढ़ती रहती है।

अभी जानें: Smallcase क्या है? कैसे काम करता है?

फॉरएवर का बिजनेस प्लान क्या है?

पॉपुलर हो रही यह फॉरएवर लिविंग एक मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) पर आधारित कंपनी है जो अपने बिज़नेस प्लान में मुख्य तौर पर लोगों को दो तरह से पैसे कमाने के मौके देती हैं। चलो इनके बारे में विस्तारपूर्वक तरीके से जानकारी प्राप्त करते हैं।

1. फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट को खरीदकर 

आप जब इस कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं तो आपको Forever Living Products को MRP से भी कम दाम पर खरीद सकते हैं जिससे आपको रिटेल प्रॉफिट मिलेगा। आप चाहें तो इन प्रोडक्ट्स को आप दूसरे लोगों को भी बेच सकते हैं जिससे आपकी कमाई और भी बढ़ जाएगी। 

2. दूसरों को इस कंपनी के साथ जोड़कर 

फॉरएवर कंपनी बिज़नेस प्लान के इस तरीके में आप दूसरे लोगों को यह कंपनी के साथ जोड़ सकते हैं और उन्हें इन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए कह सकते हैं। इससे हर खरीददारी पर आपको कुछ कमीशन मिलेगा जिससे आपकी कमाई होने वाली है।

अवश्य जानें: B Love Network क्या है, रियल या फेक?

फॉरएवर CC क्या है?

CC का पूरा नाम कंपनी करेंसी है जिसका इस्तेमाल कंपनी की यूनिक करेंसी के रूप में किया जाता है। दरअसल जब आप इस कंपनी में एक डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जुड़ते हैं तो प्रोडक्ट्स को खरीदने पर आपको कुछ प्रतिशत CC मिलता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 CC लगभग ₹15000 के बराबर माना जाता है जिसका उपयोग अपने पैसों को निकालने के लिए किया जाता है। इस तरह से आप CC यानि कंपनी करेंसी के रूप में अपनी इनकम को प्राप्त कर सकेंगे।

फॉरएवर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में 2CC क्या है?

फॉरएवर को अच्छे से समझने के बाद हमें मालूम होता है कि यह पूरा बिज़नेस CC पर ही आधारित है जिसमें कंपनी का कोई प्रोडक्ट खरीदने पर आपको कुछ Points मिलते हैं जिससे आपका CC कंप्लीट होता है। इसी तरह जब आप 2000 पॉइंट पूरे कर लेते हैं तो आपका 2CC भी पूरा हो जाता है। 

इसके बाद आप फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी में एक असिस्टेंट सुपरवाइजर बन जाते हैं जिसके बाद आप आसानी से अपनी टीम बना पाएंगे। इसकी वजह से आप आसानी से अपने लेवल्स को बढ़ा सकते हैं जिसके साथ आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी।

फॉरएवर 2CC करने की सही प्लान क्या होना चाहिए?

2CC को पूरा करने का सबसे सरल तरीका यह है कि फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स को उन लोगों को बेचिये जो बीमार हों या जिन्हें प्रोडक्ट्स की जरूरत हो। इसके लिए फॉरएवर की Official वेबसाइट पर उपलब्ध भी करवाया गया है कि कौन कौन से Products ऐसे लोगों के लिए उपलब्ध हैं। 

फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है क्या?

फ्रॉड कंपनी उसे कहा जाता है जो आपसे काम तो करवाए लेकिन पैसे ना दे। लेकिन फॉरएवर ऐसी बिलकुल नहीं है। क्योंकि फॉरएवर में आप जो भी काम करते हैं, उसके हिसाब से आपको असली पैसे मिलते हैं और प्रोडक्ट खरीदने पर भी आपको असली प्रोडक्ट मिलता है। 

इसके अलावा जितने भी देशों में Forever Living Products कंपनी काम करती है तो उस देश की डायरेक्ट सेलिंग वाली गाइडलाइन्स को फॉलो करती है। इसलिए फॉरएवर लिविंग कंपनी को फ्रॉड तो बिलकुल भी नहीं कहा जा सकता।

फॉरएवर कंपनी कहाँ की है?

Forever Living Products कंपनी जिसे हम FLP India के नाम से भी जानते हैं, मुख्य रूप से यह अमेरिका की कंपनी है। इसका मुख्यालय भी Scottsdale, Arizona, United States में स्थित है। लेकिन आज यह कंपनी इतना ग्रो कर चुकी है कि विश्व स्तर पर यह कंपनी काम कर रही है।

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी कैसी है?

यह कई सारे कारकों पर निर्भर करता है कि फॉरएवर कंपनी कैसी है। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग के मामले में यह एक अच्छी कंपनी है जो अनेकों लोगों को रोज़गार के मौके दे रही है। इसी वजह से लाखों की संख्या में इसके डिस्ट्रीब्यूटर हैं जिसके साथ कोई भी जुड़कर पैसे कमा सकते हैं।

फॉरएवर कंपनी का मालिक कौन है?

Rex Maughan ने इस कंपनी की शुरुआत की थी जो इसके मालिक के रूप में काम करते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की रेक्स अमेरिका के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं। लेकिन 17 जुलाई 2021 को Rex Maughan इस दुनिया से अलविदा कह गए। 

इसके बाद रेक्स के बेटे Gregg Maughan को इस कंपनी का प्रेजिडेंट बनाया गया जो अब भी काम कर रहे हैं। यानिकि वर्तमान में फॉरएवर लिविंग कंपनी के मालिक ग्रेग मॉघन हैं।

फॉरएवर कंपनी कितने साल पुरानी है?

वर्ष 1978 में फॉरएवर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की शुरुआत की गई थी और आज इस कंपनी को काम करते 45 साल से भी ज़्यादा हो चुके हैं। इन पिछले सालों में कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बढ़ाई और अपने बिज़नेस को भी ग्रो किया।

फॉरएवर कंपनी कितने देशों में चल रही है?

फॉरएवर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रही है। वर्तमान में यह कंपनी दुनिया के 160 देशों में चल रही है। समय के साथ साथ यह कंपनी अन्य देशों में भी अपना बिज़नेस फैला रही है। इससे आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस कंपनी ने कितना विश्वास बना लिया है।

क्या Forever Living Products कंपनी में ज्वाइन होना सही है?

दरअसल फॉरएवर लिविंग कंपनी से संबंधित लोगों के मिले जुले विचार हैं। कुछ लोग तो इसे फ्रॉड भी मान लेते हैं। वह इसलिए क्योंकि काफी सारे लोग तो बिना इसकी जानकारी के ही कंपनी को जॉइन कर लेते हैं। इसीलिए कंपनी जॉइन करने से पहले आपको इसके बिज़नेस प्लान के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए। 

जब आप अच्छे से नेटवर्क मार्केटिंग को समझ जाएंगे तो फैसला आपको खुद करना है कि आपको फॉरएवर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को जॉइन करना चाहिए या नहीं। लेकिन आपको जान लेना चाहिए कि अगर मार्केटिंग की आपको अच्छी जानकारी है तो यह बिज़नेस आपके बहुत ही काम आ सकता है।

फॉरएवर कंपनी FAQs

Forever Living Products कंपनी को जॉइन करने से पहले व्यक्ति के मन में तरह तरह के सवाल आते हैं। इन्हीं आप सवालों पर हम इस सेक्शन में चर्चा करेंगे जिससे आपको खुद ही क्लियर हो जाएगा कि इस कंपनी में आपको काम करना चाहिए या फिर नहीं।

मुझे फॉरएवर लिविंग कंपनी क्यों ज्वाइन करनी चाहिए?

अगर अपने फ्री टाइम में Flexible तरीके से काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो फॉरएवर लिविंग कंपनी को जॉइन कर सकते हैं। समय समय पर आपको बोनस भी मिलते रहते हैं जो आपकी Income को और भी बढ़ा देंगे। 

फॉरएवर कंपनी में काम क्या करना पड़ता है?

फॉरएवर कंपनी के काम में आपको इसके प्रोडक्ट्स खरीदने होते हैं और दूसरों को इस कंपनी के साथ जोड़ना होता है। इन दोनों ही तरीकों से आपकी अच्छी ख़ासी कमाई हो जाने वाली है।

फॉरएवर कंपनी में कितने लोग काम करते हैं?

फॉरएवर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में 10,000 के करीब लोग काम कर रहे हैं जिनकी संख्या समय के साथ साथ और भी बढ़ रही है।

फॉरएवर कंपनी प्लान क्या है?

फॉरएवर कंपनी का प्लान MLM पर आधारित है जिसमें आप दूसरे लोगों को इस कंपनी के साथ जोड़कर पैसे कमा सकते हैं। 

फॉरएवर इंडिया कंपनी का मालिक कौन है?

श्री Gregg Maughan फॉरएवर इंडिया के मालिक हैं। 

एफएलपी की सैलरी कितनी होती है?

लेवल के आधार पर एफएलपी की सैलरी ₹26000 से लेकर ₹52000 प्रति माह तक की हो सकती है।

निष्कर्ष 

काफी सारे लोग बिना किसी जानकारी के फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी को जॉइन कर लेते हैं और जब उम्मीद मुताबिक काम नहीं हो पाता तो इसे फ्रॉड कह देते हैं। इसीलिए Forever Living Products कंपनी जॉइन करने से पहले इसके और MLM के बार में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

अब यह सारी फॉरएवर कंपनी क्या है, सैलरी, जॉब, बिजनेस प्लान, मालिक, फ्रॉड है या नहीं के साथ सम्पूर्ण Forever Company Details In Hindi जानने के बाद आपको यह फैसला करना आसान हो जाएगा कि आपको Forever कंपनी जॉइन करनी चाहिए या नहीं।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment