IMC कंपनी क्या है? बिजनेस प्लान, प्रोडक्ट & पूरी जानकारी

आज के समय में जहां हर कोई अपनी Earnings को बढ़ाने के लिए तरह तरह के तरीकों और बिजनेस अवसर तलाश रहा है। वहीं डायरेक्ट सेलिंग IMC कंपनी का नाम लोगों के बीच बड़ी ही तेज़ी से उभर रहा है। इसलिए तो आजकल टीवी पर भी आईएमसी बिजनेस के Advertisements आने लगे हैं। 

IMC कंपनी क्या है | आईएमसी बिजनेस की जानकारी

ऐसे में काफी सारे लोग IMC Business कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं। यदि आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं तो खुश हो जाईये।

क्योंकि इस लेख हम जानेंगे कि IMC कंपनी क्या है, IMC Business Plan क्या है, आईएमसी के प्रोडक्ट और रेट लिस्ट, आईएमसी का Income Plan और सबकुछ। अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आप क्या-क्या जानेंगे?

IMC कंपनी क्या है?

आईएमसी बिजनेस एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसकी शुरुआत डॉ. अशोक भाटिया और श्री सत्यन भाटिया द्वारा वर्ष 2007 में की गई थी। इसका Full Form और पूरा नाम International Marketing Corporation Pvt. Ltd. है और यह कंपनी विश्व भर में अपने Products बेच रही है।

वास्तव में यह एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है जिसका कोई Side Effect नहीं होता। सबसे मज़ेदार बात यह है की इस कंपनी के Products को बेचकर आप भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं। अगर आप सही तरीके से कंपनी में काम करते हैं तो आपकी कमाई लाखों तक भी जा सकती है।

आईएमसी कंपनी की जानकारी | IMC Company Details In Hindi

कंपनी का नाम इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन (IMC)
प्रकार डायरेक्ट सेलिंग कंपनी 
स्थापना वर्ष 2007
मुख्यालय लुधियाना, पंजाब 
संस्थापक डॉ. अशोक भाटिया और श्री सत्यन भाटिया
रजिस्टर्ड कर्यालय (हेड ऑफिस)लुधियाना
मैन्युफैक्चरिंग यूनिटहरिद्वार
आईएमसी प्रोडक्ट की संख्या450 से ज्यादा, हर केटेगरी में
आधिकारिक वेबसाइट www.imcbusiness.com
ईमेल एड्रेस (संपर्क के लिए)info@imcbusiness.com

आईएमसी बिजनेस प्लान हिंदी में | IMC Business Plan In Hindi

इस कंपनी की Popularity को देखते हुए काफी सारे लोग IMC Business Plan In Hindi समझना चाहते हैं। ऐसे में आपको बता दें की इसका बिज़नेस प्लान दो हिस्सों में विभाजित है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। तो आओ इन दोनों Models को समझते हैं।

1. IMC कंपनी के प्रोडक्ट बेचना 

जब आप आईएमसी कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं तो आप इसके Distributor कहलाते हैं। इससे आपको IMC के प्रोडक्ट्स पर 40% तक का Discount मिलता है। आप MRP रेट पर यह प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं जिसकी कोई लिमिट नहीं है। 

2. नए लोगों को आईएमसी के साथ जोड़ना 

यह कंपनी में जुड़ने के बाद आप दूसरे लोगों को भी आईएमसी के साथ जोड़ सकते हैं जिससे आपकी टीम बिल्ड होगी। इससे होगा यह की आपके मेंबर्स जब प्रोडक्ट्स को बेचेंगे तो आपको तगड़ा कमीशन मिलने वाला है। हालांकि Level बढ़ने पर आपका Commission और भी बढ़ सकता है।

IMC बिजनेस प्लान & प्रोडक्ट रेट लिस्ट PDF In Hindi

वैसे आप इस कंपनी के पुरे बिज़नेस प्लान को PDF में Download भी कर सकते हैं। ठीक नीचे मैंने IMC Business Plan In Hindi का PDF फाइल दिया है, इसमें आपको IMC कंपनी की हर एक चीज की पूरी जानकारी Hindi और English में मिल जाएगी। आप इसे डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ सकते हैं।

आईएमसी कंपनी का इनकम प्लान (IMC Income Plan In Hindi)

ऐसे कई सारे तरीके हैं जिनसे आप आईएमसी कंपनी से अपनी इनकम जेनरेट कर सकते हैं। इनके लिए कुछ नियम व शर्ते भी लागू हो सकती हैं। अब हम विस्तारपूर्वक तरीके से IMC बिज़नेस के इनकम प्लान और लेवल के बारे में समझेंगे।

1. रिटेल प्रॉफिट

इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाने पर आपको IMC Products कम दाम में मिलते हैं। आप दूसरे लोगों को Retail Price में यह प्रोडक्ट्स को बेचकर 40% तक का कमीशन कमा सकते हैं। अगर आपको मार्केटिंग की अच्छी जानकारी है तो इस इनकम प्लान से आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

2. लीडरशिप बोनस 

आप दूसरे लोगों को जब आप अपनी टीम में शामिल करते हैं तो आप एक टीम लीडर कहलाते हैं। ऐसे में जब आपके Team Member जब आईएमसी के प्रोडक्ट्स को बेचते हैं तो आपको 15% कमीशन मिलेगा। जितनी बड़ी आपकी टीम होगी उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई।

3. स्टार फंड 

प्रोडक्ट बेचते हुए और नए लोगों को जोड़ते हुए जब आप टीम में अच्छी Performance करते हैं तो आप कंपनी के स्टार कहे जाएंगे जिससे आपको Star Fund भी मिलता है। हालांकि यह स्टार फंड आगे कई सारे लेवल्स में विभाजित है जिनके बारे में जानकारी कुछ निम्नलिखित बताई गई है:

IMC बिजनेस लेवलयोग्यताफंड और बोनस
सुपरस्टार मासिक 30,000 BV3% सुपर स्टार फंड
सिल्वर स्टार 1 सुपर स्टार + 20,000 BV5% लीडरशिप बोनस, 4% यात्रा फंड
गोल्ड स्टार 2 सुपर स्टार + 20,000 BV5% और 3% लीडरशिप बोनस, 4% यात्रा और बाइक फंड
रूबी स्टार 3 सुपर स्टार डायरेक्ट नीचे5%, 3%, 2% लीडरशिप बोनस, यात्रा, बाइक, कार, मीटिंग फंड
डायमंड स्टार 4 सुपर स्टार डायरेक्ट नीचेलीडरशिप बोनस (5%, 3%, 2%, 2%), यात्रा, बाइक, कार, मीटिंग, घर फंड
चेयरमैन स्टार 5 सुपर स्टार डायरेक्ट नीचेलीडरशिप बोनस (5%, 3%, 2%, 2%, 1%), यात्रा, बाइक, कार, मीटिंग, घर, चेयरमैन फंड
एम्बेस्डर स्टार 6 सुपर स्टार + 60,000 BVलीडरशिप बोनस (5%, 3%, 2%, 2, 1%, 0.5%), एम्बेसडर स्टार फंड, चेयरमैन स्टार फंड
क्राउन एम्बेस्डर स्टार 7 सुपर स्टार + 1,00,000 BVलीडरशिप बोनस (5%, 3%, 2%, 2%, 1%, 0.5%, 0.5%), क्राउन एम्बेसडर फंड
प्रेजिडेंट स्टार 8 सुपर स्टार + 1,50,000 BVलीडरशिप बोनस (5%, 3%, 2%, 2%, 1%, 0.5%, 0.5%, 0.5%), प्रेसिडेंट स्टार फंड
क्राउन प्रेजिडेंट स्टार9 सुपर स्टार + 2,00,000 BVलीडरशिप बोनस (5%, 3%, 2%, 2%, 1%, 0.5%, 0.5%, 0.5%, 0.5%), क्राउन प्रेसिडेंट फंड

4. ट्रैवेलिंग फंड

अच्छी Performance करने के बाद कंपनी आपका प्रोत्साहन करने के लिए आपको ट्रेवलिंग फंड देना शुरू कर देती है इससे आप ट्रेवल करके बड़े स्तर पर अपनी टीम में मेंबर्स को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम Silver Star Associate बनना होगा।

5. बाइक फंड 

यह योजना उन लोगों के लिए है जो अपने सपनों की बाइक लेना चाहते हैं। इसलिए जब आप अच्छी मेहनत करने के बाद Gold Star Associate बन जाते हैं तो आपको बाइक फंड मिलना चालु हो जाता है जो आपको अपनी बाइक खरीदने में मददगार साबित करेगा।

6. कार फंड 

अब किसी को बाइक लेनी होती है तो बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी कार खरीदना चाहते हैं। इसी के साथ जब आप Ruby Star Associate बन जाएंगे तो आपको कार फंड मिलना शुरू होगा। यह फंड को जमा करके आप अपनी पसंद की कार खरीद सकते हैं।

7. हाउस फंड 

बाइक और कार फंड की तरह ही House Fund भी होता है जो आपको तब मिलेगा, जब आप डायमंड स्टार एसोसिएट के लेवल पर पहुँच जाते हैं। यह फंड आपके घर खरीदने, निर्माण, या सुधार के लिए लाभदायक साबित होगा।

8. मीटिंग फंड 

अपनी आईएमसी टीम में जोड़ने के लिए जब हम किसी से मिलने जाते हैं तो उसमें भी कई तरह के खर्चे होते हैं। इसकी वजह से रूबी स्टार एसोसिएट पर पहुँचने पर आपको मीटिंग स्टार फंड मिलने शुरू हो जाएगा जिससे आपके यह खर्च भी बच सकते हैं।

अभी जानें: Bizgurukul क्या है? असली न नकली?

आईएमसी कंपनी के प्रोडक्ट | IMC Product Details In Hindi

आपको जानकर हैरानी होगी कि IMC बिजनेस कंपनी 500 से भी ज़्यादा प्रोडक्ट्स Market में बेचती है जो अलग अलग दाम में हो सकते हैं। बता दें कि समय समय पर नए प्रोडक्ट्स भी लांच हो रहे हैं जिससे यह संख्या और भी बढ़ती जा रही है।

आईये जानते हैं कौन कौन सी केटेगरी के प्रोडक्ट यह कंपनी उपलब्ध करवाती है:-

Veterinary Products
Hair Care
Syrups and Ras
Tablets
Skin Care
Personal Care
Eye care
Agricultural
Fitness and food
Spices
Health Care
Garments
Ointments/oil
Oral Care
Soups and juices

आईएमसी बिजनेस में पैसे कैसे कमाए?

आईएमसी एक ऐसी कंपनी है जिसमें आप मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे तो आपकी बहुत बढ़िया कमाई होने वाली है। इस कंपनी से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में अब हम बारी बारी से चर्चा करेंगे।

1. प्रोडक्ट्स बेचकर 

IMC Business से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इस कंपनी के साथ जुड़िये और डिस्ट्रीब्यूटर बनकर प्रोडक्ट्स को बेचना शुरू कर दीजिये जिससे आपको कमीशन मिलेगी। आप जितने ज़्यादा प्रोडक्ट्स बेचने वाले हैं तो उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होने वाली है। 

2. लोगों को आईएमसी के साथ जोड़कर 

अगर आप लोगों को Influence करना जानते हैं या बहुत सारे लोगों को आप जानते हैं तो आप दूसरे लोगों को आईएमसी जॉइन करवा सकते हैं जिससे आपकी टीम बढ़ेगी और साथ ही साथ आपका कमीशन भी बढ़ेगा। यहां तक की उनकी Product Selling से भी आपको कमीशन मिलेगा।

3. अपना लेवल बढ़ाकर 

जब आप एक सही तरीके के साथ इस कंपनी में काम करेंगे तो आपका लेवल भी बढ़ेगा। इससे ऑटोमेटिकली आपकी कमाई में बढ़ोतरी होती है जो लाखों से भी ऊपर जा सकती है। बता दें कि अनेकों तरह के बोनस आईएमसी कंपनी अपने Distributors को प्रदान करती है।

अच्छे से जानें: Tallwin Life क्या है? Real or Fake?

IMC कंपनी को जॉइन कैसे करें?

यदि आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो और बैंक अकाउंट की आव्यशक जानकारी है तो आप आसानी के साथ इस कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं। निम्न हम आपको ऐसे दो तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप आईएमसी को जॉइन कर सकते हैं।

1. डिस्ट्रीब्यूटर के साथ संपर्क करके 

सबसे आसान तरीका तो यह है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को संपर्क करें जो पहले ही इस कंपनी के साथ जुड़कर काम कर रहा हो। वह आसानी से आपको टीम में जॉइन करवा देगा और अपनी टीम में शामिल भी करेगा जिससे आपको काफी हेल्प होगी। 

2. आईएमसी 

आप अगर किसी डिस्ट्रीब्यूटर को नहीं भी जानते हैं तो आप आईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हो जहां पर आपको एक फॉर्म मिलेगा। यह फॉर्म में अपनी सही जानकारी जब आप सबमिट करते हो तो आपको इस कंपनी में जॉइन करवा दिया जाएगा।

अवश्य जानें: Forever कंपनी क्या है? ज्वाइन कैसे करें?

आईएमसी फ्रेंचाइजी कैसे लें?

IMC बिज़नेस अपनी कंपनी की फ्रेंचाइजी भी प्रदान करती है जिसे तकरीबन 2 लाख रूपये में खरीद सकते हैं। आप बेहद आसानी के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आईएमसी फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसके बाद वह खुद आपको संपर्क करेंगे और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

IMC फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

  1. आईएमसी केफ्रेंचाइजी पेज dsm.imcapps.com पर विजिट करें और अपनी एसोसिएट आईडी के साथ लॉगिन करें। 
  2. यहां पर होमपेज में से Request के बटन पर क्लिक करने के बाद अप्लाई फॉर फ्रेंचाइजी के विकल्प का चयन करें। 
  3. अब अपनी कुछ आवश्यक जानकारी को दर्ज करके सबमिट करें। 
  4. इसके बाद सेल्स टीम आपको संपर्क करेगी और आपको फ्रेंचाइजी प्रदान करेगी।

आईएमसी बिजनेस कैसे करें?

अगर बेहद कम बजट के साथ आप कोई बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए आईएमसी का बिज़नेस बहुत ही बढ़िया रहेगा। इसमें आपकी कमाई लाखों तक भी जा सकती है। चलिये जानते हैं कि कैसे आप आईएमसी बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।

1. IMC Company के साथ जुड़ें 

इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम आईएमसी कंपनी के साथ जुड़ना है। इसके लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संपर्क कर सकते हैं, जो पहले से ही इस कंपनी में काम कर रहा हो या आधिकारिक वेबसाइट पर भी जॉइनिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें की इसके लिए आपको तकरीबन ₹1000 की फीस भी देनी पड़ सकती है।

2. आईएमसी Products को समझें 

आपको अच्छे से कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में समझना होगा ताकि आप दूसरों को भी इनके बारे में जानकारी दे पाएं। इसलिए अच्छी तरह से यह समझें की कौनसा प्रोडक्ट किस चीज़ के काम आता है। आप इसके लिए कंपनी के मेंबर्स का भी सहारा ले सकते हैं।

3. प्रोडक्ट्स की खरीद और बिक्री 

कंपनी से जुड़ जाने के बाद आपको डिस्काउंट पर यह प्रोडक्ट्स मिलते हैं। आप इन प्रोडक्ट्स को MRP रेट पर दूसरे लोगों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप मार्केटिंग के तरह तरह के तरीकों को भी आज़मा सकते हैं, जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी।

अभी पढ़ें: बी लव नेटवर्क क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए?

आईएमसी कंपनी का मालिक कौन है?

दोस्तों डॉ. अशोक भाटिया और श्री सत्यन भाटिया आईएमसी कंपनी के मालिक हैं जो शुरू से ही इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। अपनी कड़ी मेहनत के साथ यह दोनों भाई इस कंपनी को आगे लेकर गए और आज दुनिया भर में यह कंपनी प्रसिद्द हो चुकी है।

आईएमसी कंपनी कहां की है?

आईएमसी (IMC) जो की एक बहुत ही पॉपुलर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, एक भारतीय कंपनी है और भारत से ही इसका संचालन किया जाता है। इसका हेड ऑफिस पंजाब लुधियाना शहर में स्थित है। हालांकि दुनिया के कई देशों में यह कंपनी काम कर रही है।

IMC कंपनी का Full Form क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएमसी का फुल फॉर्म इंटरनेशनल मार्केटिंग कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड यानि International Marketing Corporation Pvt. Ltd. है। इस कंपनी का यह नाम इसलिए रखा गया है ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस बिज़नेस को फैलाकर दुनिया भर के लोगों को पैसे कमाने के अवसर प्रदान किये जाएं।

इसे भी जानें: Smallcase क्या है, पैसे कैसे कमाए?

आईएमसी कंपनी की साड़ी की क्वालिटी कैसी है?

IMC बिजनेस की साड़ी एक नार्मल क्वालिटी में उपलब्ध है जो कोई भी ले सकता है। लेकिन ज़्यादातर लोगों की शिकायत रहती है की सामान्य मार्किट रेट की तुलना में आईएमसी की साड़ी की कीमत ज़्यादा है। लेकिन क्वालिटी के मामले में यह साड़ी आपको बिलकुल निराश नहीं करेगी।

आईएमसी बिजनेस एप डाउनलोड कहाँ से करें?

आईएमसी बिजनेस के मोबाईल ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर को ओपन करना होगा। यहां पर सर्च बार में IMC Business लिखकर सर्च के बटन पर क्लिक कर दीजिये।

इसके बाद आईएमसी का आइकॉन आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा जिसे आपको ओपन कर लेना है। इस पेज पर Download या Get पर क्लिक करने के बाद आप इस ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

IMC कंपनी, बिजनेस प्लान, प्रोडक्ट FAQs

अब आते हैं हम ऐसे कुछ कॉमन सवालों पर, जिनके जवाब आपको पता होना जरूरी है। इससे आईएमसी कंपनी से पैसे कमाने में आपको और भी आसानी होगी। तो चलो बारी बारी से हम इन सामान्य से प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

आईएमसी कंपनी क्या काम करती है?

असल में आईएमसी आयुर्वेदिक और नेचुरल हेल्थ प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। इसके अलावा यह एक डायरेक्ट सेलिंग का काम भी करती है जिससे लोग इस कंपनी के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते हैं।

क्या आईएमसी एक भारतीय कंपनी है?

जी हाँ! आईएमसी एक भारतीय कंपनी है जिसका हेड ऑफिस पंजाब के लुधियाना में स्थित है।

आईएमसी क्या है और इसके उद्देश्य क्या हैं?

आईएमसी एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसका उद्देश्य है कि लोग इस कंपनी के बढ़िया क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को बेचकर कुछ पैसे कमा सकें।

आईएमसी क्या होता है?

आईएमसी के पूरा नाम International Marketing Corporation है जो आयुर्वेदिक और प्राकृतिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है।

निष्कर्ष 

यहां तक आते आते हम सारी IMC Company Details, Business Plan, Product List In Hindi प्राप्त कर चुके हैं। इस कंपनी से संबंधित ज़्यादातर लोगों के मिले जुले विचार हैं। लेकिन इस लेख से आप खुद ही तय कर सकते हैं कि आपको आईएमसी कंपनी को जॉइन करना चाहिए या फिर नहीं।

अब भी अगर आपके मन में इस IMC Business Plan, प्रोडक्ट, Income Plan, Joining इत्यादि से संबंधित कोई प्रश्न है या अधिक जानकारी चाहिए तो कमेंट में उसे लिखें। हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे।

फ़िलहाल अगर आपको यह लेख में दी जानकारी पसंद आती है तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी जान सकें कि IMC कंपनी क्या है? आईएमसी प्रोडक्ट और इनके रेट लिस्ट, IMC बिजनेस प्लान और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel