टालविन लाइफ क्या है 2024 | Tallwin Life Plan in Hindi (रियल या फेक)

आज के समय में हमारे सामने पैसे कमाने के नए नए तरीके हमारे सामने आ रहे हैं। इसलिए हम आपके समक्ष Tallwin Life Plan In Hindi लेकर आये हैं। ऐसे में Tallwin Life क्या है जानकर आप एकदम आटोमेटिक तरीके से बिना कोई मेहनत किये पैसे कमा सकते हैं। 

टालविन लाइफ क्या है | Tallwin Life Plan in Hindi

टालविन लाइफ कंपनी का कहना है की आपको कुछ पैसे निवेश करने होंगे जिसके बाद आपकी कमाई होती रहती है। साथ ही अगर अन्य लोगों को भी आप कंपनी के साथ जोड़ते हो तो आपकी कमाई और भी बढ़ सकती है।

इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Tallwin Life Company Details के साथ यह Real है या Fake, इसमें Registration करके इसका Member कैसे बनें, Tallwin Life PDF Plan In Hindi और इससे पैसे कैसे कमाए की Complete जानकारी देंगे। 

आप क्या-क्या जानेंगे?

Tallwin Life क्या है?

टॉलविन लाइफ एक प्राइवेट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो लोगों को New Technology के साथ पैसे कमाने के मौके दे रही है। इस कंपनी की स्थापना Wesley Milo द्वारा वर्ष 2022 में की गई थी और बेहद कम समय में यह कंपनी लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बन चुकी है। 

इसकी मुख्य वजह यह है की इसमें आप Auto Pool और Referral Income द्वारा कमाई कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई मेहनत का काम भी नहीं करना पड़ेगा। कंपनी का दावा है की आने वाले समय में इनकी और भी Services आने वाली हैं जो Customers की कमाई को और भी बढ़ा देंगी।

Tallwin Life Company Details In Hindi

सिस्टम का नाम टालविन लाइफ कंपनी 
संस्थापना वर्ष 2022 
संस्थापक वेस्ली मिलो
अकाउंट एक्टिवेशन फीस $30 
इनकम 6 प्रकार की इनकम 
आधिकारिक वेबसाइट www.tallwinlife.com
कस्टमर सपोर्ट ईमेल support@tallwinlife.com

टालविन लाइफ कंपनी का लक्ष्य क्या है?

टालविन लाइफ का मुख्य लक्ष्य है की लोग बिना कोई काम किये एकदम Automatic तरीके से पैसे कमा सकें। इसीलिए इस कंपनी द्वारा टालविन लाइफ को लांच किया गया है जोकि एक प्राइवेट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। 

सबसे विशेष बात तो यह है की इस कंपनी द्वारा लोग कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। यानि कि अगर अपनी Income को बढ़ाना हो तो अन्य कई सारे तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे जानें: Forever कंपनी क्या है? Real या Fake?

Tallwin Life is Real or Fake in Hindi?

अब कोई कंपनी आपको Automatic पैसे कमाने के मौके देगी तो लोग तो जानना चाहेंगे ही कि टाल विन रियल है या फेक। इसीलिए हमने आपकी सहायता के लिए इंटरनेट पर काफी Research की लेकिन इसका कोई भी Payment Proof नहीं मिल पाया।

ऊपर से इस कंपनी के पास बेचने के लिए न तो कोई प्रोडक्ट है और ना ही कोई सर्विस। यह कंपनी बस मनी सर्कुलेट करती है जोकि भारत में साफ़ साफ़ ग़ैर कानूनी है। यह कंपनी भारत की MCA के साथ रजिस्टर्ड भी नहीं है जोकि डायरेक्ट सेलिंग रूल 2021 का उल्लंघन है।

इसका हमें यह भी मालूम नहीं है की यह कंपनी कब बंद हो सकती है। इन सब बातों को जानने के बाद आपको Tallwin Life Company में अपने पैसों को Invest करने से बचना चाहिए। लेकिन फिर भी आप रिस्क लेकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसे जॉइन कर सकते हैं।

Tallwin Life Plan in Hindi

इस कंपनी के ऐसे कई सारे प्लान हैं जिन्हें जॉइन करके आप पैसा कमा सकते हैं। हालांकि यह सभी प्लान इन्वेस्टमेंट पर आधारित हैं। मुख्य रूप से Tallwin Life Company के 6 प्लान हैं जिनके बारे में हम बारी बारी से जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं।

1. स्पॉन्सर इनकम (Sponsor Income)

Tallwin Life Coin कमाने का सबसे आसान तरीका है दूसरे लोगों को इस कंपनी के साथ जोड़कर 50% तक की कमीशन प्राप्त करना जोकि तकरीबन 15 डॉलर का हो सकता है। जैसे आपकी रेफरल आईडी के साथ कोई इस कंपनी कोई जॉइन करके इसमें 30 डॉलर ऐड करता है तो आपको 15 डॉलर मिलता है।

2. बूस्टिंग बोर्ड इनकम (Boosting Board Income)

इस बिज़नेस प्लान में आपको पिरामिड स्कीम की तरह लोगों को कंपनी के साथ जोड़ना होता है। यानि आप किसी को रेफर करेंगे और वह भी आगे किसी को रेफर करेंगे जिससे आपकी कमाई होती रहेगी। इस बूस्टिंग बोर्ड के साथ आप 50 डॉलर की इनकम प्राप्त कर सकते हो।

3. टीम बिल्डिंग बोनस (Team Building Bonus)

Passive Income की कमाई के लिए यह टॉल्विन लाइफ का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसमें आपको अपनी एक टीम बनानी होती है। जब आपकी टीम के साथ कोई व्यक्ति जुड़ता है तो आपकी कमाई होती है जिसे कई सारे लेवल में विभाजित किया गया है। इन प्लान्स के बारे में जानकारी यह रही।

Program LevelsOpal (ओपल)Jasper (जैस्पर)Hessonite (हैसोनाइट)Alexander (एलेग्जेंडर)Topaz (टूपाज)Blue (ब्लू)
1$1$2$4$8$16$32
2$1$2$4$8$16$32
3$1$2$4$8$16$32
4$1$2$4$8$16$32
5$1$2$4$8$16$32
6$0.5$1$2$4$8$16
7$0.5$1$2$5$8$16
8$0.5$1$2$4$8$16
9$0.5$1$2$4$8$16
10$0.5$1$2$4$8$16

4. टीम कमीशन बोनस (Team Promotion Bonus)

टालविन लाइफ का यह प्लान इस तरह से है कि जब भी आपके रेफरल का रैंक अपग्रेड होता है तो आपको बोनस मिलता है। इसके लिए आप निम्नलिखित देख सकते हैं की रेफरल के कौनसे लेवल अपग्रेड पर आपको कितना बोनस मिलने वाला है।

Team RankRank Bonus
Opal$0
Jasper$15
Hessonite$30
Alexander$60
Topaz$120
Blue Sapphire$240

5. टीम परफॉर्मेंस बोनस (Team Performance Bonus)

इस प्लान में होने वाली इनकम आपकी टीम की Performance पर निर्भर करती है। उदाहरण के रूप में आप Opal रैंक में हैं और आप 50 लोगों को रेफर करते हैं तो आपको 50 डॉलर का Extra बोनस मिलने वाला है। हालांकि Users कम से कम 1 महीने तक वेबसाइट पर Active रहने चाहिए। इन  सभी रैंक बोनस की जानकारी निम्निलिखित प्रदान की गई है:-

RankMemberBonus
Jasper50$50
Hessonite150$150
Alexander500$500
Topaz1500$1500
Blue Sapphire15000$15000

6. ऑटोपूल इनकम (AutoPool Income)

अगर आप बिना कोई मेहनत के टालविन लाइफ से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इसके ऑटोपूल इनकम प्लान को जॉइन कर सकते हैं जिसमें आपकी आटोमेटिक इनकम हो सकती है। हालांकि यह प्लान भी कई सारे Levels में है कुछ इस तरह से हैं।

RankUpgrade FeeIncome
Opal$30$1535
Jasper$60$6138
Hessonite$120$12276
Alexander$240$24552
Topaz$480$49104
Blue Suphire$960$98208

Tallwin Life Plan PDF In Hindi

अब कई लोग टालविन लाइफ प्लान की पीडीऍफ़ फाइल प्राप्त करना चाहते हैं ताकि वह इस फाइल के माध्यम से अन्य लोगों को इसके बारे में जानकारी देख सकें। ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए हम आपको Tallwin Life Plan PDF In Hindi प्रदान करने जा रहे हैं।

Plans in PDF FilesDownload Links (Google Drive)
Tallwin Life Plan PdfClick Here
Tallwin Life 2.0 Plan Pdfयहाँ Click करें
Tallwin Life Plan Pdf In HindiClick Here

टालविन लाइफ से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में पॉपुलर हो रही टालविन लाइफ कंपनी लोगों को विभिन्न प्रकार के तरीकों के साथ लोगों को पैसे कमाने के मौके प्रदान कर रही है। इनमें से कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में जानकारी आप निम्नलिखित रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

  1. टीम कमीशन बोनस को प्राप्त करके
  2. स्पॉन्सर इनकम लेकर
  3. टीम परफॉर्मेंस सुधारकर
  4. बूस्टिंग बोर्ड इनकम हासिल करके
  5. ऑटोपूल इनकम
  6. टीम बिल्डिंग बोनस

Tallwin Life Referral ID क्या है?

पैसे कमाने के लिए टालविन लाइफ की रेफरल आईडी का एक विशेष महत्त्व है। यह एक अनोखी पहचान या संख्या कोड होती है जो आप अन्य लोगों को Tallwin Life Company के साथ जोड़ने के लिए लोगों से इस्तेमाल करवा सकते हैं। इससे आपकी कमाई होगी। 

जैसे कि कोई अन्य व्यक्ति टालविन में साइन अप करते समय आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करता है और इसमें पैसे इन्वेस्ट करता है तो इसके लिए आपको कुछ रेफरल बोनस मिलता है। जितने ज़्यादा लोगों को आप रेफर करेंगे तो उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।

जरूर पढ़ें: बी लव नेटवर्क क्या है? पैसे कैसे कमाए?

टालविन लाइफ मेंबर कैसे बने?

टालविन लाइफ पैसे कमाने के लिए आपको इस कंपनी का मेंबर बनना होगा जिससे आप बेहद सुरक्षित तरीके से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इसलिए अब हम विस्तारपूर्वक तरीके से जानेंगे की किस तरह आप Tallwin Life Company के मेंबर बन सकते हैं। 

Tallwin Life के लिए Registration कैसे करें?

Tallwin Life Company के द्वारा अपनी कमाई की शुरुआत करने के लिए आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करनी होगी। ऐसे में इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में सारी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:-

  1. सबसे अपने अपने डिवाइस में Tallwin Life की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  2. यहां पर Register के बटन पर क्लिक करें।
  3. अब इसमें अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर और रेफरल आईडी जैसी जानकारी को दर्ज कीजिये।
  4. इसके साथ ही साथ कैप्चा वेरीफाई करें और टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार करें।
  5. इस सारी जानकारी को दर्ज करने के बाद Sign Up पर क्लिक करें।
  6. आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा।
  7. अपने ईमेल को वेरीफाई करते ही आपकी रजिस्ट्रेशन टॉलविन लाइफ में सफलतापूर्वक हो जाएगी।

Tallwin Life Login प्रक्रिया क्या है?

कभी कभार होता यह है कि हम जाने अनजाने में टालविन से लॉगआउट का देते हैं अपना डिवाइस बदल देते हैं जिसकी वजह से हमें टालविन में वापिस से लॉगिन करने की जरूरत पड़ती है। इसी वजह से अब हम जानेंगे की टालविन में हम लॉगिन कैसे कर सकते हैं:-

  1. आपने सबसे पहले तो टालविन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करने के बाद Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
  2. इसमें अपने यूज़र नाम और पासवर्ड को दर्ज करें।
  3. साथ में कैप्चा को भी सोल्व करें और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  4. ऐसे में आपका टालविन अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।

Tallwin Life Account ID चालू कैसे करें?

देखिये अपनी टालविन आईडी को एक्टिवेट करने के लिए आपको अकाउंट में 30 डॉलर्स का फंड होना चाहिए। अगर आपने 30 डॉलर का फंड जमा कर लिया है तो आप निम्नलिखित बताए तरीके से अपनी टालविन लाइफ की आईडी को एक्टिवेट कर सकते हैं:-

  1. Tallwin Life Coin की वेबसाइट को ओपन करने के बाद इसके मेन्यू बार क्लिक करें।
  2. इसके Activation Area में जाने के बाद Activation के बटन पर क्लिक करें।
  3. यह पेज पर अपनी यूज़र आईडी और ट्रांज़ैक्शन पासवर्ड को डालें।
  4. बाद में Active Now पर क्लिक कीजिये।
  5. इस तरह से आपका टालविन लाइफ का अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

टालविन लाइफ में फंड कैसे ऐड करें?

आटोमेटिक तरीके से इस कंपनी द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको कुछ पैसे इस कंपनी में इन्वेस्ट करने होते हैं और उसके लिए इस डैशबोर्ड पर फंड ऐड करना बहुत ही जरूरी है। तो चलो जानते हैं की टाल विन लाइफ कंपनी में फंड कैसे ऐड किया जाता है:-

  1. इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम टाल विन लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  2. होमपेज में से Activation Are में चले जाएं।
  3. इसके निर्धारित बॉक्स में वह अमाउंट को दर्ज करें जो ऐड करने के आप इच्छुक हैं।
  4. अब जब आप Proceed To Add Fund तो आपके सामने कुछ पेमेंट विकल्प आ जाएंगे।
  5. बताए गए भुगतान को पूरा करके आपको फंड ट्रांसफर करना है।
  6. पेमेंट को कंप्लीट करने के बाद क्लिक करें Add Fund Confirmed के बटन पर।
  7. डैशबोर्ड में अब आपका फंड जमा हो जाएगा।

Tallwin Life Autopool क्या है?

ऑटोपूल Tallwin Life Coin का एक फीचर है जिसकी मदद से आप बिना कुछ किये पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं और इसी पर आपको कमीशन पेमेंट मिल सकता है। इसके सबसे बड़े प्लान के साथ आप 1 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर सकते हैं।

अभी जानें: Bizgurukul से पैसे कैसे कमाए?

टालविन लाइफ से पैसे कैसे निकालें?

अगर आपने Tallwin Life से अच्छी ख़ासी इनकम कर ली है तो एक आसान प्रक्रिया के साथ आप अपने पैसों को विड्रॉ कर सकते हैं। ऐसे में आपको बता दें की आप इस कंपनी से दो तरीकों के साथ अपने पैसे निकाल सकते हैं और इन दोनों ही तरीकों के बारे में हम जानकारी प्राप्त करेंगे।

1. P2P के ज़रिये से निकासी

इस कंपनी से पैसे निकालने का यह तरीका उनके लिए है जिनके साथ नए लोग Tallwin Life Company में जुड़ रहे हैं। इसमें अन्य व्यक्ति जो इस कंपनी में फंड ऐड करना चाहता है, उनसे आप डायरेक्ट कैश ले सकते हैं और अपना फंड उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। अपने फंड को आप इस तरीके से ट्रांसफर कर सकते हैं:-

  1. टॉल्विन लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Fund Area के सेक्शन में जाएं।
  2. इस पेज पर कई सारे विकल्प आपके सामने होंगे, इनमें से P2P पर क्लिक करें।
  3. अब उस व्यक्ति की Tallwin User ID दर्ज करें जिसके अकाउंट में आप फंड ऐड करना चाहते हैं।
  4. इसके अलावा अमाउंट भी आपको दर्ज करना होगा।
  5. अभी Transaction Password को दर्ज करने के बाद P2P Fund Transfer Now पर क्लिक कर दें।
  6. अंत में आपका फंड ट्रांसफर हो जाएगा और आप अन्य व्यक्ति से डायरेक्ट कैश प्राप्त कर सकते हैं।

2. Direct Withdrawal करके

उपरोक्त बताया गया तरीका अगर आपके लिए मुश्किल है तो अब हम एक सरल तरीके के बारे में बात करेंगे। क्योंकि इस तरीके से आप अपने पैसे CoinDcx, Binance, और WazirX जैसे अपने क्रिप्टो वॉलेट में विड्रॉ कर सकते हैं। आईये जानते हैं इस तरीके के बारे में:-

  1. आप जो भी क्रिप्टो वॉलेट में पैसे प्राप्त करना चाहते हैं, उसे ओपन करें और USDT-TRC20 Address को कॉपी कर लें।
  2. उसके बाद अपने टालविन लाइफ के डैशबोर्ड को ओपन कर लीजिये।
  3. अपने प्रोफाइल के सेक्शन में जाने के बाद Edit पर क्लिक करें।
  4. यहां पर USDT-TRC20 Address वाले बॉक्स में जो एड्रेस आपने कॉपी किया है, उसे पेस्ट कर देना है।
  5. अब ओटीपी के साथ वेरिफिकेशन भी करिये।
  6. अभी Fund Area में जाकर Withdraw Request के बटन पर क्लिक कीजिये।
  7. निर्धारित बॉक्स में उस अमाउंट को दर्ज करें जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  8. एक बार फिर से आपको ओटीपी वेरिफिकेशन करनी होगी।
  9. यह सब करते ही आपका कैश विड्रॉल पर लग जाएगा।

क्या Tallwin Life App डाउनलोड कर सकते हैं?

हाल ही में टालविन का एक Unofficial मोबाईल ऐप लांच किया गया है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Tallwin Life लिखकर सर्च कर सकते हैं। यहां सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर टालविन लाइफ का आइकॉन आ जाएगा जिसपर आपको क्लिक करना है। 

जब आप इस पेज में Install के बटन पर क्लिक करेंगे तो तुरंत ही आपके मोबाईल में Tallwin Life App Download होना स्टार्ट हो जाएगा जिसके पूरा होने के बाद आप इसमें अपनी आईडी को लॉगिन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें की यह Tallwin Life App Fake है। क्योंकि इसे कंपनी ने नहीं बनाया है।

टालविन लाइफ FAQs

बेहद आसानी के साथ हम समझ चुके हैं कि Tallwin Life Kya Hai लेकिन अभी भी इससे संबंधित काफी सारे सवाल रह जाते हैं। इन सभी सवालों को हम इस सेक्शन में कवर करेंगे ताकि टालविन से संबंधित आपकी सारी दुविधाएं क्लियर हो सकें।

टाल्विन लाइफ का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है?

टालविन कंपनी MCA के साथ रेजिस्टर्ड नहीं है। इसलिए इसका कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है।

क्या टाल्विन लाइफ एक क्रिप्टोकरंसी है?

टालविन लाइफ एक क्रिप्टोकरेंसी नहीं है बल्कि यह एक प्राइवेट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमें आप पैसे कमा सकते हैं।

टाल्विन व्यवसाय क्या है?

टालविन का व्यवसाय है मनी सर्कुलेट करके लोगों को पैसे कमाने के मौके देना।

टालविन लाइफ का मालिक कौन है?

अमेरिका के रहने वाले वेस्ली मिलो टालविन कंपनी के मालिक हैं।

निष्कर्ष

देखिये अभी तो टालविन लाइफ कंपनी अच्छे से चल रही है। लेकिन जैसा कि हम जान चुके हैं कि इस कंपनी द्वारा डायरेक्ट सेलिंग रूल 2021 की उलंघना की जा रही है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता की कब यह कंपनी फरार हो जाए या भारत सरकार इसपर पाबंदी लगा दे।

इसलिए Tallwin Life क्या है? और Tallwin Life Plan In Hindi की जानकारी लेकर बेहतर यही है कि इस कंपनी में निवेश करने से बचें। बहराल अब हम टालविन लाइफ में Member और Registration की प्रक्रिया, PDF Plans, Autopool इत्यादि के बारे में पूरी तरह से जान चुके हैं।

यह जानकारी को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि जो लोग इस टॉल्विन लाइफ Coin और Company के बारे में जानना चाहते हैं, उन्हें भी Hindi में यह सच्चाई पता चल सके आखिर Tallwin Life कंपनी कैसे है? Real है या Fake.

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment