सिर्फ 2 Steps में खुद का WhatsApp Sticker कैसे बनायें? – [15+ Screenshots]

क्या आपको किसी ने अपने फोटो का WhatsApp Sticker भेजा है? क्या आप भी अपना खुद का Sticker बनाकर किसी को भेजना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आज मै आपको “खुद का Whatsapp Sticker कैसे बनायें?” के बारे में पूरी जानकारी दूंगा!

दीपावली से लेकर आज तक, यानी यूँ कहें तो फिलहाल का WhatsApp Sticker Feature हलचल मचा देने वाला Update है!

कमाल है, इस Feature आने के बाद Emoji कम और Stickers का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है! और ऐसे में सभी लोग अपने खुद के Photo का WhatsApp Sticker बनाकर अपने दोस्तों को चौका देने की कोशिश कर रहे है!

अपने खुद के Sticker बनाकर अपने दोस्तों को आश्चर्यचकित कर देने के इस दौड़ में मै आपके साथ हूँ! और आज हम इसके बारे में Step-by-step और A-Z जानेंगे…

WhatsApp Sticker Kaise Banaye

आज हम इसके बारे में सभी मुख्य बातों को जानेंगे!

  • WhatsApp Sticker क्या है?
  • Emoji और WhatsApp Sticker में क्या अंतर है?
  • WhatsApp Sticker बनाने के क्या फायदे हैं?
  • खुद का Sticker कैसे बनायें?

अगर आप एक ही पोस्ट में सबकुछ जानना चाहते हैं तो आप इस जानकारी को पूरा पढ़िए! और खुद का Sticker बनाकर अपने दोस्तों को चौका दीजिये!

Beginner Guide: Khud Ka WhatsApp Sticker Kaise Banaye?

नमस्कार दोस्तों, मै आपका दोस्त जो आपको Smart बनाने की ठान ली है! एक नयी और कमाल की जानकारी के साथ हाजिर है!

तो चलिए अब देर नहीं करते हुए बारी-बारी से इसके बार में सबकुछ जान लेते हैं!

1. WhatsApp Sticker क्या है?

इसका जवाब देने में मुझे थोड़ी हिचकिचाहट हो रही है! पता है क्यों?

वो इसलिए की, Sticker तो Sticker होता है! चाहे वो WhatsApp का हो या किसी दुसरे का…

WhatsApp Sticker Kaise Banaye

बस आप ये जान लीजिये की, WhatsApp Stickers औरों के मुकाबले एक Advanced सविध देता है! शायद यही वजह है की आज यह Trending में चल रहा है!

लेकिन क्या आप उस Advanced सुविधा को जानते हैं?

नहीं न… कोई बात नहीं नहीं… आइये जानते हैं इसके बारे में!

What is WhatsApp Sticker in Hindi

साधारण तौर पर यह Emoji का ही Updated संस्करण है! बिलकुल उसी तरह जिस तरह Apple ने iPhone X में Emoji को Animoji के रूप में अवगत कराया था!

Sticker का आकर Emoji के आकार की अपेक्षा बड़ा होता है! और आपको इसमें नए-नए तरह के Design देखने को मिलेंगे!

इसे Event के अनुसार अलग-अलग प्रयोग कर सकते हैं! – जैसे की, (Diwali Stickers, Independence day Stickers, Eid Stickers etc.

WhatsApp Sticker Features in Hindi

इसका मुख्य और जबरदस्त Feature इसका Size और Unlimited Design है, जो आप खुद से भी बनाकर किसी को भेज सकते हैं!

इसकी सबसे कमाल की बात यह है की, आप किसी Third Party App की मदद से खुद का Stickers बना सकते हैं! चाहे वह आपका अपना फोटो हो या किसी और चीज़ का!

उदाहरण के तौर पर आप इस Photo को देखिये…

WhatsApp Sticker Kaise Banaye

अब, इस Photo को देखकर आप WhatsApp Sticker की सबसे ख़ास Features को समझ गए होंगे!

2. Emoji और WhatsApp Sticker में क्या अंतर है?

इस सवाल का जवाब शायद आप भी जानते होंगे! क्योंकि अबतक तो आपने Stickers का इस्तेमाल कर ही लिया होगा!

तो क्या अंतर है इन दोनो में, क्या आप बता सकते हैं? आइये जानते हैं…

  • Emoji: यह अपने Emotion को ज़ाहिर करने की एक छोटी सी Icon है! जो हर तरह के Mobile Phone के साथ Compatible है! लेकिन हम इनको अपने मुताबिक Customize नहीं कर सकते हैं!
  • WhatsApp Stickers: यह Emoji का ही नया अवतार है! जिसका आकर Emoji के मुकाबले काफी बड़ा होता है! और इसे हम अपने हिसाब से Customize कर खुद के फोटो का भी Sticker भी बना सकते हैं!

वैसे इन दोनो के बिच काफी अंतर है! परन्तु मैंने इन दोनों में मुख्य अंतर को आपके साथ साझा किया है!

3. WhatsApp Sticker बनाने के क्या फायदे हैं?

हाहाहा… मुझे नहीं लगता की अब आपको ये बताने की ज़रूरत पड़ेगी!

क्योंकि अब आप इसके बारे में बखूबी तरह से जान चुके हैं! और आप यह भी जानते हैं की इससे हम किस तरह के Emotion और Design बनाकर Send कर सकते हैं!

  • अपने Emotion को खुद के हिसाब से Customize कर सकते हैं आप! मेरा मतलब, यदि आपको किसी को खुद के चेहरे की Expression को Stickers के रूप में भेजनी है, तो आप काफी आसानी से यह कर सकते हैं!
  • आप अपने Image को Stickers बना सकते हैं!
  • आप चाहें तो किसी भी Festival या Occasion के लिए खुद से Sticker बनाकर अपने सम्बन्धियों को भेज सकते हैं! जिसे देख उन्हें बेहद ख़ुशी होगी!

तो दोस्तों, ये हैं WhatsApp Sticker की कुछ ख़ास बातें!

आइये अब इस पोस्ट की सबसे मुख्य मकसद पर आते यानि “खुद का Whatsapp Sticker कैसे बनायें”? के बारे में पुरे विस्तार से जानते हैं!

4. खुद का Whatsapp Sticker कैसे बनायें?

अब-तक एक काम अच्छा हुआ… यहाँ तक पहुँचते-पहुँचते हम Whatsapp Sticker के बारे में सबकुछ जान चुके हैं!

तो फिर देर किस बात की इसे किस तरह से बनाया जाता है, आइये इसे भी Step-by-step जान लेते हैं…

इसे बनाने में आपको किन चीजों की ज़रूरत पड़ सकती हैं?

  • WhatsApp का Latest Version – (2.18.340 या इससे ऊपर)
  • Background Eraser/PicsArt – (App)
  • Personal stickers for WhatsApp – (App)

क्या आप whatsApp का Old Version का इस्तेमाल करते हैं? तो सबसे पहले दिए गए Link पर Click कर अपने WhatsApp को Update कर लीजिये!

नीचे दिए गए लिंक से भी आप ज़रूरत के इन सभी Application को अपने Mobile में Download कर सकते हैं!



आप इन सभी Apps को Download कर लीजिए! आइये अब हम अपने पहले Step की ओर बढ़ते हैं!

Step 1. PicsArt को Open करिए और Sticker बनाइये!

सबसे पहले आप PicsArt को Open करिए! उसके बाद, आइये हम Background Remove करके Sticker बनाने की प्रक्रिया को जानते हैं!

WhatsApp Sticker Kaise Banaye
WhatsApp Sticker Kaise Banaye

अब आप Blink करते हुए (+) के बटन को Touch करिए! उसके बाद Photo को Select करने के लिए आपको एक नयी Screen दिखाई देगी! वहां से आप All Photos पर Touch करिए!

WhatsApp Sticker Kaise Banaye

अब आप इन सभी Photos में से किसी भी एक को चुन लीजिये! ध्यान रहे की उस Photo के Background Remove करने में आसानी हो!

WhatsApp Sticker Kaise Banaye
WhatsApp Sticker Kaise Banaye

अब आपको Image Editor Dashboard मिल जाएगा! वहीँ से नीचे के Option Tab में Cutout का एक विकल्प दिखाई देगा! आगे की Process के लिए आप उस Cutout को Touch करिए!

WhatsApp Sticker Kaise Banaye

अब आपका फोटो Cutout के Mode में चला जायेगा! फ़िलहाल आपको उस Photo के Background को Remove करनी है! इसके लिए आप नीचे दिख रहे Portrait Icon को Touch करिए!

WhatsApp Sticker Kaise Banaye
WhatsApp Sticker Kaise Banaye
  • इतना करने के बाद अब आपका Photo अपने आप Paint हो जाएगा! यहाँ आप Accuracy के लिए Paint को Drag कर None-erasing भाग को Select कर सकते हैं!
  • उसके बाद आप Save कर दीजिये!
WhatsApp Sticker Kaise Banaye
  • अब आपके Photo का Background Remove हो चूका है! आगे बढ़ने के लिए आप Arrow के बटन को Touch करिए!
WhatsApp Sticker Kaise Banaye
WhatsApp Sticker Kaise Banaye
  • Finally, अपने अब आपका फोटो Sticker (PNG) बन चूका है! इसे Save करने के लिए Gallery को Touch करिए! उसके बाद DONE कर दीजिये!
  • अब आपका Photo (Sticker) गैलरी में Save हो चूका है! साधारण तौर पर यह फोटो एडिटर अपने PicsArt Folder में सभी फोटो को Save करता है!

हमारा पहला Step पूरा हो चूका है! आइये अब आखिरी Step को भी जान लेते हैं!


Note: इस Tutorial में हम Photo के Background को हटाने (Remove) करने के लिए PicsArt का इस्तेमाल कर रहे हैं!

अपने सहूलियत के लिए आप चाहें तो Background Eraser का प्रयोग कर सकते है!


Step 2. Personal stickers for WhatsApp को Open करिए!

दुसरे और आखिरी Step में आपको पहले से ही Download किये हुए “Personal stickers for WhatsApp” को Open करना है!

WhatsApp Sticker Kaise Banaye

इसे पहली बार Open करते समय आपसे Permission माँगा जाएगा! आप इसे ALLOW कर दीजिये! उसके बाद यह App खुल जाएगा!

WhatsApp Sticker Kaise Banaye
WhatsApp Sticker Kaise Banaye

App खुलने के बाद आपको उसमे बहुत सारे आपके मोबाइल में मौजूद Stickers के रूप में PNG files दिखाई देंगे! परन्तु आपको Save किये हुए Sticker जो की PicsArt Folder में है उसे खोजना है!

आप नीचे की ओर Slide करेंगे तो आपको वह Folder दिखाई देगा! उसको Folder को Open करने के लिए उसे Touch करें!

WhatsApp Sticker Kaise Banaye

अब हमको हमारे द्वारा बनाया गया Sticker मिल चूका है! अब आप ADD TO WHATSAPP के बटन पर Touch करिए!


Note: ध्यान रहे, उस Folder में मौजूद शुरुआत के 30 Stickers ही WhatsApp में Add होंगे! इसलिए बाकी के फालतू Stickers को Delete कर दे, उसके बाद ही ADD करिए!


WhatsApp Sticker Kaise Banaye
WhatsApp Sticker Kaise Banaye

अब इसे Confirm करने के लिए एक बार फिर ADD पर Tap कर दीजिये!

WhatsApp Sticker Kaise Banaye

Finally, अब आपके Stickers आपके WhatsApp में Add हो चुके हैं! अब आप उन Stickers को किसी को भी भेज सकते हैं!

WhatsApp Sticker Kaise Banaye

WhatsApp के Sticker Section में आपके द्वारा Add की गयी सभी Stickers मिल जायेंगे! अब आप अपने दोस्तों को खुद के Photo की Stickers को भेजकर चौंका देने की आनंद ले!


Note: जब-तक आप खुद के Stickers का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, तब-तक आपको Personal stickers for WhatsApp को अपने Phone से Uninstall नहीं करनी है!

अन्यथा आप इस Feature का आनंद नहीं ले पायेंगे!


आखिरी शब्द

यभी यह WhatsApp का सबसे नया Feature है! और अभी भी बहुत से लोग हैं जो इसके बारे में नहीं जानते! तो आप इस अवसर को जाने मत दीजिये!

इस जानकारी का लाभ उठाइये, और अपने दोस्तों को इसके द्वारा चौंका दीजिये! जल्दी करिए…

अगर आपके मन में “खुद का Whatsapp Sticker कैसे बनायें?” के बारे में अभी भी कोई सवाल है तो Comment Box आपके सामने है!

इसे Facebook पर Share करना मत भूलिए… HAPPY MOMENT…

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

11 thoughts on “सिर्फ 2 Steps में खुद का WhatsApp Sticker कैसे बनायें? – [15+ Screenshots]”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel