किश्त ऐप से लोन कैसे लें – लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज

Kissht App Review in Hindi : हमने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको कई सारे लोन देने वाले एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की है। अतः मोबाइल से लोन देने वाले ऐप्स की सूची में से ही आज हम एक और लोन ऐप के बारे में आपको बताने वाले है जिसे Kissht Loan के नाम से जाना जाता है।

किश्त ऐप से लोन कैसे लें

आज हम Kissht App Se Loan Kaise Le इस बारे में आपको सारी चीजें विस्तार से आप सभी के साथ शेयर करेंगे।

  • Kissht App क्या है?
  • Kissht App से लोन कैसे लें?
  • Kissht App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए?
  • Kissht App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होने चाहिए?
  • Kissht App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ेगा?

Kissht App भी अन्य लोन देने वाले ऐप्स के समान ही है जिसके माध्यम से घर बैठे कुछ ही समय में ऑनलाइन मोबाइल की मदद से लोन प्राप्त किया जा सकता है। Kissht App से लोन लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को आज हम इस लेख के द्वारा अच्छे से समझने वाले है। किश्त ऐप से जुड़ी हर एक आवश्यक जानकारी आज इस लेख में आपके साथ शेयर की जायेगी इसलिए आखिर तक हमारे साथ जरूर इस लेख में बने रहिएगा।

आप क्या-क्या जानेंगे?

किश्त ऐप क्या है | Kissht App Review in Hindi

Kissht App Kya Hai : Instant Personal Loan देने वाला Kissht एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से योग्य व्यक्ति घर बैठे Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकता है। Kissht एक विश्वसनीय ऐप है जो की NBFC द्वारा पंजीकृत है तथा RBI द्वारा बनाए हुए नियमों के अंतर्गत रहकर कार्य करती है। इस ऐप की मदद से 10000 से लेकर 1 लाख रूप तक का लोन लिया जा सकता है।

लेख का नामKissht App Se Loan Kaise Le 
ऐप का नामKissht : Instant Life of Credit 
कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
ऐप रेटिंग 4.1 स्टार 
लोन राशि10000 से 1 लाख रूपये 
ब्याज दर 14% से 28%
लोन चुकाने का समय3 महीन से 24 महीने का समय
आवश्यक आयु 18 वर्ष से अधिक 
प्रमाणित NBFC और RBI द्वारा

तारीख 14 अगस्त 2015 को इस ऐप को Onemi Technology Solutions द्वारा लॉन्च किया गया था जिसकी संस्था मुंबई में स्थित है। Kissht एक लोकप्रिय लोन देने वाला ऐप है जिसको अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इसके साथ इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 की काफी अच्छी स्टार रेटिंग भी प्राप्त है। आप सभी बड़ी ही आसानी के प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो।

Kissht App Download कैसे करें

यदि आपको Kissht App से लोन चाहिए तो इसके लिए इस ऐप का आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड होकर इंस्टॉल होना जरूरी है। अतः आप बड़ी ही आसानी के साथ इस ऐप को प्ले स्टोर की मदद से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। इसके साथ ही आपकी सुविधा के लिए हमने यहां नीचे Kissht Instant Loan App का Download Link भी प्रदान किया है जहां से सीधे ही आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।

Kissht App पर्सनल लोन के प्रकार | Kissht App Personal Types in Hindi

निम्नलिखित प्रकार के पर्सनल लोन किश्त ऐप के द्वारा लिए जा सकते है। 

1. Online Shopping Personal Loan

जैसा की आप नाम से समझ पा रहे हो की इस तरह की लोन राशि का उपयोग Kissht App के शॉपिंग पार्टनर ऐप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन से ईएमआई पर शॉपिंग करने के लिए की जा सकती है।

2. Quick Personal Loan

Salaried & Self Employed लोगों को उनकी प्रोफाइल के आधार Kissht App द्वारा Quick Personal Loan दिया जाता है। इस पर्सनल लोन के तहत 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। 

3. Revolving Line of Credit Up to 2 Years

भारत का सबसे तेज Credit Line App Kissht है और जब तक कस्टमर समय पर Payment करता है तो वह अगले 2 सालों तक Credit Line की सीमा का Repay और Reuse कर सकता है।

किश्त ऐप से लोन कैसे मिलेगा | Kissht App Se Loan Kaise Milega 

यदि आपको किश्त ऐप से लोन चाहिए तो इसके लिए आपको

  • किश्त ऐप को प्ले स्टोर से आपको डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा तथा ऐप को इंस्टॉल कर लेने के बाद ऐप को ओपन कर लें
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की मदद से Kissht App में रजिस्ट्रेशन कर लें तथा कुछ सामान्य परमिशन इस ऐप द्वारा मांगा जाएगा उसे Allow कर दीजिएगा।
  • अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके KYC प्रक्रिया को पूरा कर लीजिए
  • यदि आप Kissht App के अनुसार लोन पाने के लिए योग्य होंगे तो आपकी लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

किश्त ऐप से लोन कैसे लें | Kissht App Se Loan Kaise Le (पूरी प्रक्रिया)

यदि आपको इस बारे में जानकारी नही की Kissht App से लोन कैसे ले तो आपको हमने नीचे सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाई है।

स्टेप 1 :– Kissht App से लोन चाहिए तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।

किष्त एप्प से लोन कैसे ले

स्टेप 2 :– अब आपको किश्त ऐप को ओपन कर लेना और अपनी भाषा का चयन करते हुए Lets Go के विकल्प पर क्लिक करना है। आगे आपको Facebook, Google या Mobile के द्वारा Sign Up करने के लिए 3 विकल्प दिए जायेंगे। यहां आपको Mobile के विकल्प पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

किश्त ऐप क्या है

स्टेप 3 :– इसके बाद आपको अपना नाम और जीमेल दर्ज करना होगा तथा Continue के विकल्प पर क्लिक करें और Kissht App द्वारा जो भी परमिशन मांगी जाएगी उसे Allow कर दीजिए। अतः इस सामान्य की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा Kissht App पर।

किश्त एप्प से लोन कैसे मिलेगा

स्टेप 4 :– इसके बाद आप इस ऐप के होम पेज पर आ जाओगे जहां पर आपको Get it Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा तथा KYC पूरा करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

किश्त एप्प से लोन कैसे अप्लाई करे

स्टेप 5 :– अब अपनी कुछ बेसिक जानकारी को भरके आप अपनी Loan Eligibility को चेक कर लीजिए।

किश्त एप्प लोन लेने का तरीका

स्टेप 6 :– यदि आप Kissht App के अनुसार लोन पाने के लिए योग्य पाए जाते हो तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में कुछ देर बाद ट्रांसफर कर दी जाती है।

अतः इस प्रकार से यदि आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को सही तरीके से फॉलो करते हो तो आप आसानी से Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हो।

किश्त ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता | Kissht App Loan Eligibility

निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना जरूरी है यदि आपको Kissht App से लोन चाहिए तो

  • लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 12 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए
  • आवेदक भारतीय मूल का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का Self Employed या Salaried होना जरूरी है 
  • आवेदक की मासिक आय कम से कम 12000 जरूर होनी चाहिए 
  • सिबिल स्कोर भी जितना अच्छा होगा उतना ज्यादा फायदा होगा

किश्त ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Necessary Documents

निम्नलिखित दस्तावेजों का भी होना जरूरी है यदि आपको किश्त ऐप से लोन चाहिए तो जैसे की

  • पैन कार्ड जरूरी है
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, 
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी चाहिए
  • ESC Form भी चाहिए

किश्त ऐप से कितना लोन मिलेगा | Loan Amount 

हो सकता है की अभी भी काफी सारे लोगों को इस बारे में जानकारी न हो की Kissht App से कितना लोन मिल सकता है तो आपको बताना चाहेंगे की आप इस ऐप के जरिए 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हो।

इसे भी पढ़े :- Navi App से लोन कैसे लें?

किश्त ऐप से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता हैं | Rate of Interest 

यदि हम Kissht App Loan पर लगने वाले ब्याज दर की बात करें तो यदि आप यहां से लोन लेते हो तो वार्षिक आधार पर आपको 14% से 28% तक ब्याज देना पड़ सकता है।

किश्त ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलता है | Loan Tenure 

अगर आप किश्त ऐप के जरिए लोन लेते हो तो उसे चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय दिया जाता है। यह समय आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर भी निर्भर करता है।

किश्त ऐप लोन पर लगने वाला फीस | Fees & Charges 

Kissht App से जब आप लोन लेते हो तो आपको कुछ सामान्य की Processing Fees भी देनी पड़ती है। यह फीस आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि का 2.5% होता है। यह फीस सिर्फ आपके द्वारा अपलोड किए दस्तावेजों के सत्यापन के लिए लिया जाता है।

किश्त ऐप लोन की विशेषता की जानकारी 

यहां नीचे हमने किश्त ऐप लोन की विशेषता के बारे में बताया है

  • यदि आप इस ऐप से लोन लेते हो तो आपसे किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी नहीं मांगी जाती है
  • यदि आप लोन पाने के लिए योग्य हो जाते हो तो किश्त ऐप द्वारा लोन की राशि सीधे ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है
  • किश्त ऐप के द्वारा न्यूनतम 10 हजार और अधिकतम 1 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है
  • Kissht App पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है क्योंकि यह NBFC और RBI द्वारा प्रमाणित है
  • Kissht Loan की Repayment बड़ी ही आसनी के साथ UPI, Debit Card और Bank Transfer द्वारा की जा सकती है
  • Kissht ऐप पर सारी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न की जाती है जिसके चलते किसी भी तरह की कागजी कार्यवाही नही की जाती है

Kissht App Contact Details

यदि आपको किश्त ऐप का इस्तेमाल करते हुए  या फिर इससे लोन के लिए आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए गए Contact Details की मदद से Kissht App की टीम से संपर्क कर सकते हो।

  • कस्टमर केयर नंबर  – 022 62820570 
  • WhatsApp नंबर – 022 48913044  
  • Email – care@kissht.com
  • Official वेबसाइट – https://kissht.com/
  • मोबाइल एप्लीकेशन – Kissht App
  • पता – 2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, Maharashtra – 400078

Kissht Loan App Review in Hindi – FAQs

Kissht App क्या है?

Instant Personal Loan देने वाला आप एक मोबाइल एप्लीकेशन आई जिसकी मदद से योग्य व्यक्ति घर बैठे Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकता है। Kissht एक विश्वसनीय ऐप है जो की NBFC द्वारा पंजीकृत है तथा RBI द्वारा बनाए हुए नियमों के अंतर्गत रहकर कार्य करती है। इस ऐप की मदद से 10000 से लेकर 1 लाख रूप तक का लोन ले सकते हैं।

किश्त एप्प से कितना लोन मिल सकता है?

किश्त ऐप के द्वारा 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक लोन प्राप्त किया जा सकता है।

किश्त लोन Approve होने में कितना समय लगता है?

मात्र 24 घंटों के भीतर में Kissht App पर पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।

किश्त एप्प का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

किश्त ऐप कस्टमर केयर नंबर 022 62820570 है।

Kissht app पर कितना ब्याज लगता है?

किश्त ऐप लोन पर प्रतिवर्ष 14% से 28% तक ब्याज लगता है।

किश्त ऐप से लोन कैसे लें हिंदी में – सारांश

Kissht App Se Loan Kaise Le इस बारे में हमने आज के इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। साथ ही हमने किश्त ऐप से मिलने वाली लोन की राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, लोन चुकाने की समय सीमा आदि जैसे विषयों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। अतः हम भी यही उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel