Fiewin 6.0 APK Download कैसे करे – Login पर 10 Rupees

यदि आप FieWin 2 App को सही से नहीं जानते, या आपको FieWin 6.0 APK Download करके रोज 4,000 रुपये तक कमाने और ₹18,000 तक जीतने का कोई Idea नहीं है तो आपने बिलकुल सही Website पर क्लिक किया है।

इस आर्टिकल में हम आपको अपनी Payment Proof के साथ फीविन APK और FieWin.Com Website की पूरी जानकारी देते हुए यह भी बताएँगे कि फीविन गेम ट्रिक लगाकर FieWin App Se Paise Kaise Kamaye.

fiewin app

मै पिछले कई महीनों से Latest FieWin 6.0 Game पर तक़रीबन 5 से ज्यादा तरीकों से रोजाना Money Earn कर रहा हूँ। बिलकुल यही तरीका आपके साथ भी Share करने वाला हूँ।

एक धमाकेदार ऑफर के साथ फीविन से पैसा कमाना शुरू करते हैं:

फीविन ऐप डाउनलोडयह लिंक ट्राई करिए (तुरंत Login पर 20 Rupees मिलेगा + अतिरिक्त ₹40 अगले दिन पाइए)

इस लिमिटेड ऑफर का लाभ लेना मत भूलिए, क्योंकि यह कभी भी Expire हो सकता है। बहरहाल आगे हम ऐसे ही जबरदस्त तरीके से फीविन अप्प में 100% रियल कैश कमाना सीखेंगे। आपसे अनुरोध है इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

आप क्या-क्या जानेंगे?

फीविन ऐप ऑफर | FieWin 6.0 APK Download

App Downloads54 लाख से भी ज़्यादा
फीविन की रेटिंग4.6+ यूजर रेटिंग (152K+ Reviews)
FieWin.Com Gamesफ़िलहाल 6 गेम खेल सकते हैं
Register & Login Bonusतुरंत 20 Rupees + 30 रूपये (फ्री टास्क पुरे करने पर)
FieWin Register Linkयहाँ क्लिक करिए
FieWin से अच्छाअभी Register करिये (तुरंत ₹120 तक Cash पाइये)
रेफर एंड अर्न सिस्टमप्रति रेफरल 250 रूपये & आर्डर कमीशन (3 लेवल तक, लाइफटाइम मिलेगा)
Referral Codeलिंक में शामिल है
न्यूनतम विथड्रावल लिमिट110 रूपये, गेम कैश के लिए | 530 रुपए, रेफर इनकम के लिए
Withdrawal Optionsबैंक अकाउंट, UPI ट्रान्सफर

फीविन एप क्या है (FieWin 6.0 App In Hindi)

फीविन यानि FieWin एक Online मोबाइल गेमिंग के माध्यम से भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला एप है। फीविन में हम ऑनलाइन गेम्स खेलकर अपना मनोरंजन करने के साथ पैसे भी कमा सकते हैं। फीविन गेम अप्प में आपको 6 अलग-अलग Entertaining पैसे कमाने वाले गेम्स देखने को मिल जायेंगे जो खेलने, जीतने और पैसा कमाने में बहुत ही आसान हैं।

अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए FieWin लगातार नए-नए पैसा देने वाले गेम्स को शामिल कर रहा है। अगर आपके मोबाईल में Storage कम है या किसी कारणवश इस एप को डाउनलोड नहीं कर सकते तो FieWin Website पर भी आप गेम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

फीविन गेमिंग ऐप को कुछ ही वर्षों पहले लांच किया गया था, लेकिन इतने कम समय होने के बावजूद भी FieWin.Com लोगों के बीच काफी ज्यादा Popular हो चूका है। अबतक फीविन एप्प को 55 लाख से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और हर दिन नए प्लेयर्स इस गेम के साथ जुड़ते जा रहे हैं।

मैंने फीविन से कितना Earn किया (FieWin Payment Proof)

जैसा की मैंने शुरुआत में आपको बताया कि मै काफी समय से FieWin App का इस्तेमाल कर रहा हूँ। इसलिए मै आपके साथ अपनी FieWin Income की Screenshot शेयर कर रहा हूँ।

fiewin payment proof

आपको Screenshot में बखूबी दिख रहा होगा कि मैंने फीविन ऐप से ₹6062 और ₹2320 निकाला है। यह मेरी टोटल इनकम नहीं है, क्योकिं मेरी कुल FieWin Earning इससे 10 गुना ज्यादा है। हालाँकि मै FieWin Agent बनकर और इसपर Online Games खेलकर कमाता हूँ।

आप भी फीविन एजेंट बनकर कमाई कर सकते हैं, इसके लिए यहाँ पर टैप करिए तुरंत ₹20 लीजिये और फीविन से रोज ₹400-1600 कमाइए, वो भी बिलकुल मुफ्त।

FieWin Game की मुख्य विशेषताएं

किसी भी ऑनलाइन एप या गेम की कोई ना कोई विशेषता जरूर होती है। लेकिन FieWin एप काफी ज्यादा विशेषताओं से भरा हुआ है जिनमें से कुछ बहुमूल्य फीचर्स के बारे में हमने जानकारी दी है।

  • इसमें ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
  • फीविन भारत के नंबर 1 पैसा कमाने वाले एप में से एक है।
  • फीविन एप में हर दिन 12,000 रुपये तक कमाई करना कोई बड़ी बात नहीं है।
  • अपने जीते हुए पैसे हर रोज़ बैंक खाते में Withdraw कर सकते हैं।
  • इसमें आपको FieWin Agent बनकर Lifetime के लिए पैसा कमाने का तरीका दिया गया है।
  • निकली गई राशि 10-मिनट के भीतर आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है। 
  • अपने दोस्तों को इसपर Invite करके पैसे कमा सकते हैं।
  • इसे रेफ़र करने पर आपको 3 Level तक लाइफटाइम के लिए Order Commission मिलते हैं।
  • फीविन में कोई समस्या आने पर कस्टमर सपोर्ट के साथ Live Chat कर सकते हैं। 
  • बेहद आसानी से फीविन एप में Cash Deposit कर सकते हैं।

इन फीचर्स के अलावा यदि आप इसमें हर दिन लोगिन करके डेली चेक-इन बटन दबाते हैं तो आपको 1-10 रुपये बिलकुल मुफ्त में मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें फ्री टास्क पुरे करके भी आप हफ्ते में अतिरिक्त ₹750 तक अर्निंग कर सकते हैं।

FieWin 6.0 APK Download कैसे करें?

fiewin app download kaise kare

वैसे तो आप ऑनलाइन FieWin की Website पर भी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन बेहतर एक्सपीरियंस के लिए अधिकांश लोग FieWin App Download करके गेम खेलना और पैसा कमाना पसंद करते हैं। इसलिए हमने आपको FieWin APK Download करने का तरीका बताया है।

  1. सबसे पहले FieWin.Com Website ओपन करलें। यहाँ क्लिक करिए »
  2. फीविन APK डाउनलोड करने के लिए आपको इसपर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इसलिए पहले आप इसमें रजिस्टर करके FieWin में लॉगिन कर लीजिए। 
  3. यहां पर आपको ऊपर में “Download FieWin App” का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, उसपर क्लिक करें। या फिर आप प्रोफाइल आप्शन में जाकर भी असली FieWin APK Download कर सकते हैं।
  4. इतना करते ही आपके मोबाईल में FieWin App डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। सफलतापूर्वक FieWin Download होने जाने के बाद इसे आप Install कर सकते हैं।

अगर आपके फ़ोन में फिएविन इंस्टॉल नहीं हो रहा है तो मोबाइल सेटिंग में जाकर “Unknown Sources” विकल्प को इनेबल कर दीजिए और दोबारा FieWin App Install करने की कोशिश करिए।

फीविन एप अकाउंट कैसे बनाए | FieWin Register Process

fiewin register kaise kare

फिएविन वेबसाइट में गेम खेलने के लिए इसपर आपका अकाउंट होना जरूरी है। बिना FieWin अकाउंट के ना तो इसमें आप गेम खेल सकते हैं और ना ही असली पैसे कमा सकते हैं। आप फाइविन गेम अप्प में इस प्रोसेस को फॉलो करके अपना नया अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले तो FieWin.com यानि इसकी अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करलें। आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आप FieWin Website पर जा सकते हैं। 
  2. इसके मुख्य पेज पर आपको बहुत सारे विकल्प नज़र आ रहे होंगे। लेकिन आपको नीचे दिख रहे Register वाले Link पर क्लिक करना है। 
  3. अब एक नया पेज आपके सामने आ जाएगा, जिसमें सबसे ऊपर वाले बॉक्स में आपको अपना Mobile Number एंटर करके “Get Verification Code” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  4. आपके द्वारा डाले गए मोबाईल नंबर पर आपको एक OTP मिलेगा जिसे आपको OTP वाले बॉक्स में भरना है।
  5. अब आप एक नया Password डालिए और फिर Register के बटन पर क्लिक कर दीजिए। इतना करने के बाद आपकी FieWin Register प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और आपका FieWin अकाउंट बन जायेगा।

नोट करने वाली बात: ध्यान रहे की आपने जो पासवर्ड चुना है उसे हमेशा याद रखिये, क्योंकि FieWin Login करते समय इस Password की ज़रूरत पड़ती है। अन्यथा आप OTP के जरिये भी इसमें लोगिन हो सकते हैं।

फीविन में लोगिन कैसे करें (FieWin Login Steps)

fiewin login kaise kare

जब हम किसी कारणवश FieWin से लॉगआउट हो जाते हैं या अपना डिवाइस Change कर देते हैं तो हमको दुबारा FieWin डाउनलोड करके इसमें लॉग इन होना पड़ता है, तभी हम अपना अकाउंट वापस पा सकते हैं। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो आप नीचे दिए प्रोसेस को अपनाकर FieWin में लॉगिन कर सकते हैं।

  1. सर्वप्रथम FieWin की एप या वेबसाइट को ओपन करें। 
  2. इसमें आपके सामने दो विकल्प होंगे, जिनमें से पहला Quick Login होगा और दूसरा Password Login होगा।
  3. यदि आप तुरंत ही लॉगिन करना चाहते हैं तो “Quick Login” का विकल्प चुनिए और अपना मोबाईल नंबर डालकर “Get Verification Code” पर क्लिक करिए। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एक OTP प्राप्त होगा, इस OTP को बॉक्स में डालकर Login बटन पर क्लिक करेंगे तो आप तुरंत फीविन में Login हो जाएंगे।
  4. इसके अलावा अगर आपको अपना पासवर्ड याद है तो “Password Login” का चयन करिए। फिर अपना मोबाईल नंबर के साथ 6 अंकों का पासवर्ड भरके Login वाले Button पर क्लिक करिए। इस तरह आसानी से आप FieWin एप्प में लोगिन हो जाएंगे। 

कृपया नोट करिए: फिविन लोगिन प्रक्रिया के दौरान हुमन वेरिफिकेशन के लिए आपको Captcha का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लिए आपको केवल Google Captcha बटन पर टिक करना होता है

FieWin Referral Code (फीविन रेफर कोड)

असल में FieWin एप डाउनलोड करके Sign-Up Bonus प्राप्त करने के लिए हमे किसी भी Refer Code की जरूरत नहीं पड़ती है।

लेकिन अगर फिर भी FieWin पर Registration करते समय आपके सामने Referral Code डालने का विकल्प आये तो आप हमारा फीविन रेफर कोड यानि “39133939520” ज़रूर डालिए। इसका इस्तेमाल करते ही आपको फ्री में तुरंत 20 रूपये का साइन अप बोनस प्राप्त हो जाएगा।



फीविन से पैसे कैसे कमाए 2024 | FieWin App Se Paise Kaise Kamaye

अधिकांश लोगों को लगता है कि हम केवल FieWin App में गेम खेलकर ही पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि गेम खेलने के साथ हम FieWin Platform पर कई बेहतरीन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आइये अब विस्तार से जानते हैं कि आखिर वो कौन से तरीके हैं जिनसे हम FieWin पर Real Money कमा सकते हैं।

1. रू 40 का साइनअप बोनस प्राप्त करके

जब किसी के रेफर लिंक के माध्यम से आप FieWin एप को डाउनलोड करके रजिस्टर करते हैं तो आपको 20 रूपये से ₹40 तक का साइन अप बोनस मिलता है। इस बोनस का इस्तेमाल आप गेम्स खेलने के लिए कर सकते हैं। गेम्स जीत जाने पर आप पैसे Withdraw भी कर सकते हैं।

2. ऑनलाइन गेम खेलकर फीविन से पैसे कमाए

online game khel kar fiewin me paise kaise kamaye

FieWin से पैसे कमाने का यह सबसे बढ़िया और लोकप्रिय तरीका है। बिग कैश एप की तरह ही FieWin में कई मज़ेदार पैसे कमाने वाले गेम्स उपलब्ध हैं जिन्हें हम पैसे लगाकर खेल सकते हैं।

फीविन प्लेटफार्म के सभी गेम्स आसान हैं और अगर गेम को जीत जाते हैं तो हमारी ईनामी राशि हमारे FieWin के वॉलेट में Add करदी जाती है जिसे हम कभी भी Withdraw कर सकते हैं।

3. FastWin में डेली लॉगिन करके

केवल लॉगिन करके भी FieWin से डेली पैसे कमाए जा सकते हैं। आपको इस एप में बस हर दिन लॉगिन करना है जिसके लिए FieWin आपको हर रोज़ 1-3 रूपये प्रदान करता है। इन पैसों से आप गेम खेल सकते हैं और अधिक पैसे जीत सकते हैं।

4. लोगों को इनवाईट करके फीविन से पैसा कमाए

अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमाने का FieWin हमें बढ़िया मौका प्रदान करता है। हमारे रेफर लिंक से जब कोई FieWin डाउनलोड करता है और उसमें अकाउंट बनाता है तो हमें 1-10 रूपये के बीच मिलते हैं। केवल इतना ही नहीं, यह कमाई 3 Levels तक होती है। यानिकि आपके Referrals आगे किसी को रेफर करते हैं तो उसके भी आपको पैसे मिलेंगे।

साथ ही साथ जब आपके द्वारा रेफ़र किये गए लोग FieWin पर ऑनलाइन Game खेलते हैं तो आपको उसका भी आर्डर Commission मिलता है। यह कमीशन जिंदगीभर मिलता रहेगा, जब तक FieWin Game उपलब्ध है तब तक के लिए।

5. FieWin टेलीग्राम चैनल जॉइन करके

फीविन गेम अप्प के ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल पर हर रोज़ 4-4 रूपये के कार्ड्स पोस्ट किये जाते हैं जिन्हें आप रिडीम कर सकते हैं और इन पैसों से आप गेम्स खेल सकते हैं। आपकी कमाई को ज्यादा करने के लिए FieWin टेलीग्राम चैनल में और भी अर्निंग टिप्स एवं अन्य चीज़ें पोस्ट की जाती हैं।

6. फीविन लकी रुपीज लिंक से पैसे कमाए

फीविन ऐप द्वारा समय-समय पर लकी रुपीज का लिंक यानि “Happy Rupees” जारी किया जाता है जिसे रिडीम करके हम अपने FieWin Recharge वॉलेट पैसे प्राप्त कर सकते हैं और उससे गेम्स खेल सकते हैं। आमतौर पर यह लकी रुपीज 4 से 10 रुपयों के बीच होते हैं। इस अतिरिक्त कमाई वाले फीचर को FieWin Telegram Channel के साथ इनके अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया जाता है।

7. आसान टास्क पुरा करके

टास्क पूरा करके FieWin से पैसे कैसे कमाए

हर रोज FieWin में हमें कुछ करने के लिए Extra Tasks मिलते हैं जिन्हें पूरा करके हम बिलकुल फ्री में FieWin से पैसे कमा सकते हैं। फीविन के यह टास्क काफी आसान होते हैं, जैसे कि;

  • हर दिन लॉगिन करना
  • एप को शेयर करना
  • फीविन गेम खेलना
  • इनवाईट करना
  • फीविन वॉलेट रिचार्ज करना
  • डेली चेक इन करना आदि

इन अतिरिक्त टास्कस को पूरा करके हर दिन गेम खेलने जितने पैसे आराम से बन जाते हैं, फिर हम इनका इस्तेमाल करते हुए FieWin Game खेलकर ज्यादा पैसा बना सकते हैं और इंस्टेंट विथड्रा भी कर सकते हैं।



फीविन में रोज 10 रूपये कमाने का तरीका

अब हम आपको FieWin से रोजाना ₹10 कमाने का एक बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इस तरीके को अगर आप इस्तेमाल करलें तो बिना कुछ करे ही महीने के एक्स्ट्रा 300 Rupees कमा सकते हैं। फीविन गेम अप्प से डेली 10 रूपये कमाने का तरीका कुछ इस प्रकार है;

  • आप आज ही फीविन टेलीग्राम चैनल को जॉइन करिए। इसपर डेली 4-4 रूपये के 2 लिंक पोस्ट किये जाते हैं जिन्हें आप अगर क्लेम कर लेते हैं तो आपको 8 रूपये का लाभ होता है। 
  • हर रोज FieWin में लोगिन करके Check-In करने अपर पर आपको 1-3 रूपये मिलते हैं।

इस तरह अतिरक्त 8 और 2 रूपये प्राप्त करके आप हर दिन FieWin से 10 रूपये कमा सकते हैं। यदि आपको इससे ज्यादा पैसे कमाना है तो FieWin Game खेलिए और रेफरल Agent बनकर FieWin एप्प को रेफर करिए।



फीविन एप रेफर कैसे करें (FieWin Refer and Earn)

refer karke fiewin se paise kaise kamaye

अगर हमारे पास FieWin में डिपाजिट करने के लिए बैंक बैलेंस नहीं हैं तो हम FieWin में लोगों को Refer करके भी बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करके आप FieWin एप को Refer कर सकते हैं और इसका Unlimited फायदा उठा सकते हैं।

  1. आपका सबसे पहला काम FieWin App ओपन करना है। 
  2. अब आपको नीचे मौजूद “Invite” वाला विकल्प पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको सामने ही “My Link” का आप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करिए। 
  3. आपको यहाँ पर तीन रेफरल लिंक दिखाई देंगे, आपको जिसको शेयर करना है उसके “Copy Link and Share” बटन पर क्लिक करना है।
  4. इतना करने पर फीविन रेफर लिंक कॉपी हो जाएगा। अब आपको जिसे FieWin एप पर इनवाईट करना है, उसे आप यह लिंक Paste करके मैसेज भेज सकते हैं। 
  5. यदि कोई आपके रेफर लिंक द्वारा FieWin पर Register करेगा तो उसे ₹10 का Real Cash मिलेगा और आपको 3 लेवल तक Lifetime फायदा होगा। 

फीविन इनवाईट गूडिज: लोगों को आकर्षित करने के लिए इसमें मजेदार पोस्टर, बैनर और फोटोज़ भी दिए गए हैं ताकि अधिकांश लोग फीविन डाउनलोड कर सकें और आपकी रेफरल कमाई ज्यादा हो। इन फोटोज़ को आप किसी भी जगह शेयर कर सकते हैं।



कौन से FieWin Game खेलने पर पैसे मिलते हैं?

फीविन APK गेमिंग एप में एक नहीं बल्कि 7 विभिन्न प्रकार के पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन गेम्स उपलब्ध हैं जिन्हें खेलकर आप प्रतिदिन अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इन सभी FieWin गेम्स की जानकारी निम्नलिखित हमने आपको दी है।

1. FieWin MineSweeper (माइनस्वीपर)

माइनस्वीपर एक बड़ी हो रोचक गेम है जिसमें आपके सामने अलग अलग Boxes होते हैं और इनमें से किसी एक Box को आपने चुन लेना है। आपके चयन के बाद कुछ Boxes में बम बजते हैं तो कुछ में बम नहीं बजते। आपके द्वारा चयनित Box पर यदि बम नहीं बजता तो आप जीत जाते हैं और आपको पैसे मिलते हैं।

2. FieWin Fast Parity (फास्ट पैरिटी)

फीविन गेम से पैसा कमाने का तरीका

फ़ास्ट पैरिटी FieWin की सबसे लोकप्रिय गेम है जिसमें आपको Color Prediction करनी होती है। आपके सामने कुछ रंग होते हैं जिनमें से किसी एक रंग का आपको चयन कर लेना है। रंग चुनने के बाद Countdown शुरू हो जाएगा जिसमें आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर दिखाया जाता है कि कौनसा Color लकी है और अगर लकी रंग आपके द्वारा चुना गया होता है तो आपको पैसे मिलते हैं।

3. FieWin 2 Andar Baahar (अन्दर बाहर)

फीविन एप से पैसे कैसे कमाए

यह अनुमान लगाने वाली एक मज़ेदार गेम है जिसमें आपको कई तरह के कार्ड्स दिखते हैं जिनमें से आपको एक विकल्प अंदर, बाहर या टाई का विकल्प चुनना होता है। यह अनुमान लगाने के लिए आपके पास 30 Seconds का समय होता है।  

टाइम पूरा होने के बाद गेम में शामिल सभी खिलाडी बारी बारी से अपना कार्ड दिखाते हैं और बाद में कंप्यूटर द्वारा एक लकी नंबर तय किया जाता है। अगर वह लकी नंबर आपके कार्ड का है तो आपकी जीत होती है और आप पैसे कमा पाते हैं। हालांकि अंत तक अगर कोई कार्ड नहीं दिखाता तो गेम टाई हो जाती है।

4. FieWin Crash (क्रैश गेम)

क्रैश एक राकेट गेम है जिसमें आपको अनुमान लगाना होता है कि राकेट कितनी ऊपर तक उड़ सकता है। आपके द्वारा अनुमान लगाने के बाद राकेट ऊपर की तरफ उड़ता है और किसी भी समय गेम का अंत हो सकता है। जितना ऊपर की तरफ राकेट जाता है उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होती है।

5. FieWin Dice (डाइस)

डाइस एक सिंपल सी गेम है जिसमें आपको अनुमान लगाना है कि रिजल्ट का अंक 50 से ज़्यादा होगा या कम। अनुमान लगाने के बाद डाइस रोल होता है और एक अंक आपके सामने आता है। अगर आपके द्वारा अनुमानित अंक आ जाता है तो गेम के साथ साथ आप पैसे जीत जाते हैं।

6. FieWin Hilo JockPot (हिलो जैकपॉट)

पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत अच्छी गेम है। आपको इसमें कई सारे पत्ते दिखते हैं जिनमें से कोई एक पत्ता आपको चुनना होता है। आपके द्वारा चुना गया पत्ता अगर रिजल्ट में आता है तो गेम आप जीत जाते हैं और ईनामी राशि आपको मिल जाती है।

7. FieWin Circle (सर्कल) – New Game

fiewin app se paisa kaise kamaye

इस गेम को हाल ही में FieWin में शामिल किया गया है। इसमें एक सर्कल होता है जिसपर कई अंक, रंग और आइकॉन बने होते हैं। इनमें से आपको किसी एक को चुनना होता है। चयन करते ही सर्कल रोल होने लगता है और सर्कल पर लगी सुई किसी एक अंक, रंग और आइकॉन पर रुक जाती है। अगर वह क, रंग और आइकॉन आपके द्वारा ही चुना गया है तो आप गेम के साथ साथ पैसे भी जीत जाते हैं।



फीविन वॉलेट रिचार्ज कैसे करें (FieWin Recharge Process)

fiewin wallet recharge kaise kare

आपको FieWin में गेम्स खेलने के लिए कुछ पैसे लगाने होते हैं जिसके लिए आपके FieWin Wallet में पैसा होना चाहिए। इसे FieWin वॉलेट Recharge करना भी कहते हैं। हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप FieWin वॉलेट में Cash Add करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

  1. सर्वप्रथम तो FieWin App या इसकी Website को ओपन करलें। 
  2. इसमें जब आप लॉगिन कर लेंगे तो होमस्क्रीन पर ही सबसे नीचे “Recharge” का विकल्प आपको दिख जायेगा, आप उसपर क्लिक करें। 
  3. यहां पर आपको रिचार्ज अमाउंट भरना है, यानि की आप FieWin Wallet में कितना Cash Deposit करना चाहते हैं। अमाउंट भरने के बाद “Recharge” पर क्लिक कर देना है। 
  4. अब आपके सामने कुछ पेमेंट विकल्प आएंगे जैसे QR कोड, पेटीएम, गूगल पे और फोनपे आदि। जिसमें आपको यह तय करना है कि किस माध्यम से आप पैसा डालना चाहते हैं। 
  5. आपको किसी एक Payment Option चुनकर पेमेंट पूरा करके उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है। स्क्रीनशॉट लेकर अगले स्टेप में आपको इसे FieWin एप में अपलोड करना होता है। 
  6. अब फीविन की टीम आपकी पेमेंट को वेरीफाई करेगी और कुछ ही समय में आपके FieWin वॉलेट में Balance दिखने लग जाएंगे।

कृपया नोट करिए: फीविन का न्यूनतम रिचार्ज अमाउंट 28 रुपये और अधिकतम 50,000 रुपये है। आप एक बार में इससे कम या ज्यादा पैसा डिपाजिट नहीं कर सकते।

इसे जानें: फ्री में मोबाइल जीतने वाला गेम

फीविन एप्प से पैसे कैसे निकालें? (FieWin App Withdrawal)

fiewin withdrawal process

जब कभी आप FieWin गेम्स खेलकर जब आप पैसे जीत जाते हैं तो आप इन विनिंग मनी को आसानी से अपने बैंक खाते में Withdraw कर सकते हैं। आइये जानते हैं FieWin अप्प से पैसे निकालने का तरीका क्या है।

  1. पैसे निकालने के लिए सबसे पहले FieWin एप को ओपन करें। 
  2. फीविन के मुख्य पेज पर आपको “Withdraw” का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। 
  3. अब निर्धारित बॉक्स में आपको विथड्रावल राशि भरनी है जितना आप अपने बैंक अकाउंट में निकलना चाहते हैं। 
  4. इसके बाद किसी एक पेमेंट मोड का चयन करिए जिसमें अपना पैसा हासिल करना चाहते हैं। यदि आप पहली बार FieWin से पैसा निकाल रहे हैं तो आपको अपना Bank Acount अथवा UPI Address जोड़ना होगा।
  5. सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद “Withdrawal” बटन पर क्लिक करदें। इसके कुछ ही समय बाद आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

प्लीज याद रखिये: फिएविन एप्प वॉलेट में न्यूनतम ₹530 इकठ्ठा हो जाने पर ही आप पैसा निकाल सकते हैं। यदि आप ₹1600 से कम निकालेंगे तो ₹30 फीस लगेगा और वहीं अगर ₹1600 या उससे ज्यादा निकलते हैं तो 2% फीस देना पड़ेगा।

यह लिस्ट देखिये:- न्यू आईफोन जीतने वाला गेम

फीविन गेम में Payment Method कैसे ऐड करें?

फीविन अर्निंग ऐप में पैसा निकालने से पहले FieWin में अपना Bank अथवा UPI खाता Link करना होता है। ताकि आप भविष्य में केवल 1-क्लिक करके FieWin वाले Money को अपने बैंक में हासिल कर सकें। इसलिए आपकी सहायता के लिए हमने फीविन एप में UPI और Bank अकाउंट जोड़ने का तरीका स्टेप-बाई-स्टेप बताया है।

  1. सबसे पहले FieWin App अथवा FieWin.com को ओपन करलें। 
  2. इसके होमपेज पर ही आपको Withdraw का बटन दिखाई दे रहा होगा, उसपर क्लिक करें। 
  3. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। लेकिन इनमें से आपको “Add Payment Method” के बटन पर क्लिक करें। 
  4. अब आप तय करिए कि आपको नया बैंक अकाउंट जोड़ना हैं या नई UPI जोड़ना चाहते हैं। 
  5. अगर आप यूपीआई ID जोड़ना चाहते हैं तो “New UPI” के बटन पर क्लिक करें। अन्यथा नया बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए “New Bank Account” के बटन पर क्लिक करदें।
  6. इसके बाद आपको खाताधारक का रियल नाम और बैंक/UPI अकाउंट की जानकारी भरनी है, इसके बाद Save वाले बटन पर क्लिक कर देना है। 

इतना करने के बाद आपका फीविन ऐप में पेमेंट मोड लिंक हो जाएगा। लेकिन ध्यान रखिये की आपने जो डिटेल्स भरा है वो 100% सही हो, अन्यथा गलत इन्फोर्मेशन भरने पर आपका पैसा नहीं निकल पायेगा।

जरूर पढ़ें: प्रतिदिन ₹ 200 कैसे कमाए?

FieWin Telegram Channel कैसे ज्वाइन करें?

हाल ही में FieWin द्वारा एक टेलीग्राम चैनल बनाया गया है जिसमें प्रतिदिन FieWin के गिफ्ट कार्ड पोस्ट किये जाते हैं और फीविन एप से संबंधित नई-नई जानकारियां भी अपडेट की जाती हैं। यह ऑफिसियल चैनल आपके बहुत काम आ सकता है जिसे आप नीचे दिए तरीके से FieWin Telegram Channel जॉइन कर सकते हैं।

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले FieWin App ओपन करें। 
  2. अब आपको नीचे उपलब्ध My Profile वाले सेक्शन में जाना है।
  3. यहाँ पर आपको सबसे नीचे Follow Us के सामने “Happy Rupees” लिखा हुआ दिखाई देगा।
  4. हैप्पी रुपीस आइकॉन में ही FieWin टेलीग्राम चैनल Link दिया होता है, इसपर क्लिक करके आप इनके अधिकारिक Telegram Channel ज्वाइन कर सकते हैं।

एक और तरीका है: जब आप टेलीग्राम एप्प के सर्च बार में “fiewin_com” लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने FieWin का टेलीग्राम चैनल आ जाएगा। इसके बाद “Join Channel” पर क्लिक करके आप FieWin चैनल को जॉइन कर सकते हैं।

फीविन ऐप कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें?

यदि आपको FieWin App, इनके Games या इनकी Website से संबंधित कोई दिक्कत आती है तो आप इनके Customer Support के साथ संपर्क कर सकते हैं।

इसके लिए आप FieWin की ईमेल आईडी “support@fiewin.in” पर मेल कर सकते हैं या फिर इनके अधिकारिक टेलीग्राम प्रोफाइल @Fiewin_Support_Bot पर डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। यह आपकी हर प्रकार की समस्या का हल ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे।

FieWin App के फायदे

इंटरनेट पर उपलब्ध सभी गेम्स के कोई ना कोई लाभ जरूर होते हैं। इसी तरह FieWin एप के भी कई लाभ हमें देखने को मिलते हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं;

  • फीविन सबसे बेहतरीन ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है। 
  • अपने दोस्तों को Refer करके 3 Levels तक आप पैसे कमा सकते हैं। यानिकि आपके Referrals आगे किसी को रेफर करेंगे तो उससे भी आपकी इनकम होगी, यो भी लाइफटाइम के लिए। 
  • इसका यूज़र इंटरफेस इतना सरल है कि कोई भी इसमें गेम्स खेलकर आसानी से पैसे जीत सकता है। 
  • इसमें पैसे डिपाजिट करना और निकालना काफी ज्यादा सरल है।
  • अगर आपके मोबाइल फोन में कम स्टोरेज है तो आप FieWin Platform की वेबसाइट पर भी Online Game खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
  • आप FieWin को अपने Jio Phone में भी चलाकर पैसा जीत और कमा सकते हैं।
  • फीविन एक ट्रस्टेड, Safe और Legal प्लेटफार्म है। इसमें किसी भी तरह का Fraud नहीं होता है।

FieWin App के नुकसान

किसी भी चीज़ से जब हमें कोई फायदा होता है तो साथ ही उसके हमें नुकसान भी देखने को मिलते हैं। तो चलिये जानते हैं FieWin एप के कुछ नुकसानों के बारे में;

  1. फ़िलहाल FieWin गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप इस थर्ड पार्टी एप पर भरोसा कर सकते हैं। 
  2. थर्ड पार्टी एप होने की वजह से कुछ एप्प में वायरस हो सकते हैं जो हमारे फ़ोन के लिए हानिकारक होते हैं। हालांकि इसका अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिला है।
  3. फीविन एप आटोमेटिक अपडेट नहीं होगा बल्कि इसे आपको खुद नियमित रूप से अपडेट करते रहना होगा।
  4. यह एक वित्तीय जोखिम वाला गेम अप्प है, यानि FieWin की आपको आदत लग सकती है।
  5. यदि आपको ऑनलाइन रम्मी खेलना पसंद है तो फीविन एप्प में आप पैसा कमाने वाले तीन पत्ती रियल कैश गेम नहीं खेल सकते।

FieWin जैसा दूसरा App कौन सा है?

यदि आपको बिलकुल ही FieWin के जैसा App चाहिए तो आपको FastWin, Cooe App और Tiranga Games App पर Signup कर सकते हैं। ये तीनों Apps का Interface और Game Format बिलकुल FieWin जैसा ही है।

FieWin Prediction से कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह बात आपकी FieWin Prediction पर निर्भर करती है कि FieWin से आप कितना पैसा कमा सकते हैं। अगर आप FieWin Trick लगाकर गेम खेलते हैं तो आप डेली हजारों रूपये यानि ₹1,700 से लेकर ₹9,000 तक भी कमा सकते हैं। इतना ही नहीं FieWin Agent बनकर आप महीने के अतिरिक्त ₹3-5 हजार अर्न कर सकते हैं।

अगर आसानी से FieWin में पैसा कमाने की बात की जाए तो आप इतने पैसे तो कमा ही सकते हैं जितना में आपकी महीने की पॉकेट मनी खर्च निकल जाए। क्योंकि इसमें एक्स्ट्रा इनकम करने के लिए बहुत से Free Tasks भी उपलब्ध रहते हैं।

प्रश्न उत्तर FAQs

गूगल यानि इन्टरनेट पर FieWin App और FieWin Website संबधित कुछ ऐसे सवाल किये जाते हैं जिनका जवाब तो छोटा होता है मगर सवाल काफी महत्वपूर्ण होते हैं। यही कारण है कि हम आपके साथ उन्ही अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर शेयर कर रहे हैं।

क्या हम FieWin APK से रियल पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ बिलकुल, आप ऑनलाइन FieWin Game खेलकर हम 100% असली पैसा कमा सकते हैं। आप इस कैश को आसानी UPI और डायरेक्ट Bank Transfer के माध्यम से अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

कितना बोनस मिलेगा FieWin Register और Login करने पर?

जब आप फीविन वेबसाइट पर या FieWin App डाउनलोड करके इसमें Register करेंगे तो आपको उसी वक़्त 10 Rupees फ्री में मिलता है। लेकिन इसके लिए आपको इस आर्टिकल को खोलना होगा, फिर दिए गए ऑफर लिंक पर क्लिक करके FieWin में अकाउंट बनाना होगा।

क्या फीविन एक Trusted और Safe गेमिंग एप है?

जी हाँ बिलकुल, FieWin के 50 लाख से भी ज़्यादा प्लेयर्स के अनुसार यह एक सुरक्षित और विश्वसनीय एप है। यहाँ तक की इसकी Users की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह एक पोपुलर Gaming Platform बनता जा रहा है।

फीविन ऐप से हम कितना पैसे निकाल सकते हैं?

हर रोज FieWin में हम कम से कम 35 रूपये और ज़्यादा से ज़्यादा 5,000 रूपये निकाल सकते हैं। वही यदि आप FieWin रेफरल इनकम निकालना चाहते हैं तो इसकी न्यूमतम 31 रुपये और अधिकतम कोई लिमिट नहीं है।

मेरा FieWin अकाउंट क्यों Block हो गया है?

जब एक ही FieWin अकाउंट को हम बहुत सारे Devices में हम लॉगिन करते हैं तो हमारा FieWin अकाउंट ब्लॉक हो जाता है। इसके लिए आप इनके कस्टमर सपोर्ट के साथ संपर्क कर सकते हैं।

फाइविन लिफाफा क्या है?

फाइविन लिफाफा एक तरह का कूपन होता है जिसे हम Redeem कर सकते हैं और लिफाफा के पैसे हम वॉलेट में प्राप्त कर सकते हैं। इसे लकी रुपीज भी कहा जाता है और इसे पाने के लिए आपको FieWin Telegram Channel को ज्वाइन करना पड़ेगा।

क्या FieWin एप्प Fraud और Fake है?

ऐसा बिलकुल नहीं है, फीविन एक सत-प्रतिशत Genuine और Trusted एप है। जिसमें हम बिना किसी धोखाधड़ी के रियल गेम खेल कर 100% रियल पैसा कमा सकते हैं।

क्या फीविन अप्प में तरकीब लगाकर पैसे कमा सकते हैं?

बिलुकल सही, FieWin में ज़्यादातर गेम्स ऐसी ही हैं जिनमें हम अगर ट्रिक लगाकर अनुमान लगाते हैं तो हम उस गेम को जीत जाते हैं और इससे हमारी बढ़िया कमाई होती है।

फीविन एप अपडेट कैसे करें?

फीविन एप को इसकी अधिकारिक वेबसाइट से अपडेट किया जा सकता है। जब आप FieWin की वेबसाइट पर विजिट करेंगे और लॉग इन करेंगे तो आपको FieWin Update का विकल्प मिल जाएगा जहां से आप एप को अपडेट कर पाएंगे।

फीविन ऐप में कौन से गेम्स उपलब्ध हैं?

फ़िलहाल आपको FieWin वेबसाइट पर 7 अलग-अलग प्रकार की मनी अर्निंग गेम्स खेलने के लिए मिल जाती हैं जिनके बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है;

  1. MineSweeper
  2. Fast Parity
  3. Andar Baahar
  4. Crash
  5. Dice 
  6. Hilo Jackpot
  7. Circle (New Game)

आपको यह भी बता दूँ कि FieWin और भी नई गेम्स को तैयार कर रहा है इसलिए भविष्य में FieWin Platform पर और भी बहुत सारी पैसा कमाने वाले गेम्स शामिल होने वाले हैं।

क्या इन्टरनेट पर FieWin 2 भी उपलब्ध है?

नहीं, बिलकुल नहीं। यदि आपको गूगल पर कहीं भी FieWin 2 App दिखाई देता है तो समझिए की वो एक Fraud App हो सकता है। फ़िलहाल FieWin केवल एक ही Platform चलाता है, इसलिए FieWin2 दिखाई देने पर उसको Download मत करिए। आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है।

निष्कर्ष

बहुत सारे लोग अपना खाली समय Social Media का उपयोग करने में लगा देते हैं और अपना टाइम बर्बाद कर देते हैं। ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि हमें Time Waste करने की बजाय इंटरनेट पर गेम खेलकर पैसा कमाने की तरफ ध्यान देना चाहिए।

इस परिस्थिति में FieWin.Com हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है जिसमें गेम्स तो हम खेल ही सकते हैं पर साथ ही इससे पैसा भी कमाया जा सकता है। लेकिन इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है और इसकी आदत भी लग सकती है। इसलिए अपने जोखिम पर और अपने फ्री टाइम में ही फीविन अर्निंग ऐप में गेम्स को खेलना चाहिए।

इस आर्टिकल में हमने FieWin 6.0 APK Download संबंधित आपको सभी प्रकार की जानकारी प्रदान कर दिया है। आपको कैसा लगा FieWin Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी?

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने सम्बन्धियों के साथ जरूर शेयर करिए। ताकि वे लोग भी ऑनलाइन गेम खेलकर और अन्य तरीकों से New FieWin 2 App द्वारा रियल पैसे कमा पाएं।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel