गेमर्स लोग पैसे कैसे कमाते हैं?

इंटरनेट जिस तरह से ग्रो हो रहा है उसी तरह से गेमिंग में भी लोगों की Interest बहुत ही बढ़ रही है। आज ऐसा समय आ चुका है की Gaming Industry के माध्यम से गेमर्स लोग लाखों और करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। यानि गेमिंग भी लोगों की कमाई का माध्यम बन रही है।

गेमर्स लोग पैसे कैसे कमाते हैं

ऐसे में काफी सारे नौजवान लड़के और Technical लोग जानना चाहते हैं कि इंडिया में गेमर्स लोग कैसे कमाते हैं? और हम खुद गेमर बनकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप भी इन सवालों के जवाब की तलाश में है तो आपको यह आर्टिकल Start से लेकर End तक पढ़ना चाहिए जिसमें हम जानेंगे की भारत में गेमर लोग पैसा कैसे कमाते हैं।

भारत में गेमर्स पैसा कैसे कमाते हैं?

इन तरीकों से गेमर्स कमाई करते हैं?कितना कमाते हैं? (INR)
वीडियो स्ट्रीम करकेबीस हजार तक 1 स्ट्रीम से
गेमिंग चैनल बनाकरअसीमित
गेमिंग मर्चेंडाइज़ सेल करकेऔसतन 5 लाख महीने का
पॉपुलर गेम्स को रेफर करके40 लाख से भी अधिक प्रतिमाह
गेमिंग कंपनी से कोलैबोरेशन करके50-लाख से 1 करोड़

गेमर्स लोग पैसे कैसे कमाते हैं?

पॉपुलर गेमर्स किसी एक तरीके के बजाय पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीकों को अपनाते हैं ताकि एक रास्ता बंद भी हो जाए तो दूसरे तरीकों से कमाई होती रहे।

इनमें से कांट-छांट करके हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जो अक्सर पूरी दुनिया और भारत में गेमर लोग पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

1. गेमिंग वीडियो की स्ट्रीम करके 

अगर आपके मन में सवाल है की गेमर्स कैसे कमाते हैं? तो आपको बता दें की सबसे ज़्यादा गेमर्स YouTube, Facebook और Twitch जैसे Platforms पर अपनी गेमिंग वीडियो  को लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमाते हैं। इससे गेमर के Followers Live अपने पॉपुलर Creator को गेम खेलते हुए देख सकते हैं। 

जब गेमर का चैनल या फिर पेज अच्छे से Grow हो जाता है तो वह अपने पेज को Monetize कर सकते हैं। इससे प्लेटफार्म खुद उन्हें पैसे देता है जो Stream के व्यूज के हिसाब से होता है। यानि जितने ज़्यादा लोग गेमर की स्ट्रीम को देखते हैं, उतनी ही कमाई के Chance बढ़ जाते हैं।

इसे पढ़ें: आईफोन जीतने वाला ऐप

2. गेम से पैसे जीतकर

वर्तमान में इंटरनेट बहुत सारे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हो चुके हैं जिनमें आप मज़ेदार गेम्स को जीतकर पैसे कमा सकते हैं। इससे गेमर अपना मनोरंजन भी कर लेता है और साथ ही उसकी कमाई भी हो जाती है। 

निम्न बताए गेमिंग प्लेटफॉर्म्स बहुत ही पॉपुलर हैं:

कुछ प्लेटफॉर्म्स पर तो खिलाडियों को समय समय पर बोनस और रिवॉर्ड भी प्रदान किये जाते हैं जिससे खिलाडियों की इनकम और भी बढ़ जाती है। इनका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की मोबाईल पर ही ऐसी गेम्स को खेलकर पैसा कमाया जा सकता है।

लिस्ट देखें: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम

3. गेम वाले टूर्नामेंट्स को जीतकर 

जैसे जैसे ऑनलाइन गेम्स में लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है उसी तरह से इन गेम्स के लिए टूर्नामेंट का भी आयोजन होने लगा है। टूर्नामेंट में कई सारी टीम्स या Players भाग लेती हैं और सभी टीम्स को हराते हुए जो टीम जीत जाती है तो उन्हें ईनामी पुरस्कार मिलता है।

एक बढ़िया गेमर ऐसे कंपीटशन को जीतकर अच्छा ख़ासा पैसा बना सकता है। आजकल तो इंटरनेशनल लेवल पर भी ऐसे टूर्नामेंट्स का Organize होने लगा है जिसमें गेमर्स करोड़ों की कमाई करते हैं।

अभी जानें: मोबाइल जीतने वाला गेम

4. पेशेवर गेम टेस्टर बनकर 

एक बेहतरीन गेम की पहचान वहीं कर सकता है जिसे गेमिंग की बढ़िया जानकारी भी हो। ऐसे में काफी सारे गेमर्स ऐसे हैं जो Professional गेम टेस्टर बनकर पैसा कमा रहे हैं। दरअसल गेम बनाने वाली कंपनियों को ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो उनकी गेम को Test कर सके।

यह कंपनियां गेम टेस्टर को हायर कर रही हैं:

  • TestFreaks
  • AppCoiner
  • Testspin
  • uTest

गेमर इसमें कंपनी को बताता है कि किस तरह से गेम को और Improve किया जा सकता है ताकि एक सफल और मनोरंजक गेम बन सके। यानि इस पेशे के लिए एक प्रोफेशनल गेमर का होना जरूरी है। इसी वजह से काफी सारे गेमर्स इस पेशे को अपना रहे हैं।

सम्बंधित: तीन पत्ती गेम रियल कैश कमाने वाले

5. गेमिंग के बारे में ब्लॉग बनाकर

जो लोग गेमिंग की बढ़िया नॉलेज रखते हैं, वह गेमिंग के विषय पर अपना ब्लॉग बनाकर भी बढ़िया Income Generate कर सकते हैं। गेमर अपना खुद का एक ब्लॉग बना सकता है जहां पर तरह तरह की गेम्स के रिव्यु लिख सकता है।

या फिर अपने ब्लॉग पर अपनी गेम को Improve करने के बारे में भी आर्टिकल पोस्ट कर सकता है। इसी के साथ ब्लॉग ग्रो हो जाने पर पैसे कमाने के कई रास्ते खुल जाते हैं। ऐसे ही आप अनेकों ही गेमिंग ब्लॉग देख सकते हैं जो अच्छी कमाई कर रहे हैं।

अवश्य पढ़ें: बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

6. एनएफटी बनाकर और बेचकर

NFT द्वारा कमाई करना गेमर्स का एक नया ज़रिया बन रहा है। इसका पूरा नाम Non-Fungible Token जिसका अर्थ है की न तो इसे Inter-change किया जा सकता है और न ही इसे बदला जा सकता है। यह डिजिटल रूप से हमारी संपत्ति होती है जिसे हम बना सकते हैं।

यह उन गेमर्स के लिए गेमर बनकर पैसे कैसे कमाए का बहुत ही बढ़िया तरीका है जो ग्राफ़िक डिज़ाइन की भी कुछ जानकारी रखते हैं। इस डिजिटल संपत्ति को बेचकर पैसा कमाना भविष्य भी कहा जा रहा है क्योंकि समय के साथ साथ इसकी डिमांड और भी बढ़ रही है।

एक नज़र: फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

गेमर्स इंडिया में कितना कमाते हैं?

भारत के गेमर लोगों की कमाई स्पॉन्सरशिप, टूर्नामेंट्स, ऐड रेवेन्यू, ट्रेंड और पॉपुलैरिटी जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है। पर यह अंदाज़ा लगाया जाता है की बिगिनर गेमर्स हजारों में कमाई करते हैं जबकि प्रोफेशनल गेमर्स की कमाई लाखों में भी हो सकती है। निम्न बताए गए गेमर्स भारत में सबसे ज़्यादा पैसा कमाते हैं:

  • मॉर्टल (नमन मथुर)
  • डायनैमो (आदित्य सावंत)
  • स्काउट (तन्मय सिंह)
  • क्रोन्टेन (चेतन चांदगुड़े)
  • माम्बा (पारस सिंह)

गेमर्स एक हफ्ते में कितना कमाते हैं?

देखिये यह अंदाज़ा लगा पाना भी काफी मुश्किल है कि गेमर्स एक हफ्ते में कितना कमाते हैं। क्योंकि गेमर लोग पैसे कमाने के लिए स्ट्रीमिंग, मर्च, कंटेंट अपलोड और स्पॉन्सरशिप कई सारे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और हर तरीके में कुछ अलग कमाई होती है।

यह कमाई सैंकड़ों से लेकर लाखों तक जा सकती है और कभी कभी इससे बहुत अधिक या कम भी हो सकती है। लेकिन यह काफी जरूरी है की पैसे कमाने के केवल एक तरीके पर निर्भर न रहा जाए ताकि एक तरीका बंद हो भी गया तो दूसरे तरीकों से पैसे कमा सकें।

यह जानें: पैसे कमाने वाला Bubble Shooter गेम

कौन सा गेमर सबसे ज्यादा पैसा कमाता है?

किसी भी गेमर की निश्चित कमाई का अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है। लेकिन ऐसा अंदाज़ा लगाया जाता है कि डेनमार्क के रहने वाले पॉपुलर गेमर Johan Sundstein सबसे ज़्यादा पैसा कमाते हैं जो साल भर में 50 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई करते हैं। 

वहीं भारत की बात करें तो तन्मय सिंह, जिन्हें Scout के नाम से भी जाना जाता है, भारत में सबसे ज़्यादा पैसा कमाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की स्काउट साल में 10 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर लेते हैं जो समय के साथ साथ और भी बढ़ रही है।

गेमिंग फोन कितने रुपए का आता है?

एक बढ़िया गेमिंग फ़ोन में बड़ी बैटरी, शक्तिशाली Processor और High Refresh Rate चाहिए होते हैं जिससे गेम खेलना आसान हो जाता है। ऐसे गेमिंग फ़ोन की कीमत विभिन्न मोबाईल फ़ोन ब्रांड और मॉडल के आधार पर अलग अलग होती है।

लेकिन मोटा मोटी अंदाज़ा लगाएं तो आमतौर पर यह गेम वाला फ़ोन ₹15,000 की कीमत से शुरू होकर 1 लाख तक का होता है। हालांकि एक बढ़िया फ़ोन की कीमत इससे ज़्यादा भी हो सकती है। इसके अलावा इन कीमतों में बदलाव भी होता रहता है जिसकी वजह से आपको मार्केट के बारे में चेक करते रहना चाहिए।

अक्सर किये जाने वाले सवाल (FAQs)

इस सेक्शन में हम गेमर्स और उनकी कमाई से संबंधित कुछ सरल प्रश्नों पर चर्चा करेंगे ताकि जो लोग गेमर्स कैसे कमाते हैं? के बारे में जानना चाहते हैं उनकी डाउट और भी क्लियर हो सकें। चलो बारी बारी से इन प्रश्नों के बारे में चर्चा करते हैं।

भारत में एक गेमर यूट्यूब से कितना कमाता है?

भारत में कोई भी गेमर की यूट्यूब इनकम निश्चित नहीं है। क्योंकि यह पूरी तरह से ऑडियंस और पैसे कमाने वाले तरीके पर निर्भर करता है। हालांकि यह कमाई सैंकड़ों से शुरू होकर लाखों तक की हो सकती है।

गेमिंग में सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

ऐसे बहुत सारी कंपनियां हैं जो गेमिंग की इंडस्ट्री को डोमिनेट कर रही हैं। इन कंपनियों में Sony, Microsoft, Nintendo, Valve, EA, Activision और Ubisoft आदि का नाम शामिल है।

निष्कर्ष 

अब काफी सारे लोग सोचते हैं कि गेमर लोगों के तो मज़े हैं जो आराम से गेमर्स बनकर अंधा पैसा कमाते हैं। लेकिन आपको बता दें की शुरुआत में किसी भी गेमर की कोई भी कमाई नहीं होती। शुरुआत में गेमर केवल मेहनत पर Focus बढ़ता है। 

धीरे धीरे गेमर की कमाई में बढ़ोतरी होती है जो शायद लाखों तक भी जा सकती है। लेकिन इसी बीच हम जान चुके हैं कि गेमर्स पैसे कैसे कमाते हैं और गेमर बनकर पैसे कैसे कमाए जिससे आपके करियर को भी मदद मिलेगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों साथ ज़रूर शेयर करें।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment