e-PAN Service क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें?

आये दिन सरकार हमारे लिए कुछ न कुछ करती रहती है। तो आज हम सरकार के द्वारा दी गयी ऐसी ही एक New Service के बारे में जानेंगे। जी हाँ, e-PAN क्या है? (What is e-PAN and How To Apply?) और इसके लिए आवेदन कैसे करें?

यह सेवा को Income Tax Department ने शुक्रवार से ही शुरू कर दिया है! और उनका कहना है इस सेवा को एक सीमित समय के लिए रखा जायेगा! इसलिए जल्दी करिए और आप भी अपना e-PAN बनवा लीजिये!

What is e-PAN Service and How to Apply in Hindi?

इस Post में हम e-PAN के बारे में उन सभी बातों को जानने की कोशिश करेंगे जो आपके लिए ज़रूरी हैं! जैसे की,

  • e-PAN क्या है?
  • सरकार ने इस सेवा को क्यूँ शुरू की?
  • e-PAN किन लोगो के लिए है?
  • और e-PAN के लिए आवेदन कैसे करें?
  • यदि आपने पहले से ही आवेदन कर दिया है तो इसका Status कैसे Check करें?

चूँकि इस सेवा की सीमा अवधी सीमित है! इस लिए इसके बारे में पूरी जानकारी तथा आवेदन करने की विधि को जानने के लिए आपको इस Post को पूरा पढना चाहिए!

e-PAN kya hai

कुछ बातें हैं जिन्हें आपके लिए जानना बहुत जरुरी है! आप तो जानते ही हैं की हमे Bank Account से अपना Aadhaar Number और PAN (Permanent Account Number) को Link कराना अनिवार्य हो गया है!

इन्ही सभी नियमो के मद्देनजर सरकार ने इस सेवा को शुरू किया है! एक तरफ सरकार हमारी परेशानियों को बढ़ा रही है! और दूसरी तरफ यह भी कोशिश भी कर रही है की किस तरह से हमारी परेशानियों को कम किया जाए!

तो चलिए जानते हैं की PAN Card बनवाने में जो लम्बा समय लगता है, उसे कम करने के लिए Income Tax Department की तरफ से यह e-PAN Service क्या है?

e-PAN Service क्या है?

भारत सरकार के Income Tax Department की तरफ से दिया जाने वाला एक सुविधा है! इसे हमलोग Instant PAN Card कह सकते हैं! क्योंकि PAN Card को बनवाने में जो बहुत समय लग जाता था उसी को कम करने के लिए इस सेवा को लाया गया है!

और इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इसे बनवाने आपको एक भी रुपये का खर्च नहीं करना पड़ेगा! क्योंकि यह एक निशुल्क सेवा (Free Service) है! और नहीं आपको ज्यादा मेहनत करने की ज़रूरत है! मेरा मतलब इस सेवा की मदद से हम बिना किसी भाग-दौड़ के आसानी से PAN Card बनवा सकते हैं!

हाँ आपके पास Aadhaar Card होना ज़रूरी है! और मुझे नहीं लगता की India में अभी भी कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास Aadhaar Card न हो! क्योंकि इसे बनवाने के लिए आपके सिर्फ Aadhaar e-KYC की ज़रूरत है!

इसे जानिये: Sim Swap क्या है और इससे कैसे बचें? – इसकी पूरी जानकारी!

Income Tax Department Of India ने इस Service को क्यूँ शुरू किया?

आज भी ऐसे बहुत से Assessee हैं जो Tax जमा करने के Eligible हैं! और वो हर व्यक्ति जो Tax Pay करने में समर्थ है उसके लिए Tax Pay करना अनिवार्य है! नियमानुसार इस तरह के दस्तावेजों को पूरा करने लिए Indian Government ने हर भारतीय नागरिक के पास Permanent Account Number (PAN) का  होना निर्धारित कर दिया है!

और आपको तो पता है होगा की PAN Card बनवाने में हमे कितना समय लग जाता है! इसलिए सरकार ने एक सीमित अवधी के लिए इस सेवा को शुरू किया है! ताकि जिनके पास PAN Card नहीं है वो इस सेवा के तहत जल्दी से PAN Card बनवा लें!

इसे भी जानिये: Facebook Creator क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

यह Service किन लोगों के लिए है?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह सेवा खासकर स्थानीय निजी करदाताओं (Resident Individuals) यानि भारत के रहने वाले आम नागरिक के लिए है!

यह Service उन लोगो लोगों के लिए नहीं है जो HUF (Hindu Undivided Family) से आते हैं! और यह सेवा किसी Firms, Trusts, Companies पर के लिए भी नहीं है!

सबसे ज़रूरी बात! यह केवल उन्ही के लिए मान्य है जिनके पास Aadhaar Card और Active Mobile Number ये दोनों चीजें है! क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे Documents को Upload करने की ज़रूरत नहीं है!

आपके लिए यह ज़रूरी है: IGTV क्या है? क्या यह YouTube को टक्कर दे पायेगा?

e-PAN के लिए आवेदन कैसे करें?

एक बार फिर मै आपको बता दूँ की यह एक निशुल्क सेवा (Free Service) है! बिना किसी भाग-दौड़ या परेशानी के आप बहुत ही सरल तरीके से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं! लेकिन इसके लिए कुछ चीजें है जिनका होना आवश्यक है! तो चलिए जानते है उन चीजों को!

e-PAN Apply करने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
  • एक Laptop जो Internet से Connected हो!
  • आपके पास Aadhaar Card होना चाहिए!
  • वह Mobile Number चालु होन चाहिए जो आपके Aadhaar Card के साथ जोड़ा गया है!
  • सादे कागज पर Scan किया हुआ आपका Color Signature चाहिए! जिसका Resolution: 200 DPI, Max Size: 10 KB, File Type: JPEG और Dimension: 2×4.5 cm होना ज़रूरी है!

अगर आप अपने Signature को CM से Pixel DPI में Convert करना चाहते हैं तो यहाँ से करिए!

एक बार आप इन सभी अनिवार्य चीजों को इकठ्ठा कर लीजिये! फिर आगे क्या करना चलिए मै आपको पुरे विस्तार के साथ बताता हूँ!

1. अपने Browser में e-Filing Home Page को Open करिए!

e-PAN kya hai

e-Filing Home Page, Income Tax Department के इस Website को खोलने के बाद आपको Instant e-PAN का एक Option दिखाई देगा! जिसपर आपको Click करनी है!

एक नज़र इस पर भी: फेसबुक के बारे में “6” मजेदार और रोचक तथ्य – जिन्हें जानकर आप हैरान हो जायेंगे!

2. दिए गए Notice और Perquisites को जानिये!
e-PAN kya hai
Perquisites and Notice – Screenshot (2)

अब आपको यहाँ पर आपको Notice दिखाइ देगा! यह भी बताया जायेगा की यह सेवा किन लोगों के लिए है और आपको किन चीजों की ज़रूरत पड़ने वाली है! जो की मै आपको पहले ही बता चूका हूँ!

Notice और Perquisites को देखने के बाद आपको Apply instant e-PAN पर Click करनी है! जैसा की आपको Screenshot (2) में दिखाई दे रहा है!

3. इनके Guidelines को देखिये!

e-PAN kya hai

Guidelines में आपको यह बताया जायेगा की Apply करने के लिए Upload किये जाने वाले Documents की क्या-क्या Requirements होनी चाहिए!

इसे भी पढ़ें: जानिये Android के इन “5” छिपे हुए विकल्पों के बारे में – Accessibility Settings

4. Aadhaar e-KYC From को सावधानीपूर्वक भरिये!

e-PAN kya hai

सारे Steps को Follow करने के बाद अब आपको Aadhaar e-KYC From को भरनी है! किस तरह से Form को Fill Up करना है आइये जानते हैं!

  1. आप अपने नाम के पहले किस तरह के Title को लगाना चाहते है? जैसे Shri, Smt या Kumari इनमे से किसी एक को चुनिए!
  2. अपना पहला नाम (First Name) को डालिए!
  3. आपका मध्य नाम (Middle Name) डालिए! यदि आपका नाम तीन शब्दों का है तब!
  4. अपने अंतिम नाम (Last Name) को डालिए!
  5. अपना पूरा नाम डालिए यदि आपका नाम आपके Aadhaar Card से Match नहीं कर रहा है!
  6. अपना जन्म-तिथि (Date Of Birth) को डालिए जो आपके Aadhaar Card में दिया गया है!
  7. अपने लिंग (स्त्री अथवा पुरुष) को चुनिए!
  8. अब अपने Aadhaar Number को Enter करिए!
  9. यहाँ पर Consent को Agree करने के लिए Check box को Tick कर दीजिये!

इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आप Submit के Button पर Click कर दिजीये! इसके बाद आपको System आपको एक नए Page पर Redirect करेगा!

इस Page पर आपको Aadhaar Database के ज़रिये e-KYC की जायेगी! जिसमे आपके Aadhaar Card के साथ Registered Mobile Number पर OTP भेजा जाएगा! जिसे आपको Confirm करना है!

एक बार आपने OPT Confirm को कर लिया इसके पश्चात् आपके Aadhaar Registered Mobile Number पर 15 Digit का Acknowledgement Number को भेज दिया दिया जायेगा! जिसकी मदद से आप अपने e-PAN के Status को Check कर पायेंगे!


Note: अगर आपके आधार में आपका Name, Address, Date Of Birth या Gender आदि में कोई गलती है तो e-PAN बनवाने से पहले Aadhaar Center पर जाकर उसमे सुधार करा लें! क्योंकि e-PAN को Aadhaar Details पर ही Generate किया जाता है।

और हाँ. जिनके पास पहले से ही PAN Card है उनके इस आवेदन की कोई ज़रूरत नहीं है!


Instant e-PAN Status कैसे Check करें?

इसका Status Check करना काफी आसान है! साधारण तौर पर आप Screenshot (2) को देखिये! इसमें आपको [2] से परदर्शित किये Check instant e-PAN Status का Option दिखाई दे रहा होगा! आपक Simply उसपर Click कर दीजिये!

e-PAN kya hai

  1. आपके Aadhaar Registered Mobile Number पर 15 Digit के भेजे गए Acknowledgement Number को डालिए!
  2. अब Submit कर दीजिये! अब आपको Screen पर आपके e-PAN Status दिखाई देगा!

तो दोस्तों, ये प्रक्रिया है आपके द्वारा किये गए आवेदन के Status को जानने के लिए! और हमे खेद है की हम आपको Aadhaar e-KYC के Process को नहीं दिखा सके!

यदि आप एक Blogger हैं: Mobile Bloggers के लिए 5 Tools जो Blogging को आसान बना देंगे!

हिंदी में पूरी जानकारी e-PAN Service क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें?

तो दोस्तों, हमने पुरे विस्तार से जाना की Income Tax Department के द्वारा दिया गया यह सेवा का हम किस तरह से हम लाभ उठा सकते है! और कैसे इसे लिए आवेदन करें!

आखिरी शब्द (Conclusion):

हम आपको बता दें कि यह सेवा Pahle Aao, Pahle Paao के आधार पर दी जा रही है! इसीलिए Income Tax Department ने इस सुविधा को सीमित समय के लिए रखी है। अगर आपने अभी भी अपना PAN Card नहीं बनवाया है तो तो जल्दी करिए! क्योंकि यह Service Limited Time के लिए है!

तो कैसी लगी आपको या बहुमूल्य जानकारी हमे Comment करके ज़रूर बताइए! अच्छा लगा तो Like करना नहीं भूलियेगा!

चूँकि यह सेवा सीमित समय के लिए है इसलिए इसे अभी Share करिए क्योंकि की हो सकता है आपके वजह से किसी का फायदा हो जाए! और उसके पास भी बहुत जल्द एक PAN Card हो!

भलाई  करते  रहिए  बहते  पानी  की  तरह!  बुराई  खुद  ही  किनारे  लग  जाएगी  कचरे  की  तरह!

हमारा यह Website आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है! इसलिए अभी Ctrl+D दबाकर अपने Browser के Bookmarks में अभी इसे Save कर लीजिये!

फिर मिलते हैं एक नयी जानकारी के साथ – Happy Moment…

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

9 thoughts on “e-PAN Service क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें?”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel