ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें – लोन राशि, ब्याज दर, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज

ट्रू बैलेंस का मतलब क्या है? : क्या आपको इस बारे में कोई जानकारी है की True Balance App क्या और True Balance Se Loan Kaise Le? यदि नहीं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहे हो क्योंकि आज हम आपको

ट्रूबैलेंस से लोन कैसे लें

इस लेख के माध्यम से ट्रू बैलेंस ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। आपको ट्रू बैलेंस ऐप के संबंध में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से इस लेख में दिए जाएंगे।

  • True Balance App क्या है?
  • True Balance App से लोन कैसे लें?
  • True Balance App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?
  • True Balance App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए?
  • True Balance App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

इन सब प्रश्नों के अलावा ट्रू बैलेंस ऐप से संबंधित अन्य कई सारे प्रश्नों के उत्तर आगे इस लेख में हमारे द्वारा आपको सरलता से दिए जाएंगे। यदि आपको वाकई में घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो फिर आपको True Balance Se Loan Kaise Le इस विषय के बारे में लिखे गए आज के इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए। चलिए फिर बिना किसी देरी के True Balance Review in Hindi के विषय में जानते है।

आप क्या-क्या जानेंगे?

ट्रू बैलेंस ऐप क्या है | True Balance App Review in Hindi

ट्रू बैलेंस कैसे काम करता है? : True Balance एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, पानी बिल, बिजली बिल, गैस बिल आदि का भुगतान ऑनलाइन घर बैठे किया जा सकता है। इसके साथ True Balance App की मदद से घर बैठे शॉपिंग भी किया जा सकता है और सबसे बड़ी बात है की आवश्यकता पड़ने पर True Balance App से Loan भी ले सकते है।

लेख का नामTrue Balance App Se Loan Kaise Le 
ऐप का नामTrue Balance – Personal Loan App 
ऐप रेटिंग4.3 स्टार 
कुल डाउनलोड 50 मिलियन से अधिक
ऐप साइज24MB 
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
आवश्यक आयु21 वर्ष या इससे अधिक 
दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स
प्रक्रियाऑनलाइन
लोन की राशि5000 से 50000 तक
ब्याज दर5% से 12%
लोन चुकाने का समय62 दिनों से 6 महीने तक का समय
प्रमाणितआरबीआई और एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित

ऐसा कौन सा एप है जो लोन देता है? : यदि आपको ₹5000 से लेकर ₹50000 तक का तुरंत लोन चाहिए तो आप True Balance ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो। इस ऐप के द्वारा आप कम ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त कर सकते हो। ट्रू बैलेंस ऐप के द्वारा सारी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न की जाती है जिसके चलते आपको किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही में फंसने की आवश्यकता नहीं है इसके साथ आप को 24 घंटे और हफ्ते में 7 दिन पूरी तरह से कस्टमर केयर की सेवा प्रदान की जाती है।

True Balance से लोन कैसे ले | Personal Loan Apply in Hindi

यदि आप True Balance App से लोन लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1 :– True Balance को आप सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लीजिए।

ट्रू बैलेंस का मतलब क्या है

स्टेप 2 :– इसके बाद जैसे ही ऐप आपके स्मार्ट फोन में इंस्टॉल हो जाए तो उसके बाद आप ऐप को ओपन कर लीजिए और Privacy Policy और Term & Condition को Agree करतें हुए Continue के विकल्प पर आपको क्लिक करना है।

True Balance App से लोन कैसे लें

स्टेप 3 :– आगे आपसे ट्रू बैलेंस ऐप द्वारा जो भी परमिशन मांगी जाएगी उसे Allow कर देना है और अपनी भाषा का चयन करते हुए Start के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा। 

ऐसा कौन सा एप है जो लोन देता है

स्टेप 4 :– अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा तथा Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके नंबर पर आए हुए OTP को आपको भरना है ताकि आपके फोन नंबर को ट्रू बैलेंस ऐप द्वारा वेरीफाई किया जा सके।

True Balance से लोन कैसे ले

स्टेप 5 :– आखिर में आपको अपना एक Password Set करना होगा तथा Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है। पता इस प्रकार से ट्रू बैलेंस ऐप पर आपका अकाउंट बन जाएगा।

ट्रू बैलेंस से लोन कैसे अप्लाई करे

स्टेप 6 :– जैसे ही आपका True Balance Account बन जायेगा तो आपको इस ऐप के डैशबोर्ड में 2 तरह के लोन विकल्प देखने को मिलेंगे। पहला Cash Loan और दूसरा Level Up Loan, अतः आप किसी भी एक विकल्प का चयन करें। Cash Loan और Level Up Loan में क्या अंतर है इसके बारे में आगे बताया गया है।

ट्रू बैलेंस से कितना लोन मिलता

स्टेप 7 :– दोनों में से किसी भी एक विकल्प का चयन करने के बाद आपको KYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा। True Balance Loan KYC के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना होगा।

ट्रू बैलेंस लोन कैसे ले
  • सबसे पहले आपको अपना Pan Card अपलोड करना है और Proceed के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • अब इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 
  • मोबाइल नंबर डालते ही OTP भेजा जाएगा आपके फोन पर जिसे भरकर मोबाइल नंबर को Verify करवा लीजिए।

स्टेप 8 :– जैसे ही KYC वेरिफिकेशन पूरी हो जाए उसके बाद आपको Go to Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। साथ ही लोन की राशि और लोन चुकाने की समयावधि का चयन करते हुए Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

ट्रू बैलेंस लोन अप्लाई

स्टेप 9 :– इस स्टेप के अंतर्गत आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा जैसे की

ट्रू बैलेंस लोन लेने का तरीका
  • आपका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है – आप अविवाहित हो, विवाहित हो, तलाकशुदा हो आदि
  • आपने कौन सी शिक्षा ग्रहण की है
  • आपकी हाउसिंग टाइप के बारे में – यानी की आप अकेले रहते हो या परिवार सहित आदि
  • जॉब स्टेटस क्या है – नौकरी करते हो, बिजनेस करते हो, स्टूडेंट हो, गृहिणी हो आदि
  • यदि किसी कंपनी में कार्य करते हो तो उस कंपनी का नाम, मासिक आय, आय प्राप्त होने की तिथि आदि का चयन करें

स्टेप 10 :– जैसे ही यह सारी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी उसके बाद ट्रू बैलेंस की टीम के द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आगे की प्रक्रिया ट्रू बैलेंस के द्वारा की जाएगी।

ट्रू बैलेंस लोन

अतः उपरोक्त प्रक्रिया को पढ़ने के बाद आपको जरूर समझ में आ गया होगा की True Balance Se Loan Kaise Le?

Cash Loan और Level Up Loan में अंतर

एक आवेदक को Cash Loan के तहत अधिक से अधिक 50 हजार रुपए तक का लोन पर्सनल लोन दिया जाता है जिसकी ब्याज दर 5% से 12.9% हो सकती है तथा लोन चुकाने का समय 3 महीने से 6 महीने तक हो सकता है।

जबकि Level Up Loan के अंतर्गत अधिकतम 15000 पर्सनल लोन के रूप में दिया जाता है जिसमे ब्याज की दर 5% तक हो सकती है। इसके साथ लोन को चुकाने का समय 62 दिनो तक दिया जाता है। Level Up लोन Level के अनुसार चलता है जिसमे Level 1 में 1000 से लोन शुरू होता है।

True Balance से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता

यदि आपको भी True Balance ऐप से लोन चाहिए तो आपको सबसे निम्नलिखित True Balance Eligibility Criteria को पूरा करना होगा

  • लोन प्राप्त करने वाले आवेदक की नागरिकता भारत की होनी चाहिए और यदि वह व्यक्ति भारत का निवासी नहीं होगा तो ट्रू बैलेंस के द्वारा लोन नहीं ले पाएगा।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की मासिक आय कम से कम 15000 या इससे अधिक होनी चाहिए।

यदि आप True Balance Loan Eligibility Criteria को पूरा करते हो तो आपको आसनी से लोन मिल जायेगा।

इसे भी पढ़े :-mPokket App से लोन कैसे लें?

True Balance से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

निम्नलिखित दस्तावेजों का होना भी जरूरी है अगर True Balance से लोन चाहिए तो।

  • पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल आप कर सकते हो
  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल, पानी या गैस आदि बिल का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • बैंक विवरण भी जरूरी है, पिछले 6 महीने के बैंक विवरण का होना जरूरी है

True Balance से कितना लोन मिलेगा

यदि आपको लोन चाहिए अर्जेंट में तो,इस विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं है की True Balance से कितना लोन लिया जा सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की आप 5 हजार से लेकर 50 हज़ार रुपए तक का लोन ले सकते हो। यदि आपको किसी छोटे मोटे कार्य के लिए पैसों की जरूरत है तो आप True Balance ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।

True Balance लोन पर कितना ब्याज देना होगा

यदि आप किसी बैंक से लोन लेते हो या किसी वित्तीय संस्था से, आपको लोन की राशि पर कुछ न कुछ ब्याज देना पड़ता है। यदि आप किसी बैंक या वित्तीय संस्था से पर्सनल लोन लेते हो तो आपको 12% से 17% तक ब्याज देना पड़ सकता है। पर अगर हम True Balance Loan पर लगने वाले ब्याज की बात करें तो आपको 5% से 12% तक ब्याज देना पड़ सकता है।

True Balance से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है

True Balance Loan Tenure की बारे करें यानी की यह देखें की True Balance से आपको कितने समय के लिए लोन मिल सकता है तो आपको जो भी राशि लोन के रूप में दी जायेगी उसे चुकाने के लिए आपको कम से कम 62 दिनों का और अधिक से अधिक 6 महीने का समय दिया जाता है।

True Balance लोन पर लगने वाले चार्जेस

आपको निम्नलिखित कुछ चार्जेस भी True Balance Loan के तहत चुकाने पड़ते है।

  • Processing Fees GST के साथ 3% से 15% तक 
  • आपको Late Payment Charge भी देना होगा यदि आप लोन की राशि का भुगतान तय समय के अंतर्गत नही करते हो तो

True Balance Loan की विशेषताएं

यहां नीचे हमारे द्वारा True Balance Loan की विशेषताओं के बारे में बताया गया है

  • Instant Personal Loan के रूप में 50000 रुपए आप True Balance से प्राप्त कर सकते हो
  • आप चाहे तो कम से कम 1 हजार रुपए का लोन भी ले सकते हो True Balance App के द्वारा
  • True Balance से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह के गारंटर की जरूरत नही होती है
  • सैलरी स्लिप की भी आपको जरूरत नही होती है यदि आपको True Balance से लोन लेना है तो
  • यदि आप True Balance से लोन लेते हो तो उसे चुकाने के लिए आपको कम से कम 62 दिन और अधिक से अधिक 6 महीने का समय दिया जाता है
  • आवेदक के खाते में लोन की राशि को सीधा ट्रांसफर कर दिया जाता है लोन अप्रूवल होने के बाद
  • True Balance से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही को पूरा करने की जरूरत नही होती है
  • True Balance ऐप की यह खासियत है की आपको यहां से जल्दी लोन अप्रूवल मिल जाता है
  • True Balance के द्वारा घर बैठे बिना किसी वित्तीय संस्था में जाए हुए ऑनलाइन लोन प्राप्त किया जा सकता है

True Balance Loan का उपयोग कहां कर सकते है

निम्नलिखित कार्यों के लिए True Balance Loan का इस्तेमाल किया जा सकता है

  • किसी भी निजी कार्य के लिए True Balance से प्राप्त लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • घर के लिए यदि कोई जरूरत का सामान खरीदना है तो भी True Balance Loan का उपयोग किया जा सकता है
  • शादी ब्याह में True Balance से प्राप्त लोन का इस्तेमाल करें
  • कही घूमने जाने के लिए पैसे की जरूरत है तो True Balance से लोन ले सकते है
  • शिक्षा संबंधित कार्यों के लिए True Balance Loan लोन का उपयोग करें
  • वाहन लेने के लिए पैसे चाहिए तो True Balance Loan का इस्तेमाल करें
  • किसी बीमारी की इलाज के लिए True Balance लोन का उपयोग करें

True Balance App का इस्तेमाल करना सुरक्षित या है नहीं 

जैसा की इस लेख में हमने आपको बताया की ट्रू बैलेंस ऐप की मदद ऑनलाइन घर बैठे लोन प्राप्त किया जा सकता है तो उसके अनुसार काफी सरे  लोगों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है या नहीं? अतः आपको हम बताना चाहेंगे की यह पूरी तरह से सेफ एप्लीकेशन है क्योकि यह RBI और NBFC द्वारा प्रमाणित है 

True Balance Loan App Review – FAQs

True Balance App से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

एक व्यक्ति पर्सनल लोन के रूप में True Balance से कम से कम 5000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 50000 का लोन ले सकता है।

True Balance App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

आपको लगभग 5% से 12% तक ब्याज दर True Balance Loan पर देना होगा।

True Balance Customer Care नंबर क्या है?

True Balance Customer Care नंबर 01204001028 है।

ट्रू बैलेंस को लोन स्वीकृत करने में कितना समय लगता है?

लोन आवेदन के 24 घंटो के भीतर लोन की राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

क्या बैलेंस ऐप सेफ है?

ट्रू बैलेंस एप्प बिलकुल सेफ है इससे आप बिना कोई टेंशन के लोन ले सकते हैं।

ट्रू बैलेंस कैसे काम करता है?

ट्रू बैलेंस एप्प पहले लोन देने के लिए बहुत प्रशिद्ध था। लेकिन अब आप ट्रू बैलेंस एप्प से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, पानी बिल, बिजली बिल, गैस बिल आदि का भुगतान ऑनलाइन घर बैठे किया जा सकता है।

ट्रू बैलेंस एप से पैसे कैसे कमाए?

ट्रू बैलेंस में आप रेफर कर के पैसा कमा सकते हैं।

अगर मैं अपना ट्रू बैलेंस लोन नहीं चुकाता तो क्या होता है?

अगर आप ट्रू बैलेंस से लोन लिए हैं,और आप लोन देने में लेट कर दिये हैं या फिर आप लोन नहीं देते हैं तोह आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है,और आप पर कानूनी कारवाही भी हो सकती है।

क्या ट्रू बैलेंस आरबीआई द्वारा अनुमोदित है?

ट्रू बैलेंस एप्प RBI or NBFC से पंजीकृत है।

ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें हिंदी में – सारांश

आज के इस लेख को यदि आपने आखिर तक पढ़ा होगा तो True Balance Se Loan Kaise Le यह आप अब अच्छे से जान चुके होंगे क्योंकि इस लेख के द्वारा आज हमने आपको विस्तार से बताया है की True Balance ऐप से आप कैसे घर बैठे 5000 से 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हो। अतः उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। लेख पसंद आए तो इसे जरूर करें।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel