JIO/AIRTEL के द्वारा BLOCKED Website को Open कैसे करें? – [100% FREE]

क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की..? कुछ महीनों से आपके Mobile/Computer में कुछ Websites क्यों नहीं Open हो रही हैं? इसकी एक ही वजह है – उस Website को Blocked कर दिया गया है! और आज हम BLOCKED Website को Open करने के बारे में ही जानेगे! – Blocked Website Ko Open Kaise Kare?

हाल ही में मैंने एक समाचार में पाया की – JIO has banned 800+ (*****) websites…

भारत सरकार के Department of Telecommunications (DoT) के आदेश के अनुसार JIO के अलावा जैसे, Airtel, Idea ने भी उन Websites को Block कर दिया है!

Blocked Website Ko Open Kaise Kare

खैर समाचार जो भी है… लेकिन समस्या ये है की हम उस Websites को कैसे Open करें?

ज्यादा मत सोचिये, आज मै इसी समस्या का तोड़ लेकर आया हूँ!

क्या आप इस समस्या का ज़बरदस्त और काफी आसान समाधान नहीं जानना चाहोगे?

यदि अप इसमें रूचि रखते हैं तो इस पोस्ट का पूरा-का-पूरा पढ़ डालिए! इसी के साथ-साथ Technology World के जीनियस बनिए…

Mobile/Computer Se Blocked Website Ko Open Kaise Kare?

आज हम इसी पोस्ट में Mobile और Computer दोनों में उन सभी BLOCKED Websites को Open करने के बारे में जानेंगे!

इन सभी तरीकों को मैंने खुद अपने Laptop और Mobile पर Test किया है! ताकि आपको इन तरीकों को आजमाने में कोई दिक्कत का सामना न करनी पड़े!

सबसे पहले हम Computer/Laptop में Blocked Websites को Open कैसे करें इसके बारे में जान लेते हैं!

Laptop में Blocked Websites को Open कैसे करें?

Laptop/Computer में उन सभी Blocked Websites को खोलने के लिए हमारे पास 2 तरीके हैं! और ये दोनों तरीके काफी आसान हैं!

आज हम इन दोनों तरीको के बारे में जानेंगे…

1. Proxy Website की मदद से!

अगर आप Google में “Proxy sites” लिखकर उसे Search करें, तो आपको बहुत सारे Results देखने को मिल जायेंगे!

लेकिन मै आपको उन्ही Sites के बारे में बताऊंगा जो सही तरीके से काम करती हैं!

तो चलिए फिर, इनके बारे में जान लेते हैं…

•  सबसे पहले आप अपने Laptop में किसी भी Browser को Open करिए! उसके बाद Address bar में kproxy.com लिखिए और फिर Enter दबाइए! अब जो Website खुलेगी उसका Design कुछ इस तरह का होगा!

Blocked Website Ko Open Kaise Kare
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
  1. इस बॉक्स में उस Blocked Website के Address को Type करिए जिसे आप Open करना चाहते हैं!
  2. यदि आप Server बदलना चाहते हैं तो इस विकल्प पर Click करिए! अन्यथा आप इसे वैसे ही छोड़ सकते हैं!
  3. अब उस Website को Browse/Open करने के लिए Surf! पर Click करिए!
Blocked Website Ko Open Kaise Kare

अब आपके Browser में वो Blocked Website खुल जायेगी! तो इस तरह से आप Proxy sites की मदद से Laptop में किसी भी Blocked Website को Open आकर सकते हैं!

मैं आपको यहाँ पर कुछ और Proxy sites की List दे रहा हौं! आप इनमे से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं!

  1. BlockedSiteAccess.com
  2. ProxySite.Site
  3. FilterBypass.me
  4. hide.me
  5. CroxyProxy.com

इस तरीके में हमने Proxy sites का प्रयोग किया! और ये हमारा पहला तरीका था!

आइये अब दुसरे तरीके के बारे में बात कर लेते हैं!

2. VPN – Browser Extension की मदद से!

इस तरीके में आपको अपने Chrome Browser में सिर्फ एक Extension को Install करना है! जिसकी मदद से आप सिर्फ 1 Click में किसी भी Blocked Website को Open कर सकते हैं!

और तरीका Virtual Private Network (VPN) पर काम करता है! इसकी मदद से आप अपने Real (वास्तविक) Location को छुपा सकते हैं!

इसका मतलब आप India में होने के बावजूद भी किसी दुसरे (स्थान अथवा देश) से Internet को Browse कर सकते हैं!

आइये जानते हैं की आपको कैसे और किस Extension को अपने Browser में Install करनी है…

Step 1. Browser में Extension को Install करें!
  • सबसे पहले Chrome Browser में Web Store को Open कर “Betternet” लिखकर Search कर सकते हैं! या फिर नीचे दिए Link की मदद से उस Extension को Install कर लीजिये!

Download Betternet Extension

इस Link को Open करने के बाद आपको इस Extension को Install करने का विकल्प दिखाई देगा!

Blocked Website Ko Open Kaise Kare
Blocked Website Ko Open Kaise Kare

अब आप यहाँ से Add to Chrome पर Click करिए! उसके बाद आपको सुनिश्चित करने के लिए पुछा जाएगा!

Blocked Website Ko Open Kaise Kare

यह Extension को Install करने की अंतिम Step है! आप Add extension पर Click कर दीजिये! उसके बाद यह Download होकर Automatic Install हो जाएगा!


Note: Download और Install की प्रक्रिया में कुछ मिनट का समय भी लग सकता है! इसीलिए थोडा धैर्य रखिये!


इतना करने के बाद यह आपके Chrome Browser में Install हो जाएगा! उसके बाद आपको ज़रूरत के हिसाब से इसे सिर्फ ON/OFF करने की जरुरत है!

Blocked Website Ko Open Kaise Kare
Blocked Website Ko Open Kaise Kare

लेकिन इसे ON/OFF कैसे किया जाए?

चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं…

Step 2. Betternet Extension का Setup और Use करें!

इस Extension का Use करने के लिए सबसे पहले Browser में दिखाई दे रहे Icon पेर Click करिए! ऊपर के Screenshot के अनुसार!

Blocked Website Ko Open Kaise Kare
  • अब आपको कुच्छ इस तरह दिखाई देगा! आप तीर (Arrow) के अनुसार सूचित किये गए विकल्प पर Click करिए! यह विकल्प Server Location को Change कर सकते हैं!
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
  • सुनिश्चित करिए की आपको किस स्थान से उन Blocked Websites को Open करना चाहते हैं! इसके लिए आप इन Server Location में से किसी भी एक पर Click करके Select कर लीजिये!
  • आप उसी Country को Select करिए जहां पर उन सभी Websites को Block नहीं किया गया है!
  • उदाहरण के लिए, मान लीजिये मुझे Germany से उन Websites को Open करना है! तो मै Germany का चयन करूँगा!
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
  • अब आप CONNECT के बटन पर Click कर दीजिये!
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
Blocked Website Ko Open Kaise Kare

Finally… आप VPN से Connect हो चुके हैं! अब आप Browser में उन सभी Blocked Website को आसानी से Open कर सकते हैं!

आप चाहें तो Betternet की जगह किसी दुसरे Extension का भी Use कर सकते हैं! मै आपको कुछ दुसरे Free VPN की सुविध वाले Extension के नाम बता दे रहा हूँ!

  1. Hola VPN
  2. Avira Phantom VPN

तो इस तरह से आप अपने Laptop/Computer में किसी भी Blocked Websites को Open कर सकते हैं!

लेकिन, क्या आपको पता है? की आप मोबाइल में उन Blocked Websites को कैसे Open करेंगे?

तो चलिए… आगे के Steps में इसे भी जान लेते हैं!

Mobile में Blocked Websites को Open कैसे करें?

अगर लैपटॉप की तुलना करें तो मोबाइल में Blocked Websites को Open करना काफी आसान है!

इसके लिए आपको Play Store से सिर्फ एक Application को Install करने की जरुरत है! चलिए फिर इस आसान से Step को जानने की कोशिश करते हैं!

Step 1. Google Play Store को Open करिए!

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play Store को Open कर लीजिये! उसके बाद आपको एक Application को Install करने की ज़रूरत है!

  • अब आप Google Play Store में “Turbo VPN” लिखकर Search करिए! या फिर आप दिए गए Link से Turbo VPN को सीधे Download कर सकते हैं!

Download Turbo VPN

इसके अलावा आप चाहें तो इन Instruction की मदद से भी Turbo VPN को Download कर सकते हैं!

Blocked Website Ko Open Kaise Kare

आप इन दोनों में से किसी भी एक को Install कर सकते हैं! क्योंकि ये दोनों App बढ़िया और फ्री VPN की सेवा देते हैं!

लेकिन हम इस Tutorial में Turbo VPN का Use करने वाले हैं! क्योंकि यह मुझे Free VPN देने के मामले में सबसे बेहतर और Fast लगा!

Blocked Website Ko Open Kaise Kare
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
  • तो सबसे पहले आप इस Application को Install कर लीजिये!
Step 2. Turbo VPN को Open करें!
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
  • इसे Open करने के बाद I AGREE के बटन को Touch करिए! फिर एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आप NO, THANKS का चयन करिए!
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
  • अब आप दिखाई दे रहे पृथ्वी (Earth) के Icon पर Tap करिए! उसके बाद आपके सामने FREE और PAID दोनों तरह के Servers की List आ जाएगी!
Step 3. VPN Servers से Connect करें!
Blocked Website Ko Open Kaise Kare
  • यहाँ से आप Free वाले Option में जाइए! फिर आप जिस Country के Server से Connect होना चाहते हैं, उसे Select कर लीजिये!

ध्यान रहे की आप India को Select मत करिए! क्योंकि जो Websites भारत में Blocked हैं आप उसे Open नहीं कर पायेंगे!

Blocked Website Ko Open Kaise Kare
Blocked Website Ko Open Kaise Kare

आपके Select करने के बाद Turbo VPN अपने आप उस Server से Connect हो जाएगा!

उसके बाद आप Mobile के किसी भी Browser में उन सभी Blocked Website को बिना किसी परेशानी के Open कर पायेंगे!

है न काफी आसान…?

मुझे अपनी राय देना न भूलिए… और देने के लिए COMMENT करिए…

आखिरी शब्द:

आज का यह तरीका पूरी तरह से VPN पर आधारित था! क्योंकि किसी भी स्थान पर Blocked Website को को हम उस दायरे में रहकर उस Website कभी नहीं खोल पायेंगे!

और VPN एक ऐसा Network है जिससे हम उसी स्थान पर रहते हुए ISP (Internet Service Provider) को दूसरा स्थान दिखा सकते हैं! इसीलिए हमने इन तरीकों में VPN को प्रयोग में लिया!

(Blocked Website Ko Open Kaise Kare) – यदि आपको यह जानकारी काम की लगी तो इसे Facebook और WhatsApp पर Share करिए…

हमेशा UPDATED रहने के लिए हमे INSTAGRAM पर FOLLOW करिए…

HAPPY MOMENT…

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

14 thoughts on “JIO/AIRTEL के द्वारा BLOCKED Website को Open कैसे करें? – [100% FREE]”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel