X या Twitter से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके)

लगभग सभी के मोबाइल में Twitter (X) नाम का एक Application डाउनलोड होगा। अगर आपके मोबाइल में भी Twitter डाउनलोड है तो काफी अच्छी बात है। ट्विटर एक बहुत ही ज्यादा Popular ऐप है जिसको आज के समय में लगभग हर कोई Use करता है।

BillyM2k यानि Shibetoshi Nakamoto! यह एक Twitter X अकाउंट है जो की महीने का 30000$ से 40000$ के बीच में कमाता है यानी कि भारतीय रुपए में यह अकाउंट ट्विटर की मदद से 30 लाख से 40 लाख रुपए महीना कमाता है।

इसको जाने के बाद आपके मन में भी यह प्रश्न आया होगा कि Twitter से पैसे कैसे कमाए?

ट्विटर से पैसे कैसे कमाए | Twitter X से पैसा कमाए

अगर आपके मन मे भी यह प्रश्न आ रहा है तो हम आपके प्रश्न का जवाब आज के इस लेख मे पूरी जानकारी देंगे कि आप कैसे ट्विटर का उपयोग करके कमाई कर सकते हैं। 

ट्विटर एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध App है जिसका उपयोग करके आज के समय में लाखों लोग लाखों रुपए महीना कमाते हैं। यहां पर मैं आपको 10 बेहतरीन तरीका बताने वाला हूं जिसको उपयोग करके आप बहुत ही सरलता से ट्विटर से पैसा कमा सकते है। 

आप क्या-क्या जानेंगे?

Twitter या X क्या है?

ट्विटर एक Social Sharing Platform है जिसको 21 मार्च 2006 को शुरू किया गया था और समय-समय के साथ ट्विटर की लोकप्रियता बढ़ती गई है और आज के समय सारे लोग ट्विटर को जानते हैं।

आज के समय में ट्विटर एक बहुत ही बड़ा और काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप बन चुका है। यह ऐप एक ऐसा ऐप है जिसका उपयोग करके आप 140 शब्दों (Words) में कुछ भी लिखकर शेयर कर सकते हैं।

आज के समय में लगभग सारे लोगों ट्विटर का उपयोग करते हैं और ट्विटर का उपयोग करके जानकारी शेयर करते हैं।

ट्विटर एक बहुत ही Professional ऐप है जिसको हर कोई Use करता है चाहे वह कितना भी बड़ा Actor, पॉलिटिशियन हो आज के समय में सारे लोग ट्विटर का उपयोग करते हैं।

ट्विटर पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

दोस्तों आज के समय में हर एक सोशल शेयरिंग वेबसाइट की मदद से पैसा कमाना बिल्कुल संभव है और आज के समय में ट्विटरका उपयोग करके लाखों लोग कमाई करते हैं। 

जिसमें @InternetH0F Account सबसे ज्यादा Twitter से पैसा कमाता है यह एक ऐसा ट्विटर अकाउंट है जो कि ट्विटर का उपयोग करके $107,247.00 तक पैसा कमाता है।

Twitter X से पैसे कमाने के लिए चीजें

आज के समय में काफी ज्यादा लोग ट्विटर का उपयोग करके काफी ज्यादा पैसा कमाते हैं अगर आप भी उनमें से एक बनना चाहते हैं और अगर आप भी ट्विटर का उपयोग करके पैसा कमाना चाहते हैं। 

तो यहां पर कुछ Requirements है जो कि आपके पास होना चाहिए तभी आप ट्विटर का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं।

  • एक मोबाइल फोन लैपटॉप। 
  • एक अच्छा Internet Connection
  • ट्विटर अकाउंट
  • ट्विटर के बारे में कि अच्छी जानकारी

तो दोस्तों अगर आपके पास यह सारी चीज हैं तो बहुत ही सुंदरता से ट्विटर का उपयोग करके कमाई कर सकते हैं तो वही जानते हैं कि आप ट्विटर का उपयोग करके कैसे पैसा कमा सकते हैं।

ट्विटर से पैसे कमाने के तरीके

कौन सा तरीका है?कैसे कमाया जा सकता है?
Twitter Monetization Feature से पैसे कमाएट्विटर की मोनेटाइजेशन फीचर का उपयोग करके ट्विटर से पैसे कमाएं।
Affiliate Marketing करके ट्विटर से पैसा कमाएअफीलिएट मार्केटिंग के माध्यम से ट्विटर से पैसे कमाएं।
Promotion करके ट्विटर से पैसा कमाएट्विटर पर प्रमोशन करके पैसे कमाएं, जब आपके फॉलोअर्स और ट्वीट की Reach अच्छी हो।
Link Shortener website का उपयोग कर के ट्विटर से पैसा कमाएएक लिंक शॉर्टनर वेबसाइट का उपयोग करके ट्विटर से पैसे कमाएं
अपनी Service देकर ट्विटर से पैसा कमाएअपनी सेवा का प्रमोशन करके ट्विटर से पैसा कमाएं और Clinds प्राप्त करें।
अपने business को प्रमोट कर के ट्विटर से पैसा कमाएट्विटर पर अपने बिजनेस को प्रमोट करके नए कस्टमर्स लाकर पैसा कमाएं।
अपने Youtube Channel को Promote कर के ट्विटर से पैसा कमाएट्विटर के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें और जल्दी से पैसा कमाना शुरू करें।
खुद का Course Sell कर के पैसा कमाएअपनी जानकारी और Skill को शेयर करने के लिए कोर्स बनाएं और ट्विटर से बेचकर पैसा कमाएं।
अपने Twitter Account को Sell कर के पैसा कमाएएक अच्छे फॉलोअर्स वाले ट्विटर अकाउंट को दूसरों को बेचकर पैसा कमाएं।
CPA Marketing से पैसे कमाएलोगों को किसी Task को पूरा करने के लिए मोटी राशि में पैसे मिलते हैं।

X या Twitter से पैसे कैसे कमाए 2024 | Twitter Se Paisa Kaise Kamaye

अभी और लोगों की तरह ट्विटर का उपयोग करके जानकारी शेयर करने के साथ-साथ अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं।

तो आप हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं और बहुत ही सरलता से ट्विटर का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं आज से समय में में लगभग 99% लोगों को ट्विटर से पैसे कमाते हैं इसके बारे में पता नहीं है। 

ट्विटर से पैसा कामना बहुत ज्यादा सरल है आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों का उपयोग करके पैसा कमा सकते है। तो आईए जानते हैं कि वह कौन से तरीके हैं जिसका उपयोग करके आप ट्विटर से पैसा कमा सकते हैं। 

1. Twitter Monetization Feature से पैसे कमाए

अगर आप ट्विटर का उपयोग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह पहला और सबसे आसान तरीका है जिसका उपयोग करके आप बहुत ही सरलता से ट्विटर के Monetization फीचर का उपयोग करके बहुत ही सरलता से ट्विटर का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं इसको हाल ही में ट्विटर द्वारा लांच किया गया है। 

ट्विटर मोनेटाइजेशन फीचर एक ऐसा फीचर है जिसका उपयोग करके आपको ट्विटर से पैसा कमा सकते हैं ट्विटर से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक ट्विटर अकाउंट होना चाहिए। 

जिसमें आपकी 500 फॉलोअर हो और अगर आप ट्विटर अकाउंट को मोनेटाइज करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी Tweet पर पिछले 3 महीने में 5 Million इंप्रेशन होना चाहिए। 

आपके अकाउंट पर Blue Tick टिक होना चाहिए। अगर आपके अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है तो आपको खरीद सकते हैं। और अगर आपके पास यह तीनों चीज है तो आप बहुत ही सरलता से ट्विटर अकाउंट को मोनेटाइज कर सकते हैं और मोनेटाइज करके कमाई कर सकते हैं। 

ट्विटर से पैसा कमाने के लिए आपके पास Strip पर जाकर अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद ट्विटर आपको हर महीने पैसा देगा। आज के समय में काफी ज्यादा लोग ट्विटर के इस फीचर का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं।

Twitter X Monetization Feature से पैसा कैसे कमाए?

  • ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपकेपास ट्विटर अकाउंट होना चाहिए। 
  • ट्विटर मोनेटाइजेशन फीचर का उपयोग करके पैसा कमाने के लिए आपके पास काम से कम 500 फॉलोअर्स होना चाहिए
  • 3 महीने में आपके ट्वीट पर काम से कम 5 मिलियन Impressions होना चाहिए। 
  • आपके अकाउंट पर वेरीफाइड टिक यानी Blue Tick होना चाहिए। अगर नहीं है तो आप उसको खरीद सकते हैं।
  • Strip पर अकाउंट होना चाहिए।

तो दोस्तों यह कुछ रिक्वायरमेंट है जिसको आपको पूरा करना होगा अगर आप ट्विटर मोनेटाइजेशन फीचर का उपयोग करके पैसा कमाना चाहते हैं।

इसे अभी पढ़ें: मोबाइल जीतने वाला ऐप कौन सा है?

2. Affiliate Marketing करके ट्विटर से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग एक एसा तरीका है जिसको उपयोग करके आप बहुत ही सरलता से ट्विटर से पैसा कमा सकते हैं।

सबसे अच्छी बात आप इस तरीके का उपयोग करके पहले दिन से ट्विटर की मदद से पैसा कमा सकते हैं। अगर आपकी ट्वीट पर अच्छे Views आते होंगे तो आप बहुत ही सरलता से एफिलिएट मार्केटिंग करके रोज के 500 से ₹600 कमा सकते हैं 

ट्विटर पर आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को Join कर सकते हैं और फिर उनके प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते हैं और उसको अपने ट्विटर पर अपने एफिलिएट लिंक के साथ शेयर कर सकते हैं। 

अगर कोई व्यक्ति उसको आपके द्वारा दिए गए एफिलिएट लिंक की मदद से खरीदना है तो आपको कमीशन दिया जाएगा।

Godaddy, Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, Shopclues Affiliate इत्यादि लोकप्रिय एफिलिएट प्रोग्राम है, जिसके प्रोग्रामको आप बहुत ही सरलता से ज्वाइन कर सकते हैं और उनमें दिए गए प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग करके ट्विटर से पैसा कैसे कमाए?

  • एफिलिएट मार्केटिंग करके ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपके पास से ट्विटर अकाउंट होना जरूरी है
  • किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करिए और उन्हें दिए गए प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक के द्वारा प्रमोट कीजिए
  • प्रोडक्ट का रिव्यू करके एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसा कमा सकते हैं

इसे तुरंत जानें: अपने मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

3. Promotion करके ट्विटर से पैसा कमाए

यह सबसे ज्यादा पैसा देने वाला तरीका है। अगर आपकी ट्विटर पर अच्छे फॉलोअर्स है और अगर आपकी ट्वीट पर अच्छे Rech हैं।

तो आप बहुत ही सरलता से प्रमोशन करके ट्विटर से पैसा कमा सकते हैं। बहुत ज्यादा ऐसे लोग हैं जो कि इस तरीके का उपयोग करके बहुत ही सरलता से Promotion Tweet करके खूब पैसा कमाते हैं।

अगर आप प्रमोशन ट्वीट करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छे फॉलोअर्स और आपकी ट्वीट पर अच्छे रीच होनी चाहिए तभी आप प्रमोशन ट्वीट करके पैसा कमा सकते हैं। 

प्रमोशनल Tweet करके पैसा कैसे कमाए?

  • परमिशन ट्वीट करके पैसे कमाने के लिए आपकी पास अच्छी फॉलोअर्स होने चाहिए
  • आपकी ट्वीट पर अच्छी रीच होनी चाहिए
  • जब आपके पास अच्छी फॉलोअर्स और ट्वीट पर अच्छी रीच होगी तब आपको काफी ज्यादा लोग प्रमोशन के लिए रीच करेंगे
  • प्रमोशन ट्वीट करके ट्विटर से पैसा कमा सकते हैं। 

यह जरूर पढ़ें: भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

4. Link Shortener का उपयोग कर के ट्विटर पर पैसा कमाए 

कभी ऐसा होता है कि हम अपने ट्वीट में किसी भी External Source का लिंक शेयर करते हैं। अगर आपकी ट्वीट मे कभी एक्सटर्नल सोर्स का लिंक शेयर करनेकी जरूर आती है।

तो आप Ow.ly, Bitly, TinyURL, Rebrandly आदि वेबसाइट की मदद से किसी भी लिंक को छोटा बना सकते हैं और उसको अपने ट्वीट में शेयर कर सकते हैं। 

जब भी कोई व्यक्ति उसे पर क्लिक करेगा तो उसके सामनेवही Page खुलेगा जो कि आपने भेजा है लेकिन वह पेज दो-तीन ऐड दिखाने के बाद से उसे व्यक्ति के पास खुलेगा। 

लिंग शार्टनर वेबसाइट आपको उसके बदले में पैसा देगी। इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से किसी भी External सोर्स का लिंक शेयर करके लिंक शार्टनर वेबसाइट का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं।

Link Shortener website का उपयोग करके ट्विटर से पैसा कैसे कमाए

  • लिंक शॉर्ट नोट वेबसाइट में जाकर अकाउंट बनाएं
  • ट्वीट में शॉर्ट किए गए Url को शेयर करें और पैसे कमाए

जानना न भूलें: रोजाना के 200 रूपये कैसे कमा सकते हैं?

5. अपनी Service देकर ट्विटर X से पैसे कमाए

अगर आपको कोई भी कार्य करना आता है या अगर आप कोई भी सर्विस लोगों को प्रोवाइड कर सकते हैं और अगर आप ट्विटर से पैसा कमाना चाहते हैं।

तो आप अपने सर्विस का प्रमोशन कर सकते हैं और ट्विटर पर आप अपनी सर्विस का प्रमोशन करके वहां से अपने लिए Clinds Find कर सकते हैं और ट्विटर का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं।

ट्विटर एक बहुत हीबेहतरीन अप है जहां पर आप अपने लिएक्लाइंट्स को फाइंड कर सकते हैं और उनसे कार्य लेकर उनको अपने सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।

अपनी सर्विस देकर ट्विटर से पैसे कैसे कमाए?

  • किसी एक स्किल को अच्छे से सीखे
  • ट्विटर पर अपने Work Sample Share करे
  • ट्विटर की मदद से अपने सर्विस को प्रमोट करें

6. अपने Business को प्रमोट कर के ट्विटर से पैसा कमाए

अगर आपकी ट्विटर पर अच्छे फॉलोअर्स है और अगर आप किसी भी प्रकार का बिजनेस करते हैं तो आप अपने बिजनेस को फ्री में ट्विटर पर प्रमोट कर सकते हैं और फ्री में अपने बिजनेस को ट्विटर पर प्रमोट करके अपने business से पैसा कमा सकते है। 

ट्विटर पर अपने बिजनेस का प्रचार करके ज्यादा से ज्यादा कस्टमर लेकर आ सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

अपने Business को प्रमोट करके ट्विटर से पैसा कैसे कमाए?

  • सबसे पहले अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आए
  • अपने बिजनेस को ट्विटर के माध्यम से प्रमोट करें
  • ट्विटर के मारे माध्यम से अपने बिजनेस का प्रचार करें
  • प्रचार करके नए-नए कस्टमर को लेकर आए और पैसे कमाए

जानना ज़रूरी है: सबसे ज्यादा कमाई वाला गेम कौन सा है?

7. YouTube Channel को Promote करके ट्विटर App से कमाए

दोस्तों अगर आपके Tweet पर अच्छे व्यूज आते हैं और अगर आपके ट्विटर पर अच्छे फॉलोअर्स है तो आप बहुत ही सरलता सेअपने यूट्यूब चैनल को ट्विटर के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। 

यूट्यूब चैनल बनाकर वहां पर वीडियो अपलोड करके उसका लिंक आप अपने ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं और इस प्रकार आप बहुत ही सरलता से अपने यूट्यूब चैनल को ट्विटर के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं और जल्दी से जल्दी अपने चैनल को Monetize करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं

YouTube Channel Promote करके ट्विटर से पैसा कैसे कमाए?

  • सबसे पहले आपको खुद का यूट्यूब चैनल बनाना होगा 
  • वीडियो अपलोडकरें। 
  • वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर करें। 
  • जल्द से जल्द अपनेयूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करें और पैसा कमाए।

यह लिस्ट भी देखें: आईफोन जीतने वाला गेम कौन सा है?

8. खुद का Course Sell करके पैसा कमाए

दोस्तों अगर आपके पास कोई ऐसा Skill या ज्ञान है जिसको आप एक वीडियो के फॉर्म में बना सकते हैं जो कि कहीं पर भी उपलब्ध नहीं है जो लोगों की सचमुच में मदद कर सकता है। 

तोआप उसे पर एक कोर्स बना सकते हैं और उसे कोर्स को आप अपने ट्विटर की मदद से प्रमोट कर सकते हैं और कोर्स Sell करके लोगों को ज्ञान बाटकर ट्विटर की मदद से पैसा कमा सकते हैं।

खुद का Course Sell करके पैसा कैसे कमाए?

  • किसी एक स्केल में मास्टरी करें। 
  • उसकी रिलेटेड एक ऐसा कोर्स बनाएं जो कि सच में लोगों को वैल्यू प्रोवाइड करें। 
  • अपने कोर्स को ट्विटर की मदद से प्रमोट करें। 
  • ट्विटर का उपयोग करके एल अपने कोर्स का प्रमोशन करें।

9. अपने Twitter Account को Sell करके पैसा कमाए

Twitter Account को Sell कर के पैसा कमाए यह एक ऐसा तरीका है जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास कोई ऐसा अकाउंट है। 

जिसपर अच्छे फॉलोअर्स है और जिसपर आप Tweet करते हैं तो अच्छी रीच आती है तो आप वैसे अकाउंट को दूसरे लोगों को Sell कर सकते हैं और खूब सारा पैसा कमा सकतेहैं।

ट्विटर अकाउंट बेचकर के पैसा कैसे कमाए?

  • ट्विटर पर एक अकाउंट बनाएं। 
  • रोजाना एक्टिव रहे। 
  • ज्यादा से ज्यादा ट्वीट्स करें
  • अपने ट्वीट को लोगों के साथ शेयर करें। 
  • ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स और ज्यादा से ज्यादा Reach लाने की कोशिश करें। 
  • एक अच्छा Clind देखकर अपने अकाउंट को बेच दे।

फौरन जाने: रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

10. CPA Marketing द्वारा Twitter से पैसे कमाए

CPA का Full Form (Cost Per Action) होता है। यह एक ऐसा कार्य है जिसको आप बहुत हीसरलता से कर सकते हैं और दूसरे लोगों से कार्य करवा कर आप खुद पैसा कमा सकते हैं। 

CPA मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट को बेचना नहीं पड़ता है बल्कि आपके छोटे-छोटे कार्य करना होता है।

जैसे – Form भरना, Newsletter Subscribe करना, Sign Up करना, App Download करना आदि कार्य आपको दूसरे लोगों से करवाने होते हैं हम जिसके बदले में आपको पैसा दिया जाता है।

आज के समय में काफी ज्यादा CPA नेटवर्क उपलब्ध है जो कि आपको टास्क देते हैं जिसको आप लोगों के द्वारा पूरा करवा सकते हैं और बदले में आपको पैसा दिया जाएगा।

CPA मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए?

  • CPA प्रोग्राम को ज्वाइनकरें। 
  • CPA प्रोग्राम पर एक अकाउंटबनाएं। 
  • दिए गए टास्क को लोगों द्वारा पूरा करवा। 
  • 24 घंटे के अंदर इनाम पाए।

सवालों जो अक्सर पूछे जाते हैं

आजकल ट्विटर पर कमाने के ज्यादा अवसर मिल रहे हैं इसलिए लोग Twitter Se Paise Kaise Kamaye सम्बंधित नाना प्रकार के प्रश्न गूगल पूछ रहे हैं। आइये उनके जवाब जानते हैं।

क्या ट्विटर फॉलोअर्स के लिए भी पैसे देता है?

जी बिल्कुल नहीं ट्विटर आपके फॉलोवर्स के पैसे नहीं देता है।

ट्विटर X पर कितना पैसा मिलता है?

ट्विटर पर अलग-अलग व्यक्ति को अलग-अलग पैसा दिया जाता है। जितना ज्यादा Twitter पर आपकी Engagement होगी, Views आएंगे, Promotion मिलेंगे आपको उतने अधिक पैसे मिलेंगे।

नया ट्विटर X क्या है?

टि्वटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर हम 140 शब्दों में लिखित जानकारी शेयर करते हैं जिसमें हम कुछ भी Add कर सकते हैं जैसे की फोटो वीडियो Link आदि।

निष्कर्ष

Twitter या Twitter X से पैसा कमाना चाहते है तो सबसे बेस्ट तारिक एफिलिएट मार्केटिंग है क्योंकि इस तरीके का उपयोग करके आप पहले दिन से ट्विटर की मदद से कमाई शुरू कर सकते है। 

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को Join कर सकते हैं जैसे कि Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, आदि जैसे प्रोग्राम को Join करके उन में दिए गए प्रोडक्ट को अपने द्वारा प्रमोट कर सकते हैं और बदले में कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। 

तो दोस्तों आज के लेख मे मैंने आपको Twitter से पैसे कैसे कमाए के 10 सबसे बेहतरीन तरीका बताया है जिसका उपयोग करके आप ट्विटर से पैसा कमा सकते हैं। आपको इस लेख में बताए गए किसी भी तरीके का उपयोग करके ट्विटर X या Twitter से पैसे कमाए जा सकते हैं।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel